Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 26 अगस्त 2017

जलप्रबंधन एवं केंचुआ खाद निर्माण पर जानकारी ली


जलप्रबंधन एवं केंचुआ खाद निर्माण पर जानकारी ली 





आज दिनक 26.08.2017 को जिलास्तरीय कृषक भ्रमण दाल योजना अंतर्गत विकासखंड प्रभात पट्टन  और सनोरा के किसानो ने मुख्यमंत्री खेत तीर्थ मुलताई में भ्रमण किया| उपस्तिथ कृषकों को मास्टर ट्रेनर और कृषक राजेंद्र भार्गव ने जैविक खाद निर्माण, पशुपालन, जल प्रबंधन पर जानकारी दी |  इस भ्रमण दल  में उपस्तिथ महिला कृषकों ने केचुआ खाद निर्माण और दुग्ध उत्पादन में विशेष रूचि दिखाई |

मिल बांचे कार्यक्रम की धूम रही पुरे प्रदेश में

मिल बांचे कार्यक्रम की धूम रही पुरे प्रदेश में 


ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई 
पुरे प्रदेश सहित हमारी तहसील में  भी मिल-बांचे कार्यक्रम की धूम रही | मुलताई के विधायक चंद्रशेखर देशमुख  ने भी सांईखेड़ा में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसके तहत ग्राम थाना साईखेडा के माध्यमिक शाला में बच्चों को पढाया, बच्चों के साथ बचपन के अनुभव सांझा किया । इस अवसर पर विद्यार्थीयो बैठने के लिए बेंच, खेल सामग्री के लिये रुपये 50,000/- की राशि विधायक निधि से देने की बात भी उन्होंने कही | 

विधायक ने दिखाई ट्रांसफार्मर रिप्लेस्मेंट वाहन को हरी झंडी

विधायक ने दिखाई ट्रांसफार्मर रिप्लेस्मेंट वाहन  को हरी झंडी 





आज दिनांक  26.08.2017 को विधायक  चंद्रशेखर देशमुख ने ट्रांसफार्मर त्वरित गति से बदलने की योजना के तहत  वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया| इसके तहत ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट के लिये 2 टीमो का गठन किया गया, प्रत्येक टीम मे 6 सदस्य है तथा 1 पिकअप है। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र मे 7 की जगह 3 दिन तथा शहरी क्षेत्र मे 24 की जगह 12 घंटे मे ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट की सीमा तय की गयी है। 

हैवानियत का शिकार हुई दो साल की मासूम बैतूल के चिचोली का मामला

हैवानियत का शिकार हुई दो साल की मासूम 



बैतूल के चिचोली में उपस्तिथ है आदिवासी बाहुल्य ग्राम गुराड़िया  में  शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है, जिसमे पडोसी युवक ने ही मासूम दो साल की बच्ची को हैवानियत का शिकार बनाया और इंसानियत को शर्मसार कर दिया| पडोसी युवक का नाम भीलू है | जब बालिका के  माता पिता बाजार गए थे तब बालिका और उसकी 6  वर्ष की बहिन के साथ यह आरोपी मक्का के खेत में गया जंहा पहुंचकर उसने मासूम की बहिन को वंहा से भगा दिया और २ वर्षीया मासूम को अपनी हैवानियत का शिकार बनाने लगा|  जब बालिका के रोने की आवाज आस पास के लोगों के कानो तक पहुंची तब तक वह आरोपी वहां से भाग चूका था यह घटना शुक्रवार की है जिसकी शिकायत चिचोली थाने  में पीड़िता के परिवार द्वारा दर्ज करवाई गई इसके बाद मासूम का परीक्षण बैतूल में करवाया गया | फ़िलहाल पुलिस ने  ममला दर्ज कर जाँच चालू कर दी है |
न्यूज़ सोर्स - खबरम,कॉम 

A.T.M. में सात दिन बाद आएंगे 200 के और 50 के नोट लांच

A.T.M.  में सात दिन बाद आएंगे 200  के और 50   के नोट लांच



काफी दिनों से जिस नोट का इंतजार हो रहा था, इसे आज यानी 25 अगस्त को लॉन्च कर दिया गया. 200 रुपये के नोट को देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज बैंकिंग सिस्टम में पेश कर दिया. आरबीआई का कहना है कि इसके जारी होने के बाद लेनदेन में अपेक्षाकृत अधिक आसानी होगी. अभी तक 100 और 500 रुपये के बीच कोई नोट नहीं था. लिहाज से इसको जारी किया जा रहा है. महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत इस नोट को रिलीज करने की सूचना कल आधिकारिक रूप से आरबीआई ने दी थी.

                                                                                         खास बातें


  1. 200 रुपये का नोट आज बैंकिंग सिस्टम में लॉन्च कर दिया गया
  2. अभी तक 100 और 500 रुपये के बीच कोई नोट नहीं था
  3. कहा जा रहा, इसके जारी होने के बाद लेनदेन में अधिक आसानी होगी
  4. आइए एक नजर में जानें इसके खास फीचर्स...

    1- आरबीआई ने बताया है कि 200 रुपये के नोट में पीछे की ओर सांची स्तूप का मोटिफ दिया गया है.

    2- नोट का बेस कलर चमकीला पीला रखा गया है और महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीचोंबीच है.

    3- नोट में और भी कई डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न और अगले व पिछले हिस्से में एक खास तरह की कलर स्कीम का प्रयोग किया गया है.

    4- नोट के पिछले हिस्से में स्वच्छ भारत का लोगो है और किस साल में नोट को प्रिंट किया गया है, यह नोट के लेफ्ट में छपा होगा.

भारत ने लद्दाख में सड़क बनाने का फैसला करके अपने ही मुंह पर तमाचा मारा: चीन

भारत ने लद्दाख में सड़क बनाने का फैसला करके अपने ही मुंह पर तमाचा मारा: चीन





 डोकलाम विवाद के बीच चीन ने एक बार फिर भारत की आलोचना की है। चीन ने कहा है कि भारत ने लद्दाख में पेंगॉन्ग झील के पास सड़क बनाने का फैसला करके खुद अपने ही मुंह पर तमाचा मारा है, ये वही जगह है, जहां इसी महीने हाल ही में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। बता दें कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम एरिया में भूटान ट्राइजंक्शन के पास चीन एक सड़क बनाना चाहता है। भारत और भूटान इसका विरोध कर रहे हैं। करीब 3 महीने से इस इलाके में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने हैं। बॉर्डर मुद्दे पर भारत की कथनी-करनी में अंतर...
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन हुआ चुनयिंग ने गुरुवार को यह कमेंट इंडियन मीडिया की उन रिपोर्ट्स के आधार पर किया, जिनमें कहा गया है कि भारत की होम मिनिस्ट्री ने पेंगॉन्ग झील से सिर्फ 20 km दूर एक सड़क बनाने के फैसले को मंजूरी दे दी है, जिसका एक तिहाई हिस्सा बॉर्डर से भारत की तरफ है और वह एक प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट है। हुआ ने ये भी कहा कि भारत के इस कदम से यह पता चलता है कि बॉर्डर मुद्दे पर वह कहता कुछ है और करता कुछ और है।
- बता दें कि 15 अगस्त के दिन लद्दाख के जिस इलाके में भारत और चीनी सेना के बीच तनाव पैदा हुआ था, वहां भारत ने 32.9 km लंबी सड़क बनाने का फैसला लिया है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
भारत के इस कदम से डोकलाम में गतिरोध और बढ़ेगा
- हुआ चुनयिंग ने यह चेतावनी दी कि भारत का यह फैसला सिक्किम में सड़क बनाने को लेकर जून में भारत के साथ पैदा हुए तनाव को और ज्यादा बढ़ावा देगा, क्योंकि डोकलाम पठार में भारतीय सैनिकों ने चीन को सड़क बनाने से रोक दिया था।
- हुआ ने कहा कि डोकलाम चीनी क्षेत्र का हिस्सा है, पर भारत, भूटान के साथ है जो क्षेत्र पर अपना दावा करता है। उन्होंने कहा कि चीन की सड़क बनाने की योजना पर भारत गहरी नजर रखे हुए है, जबकि वह खुद भी सड़क बना रहा है, इससे भारत की नीतियों में साफतौर पर विरोधाभास दिखाई देता है।
क्या है डोकलाम विवाद?
- डोकलाम में विवाद 16 जून को तब शुरू हुआ था, जब इंडियन ट्रूप्स ने वहां चीन के सैनिकों को सड़क बनाने से रोक दिया था। हालांकि चीन का दावा है कि वह अपने इलाके में सड़क बना रहा है।
- इस एरिया का भारत में नाम डोका ला है जबकि भूटान में इसे डोकलाम कहा जाता है। चीन दावा करता है कि ये उसके डोंगलांग रीजन का हिस्सा है। भारत-चीन का जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक 3488 km लंबा बॉर्डर है। इसका 220 km हिस्सा सिक्किम में आता है।
भारत की क्या है चिंता?
- नई दिल्ली ने चीन से कहा है कि चीन के सड़क बनाने से इलाके की मौजूदा स्थिति में अहम बदलाव आएगा, भारत की सिक्युरिटी के लिए ये गंभीर चिंता का विषय है। रोड लिंक से चीन को भारत पर एक बड़ी मिलिट्री एडवान्टेज हासिल होगी। इससे नॉर्थइस्टर्न स्टेट्स को भारत से जोड़ने वाला कॉरिडोर चीन की जद में आ जाएगा। लिहाजा भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाएं बिना शर्त वापस बुलाने की चीन की मांग ठुकरा दी है।

बाड़ेगांव के युवाओं ने स्वच्छता हेतु श्रमदान कर किया ग्राम को गंदगी मुक्त

बाड़ेगांव के युवाओं ने स्वच्छता हेतु  श्रमदान कर किया ग्राम को गंदगी मुक्त 




मुलताई| बाड़ेगांव में शुक्रवार को युवाओं ने श्रमदान से नालियों को साफ कर कचरे के ढेर को हटाया। नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया था। लाखनसिंह राजपूत, ललीत राजपूत, दिलीप कुमार ने बताया पंचायत नालियों और गांव में सफाई नहीं कर रही थी। जिससे युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर गांव की सफाई की है। उन्होने बताया सप्ताह में एक दिन सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य में ग्रामीणों ने भी सहयोग करते हुए गांव को साफ रखने का संकल्प लिया

गाँधी चौक सहित नगर और ग्रामीण इलाकों में विराजे गणपति बाप्पा

गाँधी चौक सहित नगर और ग्रामीण इलाकों में विराजे  गणपति बाप्पा 






नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को धूमधाम से भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना हुई। मासोद रोड स्थित ज्ञानेश्वर शिव मंदिर में भक्तों ने दुर्वा रस और पंचामृत से भगवान गणेश का अभिषेक किया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के भक्तों ने इस साल पीओपी से बनी मूर्तियों की बजाय मिट्टी से बनी प्रतिमाएं खरीदीं और स्थापना की। सार्वजनिक मंडलों में देर रात तक प्रतिमा विराजित की गई। दिनभर बाजे गाजे के साथ भक्त भगवान की प्रतिमा स्थापना के लिए ले जाते रहे। गाँधी चौक गणेश उत्सव मंडल की यदि बात की जाये तो यंहा भी दिन में मूर्ति की स्थापना की गई गाँधी चौक की गणेश प्रतिमा के साथ साथ सजावट इतनी सुन्दर है की ये दूर दूर से श्रद्धालु इसके दर्शन करने आ रहे है |गाँधी चौक में इस वर्ष स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है जो नगर में चर्चा का विषय है 

महाराष्ट्र बैंक गबन मामले में जांच की भी होनी चाहिए जाँच

महाराष्ट्र बैंक गबन मामले में जांच की भी होनी चाहिए जाँच 


                                     अभिशेख रत्नम 


मुलताई | जौलखेड़ा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के प्रकरण में मुलताई पुलिस द्वारा तत्कालीन शाखा प्रबंधक की लिखित सुचना पर प्रकरण दर्ज किया गया था लम्बे समय तक अलग अलग थाना प्रभारियों ने इस प्रकरण में आज तक जो भी जाँच की है वह वर्तमान पुलिस रिकॉर्ड में देखने को नहीं मिलती है गौरतलब हो की दिनांक २ जून २०१३ को दिन रविवार था और अवकाश वाले दिन अभिशेख रत्नम और अन्य लोगों ने बैंक में घुसकर गबन के मामले को अंजाम दिया था इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण प्रमाण बैंक में लगा CCTV कैमरा था परन्तु उस कैमरा के फुटेज आज भी नदारद है जो की एक बहुत बड़ा सबूत हो सकता है| इसके बाद अगर बात की जाये तो पूर्व में जिन भी अधिकारीयों ने जाँच की उसका भी कोई खास फरक इस केस में देखने को नहीं मिलता है | 
लास्ट अपडेट 
पुलिस ने गबन में सहयोग करने वाले डिवटिया के किसान धनराज पवार को गिरफ्तार कर लिया है। धनराज पवार बैंक मैनेजर अभिषेक र|म को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए किसानों की ऋण पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराता था। टीआई सुनील लाटा ने बताया धनराज पवार किसानों के दस्तावेज उपलब्ध कराता था। दस्तावेजों के आधार पर किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड के खाते खोले जाते थे। इन खातों में गबन की राशि जमा कर आहरित की जाती थी। अभिषेक र|म ने गबन की राशि में से 6 लाख रुपए किसान धनराज पवार के खाते में भी जमा किए थे। खाते में राशि जमा होने के बाद धनराज ने इस राशि का आहरण कर लिया था। गबन में शामिल किसान धनराज पवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। 

बजरंदल ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक

बजरंदल ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक


साईंखेड़ा के पास बजरंग दल मूलताई एवम बैतूल बजरंग दल द्वारा  गौवंस से भरा ट्रक बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया, जब इसकी सुचना साईंखेड़ा पुलिस को मिली तो इसी उपरांत संघटन के  पदाधिकरियो एवम पुलिस प्रशासन के बीच मे तनाव पूर्ण स्थिति उतपन्न हुई जिसमें ग्रामीणों की समझाइश  उपरांत मामला शांत हुआ और गौवंस से भरे वाहन को त्रिवेणी गौ शाला बेतुल ले जाई  गया।


खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें