Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 12 नवंबर 2017

चित्रकूट विधानसभा उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी, विस्तृत मतों की जानकारी देखें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


कांग्रेस को 52.93 तथा भाजपा को 41.73 प्रतिशत वोट मिले 

 
मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा उप-चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री नीलांशु चतुर्वेदी 14 हजार 133 वोट से विजयी रहे। उप-चुनाव के लिये आज सतना ‍िजला मुख्यालय स्थित शासकीय उ.मा.वि. व्यंकट क्रमांक-1 में त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई। सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक-मतपत्र की गणना के लिये समय निर्धारित था। एक भी डाक-मतपत्र प्राप्त न होने के कारण सीधे ईव्हीएम के वोटों की गिनती की गई। मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री अश्विनी कुमार मौजूद रहे। चित्रकूट उप-चुनाव की मतगणना 19 राउंड में 14 टेबिल पर सम्पन्न हुई।
मतगणना के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री नीलांशु चतुर्वेदी को विजयी घोषित किया गया। श्री चतुर्वेदी को 66 हजार 810 तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री शंकर दयाल त्रिपाठी को 52 हजार 677 वोट मिले। कुल विधिमान्य वोट की संख्या 1 लाख 26 हजार 203 थी, जिसमें से नोटा को 2455 वोट प्राप्त हुए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार श्री नीलांशु चतुर्वेदी को 52.93 प्रतिशत तथा भारतीय जनता पार्टी के श्री शंकर दयाल त्रिपाठी को 41.73 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। नोटा को 1.94 तथा अन्य को 3.37 प्रतिशत वोट मिले।
चित्रकूट
उप-चुनाव परिणाम

गरीब कल्याण योजनाओं का पोर्टल बनेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

गरीब कल्याण योजनाओं का पोर्टल बनेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

उपचार योजनाओं के आवेदन ऑनलाइन लिये जायेंगे : भू-अधिकार अभियान की होगी जमीनी समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल से कार्यक्रम में जनता से किया सीधा संवाद
 

भोपाल : रविवार, नवम्बर 12, 2017, 19:46 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिये एकीकृत गरीब कल्याण पोर्टल बनेगा। युवाओं के कौशल उन्नयन और स्वरोजगार पर फोकस के लिये युवा शक्तिकरण मिशन बनेगा। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार और राज्य बीमारी सहायता योजना के आवेदन और स्वीकृति की प्रक्रिया ऑन लाईन होंगी। गंभीर रोगों की पहचान के लिये शिविर लगेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा भू-अधिकार अभियान की जमीनी हकीकत की समीक्षा की जायेगी। मासूम बच्चियों के साथ दुराचार करने वाले नर पिशाचों को मृत्यु दंड देने जन सुरक्षा विधेयक पारित करवा कर केन्द्र सरकार से राज्य सरकार अनुरोध करेगी। अगले वर्ष से शराब के अहातों की व्यवस्था समाप्त होगी। चरण पादुका योजना का क्रियान्वयन जनवरी से शुरू हो जायेगा। सहरिया, भारिया, और बैगा परिवारों को आगामी तीन वर्षों में प्रधानमंत्री आवास प्राथमिकता के साथ दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल से कार्यक्रम में प्रदेश की जनता के साथ रेडियो के माध्यम से सीधा संवाद करते हुए ये घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार गरीब की हर जरूरत पूरा करेगी। गरीब के पैरों में कांटा भी नहीं लगने पाये, इस भाव से सरकार जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। राज्य सरकार गरीबों की मूलभूत आवश्यकता की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास कर रही है। गरीब कल्याण वर्ष के अंतर्गत गरीब कल्याण एजेंडा बनाकर प्रयासों को नई दिशा और गति दी गई है। उन्होंने समाज और स्वैच्छिक संगठनों का आह्वान किया कि वे सरकार के प्रयासों में सहयोग के लिये आगे आयें। उन्होंने कहा कि आनंदम् केन्द्रों में ऊनी वस्त्रों का दान प्राप्त करने की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि गरीबों के लिये अधिक से अधिक ऊनी वस्त्र दान करें उन्होंने अन्याय, शोषण मुक्त और सदाचारी समाज के निर्माण के लिये सभी वर्गों के सहयोग की जरुरत भी बतायी।
श्री चौहान ने खेती को लाभकारी बनाने के लिये किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुये कहा कि भावांतर भुगतान योजना पर संशय निर्मूल है। इस योजना को फसल का वाज़िब मूल्य दिलाने का पहला सफल प्रयोग बताते हुए उन्होंने कहा कि योजना में फसलों के समर्थन मूल्य और तीन राज्यों के बिक्री मूल्यों का औसत मॉडल रेट का भावांतर किसानों को मिल रहा है। गत 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य फसल विक्रय करने वाले योजना में पंजीकृत किसानों के बैंक खातों में 20 नवम्बर तक भावांतर की राशि पहुँचायी जायेगी। सोयाबीन के लिये 470 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द के लिये 2400 रुपये प्रति क्विंटल, मूँग के लिये 1455 रुपये प्रति क्विंटल, मूँगफली के लिये 730 रुपये प्रति क्विंटल, मक्के के लिये 235 रुपये प्रति क्विंटल भावांतर की राशि किसानों के बैंक खातों में सरकार जमा करवायेगी। सूखे की स्थिति पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की सहायता के लिये आपात योजना बना रहे हैं, किसान बिल्कुल चिंता नहीं करें, सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी। विद्युत के अस्थायी कनेक्शन दो माह के अवधि के लिये भी मिलेंगे। अब जले ट्रांसफामरों को बदलने के लिये मात्र बीस प्रतिशत राशि अग्रिम देना होगी।
गरीब कल्याण एजेंडा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि गरीब को भरपेट भोजन मिले, इसलिये एक रुपये किलो गेहूँ, चावल, नमक दिया जा रहा है। प्रदेश में जन्मे हर गरीब के पास रहने लायक भूमि के टुकड़े का अधिकार कानून बनाकर दिया है। इसे भू-अधिकार अभियान द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। वे स्वयं इसकी समीक्षा करेंगे। बड़े शहरों में जहां भूमि देना संभव नहीं है, बहुमंजिला इमारतों में आवास उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्य और उज्जवला योजनाओं जैसी संवेदनशील पहल के लिये प्रधानमंत्री का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि शहरों में लगभग 3 लाख और गांवों में लगभग 7 लाख मकानों का निर्माण हो रहा है। वर्ष 2022 तक सभी गरीबों को छत मिल जायेगी। सौभाग्य योजना में हर गरीब घर को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन मिलेगा। उज्जवला योजना से माताओं-बहनों को चू्ल्हे पर खाना बनाने से होने वाली बीमारियों से निजात दिलायी है।
श्री चौहान ने शिक्षा के लिये बच्चों को प्रोत्साहित करने की योजनाओं का जिक्र करते हुए दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों से कहा कि उनके लिये यह समय भविष्य की नींव के निर्माण का है। खूब मेहनत से पढ़ाई करें और अच्छे नम्बर लाने का प्रयास करें। फीस की चिंता नहीं करें। फीस सरकार भरवायेगी। बीमारी में गरीब की मजदूरी बन्द होने और उपचार में लगने वाले पैसे की दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने निशुल्क उपचार, दवा, पैथालॉजी जांच और अस्पताल में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की है। गंभीर रोगों के उपचार के लिये मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान, राज्य बीमारी सहायता योजना आदि के माध्यम से गरीब के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
मु्ख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों को विवाह, शिक्षा और उपचार से लेकर सभी जिम्मेदारियाँ निभाने में सरकार सहयोग करेगी। बेटियों को परिवार बोझ नहीं समझें। मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजनाएं संचालित की गई हैं। सभी गरीबों को उनके कल्याण के लिये संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये गरीब कल्याण पोर्टल के नाम से एकीकृत पोर्टल की स्थापना की जा रही है। आदमी को आदमी ढोएं यह प्रथा अन्याय है। इसे समाप्त करने के लिये साइकिल रिक्शा को ई-रिक्शा में बदला जायेगा। भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल की महिला श्रमिकों को संतान के जन्म के अवसर पर डेढ़ माह की मजदूरी, उसके पति को 15 दिवस की छुट्टी और लड्डू के लिये एक हजार रुपये उपलब्ध करवाने की व्यवस्था है। आगामी जनवरी माह में वनोपज संग्राहकों को जूते/चप्पल पहनाने की योजना का क्रियान्वयन होने लगेगा। जंगल में स्वच्छ ठंडा पानी उपलब्ध हो, इसके लिए संग्राहकों को कुप्पी भी दी जायेगी। वनोपज के वाज़िब मूल्यों को भी सरकार ने सुनिश्चित किया है। तीर्थ दर्शन योजना में अब पांच वर्ष के अंतराल से बुजुर्ग पुन: नये तीर्थ का दर्शन कर सकते हैं। शहर आने वाले गरीबों को गुणवत्तापूर्ण भरपेट भोजन दीनदयाल अंत्योदय रसोई में पांच रुपये में उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल से कार्यक्रम में जनता से सीधा संवाद करते हुए आज रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुये बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार, युवा उद्यमी और अन्य आर्थिक कल्याण योजनाएं संचालित हैं। सरकार ऋण की गारंटी लेने के साथ ही 15 प्रतिशत अनुदान और पांच वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान उपलब्ध कराकर युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहित कर रही है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में कुटीर एवं लघु उद्योगों का जाल बिछ जाये। कौशल उन्नयन और स्वरोजगार पर फोकस के लिये युवा शक्तिकरण मिशन बनाने की जानकारी देते हुए उन्होंने आर्थिक आत्म निर्भरता में स्व-सहायता समूहों की महत्ता की चर्चा की। उन्होंने नीमच की बहनों गायत्री, पिंकी, लाजा देवी आदि का धन्यवाद करते हुये बताया कि उन्होंने सावित्री बाई फूले स्व-सहायता समूह विकास योजना में 50 प्रतिशत अनुदान सहित ऋण प्राप्त कर अपना जीवन ही बदल लिया है। संगिनी स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा बांस की टोकरियों के निर्माण से प्रति माह 8 से 10 हजार रुपये कमाने की बात करते हुये कहा कि खंडवा के संत रैदास वार्ड की बहनों प्रीति, मनीषा, ऋतु ने भी मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्व-सहायता समूह बनाकर ब्यूटी कल्चर और हेयर ड्रेसिंग व्यवसाय द्वारा स्वयं को आत्म-निर्भर बना लिया है। सीधी जिले के विकासखंड रामपुर के भरतपुर खरहना, भैंसराह और कपूरी कोठार गांव के 60 युवाओं ने मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना में स्वदेशी वस्त्र निर्माण शिल्प का प्रशिक्षण प्राप्त किया। ट्राइब्स इंडिया से मार्केट लिंकेज कर इन युवाओं ने रोजगार प्राप्त करने के साथ ही स्वदेशी पहनावे को प्रोत्साहित किया है। प्रत्येक युवा 6 से 9 हजार रुपये प्रति वर्ष की आमदनी भी प्राप्त कर रहा है। सरकार का प्रयास है कि एक वर्ष में साढ़े सात लाख युवाओं को रोजगारन्मुखी व्यवसाय में और इतनी ही बड़ी संख्या में युवाओं का कौशल उन्नयन कराया जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सार्वजनिक परिवहन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाने और स्कूल एवं यात्री बसों में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की व्यवस्था की जायेगी। वाहन चालकों के रिकार्ड रखने, उनकी निगरानी करने के साथ ही महिला-कन्या छात्रावासों, आश्रय गृह आदि की विशेष सुरक्षा व्यवस्था होगी। संवेदनशील क्षेत्र भी चिन्हित किये जायेंगे, जहां प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग और प्रकाश की व्यवस्था होगी। यौन उत्पीड़न को रोकने के लिये कानून कड़ी कार्यवाही करेगा।
श्री चौहान ने संवाद के दौरान विगत दिनों मनाये गये पर्वों का उल्लेख एवं उनकी उपयोगिता की चर्चा करते हुए पर्यावरण संतुलन की महत्ता प्रतिपादित की। गरीब कल्याण के लिये सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उनके कल्याण में कोई कसर नहीं छोडे़गी। उन्होंने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिक्र करते हुये कहा कि प्रदेश ने विकास की कई मंजिलें तय की हैं, अभी और की जानी है। सरकार के प्रयासों में समाज और आमजन का सहयोग ही विकास के लक्ष्य को प्राप्त करवाता है। जनता के सहयोग से ही नये मध्यप्रदेश और नये भारत का निर्माण होगा।

नीति एवं प्रीति परस्पर विरोधी हैं जहां एक है वहां दूसरा नहीं - संत मुरलीधर महाराज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
नीति एवं प्रीति परस्पर विरोधी हैं जहां एक है वहां दूसरा नहीं -  संत मुरलीधर महाराज


 घोड़ाडोंगरी -  नगर में चल रही श्रीराम कथा के छठवें दिन संत मुरलीधर महाराज ने जनकपुरी भ्रमण, धनुष भंजन, लक्ष्मण परशुराम संवाद एवं श्री राम जानकी विवाह की कथा सुनाई |  उन्होने कहा कि नीति एवं प्रीति परस्पर विरोधी हैं जहां एक वहां दूसरा नहीं , नियमों में ध्यान आवश्यक है किंतु भाव पर ध्यान देने से ही प्रभु प्रसन्न होते हैं भगवान को प्रसन्न करने वाला  सामान्यजन को दुखी नहीं करता उन्होंने कहा कि ज्ञानी दर्शन कर सकता है पर परिचय प्राप्त नहीं कर सकता नारियां परिचय प्राप्त करने मैं प्रवीण होती हैं मौन अच्छा है पर व्यापारिक जीवन में बगैर बोले काम नहीं चलता इसलिए जब समय आवश्यकता पड़े तब बोलना चाहिए उन्होंने कहा कि राम लक्ष्मण जब जनकपुरी भ्रमण के लिए निकले उस समय वहां की नारीयो ने उन्हें देखा  राम की सुन्दरता पर मुग्ध हो यह कह दिया कि यह सांवरा श्याम युवक ही सीता के वर के उपयुक्त है  और वह सीता जी से राम जी की सुंदरता का वर्णन करते हुए कहती है कि उनका सौंदर्य है अवर्णनीय है जिसका कहना संभव नहीं है क्योंकि उन्हें नेत्र देखते हैं पर बोल नहीं  सकते और अधर बोल सकते हैं पर देख नहीं सकते | महाराज श्री द्वारा बताया गया कि जब सीता जी मा गौरी के पूजन के लिए पुष्पा चुनने वाटिका जाती हैं उस समय राम जी भी वहां पुष्प चुन रहे होते हैं और पुष्प चुनते समय उनके मुखारविंद पर पसीना आ जाता है पसीने की बूंदे देख उनके मन में आशंका आ जाती है कि फूल चुनने मे जिसे पसीना आ जाए वह धनुष कैसे उठा पाएंगे  तब सीता जी गौरी पूजन मैं विशेष प्रार्थना करती हैं और अपनी प्रार्थना में राम को पति रूप में प्राप्ति का भाव व्यक्त करती हैं  महाराज जी द्वारा कथा मे कई गूढ विषयो पर भी प्रकाश डाला गया एवं श्री राम विवाह से जुड़े हुए बधाई गीत व भजन गाए गए जिसे सुन श्रोता  झूम उठे | कथा के दौरान लोग झुमते नाचते दिखे

युवाओं ने किया ग्राम को स्वच्छ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


आज दिनांक 12/11/2017 को ग्राम रिधोरा में युवाओं ने सफाई अभियान चालू  करने का निश्चय किया, जिसमें ग्राम के समस्त युवाओं  एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्य  की शुरुआत बस स्टैंड पर स्थापित वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर पूजन एवं  नमन कर बस स्टैंड चौराहा के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया,इसके पश्चात शासकीय माध्यमिक शाला के प्रांगण में सफाई कर अन्य लोगों से सहयोग लेते हुए हमेशा साफ सफाई के लिए समझाइश दी गई इस कार्यक्रम में ग्रामीण लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया साथ ही युवा मोर्चा के मुख्य अतिथि के रुप में डा. कमलेश रघुवंशी (भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष बैतूल)द्वारा आदरणीय मोदी जी के द्वारा चलाये जा रहे स्वछता अभियान को मुख्य रूप से सफल बनाने के लिए युवाओ को सन्देश दिया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, दुनावा मंडल के भाजपा महामंत्री नीलेश कुमरे, दुनावा मंडल भाजयुमो उपाध्यक्ष सुजीत सूर्यवंशी, कमलेश बिहारे, महेंद्र काश्लेकर, रंजीत टीटारे,भाजयुमो मंत्री शेरू डोंगरदिये, किशोर कौशिक,भाजयुमो सदस्य शैलेंद्र झारखंडे,नीलेश टेकाम, सुमित रघुवंशी, आलोक रघुवंशी, राकेश गोहिते, बालकराम मानमुड़े, नीलेश मानमुड़े,गंगाधर,बाबूलाल शिवहरे,अनिकेत राज रघुवंशी, एवं अनेको युवा मोर्चा सदस्य उपस्थित थे,,, सौजन्य- भारतीय जनता युवा मोर्चा दुनावा मंडल!!!!

वायगांव में चल रहा योग प्रशिक्षण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| वायगांव 

योगाचार्य ने बच्चो को बताये योग के गुण 



हरिद्वार से आये योगाचार्य बबलू महाराज द्वारा  वायगाव मे बाल संस्कार केंद्र मे बच्चो को भिन्न-भिन्न प्रकार के योग का अभ्यास करवाया जा रहा है साथ ही उनसे होने वाले फायदे को भी बताया जा रहा है | यागाचर्य द्वारा  योगाभ्यास का क्रम कराया  और कार्यक्रम मे सैकड़ो बच्चो को गायत्री परिवार द्वारा समय-समय पर योग कराने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम मे बाल संस्कार शाला शिक्षक दुर्गेश भोयरे , प्रशिक्षिका संगीता घोडकी , और श्रावण धोटे द्वारा सभी बच्चो को पहचान पत्र प्रदान किये गये ताकि बच्चो का परिचय प्राप्त हो सके | 

रामलीला में हुआ अंगद रावण संवाद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बरखेड 

बरखेड में चल रही राम लीला में कल अंगद रावण संवाद का मंचन हुआ| बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ होकर राम लीला का आनंद उठा रहे है| राम लीला में अंगद ने रावण को समझने का बहुत प्रयास किया परन्तु रावण अपने अहंकार के कारन टस से मस नहीं हुआ और माता सीता को वापस नहीं लौटाया| 


इस वर्ष 15 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की जाएगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

इस वर्ष 15 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की जाएगी

मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान 

भोपाल : शनिवार, नवम्बर 11, 2017, 21:43 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए बड़े पैमाने पर ऋण मुहैया कराया जाएगा। इस वर्ष के दौरान 15 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की जाएगी। प्रदेश के हर जिले में स्वरोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। श्री चौहान आज जबलपुर में आयोजित मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछाने का संकल्प भी व्यक्त किया।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के नौजवान प्रतिभा और परिश्रम में किसी से कमतर नहीं हैं। हमें भरोसा है कि आने वाले समय में हमारे नौजवान देश के शीर्ष उद्योगपतियों की पंक्ति में जगह बनाने में भी कामयाब होंगे। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र की कम्पनियों में प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी राज्य सरकार ने पहल की है। इसके लिए जरूरी प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी।
श्री चौहान ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्री ईश्वरदास रोहाणी का श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन जनता के लिए समर्पित था। वे आम लोगों की परेशानी और दुख दूर करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे। बच्चों की पढ़ाई से लेकर आम लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं तक जनहित से जुड़े हर पहलू पर उनका ध्यान रहता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक श्री अशोक रोहाणी अपने पिता के सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश मिलने पर राज्य सरकार उनकी फीस का जिम्मा उठाएगी। उन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिए तमाम सहूलियतें मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया।
श्री चौहान ने युवाओं का आह्वान किया कि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत अपना उद्यम स्थापित करने के लिए कदम बढ़ाएं। उन्होंने जबलपुर को स्वच्छता में देश में शीर्ष पायदान पर पहुंचाने के लिए संकल्पित होने के लिये लोगों का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों को समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए शाल और पुष्पाहारों से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा अन्य योजनाओं में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित करने वाले हितग्राहियों तथा उन्नत कृषि के क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचने वाले प्रगतिशील कृषकों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री शरद जैन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, सांसद श्री राकेश सिंह, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम उपाध्यक्ष श्री एस.के. मुद्दीन, महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, जबलपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष डॉ विनोद मिश्रा, महापौर डॉ स्वाति गोडबोले, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री मनोरमा पटेल, विधायक सुश्री प्रतिभा सिंह, सुश्री नंदिनी मरावी एवं श्री अशोक रोहाणी, मनोनीत विधायक श्री एल.बी. लोबो, निगम अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा बाल्मीकि, श्री जी.एस. ठाकुर, श्री शिव पटेल, श्री अभिलाष पाण्डे एवं पूर्व सांसद सुश्री जयश्री बैनर्जी भी मौजूद थे।

ताप्ती सरोवर के जल को साफ रखने का संकल्प लिया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| ताप्ती सरोवर तट पर चल रही श्रीमद भागवत के समापन पर भक्तों ने ताप्ती सरोवर के जल को साफ रखने का संकल्प लिया। भगवताचार्य पं. संतोष शर्मा ने कहा मां ताप्ती के उद्गम स्थल पर भागवत कथा सुनने का विशेष फल मिलता है। उन्होंने कहा मां ताप्ती के स्मरण मात्र से पापों का नाश हो जाता है। ताप्ती सरोवर के जल को प्रदूषण से बचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने मां ताप्ती के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भक्तों ने सरोवर के जल को प्रदूषण से बचाने के लिए जागरूक अभियान चलाने का संकल्प लिया। वहीं तिवरखेड़ में चल रही भागवत कथा में पं. विजय कुमार पाठक ने श्रीकृष्ण- रुक्मणि विवाह की कथा बताई। प्रसंग के अनुरूप झांकी और संगीतमय कथा सुनने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं।

छात्रा से दुष्कर्म कर दी जान से मारने की धमकी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ युवक ने दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने बताया शुक्रवार सुबह वह घर से कपड़ेधोने अंभोरा नदी पर गई थी। इस दौरान दिनेश उर्फ दीनू गायकी वहां आया। दिनेश ने उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती उसे नाले में ले गया। उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। दिनेश के जाने के बाद जैसे-तैसे वह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। शाम को वह थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दिनेश के खिलाफ दुष्कर्म, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकिया है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें