Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

छिंदवाड़ा की महिलाओ ने मुलताई आकर चारा उत्पादन विधि देखी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना विकास खंड की आदिवासी महिला कृषको ने मापवा योजना अंतर्गत महिलाओ की कृषि में भागेदारी विशेष को लेकर मुलताई में उन्नतशील किसान राजेंद्र भार्गव के खेत, मुख्य मंत्री खेत तीर्थ पर आकर भ्रमण किया , 20 आदिवासी महिला किसानो ने खेत तीर्थ में जैविक खेती,पशुपालन,टपक सिचाई प्रणाली और विशेष रूप से बिना मिट्टी के  प्लास्टिक ट्रे में फवारा सिचाई से चारा उत्पादन हाइड्रोपोनिक प्रणाली से चारा उत्पादन देखा।  मोबाइल से पानी की मोटर का चालु और बंद होना , शॉवर से गायो का नहाना कम लागत से अधिक गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन विधि, ग्रामीण तकनिकी से खेती को लाभ कारी बनाने का पूरा एक मॉडल खेत दिखया। सीसीटी कैमरों से कैसी कर रहे घर बैठे खेत की निगरानी। 


जंगली सुअर की जान बचाने के लिए पूरा ग्राम प्रयासरत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

ग्राम  धारणी  ढाणा  के दीनेश चौहान के खेत मे सुखे कुए मे  करीब रात 12 बजे जंगली सुअर के झुण्ड से एक बच्चा गीर गया जिसकी  खबर सुबह गाव मे फैल गई.  गाव के लोगो ने उसे निकालने का प्रयास किया। लेकिन  कोई सफलता नही मिली   यह कुआ धारणी से धारणी ढाना से  पीसाटा जाने वाले मार्ग पर है। जो देहगूड जलाशय के डूब क्षेत्र मे है।  सिचाई  विभाग द्वारा इस कुए को बन्द कर रास्ता बनाना था. 
  ग्राम के जागरूक नागरिको में तत्काल इस घटना की सूचना ग्रामीण मीडया को दी।  उनका आशय यह था की,   तत्काल ग्रामीण मीडिया ने वन विभाग के अधिकारों को मोबाइल पर सूचना के देकर ग्राम के सम्पर्क सूत्रों के मोबाइल नम्बर और पहुंच मार्ग की जानकारी दी। जिससे की हर हाल में उस जंगली  सूअर की जान बचाई जा सके। 


मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

समस्त आदिवासी समाज संगठन ने सौपा ज्ञापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई



समस्त आदिवासी समाज संगठन मुलताई जिला बैतूल मध्य प्रदेश के तत्वधान में श्रीमान माननीय आयुक्त महोदय जी को मुलताई तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौपा गया ।जिसमें 26/02/18 को 6 वी व् 9वी में प्रवेश हेतू ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन प्रसासन द्वारा किया गया था। विभाग बीना शैक्षणीक स्तर इतना मजबूर नहीं है। न उन्हें कोई कंप्यूटर का कोई ज्ञान है।सही मायने में उनके यहाँ पर मोबाइल तक नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा देखकर आना हैऔर तो विभाग द्वरा केंद्र गृह जिला ना देकर दूसरे जिले आवंटन कर दिया गया  गरीब लाचार आदिवासी बच्चों के पालक दूसरे जिले जाकर पेपर दिलाने में समर्थ नही है।इस प्रकार से तो प्रसासन दिखावा कर रह गया  है सासन इस प्रकार  के फैसले से आदिवासी समाज संगठन के द्वरा ज्ञापन महोदय जी को सौपा और ऑनलाइन परीक्षा को निरस्त कर जिला स्तर पर परीक्षा करने की माग रखी।
 www.graminmedia.com

मुलताई के पास बड़ा हादसा टला, ट्रैक्टर कार आपस मे भिड़े

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| पारड़सिंगा 





 सुबह लगभग 10:30 पर पारड़सिंगा गांव, मुलताई से 5 किलोमीटर दूरी पर एक ट्रैक्टर ओर कार आपस मे भीड़ गए। गनीमत है कि इस दुर्घटना में कोई भी घायल नही हुआ। ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर AP 25 Q 6983 जो पास के ही गांव का है तथा कार शिफ़्ट डिजायर GJ24AN4646, अनिल कुमार गुजरात के नाम से रजिस्टर है।
www.graminmedia.com

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, सिंचित भूमि के भू अर्जन नीति में बड़ा बदलाव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


 प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया का जारी आदेश का अवलोकन करे। मध्य प्रदेश शासन,जल संसाधन विभाग भोपाल 26 , फरवरी 2018 कृषि भूसिंचित भूमि के मुआवजे में अब नलकूप और कुओं का अतिरिक्त मुआवजा नहीं मिलेगा।  यहां पर शासन का मानना है की असिंचित भूमि से सिंचित भूमि को वैसे ही दुगनी दरे दिय जाती है फिर इन संसाधनो का अतिरिक्त राशि नहीं दी जाएगी.

मुलताई, प्रेमिका के हत्यारे प्रेमी को आजीवन कारावास,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
अमरावती घाट में युवती का कुएं मेंमिला था शव 


 प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को  प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस  तोमर ने आजीवन कारावास की  सजा सुनाई है। प्रकरण की सुनवाई  के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी प्रेमी  के खिलाफ दर्ज आत्महत्या के लिए  प्रेरित करने की  धारा के स्थान पर  गवाहों के कथन  और अपराध की  प्रकृति को देखते हुए आरोपी प्रेमी  को हत्या का दोषी ठहराते हुए सजा  सुनाई।  सरकारी वकील भोजराज सिंह  रघुवंशी के अनुसार 20 जुलाई 2015  को अमरावती घाट के किसान राजू  की पत्नी मीना बाई को खेत के कुएं  में आवाज सुनाई दी। मीना ने कुएं में  देखा तो एक युवक वायर पकड़कर  कुएं में खड़ा था। मीना ने पति और  पड़ोसी किसान को बुलाकर युवक  को बाहर निकाला। पूछताछ में युवक  ने अपना नाम अनूप इंगले निवासी  वंडली बताया और पानी पीने के  दौरान कुएं में गिरने की बात कही।  23 जुलाई 2015 को राजू खेत के  कुएं में पानी लेने गया तो उसे कुएं  में युवती का शव दिखाई दिया। राजू  की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम  कर शव को बाहर निकाला। शव की  पहचान सुनीता के रूप में हुई। मामले  की जांच में खुलासा हुआ अनूप का  सुनीता के साथ प्रेम संबंध थे। सुनीता  द्वारा अनूप को विवाह करने की बात  कहने पर वह टाला-मटोली कर रहा  था। 20 जुलाई को अनूप ने उसे  मोबाइल पर कॉल कर बुलाया और  बाइक से अपने साथ अमरावती घाट ले गया। जहां दोबारा शादी की बात  पर अनूप ने टालमटोली का जवाब  दिया तो सुनीता ने कुएं में कूदकर  अपनी जान दे दी। न्यायाधीश तोमर  ने साक्षी मीना बाई और अन्य के  साक्षियों के कथन और अपराध की  प्रकृति को देखते हुए अनूप को हत्या के आरोप आजीवन कारावास और  10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित  किया। www.graminmedia.com

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

बड़ी सफलता मिली, ग्राम सभाओ को किसानो की परेशानी हुई कम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
शासन स्तर से ओलावृष्ट्री फसल क्षतिपूर्ति का आकलन और अन्य विषय सूची पर आज 26  फरवरी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया।  जिसके व्यापक प्रचार प्रसार में ग्रामीण मीडिया ने सुबह समाचार के माध्यम से अधिक से अधिक पीड़ित किसानो को जानकारी दी और उसके सार्थक परिणाम दूरभाष, मोबाइल व्हाट्सएप ,मेसेज बॉक्स, फेस बुक के माध्यम से प्राप्त हुए। 
ग्राम चौथिया से कचरू बांरगे जो एक उन्नत शील किसान के साथ साथ ग्राम पंचायत के सरपंच भी रहे है।  उन्होंने जानकारी में ग्रामीण मीडिया को बताया की , हमारी पंचायत की विशेष ग्राम सभा समय से प्रारम्भ हो गई थी।  कोरम भी पूरा हुआ। बारंगे जी ने बताया की उनके पटवारी हल्के में मात्र दो किसान एक वे और मोहन पाठेकर की फसल ओले से प्रभावित हुई। बाकी किसानो की ग्राम सभा में किसी ने नहीं कहा की इस बरसात में उनकी फसल खराब हुई।  उलटा बताया की इस मावठे की बरसात से जल स्तर में सुधार हुआ है।  हमारे यहां नहीं आजू बाजू के ग्रामो में भरी नुकसान हुआ है।  इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी राजेश बाबू ने प्रधान मंत्री फसल बीमा और आरबीसी के मुआवजे के बारे में बताया। 
 ग्रामीण मीडिया बाकी किसान जो आज व्यस्तता या जानकारी के अभाव में अपनी फसल की हालत न बता पाए हो तो वे अपनी ग्राम पंचायत में गठित अपीलाट समिति में लिखित आवेदन देकर पावती प्राप्त करे।  बिना किसी परेशानी के पटवारी,सचिव ,रोजगार सहायक,ग्राम कोटवार,कृषि विभाग का ग्रामीण विस्तार अधिकारी, ग्राम पंचायत के पंच सरपंच इस समिती के सदस्य है।  उनकी  उपस्थिति में निरीक्षण  होगा। 
          उपरोक्त जानकारी के बारे में 
      मुलताई अनुविभागीय राजेश शाह ने बताया के पूर्ण पारदशिर्ता के साथ सभी किसानो को जानकारी सुलभ रहेगी जो इस आपदा की मार के सर्वे में किसी भी कारण से छूटा है तो उसके साथ तहसील प्रशासन साथ में है।  मुआवजा और फसल बीमे की सारी जानकारी ग्राम पंचायत और उनके कार्यलय में उपलब्ध रहेगी कोई भी नागरिक कभी भी जानकारी निशुल्क देख सकता है और लिखित में दावे आपत्ति दे सकता है।  समय अवधि में निराकरण होगा।  ये आपदा में सभी सयम बनाए। 

बैतूल के आयकर के छापे का असर मुलताई सहित जिले में दिखा, जिले लौटी टीम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com





इन्कम टैक्स की 36 सदस्यी टीम ने आज बैतूल में 6 प्रतिष्ठानों पर अचानक पहुचकर सर्वे की कार्रवाई शुरू की। कपड़ा, ज्वेलरी,लोहा कारोबारियो की दुकानों पर शुरू हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। भोपाल से पहुँची टीम आज अचानक शहर के उप नगरीय इलाके गंज पहुँची और यहां सबसे पहले अग्रवाल शापिंग माल गंज पर कार्रवाई शुरू की गई ।इसके ठीक बाद नगर के कोठीबाजार और चक्कर रोड पर भी एक एक कर पहुँचे दल ने सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। दल ने अग्रवाल शॉपिंग मॉल,अरिहंत ज्वेलर्स कोठीबाजार, बाबी जैन,धनश्री ज्वेलर्स,यश मामाजी ज्वलेर्स के।प्रतिष्ठान पर दस्तावेज खंगाले है। यहां देर रात तक कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है।
भोपाल स्थित सहायक आयकर आयुक्त श्री झा के निर्देश पर शुरू हुई इस कार्रवाई में अफसर बुक्स आफ एकाउंट देख रहे है। टीम के साथ पहुचे मूल्यांकन कर्ता सर्राफा कारोबारियो की दुकानों पर सोने चांदी के जेवरात तोल कर तक देख रहे है। जबकि दल में शामिल अन्य अफसर ख़रीदी बिक्री और स्टोर ,दुकान मैं रखे माल का मिलान कर रहे है।
जानकार इसे रूटीन सर्वे बता रहे है। उनका कहना है कि फरवरी मार्च माह में अक्सर इस तरह के सर्वे होते ही है।  रेवेन्यू लक्ष्य पूरा करने के लिए भी इस तरह की कार्रवाई होती है।
आज शुरू हुए आयकर के सर्वे के साथ ही यह चर्चा जोरों पर रही कि विभाग का ध्यान इन दिनों सोने से ज्यादा लोहे पर केंद्रित है। बताया जा रहा है कि बैतूल में बड़े पैमाने पर बगैर बिल्टी का माल छत्तीसगढ़ से पहुच रहा है। एक ही बिल बाउचर ,बिल्टी पर कई बार माल पहुच जाता है। जिस पर इनकम टैक्स की नजर है।
मुलताई बस स्टेण्ड पर आयकर विभाग ने नुक्क्ड़नाटक दिखाया व्यापारिओं ने देश विकास  में टैक्स ईमानदारी से देने की कसम खाई, आयकर बैतूल के अधिकारिओ के साथ जिले के समस्त टैक्स सलाहाकार भी इस जनहित के नुक्क्ड़ नाटक में अपना निशुल्क योगदान दिया। इस सब के बाद बैतूल में  तीसरे दिन बैतूल में व्यावहारिक कायर्शाला के रूप में छापा कार्यवाही दिखाई दी ।  इस छापे की गूंज मुलताई में भी दिखाई दी।  चोकने वालो में प्रमुख रूप से  करोड़ो की जमीनों के सौदागरो पर असर दिखाई दिया। वैसे मुलताई के अधिकांश टेक्स चोरो का हिसाब किताब और माल मध्य्प्रदेश और महाराष्ट्रा सीमा के कारण वरूड़ और नागपुर में रहता है। कार और अन्य वाहन भी महाराष्ट्रा आरटीओ के है।  वैसे विभाग को इससे भी अधिक जानकारी है।  इससे पूर्व का मुलताई का छापा भी समाचार पत्रों की सुर्खिओ में था।  परिणाम न आने से आम जनता में विभाग की छवि खराब हुई थी। 

खबर का असर आज, कलेक्टर ने दिए आदेश ,आविशेष ग्राम सभा में फसल मुआवजे की जानकारी लेने पहुंचे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल                      www.graminmedia.com


मुलताई ग्रामीण मीडिया ने ओलावृष्ट्री, तेज बरसात के कारण किसानो की  हाल में ही फसले प्रभावित हुई थी। इस मुद्दे को ग्रामीण मीडिया प्रमुख राजेन्द्र भार्गव ने उठाया था और शासन से अपील की थी कि, विशेष ग्राम सभा में तय करे और किसानो को ग्रामस्तर पर ही जानकारी दे। मुलताई विधायक ने भी  जिलास्तरी बैठक में यह बात को प्रमुखता से रखी थी।परिणाम स्वरूप आज दिनांक 26 फरवरी 2018 दिन  सोमवार को जिला कलेक्टर से जारी आदेशानुसार मध्यप्रदेश  पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज्य अधिनियम की धारा 6  के प्रावधानों के अनुसार आज जिले के समस्त ग्रामो में विशेष ग्राम सभा का आयोजन है। 
   उक्त विशेष ग्राम सभा में पांच बिन्दुओ पर एजेंडा के बिन्दुओ पर चर्चा होनी है।  जिसमे से प्रमुख रूप से 
फसलक्षति पत्रक का वाचन जिसमे ग्राम से सामने पटवारी ग्राम पचायत क्षेत्र में जिन जिन किसानो की फसले प्रभावित हुई है। उसकी जानकारी, दावे आपत्ति, अपीलकाट समिति के सामने अगर नाम छूट गया है तो दावों पर सुनवाई होगी. अपील के बाद पटवारी , सरपच ,पंच ,ग्राम कोटवार अपीलीकाट समिति के सदस्य है।  जो नाम छूट गए है या कम फसल दर्ज की है तो दावे आपत्ति प्रस्तुत बाद में सुनवाई नहीं होगी।ग्रामीण मीडिया आप से अनुरोध करता है की, आप  पहले आय लाभ उठाए सारे काम छोड़ करके ग्राम सभा में पहुंचे।  शासन स्तर से इस ग्राम सभा की विडिओ ग्राफी का प्रावधान है।  लेकिन कोई करवाता नहीं है।  जिसके कारण बाद में दिक्क़ते होती है।  मेरा ग्रामीण मीडिया के पत्रकारों , जागरूक नागरिको से अनुरोध है की पटवारी जब क्षतिपूर्ति राशि और फसलों के बारे में जानकारी का वाचन करे तो दो या तीन साथी इसकी पूरी विडिओ ग्राफी करे दावे और आपत्ति के समय ये  रिकार्डिंग काम में आती है । ग्राम पंचायत में जारी सूची को सुरक्षित रखे. ग्राम के सभी नागरिक और किसान शांति से अवलोकन करे ,
बाद में नारे,जुलूस ,जिंदाबाद और मुर्दा बाद की कोई सुनवाई नहीं होगी।  विधिवत अपनी बात अनुशासित तरीके से ग्राम सभा में दे, वाचन को सुने दावे आपत्ति लिखित में दे। 
इसके अलावा अन्य चार बिन्दुओ में ग्रॉष्मीं कालीन पेयजल उपलब्धता,मुख्य मंत्री भावान्तर योजना , शौचालय मुक्त ग्राम ,आवास हीनो की जानकारी। मेरा निवेदन है की सारे काम छोड़ करके ग्राम सभा की इस विशेष बैठक में जाय। 


चंदोराखुर्द के पास बाइक को टक्कर मारकर ऑटो पलटा, 7 लोग घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई



 खेड़ली बाजार मार्ग पर चंदोराखुर्द के पास सवारी लेकर जा रहे ऑटो ने सामने  से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर  मारने के बाद ऑटो भी पलट गया। घटना में  ऑटो में सवार पांच लोग और बाइक सवार  मां-बेटे घायल हो गए। घटना के बाद ऑटो  ड्राइवर ऑटो लेकर भाग गया। खजरी डेहरी  निवासी बलिराम साहू (27) अपनी मां चंद्री बाई (54) को लेकर बाइक से मुलताई आ  रहा था। चंदोराखुर्द के पास सामने से सवारी  लेकर आ रहे ऑटो ने बाइक को टक्कर मार  दी। टक्कर के बाद ऑटो भी पलट गया।  घटना में बाइक सवार बलिराम साहू, चंद्री बाई सहित ऑटो में सवार चौथिया निवासी  भाऊराव पाठेकर, पवन पाठेकर, प्रमिला  पाठेकर, नामदेव और नवनीत घायल हो गए।  सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।  एंबुलेंस के डॉ. कृष्णा धोटे ने सभी प्राथमिक  उपचार कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया।  बलिराम साहू और चंद्री बाई को सिर और पैर  में चोट आई हैं। पवन पाठेकर ने बताया वह  ऑटो में सवार होकर अपने परिवार के साथ  ग्राम करपा जा रहे थे। घटना के बाद ऑटो  ड्राइवर ऑटो लेकर भाग गया।

 www.graminmedia.com

पंचमुखी हनुमान मंदिर का डांसिंग चोर पकड़ाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई



रेलवे स्टेशन मार्ग  स्थित पंचमुखी  हनुमान मंदिर की  दानपेटी से रुपए  चोरी करने के  बाद डांस करने  वाला चोर दो महीने  बाद पुलिस की  गिरफ्त में आ गया। बम्हनी निवासी  राजकुमार मोहरखड़े ने 24 दिसंबर  की रात पंचमुखी हनुमान मंदिर में  चोरी की घटना को अंजाम दिया था।  मुलताई और बोरदेही थाना क्षेत्र में  लगातार चोरी की घटना से पुलिस  परेशान थी। एसडीओपी अनिल  कुमार शुक्ला ने चोरों को पकड़ने  के लिए टीम गठित की थी। एसआई  प्रशांत शर्मा, प्रशांत पाल, आरक्षक  शेख लुकमान, रामानंद धुर्वे को टीम  में शामिल किया था। इसके बाद  पुलिस लगातार चोरों की तलाश में  जुटी हुई थी। खेड़ली बाजार में टीम  के आरक्षक लुकमान और धुर्वे को  संदिग्ध राजकुमार मोहरखड़े दिखाई  दिया। राजकुमार से पूछताछ करने  पर उसने मुलताई के पंचमुखी मंदिर  और दुर्गा मठ में चोरी करने की  बात कबूल कर ली। टीआई एसके  अंधवान ने बताया राजकुमार से  अन्य चोरी के संबंध में भी पूछताछ  की जा रही है।  रेलवे स्टेशन पर गुजारी थी रात  पंचमुखी मंदिर में लगे सीसीटीवी  कैमरे में चोरी की घटना और उसके  बाद मंदिर के सामने चोर का डांस  कैद हुआ था। राजकुमार ने मुंह  पर कपड़ा बांधकर चोरी की घटना  को अंजाम दिया था। मंदिर में चोरी  करने के बाद राजकुमार रुपए लेकर  रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां उसने रात  गुजारी थी। इसके बाद सुबह अपने  गांव चला गया था।  दानपेटी में 6 हजार रुपए  मिलने पर किया था डांस  पुलिस की पूछताछ में राजकुमार ने  बताया उसकी पत्नी मुलताई में रहती  है। 24 दिसंबर को वह अपने गांव  बम्हनी से शाम 6 बजे बस से पत्नी से मिलने मुलताई आया था। पत्नी के  साथ विवाद होने पर वह पीने के लिए  शराब भट्टी पर चला गया। शराब पीने  के बाद उसके पास रुपए नहीं बचे  थे। रुपयों के लिए उसने पंचमुखी  हनुमान मंदिर में चोरी की योजना  बनाई। उसे एक दुकान में लोहे की  सलाख मिल गई। जिससे से मंदिर के  गेट में लगा ताला तोड़कर अंदर प्रवेश  किया। दानपेटी का ताला तोड़कर  उसमें से रुपए निकाले। दानपेटी में  उम्मीद से अधिक रुपए मिलने की  खुशी में उसने मंदिर के सामने डांस  किया था।

www.graminmedia.com

शादी में जा रहे युवकों की बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

नेशनल हाईवे पर खंबारा टोल   प्लाजा के पास दो बाइक को ट्रक   ने टक्कर मार दी। घटना में 5 युवक   घायल हो गए। घायलों में 3 की   हालत गंभीर है।   पांच युवक दो बाइक से ग्राम   कुंडई में शादी समारोह में शामिल   होने जा रहे थे। चंदोराखुर्द निवासी   नीतेश डहारे (23), राहुल पवार   (21), सुमित पवार (22),   करपा निवासी अक्षय (20) और   सातनेर निवासी अंशुल कुमार   (24) दो बाइक पर सवार होकर   शादी समारोह में जा रहे थे। दोपहर   डेढ़ बजे के दरमियान खंबारा टोल   प्लाजा के पास पीछे से तेज गति  से आ रहे ट्रक ने दोनों बाइक   को टक्कर मार दी। जिससे पांचों   युवा घायल हो गए। घटना के बाद   ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया। घटना   की सूचना मिलते ही एनएचएआई   की एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची   और गंभीर घायल नीतेश, राहुल   और सुमित को उपचार के लिए   सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां   डॉक्टर ने नीतेश के पैर, कमर,   राहुल के सिर, पैर और सुमित के   सिर और पैर में गंभीर चोट होने   से प्राथमिक उपचार के बाद जिला   अस्पताल रैफर कर दिया। परिजन   घायलों को उपचार के लिए नागपुर   लेकर गए हैं। अक्षय को सिर और   अंशुल को हाथ में चोट आई है।                        www.graminmedia.com

पाथाखेड़ा में चोरों का आतंक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सारणी, पाथाखेड़ा

 दीपेश सोनी पिता रामकिशोर सोनी 28 वर्ष मानस क्वाटर एमक्यू 2471 जयप्रकाश नारायण वार्ड 35 निवासी शोभापुर कालोनी ने बताया कि मै शोभापुर कालोनी का निवासी हूं मेरे क्वाटर न. एम क्यू 2471 जयप्रकाश नारायण वार्ड 35 शोभापुर कालोनी पोस्ट पाथाखेडा मे स्थित है जिसमे रात मे चोरी हो गई मेरे परिवार के सभी लोग घर मे नही थे सामने का दरवाजा का ताला तोडकर किसी व्यक्ति द्वारा घर मे रखे कीमती जेवर सोने व चांदी के थे सभी चोरी हो गया है एवं पैसे जो अलमारी एवं पर्स मे रखे थे शादी के लिये सभी चोरी हो गया है व एक स्पायकर कंपनी का लेपटाप का बैग व अन्य सामान चोरी हो गया है । आवेेदक ने बताया कि कुुुल चोरी राशि लगभग 50000 है।
www.graminmedia.com

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

हार्ट अटैक से बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन, दुबई में ली अंतिम सांस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

मुंबई/नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से दुबई में निधन हो गया।  54 साल की अदाकारा अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ रविवार को दुबई में एक शादी में शरीक होने गई थीं। अचानक श्रीदेवी के निधन की खबर से बॉलीवुड जगत समेत उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं।

- जानकारी के मुताबिक, श्रीदेवी के मुंबई स्थित घर पर नजदीकी लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है, जहां वे उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को ढांढस बंधा रहे हैं।
- बताया जा रहा है कि फिल्म 'धड़क' के शूटिंग शेड्यूल की वजह से जाह्नवी फैमिली के साथ दुबई नहीं जा सकी थीं।  
- बीते रविवार को ही बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी छोटी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं।



ट्विटर पर देने लगे श्रद्धांजलि
- बॉलीवुड ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया है, 'श्रीदेवी मैम के निधन की खबर सुनकर हैरान और परेशान हूं।'
- एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। श्रीदेवी को प्यार करने वाले हर शख्स के प्रति संवेदना। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा शांति दें।'
- क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का ट्वीट है, 'श्रीदेवी जी के निधन की खबर सुनकर चौंक गया। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'


'जूली' से किया था डेब्यू
-  13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मीं श्रीदेवी ने 1975 में आई फिल्म 'जूली' से डेब्यू किया था। इसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं। 
- 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। 

- बता दें कि श्रीदेवी ने आखिरी बार 'मॉम' फिल्म में काम किया, जो 7 जुलाई 2017 में हुई थीं।
-  इसके पहले वे 2012 में आई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आई थीं। 


 

बोनी कपूर से शादी
- श्रीदेवी ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म 'मि. इंडिया' (1987) की शूटिंग के दौरान से ही शुरू हुई थी। 
- श्रीदेवी ने अपने फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को चौंकाते हुए प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ शादी की थी। 
- श्रीदेवी ने 'सोलहवां सावन' (1978), 'हिम्मतवाला' (1983), 'मवाली' (1983), 'तोहफा' (1984), 'नगीना' (1986), 'घर संसार' (1986), 'आखिरी रास्ता' (1986), 'कर्मा' (1986), 'मि. इंडिया' (1987) सहित कई फिल्मों में काम किया।



www.graminmedia.com

शनिवार, 24 फ़रवरी 2018

बैतूल , अवैध शराब बंदी के लिए शासन और प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही का लिया संकल्प

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई जिला आबकारी कार्यलय से प्रेस नोट से प्राप्त जानकारी के आधार पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए बैतूल जिले से शासन और प्रशासन ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया।  जिसमे  बैतूल  विधायक हेमंत खंडेलवाल मुलताई विधायक चनशेखर देखमुख,चैतराम मानेकर महेंद्र सिंह , मंगलसिह धुर्वे जिला प्रशासन से शशांक मिश्रा कलेक्टर, डी.एन तैनीवार  पुलिस अधीक्षक,जामोद जिला आबकारी अधिकारी हाजिर थे ,
 उक्त बैठक में निर्णय लिया की जिले में अवैध शराब बेचने वालो की जानकारी प्राप्त करने और कार्यवाही विशेष कार्यदल का गठन कर अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अन्य विभागों का सहयोग लिया जाएगा.
 इसी कड़ी में जिले में संचालित ढाबो, अनाधिकृत आहतों ,एवं शराब बिक्री केन्द्रो की सतत निगरानी के माध्यम से चिन्हित कर कार्यवाही होगी।  इस बारे समीक्षा बैठक लिए। 
ग्रामीण मीडिया ने पवित्र नगरी मुलताई में इस प्रेस नॉट के बाद स्थानीयस्तर पर खोज में पाया की मुलताई नगर में हालात खराब है। शासन से जो वार्डो में शराब बंद का राजपत्र में उल्लेख किया है।  उसको प्रमुख सचिव आबकारी ने अदल बदल करके ठेकेदार की सुविधाया अनुसार दुकान दे  रखी। देशी और विदेशी , हर मोहल्लो में आसानी से शराब उपलब्ध है।  वह भी मासिक और वार्षिक उधारी सुविधाओं के साथ।  नगर के हर प्रमुख मार्गो पर अधिकाँश ढाबो पर खाना नहीं खाने की आड़ में शराब मिलती है। ग्रामीण मिडिया ने सर्वे में पाया की सड़क दुर्घटनाओ में मरने वाले हर के पेट में शराब होती है।  जो इन्ही किसी डाबो से पीकर आते है।  गांव गांव में महिला संघठन पुलिस को सबूत के साथ नाम देती है , कुछ पर जान लेवा हमला तो किसी पर उलटा मुक़दामा। ग्रामीण मीडिया जो जानकारी दे रहा है।  ये क्षेत्र के बच्चे बच्चो को मालुम है। अब देखना है की अगली समीक्षा बैठक तक क्या सुधार होता है।  जय जय श्री राम 


मुलताई विधायक ने कालेज छात्राओं को दिए स्मार्ट फोन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई शासकीय महाविद्यालय  में विभिन्न गतिविधिओ सम्पन्न हुई। जिसका पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में मुलताई विधायक चंदशेखर देशमुख जनभागेदारी समिति के सदस्यों की गरिमा उपस्थिति में छात्र / छात्रों को स्मार्ट फोन के अलावा पुरस्कार दिए।  माननीय विधायक जी ने अपने संदेश में स्वच्छता का संदेश दिया और परिसर के साथ साथ अपने अपने ग्रामो  स्वच्छता पर   काम करे। कालेज प्राचार्य वर्षा खुराना ने कालेज से संबधित गतिविधिओ पर सविस्तार जानकारी दी। 

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

हाईवे पर व्यक्ति को वाहन ने घसीटा, मौके पर मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
डेमो पिक्चर

घटना का विवरण देते हुए सोमिनाथ करड़े ने बताया कि मै ग्राम गुरु धानोरा पोस्ट शेंदूरवादा जिला औरंगाबाद (महा.) रहता हूँ । ड्रायवरी का काम करता हूँ । दिनांक 21.2.2018 को मै अपनी आयशर गाडी से और तुर्काबाद खराळी जिला औरगाबाद का शफीक अब्दुल पठान भी अलग आयशर गाडी से औरंगाबाद से सौफासेट डिलवरी करने बैतूल के लिये साथ मे निकले थे, कल दिनांक 22.2.2018 को हमने दोनो गाडी से सौफासेट डिलीवरी करने के बाद नागपूर के लिये निकले थे कि करीबन रात 11.30 बजे हमने अपनी अपनी गाडियां ग्राम भिलाई पेट्रोल पंप के पास अपनी साइड मे खडी कर हाइवे रोड क्रास कर ए वन ढाबा खाना खाने गये थे ,दोनो खाना खाकर वापस अपनी गाडियो के पास आ रहे थे तभी आगे चल रहे शफीक को नागपूर तरफ से आने वाले अज्ञात चार पहिया वाहन चालक द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये लाया और साथी चालक शफीक अब्दुल पठान को टक्कर मार दी जिससे वह घसीटते हुये आगे चला गया जिससे उसके पुरे शरीर मे गंभीर चोटे आकर खून निकलने लगा एवं मौके पर ही उसकी म्रत्यु हो गयी । एवन ढाबा मालिक द्वारा डायल 100 को सूचना दी जिसके पहूचने पर मै डायल 100 से शफीक को मुलताई अस्पताल ले आये । 

 www.graminmedia.com

शर्मसार घटना, प्रसूता के मृत शरीर को कराई 160 किलोमीटर की कष्टकारी में यात्रा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

 www.graminmedia.com
ग्राम खल्ला से मोबाईल पर परिवार जनो  ने ग्रामीण मीडया को जानकारी में बताया की , मुलताई  शासकीय चिकित्सालय में इलाज के अभाव में अनुसूचित जाति वर्ग की श्रीमती  संगीता पति अजय झारखण्डे जाति मेहरा आयु 30 साल  को परिवार के लोग प्रसव हेतु मुलताई अस्पताल में  भर्ती किया. जहाँ उसने एक लाड़ली लक्ष्मी को जन्म दिया. महिला डाक्टर के अभाव में नर्सो ने प्रसव करवाया , इस दौरान महिला को रक्त स्त्राव अधिक होने से तत्काल उसे बैतूल जिला अस्पताल रैफर किया. रास्ते में उसकी हालत और अधिक खराब हो गई।  बैतूल शासकीय अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद  बैतूल अस्पताल से अनुमति उपरान्त परिवारजन शव को 60  किलोमीटर की यात्रा करके मुलताई से 20 की  दूरी पर स्थित ग्राम खल्ला लेकर आये।  अंतिम संस्कार के पूर्व ग्राम में दुनावा थाने से सूचना  प्राप्त हुई कि, तत्काल मृतिका को शव परीक्षण (पोस्टर्मटम) बैतूल लेकर जाओ। अन्यथा तुम पर पुलिस केस हो जाएगा. मृतिका का पति ग्राम बाड़ेगांव में लम्बे समय से राजमिस्त्री का काम करके शौचालय निर्माण और   मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते है।  इस आदेश का सम्मान करते हुए. 10 हजार रुपए में दो जीप करके ग्राम खल्ला से बैतूल पहुंचे। शाम होने के कारण शव को रात भर शव कक्ष में रखा और परिवार के 20 लोग बिना भोजन पानी के खुले आसमान में अस्पताल परिसर की गन्दगी और मछरो से परेशान रात काटकर के दूसरे दिन शव को 160 की कष्टकारी यात्रा करके दूसरे दिन अंतिम संस्कार किया। अपने पीछे दो बच्चे छोड़ करके कई सवाल छोड़ करके चली गई।
              उक्त घटना को अब एक पत्रकार की नजर और मानवता की दृष्टी से देखे ,
अंतर्राष्ट्रीय मिलेनियम डेवलपमेंट गोल टिकाऊ विकास लक्ष्यो भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है सुरक्षित मातृत्व की स्थिति हासिल करना और मातृत्व मृत्यु के न्यूनत्तम स्तर पर लाना।  जिसके लिए जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत हर गर्भवती महिला को बिना किसी शुल्क सामान्य या आपरेशन से प्रसव,दवा,जाँच,भोजन,रक्त,परिवहन,सुविधा, मुक्त रेफरल,प्रसव जटिलता की उचित व्यवस्था होती है।  जिसके लिए अरबो रूपये बजट है।  किसी भी हाल में मातृत्व मृत्यु न हो।
  हम इस घटना के आधार पर बैतूल जिले की समीकाक्षा करते है तो मावनता शर्मसार हो जाएगी। शासन स्तर से मुलताई अस्पताल में भोपाल से डाक्टर मेघा वर्मा की नियुक्ति हुई है। जो सेवा पानी बैतूल में दे रही है। सप्ताह में दो  दिन बुधवार और गुरूवार मुलताई पर बुधवार और गुरूवार भी नहीं आती है। इस प्रकार नर्सो से  भरोसे है ये मुलताई का अस्पताल जिसका परिणाम भुगता मृतक सगीता ने मरने के बाद शासन चाहता तो ये महिला डाक्टर विवाद के कारण जो शव परीक्षण होना था।  वो बैतूल से खल्ला आ करके कर सकती थी या मुलताई बैतूल तक जो परेशान किया इसकी उच्चस्तरी जाँच होनी चाहिए।  इसका बैतूल का अटैचमेंट की भी जांच और तत्काल मुलताई प्रभार दे।  इस प्रकार की कोई घटाना आगे न हो। परिवार को शासन ने मुआवजा देना चाहिए। साथ ही मुलताई से कितनी प्र्स्तुता को इलाज अभाव में बैतूल भेजा जाता है और मुलताई कम इलाज क्यों नहीं। शासन और प्रशासान ने गंभीरता से  सुधार करना चाहिए। 

नौ माह की गर्भवती महिला को पति और सास ने बुरी तरह पीटा, रिपोर्ट दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला 
नौ माह की गर्भवती महिला को पति और सास ने बुरी तरह पीटा, रिपोर्ट दर्ज 

महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया की ,मै ग्राम जम्बाडा टांडा रहती हूं। मेहनत मजदूरी करती हूं। मुझे 9 माह का ग़र्भ  है।मेरा पति सतीष मुझ पर शक करता है । रात्रि 02.00 बजे करीब मेरे पति सतीष ने मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया दी जो सुनने मे बुरी लगी तब मैने गाली देने से मना किया तो मेरे पति सतीष ने मुझे डन्डे से मारपीट किया व सास छाया बाई ने मुक्का थप्पड से मारपीट किया मारपीट मे मुझे पीठ मे,चेहरे ,गले दोनो पैरो मे चोटे आई है। तब वह धमकी दे रहे थे कि थाने मे रिपोर्ट की तो जान से से खत्म कर दूंगा झगडा विवाद होते शारदा बाई एवं मोहल्ले के लोगो ने देखा है । इसके बाद मे पूरी घटना अपनी मां को बताई फिर मे अपनी मां के साथ रिपोर्ट करने आई हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जावे।

www.graminmedia.com

कुएं में मिले शव की शिनाख्त बिहार निवासी युवक के रूप में हुई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

परमंडल निवासी किसान के खेत के सूखे कुएं में दो दिन पहले अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला था। गुरुवार को शव की शिनाख्त बिहार के ग्राम असाधार निवासी ललनदास के रूप में हुई है। एसआई एआर खान ने बताया कुएं में मिले शव के पास आधार कार्ड मिला था। आधार कार्ड पर ललनदास निवासी समस्तीपुर लिखा हुआ था। इस आधार पर समस्तीपुर (बिहार) पुलिस से संपर्क कर शव मिलने की सूचना दी थी। बिहार पुलिस ने समस्तीपुर से ललनदास के परिजनों को जानकारी दी। गुरुवार को ललनदास का भतीजा प्रवीण दास सहित अन्य परिजनों ने मुलताई पहुंचकर कपड़ों से शव की शिनाख्त ललनदास के रूप में की। मृतक के भतीजे प्रवीणदास ने बताया उसका चाचा ललनदास उसके साथ गोवा में होटल में काम करता था। 2 फरवरी को चाचा ललनदास घर नहीं लौटा तो फोन पर संपर्क किया। चाचा ने बताया वह ट्रेन से वापस गांव समस्तीपुर जा रहा है। इसके बाद गांव में संपर्क किया तो चाचा नहीं पहुंचा। इस स्थिति में आसपास तलाश कर रहे थे। शिनाख्त होने के बाद ललनदास के परिजनों ने शव को दफना दिया। ललनदास की मौत किन परिस्थितियों में हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है। 
                      www.graminmedia.com

नाबालिग का अपहरण कर भोपाल ले जाकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बोरदेही 


बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने युवक के पास से नाबालिग बालिका को बरामद भी कर लिया है। 17 वर्षीय बालिका 1 फरवरी को घर से लापता हो गई थी। बालिका के पिता की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी संदीप परतेती ने बताया गांव में जाकर पूछताछ करने पर पता चला गांव का राजू वाडिवा भी 1 फरवरी से लापता है। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला राजू ने ही बालिका का अपहरण किया है। राजू वाडिवा 19 फरवरी को गांव में रहने वाले चाचा के घर पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आया। राजू के गांव में आने की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। राजू को थाना लाकर पूछताछ की। उसने बताया वह बालिका को भोपाल लेकर गया था और रिश्तेदार के घर रखा था। बालिका ने बताया राजू ने रिश्तेदार के घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने राजू वाडिवा के खिलाफ बहला-फुसला कर नाबालिग को ले जाने, दुष्कर्म करने सहित पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 
 www.graminmedia.com

महाराष्ट्र बैंक , सवा करोड़ के गबन में बैंक मैनेजर सहित 3 लाेगों पर आरोप तय

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

चार साल पहले का मामला, न्यायालय ने तय किए अरोप 

महाराष्ट्र बैंक की जौलखेड़ा शाखा में चार साल पहले सवा करोड़ रुपए का गबन हुआ था। मामले में अपर सत्र न्यायालय ने आरोपी तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित तीन के खिलाफ गबन सहित अन्य धाराओं में आरोप तय किए हैं। सरकारी वकील राजेश साबले और अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय ने बताया अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम, तत्कालीन सहायक मैनेजर नीलेश छनौत्रे और डिवटिया निवासी किसान धनराज पवार के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 471, 120 बी और आईटी एक्ट की धारा के तहत आरोप तय किए हैं। 
ऐसे किया था गबन 
बैंक की जौलखेड़ा शाखा में पदस्थ रहे तत्कालीन बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम ने 1 जून 2013, शनिवार और 2 जून 2013, रविवार को अवकाश होने के बाद भी बैंक खोली थी। अवकाश के दिन बैंक शाखा में सवा करोड़ रुपए की राशि का हेरफेर किया था। अभिषेक रत्नम ने सवा करोड़ रुपए की राशि की हेराफेरी करने के लिए इसके पहले वाले बैंक मैनेजर वीके ओझा, जिनका स्थानांतरण हुआ ही था, कैशियर दीनानाथ राठौर, सहायक मैनेजर नीलेश छनौत्रे की आईडी और पासवर्ड का उपयोग किया था। मामले का खुलासा होने पर वर्तमान बैंक मैनेजर रितेश चतुर्वेदी ने 19 जुलाई 2014 को इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने मामले की जांच कर केस दर्ज किया। नवंबर 2017 को पुलिस ने 12 सौ पेज के चालान में गबन करने वाले बैंक मैनेजर द्वारा दो दर्जन से अधिक फर्जी केसीसी, बैंक की राशि को अन्य लोगों के खातों में जमा करने सहित अन्य दस्तावेजों को शामिल कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था। 

www.graminmedia.com

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

मुलताई के पास एक्सीडेंट, नही पहुंची एम्बुलेंस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 




छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर चिखलीखुर्द के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अज्ञात वाहन का ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। वंडली निवासी अनिल सोलंकी (32) बाइक से ग्राम पारड़सिंगा के ईंट भट्टे पर चल रही जेसीबी मशीन के ऑपरेटर के लिए भोजन लेकर जा रहा था। 

चिखलीखुर्द के पास दुनावा की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे बसपा नेता कुलदीप पहाड़ ने घायल को देखा तो 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। 108 एंबुलेंस खराब होने से घटना स्थल पर पहुंचने में असमर्थता जताई। डायल 100 को सूचना दी तो पता चला दूसरे केस में व्यस्त है। 

एंबुलेंस और डॉयल 100 के नहीं पहुंचने पर कुलदीप पहाड़ सहित अन्य राहगीरों ने दुनावा की ओर से आ रही निजी जीप को रोका और मदद मांगी। घायल को देखकर जीप में सवार यात्री नीचे उतर गए और घायल को जीप में सवार कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अनिल के सिर और पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। 

घटना स्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर निजी वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया।


 www.graminmedia.com

बसस्टैंड पर पकड़ाई, शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



मैं थाना मुलताई मे प्र.आर.के पद पर पदस्थ हूं आज दिनांक 20.02.18 को हमराह आर.598 के कस्बा भ्रमण मे रवाना हुए थे जो वापस आये तहरीर किया कि थाने से रवाना होकर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बस स्टैंड खंडेलवाल की दुकान के सामने एक व्यक्ति शराब बेच रहा है कि तस्दीक हेतू राहगीर साक्षी पिरथी पिता मोहन पवार उम्र 55 साल नि. रामनगर एवं अशोक पिता भैयालाल उबनारे उम्र 50 साल नि.ताप्ती वार्ड मुलताई को हमराह लेकर बताये स्थान पर पहुंचा जहा देखा कि एक सफेद रंग के झोले मे शराब लिये खडा है जिसे हमराह स्टाफ व साक्षियो की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिसका छोला चेक किया ,झोला मे 10 क्वाटर सफेद के मिले ,बेचने की गरज से अपने कब्जे मे रखना बताया ,बेचने के संबंध मे लायसेंस पूछा कोई लायसेंस होना नही बताया ,अपना नाम शंकर पिता गणेश पवार उम्र 35 साल नि.अंबेडकर वार्ड मुलताई का रहना बताया । आरोपी का यह क्रत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाया जाने से मौके पर ही उक्त साक्षियो के समक्ष देशी शराब के 10 क्वाटर प्रत्येक मे 180 ml के 20.30 बजे आरोपी से जप्त किया एवं आरोपी को 20.40 बजे गिरफ्तार किया तथा जमानतदार उमेश पिता अरविंद खंडेलवाल उम्र 35 साल नि.विवेकानंद वार्ड मुलताई के हाजिर आने पर जमानत पर रिहा किया गया । बाद उक्त शराब को मौके पर ही सील बंद कर उक्त माल को लेकर थाना आये वापसी बाद अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जाता है ।
 www.graminmedia.com

मामा के गांव आई छात्रा से छेड़छाड़

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा अपने मामा के गांव मेहमानी करने गई थी। छात्रा रात में मामा के घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान सूखाखेड़ी निवासी युवक ने आकर छात्रा से छेड़छाड़ की। कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा चार दिन पहले अपने मामा के घर आई थी। 20 फरवरी की रात में वह मामा के घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान सूखाखेड़ी निवासी युवराज वहां पहुंच गया। युवराज छात्रा से प्यार का इजहार करते हुए हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के चिल्लाने पर उसका मामा दौड़कर आया तो युवराज भाग गया। पुलिस ने युवराज के खिलाफ छेड़छाड़ करने सहित पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
 www.graminmedia.com

मुलताई के पास एक्सीडेंट, नही पहुंची एम्बुलेंस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 




छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर चिखलीखुर्द के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अज्ञात वाहन का ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। वंडली निवासी अनिल सोलंकी (32) बाइक से ग्राम पारड़सिंगा के ईंट भट्टे पर चल रही जेसीबी मशीन के ऑपरेटर के लिए भोजन लेकर जा रहा था। 

चिखलीखुर्द के पास दुनावा की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे बसपा नेता कुलदीप पहाड़ ने घायल को देखा तो 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। 108 एंबुलेंस खराब होने से घटना स्थल पर पहुंचने में असमर्थता जताई। डायल 100 को सूचना दी तो पता चला दूसरे केस में व्यस्त है। 
एंबुलेंस और डॉयल 100 के नहीं पहुंचने पर कुलदीप पहाड़ सहित अन्य राहगीरों ने दुनावा की ओर से आ रही निजी जीप को रोका और मदद मांगी। घायल को देखकर जीप में सवार यात्री नीचे उतर गए और घायल को जीप में सवार कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अनिल के सिर और पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। 
घटना स्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर निजी वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया।

 www.graminmedia.com

खेत के विवाद में किसान के साथ लाठी से मारपीट करने वाले को 1 साल की सजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 
जांबड़ी में आरोपियों ने किसान के साथ की थी लाठी से मारपीट


खेत के विवाद में किसान के साथ लाठी से मारपीट करने वाले आरोपी को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने एक साल के सश्रम कारावास से दंडित किया है। आरोपी ने जेएमएफसी न्यायालय से तीन वर्ष की सजा से दंडित होने के बाद प्रथम अपर सत्र न्यायालय में अपील प्रस्तुत की थी। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने अपील की सुनवाई करते हुए एक साल की सजा से दंडित किया है। सरकारी वकील भोजराजसिंह रघुवंशी के अनुसार फरियादी सज्जनसिंह 19 जून 2005 को जंबाड़ी में स्थित खेत में काम कर रहा था। खेत में उसके साथ भाई गुलाबसिंह और मजदूर बाबूलाल भी था। खेत के विवाद के चलते कुलदीप पिता केवलसिंह ने सज्जनसिंह के सिर पर लाठी मारकर भाग गया। आमला पुलिस ने कुलदीपसिंह के खिलाफ धारा 326 के तहत केस दर्ज कर प्रकरण जेएमएफसी न्यायालय में प्रस्तुत किया। 24 अक्टूबर 2013 को जेएमएफसी जीएस मरकाम ने प्रकरण की सुनवाई कर कुलदीपसिंह को तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। जेएमएफसी के फैसले को लेकर कुलदीपसिंह ने अधिवक्ता के माध्यम से प्रथम अपर सत्र न्यायालय में अपील प्रस्तुत की थी। न्यायाधीश एमएस तोमर ने सुनवाई उपरांत दिए गए निर्णय में उल्लेख किया घटना में प्रयुक्त लाठी खतरनाक आयुध की परिधि में नहीं आती है। इस स्थिति में आरोपी का अपराध 326 के अंतर्गत न होकर 325 की परिधि में आता है। कुलदीपिसंह को उक्त धारा में एक साल के सश्रम कारावास और 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया जाता है। 
www.graminmedia.com

करंट लगने से किसान से मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम सोमगढ़ में खेत में सिंचाई कर रहे बुजुर्ग की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान लखन पिता प्यारेलाल सूर्यवंशी (60) पत्नी के साथ चिचंडा स्थित खेत के मकान में रहकर खेती करता था। बुधवार दोपहर लखन घर से गेहूं फसल की सिंचाई करने के लिए खेत पहुंचा। सिंचाई करते हुए वह बिजली के खंभे के पास पहुंचा। बिजली के खंभे के पास अचानक करंट फैल गया। खेत गीला होने से लखन को करंट का झटका लगा और वह नीचे गिर गया। करंट से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्रधान आरक्षक जगदीश कुमार मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया है। 
www.graminmedia.com


मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

मुलताई का मामला, कुंए में संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात पुरूष का शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
50 फिट गहरे कुंए में संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात पुरूष का शव



मुलताई 


तहसील क्षेत्र के ग्राम परमंडल में रेल्वे ट्रेक के किनारे 500 मीटर दूरी पर एक किसान के खेत के  सूखे कुंए में अज्ञात पुरूष का 7-8 दिन पुराना सड़ा गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी अनुसार किसान जंगली गढ़ेकर सोमवार को अपने खेत में गेंहू की कटाई करने गया था। शाम के समय लघुशंका के लिए कुंए की ओर अनायास ही गया। उसने कुंए में झांक कर देखा तो अज्ञात युवक का शव पड़ा नजर आया। जिसकी सूचना मंगलवार सुबह ग्राम कोटवार द्वारा मुलताई पुलिस को दी।

पुलिस ने सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को काफी मशक्कत के बाद कुंए से बाहर निकाला। एसआई एआर खान ने बताया कि उक्त युवक के पास एक कार्ड मिला है, जिस पर ललन्दास के नाम का कार्ड है व निवासी समरस्तीपुर बिहार का होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। उक्त युवक उस कुंए तक किस परिस्थिति में पहुंचा यह भी पुलिस के लिए शोध का विषय बना हुआ है। बहरहाल शव को पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम गृह में रखा गया है। उक्त आधार कार्ड के पते के अनुसार सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्ट मार्टम कर शव के संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी।

www.graminmedia.com

अज्ञात युवकों ने किया, राजमिस्त्री पर जानलेवा हमला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


नाम सूचनाकर्ता किशोर s/o श्यामलाल भलावी  उम्र 30 वर्ष नि. नर्सरी के पास सुभाष नगर पाथाखेडा,दि.समय घटना 18/2/18 के शाम 5.30 बजे ,घटना स्थल सुभाष नगर नर्सरी पाथाखेडा  आरोपी अज्ञात 3 व्यक्ति ,कायमी कर्ता उप.निरी.नितिन पाल OP पाथाखेडा सारणी

विवरण मै सुभाष नगर पाथाखेडा रहता हूँ राजमिस्त्री का काम करता हूँ मै आज भोपाली मेले से वापस घर आया करीबन शाम 5 से 5.30 बजे नर्सरी तरफ सुभाष नगर गया था तभी घर वापस आते समय 2-3 लडके अपना मुँङ बाँधकर आये और मुझे बिना कारण के एक लडके ने हाथ पर रखा लठ मेरे सिर पर मारा तथा एक अन्य लडके ने हाथ में रखे किसी धारदार चीज से मेरे सीने में बायें तरफ मारा जिससे मुझे चोट लगकर खून निकलने लगा फिर कुछ समय बाद मेरा भाई मनीष नर्सरी आया और मुझे 108 वाहन से घोडाडोंगरी अस्पताल लाकर भर्ती किया है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें