Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 28 अगस्त 2017

खुले में शौच करते मिले तो होंगे राशन कार्ड निरस्त- गोपाल भार्गव


खुले में शौच करते मिले तो होगा राशन कार्ड निरस्त





ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई। राजेंद्र भार्गव
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए नर्मदा सेक्शन में आयोजित सेमिनार में मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अब कोई भी शौच खुले में करते हुए पाया गया तो उसका राशन कार्ड निरस्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की मानसिक्ता बदलने के लिए सख्ती करना पड़े तो कलेक्टर और सीईओ इसके लिए स्वतंत्र हैं। अब इस नियम के तहत राशन कार्ड निरस्त करने के अधिकार कलेक्टर और सीईओ के पास आचुके हैं। इसके अलावा यदि कोई बन्दूक धारी भी खुले में शौच करते मिला तो उसके बन्दूक के लाइसेंस भी कैंसिल हो जाएंगे।

आंध्र प्रदेश उपचुनाव के भी नतीजे घोषित, इस बड़ी पार्टी ने मारी बाज़ी



आंध्र प्रदेश उपचुनाव के भी नतीजे घोषित, इस बड़ी पार्टी ने मारी बाज़ी




नंदयाल (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा)ने नंदयाल विधानसभा सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज की। तेदेपा के भुमा ब्रहमानंद रेड्डी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वाईएसआर कांग्रेस के शिल्पा मोहन रेड्डी को 27,000 वोटों से हरा दिया। वाईएसआर कांग्रेस ने 2014 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी।

उपचुनाव
जनता ने फिर डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस पर भरोसा जताया हैसीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, आंध्र प्रदेश की जनता ने फिर डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस पर भरोसा जताया है। नंदयाल सीट पर 72% वोटिंग हुई। टीडीपी विधायक भुमा नागिरेड्डी के निधन के बाद कुरनूल जिले की नंदयाल सीट पर चुनाव हो रहा था। यहां कुल 2.19 लाख वोटर हैं।सीएम चंद्रबाबू नायडू के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल थासीएम चंद्रबाबू नायडू के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल था। क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस ने इस चुनाव को सरकार के 3 साल के कामकाज की परीक्षा बताया था। वाईएसआर ने शिल्पा मोहन रेड्डी को टिकट दिया था।

बवाना उपचुनाव: दिल्‍ली में झाड़ू से कमल की सफाई

बवाना उपचुनाव: दिल्‍ली में झाड़ू से कमल की सफाई


बवाना उपचुनाव: दिल्‍ली में झाड़ू से कमल की सफाई

नई दिल्ली| के बवाना विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार राम चंद्र ने भाजपा के उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24,000 वोटों से हरा दिया। निर्वाचन आयोग अधिकारी ने बताया कि मतगणना के आखिरी दौर के बाद आप उम्मीदवार राम चंद्र को 59,866 वोट मिले जबकि भाजपा के वेद प्रकाश को 35,834 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार को 31,919 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश इस सीट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था।

विधानसभा उपचुनाव

आम आदमी पार्टी खुद को किया साबित
उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर अरविंद केजरीवाल ने खुद के काम को साबित कर दिया है। बीजेपी जहां दूसरे नंबर रही वहीं, कांग्रेस ने तीसरा स्‍थान हासिल किया। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामचंद्र को जीत के लिए बधाई दी है।उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दिल्‍ली में आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत 2019 की दिशा तय करेगा

सिंघम अभिषेक पटेल हुए सम्मानित

कंधे पर तोप का गोला लेकर दौड़ा था ये कॉन्स्टेबल, बचाई थी 400 लोगों की जान



भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सागर जिले के हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल को 400 बच्चों की  जान बचाने के लिए पचास हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने पटेल के साहस की सराहना की और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक आरके शुक्ला, अपर पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन एवं आदर्श कटियार भी उपस्थित थे। पढ़ें पूरी खबर...

-मध्य प्रदेश पुलिस आमतौर पर आलोचना की शिकार होती रहती है, लेकिन सागर के इस हैंड-कॉन्स्टेबल की हिम्मत की पूरे प्रदेश में प्रशंसा की जा रही है।
- मध्य प्रदेश में सागर जिले के चितोरा गांव के एक स्कूल में तोप का गोला मिलने की सूचना मिली थी, उस वक्त वहां 400 बच्चे मौजूद थे। गोला गर्म था और लोग इसे बड़ा बम समझ कर डर गए थे।
-सूचना मिलने पर हैड-कॉन्स्टेबल अभिषेक पटेल स्कूल पहुंचे तो बच्चे और स्कूल स्टाफ डरा सहमा एक तरफ सिमटा खड़ा था। अभिषेक ने हालात समझे तो लगा कि तपा हुआ गोला खतरनाक हो सकता है।
-उसने बच्चों को खतरे में देख अपनी जान की परवाह नहीं की। करीब 10 किलो वजन के इस तोप के गोले को हैड-कॉन्स्टेबल अभिषेक ने अपने कंधे पर लादा और दौड़ कर अकेले ही स्कूल से करीब 1 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया, हालांकि गोला फटा नहीं और अभिषेक भी सुरक्षित रहा।
बिना उपकरण ही पहुंची थी स्क्वॉड
- बम डिस्पोजल स्कवाड के अफसर पहले बिना उपकरणों के ही मौके पर पहुंच गए थे, जब सेना के अधिकारी नहीं आए तो स्क्वॉड के अफसरों ने गाड़ी वापस सागर भेजकर उपकरण मंगाए। हालांकि स्क्वॉड के अफसर सेना के इस बम को डिफ्यूज करने में असमर्थ रहे।
- सेना के अफसरों ने देर रात सूचना दी कि शनिवार को बम डिफ्यूज करेंगे। इसके बाद बम को पुलिस के पहरे में रेत के ढेर पर रख दिया गया।

बम स्कूल तक कैसे पहुंचा, कुछ नहीं कह सकते
- टीआई सुरखी आरएस बागरी के अनुसार बम स्कूल तक कैसे पहुंचा, कितना पुराना है। इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
- दोपहर में कंट्रोल रूम के जरिए सेना के कंट्रोल रूम को सूचना भेजी गई थी। थाने के जरिए पत्र व्यवहार भी किया गया है। रात तक सेना के अफसर नहीं आए थे। बम को एक गड्ढा कर रेत बिछाकर रखा गया है।

मन की बात` में बोले पीएम मोदीः आस्था के नाम पर हिंसा मंजूर नहीं

मन की बात` में बोले पीएम मोदीः आस्था के नाम पर हिंसा मंजूर नहीं



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने रविवार (27 अगस्त) को 35वीं बार अपने रेडियो कार्यक्रम  'मन की बात'  में कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को निश्चित तौर पर सजा दी जाएगी. यह टिप्पणी हरियाणा में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद हुई हिंसा के दो दिन बाद आई है. इस हिंसा में 36 लोगों की मौत हो गई. मोदी ने किसी राज्य का नाम लिए बगैर कहा कि जब देश के एक हिस्से से हिंसा की खबर आती है, तो चिंतित होना स्वाभाविक है.

मोदी ने कहा, "मैं अपने देशवासियों को भरोसा देना चाहता हूं कि जो लोग अपने हाथों में कानून लेंगे और हिंसा के रास्ते पर चलेंगे, चाहे वह कोई व्यक्ति हो या समूह, उन्हें न तो यह देश न ही कोई सरकार बर्दाश्त करेगी. हर एक व्यक्ति कानून से बंधा हुआ है, कानून जवाबदेही तय करेगा और दोषी को निश्चित तौर पर दंडित किया जाएगा." प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भीड़ द्वारा होने वाली हिंसा में शामिल लोगों को चेतावनी दी थी.

उन्होंने कहा, "हम अपने बचपन से सुनते व कहते रहे हैं कि अहिंसा परमो धर्मा. मैंने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी, चाहे यह सांप्रदायिक विश्वास या राजनीतिक विचारधारा के तहत हो, या फिर यह किसी व्यक्ति या रीति-रिवाज या परंपराओं के प्रति निष्ठा से उपजी हो. किसी को भी किसी भी विश्वास के आधार पर कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है."

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार (25 अगस्त) को पंजाब व हरियाण उच्च न्यायालय द्वारा दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों की भीड़ के तोड़फोड़ के दौरान पुलिस की गोलीबारी में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी. सिरसा में छह लोगों की मौत हो गई. सिरसा में डेरा प्रमुख का मुख्यालय है. मोदी ने कहा कि अहिंसा व परस्पर सम्मान के मूल्य भारतीयों में सदियों से समाहित हैं.

मोदी ने कहा, भारत भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती है जिन्होंने देश की एकता के लिए सब कुछ त्याग दिया. सदियों से हमारे पूर्वजों ने सामुदायिक मूल्य, अहिंसा व परस्पर सम्मान को आत्मसात किया है, यह हममे अन्तर्निहित है." मोदी ने कहा कि एक तरफ देश में पर्व का माहौल है और दूसरी तरफ हिंसा की खबर है. उन्होंने कहा, "हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान में हर व्यक्ति के लिए न्याय सुनिश्चित करने का प्रावधान है."

विधायक ने किया सामुदायिक मंगल भवन का भूमि पूजन




ग्राम जौलखेडा मे दिनांक 27 अगस्त 2017 को विधायक श्री चन्द्रशेखर देशमुख जी द्वारा रुपये 15 लाख की राशि से निर्मित होनेवाले सामुदायिक मंगल भवन का भूमि-पुजन किया गया, साथ ही ग्रामीणो की मांग पर गायत्री कालोनी मे चौपाल निर्माण के लिये विधायक निधि से रुपये 1लाख देने की घोषणा की।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुरज जावलकर जी, श्री राजा पवार जी, श्रीमती करुणा देशमुख जी, श्रीमती आशा कसरादे जी एवं श्रीमती द्वारका सागरे जी के साथ ग्रामीण बंधु उपस्थित थे।

संविदा शिक्षक प्रेरकों का अनिश्चितकालीन धरना आज से प्रारंभ

संविदा शिक्षक प्रेरकों का अनिश्चितकालीन धरना आज से प्रारंभ


संविदा शिक्षक प्रेरकों का अनिश्चितकालीन धरना आज से प्रारंभ हुआ प्रथम दिवस् भगवान श्रीगणेश को शिक्षकों ने  ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी ।

बाबा रामरहीम को हुई सजा , मांगी गिड़गिड़ाते हुए माफ़ी

बाबा रामरहीम को हुई सजा

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौनशोषण मामले में दस साल की सजा सुनाई गई। साथ ही 65 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले कोर्ट में जज के सामने राम रहीम हाथ जोड़कर खड़ा रहा। वो गिड़गिड़ा रहा था। उसके वकील ने कहा कि वो समाजसेवी भी है। कुछ रहम किया जाए। इसी बीच सिरसा में शुरू हो गई हिंसा की खबर आई। कोर्ट में सजा सुनते ही राम रहीम वहीं बैठ गया। बोला कहीं नहीं जाऊंगा। जेल सूत्रों के मुताबिक राम रहीम की आंखों में आंसू आ गए। उसके शरीर थरथरा रहे थे। वह बार-बार डेरा की ओर से किए गए अच्छे कामों की दुहाई दे रहा था। राम रहीम की कांपती हुई जुबान पर बस एक ही बात थी- 'क्षमा कर दें...हमने समाज के लिए काफी काम किया है।




राम रहीम के पास अब सजा के खिलाफ अपील करने के लिए हाईकोर्ट जाने का विकल्प है। आज समय कम होने के कारण वह एेसा नहीं कर पाएगा, लेकिन बहुत संभव है कल वह हाई कोर्ट में अपील दायर करे। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों, मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक की बैठक बुलाई है। इसमें कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी।

सजा सुनाने के लिए रोहतक की सुनारिया जेल में विशेष कोर्ट लगाई गई। इससे पूर्व दोनों पक्षों को दलील देने के लिए 10-10 मिनट का समय दिया गया। इस दौरान गुरमीत राम रहीम भी कोर्ट में मौजूद रहा और उसकी आंखों से आंसू टपकते रहे। वह रहम की अपील करता रहा। सजा सुनाए जाने से पहले ही डेरा प्रेमियों ने सिरसा के फुल्का गांव में दो गाड़ियों में आग लगाई। इसकी सूचना भी कोर्ट को दी गई।

सुनरिया जेल में डेरा प्रमुख की सजा पर सुनवाई के दौरान बाबा के वकीलों ने बचाव पक्ष में कहा कि डेरा प्रमुख सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे हैं। डेरा प्रमुख के वकील एसके नरवाना ने कहा कि बाबा ने कई समाज सेवा के काम किए हैं इसलिए उन्हें कम से कम सजा दी जाए। उन्होंने बताया कि बाबा ने 133 समाज सेवा के काम किए हैं। वे नरमी के हकदार हैं। उन्होंने डेरा प्रमुख की जेल बदलने की भी मांग की। वहीं सीबीआइ के वकीलों ने कहा कि अब कोई संशय नहीं है। साध्वियों का यौन शोषण किया गया है। डेरा प्रमुख ने भावनाओं का दोहन किया है। उसे मिलने वाली सजा कम है। सीबीआइ वकीलों ने डेरा प्रमुख के लिए उम्रकैद की सजा मांगी।

सुरक्षा का मोर्चा संभाले जवानों को संदिग्ध गतिविधि पर असामाजिक तत्वों को गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह से ही रोहतक और सिरसा सेना की निगरानी में है। सजा के मद्देनजर सुबह से ही पूरा रोहतक और सिरसा सेना की निगरानी में रहा। राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी करार दिया गया था। सजा सुनाने के लिए सीबीआइ के विशेष जज जगदीप सिंह पंचकूला से हेलीकॉप्टर से पहुंचे। यह पहली बार हुआ जब हरियाणा के किसी जेल परिसर में अदालत लगाकर सजा सुनाई गई।

सीबीआइ जज को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। उन दो साध्वियों को भी कड़ी सुरक्षा दी गई है, जिन्होंने गुरमीत द्वारा यौनशोषण की बात कही थी। सजा के बाद होने वाली प्रतिक्रिया से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। पुलिस महानिदेशक बीएस संधू के अनुसार अर्धसैनिक बलों की 26 कंपनियां तथा पुलिस तैनात की गई हैं। सेना की कई कंपनियों को विकल्प के तौर पर रखा गया है। उपद्रवियों पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

सीबीआइ कोर्ट ने राम रहीम को भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की तीन धाराओं 376 (दुष्कर्म), 506 (डराने-धमकाने) और 509 (महिला की इज्जत से खिलवाड़) के तहत दोषी ठहराया है। पंचकूला में हुई आगजनी से सबक लेते सरकार ने रोहतक जेल के बाहर पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया। पुलिस और सुरक्षा बलों को मौके पर ही तुरंत एक्शन लेने व उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर व ड्रोन से नजर रखी जा रही है। अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं। सेना स्टैंड बाई पर रहेगी।

इस बीच डेरा प्रमुख को सजा के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निवास और हरियाणा सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन दोनों स्थानों को अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है। सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है, ताकि कोई सीएम निवास पर पहुंच न सकें।

पंजाब में भी सुरक्षा कड़ी
पंजाब में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पंजाब के चार जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। इनमें बरनाला, मानसा, बठिंडा व पटियाला शामिल हैं। पटियाला के सिर्फ समाना व पातड़ां में ही कर्फ्यू है। हरियाणा में सिरसा के अलावा अन्य सभी जगहों से कर्फ्यू हटा दिया गया है।

पंजाब के नाम चर्चा घरों को खाली करा पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस तैनात की गई है। स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। इंटरनेट सेवाएं व इंटर स्टेट बस सेवा भी बंद रहेगी।

भोपाल DB मॉल में तीसरी मंजिल से कुदी महिला विडियो हो रहा वायरल

भोपाल DB मॉल में तीसरी मंजिल से कुदी महिला विडियो हो रहा वायरल




23 अगस्त की ये रिपोर्ट ,क्या है मामला

भोपाल। डीबी मॉल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी करने वाली कपड़ा व्यापारी की पत्नी के मामले की गुत्थी दूसरे दिन भी नहीं सुलझी। 24 घंटे बाद जांच में सामने आया कि अंतिम बार वह देवर विवेक मित्तल की पत्नी खुशबू से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। इसके बाद कॉल काटा और मोबाइल बैग में रखकर तीसरे मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। यह जानकारी एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी है।

एसपी ने बताया, देवरानी से क्या बातचीत हुई। खुदकुशी की वजह उसे बताई थी या नहीं। इससे पर्दा नहीं उठ सका है। चूंकि परिवार शोकाकुल होने से परिजनों व देवरानी के बयान दर्ज नहीं हो सके। इधर, देर शाम तक पुलिस को मोबाइल की सीडीआर डिटेल नहीं मिली। आशंका है कि मृतका के मोबाइल से भी छेड़छाड़ की गई है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस को देर रात पति संजय ने रेणुका का मोबाइल दिया था।

पारिवारिक विवाद की तरफ इशारा कर रही खुदकुशी
पुलिस को अंदेशा है कि रेणुका ने पारिवारिक विवाद में खुदकुशी की है। चूंकि उसकी अंतिम बार देवरानी खुशबू से बात हो रही थी। इसके बाद ही उसने तीसरे मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। पारिवारिक विवाद की वजह क्या हो सकती है। हालांकि, पुलिस के सामने फिलहाल इस तरह के बयान नहीं आए हैं। पुलिस बुधवार को बयान दर्ज करने की बात कह रही है। पहले देवरानी फिर पति के बयान दर्ज करेगी।

सुरक्षा गार्ड तैनात, लेकिन काम के नहीं
पुलिस की जांच और डीबी मॉल में तैनात सुरक्षाकर्मियों के पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। बयानों में सामने आया कि मॉल में हर दुकान के बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। कोई रेलिंग के पास खड़ा है, उसे हटाने के लिए भी तैनात हैं, लेकिन जब रेणुका ने खुदकुशी की, तब न तो वह गार्ड थे, जो सुरक्षा के लिहाज से मॉल के अंदर घूमते हैं न ही उस महिला सुरक्षाकर्मी पल्लवी सोनी ने ध्यान दिया, जो वायरल हुए वीडियो में दुकान के सामने खड़ी है।

दोनों परिवार ने दूसरे दिन भी नहीं तोड़ी चुप्पी
एसपी बहुगुणा ने बताया, दोनों परिवारों में से किसी ने पुलिस को बयान नहीं दिए। इस चुप्पी के पीछे रेणुका की मौत का कोई न कोई रहस्य है। परिवारजन मौत के बाद से ही मामले को क्यों दबाने में लगे हैं। यह बात बयानों के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। इधर,पीएम के दौरान मरचुरी में भी दोनों परिवार चुप्पी साधे रहे, उन्होंने मीडियाकर्मी से बात नहीं की और शव का पीएम होने के बाद लाश को लेकर चले गए।
महिला सिक्योरिटी गार्ड पल्लवी सोनी को भी तब पता चला, जब रेणुका ने तीसरे मंजिल से नीचे छलांग लगा दी और वह ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरी। खुदकुशी के इस पूरे मामले में डीबी मॉल की अंदर की सुरक्षा-व्यवस्था ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

हम सभी की मेहनत रंग लाई। बोरी बंधान क़े बाद बरसात आई।भगवान के यहा देर है अंधेर नहीं । पानी अनमोल है।इस का संरक्षण करे।जल है तो कल है।

हम सभी की मेहनत रंग लाई। बोरी बंधान क़े बाद बरसात आई।भगवान के यहा देर है अंधेर नहीं । पानी अनमोल है।इस का संरक्षण करे।जल है तो कल है।



दिनाक 27 अगस्त को बड़े पैमाने पर गांव गाँव में बोरी बंधान कार्यक्रम आयोजित किया गया । बोरी बंधन कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमे मुख्य रूप से ग्राम के लोग , समाजसेवी , अधिकारी और कर्मचारी थे। इस जल संरक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोरिबंधान, कड़ी शटर, कुँओं तालाबों की सफाई, जल संरक्षण पद्तियों पर कार्य हुआ। इन कार्यक्रमो में मुख्य भूमिका जनअभियान परिषद्, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नवांकुर समिति की रही । इस कार्यक्रम में B S W के मेंटर्स और छात्र छात्राओं की भी विशेष भूमिका देखने को मिली। मुलताई विकास खंड में एक साथ 69 ग्राम पंचायतों में चयनित स्टॉप डैम की संख्या 116 और बोरी बंधान 126 स्थानों पर किया गया । जनपद पंचायत द्वारा आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम जिलाधीश बेतुल के मार्ग दर्शन में तैयार की गई थी।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें