ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
निरगुड़ निवासी अमृता पीपरदे खेत में काम कर रही थी| काम के दौरान उसके पैर के पास से एक सर्प निकला जो पैर से छू भी गया ऐसे में अमृता घबरा गई| परिजनों द्वारा उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया| परिजनों द्वारा उपचार को प्राथमिकता नहीं देते हुए एक भगत पर भरोसा हुआ तो उन्होंने डर निकालने के लिए अस्पताल से ही मोबाइल पर एक तांत्रिक को फ़ोन लगाया और पानी अभिमंत्रित कर पीड़िता को पिलाया गया|