Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 31 दिसंबर 2018

मुलताई विधायक एवं केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे से जाने उनके मन की बात

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई  में मुलताई विधायक  एवम केबिनेट मंत्री  मा.सुखदेव पांसे से विशेष वार्ता एवम जाने उनके मन की बात। आम ग्रामीणों के नाम सन्देश ।
 www.graminmedia.com

ग्रामीण मीडिया सेंटर की ओर से आप सब को नववर्ष की शुभ कामनाएं

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

नव वर्ष आपके जीवन मे खुशाली लाए। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की ओर से सभी को शुभ कामनाएं। 
सरकार बन गई, कौन-कौन से वादे सरकार ने किए थे।उनको मिलजुल करके जनहित-लोकहित में पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार-प्रसार करेगे।ग्रामीण मीडिया सेण्टर से जुड़े समय के साथ चले।
 www.graminmedia.com

ग्राम लीलाझर में खेल मैदान के निर्माण का सामाजिक अंकेक्षण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

बैतूल जिले की आमला विकास खण्ड की ग्राम पंचयात लीलाझर में स्कूल के खेल मैदान के निर्माण  का घोटाला। बुजुर्गों को पेंशन का इन्तजार, नलकूप रिचार्जिंग में घोटाला। एक स्वर में ग्रामीण बोल रहे है। कांग्रेस पार्टी अपने वादा पत्र के अनुसार भृष्ट्राचार मुक्त मध्यप्रदेश का उद्घाटन इस ग्राम से करते हुए पूरे विकास खण्ड का कर दे तो प्रदेश का विकास राशि मिल जाएगी। उस धन से आमला विकास खण्ड का पुनर्निमाण हो जाएगा। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई इस बात की गारंटी देता है। फिर दूसरे विकास खण्डों का नम्बर लगा देना। जय - जय श्री राम
 www.graminmedia.com

आदिवासी नाबालिक बच्चे की मौत का मामला विधवा माँ की पुकार,लीलाझर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मामला नाबालिक युवक के सन्दिग्ध मौत का मामला।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को इस आदिवासी बैवा (विधवा) महिला  फूलवन्ती मानिक कुमरे ने जानकारी में बताया कि, उसके नाबालिक बच्चे को आर्थिक तंगी के कारण ग्राम के पंचायत सचिव ने 4 हजार रुपए में अपने सुसराल चिचोली के पास देवगांव में खेती हर मजदूर बना करके। गणेश उत्सव के पूजा के पंडाल से ले गया। माह सितम्बर 2018 की बात है। इसके बाद 28 नबम्बर 2018 को चिचोली पुलिस लाश लेकर आई। उसकी माता ने कहा क्या हुआ कैसे मेरे बच्चे की मौत हुई। नही मालूम। मुझे केवल अंतिम संस्कार के 5 हजार मिल। पुलिस की एफआईआर घटना मौत का कारण नही मालूम। उसकी मजदूरी, वह किस के यहां काम कर रहा था नही मालूम। वो मेरा एक मात्र सहारा था। जाँच औऱ राहत राशि।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई मांग करता है कि, इस आदिवासी विधवा महिला को न्याय दे।
ग्राम पंचायत लीलाझर आमला विकास खण्ड। आरोप ग्राम पंचायत के सचिव हेमराज सूर्यवंशी ने मेरे जीवित लड़के को काम पर सुसराल भेजा था और मेरे बच्चे की लाश पुलिस ने पहुचाई। इस के बीच वो कहा था नही मालूम और क्या हुआ उसके साथ मैं गरीब,आदिवासी अशिक्षित साधनहीन मजदूरी करके 2 छोड़े बच्चे पति नही औऱ गाँव समाज की भी मदद नही ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से बात करते समय रो रही थी माता ग्रामीण उसी हर बात की पुष्टि कर रहे थे। मामला थाना चिचोली का है।
 www.graminmedia.com

रविवार, 30 दिसंबर 2018

ग्राम डहुआ के युवक की सड़क दर्घटना में दर्दनाक मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्राम डहुआ के एक मजदूर सुकू पिता टऱु घोरपड़े ( मेहरा) की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। 
दिनांक 30.12.2018 शाम 7 बजे के लगभग छिंदवाड़ा रोड ग्राम  चिखली खुर्द औऱ पाराड़सिंगा के बीच अनार के बगीचे के सामने मुलताई से डहुआ की ओर दो डम्परों के बीच टक्कर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल से एक डम्पर भाग ने सफल रहा दूसरा खड़ा है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के सूत्र धारो ने सूचना तत्काल दी। बाद में पुलिस पहुची थी।

 www.graminmedia.com

समिति ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी देने की रखी मांग गोंड़ समाज समिति

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की आदिवासी नाबालिग के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना से गोंड समाज उत्थान कर्मचारी समिति जोन दुनावा के सदस्यों में आक्रोश है। शनिवार को समिति सदस्यों ने दुष्कर्म करने वाले तीनों को फांसी देने की मांग करते हुए तहसीलदार सुधीर जैन को ज्ञापन दिया। समिति अध्यक्ष देवीलाल उइके, मन्नू महाजन, नीलेश कुमरे, कमल सलामे, मूलचंद इवनाते, शैलेंद्र धुर्वे, हेमलाल उइके, कमलेश इवनाते, गणेश इवनाते आदि ने बताया 19 दिसंबर को नाबालिग आदिवासी बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुनावा निवासी दीपक उर्फ दीपू सरोदे, आशीष उर्फ ट्विंकल और पंकज उर्फ छोटू ने दुष्कर्म किया था। घटना से आदिवासी समाज की बालिकाओं में डर समा गया है। बालिकाएं अब घर से अकेले निकलने में भी डरने लगी हैं। बालिकाओं में समाए डर और इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। 
समिति ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी देने की रखी मांग गोंड़ समाज समिति  

 www.graminmedia.com

ग्राम आमदोह के आदिवासी हत्या काण्ड का आरोपी गिरिफ़्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

  मुलताई साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आमाडोह निवासी किसान की हत्या उसके मोही निवासी दोस्त ने शराब के नशे में की थी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  सिर पर कुल्हाड़ी और पत्थर से किया था वार

आमाडोह निवासी चूरण टेकाम (55) का शव शुक्रवार सुबह गांव के ही एक किसान के खेत के पास स्थित नाले में मिला था। चूरण के सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान खुलासा हुआ चूरण टेकाम के घर पर मोही निवासी मंगलसिंह उर्फ कल्लू राजपूत का आनाजाना था। दोनों के बीच दोस्ती भी थी। गुरुवार को भी मंगल सिंह आमाडोह आया था। मंगलसिंह और चूरण ने साथ में शराब पीकर खेत में लकड़ी काटने गए थे। पुलिस ने मंगल सिंह से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूल ली। 
मंगल सिंह ने बताया वह चूरण के साथ लकड़ी काटने गया था। लकड़ी काटने के बाद उसने चूरण से कहा वह वापस गांव जा रहा है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर चूरण के सिर पर कुल्हाड़ी और पत्थर से वार कर दिया। जिससे चूरण की मौत हो गई। शव नाले में फेंक दिया और वापस अपने गांव आ गया। उपनिरीक्षक ओपी शर्मा ने बताया मंगल सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

 www.graminmedia.com

शनिवार, 29 दिसंबर 2018

मध्यप्रदेश में जाने भाजापा पार्टी क्यो हारी, देखे जनकल्याणकारी योजनाओं की बन्दर बात ग्राम लीलाझर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मध्यप्रदेश में चिंतन हो रहा है कि, प्रदेश में अनेको जनकल्याण कारी योजना औऱ करोड़ो रुपए देने के बाद भी जनता ने भाजापा को क्यों सत्ता से बहार कर दिया। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने आमला ग्राम के एक ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण किया। आप इस वीडियो को देखे तो आप समझ जाएंगे भाजापा की ये हालत क्यो हो गई। कांग्रेस ने भी कोई विशेष संघर्ष नही किया। मतदाता ने गुस्से में दूसरे को मत दे दिए। ये हालत करीब-करीब पूरे प्रदेश की है। आम आदमी परेशान केवल योजनाओं के प्रचार - प्रसार औऱ इतराने में गुजर गए दिन। जाने जमीनी हक्कीकत
 www.graminmedia.com

अमला विकास खण्ड के ग्राम लीलाझर में शौचालय चोरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

आमला विकास खंड की ग्राम पंचायत में शौचालयों में भृष्ट्राचार। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के मार्ग दर्शन में सामाजिक अंकेक्षण में मामला सामने आया।
 www.graminmedia.com

मुलताई विधायक एवम केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे के मन की बात सुने

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मूलताई विधान सभा को आदर्श विधान सभा बनाएंगे।
मिलजुल करके काम करेंगे । क्षेत्र में शराब,जुआ,सट्टा,अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी। मंच से अधिकारियो को कहा।
मुलताई में विधायक सुखदेव पांसे एवम केबिनेट मंत्री PHE  कही। भावुक हो गए थे। आखों में आँसू, गला भर आया था। विकास में कोई कोर कसर नही छोडूंगा।
1.खेती को लाभ का रोजगार बनाने की दिशा में काम करेगे।
2. मुलताई नगर की पेजजल की समस्या को शीघ्र हल करेगे।
3. अवैध शराब बिक्री,जुआ और सट्टे पर पृरी तरह रोक।
 www.graminmedia.com

चुराई बाइक, फिर कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप पर और राहगीरों से की लूट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता आमला


|आमला. गुरुवार रात दो   नकाबपोशों ने देशी कट्टेदिखाकर लट और ू चोरी की तीन अलग-अलग वारदातों को   अंजाम दिया। नकाबपोश आमला की अाेर   बढ़े तभी रास्ते में उन्हें लोगों ने घेर लिया। इस   दौरान आरोपी अपनी बाइक और देशी कट्टा  छोड़कर भाग गए। लोगों ने आरोपियों का एक बैग और देशी कट्टा पुलिस के हवाले किया   है। दोनों ही वारदातों के बाद क्षेत्र के लोगों में   दहशत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है



रात 8ः30 बजे रतेड़ा के यादव पेट्रोल पंप पर सेल्समेन महादेव यादव और नमीष यादव थे। इस दौरान दो नकाबपोशों ने बाइक पंप के दफ्तर के पास लगाई और अंदर घुसते ही सेल्समेन से कहा जगह पर बैठ जाओ। जितना पैसा है निकाल कर दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। इस दौरान एक आरोपी के हाथ में देशी कट्टा था। जबकि दूसरे ने सेल्समेन से मोबाइल छीना और तलाशी ली। काउंटर की तरफ नहीं बढ़े। टेबल पर रखा एक बेग अपने साथ ले गए। वारदात के बाद सेल्समेन महादेव यादव ने बाइक से आरोपियों का जमदेही गांव तक पीछा किया, लेकिन आरोपी आगे निकल गए। पेट्रोल पंप संचालक यशवंत यादव ने बताया आरोपी रुपयों की गलतफहमी में काला बैग लेकर भागे थे। जबकि इसमें 500 रुपए, चेकबुक, रिन पुस्तिका सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे। 
मामला 1 
पिकअप मालिक नसीम ने जो बाइक पुलिस को दी है। वह तोरनवाड़ा गांव के रहने वाले एक रेलकर्मी की है। इसे मालूम ही नहीं था कि उसकी बाइक रेलवे के साइकिल स्टैंड से चोरी हो चुकी है। परिवहन विभाग के दस्तावेजों में यह बाइक नारायण के नाम पद दर्ज है। यानी आरोपियों ने पहले बाइक चुराई फिर पेट्रोल पंप पर और तीसरी वारदात पिकअप ड्राइवर के साथ की। 
मामला 3 
पेट्रोल पंप के बाद आरोपी छावल के रास्ते आमला की ओर आ रहे थे। काजली जोड़ पर एक पिकअप का ड्राइवर मुजफ्फर और कंडक्टर पवन रास्ते में शौच के लिए रुके थे। इनको भी आरोपियों ने कट्टा दिखाकर 500 रुपए लूटे। पिकअप वाहन मालिक शेख नसीम ने बताया ड्राइवर की सूचना पर वे काजली की ओर जाने लगे। तभी दो लोग बाइक से आ रहे थे, तो उन्होंने दोनों की बाइक रोक ली। इस दौरान बाइक और हाथ से कट्टा गिरने पर दोनों आरोपी अंधेरे में पैदल भाग निकले। नसीम के अनुसार उन्होंने तुरंत ही थाना प्रभारी एसके चौहान को वारदात की जानकारी दी और आमला थाने में कट्टा और आरोपियों के पास से मिला एक काला बैग तथा बाइक जब्त कराई। 
मामला 2 
किसी ने कट्टा थाने में नहीं दिया है 
 लूट की वारदात जरूर सामने आई है, लेकिन कट्टा जब्त नहीं हुआ है। किसी व्यक्ति ने कट्टा थाने में पहुंचाया भी नहीं है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे। एसके चाैहान, थाना प्रभारी 




 www.graminmedia.com

मध्यप्रदेश शासन मंत्रियों को विभाग घोषित जाने किस मंत्री को कौनसा विभाग मिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ., भोपाल जनसंपर्क





राज्य शासन ने मंत्रिपरिषद के सदस्यगण को विभाग आवंटन संबंधी आदेश जारी किये है।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के पास औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनसम्पर्क विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विमानन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, अप्रवासी भारतीय विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा अन्य विभाग जो किसी को आवंटित ना हों, रहेंगे। डॉ. विजय लक्ष्मी साधो को संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा तथा आयुष विभाग का दायित्व सौंपा गया है। श्री सज्जन सिंह वर्मा को लोक निर्माण तथा पर्यावरण विभाग आवंटित किये गये है। श्री हुकुम सिंह कराड़ा जल संसाधन विभाग का दायित्व सम्भालेंगे। डॉ. गोविन्द सिंह को साहकारिता विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री बाला बच्चन को गृह तथा जेल विभाग सौंपा गया है वे मुख्यमंत्री से भी संबद्ध रहेंगे।
श्री आरिफ अकील को भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग आवंटित किये गये है। श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को वाणिज्य कर विभाग सौंपा गया है। श्री प्रदीप जायसवाल को खनिज साधन विभाग आवंटित किया गया है। श्री लाखन सिंह यादव पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग का दायित्व सम्भालेंगे। श्री तुलसी सिलावट लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बनाये गये है। श्री गोविन्द सिंह राजपूत राजस्व तथा परिवहन विभाग का दायित्व सम्भालेंगे। श्रीमती इमरती देवी को महिला एवं बाल विकास विभाग आवंटित किया गया है। श्री ओमकार सिंह मरकाम जनजातीय कार्य विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग मंत्री होंगे।
श्री प्रभुराम चौधरी स्कूल शिक्षा मंत्री बनाये गये है। श्री प्रियव्रत सिंह को ऊर्जा विभाग आवंटित किया गया है। श्री सुखदेव पांसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री होंगे। श्री उमंग सिंघार वन मंत्री बनाये गये है। श्री हर्ष यादव को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग आवंटित किया गया है। श्री जयवर्धन सिंह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री होंगे। श्री जीतू पटवारी को खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा विभाग को दायित्व सौंपा गया है। श्री कमलेश्वर पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाये गये है। श्री लखन घनघोरिया सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग तथा अनुसूचित जाति कल्याण का दायित्व सम्भालेंगे।
श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया श्रम मंत्री होंगे। श्री पी.सी. शर्मा विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री बनाये गये है वे मुख्यमंत्री से भी संबद्ध रहेंगे। श्री प्रद्यूमन सिंह तोमर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री होंगे। श्री सचिन सुभाष यादव को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का दायित्व सौंपा गया है। श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल को नर्मदा घाटी विकास विभाग तथा पर्यटन विभाग आवंटित किये गये है। श्री तरूण भनोट को वित्त विभाग तथा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सौंपा गया है।



संदीप कपूर


 www.graminmedia.com

शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018

ग्राम सेमझिरा में एक आदिवासी अधेड़ की बेदर्दी से हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेमझिरा के ग्राम आमाडोह में एक आदिवासी अधेड़ व्यक्ति की बड़ी बेदर्दी से हत्या कर दी। 
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के ग्राम आमाडोह के प्रतिनिधि ने जानकारी में बताया कि , 28 दिसम्बर 2018 दिन शक्रवार को सुबह पता चला कि ग्राम के चूरन पिता मलंगा की बड़ी बेदर्दी से हत्या कर दी। जिस की लाश ग्राम के मरघट के नाले के पास देखी गई। घटना स्थल के पासमुलताई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेमझिरा के ग्राम आमाडोह में एक आदिवासी अधेड़ व्यक्ति की बड़ी बेदर्दी से हत्या कर दी। 
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के ग्राम आमाडोह के प्रतिनिधि ने जानकारी में बताया कि , 28 दिसम्बर 2018 दिन शक्रवार को सुबह पता चला कि ग्राम के चूरन पिता मलंगा की बड़ी बेदर्दी से हत्या कर दी। जिस की लाश ग्राम के मरघट के नाले के पास देखी गई। घटना स्थल के पास खून से सना पत्थर जिस पर मृतक के सिर के बाल दिखाई दे रहे है। जिस की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। खून से सना पत्थर जिस पर मृतक के सिर के बाल दिखाई दे रहे है। जिस की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
 www.graminmedia.com

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

पवित्र नगर मुलताई केबिनेट मंत्री का स्वागत और दारु और सट्टा बंद करने का निवेदन


कांग्रेस पार्टी के वादा पत्र में आबकारी नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने का वादा है। महिला आवेदन दे। अवैध दारू के लिये तो बिना आवेदन के बंद करना चाहिए। मुलताई विधायक ने जब विधायक नही थे। तब रेल रोको आंदोलन के अपने भाषण में रेल्वे स्टेशन रोड के चौहराहे पर स्पष्ट कहा था कि पवित्र नगर मुलताई में गली-गली में शराब,जुआ,सट्टा चल रहा है। गौर तलब हो कि आज सत्ता और सरकार के 29 दिन बाद भी हालत जस की तस है। कल मुलताई में विधायक जी केबिनेट मंत्री बन करके आ रहे है। वादा पत्र भी है, सरकार भी है।अब तो ये गैरकानूनी काम पवित्र नगर से बंद होनी चाहिए। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई का पहला निवेदन सुखदेव पांसे से ???????

आमला विकास खण्ड की ग्राम पंचायत लीलाझर में लाखों का घोटाला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्रामीण मीडया के प्राशिक्षण का सार्थक परिणाम।आमला विकास खण्ड की ग्राम पंचायत,लीलाझर के ग्रामीण ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को जानकारी में बताया कि ग्राम पंचायत में फर्जी बिल लगा करके ग्राम में भारी भृष्ट्राचार हो रहा है। हर मंच पर शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही। सुने
 www.graminmedia.com

ग्राम चौथिया मुख्य मार्ग पर ढाबे में लूट और आगजनी पारधी ढाने के पास

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 





ग्राम चौथिया पारधी ढाने के पास मुख्य सड़क मार्ग पर वीर ढाबा में चोरी और आगजनी का समाचार प्राप्त हुआ। मोके पर पुलिस पहुची।होटल की दुकान की दीवाल में सुराग है, अंदर फ्रिज और अन्य सामग्री जली है। घटना को अंजाम देने वालो ने झक कर अंडे भी खाए। जांच चालू है।
 www.graminmedia.com

कृषि मंडी मुलताई में हमाली के नाम पर किसानों की लूट व्यापारियों को छूट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई कृषि मंडी में किसानों को लूट और व्यापारियों को छूट। देखे मामला लाखो का मामला इस साल समाचार प्रकाशित करने तक मंडी में 15 हजार किवंटल याने 30 हजार बोर अनाज का व्यापार हुआ। मंडी में हमाली की दरों से कुल भुगतान किसानों ने 22 लाख 50 हजार का अपने भुगतान पट्टी में से व्यापारियो के माध्यम से कटा है। सारा हिसाब किताब खातों में दर्ज है। लंबे समय से चालू है। जाँच करें । किसानों से प्रांगण में भी नगद लिया जाता है।
 www.graminmedia.com

ओरियन्टल कम्पनी के मजदूरों को 360 ऱु के स्थान पर 190 मजदूरी परेशान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ओरियन्टल कम्पनी के मजदूरों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को लिखित शिकायत की। मजदूरों ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को जानकारी में बताया कि, 360 ऱु के बदले 190 ऱु दे रहे है। विगत 7 से 8 साल से काम कर रहे है। 3 माह तक मजदूरी नही मिलती है।

 www.graminmedia.com

मुलताई में सरकारी कार्यलय PWD गायब खोजने वाले को इनाम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई विधान सभा मे सत्ता और सरकार बदल गई  लेकिन सरकारी कर्मचारी PWD विभाग के नही बदले। जैसे वो पहले भी काम पर याने कार्यलय नही आते थे। ठीक वैसी ही हालत आज भी है।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई नव निर्वाचित विधायक और कैविनेट मंत्री से निवेदन है कि, देखे। बिरुल रोड की साइड पटरी की जाँच करें।
 www.graminmedia.com

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

मुलताई में स्कूल की छात्राएं सीख रही हैं, तलवार बाजी हनुमान व्यायाम शाला अमरावती के प्रशिक्षक

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई  करोला पब्लिक स्कूल में विघार्थियों को शारीरिक व आध्यात्मिक बाल सुसंकार शिविर में स्कूल की छात्राएं तलवार चलाती हुई। केवल 10 दिन के शिविर ने किया कमाल, हनुमान व्यायाम शाला अमरावती के प्रशिक्षकों को ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवम शुभकामनाएं।
 www.graminmedia.com

मुलताई, विधायक सुखदेख पांसे उच्च शिक्षा केबिनेट मंत्री बने (म.प्र.)

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई विधायक सुखदेव पांसे को मध्यप्रदेश विधान सभा मे उच्च शिक्षा केबिनेट मंत्री का दर्जा मिला। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की ओर से शुभकामना।
कमलनाथ के मंत्रिमंडल को मिली  ज़िमेदारी,,, सूत्रों के मुताबिक

बाला बच्चन-वित्त
गोविंद सिंह -सहकारिता
प्रभुराम चौधरी-स्वास्थ्य
सज्जन सिंह वर्मा-नगरीय प्रशासन,
जीतू पटवारी-जनसम्पर्क
हुकुमसिंह -वन
विजयलक्ष्मी साधो-महिला एवम बाल विकास
गोविंद राजपूत-उद्योग
तुलसी सिलावट-गृह
आरिफ अकील-अल्प संख्यक कल्याण,गैस राहत
सचिन यादव-,खाद्य
सुखदेव पांसे-उच्च शिक्षा
पी सी शर्मा-तकनीकी शिक्षा
बृजेन्द्र सिंह-पंचायत ग्रामीण विकास
प्रियव्रत सिंह -राजस्व
प्रदीप जायसवाल-आबकारी
ओमकार मरकामर-आदिम जाति कल्याण
तरुण भनोट-नर्मदा घाटी विकास
इमरती देवी-पर्यटन
उमांग श्रृंगर-संसदीय कार्य
,कमलेश्वर पटेल,-पिछड़ा वर्ग
जयवर्धन सिंह-खेल एवं युवा कल्याण
लखन घनघोरिया-नर्मदा घाटी विकास
प्रद्युम्न तोमर-स्कूल शिक्षा
महेंद्र सिसोदिया-संस्कृति
हर्ष यादव-बुन्देलखण्ड विकास
लाखन सिंह यादव-मेडिकल एजुकेशन
 www.graminmedia.com

मुलताई हादसे में युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई



ग्राम परमंडल में पुराने नेशनल हाईवे पर सोमवार रात सिंचाई करने पैदल खेत जा रहे युवक को बाइक ने टक्कर मार दी। घटना में युवक गंभीर घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। परमंडल निवासी दिलीप पिता नत्थू पंवार (35) दिन में मजदूरी का कार्य करता था। रात में दिलीप खेत में लगी फसल की सिंचाई करने पैदल अपने खेत जा रहा था। 
पुराने नेशनल हाईवे पर स्थित चेरिटेबल अस्पताल के पास मुलताई की ओर से तेज गति से जा रही बाइक ने दिलीप को टक्कर मार दी। जिससे दिलीप हाईवे पर गिरकर घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया। इस दौरान बैतूल की ओर से आ रहे राहगीरों ने युवक को हाईवे पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना परमंडल चौराह पर स्थित ढाबे पर काम करने वाले ललित को जानकारी दी। ललित ने मौके पर जाकर देखा तो घायल युवक उसका भाई दिलीप निकला। ललित ने अपने साथियों की मदद से दिलीप को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान दिलीप की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 


 www.graminmedia.com

पत्नी से परेशान पति ने फांसी लगा ली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता चिचोली


बैतूल| चिचोली थाने के मिर्जापुर गांव में मंगलवार सुबह 9 बजे पत्नी से परेशान पति ने फांसी लगा ली। उसे फांसी पर लटका देख परिजनों ने फंदे से उतरकर चिचोली अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होते देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार जयपाल कुमरे (30) शराब का आदी था। इस कारण दो पत्नी उसे छोड़कर चली गई थीं। इसके बाद उसने तीसरी शादी की थी। तीसरी पत्नी से आए दिन होने वाले विवाद से परेशान होकर मंगलवार को उसने फांसी लगा ली। जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 


 www.graminmedia.com

जन कल्याणकारी श्रमिकों की सम्बल योजना खटाई में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की संबल योजना खतरे में श्रमविभाग मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव दिनांक 21  दिसम्बर 2018  के आदेशानुसार परिचय पत्र और ब्रोशर के वितरण पर रोक लगाई है।  इस समाचार के साथ वो पत्र सलंग्न है। मुलताई विकास खंड में 57 हजार और मुलताई नगर में 14 हजार कार्ड धारी है। जिसमे जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक आम जनता को आर्थिक लाभ है। विधुत बिल माफी ये चुनाव की अचार संहिता के एक माह पहले लागू हुई थी। व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ था। नई सरकार ने इस को बंद करने का मन बना रखा है। कई पात्र हितग्राही चेक का इन्तजार कर रहे है। 
 www.graminmedia.com

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

15 वर्ष बाद फिर एक बार जिले को सुखदेव पांसे के रूप में केबिनेट मंत्री प्राप्त हुआ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | मुलताई जिला बैतूल 




www.graminmedia.com


15 वर्ष बाद फिर एक बार जिले को सुखदेव पांसे के रूप में केबिनेट मंत्री प्राप्त हुआ है। आज 3 बजे सुखदेव पांसे ने कमलनाथ मंत्री मंडल में अन्य 27 मंत्रियों के साथ केबिनेट मंत्री की शपथ  ली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं सुखदेव पांसे के समर्थक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित रहें। गौरतलब है कि सुखदेव पांसे 2003 में मासोद विधानसभा सीट एवं 2008 में मुलताई विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में फिर एक बार मुलताई सीट से ही विधायक निर्वाचित होने के बाद कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही यह तय हो गया था कि सुखदेव पांसे को मंत्री बनाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में विधानसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ ने मुलताई क्षेत्र के दुनावा में आमसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की थी कि यदि आप सुखदेव पांसे को जीताएंगे तो उन्हें मंत्री बनाया जाएगा और कमलनाथ ने जिले की जनता से किया यह वादा पूरा किया। 
कल रात को ड़ेढ बजे जैसे ही सुखदेव पांसे को मंत्री बनाए जाने की सूचना मिली, वैसे ही उनके समर्थकों ने बैतूल और मुलताई में पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, बैतूल विधायक निलय डागा, भैंसदेही विधायक धरमूसिंह एवं घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने सुखदेव पांसे के मंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी और मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार माना। अभी कुछ देर पहले नई दिल्ली से कमलनाथ, सिंधिया, दिग्विजय और विवेक तनखा एक साथ राजकीय विमान से भोपाल दोपहर 1 बजे पहुंचे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रियों को केबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद संसदीय सचिवों के पद की भी कुछ विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और इन्हें भी मंत्री पद का दर्जा दिया जाएगा। 

गैर कांग्रेसी मंत्री बना था 1967 में

प्रदेश के 1956 में गठन के बाद 6 बार गैर कांग्रेसी सरकार रही, जिसमें 1967, 1977, 1990, 2003, 2008, 2013 में गैर कांग्रेस सरकार रही और इन 6 बार की सरकारों में मात्र 1967 में स्व. जीडी खंडेलवाल को मंत्री बनाया गया था। उसके बाद कभी भी जनता पार्टी/भाजपा की सरकारों में बैतूल की घोर उपेक्षा की गई। 2013 में तो बैतूल के सभी विधायक भाजपा के होने के बावजूद किसी को मौका नहीं मिला। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 2003 से 2018 तक प्रदेश में लगातार 3 बार भाजपा की सरकार थी और इस दौरान जिले के 16 विधायकों में से 10 विधायक भाजपा के जीतने के बावजूद किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया, जबकि महेंद्र सिंह चौहान 3 बार के और चैतराम मानेकर तथा चंद्रशेखर देशमुख दो बार के जीते विधायक थे। इसमें महेंद्र सिंह अनुसूचित जनजाति, चैतराम मानेकर अनुसूचित जाति एवं चंद्रशेखर देशमुख अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते थे।  इस तरह से 51 वर्षों में मात्र 1 बार जिले से गैर कांग्रेसी विधायक को मंत्री पद मिला। 

कांग्रेस ने कई बार दिया अवसर

कांग्रेस की प्रदेश में जब भी सरकार बनी, उसने जिले को मंत्री पद दिया। 1980 में मासोद से जीते स्व. रामजी महाजन को अर्जुन सिंह सरकार में मंत्री बनाया गया। 1985 में भी महाजन मंत्री बने और साथ में ही पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में देशभर में लोकप्रिय हो गए। इसी तरह से 1993 में बैतूल से जीते स्व. डॉ.अशोक साबले दो बार मंत्री बनाए गए। पहली बार उपमंत्री और दूसरी बार केबिनेट मंत्री बने। 1998 में घोड़ाडोंगरी सीट से जीते प्रताप सिंह को दिग्विजय सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया और जिले का प्रभारी मंत्री भी बनाया गया था। इसके बाद लगातार 3 बार भाजपा सरकार रही, लेकिन जैसे ही 2018 में कांग्रेस सत्ता में वापस आई, वैसे ही पहली लिस्ट में ही मुलताई सीट से जीते सुखदेव पांसे सीधे केबिनेट मंत्री बने। 


इन्हें बनाया केबिनेट मंत्री

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने नवगठित मंत्रीमंडल को आज राज भवन में शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह में 28 विधायकों ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले विधायकों में डॉ. विजय लक्ष्मी साधो, श्री सज्जन सिंह वर्मा, श्री हुकुम सिंह कराड़ा, डॉ. गोविंद सिंह, श्री बाला बच्चन, श्री आरिफ अकील, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, श्री प्रदीप जायसवाल, श्री लाखन सिंह यादव, श्री तुलसीराम सिलावट, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्रीमती इमरती देवी, श्री ओंकार सिंह मरकाम, डॉ. प्रभुराम चौधरी, श्री प्रियव्रत सिंह, श्री सुखदेव पांसे, श्री उमंग सिंघार, श्री हर्ष यादव, श्री जयवर्धन सिंह, श्री जीतू पटवारी, श्री कमलेश्वर पटेल, श्री लखन घनघोरिया, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री पी.सी. शर्मा, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री सचिन सुभाष यादव, श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल और श्री तरुण भनोत शामिल हैं।
राज्यपाल ने नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ लेने के बाद बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह ने किया।

दिग्गजों के परिवार को मिला मौका

दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह एवं भतीजे प्रियवृत्त सिंह मंत्री बने, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के भाई सचिन यादव के अलावा प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं बाला बच्चन भी मंत्री बनाए गए है। प्रदेश की पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. जमुनादेवी के राजनैतिक उत्तराधिकारी एवं भतीजे उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री स्व. इंद्रजीत पटेल के पुत्र कमलेश्वर पटेल, निर्दलीय लड़कर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के साले कांग्रेस उम्मीदवार संजय मसानी को हराने वाले प्रदीप जायसवाल भी मंत्री बनाए गए। पूर्व मंत्री चंद्रकांत भानोट के पुत्र तरूण भानोट भी मंत्री बने है।  पूर्व मंत्री एवं छिन्दवाड़ा से तीसरी बार जीते दीपक सक्सेना को मंत्री न बनाने को लेकर राजनैतिक हल्कों में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है, क्योंकि कमलनाथ के गृह जिले छिन्दवाड़ा में 8 में से 7 सीट कांग्रेस ने जीती है। भोपाल जिले से दो आरिफ अकील एवं पीसी शर्मा तथा जबलपुर जिले से दो तरूण भानोट एवं लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट, सज्जन सिंह वर्मा, प्रभुराम चौधरी को दोबारा मौका मिला है।  

दुष्कर्म करने वालों को कड़ी सजा की मांग, देखें मुलताई SDOP से चर्चा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई| आदिवासी समाज संगठन ने आदिवासी बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। संगठन ने इस संबंध में एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन भी सौंपा। इसके साथ समाज के संगठन ने आगरा में छात्रा को जलाने वालों को भी फांसी देने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष संदीप उइके, सचिव गुड्डू कुमरे, आशीष कवड़ेती, सुरेश मरकाम, दीपकेश सलाम, शिवराज वरवड़े सहित अन्य सदस्यों ने कहा आदिवासी समाज की बालिकाओं के साथ घटी इन घटनाओं से पूरे समाज में रोष है। इस प्रकार की घटना करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाना चाहिए। 


 www.graminmedia.com

पति ने पत्नी और बेटे के खिलाफ एसपी से की मारपीट की शिकायत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता रानीपुर

 
जुवाड़ी गांव के काेमल बड़ाेदे ने अपनी पत्नी गेंदा बार्इ अाैर लड़के संताेष के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत एसपी से की है। अावेदन में शिकायतकर्ता ने बताया कि वे गांव के मकल गायकी के पास बैठा था। इस दाैरान दाेनाें पत्नी अाैर लड़के ने अाकर लाठी से उसके साथ मारपीट की। इससे चाेट अार्इ। इसकी शिकायत रानीपुर थाने में करने पर काेर्इ कार्रवार्इ नहीं की गर्इ। काेमल ने एसपी काे अावेदन देकर उचित कार्रवार्इ की मांग की है। 


 www.graminmedia.com

ताप्ती तट पर11 साला से गुरुमंत्र की 11 लाख मालाओं का जाप

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


खेड़ीसांवलीगढ़| अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार जोधपुर शाखा बैतूल के माध्यम से ताप्ती घाट (खेड़ी) पर मनोकामना पूर्ति के लिए साधक गुरुमंत्रों का लगातार जप कर रहे हैं। तीन दिनों से जारी इस अनुष्ठान का समापन 25 दिसंबर को महायज्ञ में पूर्ण आहुति के साथ समापन होगा। उल्लेखनीय है लगातार 11 साला से गुरुमंत्र की 11 लाख मालाओं का जाप किया जा रहा है। साधक परिवार के मनोज अग्रवाल ने बताया विश्व शांति मंदिर निर्माण शिविर सफलता काे लेकर यह अनुष्ठान जारी है। कार्यक्रम में साधक परिवार के सभी गुरु भाई-बहनों से उपस्थित होने का आग्रह किया है। कार्यक्रम के अंत में मां ताप्ती को चुनरी भी अर्पित की जाएगी। 


 www.graminmedia.com

झल्लार थाना सम्मानित,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। झल्लार

वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक केसी जैन ने बीते माह पुलिस थाना झल्लार का निरीक्षण किया था। झल्लार थाने में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा करने पर थाना प्रभारी नेपालसिंह ठाकुर व स्टाफ के कार्यों की सराहना की थी। पुलिस महानिरीक्षक ने कर्मचारियों के कार्य, अभिलेखाें का रखरखाव पर थाना प्रभारी ठाकुर व पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। थाना प्रभारी के अलावा सहायक निरीक्षक राजेश सिंह भदौरिया, प्रधान अारक्षक फूलसिंह उइके, जमुनाप्रसाद दुबे, अारक्षक संताेष मर्सकोले, राेहित टेकाम, प्रमाेद बाेरखड़े, संतराम चाैहान, विजयसिंह चाैहान, रामराव पंडागरे, भारती धाेटे काे पुरस्कृत किया। 



 www.graminmedia.com

शौचालय जाने के लिए निकली नाबालिग दो बहनें लापता

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल


शहर के इंद्रानगर क्षेत्र में रविवार सुबह घर से शौचालय जाने के लिए निकली नाबालिग दो बहनें लापता हो गईं। परिजनों ने सोमवार को गंज थाने में दोनों के लापता होने का मामला दर्ज कराया है। एएसआई जुगलकिशोर सिंह ने बताया 16 और 14 वर्ष की दोनों बहनें रविवार सुबह 6 बजे घर से शौचालय जाने का कहकर निकली थीं। इसके बाद वापस घर नहीं आईं। दोनों बहनें मां के निधन के बाद अपनी मौसी के पास रहती थीं। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर दोनों बहनों की तलाश कर रही हैं। 

 www.graminmedia.com

छात्रा को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

शहर के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में 11वीं की छात्रा ने 17 दिसंबर काे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपी पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। छात्रा के आत्महत्या के मामले में कोतवाली पुलिस सोमवार को छात्रा के गांव गुबरैल पहुंची। पुलिस ने मृतिका के परिजनों एवं ग्रामीणों के बयान लिए। थाना प्रभारी अनिल पुरोहित ने बताया एमएलबी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा आशिका पिता संतोष झरबड़े (17) ने 17 दिसंबर को स्कूल से लौटने के बाद छात्रावास में फांसी लगा ली थी। छात्रा ने सुसाइड नोट में गांव के एक दादा पर गांव में बदनाम करने का आरोप लगाया था। परिजनों के बयान एवं सुसाइड नोट के आधार गांव के कमल सिंगारे जिसे छात्रा दादा बोलती थी। पर धारा 305 नाबालिग को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया है। 
 www.graminmedia.com

मुलताई में सड़क पटरी घोटाला लोक निर्माण विभाग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई में सड़क पटरी घोटाला
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से जाने लोक निर्माण विभाग (PWD) सड़क की साइड पटरी का घोटाला। मूलताई NH से बिरुल रोड़ लम्बाई 4 किलोमीटर लागत 20 लाख काम सड़क की दोनों ओर की साइड पटरी की मरम्मत,भराई,रोड़ रोलिंग का काम करना था। ठेकेदार ने आनन-फानन में सड़क के दोनों  ओर से जेसीबी मशीन से पत्थर नुमा मिट्टी खोद करके डाल दी। विभाग को ग्रामीण मीडिया ने जानकारी उपरांत पता लगा कि घटिया काम हो रहा है। अधिकारी न तो कार्यलय में जाते है और न ही साईड (कार्यस्थल) पर ये पहला मामला नही है। मिली भगत वाहन चालक परेशान सरकारी धन का गबन । देखे वीडियो

 www.graminmedia.com

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

26 दिसम्बर को निर्वाचक नामावली प्रारूप का प्रकाशन होगा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
बैतूल, 24 दिसंबर 2018
लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य 26 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। निर्वाचक नामावली पर दावे आपत्तियां की जा सकेंगी। नामावली में नाम जोडऩे, संशोधन, क्षेत्र और नये मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिये आवेदन किये जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाईट 222.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ पर भी ऑनलाइन यह आवेदन किये जा सकेंगे। लोकसभा निर्वाचन के लिये 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा। बुधवार 26 दिसम्बर 2018 को फोटो मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के साथ ही 25 जनवरी 2019 तक दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 है। डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 18 फरवरी 2019 तक की जायेगी। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को होगा।
 www.graminmedia.com

बैतूल, सीएफटी का आयोजन जनवरी माह से

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

बैतूल, 24 दिसंबर 2018
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन का सामाजिक अनुश्रवण तथा धरातलीय निरीक्षण एवं सामाजिक मॉनीटरिंग के उद्देश्य से जनपदों में, सेक्टर के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में निवासरत ग्रामीणों से ग्राम की मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा करने एवं ग्राम पंचायत के अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने तथा स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ कराने की समीक्षा हेतु जनवरी 2019 से सीएफटी आयोजित की जाएगीं।
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने बताया कि संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम में ग्रामीणों को वर्तमान में उपलब्ध होने वाली आवश्यक मूलभूत आवश्यकताओं की कमी एवं आगामी मौसम के अनुसार ग्रामीणों की आवश्यक मूलभूत आवश्यकताओं का अनुमान लगाकर वास्तविकता की जानकारी सेक्टरवार संकलित करके एसओपी के रूप में ग्राम पंचायत में रखेंगे एवं संकलित जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में तदानुसार कार्य प्रारंभ भी कराएंगे। सेक्टरवार संकलित जानकारी की एक प्रति निर्धारित सीएफटी दिनांक के एक दिवस पूर्व अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि संबंधित सेक्टर में आयोजित सीएफटी में जाकर ग्रामीणों से चर्चा की जा सके एवं अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने तथा स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ कराया जा सके। 
जनपद पंचायतों में सीएफटी दिवस
जनपद पंचायतों में सीएफटी दिवस अनुसार आयोजित की जाएगी। जनपद पंचायत आमला में प्रथम बुधवार, जनपद पंचायत बैतूल में प्रथम गुरूवार, जनपद पंचायत शाहपुर में प्रथम शुक्रवार, जनपद पंचायत मुलताई में द्वितीय गुरूवार, जनपद पंचायत आठनेर में द्वितीय शुक्रवार, जनपद पंचायत आमला में तृतीय बुधवार, जनपद पंचायत चिचोली में तृतीय गुरूवार, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में तृतीय शुक्रवार एवं जनपद पंचायत प्रभातपट्टन में चतुर्थ बुधवार को सीएफटी आयोजित की जाएगी।
चतुर्थ गुरूवार एवं चतुर्थ शुक्रवार को आयोजित होने वाली सीएफटी दिवस जिला हेतु आरक्षित रहेंगे। इन दिवस में आयोजित होने वाली सीएफटी किस जनपद पंचायत में किस सेक्टर में की जाएगी, इसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बताया कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सीएफटी सेक्टर स्तर पर आयोजित की जाए तथा दूरस्थ सेक्टर को प्राथमिकताक्रम में रखा जाए। सीएफटी में जनपद पंचायत पर पदस्थ विभागीय मैदानी अधिकारियों को अनिवार्यत: उपस्थित रहने हेतु संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के माध्यम से पूर्व सूचना अनिवार्यत: दी जाए। संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया जाए कि वे अपने विभाग से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ सीएफटी में उपस्थित रहें। 
उल्लेखनीय है कि सीएफटी का आयोजन ग्रामीणों की वर्तमान मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तथा आगामी मौसम के अनुसार ग्रामीणों की आवश्यक मूलभूत आवश्यकताओं का अनुमान कार्ययोजना बनाकर कराने हेतु किया जाएगा। जनपद पंचायत में पदस्थ सेक्टर अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायतों का सतत् भ्रमण करेंगे एवं रणनीति के अनुसार कार्ययोजना तैयार कराएं तथा स्वयं भी सेक्टर से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी सहित सेक्टर की ग्राम में उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने निर्देशित किया है कि सीएफटी सेक्टर स्तर पर आयोजित होगी तथा किसी भी सेक्टर में अधिकतम 10 ग्राम पंचायत से अधिक न हो, सुनिश्चित किया जाए। सीएफटी किस सेक्टर में आयोजित की जाना होगी, इसके संबंध में संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी से चर्चा कर कलेक्टर को माह के प्रारंभ में सूचना देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सीएफटी का आयोजन दूरस्थ सेक्टर में प्रारंभ कराया जाएगा। सीएफटी आयोजन के उपरांत जानकारी का संकलन संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा प्रतिमाह प्रतिवेदन कलेक्टर अथवा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। 
सीएफटी के दौरान जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा भी होगी
ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली सीएफटी के दौरान मनरेगा अंतर्गत सामुदायिक भूमि पर तालाब निर्माण, मनरेगा के पात्र हितग्राहियों की निजी भूमि पर खेत तालाब निर्माण, पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार एवं ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकतानुसार पेयजल कूप निर्माण की जानकारी क्लस्टरवार संकलित कर प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में किए गए अविवादित नामांतरण एवं अविवादित बंटवारा की जानकारी भी संकलित कर सीएफटी में प्रस्तुत की जाएगी। सीएफटी में फसल ऋण माफी योजना के संबंध में भी कृषकों से चर्चा की जाएगी। 
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों, उप संचालक कृषि, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्तर से मैदानी अमले को निर्देशित करें कि ग्राम पंचायतों में उपरोक्तानुसार कार्यों की जानकारी हेतु निर्धारित प्रारूप में संकलित करें कि किस ग्राम में कार्य स्वीकृत किए गए हैं एवं स्वीकृत कार्यों में से कौन-कौन से कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ रहें तथा ग्रामीणों को सतत् रूप से रोजगार प्राप्त होता रहे। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने स्पष्ट किया है कि जल संरक्षण के कार्यों को माह जून 2019 तक पूर्ण कराया जाना है ताकि आगामी वर्षा के दौरान पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। 
समाचार क्रमांक/67/1629/12/2018

पैरालीगल वालेंटियर हेतु आवेदन आमंत्रित
 www.graminmedia.com

पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति हेतु

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पैरालीगल वालेंटियर हेतु आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 24 दिसंबर 2018
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल तथा तहसील विधिक सेवा समिति मुलताई, भैंसदेही, आमला के लिए पैरालीगल वालेंटियर्स का चयन किया जाकर उनकी नियुक्ति नियमानुसार जिले में स्थापित तथा स्थापित होने वाले लीगल एड क्लीनिकों, जिले के समस्त पुलिस थानों, व्यवहार न्यायालयों, किशोर न्याय बोर्ड, स्कूलों, कॉलेजों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के समूहों में नियमानुसार एक वर्ष के लिए की जानी है।
पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति हेतु शासकीय एवं प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षक, लेक्चर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शासकीय एवं प्राइवेट स्कूल कॉलेज के छात्र, शासकीय डॉक्टर्स और अन्य शासकीय कर्मचारी, विधि के छात्र, स्नातक और पोस्ट ग्रेजुऐशन विधि के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के क्षेत्र स्तर के अधिकारी, राज्य एवं केन्द्र सरकारों के एजेंसियों गैर राजनीतिक संगठन और क्लबों के सदस्य, महिला सहायता समूह के सदस्य, सहकारी और ट्रेड यूनियन के सदस्य एवं पूर्व पैरालीगल वालेंटियर्स आदि आवेदन कर सकते हैं।
पैरालीगल वालेंटियर्स के इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र जिसमें उनका पूरा नाम, स्थायीपता, टेलीफोन, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि तथा दो रंगीन पासपोर्ट फोटो सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय बैतूल में 10 जनवरी 2019 तक डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र में आवेदक को यह घोषणा करना होगा कि उसके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण किसी भी न्यायालय में विचाराधीन नहीं है और न ही उसे किसी आपराधिक प्रकरण में किसी न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध ठहराया गया है। साक्षात्कार हेतु नियत तिथि की जानकारी 10 जनवरी 2019 के पश्चात् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी। 
 www.graminmedia.com

1 लाख ऱु की राशि 100 साल की उम्र पृरी करने पर कांग्रेस पार्टी म.प्र. वादा पत्र

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

1 लाख रुपए,श्रीफल और शाल मिलेगा 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मध्यप्रदेश के बुजुर्गों को कांग्रेस पार्टी के वादा पत्र के अनुसार ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने नगर के 102 साल के बुजुर्ग को सूचना दी । सुने उनका साक्षात्कार।
 www.graminmedia.com

मुलताई में हरे झाड़ो की लकड़ी की कटाई जोरो पर नियम विरुद्ध

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


सत्ता बदली,सरकार व्यवस्था नही बदली। मुलताई में सुबह-सुबह त्रिपाल में छिपा करके हरे वृक्षों की लकड़ी नियम विरुद्ध सरपंच के प्रमाण पत्र पर आती है। 
धर्म काटे पर तुलती है याने की प्रति किलो ग्राम जैसे सब्जी, अनाज किलों से बिकता है ठीक वैसे लकड़ी बिकती है। आज सुबह 6.15 बजे ग्राम छिंदी का टेक्टर मासोद रोड से धर्म काटे से आरामशीन जाते हुए।वाहन में सरपंच का प्रमाण-पत्र आरामिश सिविल कालोनी एसडीएम बगले के पीछे का पत्ता बताया। कोई अधिकारी फोन नही उठाता है। पर्यावरण प्रेमिओ की नगरी है। नियम बहुत ही सरल है। पकड़ा भी देते तो 2 हजार का अर्थ दण्ड ओर वाहन स्वामी को लकड़ी सुपर्त नामे पर वापस हो जाता है।ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की रिपोर्ट।
 www.graminmedia.com

रविवार, 23 दिसंबर 2018

पुलिस बल को मिलेगा एक दिन का साप्ताहिक अवकाश अपराधिक गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

पुलिस बल को मिलेगा एक दिन का साप्ताहिक अवकाशअपराधिक गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस 
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने पुलिस अधिकारियों को दिये निर्देश
बैतूल, 19 दिसंबर 2018
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा है कि पुलिस बल में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था की जाये। किसी भी प्रकार की आपराधिक और गैर कानूनी गतिविधियों के प्रति जीरो टालरेंस रखें। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिये समग्र दृष्टिकोण के साथ रणनीति बनायी जाये। महिलाओं के विरुद्ध अपराध के नियंत्रण के लिये संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ कार्य किया जाये। श्री नाथ ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि गुड-गवर्नेंस का प्रमुख आधार पुलिस बल है। राज्य की छवि पुलिस व्यवस्था पर निर्भर है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह श्री मलय श्रीवास्तव, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने पुलिस बल के लिये साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था में तकनीकी संसाधनों को आधुनिक किया जाये। पुलिस बल के लिये आपात परिस्थितियों में अवकाश उपयोग नहीं करने पर क्षतिपूर्ति की व्यवस्था हो। उन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिये सडक़ नियोजन और प्रतिरक्षात्मक उपायों परसमेकित रूपसे कार्य किया जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की छवि का पैरामीटर पुलिस होती है। यह आवश्यक है कि बल के सदस्यों का मनोबल ऊँचा हो। नजरिया देश-प्रदेश की विविधतापूर्ण संस्कृति और स्वरूप के संरक्षण का हो। उन्होंने कहा कि पुलिस समाज की रक्षक है। पुलिस को भविष्य की तकनीकों और सामाजिक चुनौतियों के अनुसार तैयारियाँ करने पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने युवा पीढ़ी में नशे की लत के प्रसार को जड़ मूल से समाप्त करने की जरूरत बतायी।
पुलिस महानिदेशक श्री शुक्ला ने प्रदेश की शांति एवं कानून-व्यवस्था का ब्यौरा दिया। साथ ही आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों और नियंत्रण के प्रयासों की जानकारी दी। प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें