Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 30 नवंबर 2017

आदिवासी समाज की गौरव रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा का अनावरण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लाखनसिंग सिसोदिया बाड़ेगांव)


आदिवासी समाज की गौरव रानी  दुर्गावती की प्रतिमा का अनावर ग्राम बाड़ेगांव में बड़ी बड़ी हस्तियाँ  आ रही है।  इस गौरव पूर्ण कार्यक्रम में आप भी समय निकाल कर पधारे इस पुनीत काम में 
आदिवासी समाज की गौरव रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा का अनावरण अधिक जानकारी आमंत्रण पत्र में देखे। 

मुलताई में ओपी अग्रवाल की मोबाइल की दूकान में चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई में आज सुबह बस स्टेण्ड स्थित ओपी अग्रवाल की मोबाइल दूकान में मोबाइल से भरा बेग चोरी हो गया। सुबह जब उनके दो नौकरॉ ने  दूकान खोल रहे थे। तब ही किसी  अज्ञात चोर ने मोबाइल से भरा थैला लेकर चम्पत हो गया। मुलताई नगर में आये दिन चोरी की वारदात बड़ी है।  नगर वासिओ में डर और दहसत का वातावरण है।  आये दिन चोरी हो रही है।  मुलताई पुलिस को चोरी के प्रकरणों में किसी प्रकार की सफलता नहीं मिल रही है। नगर में इस प्रकार की घटना की निन्दा हो रही है।

हितग्राही सम्मेलन में हितग्राहियो को बांटे नि:शुल्क गैस कनेक्शन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



ग्राम मैनीखापा-भारतीय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 12 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर ग्राम पंचायय मैनीखापा  में आयोजित हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजू नरोटे,विधानसभा पांढुर्ना प्रभारी टीकाराम कोराची,भाजपा मंडल सावरी अध्यक्ष देवीलाल चंद्रवंशी,अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष एंव जनपद सदस्य केवलराम उइके,मंडल महामंत्री एंव सरपंच अरविंद उर्फ बबलू सूर्यवंशी द्वारा सर्वप्रथम भारतमाता एंव पंडित दीनदयाल उपाध्याय, शयामाप्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण पूजन किया गया.
ततपश्चात जिला उपाध्यक्ष राजू नरोटे,विधानसभा प्रभारी टीकाराम कोराची द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार् के 12 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने एंव सरकार कि उपलब्धियों एंव गरीब जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में कार्यक्रम को संबोधित किया.
कार्यक्रम में  हितग्राहियो को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शनों का वितरण एंव प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियो को लभाविंत किया गया.

ट्रक की टक्कर से संतरे से भरा ऑटो खंती में गिरा, दो घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बिरुल बाजार मार्ग पर करजगांव के पास ट्रक की टक्कर से ऑटो सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गया। दुर्घटना में ऑटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आजाद वार्ड निवासी सुरेश हारले और गब्बू खान सुबह ऑटो में संतरे भरकर बिरुल बाजार के हाट बाजार में जा रहे थे। करजगांव के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पांच फीट गहरी खंती में जाकर पलट गया। घटना में सुरेश के पैर, हाथ और गब्बू खान के हाथ में चोट आई है। 

फिर फाड़ा फ्लैक्स, गो क्रांति दल में आक्रोश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 गो क्रांति दल के सदस्यों ने ताप्ती तट स्थित दुर्गा मठ के पास ताप्ती नगरी में पधारे श्रद्धालुओं के अभिनंदन का फ्लेक्स लगाया था। अज्ञात ने फ्लेक्स फाड़ दिया। जिससे गो क्रांति दल के सदस्यों में आक्रोश बढ़ गया। गो क्रांति दल के गणेश साहू, दिनेश कालभोर, सचिन विश्वकर्मा ने बताया फ्लेक्स पर मां ताप्ती की प्रतिमा भी थी। इस प्रकार फ्लेक्स फाड़कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है। फ्लेक्स फाड़ने वालों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की। इसके पहले अज्ञात ने फव्वारा चौक पर लगा नगर पालिका का फ्लेक्स भी फाड़ दिया था। लगातार फ्लेक्स फटने की घटना से आक्रोश बढ़ रहा है।


अवैध उत्खनन, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पकड़कर पुलिस के हवाले किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

 पांढरा गांव में देनवा नदी से रात में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जुवाड़ी के रास्ते पांडरा गांव के पास से तीन -चार ट्रैक्टरों से नदी से रेत निकालकर बैतूल ले जाई जा रही थी। पांढरा गांव के किसान रात में खेत में पानी दे रहे थे। उन्होंने नदी से रेत का अवैध उत्खनन होते हुए देखा तो अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। पूर्व सरपंच कमल मर्सकोले ने बताया एक ट्रैक्टर को अवैध उत्खनन करते हुए पकड़कर 100 डायल बुलाकर पुलिस के सुपुर्द किया। रोजगार सहायक प्रवीण यादव, गंजाम, संजू यादव, मोनू यादव की सजगता से ट्रैक्टर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सड़क हादसों में चार युवकों की मौत, एक गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 1 की मौत, 1 घायल, बाइक के ट्रक में घुसने से दो, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 1 की मौत

जिले में मंगलवार रात अलग-अलग तीन सड़क हादसे चार युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिचोली थाने टाहली जोड़ पर मंगलवार रात 1 बजे शादी से बाइक से लौट रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में जीन निवासी गोपेश दरवाई (26) की मौके पर ही मौत हो गई तथा सतीश पिता दिनेश (27) को 108 ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बाइक जली हुई मिली। उधर आठनेर थाने के गेहूंबारसा गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। युवक राजेश पिता बत्तू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बाइक सर्विसिंग कराकर वापस लौट रहे युवक की बाइक ट्रक में घुसी 2 की मौत 
सिवनपाठ गांव निवासी तूफान उइके पिता पिट्टू (18) और नारायण 20 वर्षमंगलवार रात 9 बजे पाथाखेड़ा से बाइक की सर्विसिंग कराकर सिवनपाठ वापस लौट रहे थे। सिवनपाठ निवासी राजेश सूर्यवंशी ने बताया तूफान उइके एवं नारायण पाथाखेड़ा से वापस गांव आ रहे थे। सारनी-घोड़ाडोंगरी मार्ग पर सूखाढाना के पास बाइक के आगे ट्रक चल रहा था। सूखाढाना के पेट्रोल पंप आने पर ट्रक अचानक पंप की ओर मुड़ गया। इससे बाइक ट्रक में जा घुसी। हादसे में तूफान और नारायण गंभीर घायल हो गए। 108 ने दोनों को सामुदायिक केंद्र घोड़ाडोंगरी पहुंचाया, जहां नारायण की मौत हो गई। तूफान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया। जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी भी बैतूल। पुलिया में पलटी ट्रैक्टर और ट्रॉली। मौत हो गई। 

बुधवार, 29 नवंबर 2017

मप्र राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग के अध्यक्ष दो दिसंबर को मुलताई आएंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मध्यप्रदेश राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री व्हीजी धर्माधिकारी दो दिसंबर को मुलताई आएंगे। श्री धर्माधिकारी मुलताई में वृद्धाश्रम एवं डे-केयर सेंटर का अवलोकन करेंगे।

हर बस में होगी यात्रा सूची नहीं परेशान होंगे यात्री

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जिले की सवारी बसों में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित यात्री किराए की सूचियां चस्पा की गई है, ताकि यात्रियों से निर्धारित किराया ही कंडक्टर द्वारा लिया जाए। साथ ही यात्रियों को निर्धारित किराए की राशि जानकारी में रहे।

  



युवाओं को रोजगार और कौशल देने चलेगा अभियान - मुख्यमंत्री श्री चौहान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने बारह वर्ष पूरे होने पर मीडिया से चर्चा में आम नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समर्पित लोक सेवक की तरह काम करते रहेंगे। श्री चौहान ने कहा कि इस बारह सालों में लोक सेवा को मिशन बनाकर काम किया है। लोगों से रिश्ता मजबूत हुआ है। लोगों का भरपूर स्नेह, सहयोग और साथ मिला है। यही वास्तविक शक्ति है।
श्री चौहान ने कहा कि अब रोजगार निर्माण और कौशल विकास पर फोकस है। हर साल साढ़े सात लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी के सुख और समृद्धि के लिये लगातार कोशिशें चल रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आजादी के समय से लेकर 2003 तक कुल साढे सात लाख हेक्टेयर में सिंचाई हुई थी। इन बारह सालों में चालीस लाख हेक्टेयर में सिंचाई हुई और हर साल सिंचाई क्षेत्र में पांच लाख हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने कहा कि इन सालों में विकास के कई आयाम स्थापित हुए हैं और कई ऐतिहसिक काम हुए हैं। श्री चौहान ने कहा कि लोगों की पसंद, सहयोग और सुझावों से कल्याणकारी योजनाएं को लागू करना एक नई पहल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का हवाला देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सुझाव पर ही योजना बनाई गई है ताकि पैसे के अभाव में कोई भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी पढ़ाई में पीछे न रहे।
मुख्यमंत्री ने कृषक उद्यमी योजना की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों की आजीविका में खेती से जुड़े अन्य कार्य भी शामिल होना चाहिये। इसके लिये कार्य-योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कोई भी गरीब व्यक्ति बिना आवासीय भूमि के नहीं रहेगा।



बैतूल का लाल, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेगा प्रथम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम पवार ने स्कूल स्पोर्ट्स & कल्चरल एक्टिविटीज Federation द्वारा आयोजित अंडर 17 Lawan Tenis प्रतियोगिता जो की करनाल (हरियाणा) में आयोजित की गई थी । जिसमे सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम पवार ने गोल्ड मैडल जीतकर बेतुल जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया । एशियन यूथ गेम 2017 के लिए भारत की और से क्वालीफाई किया । कोच योहन जेसी ने बताया की आगामी 15 dec से 17 dec तक कोलम्बो श्रीलंका में आयोजित जायेगा जिसमे अंडर – 17 में प्रथम पवार भारत का प्रतिनिधित्व करेगा । प्रथम की इस उपलब्धि पर डायरेक्टर कौशिक डागा , अकादमिक डायरेक्टर जगदीश चन्द्र, प्राचार्य शंकर जगदाल एवं स्कूल के समस्त स्टाफ ने आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रथम को बधाई दी ।

ग्रामीणों ने पानी पर लगाया पहरा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लाखनसिंग सिसोदिया)


ग्राम बाड़ेगांव ,टेमझिरा ब  एवं काकड़िया के ग्रामीणों ने बाड़ेगांव डेम में पानी की कमी के कारण डेम में पानी को सुरक्षित रखने के लिए ज्ञापन दिया था।  कम बरसात और डेम में पानी की कमी के चलते डेम के आजु बाजू के किसानो ने डेम से सिचाई पर प्रतिबन्ध  लगाने की बात कही थी। आज ग्रामीणों को जानकारी में आया की सिचाई विभाग द्वारा डेम से सिचाई के लिए नहर खोली जानी है। जिसके कारण ग्रामीणों ने एक जुटता से पानी पर पहरा लगा दिया।  ग्रामीणों का मत है की पानी को अगर सुरक्षित नहीं रखा तो गर्मी में पानी का हाहाकार मच जाएगा जानवरो को कहाँ  से पानी मिलेगा डेम में सिचाई के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है।  मात्र तीन दिनों में डेम खाली हो जाएगा।

स्वच्छता का संदेश दिया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लोकेश मोर्स)
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मोहटा में स्कूल के छात्र छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी देते हुए शौचालय निर्माण एवं खुले से शौच मुक्त के प्रयास के लिए समझाइश दी गई

स्कूटी को टक्कर मारकर ऑटो पलटा, 2 छात्र घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर सुबह ऑटो ने स्टी कू सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो दूर जाकर पलट गया। घटना में स्टी कू पर सवार दो छात्र घायल हो गए। 10वीं में पढ़ने वाले छात्र हनी पिता रामाशंकर निवासी आंबेडकर वार्ड दोस्त कमलेश खवसे के साथ सुबह स्टी कू से कोचिंग क्लास जा रहा था। मुख्य मार्ग पर स्टटें बैंक के सामने से तेज गति से आ रहे ऑटो ने स्टी कू को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ऑटो कुछ दूरी पर जाकर पलट गया। दुर्घटना में हनी और कमलेश घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हनी के सिर, गले, हाथ में चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। कमलेश को हाथ और पैर में चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना ग्रस्त ऑटो और स्टी कू को थाने में लाकर खड़ा किया।

एक्सीलेंस स्कूल से चोर चुरा ले गए 40 इंची एलईडी टीवी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई नगर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। चोर सूने मकानों के साथ अब स्कूल में भी सेंध लगाने लगे हैं। चोर एक्सीलेंस स्कूल के वर्चुअल कक्ष से 40 इंची एलईडी टीवी चोरी कर ले गए। चोर ने दरवाजे के ऊपर आठ फीट की ऊंचाई पर लगे वेंटिलेशन से कक्ष में घुसकर चोरी को अंजाम दिया। वर्चुअल क्लास प्रभारी सीएस साहू ने बताया स्कूल में रोज वर्चुअल क्लास संचालित होती है। प्रोजेक्टर के माध्यम से 12वीं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है। 25 नवंबर को अध्यापन कराने के बाद क्लास के दरवाजे पर ताला लगा दिया था। रविवार और सोमवार को कक्षा का संचालन नहीं हुआ। मंगलवार सुबह 11 बजे कक्ष का दरवाजा खोला तो एलईडी टीवी नदारद थी। वेंटिलेशन में लगा कांच फूटा हुआ था। चोर वेंटिलेशन से कक्ष के अंदर आए और टीवी चोरी कर ले गए। प्राचार्य एनआर महस्की ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।

अज्ञात कारणों से घायल युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

शाहपुर | मोतीढाना के एक युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। यह मामला शाहपुर थाने में पाढर से डायरी पहुंचने पर सामने आया। मृतक सन्नी पिता सुरेंद्र दास (27) को 27 नवंबर की रात करीब 12.30 बजे उसके परिजन गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाढर अस्पताल लेकर आए थे। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार मृतक के पीएम के बाद पाढर चौकी से डायरी शाहपुर थाने आई। मृतक की मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है। टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि डायरी आई है। पीएम रिपोर्ट और अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू की जा रही है।

विद्यार्थियों ने तहसील पहुंचकर ली खसरा, किस्त बंदी की जानकारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर किसानों सहित आमजन को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। खसरा-किश्त बंदी सहित अन्य की नकल निकालने की प्रक्रिया से अवगत हुए। अब विद्यार्थी ग्रामीणों को नकल सहित अन्य कार्यों से अवगत कराएंगे। बीएसडब्ल्यू प्रभातपट्टन के विद्यार्थियों का दल समन्वयक राधा बरोदे के साथ तहसील कार्यालय पहुंचा। विद्यार्थियों ने नायब तहसीलदार आशिक अली के कक्ष में जाकर राजस्व संबंधित प्रकरण कैसे दर्ज करते हैं। नामांतरण, बंटवारे की प्रक्रिया, खसरा, किश्तबंदी की नकल निकालने की प्रक्रिया पूछी। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने कार्यालय के जाति प्रमाण पत्र, नकल शाखा सहित अन्य शाखाओं का भी भ्रमण कर जानकारी ली। लोकसेवा केंद्र में जाकर विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन जमा करने सहित अन्य जानकारी से अवगत हुए।

दांत से काटने वाले 2 आरोपियों को 1-1 साल की कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

ब्लॉक के ग्राम माथनी में जमीन विवाद में किसान के साथ मारपीट कर अंगूठे पर दांत से काटने वाले दो ग्रामीणों को जेएमएफसी आमला मीना शाह ने एक- एक साल के सश्रम कारावास से दंडित किया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार माथनी निवासी रामशंकर 6 सितंबर 2008 को अपने पुत्र को बस में बैठाकर घर वापस आ रहा था। इस दौरान रास्ते में बाइक से आ रहे अनिल पिता महावीर सिंह रघुवंशी और पंजाब सिंह रघुवंशी ने रामशंकर को धक्का मारा और जमीन को लेकर विवाद किया। विवाद में पंजाब ने रामशंकर के साथ मारपीट की और अनिल ने हाथ के अंगूठे पर दांत से काट दिया। रामशंकर को चेहरे और आंख के नीचे चोट आई। इसके बाद दोनों जान से मारने की धमकी देकर चले गए। रामशंकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अनिल और पंजाब के खिलाफ केस दर्ज कर प्रकरण जेएमएफसी न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश मीना शाह ने प्रकरण की सुनवाई के उपरांत अनिल और पंजाब सिंह को एक-एक वर्ष और पांच-पांच सौ रुपए अर्थदंड से दंडित किया।

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

आम्ही कुणबी परिवार का प्रतिभा सम्मान समारोह 24 दिसम्बर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

आम्ही कुणबी चैरिटेबल सोसाइटी का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं तृतीय वार्षिक सम्मेलन 24 दिसम्बर को आर्य भवन,गौतम नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,चेतक ब्रिज के पास भोपाल में आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों को अर्जित करने वाली प्रतिभाओ का सम्मान करने का निर्णय किया गया है। अतः सम्पूर्ण भारत वर्ष से क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज से वर्ष 2017-2018 हेतु पात्रताये पूर्ण करने वाली प्रतिभाओ से दि.10/12/2017 तक आवेदन Email ID:aamhikunbi@gmail.com  पर आमंत्रित है।

शराब के नशे में किसान ने पिया कीटनाशक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी

सब्जी में दवाई छिड़कने गए एक किसान ने शराब के नशे में कीटनाशक पी लिया पडोसी किसानों ने देखा तो परिवारजनों को सूचना दी परिवार के लोग किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी लाए जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किसान को जिला अस्पताल रेफर किया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार जुवाड़ी के किसान रामेश्वर आहके उर्फ नंदन सुबह 8:00 बजे अपने खेत में गया हुआ था यहां पर सब्जियों में कीटनाशक छिड़काव करने जा रहा है अत्यधिक दारू के नशे में होने के कारण गलतफहमी में कीटनाशक कीजिए मानदेय को लेकर परिजनों का कहना है कि शिल्पा के दौरान सांस के जरिए कीटनाशक जाने के कारण मुर्छित हो गया पुलिस ने मामला कायम किया है

अस्पताल के बाहर चलता रहा झाड़फूंक अंधविश्वास की हद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

घोड़ाडोंगरी

घोड़ाडोंगरी अस्पताल के सामने अंधविश्वास का जीता जागता नमूना आज देखा गया । यहां पांच साल के मासूम के परिजन उसे अस्पताल में भर्ती करवाने के बजाए बाहर ही झाड़फूंक करते रहे । झाड़फूंक के लिए बाकायदा एक बाबा के द्वारा नीबू,गेंहू के दाने,कंडे की राख और पानी रखकर इलाज किया जा रहा था । बताया जा रहा है कि इमलीखेड़ा के पांच साल के असित पिता तुलसी पेठे को मलेरिया हुआ था लेकिन परिजनो अंधविश्वास इतना यकीन था कि वे असित को अस्पताल में भर्ती करवाने की बजाय झाड़फूंक करवाते रहे ।


मामले की सूचना जब 108 को लगी तो बैतूल से योगेश पवार और विकलेश भावसार महज आधा घंटे में घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुचे । योगेश पवार ने बताया कि जब वे वहां पहुँचे तो नजर देख हैरत में पड़ गए कि परिजन मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाने के बजाए झाड़फूंक कर रहे थे ।उन्होंने परिजनों को समझाया भी की मरीज को इलाज की जरूरत है लेकिन सिलसिला करीब आधा घंटा चलते रहा । 


श्री पवार के मुताबिक 108 के स्टॉफ ने उन्हें एम्बुलेंस में बैठने के लिए फटकार लगाई तब जा कर मरीज के परिजन और बाबा वहां से अलग हुए । ये माजरा अस्पताल के आसपास खड़ी की पब्लिक भी देख कर मजे ले रही थी लेकिन किसी ने उन्हें समझाने का प्रयास नही किया । मलेरिया से पीड़ित असित को सीएचसी घोड़ा डोगरी में भर्ती किया गया जिसकी हालात गंभीर होने की वजह से बच्चे की जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है ।

3 एच.पी. के सोलर पम्प पर मिल रहा 90 प्रतिशत अनुदान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


ऊर्जा मंत्री द्वारा किसान के खेत में सोलर पम्प का शुभारंभ  

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 28, 2017, 17:21 IST
 
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा है कि 'मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना'' के तहत कृषकों को 3 एच.पी. तक के पम्प पर कुल 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। श्री पारस जैन भोपाल जिले के ग्राम बड़झरी में कृषक श्री अवधनारायण के खेत में योजना के तहत स्थापित किये गए सोलर पम्प का शुभारंभ कर रहे थे। श्री अवधनारायण के खेत में 5 हॉर्स पॉवर का ए.सी. सब-मर्सिबल सोलर पम्प स्थापित किया गया है। इसके लिए कृषक को मात्र 72 हजार 100 रुपये का अंश वहन करना पड़ा है। सोलर पम्प की लागत लगभग 4 लाख 35 हजार 973 रुपये है। कृषक ने अपने सब्जी फार्म में इस पम्प को स्थापित किया है।
प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव ने बताया कि ऊर्जा विकास निगम ने विश्व की 'सोलर पम्पों की सबसे बड़ी योजना'' के लिए खुली निविदा के माध्यम से दरें आमंत्रित की थीं। निविदा में प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त हुईं, जो कि एमएनआरई भारत सरकार की बेंच मार्क दरों से कम हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को पारम्परिक ऊर्जा में दी जाने वाली विद्युत के अंतर्गत प्रति वर्ष अनुदान दिया जाता है जबकि इस योजना में एकमुश्त अनुदान दिया जाना सरकार एवं किसान दोनों के लिए लाभकारी है।
उन्होंने बताया कि योजना का क्रियान्वयन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य न केवल अक्षय ऊर्जा के दोहन को प्रोत्साहित करना है, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए आत्मनिर्भर बनाना भी है। योजना में जिन कृषकों के यहाँ सोलर पम्प स्थापित हो चुके हैं, उनका अनुभव सुखद है। ऐसे प्रयासों से खेती में स्वावलम्बन बढ़ेगा। निगम द्वारा प्रदाय किये जाने वाले सोलर पम्पों के पाँच वर्षीय तकनीकी रख-रखाव की जिम्मेदारी भी प्रदायकर्ता इकाई को सौंपी गई है। उन्न्त रूप से विकसित रिमोट मॉनीटरिंग सिस्टम से संयंत्र का परफार्मेंस जाँचा जायेगा। सोलर पम्पों की सफलता को देखकर कृषक उत्साहित हो रहे हैं और माँग प्रतिदिन बढ़ रही है।

इसी वर्ष से ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विधा का डिप्लोमा पाठ्यक्रम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर शाह ने राष्ट्रीय ज्योतिष कार्यशाला का किया शुभारंभ  

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 28, 2017, 17:00 IST
 
स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विधा भारत की प्राचीन संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इनके संरक्षण और विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा ठोस कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग इसी वर्ष से ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विधा पर एक वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू करेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री आज भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। भोपाल के बागसेवनिया स्थित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में आयोजित कार्यशाला में देशभर के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य भाग ले रहे हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आधुनिकता से भारत की प्राचीन संस्कृति प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन, सामाजिक घटनाक्रम और जलवायु परिवर्तन को ज्योतिष विद्या प्रभावित करती है। इन परिवर्तनों को समझने के लिए अच्छे ज्योतिषाचार्य की आवश्यकता होती है। कुँवर शाह ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र की वैज्ञानिकता और वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कार्यशाला होगी। इन कार्यशालाओं में समाज के सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश में संस्कृत के विकास की चर्चा करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि भोपाल में संस्कृत विषय पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 100 सीटर छात्रावास शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संस्कृत को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए प्रयास किये जाएंगे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के पूर्व उप-कुलपति प्रो. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि ज्योतिष ज्ञान आत्म-कल्याण और लोक-कल्याण का विषय है। इस वजह से इसे समाज में हमेशा उच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ इस विषय पर नये-नये शोध किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने पंचांग और कालगणना के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम को प्रो. एम. चन्द्रशेखर ने भी संबोधित किया। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के प्राचार्य प्रो. हंसधर झा ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का समापन 29 नवम्बर को शाम 4 बजे होगा। समापन कार्यक्रम में भी स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी मौजूद रहेंगे।
दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से व्यक्ति एवं समाज पर ग्रहों के प्रभाव, आजीविका निर्धारण में ज्योतिष की भूमिका, रोगों के निदान एवं समाधान में ज्योतिष शास्त्र की भूमिका और प्राकृतिक आपदाओं के फलादेश में ज्योतिष की भूमिका पर चर्चा की जा रही है।

अमृत योजना में 34 शहरों में 6200 करोड़ के अधोसंरचना विकास कार्य स्वीकृत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने की प्रधानमंत्री आवास एवं अमृत योजना की समीक्षा 

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 28, 2017, 19:33 IST
 
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने प्रधानमंत्री आवास तथा अटल मिशन फॉर रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रान्सफार्मेशन (अमृत) योजना की समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि अमृत मिशन के तहत 34 शहरों के अधोसंरचना विकास के लिए भारत सरकार द्वारा 6200 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई। अब तक 5245 करोड़ रूपये लागत की 73 परियोजनाएं स्वीकृत कर कार्य शुरू कर दिया गया है। शेष 874 करोड़ रूपये के कार्य प्रक्रिया में है।
नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि सीवेज परियोजनाओं में पूर्व के अनुभवों को देखते हुए घर-घर पाईप लाईन बिछाई जाए। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर गुणवत्ता की जाँच होने के बाद ही कार्य को आगे बढ़ाएं तथा विशेषज्ञ को कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर सभी कार्यों को पूर्ण कराएं। श्रीमती माया सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में क्रास सब्सिडी योजना की सराहना करते हुए कहा कि क्रास सब्सिडी प्रदाय प्रदेश को विशेष उपलब्धि है जिसकी भारत सरकार द्वारा भी प्रशंसा की गई है।
प्रमुख सचिव, नगरीय विकास श्री मलय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के 374 शहरों की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदाय की गई है। कुल 3 लाख 61 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं जिसमें से हितग्राही मूलक 2 लाख से अधिक तथा शेष एफोर्डेबल हाउसिंग के तहत स्वीकृत किए गए हैं। आयुक्त नगरीय विकास श्री विवेक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2018 तक लगभग पांच लाख घर हितग्राहियों को मुहैया करा दिए जायेंगे।

किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी 2.81 लाख क्विंटल धान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 


 
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक धान उत्पादक जिला बालाघाट में चालू खरीफ सीजन में अभी तक 8,675 किसानों से 2.81 लाख क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। इसके एवज में किसानों के खातों में 43 करोड़ 71 लाख 68 हजार रुपये की राशि जमा कराई गई है। जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिये एक लाख 2 हजार किसानों का पंजीयन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले की सभी 161 खरीदी केन्द्रों पर केवल एफएक्यू गुणवत्ता का धान ही खरीदा जा रहा है।
जिला प्रशासन ने इस वर्ष 3 लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। खरीदी केन्द्रों पर धान के उठाव और गोदाम में पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की गई है। किसानों से खरीदी गई धान की तुलाई हो जाने के बाद बोरी की नीले रंग के धागे से सिलाई की जा रही है और बोरी पर नीले रंग का छापा भी लगाया जा रहा है।

3 एच.पी. के सोलर पम्प पर मिल रहा 90 प्रतिशत अनुदान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ऊर्जा मंत्री द्वारा किसान के खेत में सोलर पम्प का शुभारंभ  




ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा है कि 'मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना'' के तहत कृषकों को 3 एच.पी. तक के पम्प पर कुल 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। श्री पारस जैन भोपाल जिले के ग्राम बड़झरी में कृषक श्री अवधनारायण के खेत में योजना के तहत स्थापित किये गए सोलर पम्प का शुभारंभ कर रहे थे। श्री अवधनारायण के खेत में 5 हॉर्स पॉवर का ए.सी. सब-मर्सिबल सोलर पम्प स्थापित किया गया है। इसके लिए कृषक को मात्र 72 हजार 100 रुपये का अंश वहन करना पड़ा है। सोलर पम्प की लागत लगभग 4 लाख 35 हजार 973 रुपये है। कृषक ने अपने सब्जी फार्म में इस पम्प को स्थापित किया है।
प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव ने बताया कि ऊर्जा विकास निगम ने विश्व की 'सोलर पम्पों की सबसे बड़ी योजना'' के लिए खुली निविदा के माध्यम से दरें आमंत्रित की थीं। निविदा में प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त हुईं, जो कि एमएनआरई भारत सरकार की बेंच मार्क दरों से कम हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को पारम्परिक ऊर्जा में दी जाने वाली विद्युत के अंतर्गत प्रति वर्ष अनुदान दिया जाता है जबकि इस योजना में एकमुश्त अनुदान दिया जाना सरकार एवं किसान दोनों के लिए लाभकारी है।
उन्होंने बताया कि योजना का क्रियान्वयन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य न केवल अक्षय ऊर्जा के दोहन को प्रोत्साहित करना है, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए आत्मनिर्भर बनाना भी है। योजना में जिन कृषकों के यहाँ सोलर पम्प स्थापित हो चुके हैं, उनका अनुभव सुखद है। ऐसे प्रयासों से खेती में स्वावलम्बन बढ़ेगा। निगम द्वारा प्रदाय किये जाने वाले सोलर पम्पों के पाँच वर्षीय तकनीकी रख-रखाव की जिम्मेदारी भी प्रदायकर्ता इकाई को सौंपी गई है। उन्न्त रूप से विकसित रिमोट मॉनीटरिंग सिस्टम से संयंत्र का परफार्मेंस जाँचा जायेगा। सोलर पम्पों की सफलता को देखकर कृषक उत्साहित हो रहे हैं और माँग प्रतिदिन बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने विकासखंड के स्वैच्छिक संगठनों को भी किया पुरस्कृत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरुस्कार संस्कार ग्रामोत्थान समिति मुलताई के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश शुक्ला का सम्मान हुआ





जनहितैषी कार्यों की सराहना की।वर्ष 2013-14 हेतु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार वितरण समारोह 27 नवंबर 2017 को मुख्यमंत्री आवास भोपाल में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स भोपाल में प्रदेश भर से आये स्वैच्छिक संगठनों के हजारों प्रतिनिधियों के समक्ष जिला एवं विकासखंड स्तरीय भारत-भारती शिक्षा समिति जामठी को जिले के उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन के रूप में पुरुस्कृत किया गया। भारत भारती संस्था के सचिव श्री मोहन नागर को उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन का पुरस्कार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तम सिंह, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, श्री राघवेंद्र शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।


जिले के विकासखण्ड स्तरीय स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार विकासखंड अनुसार नारी शक्ति संगठन आमला की अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौरिया, संस्कार ग्रामोत्थान समिति मुलताई के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश शुक्ला, जन स्वास्थ्य रक्षा समिति अध्यक्ष श्री रूपचंद यादव, सतपुड़ा पर्यावरण समिति आठनेर के अध्यक्ष श्री सतीश ठाकरे एवं गौतम सेवा समिति बैतूल के अध्यक्ष श्री अनिल झाम को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। 
मंगलवार को सभी स्वैछिक संगठनों के पदाधिकारियों को जिला कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने पुरस्कार के चेक वितरित किये, जिसमें भारत भारती शिक्षा समिति को जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु एक लाख रुपये तथा अन्य विकासखंड स्तरीय विजेताओं को पचास-पचास हजार रुपये के चेक प्रदान किये। सर्किट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी उपस्थित थी।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जन अभियान परिषद जैसी दूसरी संस्था नहीं हैं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों और यात्राओं की व्यवस्थाओं को परिषद ने बहुत जिम्मेवारी से निभाया है। जन अभियान का काम जहाँ संगठनों में समन्वय स्थापित करना है वहीं विभिन्न समितियों के माध्यम से ग्राम विकास का कार्य भी परिषद कर रही है। श्री प्रदीप पांडे ने स्वागत भाषण में मध्यप्रदेश सरकार के 

धूम धाम से संपन्न हुए मेले मेले में कार्यक्रम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

ताप्ती मेले में आयोजित तीन दिवसीय सांस्तिकृ क कार्यक्रम के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने भक्ति, देशभक्ति और फिल्मी गीतों पर नृत्य कर प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से नगर को साफ और सुंदर बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे, पारद बरखा पठाड़े, श्रवण नागले, मनोज सेवतकर, अरुण साहू ने मां ताप्ती का पूजन कर किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सनराइज स्कूल, लाल बहादुर प्राथमिक शाला, विवेकानंद विद्या पीठ, ड्रीम्स पब्लिक स्कूल, रेड रोज कान्वटें, करोला पब्लिक स्कूल, गुरुकुल विद्या मंदिर, एक्सीलेंस, नवीन हायर सेकंडरी, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, वर्धमान आईटीआई, सनराइज आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। देर रात तक बच्चों के पालकों और नगरवासियों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। संचालन कर रहे सुशील पौनीकर, रश्मि बाथरे ने बताया प्रत्येक स्कूल अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम लेकर मंच पर आए। भारतीय संस्तिकृ , स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता, जल संरक्षण सहित अन्य पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कल अंतिम दिन भी मुलताई के गायकों ने लोगों का मनोरंजन किया| 

नरखेड़ में दिव्यांग छात्रों की खेल स्पर्धा आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

प्रभातपट्टन ब्लॉक के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ग्राम नरखेड़ में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी। बीआरसी अतुल माकोड़े ने बताया विश्व विकलांग दिवस पर स्पर्धा आयोजित की जा रही है। विधायक चंद्रशेखर देशमुख, एसडीएम राजेश शाह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्पर्धा सुबह 11 बजे से नरखेड़ के हाईस्कूल मैदान पर होगी।

सांईकृपा कॉलेज में रूपा और वीएनएस में पूजा अध्यक्ष बनी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


नगर के दोनों प्राइवेट कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव में मतदान की स्थिति नहीं बनी। कक्षा प्रतिनिधि से लेकर अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सांईकृपा कॉलेज में कुल 16 कक्षाएं संचालित हैं। इसमें से 11 कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि के लिए एक-एक ही आवेदन जमा हुए थे। 5 कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि के लिए एक भी आवेदन जमा नहीं होने से उक्त कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि का मनोनयन किया। वहीं वीएनएस कॉलेज में 15 कक्षा में से 7 कक्षा में सीआर के लिए एक-एक आवेदन जमा हुआ। 8 कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि के लिए एक भी नामांकन जमा नहीं होने से कक्षा प्रतिनिधि का मनोनयन किया। सांईकृपा विज्ञान कॉलेज में अध्यक्ष पद पर रूपा पाठेकर, उपाध्यक्ष पद पर ज्योति धोटे, सचिव पद पर स्मिता वाघमारे और सहसचिव पद पर स्वाति खाड़े निर्विरोध निर्वाचित हुई। वीएनएस कॉलेज में अध्यक्ष पद पर पूजा बोबड़े, उपाध्यक्ष पद पर गंगा बडिये, सचिव पद पर दीपक साहू और सहसचिव पद पर आरती सोनी निर्विरोध निर्वाचित हुए। एबीवीपी के करण सिंह देशमुख और सौरभ कड़वे ने बताया दोनों कॉलेज में एबीवीपी के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 

तत्काल मिट्टी के नमूने एकत्रित करें किसान मित्र – कृषि मंत्री

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भोपाल 

मध्यप्रदशे के समस्त कृषि विभाग के प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, आत्मा के बीटीएम, एटीएम कम से कम 300 ग्रिड आधारित मिट्टी के नमूने और किसान मित्र व दीदी 100 मिट्टी के नमूने लें। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा प्रत्येक किसान मित्र को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी अपने कार्यक्त्र के षे किसानों को प्रदान कर कम से कम 25 अऋणी किसानों का रबी सीजन में बीमा कराने के लिए निर्शदेित किया। जिले के कृषि विभाग के समस्त मैदानी अमले एवं किसान मित्रों को नरवाई न जलाने के लिए अपने क्त्र के षे किसानों के यहां चौपाल या संगोष्ठी के माध्यम से अवगत कराए। मध्यप्रदशे के समस्त जिलों में मिट्टी की जांच नि:शुल्क की जा रही है। 

शहर में ट्यूबवेल खनन पर बैन, ग्रामीण अंचल में छूट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| जिला बैतूल 

शहर में पानी की उपलब्धता कम होने के कारण कलेक्टर ने शहर में बोर खनन पर बैन लगा  दिया है । इस तरह शहर में अब प्राइवेट बोर खनन नहीं हो सकेंगे। हाल ही में कलेक्टर ने आदेश जारी कर बोर खनन पर लगाए गए बैन में राहत देते हुए ट्यूबवेल खनन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद पूरे शहर में रात दिन बोर खनन शुरू हो गए थे। इसलिए अब दोबारा यह बैन लगा दिए हैं। बै न 30 जून 2018 तक प्रभावी रहेगा। हालांकि ग्रामीण अंचलों में बोर खनन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। ग्रामीण अंचलो में बोर खनन किए जा सकेंगे।

डब्ल्यूसीएल कर्मी को लूटनेवाले को तीन साल की कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


पाथाखेड़ा के डब्ल्यूसीएल कर्मी के साथ लूट करन वाल  तीन  आरोपियों में स एक को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने  3 साल  के सश्रम कारावास सेदडिं त किया। इस प्रकरण में शामिल दो आरोपी अभी फरार है। सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी न बताया तो  रणवाड़ा निवासी रामलाल नगपुरे पाथाखेड़ा में डब्ल्यूसीएल कर्मी है। 24 मई 2008 को रामलाल पत्नी कौशल्या के साथ बाइक स गांव से  पाथाखेड़ा जा रहा था। रास्ते में भूमका देव के आग बाइक लेकेर खड़े तीन युवकों ने रामदयाल की बाइक को रोका। रामदयाल से  बीड  मांगी और छुरी निकालकर धमकाने लग। े रामदयाल के पर्स स 1100 े रुपए और पत्नी के गल से मंगलसू े त्र निकालकर फरार हो गए। पुलिस ने दशरू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसन अपन े सा े थी पप्पूपिता भैयालाल निवासी बाकुड़ थाना सारनी और दिनश उ े र्फ विजय पिता ईश्वर निवासी खपराढाना के साथ घटना को अंजाम देना की बात स्वीकार की। न्यायाधीश एमएस तोमर नेदशरू उर्फ दशरथ पिता हजारी इवन को े दोषी ठहरात हुए े तीन साल के सश्रम कारावास और 5 हजार रुपए अर्थदंड सेदडिं त किया। आरोपी पप्पू और दिनश फे रार हैं।

महिला से छेड़छाड़ करनेवाले को 3 साल 2 माह व 12 दिन की जेल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी ने बताया अभियोजन के अनुसार 15 अगस्त 2014 को सुबह 11 बजे 25 वर्षीय महिला का पति स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने पंचायत भवन गया था। पत्नी खेत पर काम करने गई थी। खेत में काम करने के दौरान आरोपी गणेश पिता बोंद्रया दवंडे पहुंचा। महिला को अकेला देखकर छेड़छाड़ कर उसे जमीन पर गिरा दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला ने उसे धक्का दिया और खेत से भाग गई। रास्ते में उसका पति मिला तो घटना की जानकारी दी। पति के साथ सांईखेड़ा थाना पहुंचकर गणेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गणेश के खिलाफ केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश तोमर ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत गणेश को 3 साल 2 माह 12 दिन के सश्रम कारावास से दंडित किया।

सोमवार, 27 नवंबर 2017

माली प्रशिक्षण योजनांतर्गत बेरोजगार नवयुवकों के आवेदन आमंत्रित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
उप संचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी ने बताया कि प्रदेश में राज्य कौशल विकास मिशन योजनांतर्गत उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा 5 प्रशिक्षण केन्द्रों पर बेरोजगार नवयुवकों को कृषि क्षेत्र के अंतर्गत उद्यानिकी संबंधित विषयों जैसे- नर्सरी स्थापना, पौधे उत्पादन, पौधों का रोपण, फूल, फल, सब्जी आदि का उत्पादन एवं प्रबंधन, लेंडस्केपिंग एण्ड फ्लोरिकल्चर व अन्य उद्यानिकी विषयों पर विस्तृत प्रायोगिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थयों द्वारा स्व रोजगार प्रारंभ किया जा सके। प्रदेश में गार्डनर प्रशिक्षण हेतु चिन्हित केन्द्र कान्हासैया जिला भोपाल, पचमढ़ी जिला होशंगाबाद, गढ़ाकोटा जिला सागर, अमरकंटक जिला अनूपपूर एवं प्रशिक्षण केन्द्र शिवपुरी है।
परियोजना का उद्देश्य
कौशल विकास मिशन योजनांतर्गत बेरोजगार नवयुवकों को उनके स्वरोजगार के लिए बागवानी संबंधी प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करना परियोजना का मुख्य उद्देश्य है, ताकि वे नवीन तकनीकी द्वारा बागवानी व उद्यानिकी खेती का प्रायोगिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण लेकर बागवानी के संबंधी कार्य द्वारा स्वयं आर्थिक रूप से सक्षम होकर जीविकोपार्जन कर सकें। प्रशिक्षण नि:शुल्क एवं प्रशिक्षण आवासीय होगा, जिसमें रहने एवं भोजन की व्यवस्था की जाएगी। 
योजनांतर्गत सभी बेरोजगार नवयुवकों को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।

प्रशिक्षणार्थियों का चयन
प्रशिक्षण हेतु आवेदक बेरोजगार नवयुवक मध्यप्रदेश का मूल निवासी, 8वीं उत्तीर्ण तथा आयु 18 से 25 वर्ष एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ  द्वारा निर्मित एसडीआईएस स्किल डेवलपमेंट इनिशिवा स्कीम के पोर्टल पर जानकारी अपलोड की जाएगी।होना चाहिए। प्रशिक्षणार्थियों का आवेदन के अनुरूप समस्त डाटा (पिता का नाम, जाति, उम्र, शिक्षा एवं पता) आदि भारत शासन

मूल्यांकन

परियोजना में प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों का एमपी सीएट द्वारा नामांकित असेसिंग बॉडी द्वारा परीक्षा आयोजित कर मूल्यांकन किया जाएगा एवं उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण समयावधि उपरांत प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार से भारत-भारती पुरस्कृत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेन्द्र  भार्गव)
वर्ष 2013-14 हेतु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार वितरण समारोह 27 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भारत-भारती शिक्षा समिति जामठी के अध्यक्ष श्री मोहन नागर, नारी शक्ति संगठन आमला की अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौरिया, संस्कार ग्रामोत्थान समिति मुलताई के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश शुक्ला, जन स्वास्थ्य रक्षा समिति अध्यक्ष श्री रूपचंद यादव, सतपुड़ा पर्यावरण समिति आठनेर के अध्यक्ष श्री सतीश ठाकरे एवं गौतम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री अनिल झाम को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। उपरोक्त जानकारी जन अभियान परिषद् की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी द्वारा दी गई।

धनिया बेचने जा रहे किसान को ऑटो ने मारी टक्कर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

कामथ के पास ओवरब्रिज पर ऑटो की टक्कर से बाइक सवार किसान गंभीर घायल हो गया। चिखलीकला निवासी किसान शैलेंद्र रघुवंशी दोपहर में बाइक पर धनियां लेकर मुलताई के हॉट बाजार आ रहा था। ओवरब्रिज पर ऑटो ने शैलेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे शैलेंद्र गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया। दूसरी घटना कषृ्णा टॉकीज के सामने हुई। जिसमें स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। राजीव गांधी वार्ड निवासी रमेश पंवार बाइक से अपनी बहन के घर जा रहा था। स्कूटी सवार युवक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रमेश घायल हो गया।

स्कूटी चालक ने मारी टक्कर, दो घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

शनिवार शाम स्टेशन रोड पर एक युवक द्वारा तेज रफ्तार से स्कूटी चलाते हुए जहॉ एक बाईक सवार को टक्कर मार दी,जिससे बाईक सवार घायल हो गया। वहीं दुकान के सामने खडा एक व्यापारी भी स्कूटी की टक्कर से घायल होना बताया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने बाईक सवार युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश पिता हीरालाल पंवार निवासी राजीव गांधी वार्ड ने पुलिस को शिकायत में बताया कि नीले रंग की स्कूटी क्रमांक एमपी 48 एमएच 7632 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे श्री कृष्णा टॉकीज के पास टक्कर मार दी, जिससे वे एवं उसकी पुत्री गिर गए। टक्कर में उन्हे सिर एवं हाथ पैर मे चोट आई। इसके बाद उक्त चालक द्वारा तेजी से वाहन भगाया गया जिसकी चपेट में एक व्यापारी भी आ गया। बताया जा रहा है कि उक्त स्कूटी चालक का कुछ युवाओं ने पीछा भी किया तथा उसे पकडने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद युवक एक जूता तथा गॉगल छोडकर भाग गया। स्कूटी चालक युवक मुलताई का ही बताया जा रहा है।

दृष्टि बाधित छात्रा से दुष्कर्म, छात्र गर्भवती हुई, रिपोर्ट दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई थाना क्षेत्र की एक नेत्रहीन छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छात्रा के गर्भवती होने पर परिजनों को इसकी बात की जानकारी लगी, पूछताछ के बाद छात्रा ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रविवार को शिकायत के बाद मुलताई थाने में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा छुट्टी के दौरान घर आई थी तब गांव के ही सतीष गोहे ने घर में घुस कर छात्रा को दुराचार का शिकार बनाया। जानकारी किसी को भी देने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। छुट्टी खत्म होते ही छात्रा स्कूल चली गई। पिछले सप्ताह ही छात्रा स्कूल में बेहोश हो गई थी, जिसके बाद छात्रावास प्रबंधन ने परिजनों को सूचना देकर संदेह जताया। परिजनों के पहुंचने पर छात्रा ने घटना की जानकारी दी। परिजनों को डॉक्टरी जांच के बाद छात्रा के छह महीने की गर्भवती होने की जानकारी मिली। घटना की जानकारी के बाद से ही पीड़िता के परिजन सहमे हुए हैं। गांव का ही आरोपी होने के कारण परिजन मामला दर्ज कराने में भी सहम रहे थे।

रविवार, 26 नवंबर 2017

विशेष सुचना- पढ़े और सहयोग जरूर करें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

हमे एक भाई का मैसेज आया है जिसे हम मदद हेतु फॉरवर्ड कर रहे है उनका सामान कंही खो गया है - 
दिनांक 25/11/2017 को निलेश चिलहाटे पिता परबतराव जी चिलहाटे ग्राम कुजबा तहसील आमला जिला बैतुल (m.p) - रेलवे स्टेंशन बोरधई से भोपाल पाताल कोट से Indian Army का पेपर देने जा रहे थे तो उनका बैग घुम गया है जिसमे पुरे original document रखे हुये है । कृपया जिसको  भी  वह बैग का पता चल जाये या मिल जाये तो वो इस no. 8878453129 पर फोन लगाकर बता दिजिएगा । धन्यवाद ।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें