ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
खाकी वर्दी वाला मामा ने ही भांजी को बनाया हवस का शिकार
बैतूल। दुराचार के मामले में बैतूल जिला हमेशा सुर्खियों में रहता है लेकिन अब दुराचार का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें खाकी पर ही दाग लग गए हैं। मामला बैतूल जिले के शाहपुर थाने में पदस्थ आरक्षक सियाराम पटेल का है जिन पर उनकी ही भांजी ने दुराचार करने का आरोप लगाया है और यह मामला इसलिए भी गम्भीर हो गया कि दुराचार की घटना पुलिस लाईन में स्थित उसके आवास की है। इस मामले के सामने आने के बाद पीएचक्यू से लेकर बैतूल तक पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है और बदनामी के डर से पुलिस अधिकारी इस घटना को खुलकर बनाने में भी परहेज कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रायसेन जिले के उदयपुरा थाने में 18 वर्षीय युवती ने शिकायत की थी कि बैतूल जिले के शाहपुर थाने में पदस्थ उसके मामा जो कि पुलिस में आरक्षक है उसने उनके साथ दुराचार किया है। इस शिकायत के बाद आला अफसरों के हाथ पैर फुल गए और आनन फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और मामला जीरो पर कायम किया गया। चूंकि घटना स्थल बैतूल गंज थाने इलाके का है इसलिए मामला गंज थाने भेज दिया गया।
ट्रेनी डीएसपी और गंज थाना प्रभारी संतोष कुमार पटेल ने बताया घटना 15 मई की है और युवती आरोपी सियाराम पटेल जो की उसका रिश्तेदार है उनके घर पढ़ाई के लिए दो महीने से रह रही थी। पीडि़ता ने अपने घर जाकर परिजनों से घटना का उल्लेख किया और उसके बाद उदयपुरा थाने में इसकी शिकायत की गई थी। गंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी आरक्षक सियाराम पटेल को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी की जा रही है। घटना स्थल का भी पुलिस ने जायजा लिया है और आरोपी का मेडिकल कराया जा रहा है।
भारत भारती बैतूल के पास मिला संदिग्ध युवक को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया।
बैतूल जिले के भारत भारती के पास एक युवक स्थानीय लोगों को दिखाई दिया जिसके बाद लोगों ने तुरंत कॉल कर 108 एम्बुलेंस बुलवाई और युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगो के मुताबिक युवक कोरोना सुस्पक्टेड लग रहा था।
ट्रक में सोए ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत
छिंदवाड़ा से तरबूज का ट्रक लेकर इंदौर जा रहा ड्राइवर
मिलानपुर टोल नाके के पास शनिवार को ट्रक में सो रहे ड्राइवर की मौत हो गई। टोलकर्मियों की सूचना पर बैतूल बाजार पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि बैतूल- नागपुर फोरलेन पर शुक्रवार रात को छिंदवाड़ा से तरबूज लेकर ट्रक इंदौर जा रहा था। ट्रक को ड्राइवर भगवान सिंह निवासी सुभाष वार्ड चला रहा था। रात 12 बजे टोल नाके पर उसने ट्रक खड़ा कर दिया और ट्रक में ही सो गया। वहीं क्लीनर सोहनलाल पंजाबी ट्रक के बाहर सो गया। शनिवार सुबह 5 बजे जब क्लीनर ने ट्रक ड्राइवर को जगाया तो वह नहीं उठा। इसके बाद टोल नाके की एंबुलेंस के डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने उसे चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर बैतूलबाजार पुलिस शव पीएम के लिए लेकर अस्पताल पहुंची। डॉक्टर के अनुसार प्रथम दृष्टया ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक से आने की संभावना है। पीएम रिपोर्ट में पूरा खुलासा होगा।
चोटी कार्यक्रम में खाने-पीने की बात पर हुए विवाद में लाठी से कर दी थी हत्या
मुलताई| खेड़ीदेवनाला में चोटी कार्यक्रम में खाने-पीने की बात को लेकर हुए विवाद में खेड़ीदेवनाला के सरपंच ने अपने दोस्त की लाठी मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद सरपंच फरार हो गया था।
शनिवार को अल सुबह पुलिस ने सरपंच को ग्राम राखीढाना के सरकारी स्कूल के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। 20 मई को खेड़ीदेवनाला में गांव के गुलाबराव के घर पर चोटी में सुखदेव कुमरे (35) औैर उसका दोस्त सरपंच विपिन नर्रे में खाने-पीने की बात को लेकर विवाद हो गया। कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर सरपंच विपिन ने सुखदेव पर लाठी से वार कर दिया। जिससे सुखदेव गिर गया। इसके बाद भी विपिन ने सुखदेव पर तीन-चार बार लाठी से वार किए। गंभीर चोट आने से सुखदेव की माैके पर ही मौत हो गई। देर रात तक सुखदेव के घर नहीं पहुंचने पत्नी कमला ने खोज शुरू की। सुखदेव उसे रास्ते में मृत पड़ा मिला। पुलिस ने विपिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।
टीआई मनोजसिंह ने बताया शनिवार सुबह विपिन नर्रे के ग्राम राखीढाना में होने की सूचना मिली। टीआई मनोजसिंह, दुनावा चौकी प्रभारी एसआई राजेंद्र सैयदे, मेजर मर्सकोले, हजारी रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मियाें ने राखीढाना में स्कूल के पीछे सो रहे विपिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
डाॅ. देशमुख को समिति से हटाने के बयान से गरमाई राजनीति (ग्रामीण मीडिया ने पिछले दिनों डाला था साक्षात्कार
बैतूल
जिला आपदा प्रबंधन समिति से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र देशमुख को हटाने काे लेकर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रघुनाथ राने ने गुरुवार को बयान जारी किया था। उन्हाेंने कहा था कि समिति से डॉ. देशमुख को हटाना कुनबी समाज का अपमान है। इसके बाद डॉ. देशमुख ने कहा कि हटाया नहीं गया है। उनके अाग्रह पर ही मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. योगेश पंडागरे को भेजा गया था। उन्हाेंने कहा कि मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा समय-समय पर बैठकों में सदस्यों को भेजा जाता है। दो बैठकों में मैं नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि यह समय कोरोना से लड़ाई लड़ने का है, न कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कौन सदस्य आया या न आया का है। डॉ. देशमुख ने कहा कि सभी लोग मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं। तब इसमें राजनीतिक बयानबाजी नहीं होना चाहिए।
घोड़ाडोंगरी व मुलताई के लिए राहत की सांस
मुलताई।के समीप प्रभात पट्टन से भेजे गए गाड़ी चालक की कोरोना की रिपोर्ट आज नेगेटिव आगई है। गौरतलब हो कि उसी गाड़ी से आई दोनों युवतियां कोरोना पोसिटिव पाई गई थी।
घोड़ाडोंगरी। पिछले कुछ दिनों से हॉट-टॉपिक में शुमार रहे घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के लिए रविवार की सुबह राहत भरी खबर लेकर आई है। बीती रात की पाली में स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त घोड़ाडोंगरी की सभी सेम्पल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इनमें तारा ग्रुप के वाले शोभापुर-कतिया कोयलारी निवासी शेष 13 लोगों की री=सेम्पलिंग रिपोर्ट भी शामिल हैं। बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि इनके साथ घोड़ाडोंगरी मुख्यालय के बेहड़ीढाना निवासी युवक की दूसरी सेम्पल रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। पाथाखेड़ा में मुुंबई से आए 12 लोगों में से लिए गए रेण्डम सेम्पल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। तारा ग्रुप के सभी लोगों की री-सेम्पलिंग रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी अभी उन्हें संस्थागत क्वारंटीन सेंटर से छुट्टी नहीं मिल पाएगी। इनका लगभग एक सप्ताह बाद तीसरी बार सेम्पल लिया जाएगा। तीसरी सेम्पल रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए क्वारंटीन सेंटर से घर भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस ग्रुप के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसीलिए उनके साथ लंबे समय तक संपर्क में रहे 13 लोग नेगेटिव पाए गए थे। अत: इनके लंबे संपर्क के कारण ऐहतियातन सभी 13 लोगों के दुबारा सेम्पल लिए गए थे। इनकी दुबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग सहित क्षेत्र के नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
चालू बिजली लाइन टूटने पर बिजली विभाग को फौरन सूचना दें
विद्युत वितरण कंपनियों ने नागरिकों से अपील की है कि विद्युत लाइनों, उपकरणों एवं खंभों से छेडख़ानी करना विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। जरा-सी असावधानी या छेडख़ानी से बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। ऐसी लाइनें जिनमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है, यदि आंधी-तूफान या अन्य किसी कारण से टूट जाती हैं या जमीन पर गिर जाती हैं तो उन्हें छूकर खतरा मोल न लें।
लाइन टूटने की सूचना शीघ्र ही निकटस्थ बिजली कंपनी के कार्यालय में वहां के प्रभारी अधिकारी अथवा विद्युत कर्मचारी को दें। ऐसी सूचना काल सेंटर 1912 पर भी दे सकते हैं। खेतों और खलिहानों में ऊँची-ऊँची घास की गंजी, कटी फसल की ढेरियाँ तथा झोपड़ी, मकान अथवा तंबू आदि विद्युत लाइनों के नीचे अथवा अत्यंत समीप न बनाएं। विद्युत लाइनों के नीचे से अनाज, भूसे आदि की ऊँची भरी हुई गाडिय़ाँ न निकालें, इससे आग लगने का खतरा है।
यदि कोई व्यक्ति चालू लाइन के तारों के संपर्क में आ जाता है तो स्विच से विद्युत प्रवाह तुरंत बंद कर दें। यदि स्विच बंद न कर सकें तो दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सूखी रस्सी, सूखा कपड़ा या सूखी लकड़ी की सहायता से सजीव तारों से अलग करें। ऐसा न करने से सहायता करने वाले को भी शॉक लग सकता है। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सजीव तारों से शीघ्र ही अलग करें क्योंकि एक सेकेण्ड की देरी भी घातक हो सकती है। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सूखी जमीन या सूखे फर्श पर लिटाएँ एवं कृत्रिम सांस देकर उसका प्राथमिक उपचार करें।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं पाए जाने पर एसडीएम ने तीन दुकान संचालकों से किया जवाब तलब
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पाण्डेय ने दुकान/प्रतिष्ठान के अंदर ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होना पाए जाने पर तीन दुकान/प्रतिष्ठान संचालकों/स्वामियों को जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेंट रोड कोठीबाजार स्थित आहूजा फुटवियर एण्ड रेडीमेड मॉल, सुगंध श्रृंगार एवं मामाजी ज्वेलर्स प्रतिष्ठानों में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के 23 मई को भ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (दो ग्राहकों के बीच दो गज की दूरी) का पालन नहीं किया जाना पाया गया। इन दुकानों में एक समय में पांच से अधिक ग्राहकों को प्रवेश दिया जा रहा था। दुकानदारों की इस त्रुटि को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के आदेशों की अवहेलना मानते हुए एसडीएम ने दुकानों/प्रतिष्ठानों के संचालकों/स्वामियों को निर्देशित किया है कि वे 26 मई को दोपहर 12 बजे उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें कि क्यों न उनके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।
समर्थन मूल्य अंतर्गत अभी तक जिले में 116507.62 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी
जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 के तहत किसानों को उनकी उपज उपार्जन केन्द्र पर लाने हेतु कुल 28934 एसएमएस शासन स्तर से जारी किए गए थे, जिसके आधार पर 21 हजार 59 किसानों से 116507.62 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। जिन किसानों को पूर्व में एसएमएस जारी किए गए थे, किन्तु उनके द्वारा एक बार भी अपनी उपज नहीं बेची गई है, ऐसे 9991 किसानों को पुन: एसएमएस जारी किए जा चुके हैं एवं शेष किसानों को एसएमएस जारी किए जा रहे हैं।
किसानों से अपेक्षा की गई है कि अपने-अपने मोबाइल नंबर पर एसएमएस चेक करें तथा जिस तिथि को एसएमएस प्राप्त हुआ है, उसी तिथि को अपनी उपज विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र पर पहुंचे।
मध्यप्रदेश सरकार का श्रमिकों को तोहफा
‘श्रम सिद्धि’ अभियान में हर मजदूर को मिलेगा काम
मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से अभियान की शुरूआत की
सरपंच एवं श्रमिकों से चर्चा की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस शुक्रवार को प्रदेश की हर पंचायत में ‘श्रम सिद्धि’ अभियान की शुरूआत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस अवसर पर उन्होंने कुछ ग्राम पंचायतों के सरपंचों तथा मजूदरों से बातचीत कर ‘‘श्रम सिद्धि’’ अभियान की जानकारी दी तथा वहां चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश के समस्त सरपंचों एवं श्रमिकों को संबोधित भी किया। श्रम सिद्धि अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे मजदूर जिनके जॉब कार्ड नहीं है, उनके जॉब कार्ड बनवाकर, प्रत्येक मजदूर को काम दिलाया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे।
पाँच माह का नि:शुल्क राशन
----------------------
मुख्यमंत्री ने सरपंचों को बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम में पहले तीन माह का उचित मूल्य राशन प्रदाय किया गया था। अब दो माह का नि:शुल्क राशन प्रदान किया गया है। यह राशन, राशन कार्डधारियों के अलावा उन्हें भी दिया जा रहा है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। सरपंच यह सुनिश्चित करें कि पात्र व्यक्तियों तक राशन पहुंच जाए।
मनरेगा में 21 लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार
----------------------
अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की 22 हजार 809 ग्राम पंचायतों में से 22 हजार 695 में मनरेगा के कार्य चल रहे हैं। इन कार्यों में अभी तक 21 लाख एक हजार 600 मजदूरों को रोजगार दिया गया है, जो कि गत वर्ष की तुलना में लगभग दो गुना है।
श्रम सिद्धि अभियान में सबको काम
----------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि श्रम सिद्धि अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में हर व्यक्ति को कार्य दिया जाएगा। इसके लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा तथा जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है उनके जॉब कार्ड बनाकर दिए जाएंगे। जो मजदूर अकुशल होंगे उन्हें मनरेगा में कार्य दिलाया जाएगा तथा कुशल मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार काम दिलाया जाएगा।
प्रवासी मजदूरों को भी संबल योजना से जोड़ा जाएगा
----------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि शासन ने संबल योजना को पुन: प्रारंभ किया है। अब हम प्रवासी मजदूरों को भी इस योजना से जोड़ रहे हैं। यह योजना गरीबों के लिए वरदान है। इसके अंतर्गत गरीबों के बच्चों की फीस, बच्चे के जन्म व उसके पश्चात माँ को 16 हजार रूपए की राशि, बच्ची के विवाह की व्यवस्था, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख तथा अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपए प्रदाय किये जाते हैं।
अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कार
----------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरंपचों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में गाँव की आवश्यकता के अनुरूप अच्छा एवं गुणवत्तायुक्त कार्य करवाएं। अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को 2 लाख रूपए का प्रथम, एक लाख रूपए का द्वितीय तथा 50 हजार रूपए का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार सबसे ज्यादा जॉब कार्ड बनवाने, सबसे ज्यादा मजदूरों को काम पर लगवाने, सबसे ज्यादा कार्य प्रारंभ करवाने, सबसे ज्यादा स्थाई महत्व की संरचनाएं बनवाने तथा श्रेष्ठ गुणवत्ता के कार्यों के लिये दिए जाएंगे।
मिलकर काम करेंगे, प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे
----------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अशोकनगर की ग्राम पंचायत बाबूपुर के सरपंच श्री रामपाल यादव तथा वहां के श्रमिक श्री संग्राम सिंह अहिरवार एवं पिपरई ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रोमा राय से वीसी के माध्यम से बातचीत की। इसी प्रकार उन्होंने श्योपुर जिले की ग्राम पंचायत ढ़ोंढपुर की सरपंच श्रीमती लक्ष्मी जाट एवं श्रमिक श्री लीलाराम जी, आगर-मालवा जिले की ग्राम पंचायत वीजानगरी के सरपंच प्रतिनिधि श्री मदन सिंह एवं श्रमिक श्री पप्पू रजराम, पंचलाना ग्राम पंचायत के सरपंच श्री पवन पाटीदार, भिण्ड जिले की असोखर ग्राम पंचायत के सरंपच श्री सुवेन्द्र नरवरिया एवं श्रमिक श्री मनोज यादव, शिवपुरी जिले की खैराई ग्राम पंचायत के सरपंच श्री चंदन सिंह यादव तथा श्रमिक श्री रंजीत आदिवासी, बगैधरी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती प्रेमबाई दुबे तथा कृष्णगंज की सरपंच श्रीमती रामकली धानौ से बातचीत की। उन्होंने सरपंचों एवं श्रमिकों से कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को काम मिलेगा, सब मिलकर काम करेंगे तथा प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून
मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडिंशियल एकेडमिक सोसायटी (एमपीएसएआरएएस) भोपाल द्वारा शाहपुर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित है। इस विद्यालय में सत्र 2020-21 हेतु कक्षा 7वीं, 8वीं एवं कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है। इस संस्था में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम से शिक्षा व्यवस्था, नि:शुल्क आवास, भोजन, पाठ्य पुस्तकें, लेखन सामग्री, गणवेश एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।
आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए तथा विद्यार्थी ने सत्र 2019-20 में पिछली कक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम से न्यूनतम 60 प्रतिशत् अंक प्राप्त किए हो, वे ही प्रवेश हेतु पात्र होंगे। जो भी इच्छुक छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे सादे कागज पर अपना आवेदन पत्र तैयार कर 10 जून 2020 को सायं 4 बजे तक जमा कर सकते हैं। विद्यार्थियों का चयन मैरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
विस्तृत जानकारी हेतु संस्था के प्राचार्य के मोबाइल नंबर 9425381632 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
प्रतिष्ठानों/दुकानों के खोलने एवं बंद होने के दिन पूर्व प्रचलित व्यवस्थानुसार रहेंगे। मुलताई में शनिवार ही रहेंगी दुकाने बंद
कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जारी लॉकडाउन के दौरान जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान/दुकान/स्थापनाओं के खुलने व बंद करने के संबंध में व्यवस्थाओं को विनियमित करने हेतु कलेक्टर कार्यालय द्वारा समय-समय पर पूर्व में आदेश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने यह स्पष्ट किया है कि जिले के समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान/दुकान/स्थापनाएं, जो विभिन्न श्रम कानूनों से विनियमित हैं, उनके खोलने व बंद करने के दिन वही रहेंगे, जो कि लॉकडाउन के पूर्व से प्रचलित है।
डीएलएड परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन 10 जून तक
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2019-20 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डीएलएड) नियमित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिये आवेदन-पत्र एम.पी.ऑनलाइन के कियोस्क अथवा पोर्टल के माध्यम से 25 मई से 10 जून तक भरे जा सकेंगे।
अशासकीय स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण के लिये एक वर्ष की छूट
राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के चलते समस्त अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को मान्यता के लिये एक वर्ष की छूट दे दी गई है।
नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं 2011 के अन्तर्गत प्रदेश के संचालित ऐसे समस्त अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों जिनकी मान्यता 31 मार्च 2020 को समाप्त हो गई है, की मान्यता को 31 मार्च 2021 तक की समयावधि के लिये यथावत मान्य कर दिया गया है।
ऐसी समस्त संस्थाओं को नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं 2011 में वर्णित विद्यालय संचालन के लिये आवश्यक मापदंडों एवं शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।
कोरोना जिला आंकड़े
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद। --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |