Translate
ख़बरें विस्तार से
बुधवार, 30 सितंबर 2020
*बैतूल / पुलिस विभाग में फेरबदल, पन्द्रे को मिली कोतवाली की कमान तो सोलंकी संभालेंगे मुलताई की कमान, अन्य की लिस्ट देखें*
मंगलवार, 29 सितंबर 2020
*फिर हाइवे पर हादसा-खड़ी ट्रेक्टर ट्राली में घुसी कार बुजुर्ग की हुई मौत एक घायल*
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घाट पिपरिया के हाई स्कूल में पदस्थ ग्राम मायावाड़ी निवासी शिक्षक शत्रुघ्न सल्लाम 45 साल अपने पिता पन्नालाल सल्लाम 80 साल को उपचार के लिए भोपाल अस्पताल में लेकर गए थे शत्रुघ्न सोमवार रात में भोपाल से पिता पन्नालाल के साथ कार से ग्राम मयावाड़ी लौट रहे थे मंगलवार सुबह 10:45 बजे के दरमियान छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम डहुआ की पुलिया के पास तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी दुर्घटना में कार में सवार पन्नालाल सल्लाम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार चला रहे शिक्षक शत्रुघ्न सल्लाम गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना की सूचना पर नेशनल हाईवे की एंबुलेंस में घायल शत्रुघ्न को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया जहां उनका उपचार जारी है
रविवार, 27 सितंबर 2020
*मुलताई- हाइवै पर हादसा- एक की मौत, कई घायल, सुबह 6 बजे की घटना*
शनिवार, 26 सितंबर 2020
*सड़क हादसे में कोलकर्मी गंभीर, नागपुर रैफर*
*34 काेराेना पाॅजिटिव, टैगाेर वार्ड में 11 और 5 साल का बालक संक्रमित*
*मुलताई आठनेर- तीन हादसे 3 मौत*
गामा वाहन पलटने से चालक की मौके पर मृत्यु
शुक्रवार, 25 सितंबर 2020
भीमपुर के करंजीडोल गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट।
तीन साल से संभागीय कलस्टर फाइलों में; गोठाना के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा डंप करने जगह नहीं, कीचड़, मक्खी बढ़ा रही परेशानी।
संभागीय मुख्यालय पर बनने वाले कचरा निपटान कलस्टर के लिए जमीन नहीं मिलने के कारण तीन साल बाद भी यह प्रोजेक्ट फाइलों में ही दौड़ लगा रहा है। इससे उलट हकीकत में बैतूल, हरदा और होशंगाबाद में शहर से निकलने वाले कचरे के निपटान के लिए जगह नहीं है, वर्तमान में तीनाें शहराें में जहां भी कचरा डाला जा रहा है वहां ढेर और गंदगी के कारण आसपास में रहने वाले परेशान हैं। कलस्टर बनाने 2017-18 में प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके बाद यह कहा गया कि केंद्र सरकार से क्लस्टर बनाए जाने के लिए राशि भी स्वीकृत हुई है। इसके लिए बाबई फार्म हाउस की 20 एकड़ जमीन चिन्हित भी की। लेकिन प्रक्रिया 3 साल में भी पूरी नहीं हाे सकी। अब उक्त भूमि पर शासन ने दूसरी याेजना का प्रोजेक्ट तैयार करने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद से जिला प्रशासन और नपा ट्रेचिंग ग्रांउड के लिए दूसरी भूमि तलाश रहे हैं। भास्कर ने गुरुवार को गोठाना ट्रेंचिंग ग्राउंड के हालात जानने का प्रयास किया तो यहां आसपास के लोग परेशान और चिंतित मिले। सभी काे इंतजार है कि यह कचरा ग्राउंड कब शिफ्ट होगा। मनोज जावलकर ने बताया कि पिछले कुछ समय से कौवे और कुत्ते बहुत ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। नपा के कर्मचारी सेप्टिक टैंक का मलबा भी यहीं डालते हैं, इस कारण बदबू और ज्यादा आती है।
नर्मदापुरम संभाग के दो जिलों के भी यही हाल
हाेशंगाबाद : हरदा में कचरा हटाने काे लेकर लाेग कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन
हाेशंगाबाद| शहर के ईदगाह काॅलाेनी स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड 2016-17 में ही पूरी तरह से भर चुका है। ग्राउंड में इसके बाद भी कचरा फेंका जा रहा है। अब यह कचरा सड़काें पर फैलने लगा है। इस कारण आसपास के रहवासी परेशान हैं। ये लाेग लंबे समय से कचरे का ढेर हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक यह हट नहीं पाया है। बारिश में कचरा सड़ने के कारण इलाके में बदबू फैल रही है। मार्च में स्थानीय लाेगाें के विरोध के बाद नपा और प्रशासन ने दावा किया था की जल्द ही ईदगाह से कचरे का ढेर हटा दिया जाएगा। लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण मामला फिर से अटक गया।
हरदा : सड़क किनारे डाल रहे कचरा, नहीं मिली जमीन, बदबू से लाेग हो रहे परेशान
हरदा| कचरा निपटान नहीं हाेने की वजह से नगर पालिका काे आए दिन लाेगाें के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिले में कचरा निपटान के लिए शासकीय जमीन भी नहीं मिल रही है। शहर से निकलने वाला कचरा नपा मुक्तिधाम के सामने डंप कर रही है। इससे उठने वाली बदबू सेआसपास के लाेग परेशान हैं। इसको लेकर एक दिन पहले लोगों ने नपा के वाहनों की हवा निकाल दी थी। नपा सीएमओजीएस यादव ने कहा कि होशंगाबाद में क्लस्टर बनना है। इसमें कचरे का निपटान हाेना है। याेजना शासन स्तर पर है। होशंगाबाद में क्लस्टर बनने के बाद कचरे के निपटान की बड़ी समस्या हल हाे पाएगी।
आज हड़ताल पर रहेंगे मंडी के सभी कर्मचारी, व्यापारी भी नहीं खरीदेंगे अनाज, साैंपा ज्ञापन।
शशांक शुक्ला का होशंगाबाद ट्रांसफर, ज्ञानेश्वर तिवारी होंगे बैतूल के नए खनिज अधिकारी।
नई बसें नहीं हुईं शुरू, सभी एक अक्टूबर से चलाने की तैयारी में।
मुलताई उपजेल में दी कोरोना ने दस्तक।।
कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंकने के दाैरान झुलसे दाे कार्यकर्ता, मंत्री के बयान से नाराज आदिवासी।
गुरुवार को आदिवासी विकास परिषद ने दाे मामलाें काे लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दाैरान पुतला जलाते समय दाे कार्यकर्ता आग से झुलस गए। इन कार्यकर्ताओं काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर और ब्लाॅक के हिवरा सावंगी के जनपद सदस्य तरुण ठाकरे के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दाैरान केबिनेट मंत्री का पुतला दहन किया जा रहा था। इसमें दो कार्यकर्ता राघव (20) मिथलेश (25) झुलस गए। इधर आदिवासी विकास परिषद ने थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देकर बताया कि केबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर ने समूचे आदिवासी समाज का अपमान करते हुए आदिवासियों की आतंकवादी से तुलना की है। उन्हाेंने इस मामले में कार्रवाई की मांग रखी। उधर हिवरा सावंगी जनपद सदस्य तरुण ठाकरे के खिलाफ भी बात रखी। उन्हाेंने कहा कि जनपद सदस्य आदिवासी सरपंच को प्रताड़ित कर रहे हैं। कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के सामने चक्काजाम करने की कोशिश की। पुलिस ने चक्काजाम नहीं हाेने दिया। प्रदर्शन में आदिवासी समाज संगठन के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वाडिवा, रामचरण इरपाचे, कला परते, आनंद धुर्वे, शारदा सरयाम, प्रदीप उइके, सुभाष उइके, कैलाश उइके, उमेश वट्टी शामिल थे। इस बारे में एसडीओपी भैंसदेही एससी बाेहित ने कहा आदिवासी समाज संगठन की शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार, 24 सितंबर 2020
बारिश के कारण दलदल में फंसी बैलगाड़ी, बारिश हाेने से खेत नहीं जा पा रहे लाेलांगरा के किसान
ग्रामीणों और वनकर्मियों में हुई मारपीट, चार लोगों पर केस दर्ज।
तारा गांव में घरेलू उपयोग की बल्ली लाने काे लेकर ग्रामीणों और वनकर्मियों के बीच बहस के बाद मारपीट हाे गई। चिचोली पुलिस, बीजादेही पुलिस ने दोनों पक्षों से सुनवाई कर बयान दर्ज किए हैं। चार ग्रामीणों पर केस दर्ज किया है। शाहपुर रेंज के तारा सर्किल में बुधवार सुबह तारा गांव का सुंदर मंगलू इरपाचे घरेलू उपयोग के लिए बल्ली लाने गया था। डिप्टी रेंजर अभिषेक उपाध्याय गश्त पर थे। लकड़ी लाने काे लेकर सुंदर से विवाद हाे गया। डिप्टी रेंजर और सुंदर में हाथापाई हो गई। इससे सुंदर के भी हाथ में चोट आई। आक्रोशित ग्रामीणों ने तारा गांव के वन विभाग सर्किल कार्यालय को घेर लिया। मौजूद डिप्टी रेंजर एवं वन रक्षक का विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हाे गई। पुलिस ने सुंदर मंगलू इरपाचे का बयान दर्ज किया और अस्पताल भेजा। सुंदर ने डिप्टी रेंजर पर मारपीट का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने अवैध रूप से वसूली का आरोप भी लगाया। गांव की सरपंच ललिता बाई ने भी ग्रामीणों की तरफ से पंचनामा बनाकर पुलिस को सौंपा है।
फसल बीमा राशि से वंचित मालेगांव के किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी।
हाईवे पर मजदूरों से भरे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक भी पलटा ।
*काेराेना इफेक्ट:जिले के सबसे बड़े काॅलेज में पीजी की 533, यूजी की 1133 सीटें रह गईं खाली*
जिस जेएच काॅलेज में किसी समय एडमिशन के लिए एक सीट पाने सैकड़ों स्टूडेंट्स कतार में रहते थे, उसी जेएच काॅलेज के पाेस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) में 533 सीटें अाैर यूजी में 1133 सीटें खाली पड़ी हैं। यह पहला मौका है जब इस काॅलेज में दाखिले के लिए छात्राें ने एडमिशन नहीं लिया है। 8 सितंबर से पीजी में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी, बुधवार काे डॉक्यूमेंट सत्यापन का अंतिम दिन था, लेकिन इसके बावजूद पीजी की आधी सीटें खाली रह गईं। 1090 सीटाें पर मात्र 557 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है। वहीं यूजी में भी इसी तरह के हालात हैं। यूजी में भी आधी सीटें खाली हैं।
यूजी में भी 1133 सीटें खाली : यूजी यानी अंडर-ग्रेजुएशन की भी लगभग आधी सीटें खाली पड़ी हैं। 2320 सीटें अंडर ग्रेजुएशन में हैं, इनमें से 1187 पर ही स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। 1133 सीटें अब भी खाली हैं। इसी तरह पीजी में 1090 कुल सीटें हैं, इनमें से 533 सीटें खाली हैं। 557 सीटें ही अब तक भर पाईं हैं।
कॉलेज के हाल : सूनी पड़ी रहीं बैंचे, इक्का-दुक्का स्टूडेंट्स ही आए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए
जेएच काॅलेज में पीजी में प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बेहद कम स्टूडेंट्स आए। सत्यापन कक्ष के बाहर बैंचें खाली पड़ी रहीं। इक्का-दुक्का छात्राएं ही डॉक्यूमेंट लेकर सत्यापन करवाने आईं थीं। किसी तरह की भीड़ या एडमिशन लेने की मारामारी यहां देखने काे नहीं मिली।
बुधवार, 23 सितंबर 2020
*कोरोन के चलते चंद दिनों मे मुलताई मे दूसरी मौत, जिले मे फिर 2 मौत कुल 40 ने गवाई जान*
*नौकरी से निकाले गए 108 चालक जिला प्रभारी ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या*
*मुलताई प्रेमी युगल ने चांदोरा डैम पहुँच कर खाया जहरीला पदार्थ, फ़ोन पर परिजनों को दी सूचना, मौत*
*घर में मिला बिजली कंपनी के HR मैनेजरका शव*
*हादसा: बिना रेलिंग की पुलिया में गिरी बाइक, एक की मौत*
*7 दिन बाजार बंद करने पर नहीं हाे सका निर्णय, कलेक्टर से मिलने पहुंचे व्यापारी*
*43.5 इंच बारिश के साथ कोटा पूरा; अगले साल गर्मी में पानी की नहीं होगी कमी, अब तीसरी फसल की सिंचाई के लिए भी चिंता खत्म*
साेमवार रात से रुक-रुककर होती रही बारिश, माैसम विभाग का अनुमान- 27 सितंबर तक जारी रहेगी
सोमवार रात से जिले में हो रही बारिश से बारिश का कोटा पूरा हो गया। मंगलवार सुबह तक जिले में 11.4 मिमी बारिश होने के बाद अांकड़ा 43.5 इंच पर पहुंच गया। शहर सहित आसपास के इलाकों में देर रात तक भी बारिश जारी रही। अभी तक सबसे अधिक बारिश मुलताई में 54 इंच और सबसे कम बारिश प्रभातपट्टन में 30 इंच दर्ज की गई है। इस साल जिले में अगस्त तक 38 इंच बारिश हो चुकी थी। सितंबर में 5 इंच से अधिक बारिश होने से औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार 27 सितंबर तक जिले में बारिश होगी। वहीं 23 और 24 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश होने की चेतावनी दी है।
हर माह हुई बारिश का असर, गर्मी में भी 20 फीट ऊपर आया भू-जलस्तर : 2019 में जिले में भरपूर बारिश से मई की गर्मी में भी भू जलस्तर 2019 के मुकाबले 20 फीट ऊपर रहा। 2019 में जलस्तर 92.5 फीट पर था, जो 20 फीट बढ़कर 70 फीट पर आ गया था। 30 अगस्त तक जिले का जलस्तर 75 फीट तक पहुंच गया है।
*65 साल की महिला की माैत। फिर मिले 22 नए मरीज*
*मंत्री ऊषा ठाकुर को जयस ने भेजा 20 लाख रुपए का मानहानि का नोटिस, सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन*
*नर्सरी, प्ले स्कूल खोलने की अनुमति के लिए आए तीन ही आवेदन, अनुमति लेना हुआ अनीवार्य*
अगले एक साल में प्री स्कूल यानी नर्सरी, प्ले स्कूल और किंडर गार्डन स्कूल बेहद कम खुलने के आसार बन रहे हैं। दरअसल इनके संचालन की व्यवस्था स्कूल शिक्षा विभाग से महिला बाल विकास विभाग के पास क्या आई, इन्हें खोलने की परमिशन लेने के लिए आवेदन ही बेहद कम हो गए हैं। अब तक केवल तीन आवेदन ही महिला बाल विकास के पास आए हैं। इसे कोरोना का डर कहें या फिर जानकारी का अभाव, लेकिन परमिशन के लिए आवेदन कम आए हैं। ऐसे में भविष्य में नए नर्सरी, प्ले स्कूल और किंडर गार्डन खुलने की संभावनाएं काफी कम दिखाई दे रही हैं। अगस्त महीने में प्री स्कूलों के संचालन की कमान स्कूल शिक्षा विभाग के हाथों से लेकर महिला बाल विकास को सौंप दी थी। वेबिनार में इस संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रायमरी गाइडलाइन जारी की थी। इसमें प्राइवेट क्षेत्र में पहले से चल रहे एवं नवीन केंद्र को शाला पूर्व शिक्षा केंद्रों को विभागीय पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य कर दिया। रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हुई थी। महिला बाल विकास विभाग के पोर्टल पर शाला पूर्व शिक्षा केंद्रों के पंजीकरण की सुविधा की जानकारी काे लेकर वेबिनार 4 अगस्त को किया। इसके बाद केवल तीन ऑनलाइन आवेदन ही अब तक आए हैं। वहीं कोरोना के कारण अधिकांश प्री-प्राइमरी स्कूल नहीं खोल रहे हैं।
यह हाेंगे प्रावधान
- 20 बच्चों पर एक शिक्षक का हाेगा प्रावधान।
- अब इन स्कूलों में 20 बच्चों पर एक शिक्षक का नियम लागू हाेगा।
- 21 बच्चे हाेने पर दाे शिक्षक रखना अनिवार्य हाेगा।
- ऑनलाइन आवेदन से मिलेगा दाे साल के लिए संचालन का प्रमाणपत्र, विभाग की वेबसाइट पर मिलेगा लिंक।
- एक हजार रुपए पंजीयन शुल्क देना हाेगा संचालक काे।
- संचालन केंद्र के फोटोग्राफ करने हाेंगे ऑनलाइन।
- एक माह में डीपीओ केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। गलत जानकारी मिलने पर पंजीयन निरस्त हाेगा।
- इसके अलावा 5 हजार रुपए जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।
अब तक यह थी व्यवस्था : शासकीय क्षेत्र में शाला पूर्व शिक्षा सेवा का प्रदाय आंगनवाड़ी केंद्रों एवं अशासकीय क्षेत्रों में नर्सरी स्कूल, प्ले स्कूल, किंडर गार्डन जैसे नामों से संचालित शाला पूर्व शिक्षा केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। वर्तमान में प्राइवेट क्षेत्र में संचालित प्ले स्कूल बिना किसी नियमन, मान्यता एवं पंजीकरण के संचालित हो रहे थे।
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
-
▼
2020
(616)
-
▼
सितंबर
(107)
-
►
सित॰ 25
(7)
- भीमपुर के करंजीडोल गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर पि...
- तीन साल से संभागीय कलस्टर फाइलों में; गोठाना के ट्...
- आज हड़ताल पर रहेंगे मंडी के सभी कर्मचारी, व्यापारी...
- शशांक शुक्ला का होशंगाबाद ट्रांसफर, ज्ञानेश्वर तिव...
- नई बसें नहीं हुईं शुरू, सभी एक अक्टूबर से चलाने की...
- मुलताई उपजेल में दी कोरोना ने दस्तक।।
- कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंकने के दाैरान झुलसे दाे...
-
►
सित॰ 23
(11)
- *कोरोन के चलते चंद दिनों मे मुलताई मे दूसरी मौत, ज...
- *नौकरी से निकाले गए 108 चालक जिला प्रभारी ने जहरील...
- *मुलताई प्रेमी युगल ने चांदोरा डैम पहुँच कर खाया ज...
- *घर में मिला बिजली कंपनी के HR मैनेजरका शव*
- *हादसा: बिना रेलिंग की पुलिया में गिरी बाइक, एक की...
- *7 दिन बाजार बंद करने पर नहीं हाे सका निर्णय, कलेक...
- *43.5 इंच बारिश के साथ कोटा पूरा; अगले साल गर्मी म...
- *65 साल की महिला की माैत। फिर मिले 22 नए मरीज*
- *मंत्री ऊषा ठाकुर को जयस ने भेजा 20 लाख रुपए का मा...
- *नर्सरी, प्ले स्कूल खोलने की अनुमति के लिए आए तीन ...
-
►
सित॰ 25
(7)
-
▼
सितंबर
(107)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)