Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 25 नवंबर 2017

पत्रकार इरशाद हिंदुस्तानी को पितृ शोक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

शोक समाचार :

वरिष्ठ पत्रकार zee news बैतूल के संवाददाता इरशाद हुन्दुस्तानी के वालिद जनाब शेख इब्राहीम (पटवारी) का इन्तेकाल हो गया है ।मरहूम को बाद नमाज़े मगरिब(5/45) पर बोरदेही कब्रस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया  ।

26 जनवरी से प्रदेश में भू अधिकार अधिनियम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

जनसम्पर्क बैतूल से प्राप्त-

महिलाओं को मिलेगा पिंक ड्राइविंग लाइसेंस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


जिला महिला एवं सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा ने बताया कि शौर्यादल योजनांतर्गत 29 नवंबर को शौर्यादल की केवल महिलाओं/बालिकाओं को नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अन्य महिलाओं को पिंक ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइव दिया जाएगा। इच्छुक महिलाएं/बालिकाएं आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज की दो फोटो, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, 10वीं की अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, प्रारूप-01 में रजिस्ट्रीकृत चिकित्सा व्यवसायी जो एमबीबीएस डिग्रीधारी हो, का मेडिकल सर्टिफिकेट लेकर 29 नवंबर को परिवहन कार्यालय कोठीबाजार में उपस्थित हो सकती है।

बानूर में मनाया स्वछता पर्व

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सुभाष पवार 

आज बानूर में ग्रामीणों ने ग्राम को गंदगी से मुक्त करने के लिए स्वच्छता पर्व मनाया जिसमे ग्रामीणों ने पुरे ग्राम की साफ सफाई की और साथ ही संकल्प लिया की हम हमारे ग्राम को अपने घर जैसा ही स्वच्छ रखेंगे| 

छात्राओं के बीच पहुंचे चौकी प्रभारी कहां पुलिस है आपकी मित्र

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी-

 नगर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी महेन्द्र ठाकुर ने पुलिस बाल मित्र योजना के तहत छात्राओं से मुलाकात की एवम उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया श्री ठाकुर ने छात्राओं को कहां की छात्राएं अपने आसपास होने वाले किसी भी तरह के अव्यवहारिक कार्य को होता ना देखें उसका प्रतिरोध करें उन्होंने पुलिस को मित्र बताते हुए कहा कि छात्राएं अपने आसपास किसी भी तरह की कोई भी घटना दुर्घटना अपराध होता देखें जब ही पुलिस को सूचनाएं दे | उन्होंने डायल 100 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा के तहत पुलिस को किसी भी अपराधीक गतिविधि की जानकारी तत्काल दी  जाती है एवम पुलिस मौके पर पहुंचती है उन्होंने 108 के बारे में कहां की इस टेलीफोन सुविधा का उपयोग घटना दुर्घटना में एंबुलेंस बुलाने के लिए किया जाता है SI ठाकुर ने कहा कि महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर महिला अपराधों की जानकारी दी जाती है | चाइल्ड हैल्प लाइन नंबर 1098 पर बाल अपराध से जुड़ी हुई समस्याओं का निराकरण किया जाता है उन्होंने CM हेल्पलाइन नंबर 181 की जानकारी देते हुए कहा कि इस हेल्पलाइन से सीधे मुख्यमंत्री जी जुड़े हुए हैं उनके सुपर विजन मे यह हैल्प  लाइन कार्य करती है इसमें सभी तरह की समस्याओं के लिए आवेदन किया जा सकता है उन्होंने बच्चों को रोड क्रास करते समय यातायात के नियमों के पालन करने के बारे में जानकारी दी साथ ही यह भी पूछा कि उन्हें स्कूल आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं होती कहीं पर कोई आवारा तत्व छींटाकशी का कार्य तो नहीं करते उन्होंने सारनी थाना प्रभारी द्वारा चलाए जाने वाले टीआई मेरा भाई अभियान एवं ऑपरेशन मजनू पर भी विस्तार से चर्चा की  | संस्था के प्राचार्य विवेक तिवारी ने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस का कार्य अपनी खुशी को त्याग कर, सारे त्योहारों को छोड़कर एवं सारी सम्वेदनाओं को अलग रख कर  हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहना हे जो काफी कठिन है उन्होंने कहा कि निश्चित ही समय-समय पर पुलिस जो अभियान चलाती है वह हमारी सुरक्षा की दृष्टि से ही चलाती है उन्होंने छात्राओ को संकल्प  दिलाने की बात कही एवं छात्राओं से अपील की कि वह अब पुलिस की मदद करेंगी  कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोशन पवार, गिरधारी तेम्रवाल, मनोज वागद्रे, प्रीतम नागले, अशोक चक्रवान, पद्मावती वरटी, कैलाश उईके सहित अन्य लोग उपस्थित थे

27 नवम्बर को होंगे संविधान दिवस के कार्यक्रम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


प्रति वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 26 नवम्बर को रविवार होने के कारण 27 नवम्बर को संविधान दिवस के कार्यक्रम होंगे। इस दिन सभी शासकीय कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थाओं में भारत के संविधान की उद्देशिका पढ़ी जाएगी। शिक्षण संस्थाओं में संविधान की जागरूकता के लिए निबंध/वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण आयोजित किये जाएंगे।

विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन 6 दिसंबर से

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक संख्या में शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु 6 दिसंबर 2017 से 16 मार्च 2018 तक विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले आयोजित किए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को विकासखण्ड प्रभातपट्टन की ग्राम पंचायत चिल्हाटी, 21 दिसंबर को विकासखण्ड बैतूल की ग्राम पंचायत साकादेही, 29 नवंबर को विकासखण्ड शाहपुर की ग्राम पंचायत शाहपुर, 3 जनवरी को विकासखण्ड आठनेर की ग्राम पंचायत हिडली, 24 जनवरी को विकासखण्ड आमला की ग्राम पंचायत लालावाड़ी, 8 फरवरी को विकासखण्ड चिचोली की ग्राम पंचायत बिघवा, 16 फरवरी को विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी की ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी, 8 मार्च को विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कामथ एवं 16 मार्च को विकासखण्ड भैंसदेही की ग्राम पंचायत पलासपानी में अंत्योदय मेले आयोजित किए जाएंगे।

नेशनल लोक अदालत में नगरीय निकायों के प्रकरणों के निपटारे पर मिलेगी राहत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


जिले में 9 दिसम्बर को आयोजित की जा रही नेशनल लोक अदालत में नगरीय निकायों के सम्पत्ति एवं जल कर के लंबित प्रकरणों में बकाया अधिभार में राहत देने का निर्णय लिया गया है। नगरीय विकास विभाग ने इस संबंध में सभी नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
राज्य शासन द्वारा सम्पत्ति कर अधिभार, जल कर उपभोक्ता अधिभार में दी गई है। सम्पत्ति कर के अधिभार की राशि 50 हजार तक और जल कर में 10 हजार तक बकाया होने पर 100 प्रतिशत राहत दी गई है। सम्पत्ति कर के प्रकरण में अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक और एक लाख से कम होने पर 50 प्रतिशत राहत तथा जल कर में अधिभार की राशि 10 हजार से अधिक और 50 हजार तक बकाया होने पर 75 प्रतिशत की राहत दी गई है। सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें अधिभार की राशि एक लाख से अधिक बकाया है तो अधिभार मे 25 प्रतिशत राहत तथा जलकर में अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक बकाया है तो अधिभार में 50 प्रतिशत की राहत दी गई है। यह राहत एक बार के लिए दी गई है और वित्तीय वर्ष 2016-17 तक की बकाया राशि पर ही देय है। इस राहत के बाद राशि अधिकतम दो किश्तों में जमा करायी जाएगी। इसमें से कम से कम 50 प्रतिशत राशि लोक अदालत के दिन जमा कराया जाना अनिवार्य होगा।

केशलेस हेतु ग्राम पंचायत बडोरा में शिविर आयोजित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


नगद रहित भुगतान को बढ़ावा दिए जाने हेतु जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, जिला स्तरीय समिति एवं एक्सेस बैंक के सहयोग से 23 नवंबर को ग्राम पंचायत बडोरा में केम्प आयोजित किया गया। केम्प में व्यापारियों को नगद रहित भुगतान के संबंध में भीम ऐप, पी.ओ.एस. मशीन, आधार इनेवल पेमेन्ट सिस्टम, आदि नगद रहित भुगतान के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

दिसम्बर-2018 तक सभी मजरे-टोले बिजली से होंगे रोशन


मध्यप्रदेश के हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा। दिसम्बर-2018 तक सभी मजरे-टोले बिजली से रोशन होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात दमोह जिले के पथरिया में विकास यात्रा-सह-अंत्योदय मेला में कही।
श्री चौहान ने कहा कि 26 जनवरी से प्रदेश में भू-अधिकार अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी पात्र भूमिहीनों को रहने लायक जमीन का अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 तक सभी पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिए जाएंगे। श्री चौहान ने बताया कि अब रेत खदानें नीलाम नहीं होंगी। खदानें पंचायतों को सौंप दी जाएंगी। रॉयल्टी 900 रुपये के स्थान पर 125 रुपये कर दी गई है। ठेकेदारी समाप्त कर दी गई है।
कीर्ति मिश्रा को मिली एक लाख 13 हजार रुपये की भावांतर राशि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 16 से 31 अक्टूबर के बीच जिन किसानों ने खरीफ की फसलें भावांतर भुगतान योजना में बेची हैं, उनके खाते में 135 करोड़ रुपये अंतरित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसान कीर्ति मिश्रा को एक लाख 13 हजार 616, परशुराम पटेल को एक लाख एक हजार, जगदीश पटेल को एक लाख और रतन लोधी को एक लाख 10 हजार रुपये की भावांतर राशि मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों की सरकार इस योजना का अध्ययन कर रही हैं।
श्री चौहान ने कहा कि दमोह जिले में वर्ष 2003 में 5,860 हेक्टेयर में सिंचाई होती थी। अब 51 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जूड़ी, साजली, सतधरू और पंचम नगर सिंचाई योजनाएँ पूरी होने पर एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई होने लगेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को गणवेश बनवा कर दिए जाएंगे। बच्चों के गणवेश और पोषण आहार महिला स्व-सहायता समूह बनाएंगे। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने हितग्राहियों को विभिनन योजनाओं के हितलाभ भी प्रदान किये।
घोषणाएँ
मुख्यमंत्री ने पथरिया और बटियागढ़ में आईटीआई खोलने तथा पथरिया महाविद्यालय में आवश्यकतानुसार स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अंत्योदय मेले में 1019 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 109 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अंत्योदय मेले में हितग्राहियों को सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हितग्राहियों को जनपद और जिला पंचायत के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इस दौरान वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, सांसद श्री प्रहलाद पटेल एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

थाना प्रभारी ने दी बच्चों को कानून की जानकारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मुलताई। वीआईपी स्कूल के दर्जनों विद्यार्थी शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना पहुंचे। जहां टीआई सुनील लाटा ने बच्चों से लगभग आधे घंटे चर्चा की, इस दौरान बच्चों ने बच्चों ने टीआई से बहुत सारी कानून और थाने से सम्बंधित जानकारियां ली  । टीआई ने बच्चों के हर सवाल का जवाब मुस्कुराते हुए दिया।
वीआईपी  स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार थाना पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली से लेकर एफआईआर कैसे होती है, पुलिस में भर्ती होने के लिए क्या प्रक्रिया है, धाराएं कैसे लगाई जाती हैं से लेकर पुलिस सायरन क्यों बजाती है तथा चोर कैसे पकड़े जाते हैं, जैसे सवालों की झड़ी लगा दी। वीआईपी स्कूल के कक्षा 6 वीं से 9 वीं तक के विद्यार्थी थाने, कोर्ट सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे, इस दौरान उनके साथ शाला निर्देशिका मधु पांसे, प्रखर शर्मा, अजय ठाकुर सहित शाला के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएॅ भी मौजूद थे।  बच्चों ने पूछा कि पुलिस के कंधे पर स्टार क्यों लगे होते हैं तथा एक स्टार, दो स्टार एवं थ्री स्टार का क्या मतलब होता है। जिस पर टीआई लाटा ने बताया कि पद के अनुसार वर्दी पर स्टार होते हैं। थ्री स्टार इंस्पेक्टर होता है तथा टू स्टार सब इंस्पेक्टर होता है। इसके अलावा बच्चो को उन्होने पुलिस द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा बच्चों को चाकलेट बांटी गई जिससे बच्चे खुश हो गए।
विद्यार्थी न्यायालय भी पहुंचे
वीआईपी के बच्चों ने कोर्ट पहुंचकर न्यायलयीन प्रक्रिया भी न्यायधीशों से समझी। न्यायधीश एमएस तोमर, शशिकांत वर्मा, मुधसुदन जंघेल के कोर्ट पहुंचकर बच्चों ने न्यायधीशों से भी चर्चा की। न्यायधीशों ने बच्चों को न्यायालयीन प्रक्रिया के बारे में समझाते हुए कहा कि जब भी किसी आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करती है तो विवेचना उपरांत प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता है। जहां दोनों पक्षों के तर्क सुने जाते हैं, गवाहों के बयान दर्ज किए जाते हैं तथा प्रकरण सुनवाई के उपरांत न्यायालय निर्णय सुनाती है। बच्चे मूक बधिर एवं मतिमंद बच्चों के स्कूल पहुंचे और उनके साथ भोजन किया। वहीं बच्चों को पेंट-शर्ट भी बांटी।

एसएमएस पर मिलेगी हितग्राहियों को उनके आवेदन पर हुई कार्यवाही की सूचना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


संचालनालय संस्थागत वित्त द्वारा संचालित योजनाओं की मानीटिरिंग के लिए SAMAST एप्लीकेशन विकसित किया गया है। इसकी सहायता से शासन द्वारा वित्त पोषित रोजगार एवं गरीबी उन्मूलक योजनाओं की मॉनीटिरिंग की जाती है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदकों द्वारा प्रस्तुत ऋण आवेदकों पर हुई कार्यवाही की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। एसएमएस पर सूचना प्राप्त होने पर आवेदकों को विभिन्न स्तर पर हुई कार्यवाही की प्रगति जानने के लिए अब न ही संबंधित कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ेंगे न ही बैंक शाखाओं में जाना पडे़गा। पूरे देश में मध्यप्रदेश ऐसा पहला राज्य है जहाँ शासन प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन को गति प्रदान करने के लिए ऑन-लाइन मॉनीटिरिंग की व्यवस्था की गई है।

आगामी 27 नवंबर से यह सुविधा शुरू की जा रही है। इस एप्लीकेशन में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राज्य स्तर से जिलों को आवंटित लक्ष्य, जिला स्तर पर बैंक शाखाओं के मध्य आवंटित लक्ष्य, संबंधित कार्यालयों में आवेदनों की प्राप्ति, प्राप्त आवेदनों का टीएफसी के अनुमादन उपरान्त चयनित बैंक शाखाओं को ऋण स्वीकृति के लिए अग्रेषण, शाखा द्वारा प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही से संबंधित गतिविधियों को शामिल किया गया है। इस तरह से लक्ष्य आवंटन से ऋण वितरण तक की कार्यवाहियों की मॉनीटिरिंग एप्लीकेशन के माध्यम की जाती है।

इस एप्लीकेशन को सीएम डेशबोर्ड से भी जोडा गया है। इसकी सहायता से प्रदेश में क्रियान्वित संस्थागत पोषित रोजगार/गरीबी उन्मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाती है। एप्लीकेशन में किये गये प्रावधान अनुसार आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन संबंधित विभाग द्वारा दर्ज कर जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाता है। टास्क फोर्स कमेटी द्वारा अनुमोदित आवेदन जिले में कार्यरत चयनित बैंक को ऋण स्वीकृति के लिए अग्रेषित किया जाता है। किसी भी आवेदन के निराकरण की समय-सीमा 15 से 21 दिन रखी गई है।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति में लिये गये निर्णयानुसार जिन विभागों के विकासखण्ड स्तर पर कार्यालय उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे विभागों से संबंधित प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि एवं बैंकों को अग्रेषित करने का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को दिया गया है। जिला स्तरीय विभागीय कार्यालयों को प्राप्त प्रकरणों की प्रविष्टि तथा चयनित बैंक शाखा को अग्रेषित करने की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही ऐसे विभाग जिनके विकासखण्ड अथवा जिला स्तरीय कार्यालय नहीं हैं, से संबंधित प्राप्त ऋण आवेदनों को साफ्टवेयर में प्रविष्टि एवं चयनित बैंक शाखा को अग्रेषित करने का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को सौंपा गया है।

साफ्टवेयर के संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गए हैं।

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, विश्व शांति विषय पर बनाये चित्र

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



लायंस क्लब मुलताई ताप्ती नगरी द्वारा आज शहर के करोला पब्लिक स्कूल में  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व शांति  विषय बच्चों को दिया गया जिस पर बच्चों को चित्र बनाना था जिसमें लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया|  सबसे अच्छी चित्रकारी को भोपाल में डिस्ट्रिक्ट लायंस क्लब कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा|  इस अवसर पर क्लब के  प्रकाश खड़के, जयेश संघवी, जसपाल सिंह, गिरीश मगरदे, कन्हैया सोनी, महेश नायक,  सुरेंद्र सिंह राठौर एवं सुरेंद्र देशमुख उपस्थित थे| 

चिक्की निर्माण इकाई का हुआ शुभारंभ, समूह की महिलाओं में खुशी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी


 घोड़ाडोंगरी -  ब्लॉक की ग्राम पंचायत बटकीडोह के ग्राम धर्मपुर में शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य गंगा उईके, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव राय की उपस्थिति में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद घोड़ाडोंगरी ने जय मां काली आजीविका स्व सहायता समूह की महिलाओं  को चिक्की निर्माण इकाई से जोडा  यह चिककी  ब्लॉक की विभिन्न प्राथमिक शालाओं में अध्यनरत छात्रों को वितरित की जाएगी ।  चिक्की निर्माण कार्य शुभारंभ अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य गंगा उईके ने समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए  आजीविका मिशन के महत्व व समय की उपयोगिता को बताते हुए चिक्की निर्माण कार्य को शासन की एक महत्वपूर्ण योजना बताया जिसमें गांव के लोगों को रोजगार और बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए प्रेरित करने का एक माध्यम कहा  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव राय चिक्की निर्माण इकाई को सावधानीपूर्वक संचालित करने की हिदायत दी उन्होंने कहा की आपके द्वारा तैयार किया गया माल बच्चों को खाने के लिए दिया जाएगा इसलिए इसके निर्माण में किसी तरह की कोई कोताई ना बरते । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजिविका मिशन पवन दत्त दिलीप हातिये,  समूह अध्यक्ष शंकरी मंडल, सचिव शिवानी गाईन एवं सदस्य सुचिता, प्रमिला, मोहनी, आरती, शांती, सुनीता, अर्चना, रंजीता,  एवं रतन, रवि विश्वास  उपस्थित रहे

 चिक्की निर्माण में अब दो समुह करेंगे कार्य- मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद घोड़ाडोंगरी द्वारा चिक्की निर्माण के लिए चोरपांडरा का सरस्वती महिला आजीविका स्व सहायता समूह एवं धर्मपुर का जय मां काली आजीविका स्व सहायता समूह कार्य कर रहा है इसमें लगभग 50 महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है यह महिलाएं समूह के रूप में मिट्टी का निर्माण कार्य करती हैं
90 रू प्रति किलो का मिलता है भुगतान -  ब्लॉक प्रबंधक दिलीप हातिये ने बताया कि समूह को मध्यान्ह भोजन योजना के माध्यम से ₹90 प्रति किलो के हिसाब से भुगतान किया जाता है समूह को कच्चा माल स्वयं लेना होता है पूरे ब्लॉक के लिए कुल 41 क्विंटल माल की आवश्यकता होती है जो स्कूलों में वितरित किया जाता है उन्होंने बताया कि सप्ताह में 3 दिन स्कूल के बच्चों को गुड़ पट्टी का वितरण होता है इस कार्य में हर एक महिला को 5000 से ₹6000 की मासिक आवक होती है

बाइक सवार ने बालिका को मारी टक्कर, मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

बोरदेही थाना क्षेत्र के जमदेही कलां में अज्ञात बाइक सवार ने तीन साल की बालिका को टक्कर मार दी। घटना में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया शिवरा बाई गुरुवार को पानी भरने जा रही थी। उसके पीछे उसकी तीन साल की बेटी किरण भी चल रही थी। सड़क पार करते समय अज्ञात बाइक सवार ने किरण को टक्कर मार दी। टक्कर से किरण के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। शिवरा बाई की रिपोर्ट पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शिक्षिका से दुष्कर्म करने वाले पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

निजी स्कूल की शिक्षिका को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्जकिया है। युवक पांच महीने तक शिक्षिका को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने पुलिस को बताया वह डाइट प्रभातपट्टन से कोर्स करने के साथ एक निजी स्कूल में अध्यापन का कार्य भी करती है। बिरुल निवासी योगेश डंढारे से उसकी जान-पहचान हो गई थी। जनवरी 2016 में वह डाइट छात्रावास में रहकर कोर्स कर रही थी। इस दौरान योगेश छात्रावास में आया और शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्मकिया। इसके बाद जून 2016 तक योगेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। योगेश से शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। जिससे उसने अपने माता-पिता को घटना के संबंध में जानकारी दी। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने योगेश के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।

बरई के ग्रामीणों ने चंदा कर 3 लाख से बनाई डेढ़ लाख लीटर पानी की टंकी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| नारायण पवार बरई
गांव में नहीं थी नलजल योजना का पानी संग्रहण के लिए टंकी, आधेगांव मेंपाइप लाइन से नहीं पहुंच पाता था पानी, होते थे विवाद



ग्राम बरई के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के निदान के लिए चंदा जमा कर टंकी का निर्माण कर लिया है। गांव में नलजल योजना थी लेकिन पानी संग्रहण के लिए टंकी नहीं थी। सीधे ट्यूबवेल से नलजल योजना की पाइप लाइन जोड़ी गई थी। जिससे आधे गांवों में पाइप लाइन से पानी ही नहीं पहुंचता था। पानी नहीं मिलने पर विवाद भी होने लगे थे। विवाद को हमेशा के लिए मिटाने के लिए ग्रामीणों ने आपस में चंदा जमा किया और गांव की पहाड़ी पर पानी संग्रहित करने के लिए टंकी बनाई। टंकी से गांव की पेयजल पाइप लाइन को जोड़ दिया। जिससे अब प्रत्येक घर में पर्याप्त पानी मिलने लगा है। नवनिर्मित पेयजल टंकी की शुरुआत विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे  ने की। विधायक ने ग्रामीणों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए पाइप लाइन के लिए पाइप लाइन विस्तारी करण के लिए ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की। 
इसलिए ग्रामीणों को बनाना पड़ा पेयजल टंकी

सरपंच विजय बोबड़े, ग्रामीण नारायण पंवार, दिलीप पाठेकर, सुरेश घाघरे, कुसुमा बोबड़े नेबताया गांव भौगोलिक स्थिति ऊबड़ - खाबड़ है। पंचायत केट्यूबवेल से नल-जल योजना के तहत पेयजल सप्लाई होती थी। अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचता था। जिससेआधेगांव के ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ता था। आए दिन विवाद होनेलगेथे। इस समस्या केसमाधान के लिए ग्राम पंचायत सहित अधिकारियों सेचर्चा की। कृषक फ्रेंड्स केराजेंद्र भार्गव को गांव की समस्या सेअवगत कराया। राजेंद्र भार्गव ने ग्रामीणों को आपस मेंराशि जमा कर पानी संग्रहित करनेके लिए टंकी बनानेकी समझाइश दी। इसकेबाद ग्रामीणों नेआपस मेंराशि जमा की और पेयजल टंकी का निर्माण कर लिया। 

3 लाख से बनी टंकी, 80 हजार रुपए जमा हुआ

 चंदा नारायण पंवार नेबताया 300 घरों की बस्ती ग्राम बरई की कुल संख्या 1619 है। जिसमेंसे265 घरों में नल कनेक्शन हैं। नल कनेक्शनधारियों सेपांच सौ रुपए के हिसाब सेचंदा लिया। चंदा जमा करनेकेसाथ टंकी निर्माण के लिए कार्य भी शुरू कर दिया। चंदा लेनेकेसाथ ग्रामीणों ने निर्माण के लिए श्रमदान भी किया। टंकी निर्माण के लिए लोहा, सीमेंट सहित अन्य सामग्री नगदी और उधारी मेंखरीदकर लाई गई। जिससेटंकी का निर्माण पूरा किया। अभी भी चंदा लेनेका काम किया जा रहा ह

डेढ़ लाख लीटर संग्रहित होगा पानी

 ग्रामीणों नेपहाड़ी पर बनाई पेयजल टंकी मेंडेढ़ लाख लीटर पानी संग्रहित होगा। ग्रामीणों ने बताया पहाड़ी पर गड्ढा खोदकर पेयजल टंकी बनाई है। पेयजल टंकी का आधा भाग जमीन के अंदर रखा हैऔर आधा भाग ऊपर है। जिससेगर्मी मेंभी पानी ठंडा रहेगा। टंकी को ग्राम पंचायत केट्यूबवेल सेजोड़कर पुरानी पाइप लाइन केमाध्यम से पानी सप्लाई शुरू कर दिया है। जिससेअब सभी घरों में प्रेशर से पानी पहुंचनेलगा है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें