Translate
ख़बरें विस्तार से
गुरुवार, 24 सितंबर 2020
बारिश के कारण दलदल में फंसी बैलगाड़ी, बारिश हाेने से खेत नहीं जा पा रहे लाेलांगरा के किसान
ग्रामीणों और वनकर्मियों में हुई मारपीट, चार लोगों पर केस दर्ज।
तारा गांव में घरेलू उपयोग की बल्ली लाने काे लेकर ग्रामीणों और वनकर्मियों के बीच बहस के बाद मारपीट हाे गई। चिचोली पुलिस, बीजादेही पुलिस ने दोनों पक्षों से सुनवाई कर बयान दर्ज किए हैं। चार ग्रामीणों पर केस दर्ज किया है। शाहपुर रेंज के तारा सर्किल में बुधवार सुबह तारा गांव का सुंदर मंगलू इरपाचे घरेलू उपयोग के लिए बल्ली लाने गया था। डिप्टी रेंजर अभिषेक उपाध्याय गश्त पर थे। लकड़ी लाने काे लेकर सुंदर से विवाद हाे गया। डिप्टी रेंजर और सुंदर में हाथापाई हो गई। इससे सुंदर के भी हाथ में चोट आई। आक्रोशित ग्रामीणों ने तारा गांव के वन विभाग सर्किल कार्यालय को घेर लिया। मौजूद डिप्टी रेंजर एवं वन रक्षक का विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हाे गई। पुलिस ने सुंदर मंगलू इरपाचे का बयान दर्ज किया और अस्पताल भेजा। सुंदर ने डिप्टी रेंजर पर मारपीट का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने अवैध रूप से वसूली का आरोप भी लगाया। गांव की सरपंच ललिता बाई ने भी ग्रामीणों की तरफ से पंचनामा बनाकर पुलिस को सौंपा है।
फसल बीमा राशि से वंचित मालेगांव के किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी।
हाईवे पर मजदूरों से भरे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक भी पलटा ।
*काेराेना इफेक्ट:जिले के सबसे बड़े काॅलेज में पीजी की 533, यूजी की 1133 सीटें रह गईं खाली*
जिस जेएच काॅलेज में किसी समय एडमिशन के लिए एक सीट पाने सैकड़ों स्टूडेंट्स कतार में रहते थे, उसी जेएच काॅलेज के पाेस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) में 533 सीटें अाैर यूजी में 1133 सीटें खाली पड़ी हैं। यह पहला मौका है जब इस काॅलेज में दाखिले के लिए छात्राें ने एडमिशन नहीं लिया है। 8 सितंबर से पीजी में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी, बुधवार काे डॉक्यूमेंट सत्यापन का अंतिम दिन था, लेकिन इसके बावजूद पीजी की आधी सीटें खाली रह गईं। 1090 सीटाें पर मात्र 557 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है। वहीं यूजी में भी इसी तरह के हालात हैं। यूजी में भी आधी सीटें खाली हैं।
यूजी में भी 1133 सीटें खाली : यूजी यानी अंडर-ग्रेजुएशन की भी लगभग आधी सीटें खाली पड़ी हैं। 2320 सीटें अंडर ग्रेजुएशन में हैं, इनमें से 1187 पर ही स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। 1133 सीटें अब भी खाली हैं। इसी तरह पीजी में 1090 कुल सीटें हैं, इनमें से 533 सीटें खाली हैं। 557 सीटें ही अब तक भर पाईं हैं।
कॉलेज के हाल : सूनी पड़ी रहीं बैंचे, इक्का-दुक्का स्टूडेंट्स ही आए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए
जेएच काॅलेज में पीजी में प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बेहद कम स्टूडेंट्स आए। सत्यापन कक्ष के बाहर बैंचें खाली पड़ी रहीं। इक्का-दुक्का छात्राएं ही डॉक्यूमेंट लेकर सत्यापन करवाने आईं थीं। किसी तरह की भीड़ या एडमिशन लेने की मारामारी यहां देखने काे नहीं मिली।
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ▼ 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)