Translate
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
शुक्रवार, 30 नवंबर 2018
मुलताई विधान सभा के ग्रामों की ग्राउंड रिपोर्ट, ग्राम देवरी के बदहाल
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
चुनाव के बाद आम ग्रामीणों से जाने की उन्होंने विगत 15 सालो में क्या पाया और क्या खोआ। ग्रामीण मीडिया से ग्राम देवरी के आम नागरिको ने कहाँ हमारे यहां सब खुले में शौच जाते है। नेता और जनप्रतिनिधी कोई ध्यान नहीं देते है। उसके बाद भी हम भाजपा के कमल के फूल को ही वोट देते है। 4 नलकूप में पर्याप्त पानी है लेकिन गांव में पाईप लाइन नहीं है। पंचायत भवन खुलता नहीं है। आंगनवाड़ी का फर्श पक्का नहीं है।
खेती के लिए कोई डेम नहीं है। परंमडल की खाद सोसायटी से परेशान है। फसल बीमा नहीं मिला। स्कूल में पढ़ाई अच्छी है।
www.graminmedia.com
मुलताई विधानसभा से युवा प्रत्याक्षी रुपाली खाड़े ने मतदाता को धन्यवाद दिया
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
विधान सभा चुनाव के बाद युवा प्रत्याक्षी रुपाली खाड़े से ग्रामीण मीडिया की चर्चा विधान सभा चुनाव के बाद,युवा प्रत्याक्षी सुश्री रुपाली खाड़े ने मतदाता और ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को धन्यवाद दिया। चुनाव में गुंडागर्दी, मारपीट को शहरी नक्सलवाद की संज्ञा दी। इस इलाके में महिला हिंसा और मानव तस्करी को रोकने की दिशा में आगे काम करेगी। रसजनीति घन, पैसा कमाने का काम नही सेवा है, गलत लोगो को रोकना जरूरी है। सुने साक्षात्कार,,
www.graminmedia.com
गुरुवार, 29 नवंबर 2018
मुलताई में विधान सभा चुनाव में एक वकिल का अपहरण
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विधान सभा चुनाव में ग्राम कोंडर के अधिवक्तता ने ग्रामीण मीडिया को साक्षात्कार में बताया कि, चुनाव की रात को 10 बजे ग्राम की चौपाल से उठा करके जीप में बंदी बनाया 30 मिनिट बाद पुलिस की जीप देख करके भाग खड़े हुए।
www.graminmedia.com
x
x
मुलताई विधान सभा चुनाव में ग्राम कोंडर के अधिवक्तता ने ग्रामीण मीडिया को साक्षात्कार में बताया कि, चुनाव की रात को 10 बजे ग्राम की चौपाल से उठा करके जीप में बंदी बनाया 30 मिनिट बाद पुलिस की जीप देख करके भाग खड़े हुए।
www.graminmedia.com
x
x
बुधवार, 28 नवंबर 2018
ग्राम परमंडल में प्रधानमंत्री रोड़ का सामाजिक अंकेक्षण(सोशल आडिट) नागरिकों ने
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम पंचायत में ग्रामीण मीडिया संवादादाता प्रेम चंद्र इवीने के शिकायत पर आज 28 नवम्बर 2018 को
ग्राम परमंडल से जौलखेड़ा निर्माणधीन सड़क का ग्रामीणों ने ग्रामीण मीडिया के मार्गदर्शन में सोशल आडिट किया।
www.graminmedia.comमंगलवार, 27 नवंबर 2018
ग्राम परमंडल से ग्रामीण मीडिया संवाददाता प्रेम इवीने की रिपोर्ट घटिया सड़क निर्माण
ग्रामीण मीडिया संवाददाता ग्राम परमंडल से प्रेम इवीने ने जानकारी में बताया कि, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्राम प्रधान परमंडल से जोलखेड़ा सड़क निर्माण 4.3 किलोमीटर राशि 183.95 लाख ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्य की गुणवत्ता ठीक नही की शिकायत परमंडल से संवाददाता प्रेम इवीने से सूचना प्राप्त,, आगे वीडियो देखें।
www.graminmedia.comपवित्र नगर मुलताई में 300 करोड़ की सम्पत्ति वाला राम मंदिर आर्थिक संकट में
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई में आपका स्वागत है, निवेदन गांधी चौक स्थित भगवान का राम मंदिर की पूजा पाठ व्यवस्था और मन्दिर की क्षतिग्रस्त हालत को सुधार। कुछ षड़यंत्र कार्यो ने इस 200 करोड़ के व्यवसायिक राम भगवान के खेत को उधारी में खरीद लिया था। जागरूक नागरिको और तत्कालीन एसडीएम गणेश शंकर मिश्रा के निष्पक्ष न्याय से बचा , २०१२ से इस मंदिर की हालत खस्ता है।
एक तरफ मन्दिर की सम्पत्ति करोड़ में है,दूसरी तरफ मन्दिर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। पूर्वजो ने करोड़ो की सम्पत्ति इसलिए दे गए थे कि भगवान की पूजा-पाठ में कभी भी धन और साधनों की कमी नही आए। कलयुग के इस दौर में भगवान भी परेशान है। देखे वीडियो, खुलने में समय लगता है, इन्जार करे,,,,graminmedia.com
सोमवार, 26 नवंबर 2018
ग्रामीण मीडिया प्रमुख राजेन्द्र भार्गव का मतदाता से सीधी-सीधी बात संवैधानिक
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई में आपका स्वागत है, जाग मतदाता अब तेरी बारी आई में पत्रकार राजेन्द्र भार्गव से मतदाताओ से सीधी-सीधी और खरी-खरी बात। आज भी हमारे दे में अंग्रेजी हुकूमत के 350 कानून चल रहे है। अंग्रेजी हुकूमत ने अविश्वास,लूट और रोक के सिद्धांत पर बनाए थे। हमारे जनप्रतिनिधि आज भी इनको बदलने को तैयार नही है। इन कानूनों से आम जनता के स्वाभिमान को ठेस पहुचती है। सुने इस वीडियो में,
www.graminmedia.com
रविवार, 25 नवंबर 2018
2003 कांग्रेस और 2018भाजापा प्रत्याक्षी के अपराधी प्रकरण एवं सम्पति
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जागमतदाता अब तेरी बारी आई, किसकी कीमत पर किसका विकास। राजा पवार के बारे में जान कारी 2003 और 2018 के प्रारूप 26 से प्राप्त जानकारी के अनुसार।
राजा पवार के पास 2003 में नगद 10 हजार बैंक में 300 और 10 हजार का सोना और चाँदी। भूमि हीन।
रोजगार- सक्रिय राजनीति। आपराधिक प्रकरण 01 था। एक पुरानी जीप थी।
2018 में आपराधिक प्रकरण 07 उसमे धारा 302 का भी। जमीन खेती मूलताई में 02 खेत, भिलाई में 02 खेत, परमंडल में 02 खेत, शेरगढ़ में 04 खेत,बन्दूक 02 नग,वाहन 04,एक भवन निर्माणधीन 5 हजार वर्गफीट में, एक बड़ा सा होटल, सोना 100 ग्राम, कुल सम्पति का उनके अनुसार कीमत 4 करोड़ 72 लाख95हजार270ऱु शिक्षा हाईस्कूल 1989में पेन नम्बर BMKPP4594D सन 2018-19 में आयकर दिया 15 हजार 103 ऱु।
समस्त जानकारी ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के पास प्रारूप 28 निवार्चन से प्राप्त है। हमे अभ्यार्थी के बारे में जानने का अधिकार है। उनकी शेरगढ़ की जमीन पर एक बड़ा गिट्टी क्रेशर और बैतूल रॉड परमंडल की जमीन पर एक होटल किराये पर दिया है। बियर बार की अनुमति भी आने वाली है वो भी किराए पर दिया है। दो स्थानों से किराए से आय होती है।
अगली कड़ी में कांग्रेस के सुखदेव पांसे की दी जाएगी।
वीडियो खुलने में थोड़ा समय लगता है,इंतजार कर,
www.graminmedia.com
मुलताई विधान सभा की युवा शिक्षित प्रत्याशी सुश्री रुपाली से चर्चा सुने
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जागमतदाता कार्यक्रम के अंतर्गत मुलताई विधानसभा की युवा,शिक्षित सुश्री रुपाली खड़े से चुनावी चर्चा का वीडियो देखें। वीडियो खुलने का इंतजार करें।
www.graminmedia.com
शनिवार, 24 नवंबर 2018
जय-जय, श्रीराम मुलताई विधान सभा में नाबालिक भगवान् राम है, परेशान
ग्रामीण मीडिया संवाददाता नोट समाचर के साथ विडिओ है, लोडिंग के बाद खुलता है।
www.graminmedia.com
जागमतदाता अब तेरी बारी आई किसकी कीमत पर किसका विकास ,,,,???
मुलताई विधानसभा से गायब है, मुद्दे
1. जय-जय श्री राम,,, (मूलताई के राम मंदिर का)
2. मुलताई को जिला बना ?
3. नेताओं का चेहरा, चाल और चरित्र ?
4. अनुसूचित जाति संरक्षण सपाक्स आंदोलन ?
5. पवित्र नगरी में और गॉव-गॉव में शराब और दारू ।
6. ढाबो पर खाना कम ताश की पत्ती और दारू
7. रंगदारी और अडीसबाजी विवादी जमीनों पर
कब्जेदारी, कमीशन बाजी , ठेकेदारी।
जागमतदाता अब तेरी बारी आई, सारे काम छोड़ दे सबसे पहले वोट दो
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
www.graminmedia.com
www.graminmedia.com
मुलताई विधान सभा मे गांधी प्रतिमा से मांग न्याय, सारी बकरी बिक गई
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
www.जागमतदाता अब तेरी बारी आई, कब सुधरेगी हमारी न्याय व्यवस्था। न्याय की तलाश में अनुसूचित जाति के परेशान गरीब की बकरी बिक गई और दो से अधिक मुकदमे के कारण धारा 110 में गुंडा बन गया। सुने आजादी के इतने साल में क्या पाया क्या खोया।.com
शुक्रवार, 23 नवंबर 2018
पवित्र नगर मुलताई में धूम-धाम से कार्तिक पूर्णिमा मनाई
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पवित्र नगर मुलताई में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर बड़ी सँख्या में श्रद्धालुओं ने ताप्ती सरोवर में स्नान किया। सिक्ख समुदाय ने प्रभात फेरी निकाली।
www.graminmedia.com
मूलताई थाने में आरएसएस शब्द को लेकर शिकायत कर्ता से साक्षात्कार
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मूलताई में विगत दिनों आरएसएस(RSS)शब्द को लेकर फेसबुक पोस्ट को लेकर मूलताई थाने में जिस शिकातय कर्त्ता ने शिकायत की सुने उनके विचार। शिकायत कर्ता अधिवकता अलकेश भार्गव से ग्रामीण मीडिया साक्षात्कार।
www.graminmedia.com
गुरुवार, 22 नवंबर 2018
मूलताई में फेसबुक पर RSS शब्द को लेकर मामला पहुचा थाने, बड़ी घटना टली
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पवित्र नगर मुलताई में कल दिनांक 20 नबम्बर को फेस बुक पर द्विभाषी शब्द में लिखा था। जो एक बड़े विवाद का कारण बना। वो पोस्ट और वाद-विवाद का वीडियो देखें। मूलताई थाना प्रभारी की सूझ-बूझ से एक बड़ी घटना टली। दोनों पक्षो ने थाने में शिकायत आवेदन दिए है।ग्रामीण मीडिया ने कल प्रयास किया कि समझौता हो जाए । थाना प्रभारी से भेंट न होने से पुलिस कार्य वाही से बाद में अवगत कराएंगे।
www.graminmedia.com
मूलताई के सेंटर स्कूल का भविष्य खतरे में, नेताओ की उपेक्षा का शिकार
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मूलताई में नेताओ की उपेक्षा के कारण खतरे में है, सेंटर स्कूल का भविष्य।
www.graminmedia.com
मुलताई नगर पेयजल की क्षतिग्रस्त टँकी, पेयजल योजना के सभापति मनोज
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई नगर में 20 करोड़ की पेयजल योजना के बाद देखे बेहाल।
www.graminmedia.com
मुलताई नगर में 20 करोड़ की पेयजल योजना के बाद देखे बेहाल।
www.graminmedia.com
बुधवार, 21 नवंबर 2018
मुलताई में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भी घोटाला देखे बिल और व्हाउचर
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विधान सभा मे विकास खण्ड में हर स्तर पर गोल-माल कन्यादान योजना में तत्कालीन अध्यक्ष के पति ने 23 हजार 389 का भोजन किया। जोड़े 65 सामग्री के बिल 100 के लगाए। 65 जोड़ो के लिये 800 रुपयों का सूत सूचना के अधिकार से हुआ भण्डा फोड़। शासन की हर जन कल्याणकारी योजनाओं में छक करके चांदी काटी। देखे वीडियो,
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
कहानी शीर्षक परेशानियों और असफलताओं का मुकाबला करो सफलता मिलेगी।
वीडियो
आप यदि उपर वाली कह देखना चाहते हैं तो नीचे लिंक कर क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://youtu.be/KHaO3l1jeVY
या नीचे वीडियो देखें
www.graminmedia.com
कहानी शीर्षक परेशानियों और असफलताओं का मुकाबला करो सफलता मिलेगी।
वीडियो
आप यदि उपर वाली कह देखना चाहते हैं तो नीचे लिंक कर क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://youtu.be/KHaO3l1jeVY
या नीचे वीडियो देखें
जाने मुलताईविधान सभा मे जाने किसानों और शासन की जनकल्याण कारी योजना के हाल
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जागमतदाता अब तेरी बारी आई,किसकी कीमत पर किसका विकास। कार्यक्रम में ग्रामीण मीडिया ने सीधे-सीधे ग्रामीणों से चर्चा में पाया कि, वर्तमान हालत खराब है। सुने,
www.graminmedia.com
मंगलवार, 20 नवंबर 2018
मुलताई विधान सभा के देखे बदहाल निर्माण,
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मूलताई विधानसभा में नवनिर्मित पुल और पुलियाओं के देखे बद हाल। लाखों रुपए के कामों के देखे हाल। Mलोग परेशान अधिकारी और नेता माला-माल। जाग मतदाता अब तेरी बारी।
www.graminmedia.com
मूलताई विधानसभा में नवनिर्मित पुल और पुलियाओं के देखे बद हाल। लाखों रुपए के कामों के देखे हाल। Mलोग परेशान अधिकारी और नेता माला-माल। जाग मतदाता अब तेरी बारी।
www.graminmedia.com
मूलताई विधानसभा की आधी आबादी नेताओं से नाराज, जागमतदाता अब तेरी बारी
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विधान सभा मे ग्राम पाराड़सिंगा में महिला और आम आदमी शराब के कारण परेशान है। अवैध शराब की दुकाने संचालित है। सड़क दुर्घटना में 7 किलो मीटर में 97 लोग शराब के कारण सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा चुके है। शासन और प्रशासन खामोश।
www.graminmedia.com
सोमवार, 19 नवंबर 2018
मुलताई विधान सभा मे गरीब और आदिवासी परेशान
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विधान सभा मे शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं के सही क्रियांवयन नही हुआ है। जन प्रतिनिधियो और सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा आदिवासी,गरीब,मजबूर नागरिक भुगत रहे है। सुने इनकी दुख भरी दास्ता ,,,
www.graminmedia.com
रविवार, 18 नवंबर 2018
मुलताई विधान सभा मे किसानों की लूट और अतिक्रमणकारी को छूट
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जागमतदाता अब तेरी बारी आई,किसकी कीमत पर किसका विकास।
मुलताई सब्जी बाजार में किसानों की लूट और नगर में अतिक्रमण को छूट। बड़ी दुकानों से प्रति दुकान 20 रू और किसानों से प्रति बोरा 30 रू। प्रति शब्द को विलोपित करे। मुलभुत सुविधाए शून्य है। सुने परेशान किसानों की दर्द भरी दास्ता।
www.graminmedia.com
अब तेरी बारी आई ,मुलताई विधान सभा के ग्रामो के बदहाल ग्राम खरसाली
ग्रामीण मीडिया संवाददाता जागमतदाता
ग्रामीण मीडिया के जागमतदाता मतदाता अब तेरी बारी आई किसकी कीमत पर किसका विकास में आपका स्वागत है। जाने मुलताई विधान सभा के बहाल, मुलताई से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी बाहुल ग्राम खरसाली के मतदाता परेशान है शासन किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ नहीं मिले । वर्ष २०१३ के चुनाव के रिपोर्ट किस पार्टी को कितने वोट यहां के मतदाताओं ने दिए थे। उसके अनुपात में निर्वाचित नेताओ ने कितना विकास किया।90 % वोट भाजापा को दिए 5 साल में एक भी बार विधायक गांव नहीं आया। अब चेहरा बदल दिया है.
मतदाता क्रमांक 163 ग्राम खरसाली चुनाव वर्ष 2013 में कुल मतदान 390 में से 285 भाजपा के के कमल के फूल से चंद्रशेखर देशमुख को कांग्रेस 77 को आनंद राव कुमरे को शून्य 0 मत बाकी के अन्य को। पांच साल बाद की हालत देखे और ग्रामीण क्या कहते है सुने ???????? ग्रामणी मीडिया की मैदानी रिपोर्ट।
www.graminmedia.comमतदाता क्रमांक 163 ग्राम खरसाली चुनाव वर्ष 2013 में कुल मतदान 390 में से 285 भाजपा के के कमल के फूल से चंद्रशेखर देशमुख को कांग्रेस 77 को आनंद राव कुमरे को शून्य 0 मत बाकी के अन्य को। पांच साल बाद की हालत देखे और ग्रामीण क्या कहते है सुने ???????? ग्रामणी मीडिया की मैदानी रिपोर्ट।
ग्राम खरसाली जाग मत दाता अब तेरी बारी, ग्रामीण और आदिवासी परेशान
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया के जागमतदाता मतदाता अब तेरी बारी आई किसकी कीमत पर किसका विकास में आपका स्वागत है। जाने मुलताई विधान सभा के हाल। मुलताई से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी बाहुल ग्राम खरसाली के बदहाल। वर्ष २०१३ के चुनाव के रिपोर्ट किस पार्टी को कितने वोट यहां के मतदाताओं ने दिए थे। उसके अनुपात में निर्वाचित नेताओ ने कितना विकास किया।
मतदाता क्रमांक 163 ग्राम खरसाली चुनाव वर्ष 2013 में कुल मतदान 390 में से 285 भाजपा के के कमल के फूल से चंद्रशेखर देशमुख को कांग्रेस 77 को आनंद राव कुमरे को शून्य 0 मत बाकी के अन्य को। पांच साल बाद की हालत देखे और ग्रामीण क्या कहते है सुने ???????? ग्रामणी मीडिया की मैदानी रिपोर्ट।
www.graminmedia.com
शनिवार, 17 नवंबर 2018
केंद्रीय विधालय का भविष्य अन्धकार में मुलताई विधान सभा से छल और कपट किया
ग्रामीण मीडिया संवाददात
जागमत दाता अब तेरी बारी आई किस कीमत पर किसका विकास केंद्रीय विधालय का भविष्य अन्धकार में मुलताई विधान सभा से छल और कपट किया मुलताई केंद्रीय विघायल का भविष्य अन्धकार में नजर आ रहा है। पूर्व विधायक ने जानकारी में बताया था कि , उनके प्रयासों से मुलताई विधान सभा को एक बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है। केंद्रीय विधायल की तकनीकी अधिकारिओ ने इस स्थल को प्रथम द्रष्ट्रा रिजेक्ट कर दिया। देखे विडिओ
www.graminmedia.comघायल छात्रा मयूरी ईलाज के बाद घर लौटी,सब को लिख करके धन्यवाद कहा
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम सेमझिरा घायल छात्रा मयूरी ठीक होकर घर लौटी एक ऑपरेशन और है बाकी। लिख करके बात करती है। सब को धन्यवाद कहा। अभी थोड़ी और आर्थिक मदद की आवश्यकता है।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने मयूरी और उसके परिवार जनों से मुलाकात की और जल्दी से ठीक होकर स्कूल जाओ। AIS अधिकारी बनने का सपना है। लिख करके बात करती है। सब को घन्यवाद कहा।.com
मुलताई विकास खण्ड में विकास की आड़ में भृष्ट्राचार नेता जवाब दे
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जागमतदाता अब तेरी बारी आई, किसकी कीमत पर किसका विकास। मुलताई विकास खण्ड में सड़क निर्माण का बड़ा घोटाला। मुलताई में रोजगार गारंटी योजना में 900 मीटर सड़क 4 लाख 72 हजार की और आमला में 2000 मीटर 4 लाख 77 हजार की। नेताओ जवाब दो। विकास के नाम पर भृष्ट्राचार। शहर के नेता गांव की मतदाता सूची में।
www.graminmedia.com
शुक्रवार, 16 नवंबर 2018
मुलताई विधानसभा में शान्ति पूर्ण मतदान के लिये गाँव गाँव मे फ्लैग मार्च
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जागमतदाता अब तेरी बारी आई, किसकी कीमत पर किसका विकास । मुलताई विधान सभा चुनाव के शांति पूर्ण मत दान के लिये पुलिस ने गॉव-गॉव का अवलोकन किया।
www.graminmedia.com
गुरुवार, 15 नवंबर 2018
मुलताई विधान सभा में सुशिक्षित सुश्री रुपाली खड़े चुनाव मैदान में
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विधान सभा की युवा प्रत्याक्षी सुश्री रुपाली खाड़े, ग्राम नरखेड़। पहचान स्व.स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामेश्वर खाड़े की नातन। शिक्षा B.E.
www.graminmedia.com
भूमि अधिग्रहण में छोटे प्लाट बनाओ, 1 लाख के 48 लाख बनाओ तिकड़म योजना
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
भूमि अधिग्रहण में छोटे भूखण्ड बनाओ, 1 लाख की जगह 48 लाख बनाओ। तिकड़म योजना ।
जाग मतदाता अब तेरी बारी आई। किसकी कीमत पर किसका विकास।
www.graminmedia.com
बुधवार, 14 नवंबर 2018
पवित्र नगर मुलताई में गुजराती समाज ने धूम-धाम से जलाराम बप्पा शोभायात्रा
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी , श्री राम भक्त बापा जलाराम बापा की जन्म जयंती दिनांक 14 नवम्बर बुधवार को नागपुर रॉड सन्त जलाराम मन्दिर मुलताई में शोभायात्रा ,भजन, महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होना है।
www.graminmedia.com
मंगलवार, 13 नवंबर 2018
पवित्र नगर मुलताई में भगवान राम के साथ धोखा-धड़ी राम राज्य में
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
रामजी के साथ धोख-धड़ी 420
जागमतदाता अब तेरी बारी आई, जय जय श्री राम ।
राम की भक्ति से राम राज्य आ गया। परिणाम पवित्र नगर मुलताई में साल 2012 में भगवान राम की 200 करोड़ की जमीन की धोखा धड़ी का मामला।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की रिपोर्ट, देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान।
www.graminmedia.com
रामजी के साथ धोख-धड़ी 420
जागमतदाता अब तेरी बारी आई, जय जय श्री राम ।
राम की भक्ति से राम राज्य आ गया। परिणाम पवित्र नगर मुलताई में साल 2012 में भगवान राम की 200 करोड़ की जमीन की धोखा धड़ी का मामला।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की रिपोर्ट, देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान।
www.graminmedia.com
सोमवार, 12 नवंबर 2018
मुलताई राम मंदिर के नाबालिक भगवान की मतदाताओं के नाम पुकार
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जय जय श्रीराम जो राम का नहीं वो कोई काम का नहीं , ?????
जय जय श्री राम। जाग मत दाता अब तेरी बारी आई, किस की कीमत पर किसका विकास।
भगवान राम की भी सून लो पुकार, इस विधान सभा चुनाव मैं मुझे भी मुदा बनाओ, हो सके तो जाति वाद का प्रजा तंत्र में जहर घोलने वालो मुझे भी इस राम राज में न्याय दिलाओ।
www.graminmedia.com
विधुत विभाग की जनकल्याण कारी योजनाओ की ,बंदर बात किसान परेशान
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जाग मतदाता अब तेरी बारी आई,किस के कीमत पर किसका विकास। योजना बनी नारे लगे। जनता पर टैक्स लगा। राज का कोष याने खजना बना. योजना बनी ठेका हुआ. नियम से ठेका ठेकेदार को मिला। उसने पैटी ठेका दे करके काम करवाया। कैसे हुआ इस जनहित की योजना में बंदर बाट देखे। ये केवल उदाहरण है। पुरे प्रदेश के हालत है। विधायक चुप रहता है। अधिकारी घूमता है। किसान परेशान होता है। चुनाव में चेहरा बदल भी सत्ता पर कैसे काबिज होता है। दो वीडियो देखे पोल विस्तारी करण और ट्रांफॉर्मर का आप सब समझ जायेगे।
कैसे गायब होता है, स्टीमेट में से यह पोल, विधुत विभाग का अनोखा कारनामा । ग्राम बरखेड़ में स्टीमेट को ताक पर रख करके काम हो रहा। नीचे से ऊपर तक कि मिली भगत। आखिर में परेशान उपभोगता किसान
www.graminmedia.com
रविवार, 11 नवंबर 2018
बैतूल जिले में ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत के रूप में पवन चक्की
ग्रामीण मीडिया संवाददात
बैतूल जिले की भैसदेही तहसील में पहाड़ी क्षेत्रों में पवन चक्किओ के माध्यम से विधुत उत्पादन का कार्य हो रहा है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की देखे मैदानी रिपोर्ट।
www.graminmedia.com
मुलताई, प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने जहर खाकर दी थी जान, पति-सास पर केस दर्ज
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
हतनापुर निवासी एक नवविवाहिता ने अपने पति और सास के दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थखाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने महिला के पति और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। 5 अक्टूबर को हतनापुर निवासी भारती परिहार ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया था। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला के प्रकरण की जांच के दौरान मृतिका के पिता उपास्या पाठे, मां गीता बाई पाठे, बहन सोनाली पाठे और मामा इमरत हिंगवे के बयान लिए। जांच में खुलासा हुआ भारती का विवाह 8 मई 2018 को सोनू परिहार के साथ हुआ था। विवाह के बाद से पति सोनू और सास कमला बाई दहेज में सोने की चेन, अंगूठी और रुपए लाने की मांग को लेकर भारती को परेशान करने लगे। 4 अक्टूबर को भारती ने रिश्ते के भाई नीलेश को मोबाइल फोन पर बताया था मेरे मम्मी-पापा को बता देना पति और सास प्रताड़ित कर रहे हैं। दूसरे दिन भारती ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। प्रकरण की विवेचना के उपरांत पुलिस ने सोनू और कमला बाई के खिलाफ दहेज हत्या के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया www.graminmedia.com
बाघ का आतंक, रस्सी से बंधे बछड़े को खींचकर गन्नाबाड़ी में ले गया बाघ, बुजुर्ग ने टार्च जलाई तो गुर्राया, शाम को धाराखोह में भी नजर आया
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
शुक्रवार रात उड़दन गांव के एक खेत में भूखा बाघ घुस आया। खेत में बनी छपरी से बंधे मवेशी को खींचकर गन्नाबाड़ी में ले जाकर खाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला यहां पहुंचा और सर्चिंग शुरू की। बाघ के स्पष्ट पगमार्क भी खेत में मिले। शुक्रवार रात लगभग 9 बजे रामकिशोर साहू उड़दन के खेत में खाना खाकर सोने के लिए बिस्तर लगा रहे थे। उसी समय गुर्राने और बछड़े के रंभाने का शोर सुनकर वे टार्च जलाकर उस तरफ गए तो बाघ बछड़े को खींचकर गन्नाबाड़ी में ले जाता दिखा। गन्नाबाड़ी में टार्च की रोशनी डालने पर बाघ गुर्राने लगा। खतरे को देखकर 65 वर्षीय बुजुर्ग रामकिशोर पैदल मदद के लिए उड़दन बस्ती में गए। लगभग आधा किलोमीटर तक पैदल चलकर उन्होंने लखन यादव समेत गांव के अन्य लोगों को पूरी बात बताई। ग्रामीणों ने वन अमले को सूचना दी और लगभग 50 लोग बताई जगह पर पहुंचे। यहां 3 घंटे तक बाघ का मूवमेंट गन्नाबाड़ी में दिखता रहा। लगभग 1 बजे गन्नाबाड़ी हिलना बंद हो गई और बाघ एनएच 69 के दूसरे ओर उड़दन से सटे जंगलों में चला गया। शनिवार शाम तक चली सर्चिंग के बाद वन अमले को धाराखोह में बाघ के होने की जानकारी मिली। खेत में था काली मिट्टी का दलदल, किनारे पर कतार से मिले पगमार्क सुबह वनरक्षक बलराम इरपाचे और केएल धुर्वे ने खेत में पगमार्क तलाशे। खेत में दलदली मिट्टी के कारण बाघ किनारे पर चला था। खेत की मेढ़ से सटे पगमार्क मिले। इन जगहों पर लकड़ी के खूंटे लगाए थ
www.graminmedia.com
शनिवार, 10 नवंबर 2018
चौथिया के पास बाइक भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
प्रभातपट्टन मार्ग पर ग्राम चौथिया के पास सोयाबीन आइल मिल के सामने गुरुवार रात को दो बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर घायल हो गए। गुरुवार रात 11.30 बजे के आस-पास खापा उमरिया निवासी कमलेश धुर्वे रिश्तेदार नीलू धुर्वे के साथ बाइक से प्रभातपट्टन से वापस गांव जा रहा था। सोयाबीन आइल मिल के पास मोड़ में सामने से बाइक से आ रहे मंगोनाखुर्द निवासी रूपेश गणेशे की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद तीनों मार्ग के किनारे गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने सड़क किनारे बाइक को क्षतिग्रस्त और घायलों को देखा तो इसकी सूचना डायल 100 को दी। डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने कमलेश धुर्वे को मृत घोषित कर दिया। रूपेश गणेशे के सिर और पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। नीलू को कमर के पास चोट आई है।
www.graminmedia.com
तीन सगे भाइयों ने मिलकर मौसेरे भाई की पत्थरों से कुचलकर की हत्या
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पारिवारिक विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम
मुलताई सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सेलगांव में रिश्तेदारों को दीपावली की बधाई देने गए युवक की उसके ही मौसेरे भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी। घटना के बाद तीनों आरोपी भाई फरार हो गए। पुलिस तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश में जुट गई है। बोरगांव निवासी उमेश पिता हरिराम साहू (28) 8 नवंबर को दीपावली की शुभकामनाएं देने रिश्तेदारी में सेलगांव गया था। इस दौरान खेत के पास उसे मौसेरे भाई धर्मराज उर्फ धरमू पिता पन्ना साहू, युवराज पिता पन्ना साहू और उमेश पिता पन्ना साहू मिल गए। तीनों भाइयों और उमेश के परिवार के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस बात को लेकर तीनों भाइयों ने उमेश के साथ विवाद कर उमेश के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। जिससे उमेश जमीन पर गिर गया। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसे पत्थरों से मारा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद तीनों भाई फरार हो गए। ग्रामीणों ने उमेश की हत्या की सूचना उसके पिता हरिराम को दी। सूचना पर हरिराम सेलगांव पहुंचा तो पुत्र उमेश मृत अवस्था में पड़ा मिला। हरिराम की सूचना पर पुलिस ने धर्मराज, युवराज और जगन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।
पवित्र नगर मुलताई में विधान सभा चुनाव के पहले के बदहाल हर जगह शराब ही
ग्रामीण मीडिया संवाददात
पवित्र नगरी में खेल मैदान,सड़को के किनारे, गली-गली में शराब के खली बोतलों का बोल बोल बाला। आज 10 नवम्बर 2018 स्थान राजीव गांघी वार्ड फोरलेन के चोहराहे पर सील पैक बोतल के ढक्कन में छेद करके बोतल खाली है। सड़क दुर्घटना में शराब मुख्य कारण।28 तारीख को है मतदान । जागमत दाता अब तेरी बारी आई। किसकी कीमत पर किसका विकास। पवित्र नगर में इतनी सारी दारू सड़को पर कहा से आई। जांच की मांग।
www.graminmedia.com
शुक्रवार, 9 नवंबर 2018
मुलताई परिवहन विभाग को चकमा देकर भाग रहे है, माल वाहक वाहन
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई, ने परिवहन विभाग चौकी से 2 किलोमीटर की दूरी से ओवर लोडिंग वाहन शासन को चकमा देकर भाग जाते है। सरकार ने इस व्यवस्था को रोकने के लिए करोड़ो ऱु के चेक पोस्ट बनाए। प्रति टन ओवर लोडिंग की दरें देखे। मुलताई से साईंखेड़ा जोड़ से फोरलेन और ससुन्दरा से मुलताई फोरलेन पर चैक पोस्ट बचा करके आते है। सीमेंट,लोहा,रेत,खाद,परचून आदि जो बिना बिल और ओवरलोड होते है। इसी व्यबस्था को रोकने को ये आधुनिक तोल काटे सरकार ने बनाए थे।
www.graminmedia.com
पवित्र नगर में खेल मैदान और खेल की हालत चित्ता जनक
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जागमत दाता अब तेरी बारी, किसकी की कीमत पर किसका विकास। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई द्वारा खेल नीति की समीक्षा।
मुलताई पवित्र नगरी में खेल मैदान खाली और अस्पतालों में भीड़ साथ में मैदान में गन्दगी और शराब की खाली बोतलों का भंडार। 5 साल में हमने क्या खोया और क्या पाया।
नि-शुल्क प्रशिक्षण लड़के लड़कियों के लिए फिजिकल फिटनेस ओर योगा का प्रशिक्षण
जय माँ ताप्ती बजरंग व्यायाम शाला सेवा समिति सस्कृत व्यायाम कल्याण फ़व्वारचौक मुलतापी के कार्यकारिणी जागरूक सदस्य देशी व्यायाम कुश्ती ओर योगा के प्रशिक्षक आरक्षक पवन(महादेव)कोंडले सी0सु0बल के 26 वी वाहिनी में कार्यरत STS BSF हजारीबाग से PTI कोर्स कोलिफाइड द्वारा फिजिकल फिटनेस की ट्रेनिग फोर्स के हिसाब से योगा प्रशिक्षण सभी उर्म के लोगों के लिए दिनाँक 4/11/18 से 20/11/18 तक प्रातः 5:30से 8 बजे तक हाई स्कूल ग्राउंड मुलताई में आपका स्वागत है। यहाँ आपको आपकी योग्यता के हिसाब से प्रशासनिक क्षेत्र में होने वाली भर्तियों की जानकारी वेट बढ़ाना ओर घटाने के व्यायाम और डाइट प्लान की जानकारी hight बढ़ाने वाले व्यायाम और अभ्यास करवाये जाएंगे सभी भाई बहनो से निवेदन है कि इस केम्प का हिस्सा बनकर जिंदगी में कुछ हासिल करे।
www.graminmedia.com
गुरुवार, 8 नवंबर 2018
मुलताई विधान सभा के बारे में पत्रकार राजू पाटनकर की रिपोर्ट
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जागमत दाता अब तेरी बारी आई। मंच पर मुलताई के वरिष्ठ पत्रकार की समीक्षा रिपोर्ट।
www.graminmedia.comमुलताई विधान सभा चुनाव की 8 नवम्बर की जानकारी
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई विधान सभा चुनाव में दिनांक 8 नवम्बर 2018 दिन शुक्रवार तक 06 नामांकन दाखिल हुए।
1. जगदीश दोड़के (स.पा.)
2. जगदीश साहू (ब.स.पा.)
3. राजा पवार (भाजापा)
4. उत्तम चन्द्र खाकरे (राष्ट्रीवादी)
5. तुलसीराम पटेल (निर्दलीय)
6. किशोर चौकसे (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी)
आज की जानकारी।
जागमत दाता अब तेरी बारी आई। किसकी कीमत पर किसका विकास ।
www.graminmedia.com
मुलताई, विधान सभा मे विकास की आड़ में व्याप्त भृष्ट्राचार, एक सड़क दो बार
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई जागमतदाता अब तरी बारी आई, किसकी कीमत पर किसका विकास मुलताई में नेताओ ने कई ग्रामीण सड़को को एक बार की जगह दो बार बनाई। एक बार आरईएस विभाग ने 23 लाख में रोजगार गारंटी से मजदूरों के स्थान पर पेटी ठेके में मशीनों से वह भी आधी अधूरी अधिकारियो और नेताओं ने काटी चांदी। दूसरी पारी में प्रधानमंत्री सड़क योजना से 3 किलोमीटर में डामरीकरण 92 लाख 27 हजार में बनी। विपक्ष भी रहा खामोश। सु श्री माधुरी पटेल थी, उस समय अधिकारी ग्रामीणों ने शिकातय की थी। राजा पवार जनपद अध्यक्ष थे। विपक्ष में सुखदेव पांसे।
www.graminmedia.co
मुलताई विधानसभा में भाजपा से चन्द्रशेखर की टिकिट क्यो कटी? राजा को क्यो मिली
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई प्रजातन्त्र की मजबूती और विकास में सब की भागीदारी, को लेकर जागमतदाता अब तेरी बारी आई,किस की कीमत पर किसका विकास। आपके बीच मे मुलताई विधान सभा के मत दाताओं के मन की बात में कुछ मुद्दों को लेकर विधान सभा मे कितना हुआ विकास। स्कूल शिक्षा, स्वास्थ, नेताओ के असली और नकली चेहरे।
आज का मुद्दा भाजापा ने पूर्व विधायक चन्द्रशेखर की भाजापा से टिकीट क्यो कटी ??? और राजा पवार को क्यो मिली ?
ग्रामीण मीडिया की जानकारी तर्क।
वर्ष 2013 में चन्द्रशेखर देशमुख को कुल मतदान का 57.11 % याने 84,354 मत मिले थे।
वर्तमान में भाजापा प्रत्याक्षी राजा पवार जो वर्ष 2003 में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े थे। चुनाव में पराजित हुए थे। तीसरे नम्बर पर थे। राजा पवार को पंजा निशान से कुल मतदान का 18.46 % 14 हजार मत मिले थे। आज राजा पवार पर 2018 में भाजापा ने दाव लगाया। जबकि वे जिला पंचायत चुनाव में अपने मामा जगदीश पवार जो भाजापा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वहां भी भाजापा की रीति नीति को अंगूठा दिखाया था।
एक बात है कि, वर्तमान विधायक की विधायकी उनके निर्णय से चली। देशमुख जी नाम मात्र के राष्ट्रपति थे। सारे नीतिगत फैसले राजा पवार ही करते थे। छोटे भाई- बड़े भाई और गुरु चले का सम्मान भी जग जाहिर है।
www.graminmedia.com
बुधवार, 7 नवंबर 2018
मंगलवार, 6 नवंबर 2018
मुलताई फिर बदल सकता है, भाजापा का उम्मीदवार जाति समीकरण के कारण चेहरा
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के जानकार सूत्रों से प्राप्त जानकारी से पता चला है कि, भारतीय जनता पार्टी मुलताई विधान सभा मे जाति गत कारणों से टिकिट का उल्ट फेर कर सकती है। बैतूल जिले में 5 विधान सभा क्षेत्र है।जिसमे तीन आरक्षित आमला ,घोड़ाडोंगरी, भैसदेही बाकी बैतूल, मुलताई भाजापा जातिगत सामंजस से टिकिट वितरण करती थी। जिसका असर बैतूल और मुलताई विधान सभा तो सीधे दिखाई दे रहा है। जिस प्रकार से सांसद की टिकिट अंतिम दौर में बदली थी. ठीक उसी प्रकार से मुलताई की टिकिट भी अंतिम समय मे बदल सकती है। मुलताई में ऐसा हो ने की संभावना नजर आ रही है। अगर ऐसा होता है तो, राजा पवार के बदले नया चेहरा आ सकता है। ये राजनीति है, इसमें सब हो सकता है।
www.graminmedia.comसोमवार, 5 नवंबर 2018
मुलताई विधान सभा मे नेताओ परेशान मतदाता चुनाव का बहिष्कार नही, नोटा
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई में आपका स्वागत है। जागमतदाता अब तेरी बारी आई। किस की कीमत पर किस का विकास। मुलताई विधायक के नाम ग्राम धारणी के सड़क निर्माण से परेशान किसानों का संदेश। चुनाव जीत करके नेता चम्पत हो जाते है। सलाहकारों और चमचो की जमात में मतदाता परेशान होते है। मुलताई विधान सभा मे कितना हुआ विकास जाने। चंदा करके ग्रामीण सड़क बना रहे है। नेता टिकिट की जुगाड़ में ही लगे है। मैदानी समीक्षा रिपोर्ट।
वर्ष 2013 के विधान सभा चुनाव के परिणाम कुल मतदान 300 हुआ। उसमे से भाजापा के चंदशेखर को 226 मत, कांग्रेस को 60 मत,सपा के अनिल सोनी को 03, हरिराम नागले को 0, रजनीश गिरे को 0, आरती 03, लखन मायावाड़ को 01, बहुमत में भाजापा। 5 साल बाद चंदा करके रोड क्या पाया और क्या खोया। मुलताई विधान सभा के 2013 में तीसरे नम्बर पर नोटा था। कुल 09 प्रत्याक्षी मैदान में ओर 1 नोटा का बटन था। भाजापा कांग्रेस और नोटा बाकी इसके पीछे थे।
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई में आपका स्वागत है। जागमतदाता अब तेरी बारी आई। किस की कीमत पर किस का विकास। मुलताई विधायक के नाम ग्राम धारणी के सड़क निर्माण से परेशान किसानों का संदेश। चुनाव जीत करके नेता चम्पत हो जाते है। सलाहकारों और चमचो की जमात में मतदाता परेशान होते है। मुलताई विधान सभा मे कितना हुआ विकास जाने। चंदा करके ग्रामीण सड़क बना रहे है। नेता टिकिट की जुगाड़ में ही लगे है। मैदानी समीक्षा रिपोर्ट।
वर्ष 2013 के विधान सभा चुनाव के परिणाम कुल मतदान 300 हुआ। उसमे से भाजापा के चंदशेखर को 226 मत, कांग्रेस को 60 मत,सपा के अनिल सोनी को 03, हरिराम नागले को 0, रजनीश गिरे को 0, आरती 03, लखन मायावाड़ को 01, बहुमत में भाजापा। 5 साल बाद चंदा करके रोड क्या पाया और क्या खोया। मुलताई विधान सभा के 2013 में तीसरे नम्बर पर नोटा था। कुल 09 प्रत्याक्षी मैदान में ओर 1 नोटा का बटन था। भाजापा कांग्रेस और नोटा बाकी इसके पीछे थे।
www.graminmedia.com
रविवार, 4 नवंबर 2018
डेम में रास्ते डूब गए, डेम में किसान और ग्रामीण परेशान 2 किलोमीटर का सफर 25 हुआ
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
देहगुड़ डेम के मुआवजे में भारी अंतर है। सहाब पुलिया बना दो। सड़क तो ग्रामीणों ने श्रमदान से बना दी।
जिले के नेताओ ने जो वादे किए थे , वो अपने वादे से मुकरे। किस पर करे किसान विश्वास। सुने किसानो और ग्रामीणों की दुःख भरी दासता है।
www.graminmedia.com
ग्राम धारणी के ग्रामीणों से एक किलोमीटर की 7 लाख सड़क श्रमदान से बनाई
ग्राम धारणी के नागरिकों ने श्रमदान से एक माह में 7 से 8 लाख की राशि का श्रमदान और अर्थ दान करके सड़क निर्माण की। कई बार आवेदन निवेदन करके थक करके एक जुट हो करके स्वयं के खर्च पर बनाई सड़क।
मुलताई विधान सभा में एक नहीं सभी ग्रामो में जहॉ डेम बने है। जनप्रतिनिधिओ और अधिकारिओ की लापरवाही के कारण आवागमन के मार्ग डेमो के डूब क्षेत्र में डूब चुके है। आजू -बाजू के ग्रामीणो और किसानो को डेम निर्माण के बाद आवागमन में काफी दिक्क़ते होती है। पुर्नवास नियम में डेम के सर्वे के समय ये सारी बात कार्ययोजनाओं में शामिल होना चाहिए। अधिकारी और नेता इस और कोई ध्यान नहीं देते है। बात में बहुत बड़ी परेशानी होती है। आवागमन का मार्ग आम आदमी का संवैधानिक अधिकार है। जनहित में बंद होते है तो इसी में पुनर्वास नियम से बना भी आवश्यक है।
शनिवार, 3 नवंबर 2018
मुलताई विधान सभा के ग्राम में राशन के अनाज को लेकर परेशान
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विधान सभा न में ग्राम वलनी के ग्रामीण राशन का अनाज पाने के लिये रोज आते है, सर्वर डाउन होने से इनको वापस जाना पड़ता है। 1 रूपए किलो का अनाज पाने के लिये 200 ऱु की मजदूरी जाती है। नेता और अधिकारी चुनाव में व्यस्त, जनता राशन के अनाज के सर्वर से पत्रस्त।ग्रामीणों ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की मांग राशन की घर पहुच सेवा दे।
www.graminmedia.com
पवित्र नगर मुलताई में माँ गायत्री परिवार की साइकिल रथ यात्रा
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पवित्र नगरी मुलताई में माँ गायत्री परिवार की ओर से सायकल रथ यात्रा जिसमे नशा मुक्ति,नारी सम्मान,मतदान जागरूकता पर जन जागृति।
www.graminmedia.com
मुलताई में भाजापा पार्टी की उम्मीदवार घोषणा के पूर्व 4 टन प्रचार सामग्री आई
ग्रामीण मीडिया संवाददात
जागमतदाता अब तेरी बारी आई। आज 2 नवम्बर 2018 शुक्रवार को ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने मुलताई भाजापा कार्यालय का अवलोलन किया। विधायक जी से सीधे-सीधे मतदाताओं से बातचीत करवाना था। वे नही मिले। हम आम मतदाता को भाजापा भवन के दर्शन कराते है। जहां विधायक जी ने अपने 5 साल पूरे किए।
भारती जनता पार्टी ने अभी तक ये तय नही किया कि किस को वे 2018 के चुनाव में प्रत्याक्षी घोषित करेगे।एडवांस में प्रचार-प्रसार सामग्री आ चुकी है। वजन लगभग 4 टन है।
www.graminmedia.com
शुक्रवार, 2 नवंबर 2018
मुलताई विधान सभा की मैदानी रिपोर्ट 70% मतदान के बाद भी चंदे से सड़क निर्माण
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई में आपका स्वागत है। जागमतदाता अब तेरी बारी आई। किस की कीमत पर किस का विकास। मुलताई विधायक के नाम ग्राम जम्बाडी के सड़क निर्माण से परेशान किसानों का संदेश। चुनाव जीत करके नेता चम्पत हो जाते है। सलाहकारों और चमचो की जमात में मतदाता परेशान होते है। मुलताई विधान सभा मे कितना हुआ विकास जाने। चंदा करके ग्रामीण सड़क बना रहे है। नेता टिकिट की जुगाड़ में ही लगे है। मैदानी समीक्षा रिपोर्ट।
वर्ष 2013 के विधान सभा चुनाव के परिणाम कुल मतदान 300 हुआ। उसमे से भाजापा के चंदशेखर को 226 मत, कांग्रेस को 60 मत,सपा के अनिल सोनी को 03, हरिराम नागले को 0, रजनीश गिरे को 0, आरती 03, लखन मायावाड़ को 01, बहुमत में भाजापा। 5 साल बाद चंदा करके रोड क्या पाया और क्या खोया।
www.graminmedia.com
गुरुवार, 1 नवंबर 2018
मुलताई समाजवादी पार्टी की महासभा पर अनुरुद्ध गुरु जी ने भेद-भाव का आरोप लगाया
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
समाजवादी पार्टी की मुलताई में महापंचायत की जाने जमीनी हकीकत। महापंचायत की बैठक से लौट कर
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से विशेष चर्चा में घोषित प्रत्याक्षी अनुरुद्ध गुरुजी ने आरोप लगाया कि, उनके साथ भेद-भाव हुआ। किसान संघर्ष की ये महापंचायत की परिपाठी समाजवादी पार्टी में भारी अंतर है, सुने ,,,,????
प्रकाशनार्थ
समाजवादी महापंचायत ने किया जगदीश दौड़के को सपा प्रत्याशी बनाने का फैसला।
आज समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी चुनने के लिए समाजवादी महापंचायत टनटी चौधरी की अध्यक्षता में मुलताई में सम्पन्न हुई।महापंचायत में जोलखेड़ा ग्राम के जगदीश दौड़के को मुलताई विधानसभा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया ।
महापंचायत में विभिन्न ग्रामों से आये किसानों ने सूखे की समस्या गोभी के कम दाम, सोयाबीन ओर मक्का के दामों में कमी, बिजली की कमी ,फसल बीमा के भुगतान नहीं होने,भावन्तर का लाभ नहीं मिलने के मुद्दों को लेकर विचार व्यक्त किये।
डॉ सुनीलम ने कहा कि समाज वादी महापंचायत में आम किसानों, मजदूरों , मतदाताओं की सलाह लेकर उम्मीदवार तय करने की हिम्मत केबल समाजवादी पार्टी ही दिखला सकती है उन्होंने बताया कि समाजवादी महापंचायत द्वारा तय किये गए नाम की घोषणा समाज वादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष द्वारा की जाएगी उसके वाद ही जगदीश दौड़के समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।डॉ सुनीलम ने कहा कि 1998 ओर 2003 में जिस तरह जनशक्ति ने धनशक्ति एवं जातिबाद को परास्त किया था उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी मुलताई के मतदाता परिवर्तन के लिए वोट करेंगे ।उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए दोनो को किसानों का हत्यारा ओर भ्रष्ट बताया।
महापंचायत को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी उत्तर प्रदेश समाजवादी लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की 4 बार उत्तर प्रदेश में सरकार रही समाजवादी पार्टी के विकास के मॉडल को पूरे देश में सराहा गया है । जिसके चलते सपा के राष्टीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों ,मजदूरों ,महिलाओं एवं युवाओं के सबसे लोकप्रिय नेता है जिन्होंने मध्य प्रदेश में इस बार इतनी ताकत लगा दी है कि समाजवादी पार्टी के बिना कोई सरकार बनने बाली नहीं है। महापंचायत को संबोधित करते हुए एडवोकेट आराधना भार्गव ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि महिलाएं बढ़चढ़ कर न केबल मतदान करें बल्कि चुनाव प्रचार के लिए भी आगे आए ।उन्होंने कहा कि देश मे सर्वाधिक अपराध महिलाओं के खिलाफ मध्य प्रदेश में हो रहें है ।प्रदेश की महिलाएं पूरी तरह से असुराक्षित है। समाजवादी पार्टी महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देगी तथा उन्हें अपने संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागरूक करेंगी। सपा जिलाध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि हमे भरोसा है कि डॉ सुनीलम को मुलताई के मतदाताओं ने जिताया था उसी तरह समाज वादी का प्रत्याशी विजय होगा ।सायकिल चुनाव चिन्ह जाना पहचाना है तथा डॉ सुनीलम की लोकप्रियता आज पहले से ज्यादा है।
जगदीश दौड़के ने कहा कि किसान संघर्ष समिति के गठन से लेकर आज तक संगठन की तथा किसानों की तनमन धन से सेवा की है ।सपा प्रत्याशी डॉ सुनीलम को विजयी बनाने में पूरी ताकत लगाई है।उन्होंने कहा कि किसानों को उनका हक औऱ सम्मान दिलाने मेरे जीवन का मकसद है शराब बंदी, भ्रष्टाचार का खात्मा,किसानों की कर्जा मुक्ति औऱ लाभकारी मूल्य की गारंटी , दूध का रेट बढ़ाना,रोजगार के नए अवसर पैदा करना मेरी प्राथमिकताएं है। उन्होंने कहा कि मेरी तुलना डॉ सुनीलम से तो नहीं हो सकती लेकिन में उनके द्वारा स्थापित मापदंडों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए पूरा जीवन समर्पित करूँगा ।
महापंचायत में निम्न संकल्प पत्र पारित किया गया।
1.सभी किसानों की सम्पूर्ण कर्जा मुक्ति
2.सभी किसानों को सिंचाई ओर बिजली मुफ्त।
3.सभी किसानों एवं खेतिहर मजदूरों को 60 वर्ष की आयु के बाद 5000 रु प्रति माह समाजवादी सुरक्षा पेंशन की व्यवस्था
4.समर्थन मूल्य ( सी 2 +50 % पर खरीद की गारंटी
5. 2 हेक्टेयर से कम भूमिधारी सभी किसानों का फसल बीमा निःशुल्क
6. ग्राम सभा की अनुमति के बिना बहुफसलीय कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक
7.नकली खाद्य बीज, कीटनाशक दबाईया के उत्पादन करने एवं बेचने वालों को न्यूनतम 10 वर्ष सजा का प्रावधान
8.पशुओं के इलाज के लिए 109 एम्बुलेंस की व्यवस्था
9.शासकीय भूमि पर 5 वर्ष से रह रहे गरीबों को मालिकाना हक
10.सभी छात्राओं को पहली से पी.एच.डी.तक निःशुल्क शिक्षा
11.10 वी से सभी छात्र /छात्राओं को लैपटॉप
12.सभी नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा
13.मनरेगा में 200 दिन रोजगार की गारंटी की व्यवस्था
14. 12वी पास सभी पंजीकृत बेरोजगारों को 2500 रु प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता
15. आशा,आंगनबाड़ी,अतिथि शिक्षक,होमगार्ड, सभी संविदा कर्मी एवं चौकीदारों का नियमिति करण
16.सभी विभागों में रिक्त पदों पर 1 वर्ष में भर्ती
17.वनाधिकार एवं पेसा कानून सख्ती से लागू
18. 10 से अधिक श्रमिको को रोजगार देने वाले संस्थान में श्रमिक यूनियन का पंजीयन तथा हर वर्ष समझौते की अनिवार्यता
19.सभी आवासहीनों के लिए 5 वर्षों में लोहिया आवास निर्माण के लिए 5 लाख रु अनुदान की व्यवस्था
20.सभी महिलाओं को बसों में आधे किराये की छूट ।
21.शराब बंदी कानून पारित कर कड़ाई से लागू।
22.ग्रामीण आबादी के अनुपात में बजट का आबंटन
23.शासकीय भूमि पर न्यूनतम 5 वर्ष से रह रहे गरीबों को मालिकाना हक
24 गोलीचालन पर कांनूनी प्रतिबंध।
महापंचायत में बेतुल जिलाध्यक्ष अनिल सोनी,साहबलाल महाजन,प्रेमचंद मालवीय,कृष्णा ठाकरे सरपंच साड़ियां, कृपाल सिंह सिसोदिया,लक्षमण बोरबन, अनिरुद्ध गुरुजी,संजय सतनकर आमला, कविता सावलें, मदन विजयकर,देवास से इन्द्रसेन निमोलकर,गेंदलाल बनखेड़े, गुलाब देशमुख, डॉ नेपाल सिंह,सपा के छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष अरविन्द्र यादव ,सौसर विधानसभा अध्यक्ष गजानंद मड़के, जिला महासचिव आत्माराम वर्मा,मुलायम ब्रिग्रेड जिलाध्यक्ष छिन्दवाड़ा से सुरेंद्र यादव,किसान नेता डॉ विजय विजोलिया, आदि ने महापंचायत को संबोधित किया।
डॉ सुनीलम
www.graminmedia.com
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
-
▼
2018
(1502)
- ▼ नवंबर (65)