Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 7 अक्तूबर 2017

विदेशी वस्तुओं के विरोध में नगर के लोग सामने आये

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई राजेंद्र भार्गव





मुलताई में आज शनिवार को अलग अलग स्थानों पर लोगों ने विदेशी वस्तुओं के विरोध पुतले जलाए। भारतीय वस्तुओं को अपनाकर विदेशी वस्तुओं को त्यागने के लिए लोगों ने जनता से अपील भी की। 

मुलताई के छात्र रविंद्र पवार का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)

मुलताई के शासकीय स्कूल के  छात्र रविंद्र पवार का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित  हुआ। मार्ग दर्शक शिक्षक गिरीश साहू और आरके मालवीय ने जानकारी में बताया की, छात्र ने  सिम्पल एन्ड लो कास्ट सोलर वाटर हीटर बनाया था।  इस मॉडल का चयन 44  वी जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय  गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ। 
उक्त उपलब्धी के लिये स्कूल  प्राचार्य आरके मालवीय एवं समस्त शिक्षकों और ग्रामीण मीडिया सेंटर की ओर  से ढेर सारी शुभकामनाए। 

मुलताई तेज हवा और आंधी तूफान से गन्ने और मक्का की फसल चौपट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लाखन सिंह  बाड़ेगांव


ग्राम बाड़ेगांव से प्राप्त सुचना के आधार पर कल की तेज हवा और आंधी के कारण खेतॉ में बड़े पैमाने पर नुकसानी हुई है। ग्राम में लगी 7 माह पूर्व की गन्ने की फसल आड़ी होकर क्षतिग्रस्त हो गई है  । ग्राम में बड़े बड़े बबूल के झाड़ गिर गए है। इस में से अधिकांश फसलें फसल बीमे  से बहार है।शासन की मुआवजा नीति लागू होगी।  

तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी बैतूल आएंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



प्रदेश के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार), श्रम एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी 8 अक्टूबर को बैतूल आएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री जोशी प्रात: 10.30 बजे बैतूल पहुंचेंगे एवं प्रात: 11 बजे पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल एवं आईटीआई का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात् पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री जोशी अपरान्ह 2 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

बंजर भूमि में गुलाब की खेती से किसान हो रहे मालामाल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 
साधारण किसान परिवार के धर्मजय सिंह रीवा जिले के ग्राम खुरी में परम्परागत धान, गेहूं, अरहर की खेती करते थे। गांव में कुछ बंजर, लाल मिट्टी की पथरीली जमीन थी जहां जंगली जानवरों सुअर, नीलगाय आदि के कारण किसान खेती करने की हिम्मत नहीं करते थे। धर्मजय सिंह ने इस जमीन में पाली हाउस बनाकर संरक्षित खेती करने का मन बनाया। उद्यान विभाग और कृषि विज्ञान केन्द्र ने इन्हें सहयोग दिया।
धर्मजय सिंह ने पथरीली जमीन में होल कराकर पाली हाउस का ढांचा तैयार कराया। आज इन दोनों पाली हाउस में प्रति दिन पांच से छ: हजार गुलाब पैदा होते हैं जो सीधे दिल्ली में बिकते हैं।
धर्मजय सिंह ने अपने पाली हाउस में सिंचाई के लिये सोलर से चलने वाला पंप लगा रखा है। उनका पूरा पाली हाउस और परिसर सोलर लाइट से ही जगमग होता है। प्रति माह सिंचाई में लगने वाले लगभग दो लाख रुपये के डीजल की बचत भी होती है। धर्मजय सिंह ने किसानों को संदेश दिया।
धर्मजय सिंह से प्रेरणा लेकर गांव के किसान खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये संरक्षित और उद्यानिकी फसलों की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इस समय रीवा जिले के ग्रामीण अंचलों में लगभग 24 पाली हाउस बन गये हैं। इनमें संरक्षित खेती कर यहां के किसान मालामाल हो रहे हैं।

गरीब विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की राह हुई आसान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 


गरीब परिवार के बच्चों की उच्च शिक्षा की राह मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना ने आसान कर दी है। अब इन परिवारों को अपने लाड़ले/लाड़ली को किसी भी बड़े कॉलेज में पढ़ाने के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता। आई.आई.टी. में प्रवेश लेने वाले जबलपुर के श्री केशव राठौर हों या एम.बी.बी.एस. में प्रवेश लेने वाली रीवा की कुमारी जसमिन पटेल हो। सभी का यही कहना है कि इस योजना ने हमारे माता-पिता को हमारी पढ़ाई के खर्च की चिंता से मुक्त कर दिया है।
6816 विद्यार्थियों के प्रकरण स्वीकृत
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में अभी तक 28 हजार 83 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से विभिन्न संस्थाओं द्वारा 15 हजार 897 आवेदन सत्यापित किये जा चुके हैं। इनमें से 6 हजार 816 आवेदन स्वीकृत हो चुके है। शेष आवेदनों की स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है।
प्रदेश एवं भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले 16, लॉ के 21, मेडिकल के 145, इंजीनियरिंग के 327, पॉलीटेक्निक के 54 और राज्य में संचालित विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के 15 हजार 72 विद्यार्थियों के आवेदन सत्यापित हो चुके हैं।
इस योजना में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत और सी.बी.एस.ई. और आई.सी.एस.ई. की परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना का लाभ विद्यार्थी को तब ही मिलता है जब उसके पालक की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होगी।

प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने का फैसला, मतदान और मतगणना 30 अक्टूबर को होंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 


 


 
राज्य शासन ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ के चुनाव कराने का निर्णय लिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने उच्चतम न्यायालय द्वारा विभिन्न न्यायालयीन प्रकरणों में जारी मार्गदर्शी सिद्धांत एवं लिंगदोह समिति की अनुशंसाओं के आधार पर छात्रसंघ चुनाव की विस्तृत प्रक्रिया तैयार की है।
छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू होगी तथा उसके साथ ही चरणबद्ध दिन-प्रतिदिन के कार्यक्रम एवं गति-विधियाँ निर्धारित की जाएंगी। मतदान, मतगणना एवं निर्णयों की घोषणा 30 अक्टूबर को सम्पन्न होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने गृह विभाग के परामर्श से छात्रसंघ चुनाव की आचरण संहिता एवं विस्तृत रूप-रेखा तैयार कर ली है।
चुनाव प्रक्रिया अंतर्गत सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी कक्षाओं के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से कक्षा प्रतिनिधि का निर्वाचन करेंगे। निर्वाचित कक्षा प्रतिनिधि महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारी के विभिन्न पदों के लिए नामांकन भर सकेंगे एवं निर्वाचित कक्षा प्रतिनिधि महाविद्यालयीन पदाधिकारी के पदों के लिए मतदान करेंगे।
यह चुनाव प्रत्येक कक्षा के कक्षा-प्रतिनिधि के लिए एवं प्रत्येक महाविद्यालय के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सह-सचिव पदों के लिए होंगे। राज्य शासन के निर्णय अनुसार सभी पदों पर छात्राओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण रहेगा।
राज्य शासन ने छात्रसंघ चुनाव सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने के लिए विस्तृत कार्य-योजना बनाई है। इस कार्य-योजना के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता का पालन, प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों का प्रशिक्षण तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के सक्रिय सहयोग की भूमिकाएं निर्धारित की गई हैं।

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल की बैठक हुई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

आज विश्व हिन्दू परिषद  बजरंग दल मुलताई  प्रखंड की बैठक सम्पन्न हुई,बैठक में मुख्य रूप से  विभाग सयोंजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, विभाग संघटन मंत्री दयाल प्रजापति, जिला  मंत्री प्रतीक तिवारी ,  जिले एवम प्रखंड कार्यकारणी  के पदाधिकारि महेंद्र साहू ,राकेश साहू ,संदीप चोधरी, ऋषि साहू ,गगन साहू उपेंद्र पाठक , उदय जोशी राजू साहू एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे, विभाग संगठन मंत्री दयाल प्रजापति जी द्वारा संघटन के आगे के कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी एवम् कार्ययोजना बताई गई, विभाग सयोंजक प्रीतिवर्धन जी  द्वारा बताया गया की  भोपाल में होंने वाले  बजरंग दल के राष्ट्रिय अधिवेशन 27,28,29 अक्टूबर को होने वाले अधिवेशन की जानकारी दी गयी, और बताया गया कि अधिवेशन में  पूज्यनीय  डॉक्टर प्रवीण  भाई तोगड़िया एवम् साध्वी ऋतंभरा जी का मार्गदर्शन होगा जिसमे मूलताई जिले से 1000 कार्यकर्ताओ  का का लक्ष्य निर्धारित किया ,एवम अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ का अधिवेशन में पहुचने का  आवाहन किया गया ।
       🚩🚩

तेज बारिश तूफान से किसानो की फसलें ख़राब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  मुलताई 

मुलताई सहित आस पास  इलाकों में कल रात शुक्रवार को भारी बारिश हुई और बारिश के साथ आंधी तूफान की भी स्तिथि निर्मित हुई जिसके चलते सर्वाधिक नुकसान फसलों को हुआ और उसमे भी मुख्य फसलें गन्ना और मक्का है | इस तूफान और आंधी के चलते जान हानि की कोई खबर अभी तक प्राप्त नहीं हुई है परन्तु फसलों का नुकसान भरी मात्रा में हुआ है | 

धूम धाम से निकली राम जी की सवारी, बारात में शामिल हुए सैंकड़ो बाराती

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  राजेंद्र भार्गव 


नगर ने गाँधी चौक में चल रही राम लीला में कल शुक्रवार को भगवान श्रीराम राम की बारात बड़ी धूम धाम से निकली गई| बारिश होने के वजह से बारात थोड़ी  विलम्भ से निकली परन्तु लोगो का उत्साह काम नहीं हुआ और सैकड़ों लोग बारात में शामिल हुए | 


कुएं में गिरने से युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| महतपुर में शुक्रवार को कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। छोटेलाल पिता सैबू बिंझाड़े दोपहर में घर के पास स्थित कुएं पर पानी लेने गया था। कुएं से पानी निकालते समय संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिर गया। कुएं में पानी अधिक होने से डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर बोरदेही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

बैतूल के दो दलालों ने नाबालिग को राजस्थान में बेचा

ग्रामीण मीडिया मुलताई 

ग्राम सोनारखापा की 14 वर्षीय बालिका को राजस्थान के युवक को बेचने वाले बैतूल के दो दलालों की पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने युवती को अपने साथ ले जाने वाली युवती और दो दलालों को भी आरोपी बनाया है। मामला दर्ज होने के बाद से युवती और दलाल फरार हैं। सोनारखापा निवासी युवती फूलवती के साथ नाबालिग बालिका 18 जुलाई 2017 को मजदूरी की तलाश में बैतूल गई थी। जहां बैतूल निवासी दीपा और राहुल दोनों को मिले। दीपा और राहुल ने फूलवती से कहा यहां मजदूरी नहीं मिलेगी। भोपाल चलो, काम दिला देंगे। इसके बाद दीपा और राहुल ने फूलवती और नाबालिग को अपने साथ भोपाल ले गए। जहां से दोनों को बहला-फुसला कर मंदसौर ले गए। मंदसौर में दीपा और राहुल ने नाबालिग को राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम राजपुरिया निवासी मोदीराम मीणा को बेच दिया। इस दौरान फूलवती भागकर गांव आ गई और बालिका के परिजनों को घटना की जानकारी दी। बालिका के परिजनों ने साईखेड़ा थाना में पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस फूलवती से पूछताछ कर राजपुरिया पहुंची। जहां से युवक मोदीराम के घर से बालिका को बरामद किया। पुलिस ने मोदीराम के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी केआर सिलाले ने बताया मोदीराम के गिरफ्तार होने के बाद नाबालिग को अपने साथ ले जाने वाली फूलवती और बैतूल के दलाल दीपा और राहुल के खिलाफ भी मानव तस्करी का केस दर्जकिया है। तीनों की खोजबीन की जा रही है। अभी तक इनका पता नहीं लग पाया है।

डेम में डूबने से बालक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बैतूल चिचोली थाने के करपाआमला गांव में डेम में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया मनीष मंगलू इवने 8 वर्ष बैलों को पानी पिलाने के लिए डेम पर गया था। इसी दौरान वह डेम में डूब गया। शव का पीएम करा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। 

महिला रोजगार सहायक को तीन साल की सजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

रोजगार सहायक की भर्ती में कूटरचित (फर्जी) अंकसूची जमा करने वाली महिला को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मोहन तिवारी ने तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी वकील राजेश साबले ने बताया जनपद पंचायत प्रभातपट्टन में वर्ष 2010 में ग्राम पंचायत बिरोलीझिल्पा में रोजगार सहायक के लिए आए आवेदन में बिरोली झिल्पा के कोंढर गांव निवासी संगीता बिहारे की अंकसूची में अन्य आवेदकों की तुलना में सर्वाधिक अंक थे। जिसका अनुमोदन किया गया। जांच जपं के तत्कालीन लेखा अधिकारी कमलेश गावंडे ने की। जिसमें संगीता द्वारा प्रस्तुत कक्षा 12वीं की अंकसूची मदर क्राफ्ट विषय में 75 अंकों में से 78 अंक दर्जथे। इसकी जांच माध्यमिक शिक्षा मंडल से कराई। मंडल ने अंकसूची कूटरचित होने की पुष्टि की। मामले में शिकायत पर पुलिस ने संगीता बिहारे के साथ अनुमोदन करने वाली तत्कालीन जनपद सदस्य सुमन बेले, पंच चतुरदास, नोडल अधिकारी प्रयागराव कुंभारे, तत्कालीन सचिव सुभाष गिरहारे, मोहन बेले के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश तिवारी ने संगीता बिहारे को धारा 420 और 471 में दोषी ठहराते हुए 3-3 साल के सश्रम कारावास और 20-20 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अन्य आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें