Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 14 सितंबर 2017

ग्राम बघोड़ा में श्री राजेंद्र कृष्णराव पाटील के निज निवास पर ब्रम्ह कमल लगी ग्रामीणों की भीड़

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
लगी ग्रामीणों की भीड़



मुलताई :- प्रभात पट्टन ब्लाक  के  ग्राम बघोड़ा में श्री राजेंद्र कृष्णराव पाटील के निज निवास पर ब्रम्ह कमल को देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई बताया जा रहा हैं की यह फूल वर्षो में दो बार खिलते है। और इसके फूल खिलते समय वहा का वातावरण सुगंदमय हो जाती है यह फूल को देखने लोग दूर दूर से आते हैं। जो की ब्रम्ह कमल को देखने का मौका बड़े दिनों बाद मिल पाता हैं। और उन्होंने यह भी बताया की आज चार फूल खिले हैं। तथा आगामी दिनों में और फूल खिलने की संभावना हैं।

आंगनवाड़ी के रास्ते में पानी गंदगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर आंगनवाड़ी के रास्ते में पानी गंदगी 


ग्राम बरखेड प्रीति बाला सोलंकी ने जानकारी में बताया कि, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष भरत बिंजारे , प्रीतीबाला मीना सूर्यवंशी ने ग्राम की आंगनवाड़ी क्रमांक २ का निरिक्षण किया | आंगनवाड़ी के आवागमन के रास्ते पर बसासत के पानी के कारण  आवागमन में काफी दिक्क़ते आ रही है। आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता संगीता और सभी ने लिखित शिकायत करके मांग की है की प्राथमिकता से समस्या दूर करे |  

किसान भावांतर भुगतान योजना एवं समर्थन मूल्य पर मोटा अनाज उपार्जन हेतु पंजीयन कराएं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की भावांतर भुगतान योजना एवं समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) उपार्जन हेतु जिले के 74 उपार्जन केन्द्रों पर 11 सितंबर से किसानों का पंजीयन होना प्रारंभ हो गया है। किसान पंजीयन 11 अक्टूबर तक किए जाएंगे। भावांतर भुगतान योजनांतर्गत किसानों द्वारा उत्पादित फसलें सोयाबीन, उड़द, मूंग, मक्का, तुअर, तिल, रामतिल एवं मूंगफल्ली का पंजीयन एवं समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु धान का पंजीयन एवं उपार्जन हेतु पूर्व पंजीयनों में संशोधन का कार्य किया जाएगा। भावांतर भुगतान योजनांतर्गत पंजीयन हेतु किसान निकट के उपार्जन केन्द्र में अपना आधार नंबर, समग्र आईडी, राष्ट्रीयकृत अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के खाते की छायाप्रति, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति, सिकमी वाली भूमि के लिए अनुबंध की छायाप्रति जमा कर पंजीयन कराकर पंजीयन क्रमांक की रसीद प्राप्त करें। उक्त पंजीयन क्रमांक उपज के निर्धारित कृषि उपज मंडी में उपज बेचते समय प्रस्तुत किया जाना आवश्यक होगा। धान, ज्वार एवं बाजरा के पंजीयन हेतु विगत वर्षानुसार धान उपार्जन केन्द्रों पर पंजीयन करवाया जा सकेगा। किसान द्वारा निर्धारित कृषि उपज मंडी में शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में बेचने पर ही भावांतर भुगतान योजना का लाभ प्राप्त कर सकेेगा। समस्त किसानों से 11 अक्टूबर के पूर्व अपने निकट के उपार्जन केन्द्र में पंजीयन कराने की अपेक्षा की गई है।

फसल कटाई प्रयोगों में मोबाईल एप का प्रयोग अनिवार्य

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई




प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल कटाई प्रयोगों में खरीफ 2017 से मोबाइल एप का प्रयोग अनिवार्य होगा। अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय फसल बीमा समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। खरीफ 2017 में फसल कटाई प्रयोगों में फसल कटाई प्रयोगकर्ता के स्वयं के स्मार्ट फोन का प्रयोग किया जाएगा। एक हजार रूपए प्रति 20 फसल कटाई प्रयोग की दर से प्रयोगकर्ता को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

राशन कार्डधारियों के आधार नम्बर की प्रविष्टि 30 सितंबर तक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रियायती दर पर पात्र राशन कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी राशन कार्डधारियों के आधार नम्बर की प्रविष्टियां तथा बोगस हितग्राहियों के विलोपन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार आधार आपकी पहचान अभियान के अन्तर्गत हितग्राहियों से उचित मूल्य दुकान में आधार जमा कराने की प्रक्रिया चालू है जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी। ऐसे सभी उपभोक्ता जिनके द्वारा आधार नम्बर, आधार नम्बर पंजीयन उपलब्ध नही कराया गया है वे नियत तिथि के पूर्व अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें। ताकि माह सितंबर का राशन प्राप्त करने की पात्रता प्राप्त कर सकें।
ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा विगत 4 माह से राशन प्राप्त नही किया गया है, उनके परिवार की आई डी एवं सदस्य आई डी का सत्यापन भी इस दौरान किया जाएगा। ताकि पोर्टल पर दर्ज बोगस आधार की जानकारी एकत्रित कर सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करने उपरांत पोर्टल से उन परिवारों की सूची विलोपित की जा सके। इस प्रकार की सूची ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा की जाएगी।

शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से शिक्षकों के हाथ में हो-श्री मुकुल कानिटकर

 

भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 14, 2017, 15:50 IST
 
भारतीय शिक्षा नीति में समय के साथ बदलाव होना स्वाभाविक है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि बदलाव से भारतीय संस्कृति की आत्मा पर कुठाराघात नहीं हो। तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने यह बात सरदार वल्लभ भाई पॉलीटेक्निक कॉलेज में 'भारतीय शिक्षा नीति में बदलाव की आवश्यकता' पर आयोजित संगोष्ठी में कही। श्री जोशी ने कहा कि हस्ताक्षर अब हिन्दी में करेंगे।
श्री जोशी ने कहा कि राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देश का पहला तकनीकी विश्वविद्यालय है, जिसने इंजीनियरिंग की परीक्षा हिन्दी में संचालित करने की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि मौलिक विचार हमेशा मातृभाषा में ही आते हैं। अत: मातृभाषा का हर स्तर पर सम्मान होना जरूरी है।
भारतीय शिक्षा मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री मुकुल कानिटकर ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से शिक्षकों के हाथ में सौंपना चाहिए। जब शिक्षक स्वयं पर गर्व करेंगे तभी समाज उनका सम्मान करेगा। शिक्षकों को एक-दूसरे का सम्मान करने की समझाईश देते हुए श्री कानिटकर ने कहा कि जापान के विकास का कारण वहाँ शिक्षकों का सम्मान होना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में 3- एच का सूत्र जरूरी है। हृदय (Heart), हाथ (Hand) और दिमाग (Head) का समन्वय होने पर ही बच्चा शिक्षित होगा। श्री कानिटकर ने कहा कि आई.आई.टी. जैसी कड़ी परीक्षा पास करके मेधावी विद्यार्थी विदेश में नौकरी करने चले जाते हैं। उनकी प्रतिभा का उपयोग देश में होना चाहिए।
संगोष्ठी में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संतोष चौबे और पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशीष डोंगरे ने भी विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी में विद्यार्थियों के साथ संवाद भी हुआ। विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

अब ग्राम पंचायतें देंगी रेत उत्खनन की अनुमति


ग्रामीण मीडिया | राजेंद्र भार्गव 

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिलवानी में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि के स्वीकृति पत्र वितरित 


भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 14, 2017, 18:50 IST

मध्यप्रदेश में रेत खनन का कार्य अब ग्राम पंचायतों के माध्यम से करवाया जाएगा। ग्राम पंचायतें तय करेंगी कि उनकी ग्राम पंचायत में कहॉ-कहॉ और कितना खनन होना है। खनन की अनुमति ग्राम पंचायतें ही देंगी तथा प्राप्त रायल्टी भी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर ही खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रायसेन जिले के सिलवानी तहसील मुख्यालय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आयोजित किसान महा-सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए विस्तृत नियम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उत्पादन लागत घटाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 सितम्बर से प्रदेश के हर विकासखण्ड मुख्यालय पर संगोष्ठियाँ की जाएंगी। इन संगोष्ठियों में किसान, कृषि वैज्ञानिक और कृषि विभाग का अमला भाग लेगा। संगोष्ठी में तय होगा कि किस क्षेत्र की जमीन पर कौन सी फसल लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि कृषि पर निर्भरता कम करने के लिए दुग्ध उत्पादन, कृषि वानिकी और खाद्य प्र-संस्करण जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जायेगा। खाद्य प्र-संस्करण उद्योग लगाने के लिए किसानों को बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में दूध उत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है। सरकार अब गरीब किसानों को पाँच दुधारू पशु मुहैया कराएगी। इन पशुओं के लिये तीन माह का पौष्टिक पशु-आहार भी दिया जाएगा। इससे गरीब किसानों को आय का अतिरिक्त स्त्रोत मिलेगा।


श्री चौहान ने कहा कि 3 माह में अविवादित बँटवारा, सीमांकन और नामांतरण प्रकरणों के निपटारे के लिए प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। नामांतरण के प्रपत्र घर-घर पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि फसल कटाई प्रयोग सावधानी से कराये जायें ताकि किसानों को कम वर्षा से फसल खराब होने की स्थिति में नुकसान नहीं हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लाभ के लिये भावांतर भुगतान योजना शुरू की गई है। यदि किसान अपनी उपज बाजार भाव को देखते हुए कुछ समय बाद बेचना चाहते हैं, तो गोदाम में फसल रखने की स्थिति में गोदाम का किराया भी सरकार देगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महा-सम्मेलन में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ 2016 के दावा राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने 19 करोड़ 94 लाख रूपए की लागत के 6 निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा 6 करोड़ 26 लाख रूपए लागत के 7 निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेगमगंज में गरीबों के लिए 308 आवास बनाने और सिलवानी में सामुदायिक भवन बनाने का आश्वासन दिया।


सम्मेलन में लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, उद्यानिकी राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक श्री रामकिशन पटेल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अंग्रेजी सिखाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग का रेडियो कार्यक्रम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

प्रायमरी और मिडिल स्कूल के प्राचार्यों को जारी किये गये निर्देश 


भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 14, 2017

मध्यप्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल के बच्चों को अंग्रेजी भाषा सिखाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा रेडियो कार्यक्रम का जुलाई माह से नियमित प्रसारण किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों के बौद्धिक विकास के लिये अन्य दो रेडियो कार्यक्रम झिलमिल और मीना की दुनिया कार्यक्रमों का प्रसारण भी किया जा रहा है।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र लिखकर जिलों में सरकारी प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में इन कार्यक्रमों का सुना जाना सुनिश्चित करने के लिये कहा है। पत्र में कहा गया है कि जिन सरकारी स्कूलों में रेडियो नहीं है, वहाँ तत्काल रेडियो खरीदे जायें। शिक्षकों को रेडियो कार्यक्रम के महत्व के बारे में छात्रों को बताने के लिये कहा गया है।
प्रदेश के आकाशवाणी केन्द्रों से इंग्लिश इज फन लेबल-1 कक्षा 1 और 2 के लिये सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन दोपहर 12 से 12.30 बजे तक, इंग्लिश इज फन लेबल-2 दोपहर 12.30 से दोपहर एक बजे तक कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिये प्रत्येक सोमवार से बुधवार तक प्रसारित किया जा रहा है। इसके अलावा छात्रों के बौद्धिक ज्ञान के विकास के लिये झिलमिल कार्यक्रम कक्षा 3 से 5 के लिये दोपहर 12.30 से दोपहर एक बजे तक सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार और शनिवार प्रसारित हो रहा है। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिये दोपहर 2.45 से दोपहर 3 बजे तक रेडियो कार्यक्रम मीना की दुनिया का प्रसारण भी किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित किया जा रहा है। मीना की दुनिया बच्चों में सामाजिक मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से तैयार किया गया है।

ग्राम पिपरिया में पानी को बचाने का संकप्ल लिया गया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मीना  सूर्यवंशी  


ग्राम पिपरिया में पानी को बचाने के लिए आज सम्पूर्ण ग्राम वासियों ने एक साथ मिलकर संकल्प लिया| साथ ही ग्राम वासियों न नशा मुक्ति के विरुद्ध आवाज उठाते हुए कहा की ना  ही हम खुद नशा करेंगे और ना ही करने देंगे| इस अवसर पर लगभग सभी ग्रामीण मौजूद थे | 

चांदोराखुर्द में स्वछता और नशामुक्ति के लिए बैठक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

चांदोरा खुर्द में आज दिन गुरुवार को स्वच्छता और नशामुक्ति को लेकर ग्राम में चौपाल का आयोजन किया गया| ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास की जानकारियां दी गई | सभा में ४१ पुरुष और 7  महिलाएं उपस्तिथ थी | साथ ही सरपंच, संजय भूमरकार, सोनम डहारे,संदीप बुआड़े, सुनीता पिंजरे सहित अन्य लोग मौजूद थे | 

रोजगार मेले का हुआ आयोजन, कुल 880 शिक्षित बेरोजगार पंजीबद्ध हुए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई के जनपंपाद पंचायत सभा कक्षा में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया | इस मेले में कुल 880 रजिस्ट्रेशन हुए थे जिसमे 535 युवा  और 345 युवतिओ ने हिस्सा लिया| इस शिविर में सबसे ज्यादा सिलेक्शन प्रतिभा सिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पीथमपुर में हुए जिसमे कुल 322  लोगों का कायम हुआ जिसमे 285  युवतियां चयनित हुई| शिविर में कुल 880 लोगों में से 637 चयनित हुए |   

हिंदी दिवस विशेष, जानिए आज के ही दिन क्यों मानते है हिंदी दिवस।

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
हिंदी दिवस 2017: तो इस वजह से 14 सितंबर को मनाते हैं हिन्दी दिवस, जानें इसका महत्व:

14 सितंबर को भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 स‍ितंबर इसल‍िए, क्‍योंक‍ि 1949 में इसी द‍िन संव‍िधान सभा ने ह‍िंंदी को भारत की आध‍िकार‍िक भाषा का दर्जा द‍िया। यानी इसे राजभाषा बनाया गया। 26 जनवरी, 1950 को लागू संंव‍िधान में इस पर मुहर लगाई गई। संव‍िधान के अनुच्‍छेद 343 के तहत देवनागरी ल‍िप‍ि में ल‍िखी जाने वाली ह‍िंंदी को सरकारी कामकाज की भाषा (अंग्रेजी के अत‍िर‍िक्‍त) के रूप में मान्‍यता दी गई। हालांक‍ि, सरकारी व कारोबारी जगत में ह‍िंंदी का दबदबा उस स्‍तर का नहीं है, जैसा ह‍िंंदीप्रेमी उम्‍मीद रखते हैं। कारोबारी जगत में तो एक तरह से अंग्रेजी का ही दबदबा है। शायद इसील‍िए ह‍िंदी द‍िवस मनाने की जरूरत भी महसूूूस की गई, ताक‍ि ह‍िंदी को बढ़ावा द‍िया जा सके। पर यह भी एक तथ्‍य है क‍ि सरकार ज‍ितनी श‍िद्दत से ह‍िंंदी पखवाड़ा या ह‍िंदी द‍िवस मनाती है, उतने जतन से हि‍ंंदी के प्रयोग को आम बनाने की पहल करती नहीं द‍िखती है। ऐसे मेें ह‍िंदी को वह दर्जा म‍िल नहीं पाता और ह‍िंंदी द‍िवस की जरूरत बनी रहती है। कई ह‍िंंदी प्रेमी तो ह‍िंदी द‍िवस को न‍िरर्थक मानते हैं। उल्‍टा वे इसे ह‍िंदी को अबला बताने और ह‍िंंदी की दुर्दशा के नाम पर आंसू बहाने का द‍िवस मानते हैैं।सरकार ह‍िंंदी द‍िवस से जुड़े आयोजन बड़े पैमाने पर करती है। इन पर लाखों रुपए खर्च करती है। लगभग हर सरकारी संस्‍थान में कोई ने कोई आयोजन होता ही है। नई द‍िल्‍ली के व‍िज्ञान भवन में राष्‍ट्रपति के द्वारा ह‍िंंदी में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाली व‍िभूतियों का सम्‍मान भी क‍िया जाता है। कई श्रेेेेण‍ियों के तहत राजभाषा पुरस्‍कार भी द‍िए जाते हैं। पर आयोजन बीतते ही ह‍िंंदी को लेकर वही पुराना रवैया चलता रहता है। ह‍िंंदी हमारी मातृभाषा है, पर आज भी देश में कई जगह ऐसे हैं जहां इसे बोलनेवालों को हेय दृष्‍टि‍ से देखा जाता है। तकनीक और बाजार में अंंग्रेजी का दबदबा कायम है। यह अच्‍छा संकेत है क‍ि बीते कुुुछ सालों में बाजार ने ह‍िंदी में नई संभावना देखते हुए ह‍िंंदी को थोड़ा प्रश्रय देना शुरू क‍िया है। पर यह केवल कारोबारी ल‍िहाज से आया बदलाव है, ह‍िंंदी को लेकर बाजार का द्वेेेेषपूर्ण नजर‍िया आज भी नहीं बदला है। अगर यह नजर‍िया बदल जाए तो ह‍िंंदी की ताकत आसमान छू लेगी। फ‍िर ह‍िंंदी द‍िवस मनाने की जरूरत भी नहीं रह जाएगी। नजर‍िया समाज को भी बदलना होगा। समाज का नजर‍िया बदलेगा तो बाजार का खुद बदल जाएगा। ह‍िंंदी बोलने में हीन भावना का श‍िकार होने या ऐसे लोगों को हेय नजर से देखने की प्रवृत्ति ही ह‍िंदी की राह में सबसे बड़ी बाधा है।

ह‍िंंदी द‍िवस की तरह शायद ही दुनिया में क‍िसी और भाषा के नाम पर द‍िवस का आयोजन होता हो। अगर 364 दि‍न का सम्‍मान नहीं तो फ‍िर एक द‍िन का सम्‍मान देने से क्‍या फायदा होने वाला है? भारत की तीन-चौथाई आबादी ह‍िंदी बोलती-समझती है। बच्‍चे का जन्‍म होता है तो वह घर के लोगों से सुन कर ह‍िंदी सीखने लगता हैैै। पर तीन साल का होते ही जब उसे स्‍कूल में डालने की बात आती है तो अंग्रेजी स्‍कूल के अलावा कोई स्‍कूल द‍िमाग में नहीं आता। ह‍िंदी के कमजोर होने की शुरुआत यहीं से होती है। यह सच है क‍ि अंग्रेजी की तुलना में ह‍िंदी व्‍यक्‍त‍ित्‍व को ज्‍यादा समृद्ध बना सकती है, पर रोजी का मजबूत जर‍िया नहीं बन सकती। अंग्रेजी यहीं भारी पड़ रही है।

मालोलखापा में हैंडपंप निर्माण का कार्य ग्रामीण सहयोग से पूरा हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| संदीप ढोले  



ग्रामीणों की परेशनियों को देखते हुए पंचायत ने ग्रामीणों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए हैंडपंप का निर्माण करवाया था | हैंडपंप के आसपास पानी इकठा होने लगा था जिसके लिए स्वयं ग्रामीणों ने मिलकर चबूतरे का निर्माण करवाया है | इस हैंड पंप के लगने से ग्रामीण महिलों की परेशनी जो पानी को लेकर थी वो अब ख़त्म हो गई है |  

ग्राम पंचायत मालेगाव में शौचालय बनाने के लिए मॉर्निंग फ़ॉलोअप जारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| चेतन परिहार , मालेगाव 

ग्राम मालेगाव को स्वच्छ बनाने के लिए हर सुबह ग्राम के युवाओं द्वारा मॉर्निंग फॉलो अप  किया जा रहा है इस सम्बन्ध में ग्राम के चेतन परिहार ने जानकारी  दी की हर रोज़ ग्रामीणों को समझाईश दी जारही है और उनसे निवेदन भी किया जा रहा है की वे सभी ग्राम में अपने घरों में सौचलय हेतु आवेदन कर शौचलय का निर्माण करवाएं और ग्राम की स्वच्छता में अपने हिस्सेदारी दे | 


चुनाव आरहे साहब जरा हमारी भी सुनलो, पुरानी समस्या यूँही बनी हुई है

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| ग्राम परमंडल के ग्रामीणों ने मंगलवार को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट की। विधायक चंद्रशेखर देशमुख के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने सीएम को गांव में की गई घोषणा याद दिलाई। सीएम से मिलने पहुंचे धंधू गढ़ेकर, जितेंद्र गढ़ेकर, गुड्डू बनखेड़े, सायबू डढोरे आदि ने बताया परमंडल निवासी शहीद मनोज चौरे को श्रद्धांजलि देने एक साल पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गांव आए थे। सीएम ने गांव के मोक्षधाम में डेम निर्माण हायर सेकंडरी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर करने, प्राथमिक स्कूल भवन का निर्माण, पेयजल टंकी, पाइप लाइन विस्तार सहित अन्य कार्यों की घोषणा की थी। घोषणा पर अब तक अमल नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने सीएम से घोषणाओं को जल्द पूरा करने की मांग की। विधायक ने बताया सीएम ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद घोषणाओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। 

मुलताई। परमंडल के ग्रामीण सीएम से मिलने पहुंचे। 

खाटू श्याम के दर्शन के लिए रवाना हुई महिलाएं



मुलताई| बारिश नहीं होने से क्षेत्र में लगातार अनुष्ठान चल रहे हैं। सोमवार को 31 महिलाएं बारिश की कामना को लेकर राजस्थान में स्थित श्री खाटू श्याम के दर्शन के लिए रवाना हुईं। पार्षद मनीष शर्मा, राजू चोपड़े, श्रवण नागले, अरूण साहू के साथ महिलाओं का जत्था रवाना हुआ। आशालता खाड़े, कमला यादव, कुसुम देशमुख, शिल्पा शर्मा, मीना मानकर आदि ने बताया श्री खाटू श्याम से क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की जाएगी। बैतूल रोड पर महिलाओं के जत्थे का सांई सेवा समिति और हनुमान सेवा समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। इसके बाद महिलाएं यात्रा के लिए रवाना हुईं।  

नपा उपाध्यक्ष ने कहा छबि धूमिल करने लगा रहे आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे और नपाकर्मी अर्जुन पिपले के बीच फोन पर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को मामले को लेकर नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे ने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण दिया। 

नपा उपाध्यक्ष ने मैसेज में लिखा आदरणीय नगरवासी आप मुझे जानते, पहचानते हैं। आपकी नगरी में 16 साल से सक्रिय सामाजिक, धार्मिक, कार्यों में मर्यादा, नम्रता के साथ ईमानदारी के साथ कार्य कर रही हूं। इंदिरा गांधी वार्ड की पार्षद होने के चलते 9 सितंबर को वार्डवासी पानी की समस्या लेकर आए थे। वार्डवासियों ने छह महीने से स्वीकृत दयाल के घर के पास पाइप लाइन डालने के लिए और रघुवंशी ने तीन महीने से नल कनेक्शन के लिए आवेदन देने के संबंध में बताया। वार्डवासियों के सामने ही अर्जुन पिपले को फोन कर यह काम करने को कहा। 

अर्जुन पिपले ने कहा अध्यक्ष और सीएमओ ने इंदिरा गांधी वार्ड में काम करने से मना किया है। इस बात पर अर्जुन को नपा कार्यालय में आने काे कहा। इस पर वह भड़ककर गाली देने लगा और झूठा फंसाने का कहकर फोन काट दिया। इसके बाद अर्जुन ने झूठी शिकायत कर दी। अर्जुन ने शिकायत में जो नंबर दिया है उस पर कोई बात ही नहीं हुई है। छबि को धूमिल करने हेतु साजिश रचकर षडयंत्र कर शिकायत की है। 

नपा उपाध्यक्ष का स।रणी में भी विरोध

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।

सारनी| मुलताई नगर पालिका उपाध्यक्ष द्वारा कथित रूप से कर्मचारी के साथ अभद्रता किए जाने के विरोध में सोमवार को नगर पालिका के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एससी, एसटी वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया और एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। नपा मुलताई उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे ने नपा कर्मचारी अर्जुन पिपले के साथ सभी कर्मचारी के सामने कथित रूप से मारपीट और गाली-गलौच की। इससे कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताड़ित हुआ। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के पदाधिकारियों ने कहा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों को हमेशा प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने नपा उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सुनील सहारे, विक्रम डेहरिया, ब्रजलाल मरकाम, राजू निरापुरे, निर्माण डोंगरे, रामकिशोर भलावी, रामकिशोर उइके, कालीचरण, संतोष गुलबाके आदि उपस्थित थे। 

भावांतर योजना के लिये पंजीयन का काम शुरू

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
भावांतर योजना के लिये पंजीयन का काम शुरू



भोपाल : बुधवार, सितम्बर 13, 2017, 17:37 IST


जिले में राज्य शासन द्वारा शुरू की गयी भावांतर भुगतान योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। इस योजना के प्रथम चरण में किसानों की पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे इस योजना का लाभ लेने के लिये अपना पंजीयन अवश्य करायें। पंजीयन के लिये उन्हें आधार कार्ड, समग्र आईडी तथा ऋण पुस्तिका, बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर आदि दर्ज कराना होगा।

सोयाबीन फसल में कीट नियंत्रण हेतु किसानों को सलाह

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
सोयाबीन फसल में कीट नियंत्रण हेतु किसानों को सलाह



भोपाल : बुधवार, सितम्बर T


भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सोयाबीन फसल में कीट नियंत्रण की सलाह दी है। जिले में वर्तमान में खरीफ फसलों की स्थिति संतोषजनक है, परन्तु कहीं-कहीं पर हल्का कीट प्रकोप देखा जा रहा है। इसके नियंत्रण के लिये किसान कीटनाशकों का उपयोग करें। जिन क्षेत्रों में सोयाबीन फसल पर सफेद सूण्डी का प्रकोप हुआ था वहां अगली फसल लेने के पूर्व क्विनालफॉस का भुरकाव कर जमीन में अच्छी तरह से मिला दें। कुछ क्षेत्रों में पत्ती खाने वाली इल्लियों का प्रकोप देखा गया है। ऐसे स्थानों पर किसान तुरन्त क्विनालफॉस पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें। पत्ती खाने वाले वाली इल्लियों के साथ-साथ रस चूसने वाली कीट जैसे- सफेद मक्खी, हरा जेसिड आदि का प्रकोप है, वहां पर थायामिथोक्सम व लेम्बड़ा, सायहेलोथ्रिन या बीटासायफलूथ्रिल पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें। जिन किसानों के खेतों में फसल में गर्डल बीटल का प्रकोप प्रारम्भ हो चुका है, वहां किसान थायक्लोप्रीड या प्रोफेनोफॉस या ट्राइजोफॉस या बीटासायफ्लूथ्रील पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

श्रमोदय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा प्रवेश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
श्रमोदय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा प्रवेश

श्रम मंत्री श्री धुर्वे ने तय समय पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश  

भोपाल : बुधवार

श्रमिकों के बच्चों के लिये आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के साथ श्रमोदय विद्यालय में प्रायवेट स्कूल से बेहतर परिणामदायक व्यवस्थाएँ की जायेंगी। श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने आज श्रमोदय विद्यालय की राज्य-स्तरीय संचालन और कार्यकारिणी समिति की बैठक में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। सदस्य श्री राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव श्रम श्री अश्विनी राय, श्रम आयुक्त श्री शोभित जैन और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री श्री धुर्वे ने कहा कि श्रमोदय विद्यालय में सभी जिलों के और श्रमिकों के बच्चों को प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी श्रमिकों के परिजन तक पहुँचायें। उन्होंने श्रमोदय विद्यालय शुरू करने के पहले वर्ष से ही कक्षा-6 से 9 और 11 में प्रवेश देने की बात कही। प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से किया जाये। मंत्री श्री धुर्वे ने कहा कि विद्यालय में फर्नीचर और छात्रावास में फर्नीचर, पलंग और अन्य सामग्री काम्पीटेंट वेण्डर से ली जाये। इस क्षेत्र में अनुभव रखने वाले और इसी प्रकार के अन्य विद्यालय एवं छात्रावास में की गयी व्यवस्थाओं को भी ध्यान में रखा जाये।

बताया गया कि मध्यप्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। श्रमोदय विद्यालय में शैक्षणिक और प्रशासनिक स्टॉफ की नियुक्ति समेत अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की गयी।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें