Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 31 जुलाई 2019

बैतूल में पहली बार लगी होम मेड चॉकलेट्स की प्रदर्शनी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 
                          चॉकलेट मोदक बने आकर्षण का केन्द्र 




रक्षाबंधन के लिए स्पेशल चॉकलेट राखी और गणेश उत्सव के लिए 

बैतूल। शहर में अभी तक मल्टीनेशनल कंपनियों की महंगी चॉकलेट लेना लोगों की मजबूरी थी। लेकिन शहर में पहली बार होम मेड चॉकलेट्स की विशाल रेंज तैयार की गई है। जिसमें चॉकलेट बुके, करंसी चॉकलेट्स, ड्रायफ्रूट चॉकलेट के साथ ही सीजन के हिसाब से रखी चॉकलेट्स, चॉकलेट मोदक बनाकर शहरवासियों को नया आप्शन दिया गया है। बुधवार को हॉटल शाम्भवी में होम मेड रैन्बो चॉकलेट की विशाल प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें चॉकलेट की विशाल रेंज रखी गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ भार्गव महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमति उर्मिला भार्गव द्वारा फीता काटकर और वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव, श्रीमति डॉ. अर्चना भार्गव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दिन भर लगी इस प्रदर्शनी में शहर के सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर पहली बार होम मेड चॉकलेट की प्रदर्शनी देखी। 
शहर की सिविल लाइन्स निवासी श्रीमति रश्मि भार्गव द्वारा खाली समय का सदुपयोग करने और कुछ नया कर दिखाने का जज्बा लेकर आज से ठीक एक वर्ष पहले 31 जुलाई को पहली बार घर में ही चॉकलेट्स बनाना शुरू किया। पहले घर में फिर आस पड़ोस और मोहल्ले में सभी को चॉकलेट इतनी पसंद आई कि उन्होंने रैन्बो चॉकलेट्स के नाम से चॉकलेट बनाना शुरू कर दिया। इस एक वर्ष में शहर में रैन्बो चॉकलेट्स की अलग पहचान बन गई। शहरवासियों की मांग पर चॉकलेट बुके, करंसी बुके, ड्रायफ्रूट्स बुके, बर्थ-डे बुके, एनीवर्सरी बुके, गिफ्ट बॉक्स, टेडीबीयर बुके, मिनी चॉकलेट्स बॉक्स बनाए जाने लगे जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा। 
फस्र्ट एनीवर्सरी पर लगाई प्रदर्शनी 
31 जुलाई को रैन्बो चॉकलेट्स एंड बुके को एक वर्ष पूर्ण हो गए। फस्र्ट एनीवर्सरी पर श्रीमति रश्मि भार्गव द्वारा बुधवार को हॉटल शाम्भवी में चॉकलेट प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ श्रीमति उर्मिला भार्गव द्वारा फीता काटकर और मयंक भार्गव, डॉ. अर्चना भार्गव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई प्रदर्शनी शाम 7 बजे तक चली। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला- पुरूषों ने पहुंचकर एक से बढ़कर एक चॉकलेट्स, बुके और गिफ्ट पैक की प्रशंसा की और आवश्यकतानुसार खरीदी भी की। 
चॉकलेट राखी, चॉकलेट मोदक रहे आकर्षण का केन्द्र 
श्रीमति रश्मि भार्गव ने बताया कि उनके द्वारा सभी शुभ कार्यो, बर्थ डे, एनीवर्सरी, शादी, सगाई आदि के लिए ड्रायफ्रुट्स टाकलेट बुके, करंसी चॉकलेट बुके, गिफ्ट बॉक्स, मिनी चॉकलेट बॉक्स, चॉकलेट काम्बो पैक, टेडीबीयर बुके तो बनाई ही जाती है। इस बार रक्षाबंधन के लिए स्पेशल राखी चॉकलेट बनाई गई है वहीं भाईयो द्वारा गिफ्ट देने के लिए स्पेशल गिफ्ट पैक तैयार किए गए है। इसके साथ ही गणेश उत्सव के लिए चाकलेट मोदक बनाए गए है जो प्रदर्शनी में आकर्षक का केन्द्र रहे। प्रदर्शनी में शहर के साथ ही जिले के सैकड़ो लोग पहुंचे सभी ने बैतूल शहर में पहली बार लगी चॉकलेट प्रदर्शनी की सराहना की। 

 -
                        -----------------विज्ञापन----------------- > 
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

प्रशासनिक समाचार बैतूल, 31 जुलाई 2019

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  
नवगठित शौर्यदल सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
बैतूल, 31 जुलाई 2019
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बैतूल ग्रामीण ने बताया कि 31 जुलाई बुधवार को ग्राम स्तर पर नवगठित शौर्यदल सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला परियोजना कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यशाला में परियोजना अधिकारी श्रीमती नीरजा शर्मा सदस्यों को शौर्यदल, लाडो अभियान, घरेलू हिंसा, पास्को एक्ट के तहत बाल संरक्षण एवं लैंगिक उत्पीडऩ से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला में विधिक सेवा प्राधिकरण से एडीजे श्री मनोज कुमार मंडलोई द्वारा घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को शासन स्तर से मिलने वाली विधिक सहायता के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम में होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए शासन स्तर पर चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। इसके तहत टोल फ्री नंबर 100, 1098, 108, 1090 का उपयोग कब-कब करना है, के बारे में जानकारी दी गई।
भारी बारिश के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों में एहतियाती सुरक्षा प्रबंध रहें

जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के दृष्टिगत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बीएल विश्नोई ने सभी परियोजना अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था एवं बच्चों की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए हैं।
जारी निर्देशों में श्री विश्नोई ने कहा है कि सभी परियोजना अधिकारी अपने अधीनस्थ पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को निर्देशित करें कि वे अपने क्षेत्र एवं आंगनबाडिय़ों में जर्जर, क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी भवन, नदी-नाले के निकटतम वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों तथा अन्य हितग्राही (गर्भवती, धात्री एवं किशोरी बालिकाओं) के आने-जाने, बच्चों के बैठने की सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में गीली जमीन, फर्श पर न बैठाएं ताकि बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने के साथ किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके।
साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में हितग्राहियों को प्रदाय होने वाले टीएचआर का उचित रखरखाव करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पोषण आहार नीचे फर्श अथवा जमीन पर न रखा हो, उसे व्यवस्थित कैरेट पर ढंककर रखा जाए ताकि पोषण आहार खराब न हो। साथ ही सांझा चूल्हा अंतर्गत प्रदाय होने वाले भोजन, नाश्ता एवं तीसरे मील के वितरण में स्वच्छता का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। 
भूतपूर्व सैनिकों की त्रैमासिक बैठक आयोजित बैतूल, 31 जुलाई 2019
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 31 जुलाई बुधवार को पूर्व सैनिकों की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल जया जेवियर सहित भूतपूर्व सैनिक/विधवाएं उपस्थित थीं। 
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। साथ ही उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर आवश्यक निर्देश जारी किए गए। 
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के लिए प्रशिक्षण 01 अगस्त कोमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति के सफल आयोजन हेतु समस्त शहरी क्षेत्र के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण 01 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय आईपीपी-6 में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण तीन बैचों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे, दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 2 बजे एवं अपरान्ह 2 बजे से सायं 4 बजे तक दिया जाएगा। प्रत्येक बैच में 80-80 प्रशिक्षणार्थी शामिल रहेंगे। 
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक अगस्त से विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त 2019 के मध्य मनाया जाएगा। वर्ष 2019 के लिये विश्व स्तनपान सप्ताह की मुख्य थीम इंपावर पेरेन्ट्स इनेबल ब्रेस्टफीडिंग है। इस थीम के अंतर्गत सामुदायिक भागीदारिता तथा शिशु पालकों को स्तनपान के लाभ के सबंध में जागरूक कर स्तनपान को बढ़ावा दिया जाना है। इसके अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्तनपान को बढ़ावा देने एवं स्तनपान के संबंध में प्रचलित भ्रांतियों को दूर करते हुये इस संबंध में चिकित्सकीय तथ्य आमजन के मध्य स्थापित करने हेतु विशेष मुहिम चलायी जानी है। विकासखंड से लेकर ग्राम स्तर तक समस्त मैदानी कार्यकर्ता समझाइश, परामर्श, बैठकें एवं प्रचार -प्रसार गतिविधियों के माध्यम से लोगों को शिशु एवं आहार पूर्ति व्यवहारों के संबंध में जागरूक करेगें ताकि शिशु मृृत्यु दर में वांछित कमी लायी जा सकें।
संस्थागत प्रसव के क्षेत्र में प्रगति के उपरांत भी थोड़ा-सा प्रयास जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर मां द्वारा नवजात शिशु को स्तनपान कराये जाने, 6 माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही पिलाने एवं 6 माह के पश्चात मां के दूध के साथ-साथ ऊपरी खाद्य पदार्थ प्रारंभ करवाने से शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकेगी। स्तनपान सप्ताह के दौरान गांव की सभी गर्भवती एवं धात्री माताओं तक यह जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाई जायेगी।
पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया 9 सितम्बर तक स्थगित
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 9 सितम्बर, 2019 तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। पूर्व में यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक के लिये स्थगित की गई थी। राज्य शासन द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के वार्डो/निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन एवं निर्धारण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 सितम्बर करने के कारण मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य स्थगित किया गया है।


             --------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत 30 अगस्त तक नए कनेक्शन दिए जाएंगे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 31 जुलाई2019जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एके कुजूर ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 01 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत पात्रता रखने वाले समस्त परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए जाना है। 

गैस कनेक्शन प्राप्त किए जाने हेतु हितग्राही को परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नंबर, महिला मुखिया का खाता नंबर, मोबाइल नंबर, नवीन पात्रता श्रेणी के हितग्राहियों के लिए संबंधित श्रेणी का दस्तावेज एवं समग्र परिवार आईडी की छाया प्रति एवं मुखिया की दो पासपोर्ट आकार की फोटो सहित अपने क्षेत्र की गैस एजेंसी पर उपस्थित होना अनिवार्य है। एक हितग्राही मात्र एक ही गैस एजेंसी पर नवीन गैस कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।

                ------------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

जाने किस तहसील में कितनी बारिश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
जिले में वर्तमान में बारिश के आंकड़ों को जानने के लिए नीचे दी गई फ़ोटो पर क्लिक करें


                      ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पदों का वितरण सम्पन्न

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

मुलताई में 30 जुलाई को अखिल_भारतीय_विद्यार्थी_परिषद_मुलताई माँ ताप्ती की पावन भूमि में  माँ सरस्वती जी युवाओ के प्रेणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पूजा अर्चना कर नगर की नवीन घोषणाये की गई जिसमें मुख्य रूप से जिला सयोंजक निलेश गिरी गोस्वामी जिला छात्रा प्रमुख मुकता ढोलेकर जिला जनजाति प्रमुख देवेंद्र धुर्वे जिला सह एस.एफ.डी प्रमुख राज वर्मा जी की उपस्थिति में नगर की घोषणाये हुई ।जिसमें नगर अध्यक्ष राहुल साहू नगर मंत्री बने गजेंद्र पावर नगर छात्रा प्रमुख जया जैन जी नगर मीडिया प्रमुख सहमीडिया प्रमुख सुमित कोडले श्याम दाबड़े नगर S.F.D प्रमुख हितेश प्रजापति नगर जनजाति प्रमुख गौरव नागले नगर उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पावर, नगर सहमंत्री नगर नितिन पवार , नगर सह s.f.d नितेश साहू  सेवा कार्य प्रमुख शिव भोला यादव नगर खेल प्रमुख अक्षय बिनजाडे नगर कलामंच प्रमुख हर्षा शुर्यवंशी नगर कोषाध्यक्ष रोनित पवार  एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी नवीन दायित्व कार्यकर्ता को शुभकामनाएं
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

ग्राम पंचायत बिसनूर के महिला सरपंच और सचिव ने की 30 लाख 40 हजार रुपयों की हेराफेरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । प्रभात पटट्न (मुलताई विधानसभा)
ग्राम पंचायत बिसनूर की महिला सरपंच और सचिव ने बाजार ठेका, जलकर सहित अन्य कार्यों में अनियमितता कर 30 लाख, 40 हजार रुपए की हेराफेरी की है। पंचायत निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने जांच की तो इसका खुलासा हुआ है। 

सरपंच नंदा ठाकरे और सचिव साहेबराव कापसे ने अप्रैल 2015 से मार्च 2019 के बीच राशि की हेराफेरी की है। शिकायत पर पंचायत निरीक्षक दिलीप बारस्कर सहित अन्य कर्मचारी जांच करने पहुंचे। पंचायत के दस्तावेज खंगाले तो मामला उजागर हुआ। पंचायत निरीक्षक दिलीप बारस्कर ने बताया ग्राम पंचायत ने हाट बाजार के ठेके के एवज में होने वाले वसूली के 9 लाख 83 हजार रुपए ग्राम पंचायत के खाते में जमा नहीं किए और खर्च कर दिए। इस राशि का दस्तावेजों में भी उल्लेख नहीं है। 
जलकर के एवज में वसूल किए 3 लाख 22 हजार रु., पुराने पंचायत भवन की नीलामी के एवज में प्राप्त 1 लाख 1 हजार रु. भी पंचायत के खाते में जमा नहीं किए। बारिश के दौरान मुरमीकरण पर प्रतिबंध के बाद भी सरपंच-सचिव ने गांव की गलियों में 1 लाख 85 हजार रु. की मुरम डालने के एवज में राशि खर्च कर दी। 14वें वित्त योजना के तहत 14 लाख 28 हजार रुपए, पेयजल व पंचायत के अन्य कार्यों में नियमों को ताक पर रखकर राशि व्यय की। जांच के बाद कुल 30 लाख 40 हजार रुपए की हेराफेरी करने की पुष्टि हुई है। सरपंच व सचिव के विरुद्ध राशि वसूलने और सरपंच को पद से पृथक करने की कार्रवाई के लिए प्रकरण जिला पंचायत सीईओ को भेजा है। 

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई विधानसभा (मंत्री) के सरकारी स्कूलों के देखे हाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

                  एक कमरे के आधे हिस्से में लग रहा स्कूल 


ग्राम बोथिया के माध्यमिक स्कूल के सभी तीन कमरों में पानी टपकता है। कुछ देर बारिश होने पर स्कूल में बैठने के लिए सूखी जगह नहीं रहती है। ऐसे में स्कूल का एक मात्र कमरा, जिसके आधे हिस्से में पानी नहीं टपकता है, वहां सभी बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जाता है। इसी प्रकार परेगांव, सोनोरा, बिछवा, पिसाटा, वलनी, खरसाली ढाना, चौथिया, हेटीखापा, करजगांव, भिलाई, खापा उमरिया, एनस, सेमझिरा, सर्रा, जौलखेड़ा, नंदबोही, बुआलखापा, जामुनढाना सहित 103 स्कूलों के कमरों में भी पानी टपकने से पढ़ाई नहीं हो पाती है। 
बोथिया के माध्यमिक स्कूल में पानी टपकने से आधे कमरे में लग रहा स्कूल। 
भोजन बनाने में दिक्कत 
स्कूल के कमरों के साथ भोजन बनाने के लिए बनाए किचन शेड में भी पानी टपकने लगा है। जिससे भोजन बनाने में दिक्कत होती है। ऐसे में भोजन बनाने वाले समूह को छत से टपकते पानी में ही बच्चों को भोजन बनाना पड़ रहा है। खरसाली, वलनी, मलोलखापा, सावरी, पिपरिया सहित अन्य गांवों के स्कूलों के किचन शेड में पानी टपकने की समस्या बनी हुई है। 

सोमलापुर स्कूल के कमरे की छत से झड़ रहा प्लास्टर। 

ब्लॉक के सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल भवनों के कमरों में बारिश का पानी टपकने लगा है। 10 से 12 साल पहले ही स्कूल भवनों का निर्माण हुआ है। अधिकांश स्कूल की छत से पानी टपकने के साथ प्लास्टर भी झड़ने लगा है। ऐसे भवनों में बच्चों को बैठाकर उनका भविष्य संवारने का प्रयास किया जा रहा है। 

ब्लॉक में 157 प्राथमिक और 83 माध्यमिक स्कूल हैं। इनमें से 103 स्कूल भवनों के छप्पर से बारिश का पानी टपकने लगा है। कुछ स्कूलों के छत से प्लास्टर भी झड़ रहे हैं। पानी टपकने से पूरा फर्श गीला हो जाता है। कमरों की कमी के कारण गीले फर्श पर बैठकर पढ़ना विद्यार्थियों की मजबूरी हो गई है। ग्राम सोमलापुर के स्कूल के कमरे का प्लास्टर तो लगातार झड़ रहा है। ऐसे में शिक्षकों ने इस कमरे में कक्षा लगाना बंद कर दिया है। इसी प्रकार के हाल नगर के साथ ग्रामीण स्कूल भवनों के भी हैं। पर्याप्त कमरे नहीं होने से शिक्षक भी छत से टपकते पानी के नीचे विद्यार्थियों को बैठाकर पढ़ाने के लिए मजबूर हैं। 
                                  

                -----------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

शहद ने घोली आकाश के जीवन में मिठास मधुमक्खी पालन अपनाकर इंजीनियर आकाश बने कृषि उद्यमी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  बैतूल, 30 जुलाई 2019


बैतूल के एक युवा इंजीनियर ने बड़ी कंपनियों की नौकरी छोड़ कृषि उद्यमी बनकर मधुमक्खी पालन व्यवसाय में कदम रखा। उनके इस साहसिक कदम से वे अब शहद व अन्य सहायक उत्पादों से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर बैतूल के रहने वाले आकाश वर्मा ने दो साल सिस्का एवं दो साल वीवो जैसी नामचीन कंपनियों में काम भी किया। लेकिन आकाश का मन तो इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया से हटकर कुछ नया करना चाह रहा था, पर दिमाग समझ नहीं पाया कि जाना किधर है।
नौकरी के दौरान एक बार अपने गृह नगर बैतूल में छुट्टियों के दौरान आए आकाश यूं ही दोस्तों के साथ उद्यानिकी विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन पर आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने पहुंच गए। प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालन से होने वाले लाभ से आकाश इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने मधुमक्कखी पालन की एडवांस ट्रेनिंग करने की ठान ली। अब आकाश समझ चुके थे कि उन्हें भविष्य में करना क्या है।
जल्द ही आकाश ने पुणे से मधुमक्खी पालन का 15 दिन का सघन प्रशिक्षण लिया और फिर नौकरी छोडक़र मधुमक्खी पालन करने लगे। आकाश ने शुरुआत में अपने दोस्त आकाश मंगरूकर के साथ मिलकर मधुमक्खी के 15 डिब्बे अपने खेत में रखे और आधे एकड़ जमीन में मधुमक्खी पालन हेतु उपयुक्त विभिन्न फसलें उगाने लगे। मधुमक्खी पालन का पहला अनुभव होने के कारण शुरुआत में समस्याएं तो आईं, लेकिन दोनों आकाश ने हार नहीं मानी और अंतत: समय के साथ मधुमक्खियां आकश की मित्र बन ही गईं।
लगभग डेढ़ महीने में आकाश ने पहली बार मधुमक्खी के डिब्बो से शहद निकाला। पहली ही बार में आकाश की मेहनत रंग लाई और हर एक डिब्बे से 5 से 6 किलो शहद प्राप्त हुआ, जो आसानी से 300-350 रूपए किलो में बिक गया। डिब्बों से हर दो महीने में फिर शहद निकाला गया। इस तरह पहले ही साल में आकाश ने 15 डिब्बो से 10 महीनों में कुल 500 किलो शहद बेचकर लगभग 1.5 लाख रूपए की आय प्राप्त की। 
उपसंचालक उद्यानिकी डॉ. आशा उपवंशी वासेवार ने बताया कि मधुमक्खी पालन खेती के साथ एक अच्छा सहायक उद्यम है, जिसे अपनाकर किसान अतिरिक्त सुनिश्चित आय प्राप्त कर सकते हैं। मधुमक्खी पालन से शहद के अलावा मोम, रॉयल जेली, प्रोपोलिस, पॉलिन एवं बी वैनम आदि सह उत्पाद भी प्राप्त होते हैं, वहीं फसलों में परागण होने से फसल की उपज भी 20-25 प्रतिशत् ज्यादा प्राप्त होती है।
मधुमक्खी पालन हेतु आकाश को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनांतर्गत प्रति डिब्बा एवं छत्ता 1600 रूपए का अनुदान भी प्राप्त हुआ है। उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित किसान समृद्धि बाजार के माध्यम से आकाश ने अपने फार्म में उत्पादित शहद का विक्रय किया, जिससे उनके शहद की मिठास का स्वाद बैतूल के आमजन ने भी उठाया। मधुमक्खी पालन से जुडक़र आकाश एक ओर जहां बहुत उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर भविष्य में 100-150 डिब्बे रखकर और बड़े स्तर पर मधुमक्खी पालन का कार्य व्यावसायिक रूप से करना चाहते हैं। आकाश जिले के अन्य किसानों-युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं तथा अन्य युवाओं को भी मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देकर इस उद्यम से जोडऩा चाहते हैं। 

 -                       -----------------विज्ञापन----------------- 
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल एनएच 69 कि गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत सांसद ने केन्द्रीयमंत्री से की

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 



बैतूल ।  -ओबेदुल्लागंज राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 69 के गुणवत्ताहीन निर्माण की षिकायत आज मंगलवार को स्थानीय सांसद दुर्गादास डी.डी.उइके ने नई दिल्ली में केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की। केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद श्री उइके ने कहा कि आपके प्रयासो से इस राजमार्ग पर फोरलेन निर्माण कार्य शुरू किया गया है। परन्तू निर्माण कार्य में भारी धांधली की षिकायते मिली है। सांसद ने बताया कि उन्हे क्षेत्र की जनता से षिकायते मिली है कि निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन है। जिसके कारण पहली ही बारिष में सडक में बडे बडे गडडे हो गए है जिसके कारण आवागमन बाधित और कष्टकारी हो गया है। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के बैतूल जिले के बैतूल से पाढर के मध्य राजमार्ग आवागमन लायक ही नही रहा। पहली नजर में निर्माण कार्य अनियमितता एवं गुणवत्ताहीन लगता है। सांसद श्री उइके ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से निर्माण ऐजेन्सी को मानक मापदंडो के तहत कार्य करने के निर्देष देने का अनुरोध किया और खराब सडक को तत्काल सुधारने का निवेदन किया। केन्द्रीय मंत्री ने सांसद की षिकायत को गंभीरता से लेते हुए एनएचआई के अधिकारियो को कार्यवाही के लिए निर्देषित किया। उन्होने सांसद को आष्वस्त किया कि किसी भी हाल में गुणवत्ता से समझौता नही किया जा सकता है। 
                                    ------------------विज्ञापन----------------- 
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

ताप्ती सरोवर में 31 जुलाई तक 2 सीढ़ी पानी शेष Live

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -मुलताई
ताप्ती सरोवर 31 जुलाई 2019 Live
लम्बे इंतजार के बाद ताप्ती सरोवर को ओवर फ्लो होने के लिए 2 सीढ़ी पानी शेष है। मुलताई में अभी तक लगभग 19 इंच बरसात आ चुकी है। धीर-धीरे भूमिगत जलस्तर में सुधार आ रहा है। पिछले साल बड़ी संख्या में सिंचाई के डेमो में भी पानी नही आया था। साल भर जिला पेयजल अभाव क्षेत्र घोषित था। 
-----------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मंगलवार, 30 जुलाई 2019

किसान भाइयों सावधान ध्यान से देखे इस वीडियो को

ग्रामीण मीडिया मुलताई
ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -मुलताई
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में वर्ष 2017 से पटवारी हल्का नम्बर 39 ग्राम बाड़ेगाव मुलताई तहसील मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी के लगभग 45 से 50 किसानों का 35 लाख से 40 लाख रुपए रुके है। जिसमे ऋणी और अऋणी दोनो प्रकार के किसान है। शासनस्तर से जांच में भी किसानों को राशि मिलना चाहिए, हर मंच पर शिकायत सही पाए गई है। पटवारी की अनावरी रिपोर्ट देरी होने से ये हालत बनी है। ग्रामीण ने अपनी जांच में पाया कि, बैतूल कलेक्टर से भी अनावरी की अनुशंसा करके भोपाल बीमा कम्पनी को भेज दिया है। कम्पनी से देरी के कारण किसान परेशान है। शासनस्तर से हस्तक्षेप कर जल्दी राशि किसानों के बैंक खाते में डाले।
-----------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

प्रभात पटट्न पुलिस ने 12 जुआड़ी से 21 हजार 330 रु और 52 ताश के पत्ते पकड़े

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । प्रभात पटट्न 

प्रभात पट्टन घटना दिनांक समय 28/07/19 के 17.00 बजे घटना स्थल कमलेश सोनारे की आटो पार्टस की दुकान के पीछे बस स्टैण्ड प्रभात पट्टन कायमी दिनांक समय 28/07/19 के 18.15 बजे कायमी कर्ता सउनि. वहीद खान पीएस मुलताई विवरण मै पुलिस सहायता केन्द्र प्रभात पट्टन थाना मुलताई के सउि. के पद पर कार्यरत हूं आज देहात भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की बस स्टैण्ड पर कमलेश सोनारे की आटो पार्टस की दुकान के पीछे कुछ लोग तास के पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे है उक्त सूचना से पाबल चौक पर खड़े पंचान सुरेश बारस्कर , नंदकिशोर गुजरे को अवगत कराकर साथ लिया तथा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर हमराह स्टाफ आर. 642 , 168 , 586, सै.298 की मदद से दबिश देकर मौके पर कमल बंजारे, शुभम धोटे, रवि पांडे, सौरभ मालवी, शाहरुख, सुनील आठनेरे, राजेश मालवीय, पंकज सोनारे उर्फ गोलू, सलमान, कमलेश सोनारे, संतोष कुशरंगे, अनिल वंशोड़े, को पकड़ा जिनके फड़ से एवं पास से मुताबिक जप्ती पत्रक के नगदी 21330 रु. एवं 52 तास के पत्ते विधिवत पंचानो के समक्ष जप्त किया आरोपियो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाया दिनांक 28/07/19 अप. क्र.0/19 धारा  मुलताई नाम आरोपी (1) कमलेश पिता बापूराव बंजारे उम्र 35 वर्ष नि. प्रभात पट्टन (2) शुभम पिता राजू धोटे उम्र 24 वर्ष नि. प्रभात पट्टन (3) रवि पिता मधू पांडेय उम्र 40 वर्ष नि. प्रभात पट्टन (4) सौरभ पिता विजय मालवीय उम्र 28 वर्ष नि. प्रभात पट्टन (5) शाहरुख पिता शेख बब्बू उम्र 23 वर्ष नि. प्रभात पट्टन (6) सुनील पिता यादोराव आठनेरे उम्र वर्ष नि. प्रभात पट्टन (7) राजेश पिता रामलाल मालवीय उम्र 51 वर्ष नि. प्रभात पट्टन (8) पंकज सोनारे उर्फ गोलू पिता शंकर उम्र 25 निवासी मंगोना खुर्द (9) सलमान पिता शेख बब्बू उम्र 23 वर्ष नि. प्रभात पट्टन (10) कमलेश पिता आनंदराव सोनारे उम्र 38 वर्ष नि. प्रभात पट्टन (11) संतोष पिता मुकिन्दराव उम्र 35 वर्ष नि. प्रभात पट्टन (12) अनिल पिता शंकर बंशोड़े उम्र 35 वर्ष नि. 
                                         ------------------विज्ञापन----------------- 
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

ताप्ती सरोवर में आया पानी, नगर पालिका कर्मचारियो की में रंग लाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
मुलताई में लंबे इंतजार के बाद 27 जुलाई को अच्छी बरसात के बाद ताप्ती सरोवर में पानी आया। नगर पालिका के स्वच्छता विभाग के कर्मचारीओ ने कमर भर पानी मे खड़े होकर पन्नी और कचरा हटाया।  30 घण्टो के बाद सरोवर लबालब हुआ। 27 जुलाई के बाद 28 जुलाई की सरोवर की स्थिति देखे। पानी मे काम करते कर्मचारीओ की मेहनत रंग लाई।
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

टोल प्लाजा को तोड़ा तेज रफ्तार कार ने

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
चिखलिकला के टोलप्लाज़ा  की घटना

वीडियो देखें-

मुलताई 29 जुलाई रात्रि 1 बजे मुलताई से छिन्दवाड़ा मार्ग पर, ग्राम चिखलिकला के टोल प्लाजा से कार क्रमांक MP48 C 7948 टकरा गई। मुलताई की ओर से छिन्दवाड़ा की ओर जाते समय पहले यह कार टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराई उसके बाद केबिन को तोड़ते हुए उछल कर पलटी खा गई। वाहन में दो लोग बैतूल के पास भारत भारती के थे जिनका नाम संतोष एवं नीलेश बताया गया और दोनों को ही चोट आई है। कैबिन में बैठे ग्राम चिखलिकला के बाबूराव और प्रशांत भी घायल हुए। टोल की एम्बुलेंस NHI 347 से तत्काल मुलताई अस्पताल में भर्ती किया।
विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

सोमवार, 29 जुलाई 2019

माँ ताप्ती ट्रस्ट में 4 लाख 37 हजार 663 ऱु की प्राप्ति

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
मुलताई 29 जुलाई सोमवार को माँ ताप्ती ट्रस्ट की बैठक आयोजित हुई। इसमें 8 मार्च 2019 से 29 जुलाई 2019 तक कि कुल आय 4 लाख 37 हजार 663 ऱु प्राप्त हुई। इसमें ताप्ती जन्मोउत्सव की राशि भी शामिल है। 
दान पेटी से    34 हजार 920
रसीद कट्टे से  59 हजार 983
साड़ी से।       17 हजार 500
नारियल से।    25 हजार 260
कुल 4 लाख 37 हजार 663 ऱु।
अन्य खर्च की जानकारी अगले वीडियो में।
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई पुलिस ने छात्रों को सुरक्षा की जानकारी दी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

मुलताई पुलिस ने छात्रों को पुलिस की कार्यवाही के बारे में सविस्तार जानकारी दी।  रास्ते में कोई परेशान करे तो डरे  नहीं, शिकायत करें, तत्काल होगी कार्रवाई  पुलिस ने स्कूली बच्चों से चर्चा कर दी कानून की जानकारी   रास्ते में कोई आपकों परेशान करता है, धमकाता है तो उससे डरने की जरूरत नहीं। ऐसे लोगों की शिकायत करना चाहिए। जिससे इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। यह बात शनिवार को एसआई दिनेश रावत ने करोला पब्लिक स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों से कही।  एसआई रावत, महिला आरक्षक सुनीता पवार और पी बरखाने ने छात्राओं से परेशानी पूछी और आत्मरक्षा के लिए प्रेरित भी किया। एसआई रावत ने कहा विद्यार्थियों को अपनी रक्षा और अधिकारों के लिए सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा छात्राएं बदनामी के डर से शिकायत नहीं करती है। कोई परेशान करता है तो गुप्त रूप से शिकायत कर सकती है। कोई संदिग्ध नजर आता है तो इसकी जानकारी पुलिस को देने की समझाइश दी।  महिला आरक्षक सुनीता पवार और पी बरखाने ने कहा किसी भी प्रकार की घटना होने पर थाने नहीं पहुंच सकते तो 100 नंबर और हेल्पलाइन नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं। 
 -             
                         -----------------विज्ञापन----------------- 
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

रविवार, 28 जुलाई 2019

मुलताई की सबसे छोटी न्यूज़ रिपोर्टर की ये खास पेशकश-"अतिक्रमण के साइड इफ़ेक्ट"

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

ग्रामीण मीडिया मे आज आपके लिए कुछ अनोखा है, ग्रामीण मीडिया आज आपके सामने एक समस्या तो रखने जा रहा है परंतु समस्या को पेश किया है ग्रामीण मीडिया की एक छोटी सी संवाददाता ने जिन्होंने अपने इलाके की समस्या को स्वयं जनता के सामने रखा है। मामला है पटेल वार्ड का जहां ताप्ती जलमार्ग पर अतिक्रमण के साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल रहे हैं। जहां एक ऒर लोगो के घरों में पानी भर गया है वहीं दूसरी ऒर कॉलोनी भी पूर्ण रूप से समस्या से ग्रसित है। आइए ले चलते हैं आपको वीडियो में जहां आप स्तिथि का आकलन करेंगे साथ ही ग्रामीण मीडिया की सबसे छोटी न्यूज़ रिपोर्टर से आप रूबरू होंगे।

देखें वीडियो-

अन्य खबरें
*मुलताई की सबसे छोटी न्यूज़ रिपोर्टर की ये खास पेशकश-"अतिक्रमण के साइड इफ़ेक्ट"*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_832.html

*किसान भाई सावधान*
जरूर देखें ये रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री फसल बीमा की तारीख 31 जुलाई से 16 अगस्त करे -
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/31-16.html


माँ ताप्ती तट से Live ग्रामीण मीडिया
*जय माँ ताप्ती, सरोवर में आ रहा पानी 28 जुलाई 2019*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/28-2019_28.html



 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

प्रधानमंत्री फसल बीमा की तारीख 31 जुलाई से 16 अगस्त करे -

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
फसल बीमे की जानकारी के लिए वीडियो


मुलताई 28 जुलाई 2019 रविवार से मात्र 2 दिन बाद प्रधानमंत्री फसल बीमे की अंतिम तिथि है। इससे पूर्व 2 वर्ष 2018-19 में खरीफ मौसम में अंतिम तारीख 16 अगस्त थी। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी हुआ था। पटवारी,बैंक कर्मी,सोसायटी,पंचायतों के सचिव ने कैम्प लगा करके अऋणी किसानों के प्रस्ताव फर्म भरवा करके अधिक-अधिक किसानों की अधिसूचित फसलों का बीमा करवाया था। इस वर्ष ऋणी किसान तो कर्ज माफी और केसीसी पलटी नही कर पाए। मात्र 5 दिन पूर्व अधिसूचित फसलों की जानकारी ऊपर से 16 अगस्त के स्थान पर अंतिम तिथि 31 जुलाई। 90% से अधिक किसानों का बीमा नही हुआ है। आपदा का साल है। ग्रामीण मीडिया मांग करता है। 16 अगस्त अंतिम तिथि करे। व्यापक प्रचार-प्रसार राष्ट्रीकृत बैंक वाले किसानों को भगा देते है। वे चाह करके भी बीमा नही कर पाते। ऋणी किसान पटवारी से बोई गई फसल का प्रमाण पत्र ले । अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें।


अन्य खबरें
*मुलताई की सबसे छोटी न्यूज़ रिपोर्टर की ये खास पेशकश-"अतिक्रमण के साइड इफ़ेक्ट"*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/blog-post_832.html

*किसान भाई सावधान*
जरूर देखें ये रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री फसल बीमा की तारीख 31 जुलाई से 16 अगस्त करे -
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/31-16.html


माँ ताप्ती तट से Live ग्रामीण मीडिया
*जय माँ ताप्ती, सरोवर में आ रहा पानी 28 जुलाई 2019*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.graminmedia.com/2019/07/28-2019_28.html
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें