Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

*आज के समाचार 20 /09 /2019 शाम के बुलेटिन*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 


जिले में अभी तक 1106.7 मिमी वर्षा
बैतूल, 20 सितंबर 2019
जिले में 20 सितंबर की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 9.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 1106.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 954.0 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 1100.3 मिमी, चिचोली में 1268.5 मिमी, शाहपुर में 1139.4 मिमी, मुलताई में 1112.4 मिमी, प्रभातपट्टन में 672.8 मिमी, आमला में 987.0 मिमी, भैंसदेही में 1603.0 मिमी, आठनेर में 755.8 मिमी एवं भीमपुर में 1473.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।
समाचार क्रमांक/105/1528/09/2019

मुलताई में जनसुनवाई एवं दुनावा में विकासखण्ड स्तरीय शिविर 24 सितंबर को
बैतूल, 20 सितंबर 2019
जनपद स्तर पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से 24 सितंबर मंगलवार को जनपद पंचायत मुलताई परिसर में प्रात: 11 बजे से जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
इसके पश्चात् आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत 24 सितंबर मंगलवार को ग्राम पंचायत दुनावा में अपरान्ह 2 बजे से विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
विकासखण्ड स्तरीय शिविर में आमजन की समस्याओं/शिकायतों का निराकरण किया जाएगा तथा विकास संबंधी मांगें प्राप्त कर उनको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। शिविर के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण एवं निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी।
समाचार क्रमांक/106/1529/09/2019

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं हेतु आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 20 सितंबर 2019
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बीएल विश्नोई से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम् संभाग होशंगाबाद द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पूर्णत: अस्थाई एवं मानदेय आधारित पदों के लिए पात्र महिला अभ्यर्थियों से रिक्त पदों की पूर्ति हेतु परियोजनावार आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
परियोजना आमला के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बासन्या एवं लादी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी केन्द्र रिखड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका, परियोजना बैतूल शहरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र आजाद वार्ड में आंगनबाड़ी सहायिका, परियोजना भैंसदेही के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र मासोद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी केन्द्र मानुपुड़ाव में आंगनबाड़ी सहायिका, परियोजना घोड़ाडोंगरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र भण्डारपानी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आंगनबाड़ी केन्द्र पाटानदी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केन्द्र कोलहिया-2 में आंगनबाड़ी सहायिका, आंगनबाड़ी केन्द्र घुग्गी-1 में आंगनबाड़ी सहायिका, आंगनबाड़ी केन्द्र अनकावाड़ी-2 में आंगनबाड़ी सहायिका, परियोजना शाहपुर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र खापा-1 एवं मालीसिलपटी में आंगनबाड़ी सहायिका, परियोजना प्रभातपट्टन के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र उमरी व सिरडी-2 में आंगनबाड़ी सहायिका, परियोजना सारनी के तहत राधाकृष्णन वार्ड-2/3 एवं रानी दुर्गावती वार्ड-34/2 में आंगनबाड़ी सहायिका तथा परियोजना मुलताई के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र जामुनढाना में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद हेतु 28 सितंबर 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की नामवार सूची एवं नियम-निर्देश, शर्तें, आवेदन का प्रारूप एवं अन्य अर्हताएं संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जिस ग्राम/वार्ड में रिक्त पद की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए। संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णत: भरे आवेदन पत्र एवं आवश्यक सहपत्रों सहित संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यालय दिवस एवं समय में 28 सितंबर 2019 तक जमा कराकर निर्धारित प्रारूप में प्राप्ति अभीस्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक/107/1530/09/2019

सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजन एवं घायलों को आर्थिक सहायता राशि मंजूर
बैतूल, 20 सितंबर 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने सडक़ दुर्घटना में मृत अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी कपिल पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा, ग्राम जसोंदी बैतूल निवासी श्रीमती रामकली पत्नी बाबूराव धुर्वे, ग्राम गोहची बैतूल निवासी दीपक पिता शिवरतन परते एवं ग्राम मंडईखुर्द बैतूल निवासी रवि उर्फ रविश पिता पिंटू कुमरे, प्रत्येक को 15000-15000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।
इसी प्रकार सडक़ दुर्घटना में घायल ग्राम कुप्पा शाहपुर विासी पूरनलाल पिता गोपाल यादव को 7500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गई है।
समाचार क्रमांक/108/1531/09/2019

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए शैक्षणिक संस्थाओं को नया आईडी-पासवर्ड लेना जरूरी
बैतूल, 20 सितंबर 2019
भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019-20 में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकृत सभी शैक्षणिक संस्थाओं को नवीन आईडी एवं पासवर्ड प्रदान किया जाएगा।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्री विशाल श्रीवास ने बताया कि जिले की जिन संस्थाओं के पास वैध डाइस कोड अथवा आईटीआई, एनसीव्हीटी कोड नहीं है, उन्हें अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। संस्थाओं को ऑनलाइन फार्म भरने और पासवर्ड के लिए विभाग में कार्यालय पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण बैतूल में आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में जानकारी और संस्था के मान्यता संबंधी जरूरी दस्तावेज शीघ्र प्रस्तुत करना जरूरी है। वैध कोड प्राप्त कर लेने के बाद सभी संस्थाएं पुन: पोर्टल पर पंजीकृत की जा सकेगी।
सभी संस्था प्रमुखों को अधिकृत नोडल अधिकारी के माध्यम से छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन फाम्र भरने के बाद संस्था से संबंधित जानकारी तीन प्रतियों में तत्काल जमा कराने के लिए कहा गया है, जिससे पोर्टल पर सत्यापन किया जा सके। संस्थाओं की लापरवाही के कारण अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति से वंचित रहने पर अथवा आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था का होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण बैतूल के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक/109/1532/09/2019

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 20 सितंबर 2019
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में 45 हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य प्राप्त है। योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के बीपीएल श्रेणी के व्यक्तियों को नवीन उद्योग/व्यवसाय आदि की स्थापना हेतु बैंकों के माध्यम से 50 हजार रूपए तक का ऋण एवं स्वीकृत राशि का 50 प्रतिशत् या अधिकतम् 15 हजार रूपए अनुदान (जो दोनों में कम हो) शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक अनुसूचित जाति के बीपीएल श्रेणी का हो या पीडीएस कार्डधारी हो, जिले का मूल निवासी हो, आवेदक की आवेदन दिनांक को आयु 18 वर्ष से कम तथा 55 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक पर किसी बैंक/संस्था का ऋण बकाया न हो तथा पूर्व में किसी योजना में लाभ प्राप्त न किया हो, ऐसे बेरोजगारों को स्वयं के उद्योग/सेवा/व्यवसाय की स्थापना हेतु इस योजना में लाभान्वित किया जाएगा।
उक्त योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति अपना आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से (अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की वेबसाइट पर) उक्त पात्रता प्रमाण पत्रों के साथ जमा कर सकते हैं। लाभार्थी योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बैतूल (नये कलेक्ट्रेड संयुक्त कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक एस-3) में संपर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक/110/1533/09/2019

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 20 सितंबर 2019
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में 02 हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य प्राप्त है। योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, किसी बैंक/संस्था का डिफाल्टर न हो तथा पूर्व से किसी शासकीय योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं हुआ हो एवं पूर्व में व्यवसाय में स्थापित होकर आयकर दाता न हो, को स्वयं का उद्योग अथवा सेवा उद्यम स्थापित करने हेतु बैंक के माध्यम से 10 लाख रूपए से एक करोड़ रूपए तक ऋण प्रदान किया जाना है। बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत पर 15 प्रतिशत् अधिकतम 12 लाख रूपए मार्जिन मनी सहायता शासन द्वारा दी जाएगी।
उक्त योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति अपना आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से (अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की वेबसाइट पर) चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित परियोजना प्रतिवेदन एवं उक्त पात्रता प्रमाण पत्रों के साथ जमा कर सकते हैं। लाभार्थी योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बैतूल (नये कलेक्ट्रेड संयुक्त कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक एस-3) में संपर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक/111/1534/09/2019

खुशियों की दास्तां-
हार्निया का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
नवलकिशोर को मिला आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना का लाभ

बैतूल, 20 सितंबर 2019
जिला मुख्यालय के हमलापुर निवासी 49 वर्षीय नवलकिशोर पंवार को पेटदर्द की लंबे समय से शिकायत थी। पेशे से मजदूर नवलकिशोर लगातार पेटदर्द रहने से अपने काम पर भी नहीं जा पा रहे थे। निजी चिकित्सालयों में दिखाने पर चिकित्सकों ने हार्निया रोग की जानकारी देते हुए लगभग 35 हजार रूपए इलाज में खर्च आने की बात बताई।
वार्ड की आशा कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण के दौरान नवलकिशोर को शासन द्वारा संचालित आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के बारे में जानकारी दी। जिला चिकित्सालय बैतूल में नवलकिशोर का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया। इसके पश्चात् 14 सितंबर 2019 को नवलकिशोर का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। जिला चिकित्सालय में भर्ती नवलकिशोर ने 17 सितंबर 2019 को चर्चा में बताया कि चिकित्सालय में ऑपरेशन के दौरान दवाइयां, उपचार एवं जांचें पूर्णत: नि:शुल्क प्राप्त हुई एवं अन्य व्यवस्थाएं भी बेहतर हैं। वे शासन की आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
समाचार क्रमांक/112/1535/09/2019



सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आवेदन अब 10 अक्टूबर तक
बैतूल, 20 सितंबर 2019
सैनिक स्कूल रीवा में कक्षा 6 और 9 में सत्र 2020-21 में प्रवेश की अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिये ऑनलाईन आवेदन पत्र अब 10 अक्टूबर 2019 तक किये जा सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2019 थी। पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट www.sainikschooladmission.in या www.sainikschoolrewa.ac.in के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाईन नम्बर 8510055577 या 8510044411 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम का उल्लंघन करने पर की जाएगी वैधानिक कार्यवाही
बैतूल, 20 सितंबर 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि भारत सरकार पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 समस्त क्लीनिकों, पैथालॉजिकल प्रयोगशालाओं, रक्त बैंकों, आयुष एवं अन्य क्लीनिक संस्थाओं पर लागू है एवं बिना प्राधिकार प्राप्त किये संस्थान का संचालन करना जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध है, जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 के तहत न्यायालयीन कार्यवाही के तहत दंड (कैद/जुर्माना) या दोनों दिया जा सकता है एवं उल्लेखित अधिनियम की धारा 5 के प्रावधानों के अंतर्गत सभी सुविधाएं बंद की जा सकती है।
जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन टीम द्वारा बैतूल में विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किये जाने पर पाया गया कि अस्पताल क्लिनिक, केमिस्ट, मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट खुली जगहों पर फेंका जा रहा है।
अत: समस्त अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथालॉजी लैब, कैमिस्ट, मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया गया है कि जैव चिकित्सा अपशिष्ट एवं अन्य दवाइयों, बायोमेडिकल वेस्ट का प्रबंधन / निस्तारण नियमानुसार प्राधिकृत एजेंसी से कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा दोषी पाये जाने पर संस्थान के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संस्थान प्रबंधन की होगी।
समाचार क्रमांक/115/1538/09/2019

आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम् योजना अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 23 सितंबर को
बैतूल, 20 सितंबर 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम् योजनांतर्गत 23 सितंबर को जिला चिकित्सालय के प्रांगण में प्रात: 10 बजे से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस योजना के पात्र हितग्राही जिनको किसी प्रकार की शल्य चिकित्सा या प्रक्रिया की आवश्यकता है, वे आकर शिविर का लाभ ले सकते हैं। शिविर में यथासंभव मरीजों का उपचार किया जायेगा एवं पात्रतानुसार संबंधित चिन्हित चिकित्सालयों में प्रकरण बनाकर उपचार हेतु भेजा जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. चौरसिया ने इस शिविर में जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।
समाचार क्रमांक/116/1539/09/2019

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

दतिया / बदमाशों ने सराफा व्यापारी से बैग छीना, नहीं दिया ताे गाेली मारी, 50 लाख का साेना और दाे लाख नगद लूटे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
  • दुकान बंद कर थैले में साेना-चांदी और नगदी लेकर घर जा रहे थे सराफा व्यापारी चंद्रप्रकाश शर्मा
  • गंभीर रूप से घायल हुए सराफा व्यापारी ग्वालियर रैफर,  सराफा व्यापारियों ने आज बंद किया बाजार

दतिया. जिले के इंदरगढ़ में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सराफा व्यापारी गुरुवार शाम साढ़े सात बजे मुदगल मार्केट स्थित अपनी दुकान बंद कर थैले में दो लाख रुपए नगद, डेढ़ किलो सोना और दो किलो चांदी लेकर अपने घर जा रहा था। सोना और चांदी की कीमत करीब पचास लाख रुपए बताई जा रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी जैसे ही नगर के राजा का बाग मोहल्ला में पहुंचा तभी चेहरा बांधे बाइक सवार तीन बदमाशों ने सराफा व्यापारी को घेर लिया। बदमाशों ने पहले तो व्यापारी के साथ मारपीट की। इसके बादबैग छीना लेकिन जब व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा तो एक बदमाश ने कट्‌टे से पीठ में गोली मार दी। गोली व्यापारी की पीठ में जा धंसी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। व्यापारी के सड़क पर गिरते ही बदमाश उसका बैग छीनने में कामयाब हो गए और लेकर भाग खड़े हुए। 
मोहल्ले के लोग व्यापारी को इंदरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। इस सनसनीखेज घटना से नगर के व्यापारी खौफजदा हैं। वहीं पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की लेकिन सफलता नहीं मिली। लूट की वारदात के विराेध में इंदरगढ़ के सराफा व्यापारियों ने आज बाजार बंद की घोषणा की है।
डेढ़ किलो सोना और ज्वैलरी लेकर निकले थे 
जानकारी के अनुसार ग्राम पहाड़ी रावत निवासी सराफा व्यापारी चंद्रप्रकाश (46) पुत्र रामसेवक शर्मा इंदरगढ़ कस्बे में राजा का बाग में किराए के मकान में निवास करते हैं। साथ ही कस्बा में ही अंबेडकर पार्क के सामने स्थित मुदगल मार्केट में सराफा की दुकान संचालित करते हैं। रोज की तरह चंद्रप्रकाश गुरुवार शाम साढ़े सात बजे करीब अपनी ज्वैलर्स की दुकान को बंद कर दुकान के अंदर रखा डेढ़ किलो सोना, दो किलो चांदी और दो लाख रुपए एक थैले में रखकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही चंद्रप्रकाश कस्बे में राजा का बाग मोहल्ले में सतीश यादव के मकान के पास पहुंचे तभी बाइक सवार हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने घेर लिया।
बदमाशों ने पहले थैला छीनने का प्रयास किया लेकिन व्यापारी ने थैले को नहीं छोड़ा। जिसके चलते बदमाशों ने बुरी तरह पीटा लेकिन व्यापारी ने फिर भी थैला नहीं छोड़ा तो कट्‌टे से फायर कर दिया। जिससे एक गोली व्यापारी चंद प्रकाश की पीठ में जा धंसी। 
व्यापारियों मे दहशत, जिला बंद को लेकर की गई चर्चा
इंदरगढ़ में सराफा व्यापारियों के साथ अक्सर लूट की घटनाएं सामने आती हैं। व्यापारी चंद्रप्रकाश पर जानलेवा हमला कर की गई लूट की घटना को लेकर सराफा एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राजेश नीखरा ने देर रात इंदरगढ़ बाजार में व्यापारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में सराफा अथवा जिला बंद को लेकर चर्चा की गई।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मध्य प्रदेश / सतना में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 यात्रियों की मौत; 37 जख्मी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
  • हादसा अमरपाटन इलाके के तिराही गांव के पास हुआ, घायलों में आठ की हालत गंभीर है
  • शुरुआती जांच के मुताबिक, बस में क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी गई थीं, बस की गति भी तेज थी 

सतना. यहां अमरपाटन इलाके में शुक्रवार को तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में चार यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। 37 यात्री जख्मी हैं। इनमें 8 की हालत गंभीर है। घायलों को अमरपाटन अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा तिराही गांव के पास हुआ। 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस पलटने से कई यात्री नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने बस हटाकर उन्हें बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि बस अमरपाटन के हिनौता से आ रही थी। फिलहाल, अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की गति तेज थी। इस कारण ड्राइवर बस को संभाल नहीं आया और बस अचानक पलट गई। पुलिस ने बताया कि बस में क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी हुई थीं। मामला दर्जकर हादसे की जांच की जा रही है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल / जहरीली चाय पीने से बाप की मौत; बेटा अस्पताल में भर्ती, नाती का जहर देकर मारने का आरोप*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 

बैतूल. जिले के मुलताई इलाके में जहरीली चाय पीने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गयी है जबकि उसका बेटा अस्पताल में मौत से जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। पिता पुत्र को गुरुवार की देर रात गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था।जहाँ पिता ने रास्ते मे दम तोड़ दिया जबकि बेटे का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बेटे की भी हालत यहां बेहद गंभीर बताई जा रही है। 
घटना मुलताई थाना इलाके के हथनापुर गांव की है। पीड़ित परिवार के मुताबिक हथनापुर निवासी 80 वर्षीय नत्थू बुआडे ने गुरुवार की शाम करीब 7 बजे अपने बेटे डोमा को चाय बनाने को कहा। चाय बनाते समय बेटे ने चाय पत्ती की जगह उसकी की तरह दिखने वाला कोई पदार्थ चाय में डाल दिया। इस चाय को दोनो पिता-पुत्र ने पी लिया। जिसके बाद उन्हें उल्टियां शुरू हो गयी। 
परिजनों ने उसे मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान रास्ते मे पिता नत्थू ने दम तोड़ दिया, जबकि डोमा की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक खाया गया जहर बेहद खतरनाक है यह सल्फास भी हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
मृतक के नाती का जहर देकर मारने का आरोप 
मृतक के नाती राजेश परिहार ने बताया कि घर पर नाना नत्थू और मामा डोमा थे। नाना ने चाय बनाने को कहा। मामा ने चाय बनाई थी। उसमें चायपत्ती जैसी जहरीली चीज डाल दी। इधर डॉ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक नत्थू ब्राड डैड आया था डोमा की हालत गंभीर बचाने की कोशिश कर रहे है। शायद ओपी ग्रुप या सल्फास जैसा तेज जहर है। इस मामले में चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रहे है। मुलताई पुलिस जांच करेगी। इधर इन दोनों के किसान होने से प्रशासन में रात तक हड़कम्प मचा रहा। एसडीएम मुलताई से लेकर सीएस, सीएमएचओ देर रात तक पीड़ितों की अपडेट लेते रहे। 

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मंत्री सुखदेव पांसे पर चलेगा हत्या का केस, आरोप हुए तय*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल/ भोपाल 

बैतूल में पारदियों के घर जलाने और हत्या का मामला 


भोपाल/बैतूल| राज्य सरकार के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलेगा। बैतूल जिले में पारदियों के घर जलाने और हत्या किए जाने के मामले में गुरुवार को मंत्री सुखदेव पांसे  के खिलाफ जिला अदालत में विशेष न्यायाधीश सुरेश कुमार सिंह की कोर्ट में आरोप तय किए गए। अब मामले की अगली सुनवाई तारीख 3 नवंबर को मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगें। अभियोजन के अनुसार 11 सितंबर 2007 को बैतूल जिले के एक गांव में आक्रोषित भीड़ ने पारदियों के घर जलाकर कुछ लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने कांग्रेस नेता टसहित अन्य लोगों के खिलाफ चलेगा हत्या बलवा , छेड़छाड़ और हत्या का मामला दर्ज कर बैतूल जिला अदालत में चालान पेश किया था। सरकार द्वारा सांसदों एवं विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए भोपाल में विशेष अदालत गठित किए जाने पर यह मामला बैतूल जिला अदालत से भोपाल की विशेष अदालत में स्थानांतरित किया गया है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*पाठकों के लिए विशेष सूचना*



विशेष सुचना: ग्रामीण मीडिया के पाठकों को मीडिया प्रमुख राजेंद्र भार्गव का स्नेह पूर्वक नमस्कार,

पाठकों जीवन में समय का सर्वाधिक महत्व है, इस दुनिया में समय  एक ऐसी सच्चाई है जो अटल सत्य  है| वर्तमान में ग्रामीण मीडिया में यही समय की  सबसे बड़ी समस्या भी नज़र आयी है| मतलब मैं  आपको समझाता हूँ| ग्रामीण मीडिया में अभी न्यूज़ प्रकाशित करने का कोई निर्धारित समय नहीं है जिसके कारण  हम भी पाबंध नहीं है, कभी ग्रामीण मीडिया में न्यूज़ प्रकाशित हो जाती तो कभी नहीं भी हो पा रही थी| यह समस्या को लेकर सैकड़ों न्यूज़ फीड बैक भी हमे प्राप्त हुए थे| 
इस समस्या को सुधारने के लिए हम पिछले कुछ दिनों से निरन्तर प्रयासरत थे और अंततः ग्रामीण मीडिया के टीम ने इस समस्या का समाधान भी खोज निकाला| अब ग्रामीण मीडिया में भी न्यूज़ आप तक भेजने का समय निर्धारित होगा|  दिनांक 20 सित्मबर 2019 से ग्रामीण मीडिया में आपको निम्न लिखित समय पर सूचनाएं/ ख़बरें मिलती रहेंगी| 

सुबह का बुलेटिन -न्यूज़ का समय - 6 am  से 8 am  बजे के मध्य 
इस न्यूज़ बुलेटिन में आपको जिले की प्रमुख ख़बरें प्राप्त होंगी साथ ही, इसमें "आज के प्रमुख समाचार- सुबह" का  भी एक न्यूज़ शीर्षक मिलेगा जिसमे आपको बैतूल जिले की लगभग सभी स्थनों की प्रमुख  न्यूज़ पढ़ने को मिलेगी| 

शाम का बुलेटिन- न्यूज़ का समय -6 pm से 8 pm बजे के मध्य  
इस न्यूज़ बुलेटिन में आपको जिले की प्रमुख ख़बरें प्राप्त होंगी साथ ही| इसमें "आज के प्रमुख प्रशानिक समाचार- शाम " का  भी एक न्यूज़ शीर्षक मिलेगा जिसमे आपको बैतूल जिले की कलेक्टर डेस्क से लगभग सभी स्थनों की प्रमुख  न्यूज़ पढ़ने को मिलेगी| 

मध्य न्यूज़ बुलेटिन- न्यूज़ का समय- समय निर्धारित नहीं 
इस न्यूज़ बुलेटिन में आपको जिले में घटित होने वाली प्रमुख सूचनाओं को आप तक तुरंत/ जल्द से जल्द पहुँचाया जायेगा साथ ही इसमें आपको उन सूचनाओं से अवगत करवाया जायेगा जो आपको जानना जरुरी है| 

ग्रामीण मीडिया में समाचार कैसे भेजें-
ग्रामीण मीडिया बैतूल जिले से सम्बंधित ख़बरों को आप तक निरंतर पहुँचता है| ग्रामीण मीडिया की टीम के अलावा हर पाठक भी ग्रामीण मीडिया का पत्रकार है| आप भी हमे सुचना सकते हैं| किसी  भी खबर को भेजने के लिए आप हमारे नंबर पर व्हाट्सप्प करें| 

  • हमारा नंबर- सामान्य ख़बरों के लिए- 7000334505 
  • किसी भी आपातकालीन खबर के लिए- 7999563818 
  • हमारा अन्य नंबर -9926407240, पर खबर को लिख कर व्हाट्सप्प करें| 
या आप हमे ख़बरें मेल से भी भेज सकते हैं_ 
rajendrabhargava2009@gmail.com

ग्रामीण मीडिया से समाचार कैसे प्राप्त करें-
ग्रामीण मीडिया में खबर पढ़ने का सबसे सरल तरीका है| आप हमारी न्यूज़ पोर्टल www.graminmedia.com पर सीधे जाकर आप समाचार पढ़ सकते हैं | 

ग्रामीण मीडिया की ख़बरें आप हमारे फेसबुक पेज से भी पढ़ सकते हैं| फेसबुक पेज 
https://www.facebook.com/graminmediabetul  पर Like करें| 

ग्रामीण मीडिया की वीडियो ख़बरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें-

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*आज के प्रमुख समाचार- 20 /09 /2019, सुबह का न्यूज़ बुलेटिन*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिले 


सर्वप्रथम समाचार - कलेक्टर डेस्क से 
आमजन में मौसमी बीमारियों से बचाव की व्यवस्था के प्रति विश्वास जागृत करें स्वास्थ्य अधिकारी- कलेक्टर श्री नायक
जांच में पुष्टि होने पर ही डेंगू माना जाए
डेंगू से बचाव पर जागरूकता के लिए उदय परिसर में मॉक-ड्रिल आयोजित
बैतूल, 20  सितंबर 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने कहा है कि बरसात के सीजन के बाद सामान्यत: फैलने वाली मौसमी बीमारियों के प्रति आमजन सजग रहे। स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों का अमला जिले की शहरी क्षेत्र की बस्तियों एवं ग्रामीण अंचलों से पूरी तरह सम्पर्क में रहे। कहीं भी, किसी मौसमी बीमारी-डेंगू अथवा मलेरिया जैसी बीमारी की स्थिति मिलती है तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जाए एवं उचित उपचार के इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा  कि स्वास्थ्य विभाग का अमला आमजन में मौसमी बीमारियों से बचाव की व्यवस्था के प्रति विश्वास जागृत करे। लोगों में बीमारियों किसी तरह का भय व्याप्त न हो एवं वे सजग रहकर शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में अपना उपचार कराने के लिए आएं। कलेक्टर श्री नायक गुरूवार को जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री नायक ने कहा कि जिले में पिछले वर्षों में जिन क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया अथवा चिकनगुनिया का प्रकोप हुआ है, उनकी जानकारी रखी जाए तथा ऐसे क्षेत्रों में विशेष निगरानी भी रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन में डेंगू के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को भी दूर किया जाए एवं उन्होंने बताया जाए कि जब तक एलाइजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि न हो जाए, तब तक बीमारी को डेंगू नहीं माना जा सकता। कलेक्टर ने विशेष अभियान चलाकर समूचे जिले में लोगों में डेंगू के प्रति सजगता लाने की अपील करते हुए कहा कि सभी स्थानों पर रूके हुए पानी में लार्वा विनिष्टीकरण करवाया जाए। खासतौर पर बाहर से लोगों की आवाजाही वाले इलाकों में ऐसी बीमारियों के फैलने की संभावना अधिक रहती है। अत: बाहर से आवाजाही वाले इलाकों में एहतियातन बीमारियों के रोकथाम के उपाय तत्परता से किए जाएं। बुजुर्गों एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पर्याप्त ध्यान रहे। उल्टी-दस्त के मामलों में भी किसी तरह की लापरवाही न की जाए। मैदानी अमला ऐसे मामलों में पूरी तरह सजग रहे एवं जरूरत पडऩे पर तत्परता से उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने भी डेंगू से बचाव के संबंध में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। 


उदय परिसर में मॉक-ड्रिल आयोजित

----------------
डेंगू से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम ने जवाहर वार्ड स्थित उदय परिसर में मॉक-ड्रिल भी आयोजित की, जिसमें लार्वा विनिष्टीकरण, पानी के भण्डारण को समाप्त करवाने जैसे कार्य किए गए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी भी दी गई। इसके अलावा मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग भी की गई। 

सोमवार को होगा समूचे जिले में मॉक-ड्रिल का आयोजन
----------------
कलेक्टर श्री नायक ने बताया कि 23 सितंबर सोमवार को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मॉक-ड्रिल का आयोजन कर लोगों को डेंगू के मामले में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा लार्वा विनिष्टीकरण एवं मच्छरों से बचने के उपायों पर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त स्कूलों एवं कार्यालयों में भी स्वच्छता अभियान चलाकर मौसमी बीमारियों के उपाय इस दौरान अपनाए जाएंगे।
समाचार क्रमांक/102/1525/09/2019

जिला अस्पताल में ड्यूटी अनुसार चिकित्सकों की मौजूदगी सुनिश्चित हो- कलेक्टर श्री नायक
लापरवाही अमले पर होगी कार्रवाई
बैतूल, 20  सितंबर 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने गुरूवार को जिला अस्पताल में बैठक लेकर यहां उपलब्ध तमाम उपचार सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के चिकित्सक एवं अधीनस्थ अमला निर्धारित ड्यूटी अनुसार अपने कत्र्तव्यों पर उपस्थित रहे। कत्र्तव्य पर उपस्थित नहीं रहने वाले स्वास्थ्य अमले के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया एवं सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा भी मौजूद थे।
इस दौरान कलेक्टर ने जिला अस्पताल के विभिन्न उपचार इकाइयों की कार्य व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी उपचार इकाई में आने वाले मरीजों के प्रति लापरवाही न बरती जाए। मरीजों के प्रति पूरा सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए उन्हें तत्परता से उचित उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से संबंधित मरीजों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े, इस बात के लिए भी चिकित्सक ध्यान रखें। यथासंभव उन्हें तत्परता से उपचार की सुविधा मुहैया कराए। बैठक में क्लीनिकल ट्रेनिंग के लिए आने वाले नर्सिंग छात्र-छात्राओं की प्रशिक्षण व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। साथ ही चिकित्सालय की आंतरिक व्यवस्थाओं में सुविधानुसार परिवर्तन किए जाने पर भी पीआईयू के कार्यपालन यंत्री से कलेक्टर ने जानकारी प्राप्त की।

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत मीडिया कार्यशाला आयोजित
बीमारियों से बचाव की भी दी गई जानकारी
बैतूल, 20  सितंबर 2019
राष्ट्रीय पोषण माह (01 सितंबर से 30 सितंबर तक) के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सफल आयोजन हेतु 19 सितंबर गुरूवार को जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला नगर पालिका सभागृह में  आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बीएल विश्नोई ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को राष्ट्रीय पोषण माह से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर श्री नायक द्वारा द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को शपथ भी दिलाई गई।
कार्यशाला में कलेक्टर श्री नायक ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए पूरे अमले को सचेत किया गया है। आमजन में ऐसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर मॉक-ड्रिल भी आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में अपने आसपास नियमित साफ-सफाई करें। वर्षा के जल को एक जगह एकत्रित न होने दें। मच्छर से फैलने वाले वाहक जनित रोग-मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से सुरक्षा के लिए जनभागीदारी व जनजागृति का होना आवश्यक है। वर्षाकाल में जगह-जगह एकत्रित पानी में मच्छरों की उत्पत्ति व वृद्धि होती है। ये मच्छर, रोगी व्यक्ति को काटने पर संक्रमित हो जाते है व इन संक्रमित मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, रोग का प्रसार होता है। इन बीमारियों से ग्रसित रोगी को बुखार सिरदर्द, बदनदर्द, उल्टी आना, ठंड लगना जैसे लक्षण होते हैं जिनका त्वरित उपचार आवश्यक है।
    मलेरिया रोग एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है तथा यह मच्छर रात में सक्रिय रहता है। डेंगू व चिकनगुनिया रोग, सफेद चकते वाले एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर दिन में सक्रिय रहता है। बीमारी फैलाने वाले मच्छर घरों में नमी वाले अंधेरे स्थान में विश्राम करते है एवं साफ व रूके पानी में पनपते हैं जो कि हमारे घरों में व आसपास पानी से भरे पात्र जैसे- गमले, टंकी, टायर, मटके, कूलर, टूटाफूटा कबाड में भरे पानी, नल, हैण्डपंप व कुएं के आसपास भरे पानी में मच्छर अपने अण्डे देते हैं।
    पानी से भरे बर्तन, टंकियों आदि का पानी सप्ताह में अवश्य बदलते रहें व कुएं, हैण्डपंप, नल के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। गड्ढों का मिट्टी से भराव करें या पानी की निकासी कराकर मच्छरों के उत्पत्ति स्थल को नष्ट करें, व मच्छरों के लार्वा नहीं पनपने दें। मच्छरों से बचाव करें। मच्छरों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, पूरे आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छर भगाने वाली क्रीम या क्वाइल का उपयोग करे, नीम की पत्ती का धुंआ करें।
कोई भी बुखार मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया हो सकता है जिसका इलाज संभव है। किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर शीघ्र स्वास्थ्य केन्द्र में नि:शुल्क जांच करायें तथा चिकित्सक के परामर्श से पूर्ण उपचार लें। मलेरिया की जांच ग्राम स्तर तक आरोग्य केन्द्र व स्वास्थ्य केन्द्रो में नि:शुल्क उपलब्ध है।

बैतूल जिला प्रमुख समाचार 
शहर का मेडिकल वेस्ट डाल रहे नदी में लापरवाही : बैतूल-परासिया 
सड़क की पुलियाओं को बनाया मेडिकल वेस्ट नष्ट करने का ठिकाना सीएमएचओ का जवाब - हमारी नहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जिम्मेदारी  
स्टेट हाईवे - 43 पर लगातार डंप की जा रही दवाएं

बैतूल- परासिया सड़क की पुलियाओं से बहते पानी में बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने का तरीका नर्सिंग होम्स संचालकों और दवा कारोबारियों ने निकाला है। बहते साफ पानी से होकर पानी झरने तक पहुंच रहा है। झरनों में इंजेक्शन और दवाएं जमा हो रही हैं।
इससे यहां पिकनिक मनाने वालों और नीचे धाराखोह नदी का पानी पीने वालों के लिए नया खतरा पैदा हो गया है। मेडिकल वेस्ट के रसायनों से तो लोग प्रभावित होंगे ही, मरीजों को लगाए इंजेक्शन की सुइयां किसी को लग सकती हैं और उनमें मौजूद बीमारियों के तत्व किसी अन्य को घातक बीमार कर सकते हैं। मेडिकल वेस्ट को ठिकाने लगाने के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा। भास्कर के पूछने पर सीएमएचओ इसे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जिम्मेदारी बता रहा है तो बोर्ड के अधिकारी इसे पुलिस की जिम्मेदारी बता रहे हैं।
पूर्व में करबला और बडोरा पुल से फेंका जा रहा था वेस्ट

नदी में इस तरह बहाया जा रहा मेडिकल बेस्ट।
पिकनिक में इसी पानी को पेयजल की तरह उपयोग करते हैं लोगचिखलार के झरने में शहरवासी अक्सर पिकनिक मनाने जाते हैं। ये लोग घर से पानी नहीं ले जाते हैं। वे अक्सर झरने का पानी उपयोग खाना बनाने और पीने के लिए करते हैं। इसी तरह चिखलार का झरना पहाड़ी से गिरकर धाराखोह नदी बन जाता है। इस नदी का पानी सिहारी और धाराखोह गांव के लोग पीने के लिए उपयोग करते हैं।
चिखलार झरने में रिएक्शन से बन रहा पीले रंग का झागचिखलार के झरने के किनारों पर बड़ी मात्रा में गोलियां, दवाओं की बोतलें और इंजेक्शन बहकर आ रहे हैं और जमा हो रहे हैं। किनारों पर घास-फूस में फंसी दवाओं और गोलियों का पानी के साथ रिएक्शन हो रहा है। इससे पीला झाग भी पैदा हो रहा है। जिससे यहां पर्यावरण प्रदूषित होने का खतरा मंडरा रहा है।
पूर्व में करबला पुल और बडोरा पुल का इस्तेमाल बायोमेडिकल वेस्ट नष्ट करने के लिए किया जा रहा था। लेकिन दोनों जगहें पर मामला उजागर हो जाने और वेस्ट बहकर दूर नहीं जाने के कारण अब स्टेट हाईवे- 43 के पुल-पुलियाओं से बहते पानी को नया ठिकाना बनाया है। स्टेट हाईवे - 43 कमानी गेट से परासिया तक के 124 किलोमीटर के मार्ग में सैकड़ों पुलियाएं हैं, जिन पर से मेडिकल वेस्ट फेंकने की आशंका है।
 झरने का पानी बहता हुआ होता है। इसके सैंपल भी लिए जाएंगे तो पानी साफ निकलेगा। दोषी को चिन्हित करना भी इस मामले में बहुत मुश्किल है, ये कौन डाल रहा है, इसकी पहचान आसान नहीं। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अमले को इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करनी चाहिए। धारा 133 के तहत न्यूसेंस पैदा करने की कार्रवाई की जानी चाहिए। - आरआर सिंह सेंगर, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी
ये मेडिकल बेस्ट मिला चिखलार के झरने मेंइंजेक्शन और दवाओं के रैपर बहते हुए मिले। दवाओं के रैपर में मौजूद दवाएं घुलकर इनके अंदर से लिक्विड पानी में मिल रहा था।
 लिक्विड सीरप जैसी बोतलें भी बहती हुई बड़ी संख्या में मिलीं। इनमें सीरप भी भरा हुआ था। इसी के साथ शुगर जांच किट और उपकरण भी मिले।
 ग्रीन टी के सैकड़ों बैग फेंके गए थे। कुडोस कंपनी के ये बैग पानी का रंग बदल रहे थे। इससे पानी हल्का हरा और पीला हो रहा है।
 नदी- नालों में मेडिकल वेस्ट डालना खतरनाक है। हमने एक-दो बार कार्रवाई भी की थी, नर्सिंग होम्स संचालकों और दवा विक्रेताओं को नोटिस भी जारी किए थे। लेकिन यह मामला पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ही इसमें प्रभावी कार्रवाई कर सकता है। जीसी चौरसिया, सीएमएचओ

डीटीओ ने की वाहनों की जांच 12 हजार की पेनाल्टी वसूली  

बैतूल। वाहनों का निरीक्षण करते हुए डीटीओं और सहायक। 
बैतूल जिला परिवहन अधिकारी रंजनासिंह भदौरिया ने गुरुवार को शहर में वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 24 वाहनों की बारीकी से जांच की। 4 वाहनों में गड़बड़ी सामने आने पर 12 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई। एक ऑटो चालक के पास लाइसेंस नहीं था, वहीं दो अन्य ऑटो चालकों के फिटनेस जुलाई में ही खत्म हो गए थे। एक ऑटो चालक के पास परमिट नहीं था। इसी तरह जन उपयोगी सेवाओं के तहत चलाए जा रहे नगरपालिका के 5 कचरा वाहनों का फिटनेस भी नहीं था। इस पर नपा सीएमओ प्रियंका सिंह से चर्चा करके वाहनों का फिटनेस जल्द करवाने की हिदायत आरटीओ ने दी।

    
स्कूलों में जमा होगा पानी तो रद्द होगी मान्यता 
मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आमजन को जागृत करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई थी, जिसमें कलेक्टर नायक ने बताया जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए पूरे अमले को सचेत किया गया है। आमजन में ऐसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर मॉक-ड्रिल भी आयोजित की जा रही है। इस दौरान कलेक्टर ने बताया वे स्वयं भी अपने घर और ऑफिस में भी निगरानी रखते हैं कि कहीं भी साफ पानी जमा न हो और लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में और आसपास पानी जमा न होने दे जमा हुए पानी मे तेल डाल दें। कलेक्टर तेजस्वनी नायक ने बताया जिले सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में कहीं भी पानी जमाव न होने दे साथ ही बच्चों को फूल स्लीव के कपड़े पहनने की सलाह दें, ताकि मच्छर काट नहीं सकें, यदि स्कूलों में पानी जमाव की स्थिति टीम को देखने को मिलेगी तो स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है।

    
पंचायतों में नहीं मिलते सचिव, ग्रामीणों ने बैतूल में कलेक्टर से की शिकायत 
 
अामला। कलेक्टर को शिकायत करने पहंुचे ग्रामीण।
आमला | खांडेपिपरिया पंचायत में सचिव और सरपंच के लापरवाह रवैए से ग्रामीण खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्टर तेजस्वी नायक को लिखित शिकायत देकर पंचायत के अधूरे पड़े कामों की जांच की मांग की है। पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन नहीं होने के कारण विकास थमा हुआ है। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के जिला उपाध्यक्ष रितिक परते के नेतृत्व मे रितेश धुर्वे, मन्नू आदि ने कलेक्टर को शिकायत कर बताया है कि सचिव मेहंगू लाल नागले और सरपंच नंदकिशाेर सूर्यवंशी पंचायत में लापरवाही की जा रही है। इस कारण पंचायत में सड़कों सहित आवास योजना के कार्य लंबे समय से अधर में पड़े हैं। पंचायत में सचिव उपस्थित नहीं रहते। ग्रामवासी अपने कामकाज छोड़कर तहसील मुख्यालय पर सचिव को खोजते रहते हैं। इसमें ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। आदिवासी नेता राकेश महाले ने कहा है कि यह स्थिति अधिकांश पंचायत सचिवों की है। इस कारण क्षेत्र की जनता परेशान है। उन्होंने कलेक्टर से सभी सचिव को मुख्यालय पर कार्यदिवस में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश देने की मांग की है।

 
    
फसलों को हुए नुकसान का बीमा कंपनी के अधिकारी कर रहे सर्वे  
फसल खराबी का सर्वे करते हुए इंश्याेरेंस कंपनी के कर्मचारी।
चिचोली | ब्लाॅक के आलमगढ़ चूनाहजूरी गवासेन सहित अन्य क्षेत्रों में किसानों की मक्का, सोयाबीन, धान सहित अन्य फसलें खराब होने पर बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि और अधिकारियों, कर्मचारियों ने फसलों का सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। आलमगढ़ के अकरम पटेल किसान के खेत में इंश्योरेंस कंपनी के अनुराग मिश्रा और उनकी टीम ने पहुंच कर सर्वे किया। इसमें अकरम पटेल, मुन्ना पटेल सहित कई अन्य लोगों को भारी नुकसान हुआ है। मक्का की फसल नुकसान ज्यादा हुआ। वहीं अन्य गांवों में बारिश के कारण ग्राम की फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो गईं। सोयाबीन की फली गिर गई। मक्के के भुट्टे में दाना नहीं भर पाया। इससे किसान परेशान हो रहे हैं। चिचाेली। 

    
बिरुल बाजार से हो रही मवेशियों की अवैध तस्करी, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग 
पुलिस ने पकड़ी मवेशियों से भरी पिकअप, तस्करी से ग्रामीणों मे रोष बिरुल बाजार में पशु बाजार के नाम पर मवेशियों की अवैध तस्करी हो रही है। रात के समय मवेशियों को वाहनों में भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाया जाता है। बुधवार रात पुलिस ने मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र की ओर ले जा रही पिकअप को पकड़ा। लगातार हो रही मवेशियों की तस्करी से ग्रामीणों में भी आक्रोश है। बिरुल बाजार में पशु बाजार के दिन मवेशियों की तस्करी करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। बाजार के नाम पर गांव-गांव जाकर गोवंश खरीदते हैं। खरीदे गए मवेशियों को किसानों के खेतों में बांधा जाता है। इसके बाद रात में वाहनों में भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाते हैं। कई बार ग्रामीणों ने ऐसे वाहनों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया है। इसके बाद भी मवेशियों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रात में भी पिकअप में मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र ले जाने की सूचना मासोद चौकी प्रभारी एसआई उत्तम मस्तकर को मिली। सूचना पर एसआई मस्तकर, आरक्षक गंभीरसिंह रघुवंशी, मनोज डेहरिया और अजय ने वाहनों की जांच की। जांच के दौरान बिरुल बाजार की ओर से आ रही पिकअप को रोका। पिकअप में मवेशी भरे हुए थे। पिकअप ड्राइवर से मवेशियों के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे तो उनके पास नहीं थे। इस स्थिति में पुलिस पिकअप में सवार अनिल नागले और शेख लतीब के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पिकअप को जब्त किया है।

   
फसल सर्वे को लेकर किसानों का प्रदर्शन 
आज मुलताई| क्षेत्र में बारिश से खरीफ की फसल खराब हो गई है। फसलों के सर्वे कर उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को किसान नगर के बस स्टैंड पर प्रदर्शन करेंगे। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया पूरे क्षेत्र में सोयाबीन और मक्का फसल बारिश से खराब हो गई है। इसके बाद भी अभी तक प्रशासन ने सर्वे शुरू नहीं किया है। सर्वे की मांग को लेकर क्षेत्र के किसान प्रदर्शन कर अधिकारियों को समस्या से अवगत कराएगे।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें