Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

एक्सीडेंट में मृतक 7 व्यक्तियों को मिलेगा एक एक लाख का मुआवजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

अभी अभी जनसंपर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई और बोरदेही मार्ग पर ग्राम ब्राह्मणवाड़ा के पास देर रात हुए एक्सीडेंट में मृतक 7 लोगों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से 1-1 लाख का मुआवजा दिया जाएगा । इस विषय मे 15/12/2017 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था जिसके बाद 21/ 12 /17 को मुआवजे की घोषणा की गई 

क्या था मामला
मुलताई और बोरदेही मार्ग पर ग्राम ब्राह्मणवाड़ा के पास देर रात पहले तो एक मोटरसाइकिल और मोटरसीयकल की टक्कर हुई  ब्राह्मणवाडा ग्राम के पास हुआ तो हादसे की आवाज सुनते ही जब ग्रामीण मोटरसाइकिल और कार मैं जख्मी लोगों की मदद करने गए तब सामने से आ रहे तेज डंपर ने लोगों को कुचल डाला ओर पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय मुलताई नगर निरीक्षक सुनील लाटा पूरी पुलिस सुरक्षा बल के साथ वहां पहुंच गए थे ।जानकार सूत्रों के मुताबिक इस दिल दहला देने वाली घटना में सोहेल, आदित्य, मोहन, निवासी नागपुर ।विनायक पारखे निवासी खेड़ीबाजार, गोविंद गिरी गोस्वामी, शुभम बिहारे, और  शिवराम पवार निवासी ब्राह्मणवाडा की  मौत हो गई जबकि अन्य दो गंभीर घायल हो गए जिन्हें नागपुर रेफर किया गया मृतकों में तीन खेडली बाजार व तीन नागपुर के युवा बताए जा रहे हैं

बड़ी खबर: जनपद अध्यक्ष के ग्रह ग्रामवासी पी रहे नाले का प्रदूषित पानी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| (राजेन्द्र भार्गव)



मुलताई विकास खंड की ग्राम पंचायत उभारिया का सहायक ग्राम  जूनापानी जो की मुलताई जनपद पंचायत की अध्यक्ष का ग्रह ग्राम भी है। इस ग्राम के नागरिक प्रदूषित पानी को पी रहे है।
ग्रामीण मीडिया की टीम ने  जनप्रतिनिधि के ग्रामो की जमीनी हकीकत के सर्वे में पाया की मुलताई जनपद अध्यक्ष के ग्राम की पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया और चौकाने वाले हालत देखे।  इस ग्राम में एक नलकूप था।  जो जूनापानी डेम के पास उस से ग्राम में पेयजल सप्लाई होती थी।  उसमे पानी खत्म हो गया।  ग्राम पंचायत ने डेम के बाजू के नाले में जेसीबी मशीन से एक चौरस गड्डा खोदा और डेम   के सीपेज का पानी बिना  फिलटर किए ग्राम की पेय जल लाइन से जोड़ करके पानी दिया जा रहा है। इस पानी का टीडीएस  300  के बदले 650 है जो पीने योग्य नहीं है जो कि नाले के पानी से भी बद्तर है। साथ ही ग्राम के कुछ घर कुए से पानी पी रहे जिसकी हालात और ज्यादा बत्तर है।इसी पानी मे कुछ घरो का पानी भी मिल जाता है ।ग्रामीण मीडिया से बात के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि डैम ओर कुए में भी 10 दिन का पानी शेष है फिर पानी दूसरे ग्राम से लाना पड़ेगा। मुलताई विकास खंड के जनपद अध्यक्ष के ग्राम के ये हालत है।  हाल ही में पुरे जनपद के जनप्रतिनिधिओ ने दुखी होकर जो इस्तीफा जिलाधीश को देना था। वह तहसीलदार को दे कर आये है।   प्रदेश सरकार और अधिकारी देखे की ये हालत है।  जो पानी पशुओ को भी नहीं पीलना चाहिए वह पानी ग्रामीण पी रहे है।  इस ग्राम में बड़े पैमाने पर लोग पीलिया और पेट की बीमारी से पीड़ित रहते है।  ग्रामीण मीडिया का दावा है की कारण ये प्रदूषित जल है।  जिला पप्रशासन ध्यान दे। 

मिली लापता महिला रेंजर ,वर्कलोड से थी परेशान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 
रेंजर 


आज हम एक महिला अफसर के रहस्यमय तरीके से लापता होने और फिर 700 किलोमीटर दूर एक शहर में खोजे जाने के  सनसनीखेज मामले से रूबरू कराएंगे। तीन जिलों में अपने डिपार्टमेंट  का काम करने वाली यह अफसर पिछले 11 दिन से लापता थी। जिसे मीडिया और सोशल मीडिया की मदद से ढूंढ लिया गया। कौन है ये अफसर,कैसे हुई थी गायब और फिर कैसे और कहाँ मिली। उसे जमीन खा गई या आसमान निगल गया। वो कहाँ गयी। कैसे गयी। हम बात बैतूल की महिला रेंजर नीता शाह की कर रहे है। तीन जिलों में वन विस्तार और अनुसंधान की नर्सरियों की प्रभारी नीता शाह पिछले 11 दिन से गायब थी।
पिछले 11 दिसम्बर को दफ्तर जाने का कहकर अपनी स्कूटी से निकली इस अफसर की गुमशुदगी से यहां विभाग में हड़कंप मच गया था। 36 साल की महिला रेंजर नीता शाह बैतूल में पिछले डेढ़ साल से पदस्थ है और उनके पास तीन जिलों बैतूल,हरदा और होशंगाबाद की नर्सरियों का चार्ज है। 11 तारीख को करीब 11 बजे वे पति रिजवान शाह से बैंक और अपने दफ्तर जाने का कहकर निकली थी ।लेकिन जब वे दफ्तर नही पहुची और फोन स्विच्ड आफ मिला तो अफसरों ने पियून घर भेजा लेकिन वे घर से निकल चुकी थी। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने बैतूल गंज इलाके में गुमशुदगी दर्ज कराई ।  पुलिस ने आस पास के जिलो को तलाश के लिए एलर्ट किया । बैंक से उनके सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए ।वही  उनकी स्कूटी की भी तलाश की गयी। लेकिन कुछ नही मिला।

मच गया हड़कम्प, सोशल मीडिया और मीडिया काम आया
इस अफसर की गुमशुदगी ने पुलिस मुख्यालय से लेकर वन विभाग के गलियारों में हड़कम्प मचा दिया था। खुद डीजीपी और मुख्य वन संरक्षक नीता शाह के रहस्यमय तरीके से गायब होने से हैरान थे। उन्होंने नीता को जल्द तलाशने के लिए पुलिस को सारे संसाधन झोंकने के निर्देश दे रखे थे। इस बीच बैतूल से 700 किलोमीटर दूर अलाहाबाद से आये एक फोन कॉल ने पुलिस की चुनौती को आसान कर दिया। इलाहाबाद के एक नेट कैफे पर एक्जाम फार्म भरने आये कुछ छात्रों ने नीता को देखा और उसके हुलिया के आधार पर बैतूल पुलिस से संपर्क कर नीता के इलाहाबाद में होने की जानकारी दी। फेसबुक, व्हाट्सएप के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों पर इस अफसर के गायब होने की खबरों को इन छात्रों ने देखा था।वही उसकी तलाश का कारण बन गया। बैतूल से टीम रवाना हुई। और नीता को इलाहाबाद के होटल कावेरी से दस्तयाब कर लिया गया।
बरामद कर आज बैतूल लाई गई महिला अफसर नीता ने यहां पहुचकर जो बयान दिया है उसने सरकारी तंत्र में दबाव और महिलाओ की स्थिति का खुलासा किया है। नीता के मुताबिक उस पर बेहद वर्क लोड था। एक।तो तीन जिलों का चार्ज और उस पर कोई सुविधा नही। ऐसे में वह अपने घर परिवार को वक्त नही दे पा रही थी। अपने सात साल के बेटे को मिले कम नंबरों ने उसे परेशानी में डाल।दिया और उसने घर,दफ्तर छोड़ने का इरादा कर लिया।

रोचक रहा सफर
नीता का बैतूल से गायब होना और इलाहाबाद पहुचने तक का सफर भी बड़ा रोचक रहा।रेंजर नीता ने 11 दिसंबर को बैतूल के गंज इलाके के एस.बी.आई के एटीएम से सुबह 11:51 बजे 40 हज़ार रुपए अपने होम लोन एकाउंट में ट्रांसफर किए। परिजनों ने जब बैंक में संपर्क किया तो इस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में नीता दिखाई दी। पुलिस ने जब इस मामले में छानबीन शुरु की तो एटीएम के करीब में ही एक निजी घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी पुलिस ने खंगाले। 11.52 मिनट पर रेंजर नीता शाह इस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी। इसके बाद से ही नीता का मोबाइल बंद हो गया। पुलिस ने नीता के मोबाइल रिकॉर्ड की जांच भी कराई है।लेकिन कोई सुराग नही मिला।पुलिस उनकी स्कूटी तलाशती रही लेकिन कोई सुराग नही मिला। वर्क लोड से तंग नीता ने अपनी स्कूटी से 300 किलोमीटर का सफर खंडवा तक तय किया। वहाँ अपनी स्कूटी रेलवे पार्किंग में खड़ी की। अपने पुराने कपडे बांद्रा भान डैम में फेंके और ट्रेन में बैठकर वे कोटा पहुच गयी। परेशान घूमती रही नीता को कोई ठौर नही मिला तो वह इलाहाबाद पहुच गयी। यहां वे एक होटल में रुक गयी।और रोज एक मंदिर में होने वाले सत्संग में जाने लगी।यही छात्रों की नजर उन पर पड़ी।
किया था जान देने का इरादा
पुलिस पड़ताल के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस बीच उन्होंने जान देने का इरादा भी किया लेकिन उनकी हिम्मत जवाब दे गई। इस बीच उनका लापता होने से लेकर लौटने तक का सफर रहस्य बना रहा। वर्क लोड की बात पर उनके अफसर इससे इनकार कर रहे है। डीएफओ श्री मीना का कहना है कि वह पहले भी घर से भाग चुकी है। इधर नीता के वापस लौटने से अब पुलिस ने राहत की सांस ली है। उसके सामने बड़ी चुनौती थी।तो वही पति रिजवान शाह को हर कोई संदेह की नजर से देख रहा था।
एक अफसर का इस तरह लापता होने और फिर मिल जाना कई सवाल खड़े कर गया है। एक महिला को बिना संसाधन के तीन जिलों का चार्ज देने का सवाल भी अफसरों को कटघरे में खड़ा कर रहा है। वही इस अफसर का इस तरह अपने कर्तव्य और घर परिवार की जिम्मेदारियों से पलायन करना भी उनकी क्षमता पर सवाल उठा गया है। ऐसे में जब अपनी कार्य शैलीे और स्पोर्ट्समैन शिप के चलते वे कई पुरस्कार ले चुकी है।

 www.graminmedia.com

महिला की रिस्तेदारों ने की जमकर पिटाई, मामला थाने पहुंचा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बोरगांव आमला

बोरगांव निवासी महिला बेबीबाई बधेल पति हीरासिंह बधेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैं अपने खेत मे मोटर देखने गई थी कि करीब दिन के एक बजे मेरे मामा का लडका प्रेम राजपूत पिता सवई राजपूत तथा उसका लडका प्रवीण राजपुत निवासी समरतढाना, आमला आये और आते ही बोले तू खेत पर कैसे आई। तो मैने कहाँ मेरा खेत है खेत देखने आई हुँ ।तो इसी बात को लेकर दोनो मुझ बुरी बुरी गालियाँ देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो प्रेम ने मुझे हाथ थप्पड मुक्का से मारपीट किया जिससे मुझे बाएं गाल मे चोट लगी और मै गिर गई। प्रवीण ने मेरे बाल पकडकर हाथ मुक्का थप्पड से मारपीट किया एवं दोनो हाथ पकडकर झूमाझटकी किया जिससे मेरे हाथो की चूडियाँ फूटकर मुझे दोनो हाथो मे चोट खरोच आई है फिर मारपीट कर दोनो जाते जाते बोले कि अब अगर खेत पर आईगी तो तुझे जान से खत्म कर देगे। घटना के बाद महिला द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
                              www.graminmedia.com

गौमाता कुए में गिरी, मशक्कत के बाद निकाला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


नगर में घुम रहे बेसाहारा गौ वंश आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और इन आवारा पशुओं के लिए नगर प्रशासन और इन पशुओं के मालिक दोनों ही लापरवाह बने हुए है । नगर के महावीर वार्ड में कुए में गौमाता गिर गई। गाय के गिरने के बाद लोगों ने गौ क्रांति दल व बजरंग दल को सुचना दी ।जिसके बाद कार्यक्रता तुरंत स्थान पर पहुच कर बडी मशक्क्त  से गौ माता को निकाल पाए। गौ सेवक सचिन विश्वकर्मा, योगेश दियावार,निलेश बाकोडे,संदिप चोधरी,महेंन्द्र साहु,महेश साहु,गिरिश विक्की साहु,बल्ला साहु आदि कार्यक्रताओ द्वारा कुऐ से बहार निकाला गया। गौ सेवकों ने गौ पालको को पालतू पशुओं को आवारा न छोडने की समझाइस दी गई ।
 यह नगर की एक मात्र घटना ही नहीं है नगर में पिछले कई महीनों से आवारा पशुओं का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। कभी यह पशु सड़कों पर बैठकर सड़कों पर जाम की स्थिति निर्मित कर देते हैं तो कभी वाहनों से टकराकर वाहन चालकों को जख्मी कर देते हैं। नगर में यदि कुओं  की स्थिति देखी जाए तो वह भी कम खतरनाक  नहीं है। इन पर ना कोई बाउंड्री है और ना ही  अंधेरे के समय के लिए दिखाई देने के लिए इन पर कोई संकेत लगाया गया है । अभी तो इसमें एक जानवर गिरा और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया  परंतु यदि  इन में बाउंड्री नहीं लगाई गई तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा भी इन कुएं के कारण हो सकता है। इन कुओं पर नाही नगर प्रशासन का कोई ध्यान है और ना ही इन कुए के मालिकों का।                www.graminmedia.com

भगवान भी नही सुरक्षित,जगदीश मंदिर में चोरी, जनता में आक्रोश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
  • भगवान भी नही सुरक्षित
  • मंदिर में चोरी की दूसरी घटना





 पवित्र नगरी मुलताई में अब नहीं है भगवान भी सुरक्षित ।नगर में पिछले दिनों कई चोरियों की घटना घटित हुई। मुलताई सहित आसपास के इलाकों में भी चोरों की दहशत और चोरियों की घटना अब आम हो चुकी है। आस-पास के गांव की बात की जाए तो यहां किसानों के घरों से समान सहित उनके उपकरण भी सुरक्षित नहीं है। कभी कोई चोर गाड़ियां चुरा लेता है तो कभी कोई चोर जानवरों को भी नहीं छोड़ता। चोरी की घटनाओं के  नहीं रुकने से अब जिले सहित मुलताई की जनता में भी काफी आक्रोश व्याप्त हो चुका है। पवित्र नगरी के मंदिरों की बात की जाए तो कुछ ही समय पहले ताप्ती के तट पर स्थित दुर्गा मठ में चोरी हुई थी जहां चोरों ने दान पेटी को  तोड़कर सारा धन ले लिया था और साथ ही दानपेटी को पड़ोस के ही नाले में फेंक दिया था। चोरी की घटना यही नहीं रुकी अब मुलताई का सबसे बड़ा और सबसे महंगा मंदिर जो लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है उसमें भी चोरों ने अपना हाथ साफ किया मंदिर में भगवान के  पीछे स्थित जाली को तोड़कर चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़ दिया और सारा धन लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरी की घटना से ना सिर्फ मंदिर प्रशासन और खंडेलवाल समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है बल्कि नगर का हर एक  व्यक्ति इस घटना को निंदनीय बता रहा है। नगर के प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा है। साथ ही पुलिस से बार-बार मांग की जा रही है कि इस तरह की घटनाओं पर जल्द ही अंकुश लगे। घटना के बाद थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया
 www.graminmedia.com

मंत्रालय में लागू होगी ई-ऑफिस कार्य-प्रणाली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुख्य सचिव श्री सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न 

भोपाल :4 IST

मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय में ई-ऑफिस की कार्य-प्रणाली से अवगत कराने परिचयात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य सचिव श्री सिंह ने कहा कि फरवरी 2018 के पूर्व ई-ऑफिस कार्य प्रणाली मंत्रालय में लागू की जाएगी। मंत्रालय में लागू होने के पश्चात इसे संचालनालय स्तर पर लागू किया जायेगा।

बैठक में सचिव लोक सेवा प्रबंधन श्री हरिरंजन राव ने ई-ऑफिस कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। श्री राव ने ई-ऑफिस सेटअप, फाइल ट्रेकिंग सिस्टम, ई-फाइलों की गोपनीयता, पेडिंग फाइलों की रिपोर्ट, ई-साइन फीचर (आधार बेस) और ड्राफ्ट क्रियेशन की जानकारी दी। श्री राव ने बताया कि मंत्रालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को ई-ऑफिस से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है और ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाये गये हैं।

बैठक में अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री राधेश्याम जुलानिया, अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री प्रभांशु कमल, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री इकबाल सिंह बैस, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक वर्णवाल, सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती रश्मि अरुण शमी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 www.graminmedia.com

समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय” में एक दिन में मिलेंगी सेवाएं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय” में एक दिन में मिलेंगी सेवाएं

डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में बड़ी पहल-मुख्यमंत्री श्री चौहान 11 जनवरी को करेंगे शुभारंभ
नागरिकों को बेहतर सेवाएं देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – मुख्यमंत्री श्री चौहान
 

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 21, 2017, 16:58 IST
 
प्रदेश में डिजिटल सुशासन की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढाते हुए अब नागरिकों को “समाधान एक दिन -तत्काल सेवा प्रदाय” की नई व्यवस्था के अंतर्गत एक दिन में सेवाएं मिलने लगेंगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नई व्यवस्था की शुरूआत 11 जनवरी 2018 को करेंगे। प्रारंभिक रूप से 14 विभागों की 45 सेवाओं को शामिल किया गया है जिनका प्रदाय एक ही दिन में हो जायेगा। लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवाओं के प्रदाय की तैयारियां कर ली हैं।
नागरिक किसी भी लोक सेवा केन्द्र में सुबह साढ़े नौ बजे से डेढ़ बजे तक चिन्हित सेवाओं में से चाही गई सेवा के लिये आवेदन दे सकेंगे। उन्हें शाम तक सेवा प्रदाय हो जायेगी। इसके लिये सेवाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों और जिला एवं तहसील स्तर पर संबंधित अधिकारियों को अधिकृत किया जायेगा। लोक सेवा केन्द्रों में सहायक स्टाफ की व्यवस्था भी की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस “समाधान एक दिन -तत्काल सेवा प्रदाय” व्यवस्था में दी जाने वाली सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। यह सेवायें लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं में से ली गई हैं जिनके प्रदाय के लिये अलग-अलग समय अवधि निर्धारित हैं। उल्लेखनीय है अभी 397 सेवाएं दी जा रही हैं।
श्री चौहान ने कहा कि लोक सेवा प्रदाय की गारंटी में देश में ऐतिहासिक पहल करने के बाद डिजीटल गवर्नेंस की दिशा में भी प्रदेश देश में सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत कर सकता है। नई व्यवस्था में कई विभागों जैसे परिवहन, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, गृह और नगरीय विकास के पोर्टल का बेहतर उपयोग हो सकेगा।
 “समाधान एक दिन -तत्काल सेवा प्रदाय” की नई व्यवस्था के अंतर्गत ऐसी सेवाओं को चुना गया है जिनका प्रदाय एक दिन में संभव है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि लोगों को न्यूनतम समय में जरूरी सेवायें उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। जानबूझकर सेवाओं के प्रदाय में विलम्ब करने की प्रवृत्ति ठीक नही है।
मुख्यमंत्री ने सेवा प्रदाय से जुड़े अमले को पर्याप्त प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया हकि इसके लिये जिला, विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जायेगी। इनमें तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, नगरपालिक सीएमओ, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, रेंज आफिसर, सीडीपीओ स्तर के अधिकारियों को सेवाएं देने के लिये अधिकत किया जायेगा। संबंधित अधिकारियों और सेवा प्रदाय से जुडे अमले के लिये विशेष उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। श्री चौहान ने सेवाओं के प्रदाय की नियमित समीक्षा और मानीटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि दक्षता पूर्वक बेहतर सेवायें देने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा लेकिन लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने सेवा प्रदाय की नई व्यवस्था के संबंध में लोगों को सूचित और प्रेरित करने का अभियान चलाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य सचिव श्री बी. पी. सिंह और संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव उपस्थित थे।
 www.graminmedia.com

अनुसूचित जनजाति के प्रत्येक व्यक्ति को दस रूपये किलो मूल्य पर दलहनों का वितरण होगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


कुपोषण दूर करने कराहल एवं खालवा विकासखण्ड से शुरू होगी योजना
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
 

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 21, 2017, 14:44 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिये जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के लोगों को दलहनों का वितरण किया जायेगा। यह कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में श्योपुर जिले के कराहल एवं खण्डवा जिले के खालवा विकासखण्ड से शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को एक किलो दाल मात्र दस रूपये में उपलब्ध करायी जायेगी। इस अभिनव कार्यक्रम से दोनों विकासखण्ड के लगभग 75 हजार परिवारों के साढ़े तीन लाख लोग लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दलहन वितरण का यह महत्वाकांक्षी निर्णय आज यहाँ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया। उन्होंने अधिकारियों को दलहन वितरण की व्यवस्था करने और जनजातीय वर्ग के लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जनसमुदाय की राय से ही तय किया जायेगा कि उन्हें दाल या खड़ी दाल के रूप में दलहनें उपलब्ध करायी जाये। श्री चौहान ने कहा कि जनजातीय लोगों को दलहन उपलब्ध कराने से उनके भोजन में दाल शामिल होगी जिससे उन्हें प्रोटीन की समुचित मात्रा मिलेगी। इससे कुपोषण दूर करने में मदद मिलेगी।
बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, एपीसी श्री पी.सी. मीणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्रीमती नीलम शमी राव और प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता उपस्थित थे।

साढ़े सात लाख युवाओं को मिलेगा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की युवा सशक्तिकरण मिशन की समीक्षा  


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हर वर्ष साढ़े सात लाख युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही उन्हें स्वरोजगार के लिये वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी। इससे वे रोजगार पाने और स्वरोजगार स्थापित करने के काबिल बन सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ युवा सशक्तिकरण मिशन की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमंत विजयराव देशमुख, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये उन्हें हुनरमंद बनाना आवश्यक है। इसके लिये प्रतिवर्ष साढ़े सात लाख युवाओं को विभिन्न प्रकार का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं जिसमें रोजगार की शत-प्रतिशत संभावनाएं हों। उन्होंने कहा कि हर जिले में रोजगार एवं स्वरोजगार मेले आयोजित किये जायें। इनमें युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार संबंधी समुचित जानकारी दी जाये। साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कम्पनियों को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना के अंतर्गत तीन लाख दस हजार युवाओं को अल्पावधि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इनमें आईटीआई, कौशल विकास केन्द्र, इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज, प्रशासकीय विभाग एवं अन्य अर्द्धशासकीय संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिये संथाओं को दो लाख 42 हजार 580 रुपये धनराशि के कार्यादेश भी जारी किये जा चुके हैं। इसी तरह, रोजगारोन्मुखी शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये हाई स्कूलों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा भी शुरू की जायेगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री प्रभांशु कमल, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री संजय बंदोपाध्याय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल एवं मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।

इंजीनियर की गर्भवती पत्नी से डॉक्टर ने की अभद्रता, इंजीनियरस ने किया प्रदर्शन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

इंजीनियर की गर्भवती पत्नी से डॉक्टर ने की  अभद्रता सतपुड़ा पावर प्लांट के इंजीनियर की  गर्भवती पत्नी से कंपनी अस्पताल  की महिला डॉक्टर ने कथित अभद्रता  की। इसके बाद मामले ने तूल पकड़  लिया। इंजीनियर्स एकजुट हो गए  और डॉक्टर की ट्रांसफर की मांग  को लेकर आंदोलन किया। उन्होंने  अपनी मेडिकल बुक भी जमा कर  दी। स्थानांतरण होने तक कोई भी  यहां उपचार नहीं कराएगा।  पावर इंजीनियर्स एंड एंप्लाइज  एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने  बताया 20 दिसंबर को सहायक  अभियंता तोप सिंह संयाम अपनी  गर्भवती पत्नी को जांच के लिए  अस्पताल लेकर गए। यहां पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ.  विजया अग्निहोत्री ने कथित तौर पर  अभद्रता की। सचिव जगदीश कुमार  साहूने बताया उनका व्यवहार पूरी  तरह से अमानवीय था। मजबूरी में  उन्हें बैतूल उपचार के लिए जाना  पड़ा। इस मामले को लेकर गुरुवार  शाम को 6 बजे इंजीनियर्स इकट्ठा हुए और चीफ इंजीनियर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने  कहा अमानवीय व्यवहार करने  वाले डॉक्टर को हटाया जाना  चाहिए। सुनील सरियाम ने बताया  अस्पताल में वैसे ही सुविधाओं  का अभाव है उस पर डॉक्टरों द्वारा  इस तरह से व्यवहार करे तो मरीज  कहां जाएंगे। चीफ इंजीनियर एचके  पाठक को उन्होंने ज्ञापन सौंपा।  सभी ने अपनी मेडिकल बुक जमा  कर दी। डॉक्टर का स्थानांतरण नहीं  होने तक वे अस्पताल www.graminmedia.com

वन्यप्राणी ले गया जानवर को, वनविभाग को साक्ष्य नही मिले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताईकिसान ने कहा वन्यप्राणी ले गया बछड़े   को, वन विभाग को नहीं मिले पगमार्क  


मुलताई| सोनोली रोड पर स्थित किसान  के खेत से वन्यप्राणी द्वारा मवेशी के   बछडे का शिकार करने की  सूचना मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया।   रात में ही वन विभाग के दल ने खेत  के आसपास वन्यप्राणी की तलाश की   लेकिन पता नहीं चला। सुबह खेत  और आसपास वन्यप्राणी के पगमार्क   खोजे, लेकिन वह भी नहीं दिखाई   दिए। इधर किसान बंडू ठाकरे का  कहना है रात में वह खेत में काम कर   रहा था। इस दौरान अचानक आवाज   सुनाई दी। वह दौड़कर मवेशियों के   पास पहुंचा तो देखा वन्यप्राणी मवेशी   के बछडे का शिकार कर ले जा रहा   था। बंडू ने इसकी सूचना वन विभाग   के अधिकारी को दी। सचू ना पर डिप्टी  रेंजर श्रीराम पिंपलकर सहित अन्य  कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रात में खेत  के आसपास तलाश की लेकिन कुछ   नहीं मिला। पिंपलकर ने बताया सुबह  भी खेत के आसपास मतृ मवेशी की  तलाश की लेकिन कोई निशान नहीं   मिले हैं।   www.graminmedia.comxx
x

खेत मे लगी आग, उपकरण जलकर खाक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

मुलताई| बैतूल रोड क्षेत्र में किसान अमित पंवार के खेत में दोपहर के समय अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैल गई। इससे खेत में रखे कृषि उपकरण के साथ पहाड़ी पर उगी घास भी जल गई। आग को तेजी से फैलता  देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।  फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो  आसपास खेतों में लगी फसल भी आग की चपेट में आ जाती।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें