Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

बारिश के कारण दलदल में फंसी बैलगाड़ी, बारिश हाेने से खेत नहीं जा पा रहे लाेलांगरा के किसान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 24/09/2020 


बारिश के कारण खेताें में जाने वाला गाेहा बंद हाे गया है। इससे किसान परेशान हैं। बुधवार को लोलांगरा के किसानों ने तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार काे समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। लोलांगरा के किसानों का कहना है कि गाेहे में कीचड़ और पानी जमा हाे गया है। यह गाेहा लोलांगरा से विक्रमपुर की ओर जाता है। दलदल के कारण आवागमन बंद हाे गया है। गांव के किसान मोहनलाल रामकुचे ने बताया कि वह बैलगाड़ी लेकर खेत जा रहे थे। गाेहे में दलदल हाेने से बैलगाड़ी फंस गई। ग्रामीणों की मदद से बैलगाड़ी को बाहर निकाला। ऐसे ही गांव के अन्य किसान परेशान हाे रहे हैं। किसानों ने बताया कि हर साल बारिश के दाैरान गाेहा बंद हाे जाता है। गाेहे में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर भी नहीं जा पा रहे हैं। कीचड़ अधिक हाेने से पैदल निकलना भी मुश्किल हाे गया है। इस स्थिति में किसानाें काे खेताें में जाने के लिए ढोलगांव मार्ग से लंबी दूरी तय कर जाना पड़ रहा है। नायब तहसीलदार ने किसानाें काे जल्द समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय हेमंत मंडलेकर, अनिल मंडलेकर, सीताराम चौरसिया, कांताप्रसाद मंडलेकर, मुन्नालाल सागुले, धर्मेंद्र रामकुचे आदि किसान माैजूद थे।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

ग्रामीणों और वनकर्मियों में हुई मारपीट, चार लोगों पर केस दर्ज।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 24/09/2020 


तारा गांव में घरेलू उपयोग की बल्ली लाने काे लेकर ग्रामीणों और वनकर्मियों के बीच बहस के बाद मारपीट हाे गई। चिचोली पुलिस, बीजादेही पुलिस ने दोनों पक्षों से सुनवाई कर बयान दर्ज किए हैं। चार ग्रामीणों पर केस दर्ज किया है। शाहपुर रेंज के तारा सर्किल में बुधवार सुबह तारा गांव का सुंदर मंगलू इरपाचे घरेलू उपयोग के लिए बल्ली लाने गया था। डिप्टी रेंजर अभिषेक उपाध्याय गश्त पर थे। लकड़ी लाने काे लेकर सुंदर से विवाद हाे गया। डिप्टी रेंजर और सुंदर में हाथापाई हो गई। इससे सुंदर के भी हाथ में चोट आई। आक्रोशित ग्रामीणों ने तारा गांव के वन विभाग सर्किल कार्यालय को घेर लिया। मौजूद डिप्टी रेंजर एवं वन रक्षक का विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हाे गई। पुलिस ने सुंदर मंगलू इरपाचे का बयान दर्ज किया और अस्पताल भेजा। सुंदर ने डिप्टी रेंजर पर मारपीट का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने अवैध रूप से वसूली का आरोप भी लगाया। गांव की सरपंच ललिता बाई ने भी ग्रामीणों की तरफ से पंचनामा बनाकर पुलिस को सौंपा है।

लकड़ी की जब्ती करने पर हमला कर घायल किया
तारा बीट से सुंदर ने 2 नग लकड़ी काटी थी। जब्ती बनाने पर फारेस्ट नाके पर डिप्टी रेंजर अभिषेक उपाध्याय, मेघराज यादव, कैलाश चौकीकर, प्रभुदास वरकड़े पर हमला किया। स्टाफ को चोटें आई हैं।
- जीएस पवार, रेंजर

चार पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया
कुवा हिरदू, गणेश मकल, राजकुमार लक्खू, बबलू नारायण पर शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का केस दर्ज किया है। पीड़ित सुंदर मंगलू की एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग के कर्मियों पर भी मामला दर्ज होगा।
नेपाल सिंह, थाना प्रभारी बीजादेही


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

फसल बीमा राशि से वंचित मालेगांव के किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 24/09/2020 


फसल बीमा की राशि की मांग काे लेकर भैंसदेही ब्लॉक के मालेगांव के किसानों ने बुधवार संयुक्त रूप से सांसद, पूर्व विधायक एवं कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि वर्ष 2019 का खरीफ फसल बीमा में ग्राम पंचायत मालेगांव के 100 प्रतिशत किसान लाभ से वंचित हैं। किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बीमा राशि शीघ्र नहीं दिलवाने पर वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। किसान डॉ. राजू महाले, जगजीवन भराड़े, डॉ. संतोष बघेल, अरुण दाबडे, जगदीश खासदेव, आनंद राव धोटे ने बताया ग्राम मालेगांव में पिछले वर्ष 2019 की खरीफ फसल प्राकृतिक आपदा की वजह से खराब हुई थी। जिसकी बीमा राशि आज तक मालेगांव के किसी भी किसान को नहीं मिली है। किसान तुकाराम, विजय, राजेश, पंकज गवहाड़े, संदीप, नीलेश दाभडे, भगवंतराव वडुकले, लालूराम, मधुकर बारस्कर ने बताया कि अतिवृष्टि से सोयाबीन मूंग, उड़द, मूंगफली, मक्का की फसल क्षतिग्रस्त हो गई थी। हमारे पड़ोसी गांव बांसनेरकला, बांसनेरखुर्द, बोरगांव, कोलगांव, मासोद, गोरेगांवव, आमला के सभी किसानों को 2019 फसल बीमा का लाभ मिल गया, लेकिन हमारा गांव वंचित है। 18 सितंबर 2020 को वर्ष 2019 की खरीफ फसल की राशि बीमा कंपनी ने जारी की। उसमें भी ग्राम पंचायत मालेगांव, तहसील टप्पा झल्लार पटवारी हल्का नंबर 67 तहसील भैंसदेही के किसानों की राशि जारी नहीं की। जबकि पिछले वर्ष खरीफ की फसल अत्यधिक वर्षा की वजह से 90 प्रतिशत खराब हुई थी। किसानों ने मांग की है कि 2019 खरीफ की मुआवजा राशि शासन व बीमा कंपनी से जल्द से जल्द दिलाई जाए। इस वर्ष भी खरीफ की फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं। इसलिए शीघ्र ही 100 प्रतिशत नुकसान की रिपोर्ट बनाकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

हाईवे पर मजदूरों से भरे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक भी पलटा ।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 24/09/2020 





नेशनल हाईवे पर उभारिया जोड़ के पास बुधवार शाम मजदूरों से भरे ऑटो को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार आठ मजदूर घायल हो गए। टक्कर इतनी जोर से हुई की ऑटो हाईवे से लगभग पांच फीट दूर गिरा। टक्कर मारने के बाद ट्रक भी पलट गया। बीच हाईवे पर ट्रक पलटने से एक लेन से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। ससुंद्रा निवासी मजदूर ऑटो से मजदूरी करने नागपुर जा रहे थे। उभारिया जोड़ के पास अचानक बारिश होने पर ड्राइवर ने हाईवे के किनारे ऑटो रोक दिया। मजदूरों को पानी नहीं लगे, इसके लिए ऑटो पर पाल बांध रहा था। इस दौरान पीछे से, बैतूल की और से आ रहे तेज गति ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सहित मजदूर हाईवे से लगभग पांच फीट दूर गिरे। ऑटो में सवार ससुंद्रा निवासी मजदूर रामदास धुर्वे, रजत लागड़े, मदन राउत, मानव उइके, रानू सांडे, रायसेड़ा निवासी गुल्लू, पांढुर्णा निवासी महेश धारपुरे सहित एक अन्य युवती घायल हो गई। घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल रामदास, रजत और महेश धारपुरे को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अन्य मजदूरों को मामूली चोट आने से वे वापस गांव ससुंद्रा चले गए। रामदास, रजत और महेश को सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर किया। घटना के दाैरान ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर का पता नहीं चला। मजदूराें ने भी बताया उन्हें ड्राइवर और कंडक्टर नहीं दिखे।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*काेराेना इफेक्ट:जिले के सबसे बड़े काॅलेज में पीजी की 533, यूजी की 1133 सीटें रह गईं खाली*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल , 24/09/2020 


जिस जेएच काॅलेज में किसी समय एडमिशन के लिए एक सीट पाने सैकड़ों स्टूडेंट्स कतार में रहते थे, उसी जेएच काॅलेज के पाेस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) में 533 सीटें अाैर यूजी में 1133 सीटें खाली पड़ी हैं। यह पहला मौका है जब इस काॅलेज में दाखिले के लिए छात्राें ने एडमिशन नहीं लिया है। 8 सितंबर से पीजी में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी, बुधवार काे डॉक्यूमेंट सत्यापन का अंतिम दिन था, लेकिन इसके बावजूद पीजी की आधी सीटें खाली रह गईं। 1090 सीटाें पर मात्र 557 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है। वहीं यूजी में भी इसी तरह के हालात हैं। यूजी में भी आधी सीटें खाली हैं।

यूजी में भी 1133 सीटें खाली : यूजी यानी अंडर-ग्रेजुएशन की भी लगभग आधी सीटें खाली पड़ी हैं। 2320 सीटें अंडर ग्रेजुएशन में हैं, इनमें से 1187 पर ही स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। 1133 सीटें अब भी खाली हैं। इसी तरह पीजी में 1090 कुल सीटें हैं, इनमें से 533 सीटें खाली हैं। 557 सीटें ही अब तक भर पाईं हैं।

1956 में शुरू हुआ था जेएच काॅलेज
जेएच काॅलेज का पुराना भवन हार्माेनी हाॅल के नाम से 1932 में बनाया गया था। वहीं 1956 में काॅलेज में एडमिशन शुरू हुआ था। इस तरह यह जिले का सबसे पुराना और बड़ा काॅलेज है। किसी समय यहां सीटें खाली मिलना और एडमिशन लेने के लिए सैकड़ों छात्र-छात्राएं परेशान रहते थे। और आज कोरोना संक्रमण की वजह से सीटें नहीं भर पाने की स्थिति बन रही है।

कॉलेज के हाल : सूनी पड़ी रहीं बैंचे, इक्का-दुक्का स्टूडेंट्स ही आए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए

जेएच काॅलेज में पीजी में प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बेहद कम स्टूडेंट्स आए। सत्यापन कक्ष के बाहर बैंचें खाली पड़ी रहीं। इक्का-दुक्का छात्राएं ही डॉक्यूमेंट लेकर सत्यापन करवाने आईं थीं। किसी तरह की भीड़ या एडमिशन लेने की मारामारी यहां देखने काे नहीं मिली।

जाे सीटें खाली हैं वे अगले चरणाें में भर सकती हैं
जेएच काॅलेज में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। अलग-अलग चरणाें में एडमिशन के लिए प्रक्रिया और सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। जाे सीटें खाली हैं वे अगले चरणाें में भर सकती हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से अभी यह स्थिति बनी हुई है।
-डाॅ. विजेता चाैबे, प्राचार्य, जेएच काॅलेज

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें