Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

मुलताई सरकारी अस्पताल में किया मोबाइल से टोना -टोटका

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई  

निरगुड़ निवासी अमृता पीपरदे खेत में काम कर रही थी| काम के दौरान उसके पैर के पास से एक सर्प निकला जो पैर से छू भी गया ऐसे में अमृता घबरा गई| परिजनों द्वारा उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया| परिजनों द्वारा उपचार को प्राथमिकता नहीं देते हुए एक भगत पर भरोसा हुआ तो उन्होंने डर  निकालने के लिए अस्पताल से ही मोबाइल पर एक तांत्रिक को फ़ोन लगाया और पानी अभिमंत्रित कर पीड़िता को पिलाया गया| 

8 टन से ज्यादा वाले वाहन इन रास्तों पर वर्जित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

SDM राजेश शाह द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने पीसाटा से PMGSY, साईखेड़ा से मोहखेड़ा तथा NH 47 से पोहर तक के मार्ग पर 8 टन से ज्यादा वाले वाहन का आवागमन वर्जित किया है| जिसमे यात्री बस पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है | 

महिला को सांप ने डसा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आष्टा 

आष्टा में खेत में कार्य कर रही रामकली नरवरे को खेत में काम करने के दौरान सांप द्वारा दस लिया गया जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया| 


चंदोराखुर्द में सूने मकान से 26 हजार रुपए चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई 

ग्रामीण क्षेत्र में चोर सूने मकान को अपना निशाना बनाने लगे हैं। रविवार रात चोरों ने चंदोराखुर्द में एक महिला के सूने मकान में चोरी कर 26 हजार रुपए नगद सहित सोने के जेवर चोरी करके ले गए। ग्रामीण निर्मला ढोबारे ने बताया वह सरकारी कॉलेज के पास ग्राम चंदोराखुर्द में रहती हैं। रविवार को वह अपने दो बच्चों के साथ मायके ग्राम करपा गई थीं। मायके से वापस लौटी तो देखा मकान के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। कमरे में सामान अस्त- व्यस्त पड़ा हुआ था। अलमारी और दीवान में रखे 26 हजार रुपए नगद, सोने की चेन, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामग्री नदारद थी। निर्मला बाई ने चोरी की शिकायत थाने में की है। 

मुलताई रेलवे स्टेशन के सामने से बाइक चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई 

मुलताई| नगर के रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी बाइक अज्ञात चोर ले गए। महावीर वार्डनिवासी दीपेश राउत ने बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। दीपेश ने बताया वह बाइक लेकर रेलवे स्टेशन गया था। बाइक को स्टेशन के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाइक नदारद थी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्जकिया है।

कुएं में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| हतनापुर निवासी एक किसान के खेत के कुए में सोमवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। किसान केशोराव पिपरदे ने बताया उसका खेत हतनापुर-चिचडा के बीच हाईवे के  किनारे स्थित है। सोमवार सुबह वह खेत पर काम करने गया था। प्यास लगने पर पानी पीने कुए के पास पहुचा। कुए में से पानी  निकाल रहा था। इस दौरान कुए के अंदर शव तैरता दिखाई दिया। केशोराव ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और शव का बाहर निकाला। मृतक की उम्र लगभग 40 साल है और वह धोती और शर्ट पहने हुए है। पुलिस ने पचनामा बनाकर मर्ग कायम किया।

खरसाली के किसान बोले, फसल हो गई खराब, बिजली बिल करो माफ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| साहब, सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। हम किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। बिजली बिल की राशि का भुगतान करना अब बस में नहीं है। किसानों की स्थिति को देखते हुए बिजली बिल की राशि माफ की जाए। यह बात सोमवार को कृषि उपज मंडी के व्यापारी प्रतिनिधि संजय अग्रवाल के साथ विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पहुंचे नगर और ग्राम खरसाली के किसानों ने बिजली कंपनी के जेई से कही। संजय अग्रवाल ने कहा किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। इसके बाद भी बिजली बिल मनमाना दिया जा रहा है। ट्रांसफार्मर से आॅयल सहित अन्य सामग्री चोरी होने पर कंपनी के कर्मचारी किसानों को परेशान करते हैं। ऐसा करना बंद हो। इसके साथ ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल दुरुस्त कराएं। किसानों ने कहा रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली दी जाना चाहिए। जिससे किसान फसलों की सिंचाई कर सकें। बिजली ट्रिप होने की समस्या से भी निजात दिलाएं।

गोपाष्टमी पर एक साथ 100 गांवों में अनुष्ठान करने का निर्णय

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


गो क्रांति दल के सदस्यों ने गोपाष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। गोपाष्टमी को लेकर रविवार रात गायत्री शक्ति पीठ में गो क्रांति दल और हिंदू संगठनों के सदस्यों की बैठक हुई। 28 अक्टूबर को गोपाष्टमी पर एक साथ 100 गांवों में अनुष्ठान करने का निर्णय लिया। दिन में गांव में अनुष्ठान होगा। इसके बाद शाम 7 बजे से नगर के संत लहरी आश्रम परिसर में गोपाष्टमी मनाई जाएगी। गो क्रांति दल के गणेश साहू, डीके कालभोर, गौरव पाटनकर, रितेश परिहार ने बताया संत लहरी आश्रम में गो पूजन और गो परिक्रमा के साथ अनुष्ठान शुरू होगा। गो क्रांति अग्रदूत सीताशरण महाराज गाय के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें