Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 11 नवंबर 2017

मस्तिष्क में समाज और संसार को, हृदय में राम को रखो - मुरलीधर महाराज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 घोड़ाडोंगरी -  नगर में चल रही श्रीराम कथा के पांचवे दिवस भगवान  राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की बाल लीलाओं का वात्सल्य एवं ममत्व का वर्णन अहिल्या उद्धार की कथा सुनाई गई | संत मुरलीधर महाराज ने कहां की हमें अपने संस्कारों का सम्मान करना चाहिए और बच्चों में संस्कारों के लिए हमें गर्भावस्था है से ही सजग रहना चाहिए उन्होने कहा की दशरथ के पुत्र वेद का सार हैं अौर भक्ति धन से नहीं , भोजन से नहीं बल्कि प्रेम से तृप्त होती है अौर भरत जी राम सीता के प्रेम के प्रतीक हैं उन्होंने कहा कि कथा का भी एक नशा होता है जिसके जीवन में राम है उसका कोई शत्रु नहीं होता ऐसी स्थिति में व्यक्ति किसी पद प्रतिष्ठा का लोभ नहीं करता उसका मन फकीरी में रमता है और गाता है "मन लाग्यो मेरो यार फकीरी में" 
 उन्होंने कहा कि मष्तिक में समाज और संसार को एवम हृदय में राम को रखना चाहिए तब आपको कभी कष्ट नही होगा एवं जब सब आप से किनारा कर लें तो समझ लो प्रभु आप के समीप आ गए हैं और आपके जीवन में प्रेम आ गया है कोई भी शत्रु आपको दिखाई नहीं देगा महाराज श्री ने विश्वामित्र द्वारा यज्ञ की रक्षा के लिए राजा दशरथ से राम एवं लक्ष्मण को मांगने की कथा का वर्णन किया एवं अहिल्या उद्धार की कथा सुनाते हुए कहा की  प्रभु ने शीला के रूप में अभिशापित अहिल्या का चरण स्पर्श से उद्धार किया अहिल्या प्रमुदित है मुनि के श्राप के कारण ही प्रभु दर्शन संभव हुआ अहिल्या ने राम जी से अनन्य भक्ति का वरदान मांगा  कथा में बड़ी संख्या में नगर के लोग पहुच रहे है | आयोजक समिति के डॉ कृष्ण गोपाल अग्रवाल मानस प्रेमियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा को विराट रूप दे एवं पुण्य लाभ अर्जित करें

सांड का इलाज कर निकाली 19 kg पालीथीन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी  


सड़क पर दर्द से कहार रहे आवार मवेशी का आपरेशन कर मिशाल पेश की डॉ माहोरे ने  आम तौर पशु चिकित्सको के बारे में कहा जाता है कि वे सिर्फ पालतू जानवरो का ही  इलाज करते है । किंतु इस मिथक्क बातों को घोड़ाडोंगरी ब्लाक के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज माहोरे जी ने झूठा साबित कर एक मिशाल पेश की है।नगर के युवा समाज सेवी आशीष वागद्रे ने  बताया की आज प्रातः सारनी में  जब डॉ साहब किसी कार्य से निकले तो उन्होंने रास्ते में एक आवारा सांड(पशु) को तड़पते हुये देखा ।तब डॉ साहब ने उसके पास जा कर देखा तो पता चला की उसने अत्यधिक पॉलीथिन खा ली है, जिस वजह से उसको दर्द है ,तो डॉ मोहरे ने तुरन्त जानवर को हॉस्पिटल लाकर उसका सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर लगभग 19 किलो पॉलीथिन निकाली ।। इस सराहनीय कार्य के लिए नगर के नागरिको ने उनकी प्रशंसा करी तथा धन्यवाद दिया।अभी सांड(पशु) पूरी तरह स्वस्थ है ।

12 नवंबर को विकासखण्डों में लगेंगे वनांचल सेवा योजना शिविर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


गर्भवती महिलाओं की होगी नि:शुल्क जांच एवं उपचार


स्वास्थ्य एवं वन विभाग द्वारा 12 नवंबर को जिले के समस्त विकासखण्डों में दीनदयाल वनांचल सेवा योजना के तहत वनांचल गर्भवती महिला नि:शुल्क जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में भोपाल एवं बैतूल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच एवं परीक्षण किया जाएगा। 
मुख्य वन संरक्षक श्री पीएस चंपावत ने बताया कि विकासखण्ड शाहपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, घोड़ाडोंगरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोपना, बैतूल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेहरा, मुलताई में नवल सामुदायिक भवन कामथ, भीमपुर में वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर मोहदा, भैंसदेही में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही, चिचोली में प्रायमरी स्कूल केम्पस कुरसना, प्रभातपट्टन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मासोद, आमला में वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर आमला एवं विकासखण्ड आठनेर में वन परिक्षेत्र सहायक परिसर आठनेर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों के आयोजन का समय प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।

आठनेर में केशलेस जागरूकता अभियान शुरु

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुख्य नगरपालिका अधिकारी आठनेर मो. सलीम ने बताया कि नगद रहित भुगतान को बढ़ावा दिए जाने हेतु नगरीय क्षेत्र आठनेर में गत दिवस केशलेस जागरूकता अभियान चलाया गया। नगरीय क्षेत्र आठनेर में डीजीएम श्री विकास गुप्ता एवं केशलेस की टीम द्वारा सभी व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों को मोबाइल एप एवं पीओएस मशीन से केशलेस की जानकारी दी गई। साथ ही डीजीएम टीम द्वारा नगर की दुकानों पर जाकर केशलेस सिस्टम की जानकारी दी गई। खुदरा व्यापारियों एवं चाट-फुल्की वालों को भी केशलेस सिस्टम से अवगत कराया गया। 
सीएमओ मो. सलीम ने बताया कि आगामी समय में नगद रहित भुगतान को बढ़ावा देने हेतु नगरीय क्षेत्र में मेगा शिविर लगाए जाएंगे। इस हेतु कलेक्टर द्वारा 9 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से मंगल भवन आठनेर में भीम एवं आधार संबंधित मेगा केम्प आयोजित किया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही श्री राकेश मरकाम नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

सारे जहाँ से अच्छी पवित्र नगरी मुलताई हमारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)

सूर्य पुत्री माँ ताप्ती का पवित्र सरोवर का छाया चित्र करे दर्शन और पुनीत पावन हो

ग्रामीण मीडिया की पहल के बाद हुई कार्यवाही, बेरोजगारों पर दोहरी मार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 




 जपं के सभाकक्ष में गोवा की एक कंपनी ने सुरक्षा गार्डों की भर्ती के लिए शिविर लगाया। सुरक्षा गार्ड बनने आए बेरोजगार युवाओं की कंपनी के प्रतिनिधियों ने पहले लिखित परीक्षा ली। इसके बाद युवाओं की लंबाई, वजन कर 35 युवाओं को चयनीत किया। चयनीत युवाओं से पंजीयन के नाम पर 200 रुपए जमा करना शुरू कर दिया। युवाओं ने जब दो सौ रुपए की जानकारी कंपनी के प्रतिनिधि से मांगी तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद युवाओं ने ग्रामीण मीडिया को अपनी सुचना दी| ग्रामीण मीडिया ने इसकी बात उच्च अधिकारीयों से की इसके बाद SDM ने जाँच  की और तत्काल सीईओ अभिषेक गुप्ता को जाँच  दिए | इसके बाद छात्रों ने भी  हंगामा मचाना शुरू कर दिया। । शिकायत पर सीईओ गुप्ता ने कंपनी के प्रतिनिधि जगन्नाथ खरल को बुलाया और दो सौ रुपए लेने के संबंध में जानकारी ली।
 क्या है फर्जीवाड़ा 
कंपनी वाले २०० रूपय के साथ 7000 रूपये ट्रेनिंग के नाम पर मांग रहे थे | और ट्रेनिंग पूरी नहीं होने पर ये पैसे डुब जाते है| ऐसे में ये तो वही बात हुई बेरोजगारों से होर हा रोजगार | 

विद्यार्थियों के वैज्ञानिक प्रयोगों को प्रोत्साहन देने 50 करोड़ का विशेष कोष बनेगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


बाल वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना सरकार और समाज की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 44वीं राष्ट्रीय विज्ञान, गणित तथा पर्यावरण प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
 

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 10, 2017, 20:04 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विद्यार्थियों द्वारा वैज्ञानिक प्रयोगों को प्रोत्साहित करने के लिये 50 करोड़ रूपये की राशि से विशेष कोष बनाया जायेगा। श्री चौहान ने आज यहां आर.सी.व्ही. पी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में 44वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित तथा पर्यावरण प्रदर्शनी 2017 का शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाल वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसे कभी धूमिल नहीं होने दें। कभी भी निराश न हों। और आगे बढ़ने का जज्बा रखें। उन्होंने कहा कि भारत का अतीत गौरवशाली था और युवाओं के सहयोग से वर्तमान को भी गौरवशाली बनाया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि 21वीं सदी युवाओं के भारत की सदी है। वे ही नये भारत का निर्माण करेंगे।
प्रदर्शनी का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली एवं स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह प्रदर्शनी 16 नवम्बर तक चलेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में भाग ले रहे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि आज का आरामदेह जीवन और सभी सुख-सुविधायें वैज्ञानिकों की प्रतिभाओं का परिणाम है। उन्‍होंने कहा कि विज्ञान में जीवन की हर समस्या का समाधान है। मुख्यमंत्री ने बाल वैज्ञानिकों का आव्हान किया है कि वे मौलिक रूप से सोचने की आदत डालें, वैज्ञानिक आविष्कार करने में मदद देगी। उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना और वेंचर केपिटल फंड जैसे नवाचारी प्रयासों की चर्चा करते हुये कहा कि धन के अभाव में प्रतिभाओं को पीछे नहीं रहने देंगे। श्री चौहान ने कहा कि न्यूयार्क विश्वविद्यालय के सहयोग से प्रदेश मे इनक्यूबेशन केन्द्र की स्थापना की जा रही है। इसके माध्यम से नवाचारी विचारों और प्रयोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह एवं स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री दीपक जोशी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। एन.सी.आर.टी.के संचालक श्री ऋषिकेश सेनापति ने विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी के आयोजन के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों में अभिरूचि जागृत करने के लिये एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा चलाये गये प्रकल्पों में से एक है।
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में रखे वैज्ञानिक प्रदर्शो का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के वैज्ञानिक सोच की सराहना की। मुख्यमंत्री ने राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रकाशित 'कोशिश' पुस्तक का विमोचन किया। इसमें बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गये वैज्ञानिक प्रादर्शों का संग्रहण किया गया।
आयुक्त लोक शिक्षण श्री अजय गंगवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशासन अकादमी की महानिदेशक श्रीमती कंचन जैन, राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री लोकेश जाटव उपस्थित थे।
प्रदर्शनी परिदृश्य
एक सप्ताह तक चलने वाली यह प्रदर्शनी स्वास्थ्य, उद्योग, परिवहन एवं संचार, पर्यावरण विकास के लिये नवीनीकरण संसाधनों में नवाचार, कृषि उत्पादन एवं खाद्य सुरक्षा में नवाचार और दैनिक जीवन में गणित का उपयोग जैसे पांच विषयों पर आधारित है।  
इसमें सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 143 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य बच्चों  में विज्ञान विषय में नवाचार को प्रचारित करना और विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण के प्रति स्वाभाविक जिज्ञासा जाग्रत करना एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।

धार धार हथियार से किसान की हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनोरी में गुरुवार रात खेत में सिंचाई करने गए बुजुर्ग किसान की अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। सुबह किसान का पुत्र खेत जा रहा था तब रास्तेमें नदी किनारे खून से लथपथ पिता का शव दिखाई दिया। किसान पांडूरंग देशमुख (65) रात 11 बजे खेत में लगी फसल की सिंचाई करने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर निकला। सुबह पांडूरंग घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी कमला बाई खेत में पहुंची। इस दौरान खेत में पांडुरंग और बाइक नहीं दिखाई दी। इसके बाद कमला बाई वापस घर लौट गई। सुबह 7.30 बजे पांडुरंग के पुत्र रविशंकर देशमुख और सुभाष देशमुख बैतूल से घर लौटे। दोनों पुत्रों को कमला बाई ने बताया पिता खेत में नहीं है और फसल की सिंचाई भी नहीं हुई है। इसके बाद रविशंकर और सुभाष ट्यूबवेल शुरू करने खेत की ओर निकले। रास्ते में नदी के किनारे उन्हें शव और बाइक पड़ी दिखाई दी। समीप जाकर देखा तो उनके पिता का शव खून से लथपथ पड़ा था। शरीर पर दर्जनभर से अधिक घाव थे। रविशंकर और सुभाष ने इसकी जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया

बस की टक्कर में तीन यात्री घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

नेशनल हाईवे के फोरलेन पर खंबारा टोल प्लाजा के पास नागपुर की ओर जा रही टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकरा गई। घटना में तीन यात्री घायल हो गए। घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बस में सवार अन्य यात्रियों को मामली चोट आई हैं। बस में सवार नागपुर निवासी यात्रियों ने बताया टूरिस्ट बस से वह बिहार, सांची, भोपाल सहित अन्य स्थानों पर घमने ू गए थे।सांची से वे टूरिस्ट बस में सवार होकर नागपुर जा रहे थे। खंबारा टोल प्लाजा के पास अचानक बस के ब्क फेल हो गए। रे जिससे बस अनियत्रित ं होकर टोल प्लाजा के पास बने डिवाइडर से टकरा गई। बस की गति धीमी थी, जिससे डिवाइडर से टकराने के बाद रुक गई। बस के टकराने से यात्रियों को जोर से झटका लगा। जिससे कुंदा पति पराजित रामटेके निवासी जय भीमनगर नागपुर के सिर में, स्मिता पति अंबादास कावले निवासी कौशल्या नगर नागपुर 
के कमर और हाथ में और उत्कर्षा बाराहाते निवासी पद्मनी नगर नागपुर के हाथ में चोट आई। बस में सवार अन्य यात्रियों को मामली चो ू ट आई हैं। तीनों घायलों को उपचार के लिए 
सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

कचराखंती की आग से तीन किसानों की फसल जलकर खाक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मासोद रोड के किनारे नगर पालिका की कचराखंती में लगी आग किसानों के खेतों तक पहुंच गई। आग से किसानों के खेतों में काटकर रखी मक्के की फसल जलकर खाक हो गई। 11 दिन के भीतर दूसरी बार कचराखंती की आग ने किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। कंचराखंती के पास पवन पंडाग्रे, संजय पिता तुकाराम और जगन्नाथ पिता बारक्या का खेत है। किसानों ने मक्के और तुवर की फसल की कटाई कर खेत में रखी थी। दोपहर में कचराखंती में आग लग गई। आग फैलते हुए तीनों किसानों के खेतों तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से संजय की मक्का और तुवर की फसल जल 
गई। वहीं पवन और जगन्नाथ के खेत में लगी मक्के की फसल को नुकसान हुआ है

फर्जी निकाह नामा बनाकर युवती से किया दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

खेड़लीबाजार निवासी एक युवक ने 22 वर्षीय युवती को निकाह का प्रलोभन देकर फर्जी निकाहनामा बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया 18 मार्च को वह बैतूल अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी। इस दौरान खेड़ली बाजार निवासी सुल्तान खान मिला और उसे सुहागपुर ले गया। जहां 20 मार्च को सुलतान ने कागजों पर फर्जी निकाहनामा कर हस्ताक्षर कराए और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। अगस्त 17 में वह अपने मां-बाप के पास आ गई। सुलतान के डर से घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। 7 नवंबर को सुलतान ने दोबारा उसके साथ दुष्कर्मकिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सुल्तान के खिलाफ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्जकिया है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें