Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 13 नवंबर 2017

बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर, बाइक के परखच्चे उड़े

ग्रामीण मीडिया मुलताई | राजेंद्र भार्गव 



मुलताई में आज शाम 5 बजे के  आस - पास  एक बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई| बाइक सवार रोहित पिता राधेश्याम पवार  उम्र 21  वर्ष , दुनावा निवासी  बजाज पल्सर  बाइक पर सवार था| बाइक  नंबर MP 48 MD 5930 वर्तमान में मुकुल पिता गोकुल प्रसाद, बरखेड के नाम पर रजिस्टर  है | यह घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया परन्तु  न्यूज़ लिखने तक इस मामले की रिपोर्ट थाने  में किसी के भी द्वारा दर्ज नहीं करवाई गई है| बाइक को हलाकि पुलिस द्वारा लावरिस खाते में दर्ज कर लिया गया है|  मुलताई में दिन पर दिन हादसे बढ़ते ही जा रहे है ऐसे में इसका जिमेदार वहां  चालक तो होता ही है परन्तु कई बार उसके साथ सड़क का सकरा होना, अतिक्रमण, ख़राब सड़क भी होती है ऐसे में प्रशासन को इस ओरे ध्यान दसेना चाइये| 

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत क्रय-विक्रय शुरू

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग श्री केएस खतेडिय़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजनांतर्गत जिले की कृषि उपज मंडी बैतूल, मुलताई एवं भैंसदेही में उपजों का क्रय-विक्रय शुरू किया जा चुका है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 66 हजार 638 कृषकों का योजनांतर्गत पंजीयन हुआ है, जिसमें उपज मक्का हेतु 35914, सोयाबीन हेतु 43845, तिल हेतु 44, मूंगफली हेतु 893, रामतिल हेतु 5, मूंग हेतु 38, उड़द हेतु 395 एवं अरहर (तुअर) हेतु 6710 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया है। 
उपज मक्का हेतु 16 अक्टूबर 2017 से 31 जनवरी 2018 तक एवं सोयाबीन हेतु 16 अक्टूबर 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक क्रय अवधि निर्धारित की गई है।
शासन द्वारा उपज मक्का हेतु 1190 रूपए, सोयाबीन हेतु 2580 रूपए, तिल हेतु 5440 रूपए, मूंगफली हेतु 3720 रूपए, मूंग हेतु 4120 रूपए एवं उड़द हेतु 3000 रूपए प्रति क्विंटल मॉडल रेट घोषित किया गया है। 
श्री खतेडिय़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजनांतर्गत 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2017 तक उपज मक्का का कृषि उपज मंडी बैतूल में 140 कृषकों द्वारा 3716 क्विंटल एवं कृषि उपज मंडी मुलताई में 28 कृषकों द्वारा 943 क्विंटल विक्रय किया गया। कुल 168 कृषकों द्वारा 4659 क्विंटल उपज मक्का का विक्रय किया गया। इसी प्रकार सोयाबीन का कृषि उपज मंडी बैतूल मेंं 219 कृषकों द्वारा 2606 क्विंटल, कृषि उपज मंडी मुलताई में 21 कृषकों द्वारा 195 क्विंटल एवं कृषि उपज मंडी भैंसदेही में 49 कृषकों द्वारा 952 क्विंटल विक्रय किया गया। कुल 289 कृषकों द्वारा 3753 क्विंटल उपज सोयाबीन का विक्रय किया गया। 
श्री खतेडिय़ा ने जानकारी दी कि योजनांतर्गत परिवहन के लिए जिले में दर निर्धारित की जा चुकी है। निर्धारित दर के अनुसार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली 12 घंटे से अधिक एक हजार रूपए एवं 12 घंटे से कम 600 रूपए (डीजल अतिरिक्त देय होगा, जो कि 8 किमी प्रति लीटर प्रचलित दिनांक की दर के हिसाब से होगा)। शासन के निर्देशानुसार एक हेक्टेयर भूमि वाला एक कृषक अपनी उपज का अधिकतम 36 क्विंटल मक्का तथा 20 क्विंटल सोयाबीन ही मण्डी में विक्रय कर सकता है, का पालन किया जा रहा है। जिले के आदिवासी विकासखण्ड चिचोली में संचालित उपमण्डी में 13 नवंबर से क्रय-विक्रय प्रारंभ किया जा चुका है।

निर्वाचक नामावली में दावे-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के अंतर्गत दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 30 नवंबर 2017 तक कर दी गई है। मतदाताओं से अपील की गई है कि इस अवधि में स्वेच्छा से आगे आकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं, मतदाता परिचय पत्र में आई त्रुटियों का सुधार करवाएं। अनुपस्थित, स्थानांतरित तथा मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से कटवाने हेतु अपने आस-पड़ोस की स्थिति से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बीएलओ को अवगत कराएं। श्री वर्मा ने बताया कि 15 नवंबर से घर-घर सर्वे अभियान प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के बीएलओ को मतदाता सूची से संबंधित भरे हुए फार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

विकासखण्ड स्तर पर नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन 20 नवंबर से

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


कलेक्टर श्री शशांक मिश्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन विकासखण्ड स्तर पर 20 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे। विवाह योग्य ऐसे नि:शक्त युवक-युवती जो विवाह करना चाहते हैं, जिसमें युवक की उम्र 21 वर्ष से अधिक एवं युवती की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, वे नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन में उपस्थित हो सकते हैं। 
विकासखण्ड आमला में 20 नवंबर को जनपद पंचायत आमला, 21 नवंबर को जनपद पंचायत चिचोली, 22 नवंबर को जनपद पंचायत शाहपुर, 23 नवंबर को जनपद पंचायत भीमपुर, 24 नवंबर को जनपद पंचायत प्रभातपट्टन, 25 नवंबर को जनपद पंचायत भैंसदेही, 27 नवंबर को जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी, 28 नवंबर को जनपद पंचायत बैतूल, 29 नवंबर को जनपद पंचायत आठनेर एवं 30 नवंबर को जनपद पंचायत मुलताई में नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन आयोजित होगा। नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन सभी जनपद पंचायतों में प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा


आवश्यक दस्तावेज
---------------------------
नि:शक्त विवाह परिचय सम्मेलन में नि:शक्तजनों का विवाह पंजीयन हेतु नि:शक्त युवक-युवती को अपने साथ फोटो, नि:शक्तता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी नंबर, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।

रामलीला में हुआ कुम्भकरण वध का मंचन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


जय बजरंग रामलीला मंडल, बरखेड में कल  कुम्भकरण वध का मंचन किया गया ,भुवन साहु ने कुम्बकरण का, राजू प्रजापति  ने रावण  का, आशिष साडे ने राम भगवान का ,  सुरेन्द्र साहू  ने मेघनाद का नितेष बारी ने लक्ष्मण का,  राजेश साहु ने  हनुमानजी का,  कुसुमलाल मोहबे ने विभीषण का, बाबूलाल  हारोडे ने जोकर का और बलराम बारी ढोलक मास्टर  परेमलाल खवसे व अजाबराव सोनी  हारमोनियम वादन किया | रामलीला को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ रहे है| 

मुलताई की बेटी की सलामती के लिए दुआ मांगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


महावीर वार्ड निवासी विनोद जैन की नवजात बालिका (लाडो) के उपचार के लिए सहायता राशि देने के साथ अब प्रार्थना का दौर भी शरू  हो  गया है। लाडो जल्द स्वस्थ हो इसके लिए मासोद रोड स्थित ज्ञानेश्वर शिव मंदिर में यवाओं न ु अन े षु्ठान किया। उसके उपचार के लिए स्लकू में छात्र-छात्राएं भी प्रार्थना के साथ सहायता राशि जमा कर रह हैं। े विनोद जैन न बताया पत् े नी का प्रसव सात महीन में ही ह े ो गया। लाडो कमजोर होन से उस े े वरूड़ के अस्पताल में भर्ती किया है। डॉक्टर न उप े चार में 60 हजार रुपए स अे धिक राशि खर्च होन की बात कही है। इतनी े राशि जुटाना उसके बस की बात नहीं थी। नगरवासियों द्वारा दी जा रही राशि स बे ेटी का उपचार हो रहा है। लाडो के जल्द स्वस्थ होन के े लिए ज्ञानेश्वर शिव मंदिर में पंडित दीपक व्यास के मार्ग दर्शन में शिवा खंडेलवाल, विनोद ठाकरे, घनश्याम सोनी, दिनश े कालभोर, गौरव पाटनकर, तोताराम साहू, सखनंदन साहू, स ु दीप ु गपु्ता, डॉ. कृष्णा धोट अन्य भक्तों न अन े षु्ठान किया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती सहित पुत्र घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| बिरूल बाजार मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से  बाइक सवार दंपती और उनका पुत्र गंभीर घायल हो गया। लोधीखेड़ा निवासी दिवाकर रामटेके (42) पत्नी संतोषी रामटेके (38) और पुत्र दर्शन (10) के साथ ससुराल छिंदखेड़ा से  बाइक से  वापस गांव जा रहे थे। मुलताई के पास पीछे से  आ  रहे  वाहन  ने  बाइक को  टक्कर मार दी। जिससे  बाइक  सहित तीनों दूर फिंका गए। राहगीरों ने  सड़क  पर तीनों को घायल दखा तो   108 एंबुलेंस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस न तीनों को  उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुचाया। दिवाकर और दर्शन के सिर और संतोषी के हाथ में चोटें आईं है। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया।

BSNL पड़ा ठप, नहीं हो रहा सुधार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


बीएसएनएल कांट्रेक्टर ठेकेदार मजदूरों की हड़ताल से टेलीफोन और इंटरनेट सेवा प्रभावित हो रही है। टेलीफोन लाइन में खराबी आने से सुधार नहीं हो रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। मजदूरों का कहना है जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी। बीएसएनएल कार्यालय के सामने मजदूरों ने मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मजदूर राजू दरवाई, सुभाष डढोरे, युवराज नागोरे, जगदीश पंवार आदि ने बताया 15 साल से कार्य कर रहे हैं, लेकिन कलेक्टर रेट से मजदूरी नहीं मिल रही। मजदूरों ने ईपीएफ काटने, दुर्घटना पर सहायता राशि देने, वेतन बैंक खाते में जमा करने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की है। 

मेले में आने लगी रौनक, दुकाने-झूले सजने लगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाले ताप्ती मेले में आठ दिन बाद अब झूले सहित दुकानें लगना शुरू हुई हैं। ऐसे में अब चार दिन बाद गुरुवार से ताप्ती मेले में रौनक आने की उम्मीद लग रही है। साप्ताहिक बाजार के दिन रविवार को मेले में दुकानें नहीं सजने से ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। नगर में ताप्ती मेले का शुभारंभ कार्तिक पूर्णिमा के दिन से हो जाता है। एक महीने तक मेला लगता है। इस साल 4 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेले का शुभारंभ तो हो गया था, लेकिन दुकानदारों ने दुकानें नहीं लगाईं। जिससे मेला स्थल पर पिछले पांच दिनों से सन्नाटा पसरा रहा। अब मेले में दुकान लगाने के लिए प्लाॅट लेने वाले व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दी हैं। इसके साथ मेले में झूले सहित अन्य मनोरंजन के साधन भी आ चुके हैं। जिससे अब जल्द ही मेला पूरी तरह सेलगने की उम्मीद है। मेले में झूले, मनोरंजन के साधन सहित दुकानें लगने के बाद चहल-पहल बढ़ जाएगी। इसके साथ नगर पालिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। अब गुरुवार को साप्ताहिक बाजार के दिन मेला स्थल पर अधिकांश दुकानें लगने की उम्मीद है। 

सहायता हेल्प डेस्क लगाकर ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी 
मुलताई| विधिक सेवा दिवस के तहत बस स्टैंड के पास सड़क किनारे विधिक सहायता हेल्प डेस्क लगाकर पेनल लॉयर ने लोगों को कानून की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी पैनल लॉयर को बताते हुए आवेदन दिए। पेनल लॉयर राजू साहू और पैरालीगल वालिंटियर ओमप्रकाश साहू ने लोगों विधिक सेवा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। राजू साहू ने विधिक सेवा के माध्यम से किन समस्याओं का निराकरण हो सकता है इसके बारे में बताया। इस दौरान ग्राम सोनोरा के उमराव धाड़से ने कहा आरआई और पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चंदोराखुर्द के राजू ने बताया विकलांग प्रमाण पत्र बनाने परेशान होना पड़ रहा है। पेनल लॉयर ने कहा संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें