Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

*क्या बैतूल जिले के मुलताई में कोरोना स्ट्रेन की दस्तक ?,मुलताई में ब्रिटेन से आई महिला से मचा हड़कम्प, दो दिन बाद मिली, सैम्पल भेजे जाएंगे पूना*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

खबर का सार- महिला ब्रिटेन से दिल्ली उतरी जिसके बाद महिला फ्लाइट से नागपुर लौटी, नागपुर एयरपोर्ट पर उसकी जांच हुई जिसके बाद उसे कोरोना पोसेटिव पाया गया। क्योंकि ब्रीटेन में कोरोना का नया रूप कोविड स्ट्रेन फैल रहा है इसलिए जांच की गई। महिला से पता भी लिखवाया गया। किसी कारण वश मुलताई की जगह बैतूल का लिख दिया गया। जिसके बाद प्रशासन उसे ढूंढता रहा। आज जिसका पता मुलताई में लगा। अभी महिला को कोरोना के लक्षण नही है परंतु सतर्कता हेतू कोविड स्ट्रेन की जांच हेतू सैंपल पुणे लैब भेजा जा रहा है। 14 दिन बीत चुके हैं।

उपरोक्त जानकारी बैतूल SDM श्री चनाप से प्राप्त है साथ नोडल अधिकारी द्वारा भी जानकारी दी गई परंतु मुलताई स्वास्थ विभाग के दिवाकर किंनकर से प्राप्त जानकारी अनुसार महिला ब्रिटेन से नही पठान कोट से लौटी थी । अब मामले में अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग दोनो के अलग मत है। ग्रामीण मीडिया विस्तृत जानकारी से आपको अगली खबर में अवगत करवाएगा।



विस्तृत जानकारी
महिला विदेश से बैतूल आयी एक महिला की खोज में यहां स्वास्थ्य से लेकर पुलिस महकमा तक परेशान होता रहा लेकिन आखिर महिला को ट्रेस कर लिया गया है। महिला को मुलताई के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। दरअसल महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और अब उसमें कही कोविड का नया स्ट्रेन तो  नही है, उसकी जांच की जा रही है।
कल ही प्रशासन को जानकारी मिली थी कि महिला विदेश से आई है । पिछले 14 दिसम्बर को बैतूल पहुची यह महिला नागपुर एयरपोर्ट पर उतरी थी। जिसका वही कोविड सैम्पल लिया गया था।जिसकी रिपोर्ट कल बैतूल स्वास्थ्य प्रशासन को प्राप्त हुई जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई है।महिला के साथ एक अन्य शख्स भी आया है।  यह दोनों बैतूल आने के बाद लापता हो गए।  इसे लेकर प्रशासन के अधिकारी पसोपेश में थे। एसडीएम बैतूल लगातार महिला की खोज कर रहे थे, जबकि बैतूल कोतवाली थाने के आरक्षणक से लेकर टीआई तक इस महिला की खोज में लगे हुए थे। दरअसल महिला का इंदिरा वार्ड का होने की जानकारी मिली थी।लेकिन वह वहां ट्रेस नही हो पा रही थी। एयरपोर्ट से दिया गया नम्बर भी बन्द आ रहा था। स्वास्थ्य प्रशासन ने इसके लिए जिले भर के बीएमओ को महिला को ट्रेस करने का जिम्मा दिया था।  लेकिन आज दोपहर बाद महिला का मुलताई के इंद्रा वार्ड का होना पाया गया।  महिला को ट्रेस कर मुलताई के कोविड सेंटर में भर्ती कराया जा सकता है। जहां उसका सैम्पल लेकर आज पूना भेजा जाएगा।  बैतूल में कोरोना के नोडल  अधिकारी डॉ सौरव राठौर ने बताया कि महिला को ट्रेस कर मुलताई में भर्ती कराया गया है। जहां उसका सैंपल लिया गया है,  सैंपल में नए स्ट्रेन की जानकारी जुटाने को लेकर सैंपल लेकर पुणे भेजा जा रहा है, जिससे यह तय हो सके कि महिला के अंदर नया स्ट्रेन तो नहीं है।  फिलहाल महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव है लेकिन उसमें  कोई सिम्टम्स दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। महिला के ट्रेस होने से स्वास्थ्य और स्थानीय प्रशासन ने चैन की सांस ली है।
स्वास्थ्य विभाग ने महिला के घर के अन्य लोगो के भी सैम्पल लिए है। इधर महिला के 14 तारीख को मुलताई पहुचने से लेकर बीते 15 दिनों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।क्योंकि वह बीते 15 दिनों में सैकड़ो लोगो से मिली होगी।

कितना संक्रामक है कोरोना का नया स्ट्रेन? 
कोरोना के नए स्ट्रेन को 70 फीसदी अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसका म्यूटेशन कोरोना वायरस में 17 बदलावों के साथ हुआ है, इसलिए यह ज्यादा खतरनाक है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये नया वायरस बच्चों और युवाओं को ज्यादा अपनी चपेट में ले रहा है। 

नया स्ट्रेन कितना खतरनाक? 
कोरोना के इस नए स्ट्रेन को इसलिए ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है, क्योंकि इसके आठ रूप जीन में प्रोटीन बढ़ाने वाले हैं, जिसमें से दो सबसे ज्यादा खतरनाक हैं। पहला, नए स्ट्रेन का N501Y रूप, जिसकी वजह से वायरस शरीर की कोशिकाओं पर हमला कर सकता है और दूसरा, H69/V70 रूप, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को नुकसान पहुंचाता है। 

नया स्ट्रेन क्यों तेजी से फैल रहा है? 
विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना का नया स्ट्रेन काफी तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है। कहा जा रहा है कि इस नए 'प्रकार' ने वायरस को बढ़ाने वाले प्रोटीन में बदलाव कर लिया है, जिसके जरिए यह शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं पर आसानी से हमला कर देता है। इसके तेजी से फैलने का कारण यही है। 

 अब तक कितने देशों में फैला है यह? 
कोरोना वायरस का यह नया रूप सबसे पहले ब्रिटेन में पाया गया था, जिसके बाद से यह अब तक कई देशों में फैल चुका है। इसमें डेनमार्क से लेकर हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं। 

क्या कोरोना के 'नए रूप' पर काम करेगी वैक्सीन? 
भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति का कहना है कि वायरस का यह नया स्ट्रेन (प्रकार) अधिक संक्रामक तो है, लेकिन फिलहाल यह मानने की कोई वजह उपलब्ध नहीं है कि विकसित किए जा चुके कोरोना के टीके वायरस के नए प्रकार पर प्रभावी नहीं होंगे। जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उगुर साहीन ने भी कहा है कि इसकी पूरी संभावना है कि वैक्सीन इस वायरस के नए प्रकार पर भी प्रभावी रहेगी, लेकिन अगर जरूरत होती है तो कंपनी छह हफ्ते में नई वैक्सीन तैयार कर सकती है।

कोरोना के 'नए रूप' से कैसे करें बचाव? 
दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. ए. के. वार्ष्णेय कहते हैं कि कोरोना के इस 'नए रूप' से घबराने के बजाय अगर हम नियमों का पालन करें तो हर प्रकार के स्ट्रेन से बच सकते हैं। ऐसे में आप विशेषज्ञों के बताए नियमों (जैसे- मास्क पहनना, सुरक्षित शारीरिक दूरी अपनाना और हाथ धोना) का पालन जरूर करें। 

भारत की स्तिथि
दरअसल, 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग भारत आए थे. इन सभी लोगों को ट्रैक किया गया और उनका टेस्ट करवाया गया. इसमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. जिसके बाद इनके सैंपल का जीनोम स्किवेंसिंग किया गया था. इन्हें देश में 10 लैब (एनआईबीएमजी कोलकाता, आईएलएस भुवनेश्वर, एनआईवी पुणे, सीसीएस पुणे, सीसीएफडी हैदराबाद, सीडीएफडी हैदराबाद, इनामो बेंगलुरु, निमहंस बेंगलुरु, आईजीआईबी दिल्ली, एनसीडीसी दिल्ली) में भेजा गया. जहां इनकी जांच हुई.

कोरोना वायरस का कहर अभी थमा भी नहीं था कि अब कोरोना का नया स्ट्रेन चिंताएं बढ़ा रहा है. अब भारत में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. भारत में 6 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. ये 6 लोग ब्रिटेन की यात्रा से वापस देश लौटे हैं. वहीं जिन लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उन्हें आइसोलेट किया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.


देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का आतंक जारी है. अब कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने भी भारत में दस्तक दे दी है. यूके से लौटे 6 लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबित इनमें 3 सैंपल की NIMHANS, बेंगलुरु में पुष्टि हुई है. इसके अलावा 2 CCMB, हैदराबाद में मिले हैं और 1 NIV, पुणे में मिला है. वहीं जिन लोगों के सैंपल नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें राज्य सरकारों के जरिए निर्देश दिए गए अलग कमरे में आइसोलेट किया गया है।

न्यू अपडेट

*ग्रामीण मीडिया की खबर के बाद जिला प्रशासनिक अधिकारी हुए सतर्क, हुआ बड़ा खुलासा, ब्रिटेन से नही पठानकोट से लौटी थी महिला, जुड़ेंगे नोडल अधिकारी, से जाने क्या है मामला, और क्यों हुई थी गलतफहमी*

प्रशासन ने भोपाल भिजवाई जानकारी

देखें जानकारी

_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

https://youtu.be/Sse_YzI-g18

https://youtu.be/Sse_YzI-g18

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

*बैतूल जिला/ट्रक पुल से नीचे गिरा, 6 लोगों की मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।घोड़ाडोंगरी

बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र में स्थित तवा पुल से सोमवार देर रात सरिया से भरा ट्रक नीचे गिर गया. ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 मजदूर और ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। सरिए में दबे शवों को मंगलवार दोपहर दो क्रेनों की मदद से निकाला गया। पांचाें मजदूर घोड़ाडोंगरी के पीपरी गांव के रहने वाले थे।घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। वहीं, मृतकों के परिजन का तवा पुल पर बिलख-बिलख कर बुरा हाल है।

रात 11 से 1 बजे के बीच की घटना
चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि मुलताई का ट्रक भिलाई से सरिया भरकर हीरापुर आया था। ट्रक में करीब 30 टन माल भरा था। ट्रक चालक ने आधा माल हीरापुर में खाली किया और बाकी 15 टन घोड़ाडोंगरी में खाली करना था। देर रात शाहपुर से 8 किमी दूर तवा नदी पुल के चोपना की तरफ वाले हिस्से में ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से करीब छह मीटर नीचे गिर गया। लोहे के कारण ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया। साथ ही, केबिन में बैठे चालक सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया।

ये हैं मृतक

हादसे में संजू (40) पिता जंगलू, बबलू (35) पिता सोनू भलावी, दिलीप (28) पिता गजरू उइके, रिंकेश (27) पिता ब्रजलाल कवडे, लुग्गू (35) उर्फ मुन्ना पिता भोपा सलाम सभी निवासी पीपरी और चालक मनोहर साहू निवासी मासौद की मौत हो गई है।

पुल पर नहीं है रेलिंग

जानकारी के अनुसार 30 मीटर लंबे पुल पर रेलिंग नहीं है। यहां हर साल तवा नदी में बाढ़ आती है। बाढ़ का पानी काफी ऊपर तक चला जाता है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

ग्रामीण मीडिया के लाखो पाठको तक पहुचाएं अपने बिजनेस को विज्ञापन के माध्यम से।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 



 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

किसान के मुंह में ठूंसा था कपड़ा, तीन पत्थराें से बांधकर फेंका था कुएं में।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 31 अक्टूबर 2020। 


सिरडी के बुजुर्ग किसान की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव कुएं में फेंका था। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का संदेह जताया है। आनंदराव का शव जिस हालत में मिला उससे हत्या योजनाबद्ध तरीके से किया जाना प्रतीत हो रहा है। मृतक आनंदराव के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। शव को बोरी में बंद करके तीन बड़े पत्थर बांधकर कुएं में फेंका था। जिससे शव पानी से बाहर नहीं आ सके। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण, मृतक के परिजनों से चर्चा कर संदेहियों से की पूछताछ : शुक्रवार को एसपी सिमाला प्रसाद, एसडीओपी नम्रता सोधिया, टीआई एसएस सोलंकी और एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मृतक आनंदराव देशमुख के परिजनों ने चर्चा कर संदेहियों से पूछताछ की। संदेहियों के घर की तलाशी भी ली। मृतक के पुत्र अलकेश, निकलेश ने एसपी को बताया खेत के कुएं को लेकर गांव के ही प्रमोद के साथ विवाद चल रहा था। प्रमोद और उसके परिवार वालों पर हत्या करने का संदेह है। पुलिस प्रमोद सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाई। आज हो सकता है खुलासा टीआई एसएस सोलंकी ने बताया तीन संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। हत्या से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है। इस स्थिति में किसान की हत्या का खुलासा जल्द होगा।

19 घंटे बाद हुआ शव का पोस्टमार्टम
आनंदराव का शव कुएं से गुरुवार शाम 7 बजे निकल गया था। रात में पोस्टमार्टम के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल में लाया गया। सुबह 10 बजे एफएसएल टीम ने शव का निरीक्षण किया। इसके बाद दोपहर ढाई बजे दो डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया। डॉ. आरएस निगम ने बताया पुलिस ने दोपहर ढाई बजे पीएम की कार्रवाई करने के बाद सूचना दी। इसके बाद पीएम किया। टीआई एसएस सोलंकी ने बताया मामले के प्रत्येक पहलू की गंभीरता से जांच करने के चलते पीएम देरी से हुआ है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बबली-पिंटू को माैत का कारण बताकर युवक ने लगाई फांसी।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 31 अक्टूबर 2020।

झल्लार थाना क्षेत्र के रामजीढाना गांव के पास शुक्रवार सुबह एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक के पास मिले सुसाइड नोट में बबली तथा पिंटू को मरने का कारण बताया है। सुसाइड नोट पुलिस ने जब्त किया है। झल्लार थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया सुबह 8 बजे युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर शव पेड़ से उतारा। मृतक बैतूल के बिल्डर राजा सूर्यवंशी के पास काम करता था। ग्रामीणों ने उसका नाम गुलाब बताया था, लेकिन राजा सूर्यवंशी से पूछताछ में उसने युवक का नाम राम सिंह धुर्वे बताया है। युवक के पास से मिले सुसाइड नोट में मरने का कारण बबली और पिंटू को बताया है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेस प्रसंग का लग रहा है। युवक ने जिस लड़की और लड़के का सुसाइड में जिक्र किया है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। वहीं हैंड राइटिंग का भी मिलान किया जाएगा।

मृतक ने यह लिखा है सुसाइड नोट में
मृतक युवक ने थाना प्रभारी झल्लार के नाम लिखे सुसाइड नोट में बबली और पिंटू का जिक्र किया है। चार दिन हो गए मैंने खाना नहीं खाया। बबली और पिंटू मेरे मरने का कारण है। बबली मेरे साथ पांच साल रही यह सब जानते हैं। जब बबली ने ही मेरा साथ छोड़ दिया तो मैं किसके लिए जीयूंगा। मृतक युवक ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि इस बारे में दोनों से पूछताछ की जाए।

रामजीढाना के निवासी होने पर भी संदेह
मृतक रामसिंह कहां का रहने वाला है इस पर भी संदेह है। बिल्डर राजा सूर्यवंशी ने पुलिस को बताया कि मृतक रामजीढाना गांव का रहने वाला है। जबकि ग्रामीणों ने उसके रामजीढाना को होने से इनकार किया है। एएसआई आदेश वर्मा ने बताया मृतक चार दिनों से इसी गांव में घूमते हुए देखा गया है। टीआई ने बताया सुसाइड नोट में जिन नामों का जिक्र किया है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

सिरडी गांव से लापता पिता को ढूंढ रहे थे बेटे, कुएं मेंं बोरी में मिला शव।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल 30 अक्टूबर 2020। 


सिरडी निवासी बुजुर्ग किसान गांव में से बुधवार को लापता हो गया था। गुरुवार को शाम में उसका शव गांव के ही एक किसान के खेत के कुएं में मिला। कुएं में शव बोरी के अंदर बंद था। शव बोरी में बंधे होने से प्रथम दृष्टया हत्या का मामला बताया जा रहा है। परिजनों ने गांव के ही दो संगे भाइयों और उनके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। आराेप इसलिए लगाया जा रहा क्योंकि आनंदराव और खेत पड़ोसी के बीच कई सालों से खेत में बने कुएं के हक को लेकर विवाद चल रहा है।
सिरडी निवासी आनंदराव देशमुख (60) बुधवार की सुबह किराए का ट्रैक्टर लेकर खेत में काम करने गए थे। काम पूरा होने के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ने आनंदराव को घर से कुछ दूरी पर उतार दिया था। इसके बाद आनंदराव घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने संभावित ठिकानों पर खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। आनंदराव के बेटे निकलेश ने मासोद पुलिस चौकी में पिता के लापता होने की सूचना दी, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। गुरुवार काे शाम काे खोजबीन के दौरान किसान भाऊराव लिखितकर के खेत के कुएं में बेटे निकलेश और अलकेश काे बोरी में बंद शव दिखाई दिया, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी। सूचना पर टीआई सुरेश सोलंकी, मासोद पुलिस चौकी प्रभारी उत्तम मस्तकार सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कुएं से बोरी में बंद शव को बाहर निकाला।
कुएं को लेकर था विवाद : आनंदराव और पड़ोसी के बीच कई सालों से खेत के कुएं को लेकर विवाद चल रहा है। एसडीएम कोर्ट में प्रकरण भी चल रहा है। छह महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच में जमकर विवाद हुआ था। विवाद की रिपोर्ट पर दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। कुएं को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे से रंजिश
रखते थे।

पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है

टीआई सुरेश सोलंकी ने बताया शव बोरी में भरा हुआ है। इस स्थिति में प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसान की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा होगा। मामले की जांच की जा रही है। आनंदराव के परिजनों ने दिलीप और प्रमोद नाम के दो लोगों पर हत्या का संदेह जताया है उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों को संदेह इसलिए : बुजुर्ग के जूते खेत पड़ोसी के घर दिखे

आनंदराव के लापता होने पर पुत्र निकलेश, अलकेश ने अपहरण का संदेह गांव के ही पड़ोसी और उसके भाई पर लगाया था। इस संबंध में निकलेश ने पुलिस को भी जानकारी दी थी। निकलेश ने बताया था ट्रैक्टर पर बैठकर पिता आनंदराव घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर ड्राइवर ने पिता को घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित खेत पड़ोसी के घर के पास उतार दिया था। इसके बाद जब पिता घर नहीं लौटे तो खोजबीन कर रहे थे। इस दौरान उसके घर में पिता के जूते दिखाई दिए थे। जिससे दोनों भाइयों पर पिता के अपहरण का संदेह है। शव मिलने के बाद परिजनों ने खेत पड़ोसी उसके भाई पर आनंदराव की हत्या कर शव को बोरी भी भरकर कुएं में फेंकने का संदेह जताया है।​​​​​​​

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

छिंदवाड़ा हाईवे पर बाइक भिड़ंत में तीन युवक गंभीर।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल, 29 अक्टूबर 2020। 


छिंदवाड़ा हाईवे पर चिखलीखुर्द के पास बुधवार शाम दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। कामथ निवासी सतीश ठाकरे अपने रिश्तेदार थावरिया निवासी राहुल कवड़कर के साथ बाइक से ग्राम पारड़सिंगा से मुलताई की ओर आ रहे थे। चिखलीखुर्द के पास सामने से आ रहे पिपरिया निवासी अनिल चिकाने की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर से तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को देखा तो इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। तीनों के हाथ और पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

ताप्ती मोड़ पर 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, 3 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 29 अक्टूबर 2020।


जिला मुख्यालय पर 25 किमी दूर ताप्ती घाट के मोड़ पर मंगलवार रात ढाई बजे महाराष्ट्र से पचमढ़ी जा रही कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, एक की हालत गंभीर है। घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। खेड़ी चौकी प्रभारी मेघा उदेनिया ने बताया महाराष्ट्र के आकोट के रहने वाले चार युवक पचमढ़ी जा रहे थे। ताप्ती घाट पर मोड़ में मारुति कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना में कार में सवार आकाश पिता सुभाष (28) निवासी आकोट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रतीक पिता छगन निवासी आकोट, अनिकेत सुभाष तथा चेतन सुरेश घायल हो गए। घटना में प्रतीक पिता छगन वनकुले निवासी आकोट गंभीर घायल हो गया। उन्होंने बताया रात के तीन बजे घटना की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर जाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल प्रतीक का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

निजी अस्पताल में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, 14 नए पॉजिटिव ।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 28 अक्टूबर 2020।



जिले में मंगलवार को 320 सैंपलों की जांच में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं भैंसदेही के 56 साल के पुरुष ने साेमवार काे शहर के राठी अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो दिनों बाद डेथ रिपोर्ट आने के बाद बुलेटिन में जोड़ा गया। जिले में कुल 57 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। मृत्यु दर बढ़कर 2.27 प्रतिशत हो चुकी है। इस माह के 27 दिनों में 10 हजार 90 सैंपलों की जांच में 686 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इससे संक्रमण दर 6.79 प्रतिशत हो गई है। यानि 100 सैंपलों की जांच में 6 या 7 लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं। वहीं अप्रैल से अब तक 2504 कुल पॉजिटिव निकले हैं। मंगलवार को 16 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। अब तक 2150 लोग बीमारी को मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट 85.86 प्रतिशत है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

जिस बस से उतरी बुजुर्ग महिला उसी ने मारी टक्कर, मौत।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल , 28 अक्टूबर 2020।



खेड़ीसांवलीगढ़ गांव में मंगलवार को सुबह बस से बेरियर के पास उतरी एक बुजुर्ग महिला को बस चालक ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की माैत हाे गई। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। खेड़ी चौकी प्रभारी मेघा उदेनिया ने बताया चूनालोमा से बैतूल के बीच चलने वाली एनपी बस में चारढाना निवासी सनोती बाई (70) चूनालोमा से बैठकर खेड़ी आई थी। बस ड्राइवर ने खेड़ी बेरियर के पास सनोती सहित अन्य सवारियों को उतारा। बस से उतरकर सनोती जब सड़क पर जा रही थी ताे ड्राइवर ने बस से उसे टक्कर मार दी। घटना में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर को भी पकड़ लिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

एक परिवार से पूरा मोहल्ला परेशान, महिलाएं शिकायत लेकर पहुंचीं थाना।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई, 28 अक्टूबर 2020। 


नगर के छोटे तालाब समीप साईं मंदिर के पास रहने वाले लोग एक परिवार के आतंक से परेशान हैं। मंगलवार को मोहल्ले की महिलाओं ने थाना पहुंचकर संबंधित परिवार पर कार्रवाई की मांग करते हुए टीआई सुरेश सोलंकी को आवेदन दिया। गौरी हारले, मीना हारले, सुनीता बाई, ज्योति बाई, दीपा बाई, लता बाई सहित अन्य महिलाओं ने बताया मोहल्ले में रहने वाले परिवार के सदस्य लगातार मोहल्ले में उपद्रव मचाते हैं। गाली-गलौज कर विवाद करते हैं।

समझाइश देने पर घर से उठाने की धमकी देते हैं और चाकू लेकर घूमते हैं। जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत है। उक्त परिवार बिना कारण ही मोहल्ले वालों से विवाद करता है और मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। पूर्व में भी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की। जिससे इन लोगों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उक्त परिवार की वजह से मोहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने उक्त परिवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

महिलाओं ने बताया संबंधित परिवार में सोमवार देर रात को विवाद हुआ। विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के हाथ-पैर बांधकर सड़क पर घसीटा। छोटे भाई के साथ जमकर मारपीट की। जिससे आस पड़ोस में रहने वालों ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना पर डायल 100 पहुंची तो मारपीट करने वाला बड़ा भाई भाग गया। डायल 100 ने छोटे भाई को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रविवार, 25 अक्तूबर 2020

अधेड़ ने धमकाकर किया रेप, नाबालिग हुई गर्भवती।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।



एक नाबालिग के साथ रजाेला गांव के अधेड़ ने दुष्कर्म किया। इसके बाद बदनाम करने की धमकी देते हुए अधेड़ लगातार रेप करते रहा इससे नाबालिग गर्भवती हाे गई। इसके बाद मामला सामने आया। पीड़िता व परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आराेपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आराेपी फिलहाल फरार है। पुलिस के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग व उसकी मां तिलकचंद पिता मोतीराम बारपेठे (45) के यहां मजदूरी करने जाती थी। तिलकचंद ने मजबूरी का फायदा उठाते हुए नाबालिग काे बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। फिर बदनाम करने की धमकी देकर रेप करते रहा। परेशान हाेने पर लड़की ने महिला पुलिस अधिकारी सुमन मिश्रा को अपने बयान देकर तिलकचंद के खिलाफ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मेडिकल में नाबालिग 5 माह की गर्भवती निकली। इस पर पाक्सो एक्ट के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस आराेपी की तलाश में जुट गई है। आठनेर थाना प्रभारी डीएस टेकाम ने बताया रजोला गांव के दुष्कर्मी के विरुद्ध पाक्सो एक्ट के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

पुलिसकर्मियों को कुचलने की काेशिश करने वाले आरोपी फरार।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल, 25 अक्टूबर 2020।



पाढर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर डायल 100 और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करने वाले कंटेनर और ट्रक के आरोपी ड्राइवरों को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी है। शनिवार को पुलिस ने आसपास के थानों सहित राजस्थान के थानों मे सूचना भिजवाकर तलाश की। पाढ़र चौकी प्रभारी मोहित दुबे ने बताया आरोपियों की तलाश में पुलिस बल लगा हुआ है। आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। ट्रक नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। थानों में भी सूचना भिजवा दी है। बैतूल के आसपास भी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कंटेनर और ट्रक चालकों ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया था। वाहनों में 55 मवेशी भरे थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

पति ने रुपए मांगे तो पत्नी ने केरोसिन डालकर लगाई आग।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 25 अक्टूबर 2020। 


पति-पत्नी के बीच रुपए मांगने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। घटना में 50 प्रतिशत जली पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। आदर्श धनोरा निवासी रवि इवने ने पत्नी बबीता से पेट्रोल के लिए रुपए मांग लिए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद में बबीता ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। अस्पताल चौकी के सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि 50 प्रतिशत जली महिला के बयान लिए हैं। उसने विवाद में खुद को आग लगाना बताया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

आरएसके प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस पहुंची एंटी इवेजन ब्यूराे की टीम, टीडीएस में थी गड़बड़ी।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 24 अक्टूबर 2020।


टीडीएस में मिसमैच पाए जाने पर सेल्स टैक्स विभाग के एंटी इवेजन ब्यूराे की चार सदस्यीय टीम जांच के लिए आरएसके (राजेंद्र सिंह किलेदार) कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिंक राेड स्थित कार्यालय पहुंची। टीम में शामिल एसीटीओ संजीव चाैहान ने बताया कि इंदाैर से हमें सूचना मिली थी कि आरएसके के टीडीएस में मिसमैच पाया गया है। इसकी जांच करने के लिए हम बैतूल स्थित आरएसके प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पहुंचे थे। यहां पर गड़बड़ी पाए जाने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने चार्टड अकाउंटेंट से क्लियर करने की बात कही है। 28 अक्टूबर तक का समय उन्हें दिया गया है। यदि वह टीडीएस के इस मिसमैच का मिलान करवा देते हैं और सत्यापित करवा देते हैं ताे ठीक है नहीं ताे जाे भी नियमानुसार टैक्स बनेगा उस पर पेनाल्टी लगाई जाएगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मवेशियों से भरे ट्रक व कंटेनर से 100 डायल और पुलिस कर्मियों काे कुचलने का प्रयास।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 24 अक्टूबर 2020।


नेशनल हाईवे पर पाढर के पास गुरुवार रात को मवेशियों से भरे एक कंटेनर और एक ट्रक के चालक ने डायल 100 को टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। घटना में पुलिसकर्मी बच गए। करीब एक किमी दूर आरोपी चालक कंटेनर और ट्रक छोड़कर फरार हो गए। कंटेनर क्रमांक आरजे 26 जीए 1786 और ट्रक क्रमांक आरजे 14 जीडी 6774 से पुलिस ने 55 मवेशी जब्त किए हैं।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पाढर के पास गुरुवार रात को सूचना पर डायल 100 मवेशी तस्करों को पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान राजस्थान के एक कंटेनर और ट्रक नागपुर की ओर जाते दिखे।

दोनों में मवेशी भरे होने की सूचना पर डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवरों ने तेज स्पीड से डायल 100 को टक्कर मारी और नागपुर की ओर बढ़ गए। इसके बाद डायल 100 ने एक किमी तक पीछा किया।

इस बीच कुप्पा के पास कंटेनर और ट्रक छाेड़कर ड्राइवर अंधेरे में फरार हो गए। एसडीओपी विजय पुंज ने बताया ट्रक और कंटेनर राजस्थान पासिंग के हैं। दोनों वाहन से 55 मवेशी जब्त किए हैं। नंबर से दोनों चालकों की तलाश की जा रही है। मवेशियों को गोशाला भिजवा दिया है, वहीं अज्ञात चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

प्रशासन ने तय किया दशहरा उत्सव में 1 हजार लाेग ही शामिल हो पाएंगे।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल, 24 अक्टूबर 2020। 


दशहरा उत्सव के दाैरान काेराेना गाइड लाइन का पालन कराने और दाे गज की दूरी के नियम के पालन के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बैठक कर नया प्लान बनाया। रावण दहन कार्यक्रम के दाैरान इस साल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों काे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

मंच नहीं बनाया जाएगा, वहीं रावण के घेरे में केवल 50 लाेगाें काे प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क आम लोगों को और बिना बैच के समिति सदस्यों को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं जिला प्रशासन ने जारी निर्देशों में रावण दहन के दौरान एक हजार लोगों के शामिल होने की संख्या निर्धारित की है।

श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति एवं जिला प्रशासन की बैठक कलेक्टोरेट में आयोजित की गई। जिसमें दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि रावण दहन के दौरान बिना मास्क और बैच के एंट्री नहीं दी जाएगी।  इस पर अमल करते हुए प्रशासन ने केवल एक हजार लाेगाें काे प्रवेश देने का निर्णय लिया है।

काेराेना गाइड लाइन का आयाेजन में हाेगा पालन
बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि रावण दहन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए, बिना मास्क और बैच के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाए। उल्लेखनीय है कि श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा परंपरा का पालन करते हुए प्रतिवर्ष दशहरा उत्सव मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के चलते समिति द्वारा रावण दहन का आयोजन सादगी पूर्ण और सीमित संख्या में लाेगाें काे प्रवेश देकर करेगी।

10 साल से कम और 65 साल से अधिक के लाेगाें काे प्रवेश नहीं

^दशहरा आयाेजन काे लेकर आयाेजित बैठक में छाेटे बच्चाें और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों काे प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया गया है। सभी कार्यक्रमों की सख्त टाइम नियमावली तय की गई है।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ, नपा बैतूल

इस साल मंच नहीं बनेगा
^ स्टेडियम में इस साल मंच नहीं बनेगा, आतिशबाजी भी कम की जाएगी। 10 साल से कम उम्र के बच्चाें व 65 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्गों काे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सीएल चनाप, एसडीएम, बैतूल

भोपाल, इंदौर के कलाकार बना रहे रावण का पुतला : नवरात्रि शुरू होने के बाद भोपाल और इंदौर के कलाकार रावण कुंभकरण के पुतले तैयार करने में जुटे हैं। ये कलाकार विगत 20 वर्षों से पुतलों का निर्माण कर रहे हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

राख बांध के पाइप चोरी, 6 फीट के 5 पाइप किए जब्त।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 23 अक्टूबर 2020।



सतपुड़ा पावर प्लांट के 111 हेक्टेयर में फैले राख बांध से बीती रात पाइप चोरी चले गए। गोल टेकरी के पास से चोरों ने राख वाली पाइप लाइन काटकर ले गए। इस बीच मुखबिर की सूचना पर एसआई एसएफ के जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद पावर प्लांट के सुरक्षा विभाग ने 6 फीट के 5 पाइप जब्त कर अपने कब्जे में लिए। मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई है। एक पखवाड़े के अंदर राख पाइप लाइन चोरी होने की यह दूसरी घटना है। इकाई क्रमांक 6 और 7 के बंद होने के कारण चोरों को राख पाइप लाइन काटने में आसानी होती है। रात के अंधेरे में बाकायदा कटिंग सेट से पाइप लाइन काटने का काम धड़ल्ले से किया जाता है। सुरक्षा विभाग ने घटनास्थल पर हेड कांस्टेबल एलआर वामनकर और नीलम सिक्योरिटी के जवानों को भेजकर खाई से चोरों द्वारा काटे गए पाइप बमुश्किल बाहर निकालकर पावर प्लांट में जमा किए। पाइप चोरी के मामले में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पाइप काटने वाले ने स्वीकार किया यह काम लंबे समय से चल रहा है, दो ट्राॅली पाइप पहले ही जा चुके थे, तीसरी ट्राॅली में पाइप लादने की तैयारी के दौरान ही एसआईएसएफ मौके पर थी। उक्त व्यक्ति को छोड़ दिए जाने की चर्चा जोरों पर चल रही है। जैसा कि वीडियो में देखने को मिल रहा है। सुरक्षा विभाग अधिकारी राकेश भार्गव ने बताया घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में मौके पर पहुंचकर सुरक्षा गार्डों को तैनात कर कटे हुए पाइप को अपने कब्जे में लिए। इस मामले की जांच की जा रही है। निरीक्षक अवधेश शर्मा का कहना है नियमित गश्त होती है। बीती रात पाइप काटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पाइप जब्त किए हैं।  
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

नवरात्र के बाद लोगों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई, 23 अक्टूबर 2020।


नगर में पार्किंग स्थल नहीं होने से लोग प्रमुख मार्गों पर ही वाहन खड़े करते हैं। नवरात्र के बाद अब मार्गों पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वाहनों को खड़ा करने के लिए प्रशासन ने पार्किंग स्थल चिन्हित कर दिया है। मुख्य मार्ग के किनारे आजाद वार्ड में सरकारी अस्पताल की रिक्त जमीन पर नगर पालिका पार्किंग स्थल बनाएगी। सरकारी अस्पताल की रिक्त जमीन पर नवरात्र में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल ने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है। जिससे पार्किंग स्थल बनाने का काम वर्तमान में नगर पालिका ने रोक दिया है। नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर दिनभर दो पहिया और चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं। जिससे नगर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। पार्किंग स्थल नहीं होने और यातायात व्यवस्था बिगड़ने की समस्या को एसडीएम हरसिमरनप्रीत कौर ने गंभीरता से लिया। एसडीएम कौर ने तहसीलदार सुधीर जैन, सीएमओ आरसी गव्हाड़े, उपयंत्री धीरेंद्र राठौर के साथ मिलकर पार्किंग स्थल के लिए सरकारी अस्पताल की जमीन को चिन्हित किया था। जमीन ऊबड़-खाबड़ होने की स्थिति में नगर पालिका को पार्किंग स्थल के लिए जगह समतल करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नवरात्र शुरू होने से सार्वजनिक दुर्गा मंडल के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर पंडाल लगा दिया। जिससे समतलीकरण का काम नहीं हो पाया। अब दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के तत्काल बाद जमीन का समतलीकरण कर पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। जिससे लोगों को वाहन खड़े करने की सुविधा मिलेगी।

गांधी चौक में दिन भर खड़ी रहती है जीप और कार
नगर के मध्य स्थित गांधी चौक को व्यापारियों ने कारें खड़ी करने का पार्किंग स्थल बना लिया है। गांधी प्रतिमा के चबूतरे के सामने से लेकर पूरे गांधी चौक में 24 घंटे कारें खड़ी रहती हैं। नगर के मुख्य चौक पर वाहन खड़े रहने से लोगों को परेशानी हाेती है। पहले गांधी चौक में दैनिक सब्जी बाजार लगता था। यहां के दुकानदार सब्जी बेचने वालों को अपनी दुकानों के सामने बैठने नहीं देते थे। जिससे दैनिक बाजार थाना रोड पर लगने लगा है। अब दुकानदार गांधी चौक में वाहन खड़े करने लगे हैं।

चयनित जमीन पर से हटाया जाएगा अतिक्रमण
पार्किंग स्थल के लिए चिन्हित जमीन का नवरात्र के बाद जेसीबी मशीन से समतलीकरण किया जाएगा। इसके साथ जमीन के चारों ओर फेंसिंग कर वाहनों को पार्किंग स्थल पर जाने और निकलने के लिए चौड़ा मार्ग रखा जाएगा। मुख्य मार्ग के किनारे पार्किंग स्थल बनने से लोगों को वाहन खड़े करने में सुविधा भी मिलेगी। लाेगाें के वाहन सुरक्षित भी रहेंगे। सरकारी अस्पताल की जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। चिन्हित स्थल पर देवी प्रतिमा विराजित होने से पार्किंग स्थल का समतलीकरण का काम शुरू नहीं किया है।

जमीन को समतल करने के साथ करेंगे फेंसिंग
नगर पालिका सीएमओ आरसी गव्हाड़े ने बताया पार्किंग स्थल के लिए चिंहित जमीन का नवरात्र के बाद जेसीबी मशीन से समतलीकरण किया जाएगा। इसके साथ जमीन के चारों ओर फेसिंग कर वाहनों को पार्किंग स्थल पर जाने और निकलने के लिए चौड़ा मार्ग रखा जाएगा। चिंहित स्थल पर देवी प्रतिमा विराजित होने से पार्किंग स्थल का समतलीकरण का काम शुरू नहीं किया है। अब दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के तत्काल बाद जमीन का समतलीकरण कर पार्किंग स्थल बनाया जाएगा।

यहां भी पार्किंग स्थल बनाने की है योजना
सरकारी अस्पताल की जमीन पर पार्किंग स्थल बनाने के बाद अन्य स्थानों पर भी पार्किंग स्थल बनाने की प्रशासन ने योजना बनाई है। मां ताप्ती का उद्गम स्थल होने से नगर में सालभर लोग ताप्ती दर्शन के लिए आते हैं। ताप्ती दर्शन के लिए अपने साधनों से आने वाले लोगों को भी वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं है। ऐसे में श्रद्धालु रेलवे स्टेशन मार्ग और छोटे तालाब के पास वाहन खड़े करते हैं। जिससे आवाजाही में दिक्कत होती है। श्रद्धालुओं की वाहन खड़े करने की समस्या को देखते हुए प्रशासन और ताप्ती मंदिर ट्रस्ट ने छोटे तालाब के पास और लहरी आश्रम की रिक्त जमीन पर पार्किंग स्थल बनाने की योजना बनाई है। उक्त जमीन सत्यनारायण मंदिर की है। जमीन के सर्वराकार से इस संबंध में चर्चा की जाएगी।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

जर्जर प्राइमरी स्कूल भवन को नपा ने ढहाया, आबादी क्षेत्र में होने से रहता था हादसे का डर।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई, 23 अक्टूबर 2020।


नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग के किनारे विवेकानंद वार्ड का कन्या प्राइमरी स्कूल भवन जर्जर हो गया था। स्कूल में दर्ज संख्या भी कम होने से इसे टेकड़े वाले प्राइमरी स्कूल में मर्ज कर दिया गया है। जिससे कन्या प्राइमरी स्कूल का भवन खाली पड़ा हुआ था। पिछले दिनों एसडीएम हरसिमरनप्रीत कौर ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया था। इस दौरान लोगों ने बताया आबादी क्षेत्र में खड़े जर्जर स्कूल भवन की दीवारें कभी भी गिर सकती है। जिससे हादसे का डर बना रहता है। स्कूल के पास से शीतला माता मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग भी है। जिससे मार्ग पर हमेशा ही चहल पहल रहती है। जर्जर स्कूल भवन गिरने से अप्रिय घटना हो सकती है। एसडीएम ने तत्काल इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ आरसी गव्हाड़े, उपयंत्री धीरेंद्र राठौर और पीडब्ल्यूडी उपयंत्री डी करमकार से चर्चा कर स्कूल भवन को ढहाने के निर्देश दिए। एसडीएम कौर के निर्देश के बाद नगर पालिका ने स्कूल भवन को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। लोगों ने प्राइमरी स्कूल की 47 सौ वर्गफीट जमीन पर ताप्ती दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है भवन ढहाने के बाद रिक्त जमीन को सुरक्षित करने की भी व्यवस्था करना चाहिए। जिससे जमीन पर अतिक्रमण नहीं हो।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

बैतूल जिल/ व्यापारी ने की युवती से छेड़छाड़, ग्रामीण ने जूतों की माला पहनाकर गाँव मे घुमाया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

घर मे अकेली युवती से गल्ला व्यवसायी ने किया छेड़ छाड़,ग्रामीणों ने जूते की माला डालकर गांव में घुमाया,पुलिस ने किया मामला दर्ज 

बैतूल ।मोहदा थाना क्षेत्र के झाकस में एक गल्ला व्यवसायी को घर मे अकेली युवती के साथ छेड़छाड़ मेंहगी पड़ गई ।गुस्साए ग्रामीणों ने गल्ला व्यापारी के गले मे जूते की माला डालकर गांव में जुलूस निकाल दिया ।युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल मंगलवार को झाक्स निवासी गल्ला व्यपारी  मक्का खरीदी के लिए गांव में आदिवासी किसान के घर गया हुआ था।  घर पर पीड़िता के माता पिता कोई नही थे और भाई भी ट्रेक्टर लेकर खेत गया हुआ था।  तभी उसने घर मे अकेली पा कर युवती के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर ली थी ।परिजनों को जब  यह बात युवती ने बताई तो उन्होंने प्री प्लान के बाद व्यपारी भजन राठौर को अपने घर बुलाया और उसके साथ मारपीट की मौका पँचनामा बनाया और अन्य ग्रामीणों ने उसके गले मे जूते की माला डालकर गांव भर में घुमाया ।
इधर युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत दामजीपुरा चौकी में की जिसके बाद भैसदेही टीआई तरन्नुम खान ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 354 ओर 451 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है ।
ग्रामीण सूत्रों की माने तो आरोपित गल्ला व्यापारी का पीड़िता के परिवार से पारिवारिक सम्बन्ध के अलावा रुपये का लेनदेन भी था ओर घटना के दूसरे दिन भी व्यापारी को यह उम्मीद नही थी कि इस तरह के आरोप उस पर लगेंगे ओर ग्रमीण उसका यह हस्र करेंगे । बहर हाल पुलिस ने मामला गम्भीर होंने फिलहाल दर्ज कर लिया लेकिन जुलूस निकालने वाली घटना पर किसी भी ग्रामीन पर कोई कार्यवाही नही की है ।

इनका कहना है 


20 तारीख की यह घटना है पीड़िता की मैंने ही एफआईआर ली है ।मेरे सामने आरोपीी का कोई वीडियो नही आया है यदि उसके साथ भी कोई घटना हुई है तो मोहदा थाना प्रभारी देखेंगे ।

तरन्नुम खान
टीआई भैसदेही

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*मुलताई/ढाबे पर मारपीट में ट्रक चालक गंभीर दो आरोपियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

ढाबे पर मारपीट में ट्रक चालक गंभीर ,दो आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज

*मुलताई।*



फोरलेन हाईवे पर ग्राम ससुंद्रा जोड़ के पास  स्थित ढाबे पर  मंगलवार रात में खाना खाने पहुंचे ट्रक चालक के साथ ढाबा संचालक का विवाद हो गया। विवाद के दौरान ढाबा संचालक और उसके साथी ने  ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की। घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।  साईंखेड़ा पुलिस ने ढाबा संचालक और उसके साथी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया है
     साईंखेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे  ने बताया मंगलवार रात में ट्रक चालक  सुंदरलाल पिता हरिकिशन बिश्नोई 37 साल निवासी राकिसर राजस्थान ट्रक लेकर हाईवे से गुजर रहा था। रात 10 बजे के दरमियान सुंदरलाल ने हाईवे पर ससुंद्रा जोड़ के पास स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए ट्रक रोका। और ढाबे पर खाना खाने के बाद किसी बात को लेकर 
सुंदरलाल का ढाबा संचालक अविनाश पवार से विवाद हो गया। विवाद के दौरान  अविनाश और उसके साथी गुलशन पवार ने चालक सुंदरलाल और उसके साथी चालक धर्मेंद्र के साथ मारपीट की।  मारपीट के दौरान सुंदरलाल के सिर पर लोहे का पाइप से  किए गए वार से सुंदरलाल के सिर में गंभीर चोट आई। मारपीट में सुंदरलाल के साथी चालक धर्मेंद्र पिता जगदीश गोदारा निवासी गंगाशहर बीकानेर को भी हल्की चोट आई। घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक  सुंदरलाल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने से  जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी श्रीहिंगवे ने बताया आरोपी अविनाश पवार और गुलशन पवार दोनों निवासी नएगाव के खिलाफ धारा 294 307 के तहत केस दर्ज किया है।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोरोना योद्धा: 17 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 21 अक्टूबर 2020


जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को जमगांव आठनेर निवासी 24 वर्षीय युवती, भौंरा शाहपुर निवासी 58 वर्षीय महिला, शाहपुर निवासी 46 वर्षीय पुरूष, 42 वर्षीय महिला एवं 44 वर्षीय महिला, बैतूल निवासी 28 वर्षीय युवक, मोतीढाना शाहपुर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, तोरणवाड़ा आमला निवासी 53 वर्षीय पुरूष एवं 20 वर्षीय युवक, दुर्गा चौक शाहपुर निवासी 28 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय महिला एवं 16 वर्षीय युवती, चिखली निवासी 45 वर्षीय पुरूष, करजगांव बैतूल निवासी 74 वर्षीय पुरूष, महावीर वार्ड आठनेर निवासी 24 वर्षीय युवक एवं 43 वर्षीय पुरूष एवं शास्त्री वार्ड मुलताई निवासी 23 वर्षीय युवती को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

दीपावली 2020 हेतु- पटाखा लाइसेंस के लिए 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है फटका व्यापारी।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 21 अक्टूबर 2020


दीपावली पर्व 2020 हेतु विस्फोटक नियम 2008 के अंतर्गत (आतिशबाजी एवं पटाखा कब्जे में रखने एवं विक्रय) फार्म एलई-5 में अनुज्ञप्ति हेतु इच्छुक जिला बैतूल के समस्त आवेदकों को सूचित किया गया है कि वे निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन कार्यालयीन दिवस एवं समय में 29 अक्टूबर 2020 के सायं 5.30 बजे तक संबंधित अनुविभागीय मजिस्ट्रेट के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश सिंह के निर्देशानुसार उक्त अनुज्ञप्ति हेतु इच्छुक आवेदकगणों से कहा गया है कि निर्धारित तिथि के पूर्व अपने आवेदन प्रस्तुत करें। उक्त निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् फार्म एलई-5 में अनुज्ञप्ति हेतु प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खेत गए बुजुर्ग का कुएं में मिला शव।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 21 अक्टूबर 2020।


थाना क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा ब निवासी बुजुर्ग का मंगलवार को कुएं में शव मिला। डोमा माथनकर (85) को आंखों से कम दिखाई देता था। रोजाना की तरह सुबह 5 बजे डोमा घर से खेत जाने के लिए निकले। देर तक घर नहीं लौटे ताे डोमा के पुत्र बालू माथनकर ने खेत जाकर देखा ताे पिता नहीं दिखाई दिए। तलाश करने पर कुएं के पास पिता का कंबल दिखाई दिया। संदेह होने पर कुएं में देखा तो पिता का शव नजर आया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। संभवत: डोमा माथनकर खेत जाने के दौरान मार्ग के किनारे बने बिना मुंडेर के कुएं में गिर गए। पानी में डूबने से मौत हो गई।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें