Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

ग्राम सेमझिरा के ग्रामीणों ने घटिया क्वालिटी की सीसी रोड़ का काम रोक जांच की मांग

ग्रामीण मीडिया संवादाता




ग्राम पंचायत सेमझिरा से ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को लिखित आवेदन और प्रमाणित फोटोग्राफ से सूचना दे करके मोबाईल पर बताया कि, हमारा ग्राम सेमझिरा में घटिया क्वालिटी की रेत, गिट्टी औऱ कम मात्रा में सीमेंट के उपयोग से सी सी रोड़ नरसिंग के घर से राम लाल के घर तक का काम गुणवत्ताहीन होने से ग्रामीणों ने काम रोक करके जाँच की मांग की। मामला मुलताई विधान सभा का है। ग्राम के मोहन,संजय पवार विजय मानकर,गोलू मानकर ने शिकायत आवेदन दिया।
शिकायत कर्ता ने बताया कि जनपद से कोई भी तकनीकी अधिकारी का मार्ग दर्शन नही होता।
मुलताई विधायक सुखदेव पांसे से भी निवेदन है कि, ग्रामो के घटिया निर्माण के लिये सम्बंधित अधिकारियो औऱ निर्माण एजेंसियों को आदेशित करे।

मुलताई विधान सभा मे सड़क निर्माण के लिये ग्रामीण सड़क पर आए, चुनाव का बहिष्कार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई विधान सभा मे लोक सभा चुनाव के पहले ही ग्राम छिंदी औऱ माथनी के ग्राम वासी सड़क की मांग को लेकर सड़क पर आए और कहा कि, सड़क नही तो वोट नही का बैनर गॉव में लगा दिया।
गौर तलब हो कि , मुलताई विधान सभा के विधायक सुखदेव पांसे  मंत्री के साथ मुख्यमंत्री के करीबियों में से है। चुनावी के बाद सावर्जिनक भाषण में मुलताई को आदर्श औऱ मॉडल पंचयात की बात कही थी। वही पर अब चुनाव का बहिष्कार शुभ संकेत नही है।मंत्री जी ध्यान दे।
ग्रामीण मीडिया ने पाया कि, मंत्री जी स्वागत भाषण और लोक सभा के चुनाव में व्यस्त है, विपक्ष के भाजापाई चुनाव की थकान मिटा रहे है। आम आदमी परेशान है। काम कम औऱ डेकोबाजी अधिक।
 www.graminmedia.com

मुलताई में भूअर्जन के नाम किसानों के साथ धोखाधड़ी, छल और कपट 14 माह बाद मुआवजा आधा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई में किसानों के साथ छल, कपट और धोखा। भूअर्जन में 14 माह बाद मुआवजा किया कम । किसानों में आक्रोश।
मामला प्रकरण क्रमांक 43 अ/82 वर्ष 2017-18 मौजा निम्बोटी जलाशय घटपिपरिया लघु जलाशय प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण में पहले के गणना पत्र में अधिक राशि 14 माह बाद बहुत कम की गई। किसान इस कि जांच की मांग अधिकतम दर जो पारसडोह जलाशय में प्रति हेक्टर दिए है। वह दे। वीडियो देखें।
 www.graminmedia.com

किसान दिवस १५ फरवरी पर विशेष

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  
किसान दिवस पर सजीव फोन-इन-कार्यक्रम 15 फरवरी को
बैतूल, 14 फरवरी 2019
किसान दिवस के अवसर पर 15 फरवरी को आकाशवाणी केन्द्र बैतूल द्वारा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक विशेष सजीव फोन-इन-कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी और मत्स्योद्योग विभागों के प्रमुख अधिकारियों के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूलबाजार के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक स्टूडियो में उपस्थित रहेंगे और जिले के किसानों की विविध समस्याओं और जिज्ञासाओं का त्वरित समाधान करेंगे।
इस कार्यक्रम में श्रोता आकाशवाणी केन्द्र बैतूल के दूरभाष नंबर 07141-231944 या 07141-234722 पर फोन कर विशेषज्ञों से अपनी समस्याओं का समाधान जान सकते हैं। 
मीजल्स रूबैला अभियान अंतर्गत 13 फरवरी तक 366491 बच्चों का टीकाकरण 
बैतूल, 14 फरवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि मीजल्स और रूबैला के नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के के तहत 13 फरवरी को कुल 366491 बच्चों को सम्पूर्ण जिले में टीकाकृत किया गया। विकासखंड आमला में 41432, विकासखंड आठनेर में 23065, विकासखंड सेहरा में 37889, विकासखंड भैंसदेही में 36292, विकासखंड भीमपुर में 37551, विकासखंड चिचोली में 25091, विकासखंड घोड़ाडोंगरी में 52388, विकासखंड मुलताई में 32325, विकासखंड प्रभात पट्टन में 25313, विकासखंड शाहपुर में 23564, शहरी क्षेत्र बैतूल में 31581 बच्चों को टीकाकृत किया गया। अभियान के प्रारंभ से अब तक कुल 366491 बच्चों को टीकाकृत किया गया।
शाहपुर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
बैतूल, 14 फरवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम् के अंतर्गत 14 फरवरी को विकासखण्ड शाहपुर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. रूपेश पद्माकर, महिला चिकित्सक डॉ. कविता कोरी एवं ईएनटी डॉ. एमएबी अंसारी ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में डॉ. पद्माकर द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। 
शिविर में कुल 117 मरीजों का पंजीयन किया गया, जिसमें स्त्री रोग-4, हाईरिस्क गर्भवती-1, एएनसी-2, अन्य महिला-6, ईएनटी-7, मूकबधिर-1, नेत्ररोग-4, हृदय रोग-4, अस्थिरोग-3 एवं अन्य 85 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें से 9 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। शुक्रवार 15 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी में शिविर आयोजित किया जाएगा।
 www.graminmedia.com

बैतूल जिले के प्रमुख समाचर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
पत्थर एवं रेत के अवैध भण्डारण पर 70 लाख से अधिक का अर्थदण्ड आरोपित
बैतूल, 13 फरवरी 2019
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर श्री श्रवण कुमार भंडारी ने मेसर्स केसीसी बिल्डकॉम प्रा.लि. म.नं. 64, सहयोग विहार बावडिय़ा कलां बिहार हाल मुकाम ग्राम रम्भा तहसील भैंसदेही पर ग्राम बानाबेहड़ा तहसील शाहपुर में खसरा नंबर 265, 266 एवं 267 कुल रकबा 3.998 हेक्टेयर के अंश भाग पर अवैध रूप से खनिज पत्थर (बोल्डर) 240 घन मीटर तथा रेत 1260 घनमीटर के अवैध भण्डारण करने पर 70 लाख 20 हजार रूपए का अर्थदण्ड आरोपित किया है। खनिज विभाग को निर्देश दिए गए है कि उक्त अर्थदण्ड की राशि संबंधित से 15 दिवस में वसूली कर शासकीय खजाने में जमा करवाएं। 
जल संरक्षण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला 15 फरवरी को   बैतूल, 13 फरवरी 2019
जल संरक्षण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला 15 फरवरी शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में राजस्थान के जल पुरूष श्री राजेन्द्र सिंह सम्मिलित होंगे। कार्यशाला का उद्देश्य बारिश के पानी को जमीन के भीतर संजोने की सकारात्मक एवं रचनात्मक पहल कर बैतूल जिले को जल्द ही पानी की समस्या से मुक्त करना है। 
दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदाय करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर सभी प्रकार के दिव्यांगजनों की आवश्यकता का आंकलन करने एवं आवश्यक सहायक उपकरण के चिन्हांकन करने हेतु जनपद स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को जनपद पंचायत मुलताई में प्रात: 10 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनपद पंचायत प्रभातपट्टन, नगरपालिका आमला, जनपद पंचायत आमला, जनपद पंचायत मुलताई एवं नगरपालिका मुलताई के दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाएगा। 
इसी प्रकार 21 फरवरी को जनपद पंचायत भैंसदेही में प्रात: 10 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर पंचायत भैंसदेही, जनपद पंचायत आठनेर, नगर पालिका आठनेर, जनपद पंचायत भीमपुर एवं जनपद पंचायत भैंसदेही के दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाएगा।
जनपद पंचायत बैतूल में 22 फरवरी को प्रात: 10 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर पालिका बैतूल, जनपद पंचायत बैतूल, नगर पालिका चिचोली, जनपद पंचायत चिचोली, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी, नगर पालिका सारनी, नगर पंचायत बैतूलबाजार एवं जनपद पंचायत शाहपुर के दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाएगा। 

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत रैली एवं प्रतियोगिता आयोजित
बैतूल, 13 फरवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि 13 फरवरी को केन्द्रीय विद्यालय बैतूल में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं की रैली, नारे लेखन, प्रहसन, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 
नारे लेखन प्रतियोगिता में हर्ष बर्डे कक्षा 5वीं प्रथम, दिव्यांशी राव कक्षा 8वीं द्वितीय, शिवानी पंवार कक्षा आठवीं तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में माही चावरिया कक्षा 6वीं प्रथम, आस्था कमाविसदार कक्षा 8वीं द्वितीय, गरिमा परमार कक्ष 8वीं एवं हर्ष बर्डे कक्षा 5वीं तृतीय रहे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रकृति खासदेव प्रथम, युक्ता महाले द्वितीय, माही चावरिया तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में श्रेयांश प्रजापति कक्षा 4थी प्रथम, ज्ञानिषा माकोड़े कक्षा 4थी द्वितीय एवं जान्हवी शुक्ला कक्षा 5वीं तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में दिव्यांशी राव कक्षा 8वीं प्रथम, अनुशा गोहर कक्षा 7वीं द्वितीय, प्रकृति खोदार कक्षा 6वीं तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में तपश्री बारस्कर कक्षा 8वीं प्रथम, गौरवी जैन कक्षा 8वीं द्वितीय, गरिमा माकोड़े कक्षा 8वीं तृतीय रहे। प्रहसन में कक्षा 8वीं समूह का जानलेवा तम्बाकू प्रथम, कक्षा 4थी धूम्रपान मुक्त भारत द्वितीय एवं कक्षा 6वीं का तम्बाकू विनाश है तृतीय रहा। इस दौरान विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने तम्बाकू के दुष्परिणाम पर एक गीत भी प्रस्तुत किया।

सेहरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
बैतूल, 13 फरवरी 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम् के अंतर्गत 13 फरवरी को विकासखण्ड सेहरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीश शर्मा, महिला चिकित्सक डॉ. अंकिता मर्सकोले एवं ईएनटी डॉ. एमएबी अंसारी ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में डॉ. शर्मा द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी। 
गुरूवार 14 फरवरी को सामुदायिक केन्द्र शाहपुर में शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. रूपेश पद्माकर, महिला चिकित्सक डॉ. कविता कोरी एवं ईएनटी डॉ. एमएबी अंसारी अपनी सेवाएं देंगे। 


Attachments area

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें