Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

मुलताई/ SDOP ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, मुँह व नाक दबाकर 3 लोगों ने की थी हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 


नाम मृतक:- लखन पिता बब्बु यदुवंशी उम्र 45 साल निवासी सोनारगोंदी थाना बोरदेही

नाम आरोपीगण:- 
1. शिव पिता रतन यदुवंशी उम्र 37 साल निवासी सोनारगोंदी थाना बोरदेही

2. अमन पिता सुरेश मांग उम्र 19 साल निवासी कोष्टा मोहल्ला बोरदेही

3. कुनाल पिता रामकिशोर उम्र 20 साल निवासी कोष्ठा मोहल्ला बोरदेही

जिला बैतूल के थाना बोरदेही मे दिनांक 31/12/2020 को फरियादी घन्नु पिता लखन यदुवंशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सोनारगोंदी ने रिपोट कराई की मेरे पिता जी लखन पिता बब्बू यदुवी दिनांक 30/12/2020 को शाम (04.00 बजे पिसा हुआ आटा लेने कुरेशी मासब की चक्की पर जाने का बोलकर गये है जो घर बापस नहीं आने पर मृतक के परिजनों व्दारा मृतक की तलास करने पर भैसाई नदी के किनारे मृतक का शव मृत अवस्था पर मिलने से फरियादी व्दारा थाना बोरदेही में मर्ग क्र 642020 धारा 174 जाफौ. का कायम कर जाँच में लिया गया मृतक लखन पिता बब्बू यदुवंशी का शासकीय अस्पताल आमला से पीएम कराया गया पीएम रिर्पोट में मृतक की मृत्यु मुँह एंव नाक दबाकर हत्या करना लेख किया गया है मर्ग जाँच पर पर हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से थाना बोरदेही मे अपराध क्र 07/2021 धारा 302,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक श्रृध्दा जोशी श्रीमान अनुविभागीय अधीकारी सुश्री नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में आरोपीयो की तलाश पतारसी हेतु थाना प्रभारी बोरदेही को निर्देशित किया गया विवेचना के दौरान पाया गया की मृतक का पूर्व मे अपने ही गाँव के शिव पिता रतन यदुवंशी के साथ झगडा विवाद दारू,कच्ची शराब बैचने को लेकर पूर्व मे विवाद चलता आ रहा था, इसी बात की रंजीश को लेकर शिव पिता रतन यदुवंशी एंव उसके साथी अमन पिता सुरेश मांग उम्र 19 साल निवासी बोरदेही जिसका भी मृतक लखन के साथ 15 दिवस पूर्व गन्ना के खेत में चोरी को लेकर विवाद व मारपीट हुई थी, अमन एक आपराधिक प्रवृत्ती का युवक है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है, जिसने कुनाल पिता रामकिशोर इवने उम्र 20 साल के साथ मिलकर मृतक के साथ भैसाई नदी मे रोककर मारपीट कर मुँह एंव नाक दबाकर एक राय होकर हत्या कर दी गई जो उक्त आरोपी घटना के पश्चात दिगर राज्य भाग गये थे जिन्हे विशेष टीम गठित कर नागपुर महाराष्ट्र के पास से गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ की जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया। विवेचना के संबंध मे साक्ष्य संकलित किये गये हैं।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ,उनि नेपाल सिंह ठाकुर सउनि एसआर मांडवी,प्र0आर0 253 गणेश पवार, आर 391 वलवीर मर्सकोले, 18 विवेक चौरे 271 अरविंद यादव, 290 रेशम पवार, आर) 608 सुभाष मंडलोई, चालाक क्र 667 सेवाराम, आर. 147 राजेन्द्र घाडसे की सराहनीय भूमिका रही।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

*जनसम्पर्क मध्यप्रदेश की लापरवाही, ग्रामीण मीडिया की खबर को ठहराया गलत, बड़े अधिकारियों को दी सूचना तुरन्त की पोस्ट डिलीट*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।भोपाल
ग्रामीण मीडिया की खबर के संबंध में जनसंपर्क मध्यप्रदेश ने डाली गलत जानकारी, प्रमुख सचिव सहित अन्य अधिकारियों को दी सूचना, जिसके बाद जनसंपर्क मध्यप्रदेश ने तुरंत हटाई पोस्ट

ग्रामीण मीडिया की एक खबर जो कि जनसंपर्क बैतूल के मेलआईडी betuljansampark@gmail.com से 5 जनवरी 2021 ,शाम 5:55,को प्रतिदिन की भांति प्राप्त हुई थी, ग्रामीण मीडिया ने भी यह खबर अपने फेसबुक पेज व अन्य ऑफिसियल एकाउंट से प्रकाशित की थी। अगले दिन मध्यप्रदेश जनसंपर्क के मुख्य फेसबुक पेज से यह खबर का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया गया, जिस पर क्रॉस का निशान लगा था वहीं खबर में जो नही भी लिखा था उसके साथ खबर को जोड़कर शेयर किया गया। जिसके बाद ग्रामीण मीडिया द्वारा तुरंत इसकी सूचना जनसंपर्क के तमाम बड़े अधिकारियों को दी गई, सूचना देने के 3 मिनट बाद ही पोस्ट जनसम्पर्क मध्यप्रदेश के मुख्य पेज से डिलीट कर दी गई। ग्रामीण मीडिया बैतूल जिले का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क ग्रुप है, जिसमे फेसबुक के 11 पेज, ग्रुप ग्रुप, यूट्यूब, ट्विटर इंस्टाग्राम व अन्य माध्यमों को मिलाकर 1 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। ग्रामीण मीडिया ने जो खबर डाली थी उसमें मांस की दुकानें बंद रखने का जिक्र तक नही था जिसके बाद भी ग्रामीण मीडिया को जनसम्पर्क मध्यप्रदेश द्वारा फर्जी न्यूज़ के साथ छवि धूमिल करने के प्रयासों से जोड़ा गया। जिसके बाद सूचना ग्रामीण मीडिया को,  बैतूल जनसम्पर्क कार्यालय से दी गई, ग्रामीण मीडिया को पता चलते ही हमने तमाम बड़े अधिकारियों को इस कृत्य की सूचना दी, जिसके बाद  तुरंत पोस्ट जनसम्पर्क मध्यप्रदेश के पेज से  हड़बड़ी में डिलीट के दी गई। ग्रामीण मीडिया ने जो पोस्ट प्रकाशित की गई थी वह आज भी ग्रामीण मीडिया के पेज पर मौजूद है, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि न्यूज़ में मांस की दुकान बंद करने का जिक्र नही था साथ ही जनसंपर्क बैतूल से प्राप्त वह मेल जिससे सूचना प्राप्त हुई थी वह आज भी ग्रामीण मीडिया के पास मौजूद है।
ग्रामीण मीडिया आप सभी अधिकारियों, पाठकों को भी इसकी सूचना देना चाहता है कि किस तरह यह जनसंपर्क भोपाल में बैठे कुछ व्यक्ति ग्रामीण मीडिया की छवि धूमिल कर रहे हैं। धन्यवाद
राजेन्द्र भार्गव 
ग्रामीण मीडिया बैतूल

हम आपकी सेवा में हमेशा तत्पर, आपके प्रेम स्नेह विश्वास का।धन्यवाद
आईये देखें कुछ स्क्रीन शॉट

यह वह पोस्ट जो ग्रामीण मीडिया ने डाली थी जो आज भी ग्रामीण मीडिया के पेज पर देखी जा सकती है। जिसमे मांस की दुकान बंद करने का कहीं जिक्र नही था



यह पोस्ट जिसमे ग्रामीण मीडिया की खबर को एक गलत खबर के साथ जोड़ा गया और गलत बताया गया, जिसमे मॉस की दुकान बंद होने का जिक्र किया गया था जबकि ग्रामीण मीडिया की पूरी खबर में मांस की दुकान का ज़िक्र तक नही है। प्रमुख सचिव सहित भोपाल के बड़े अधिकारियों को जब सूचना दी गई तो उनके आदेश पर तुरन्त पोस्ट डिलीट करवाई गई।





ग्रामीण मीडिया को जनसंपर्क बैतूल से प्राप्त हुई थी सूचना जिसका मेल स्क्रीन शार्ट


 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें