Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

*एडीजे की हत्या का मामला:छिंदवाड़ा के वकील से पूछताछ, दावा- एडीजे ने 22 जुलाई को संध्या से जुड़े राज बताए थे*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -
  • एडीजे और पुत्र की जहर देकर हत्या के सभी आरोपी 4 अगस्त तक रिमांड पर
  • पुलिस छिंदवाड़ा और रीवा ले जाकर लेनदेन के दस्तावेज और जहर करेगी जब्त

बैतूल के अपर सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार त्रिपाठी और बड़े पुत्र अभिनयराज त्रिपाठी की हत्या के सभी आरोपियों को 4 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपियों को गुरुवार काे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया था। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए तर्क प्रस्तुत किए। इधर, पुलिस जांच में एक और कड़ी जोड़ते हुए छिंदवाड़ा के वकील पीयूष से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार जहर मिली राेटी खाने के बाद तबीयत बिगड़ने के दो दिन बाद 22 जुलाई काे एडीजे त्रिपाठी ने छिंदवाड़ा के वकील पीयूष से फोन पर संध्या सिंह के बारे में राज बताए थे। गौरतलब है पत्नी के आने से मिलना-जुलना बंद करने के कारण महिला मित्र संध्या ने जज त्रिपाठी और पूरे परिवार को मारने के लिए जहर मिला आटा दिया था। उसी की रोटी खाने से जज और बड़ा बेटा की मौत हो गई थी। नहीं आई रिपोर्ट, पता नहीं लगा कौन सा मिलाया था जहर : संध्या सिंह ने एडीजे को जो जहरीला आटा दिया था। उसमें कौन सा जहर मिलाया था। यह अभी भी राज है। आटे के सैंपल जांच के लिए पुलिस ने फारेंसिक लैब भिजवाए हैं। जिसकी गुरुवार शाम तक भी रिपोर्ट नहीं आई है। अभी तक पुलिस ने जहर भी जब्त नहीं किया है। रिमांड पर आरोपियों से जहर भी जब्त किया जाएगा।
पुलिस लेनदेन की चेकबुक और अन्य दस्तावेज करेगी जब्त
घटना में एडीजे और संध्या सिंह के बीच लेनदेन की बात भी सामने आई है। एडीजे ने एनजीओ चलाने वाली संध्या को दिए रुपए भी वापस मांगे थे। इसके सबूत एकत्रित करने के लिए पुलिस लेनदेन की चेकबुक, ट्रांजेक्शन, बैंक खाते की पासबुक सहित अन्य दस्तावेज जब्त करेगी। आरोपियों के मोबाइल, सिम कार्ड, कार की जब्ती पुलिस द्वारा बनाई जाएगी। इसके अलावा घटना को अंजाम देने के समय प्रयुक्त कार और अन्य सामान भी जब्त किया जाएगा।

छिंदवाड़ा के वकील को बुलवाया गया बैतूल, पुलिस ने सुनी रिकाॅर्डिंग, महिला से कर रही पूछताछ
छिंदवाड़ा के वकील पीयूष शर्मा के पास रिकॉर्ड में संध्या के बारे में राज होना बताया जा रहा है। जज और वकील के बीच की बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड की है, उसमें अन्य राज भी हैं। पुलिस ने गुरुवार को वकील पीयूष शर्मा को बयान देने के लिए बैतूल बुलाया था। एसडीओपी विजय कुमार पुंज ने बताया वकील पीयूष शर्मा द्वारा दी गई रिकॉर्डिंग सुनकर संध्या सिंह के संबंध में और अन्य पूछताछ की जा रही है। वकील पीयूष और एडीजे त्रिपाठी में मित्र थे और पारिवारिक संबंध रहे हैं।
रीवा और छिंदवाड़ा फिर जाएगी पुलिस

एडीजे त्रिपाठी और पुत्र अभिनयराज को आटा में जहर मिलाकर हत्या के मामले में पुलिस ने छिंदवाड़ा की संध्या संतोष सिंह (48), देवीलाल सेवाराम चंद्रवंशी (50), संजू बडडू चंद्रवंशी (23), कमल गरीबा आम्रवंशी (35), मुवीन सलीम खान (33), रामदयाल संतूलाल चंद्रपुरिया (60) को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी संध्या सिंह ने षड़यंत्र रचकर अन्य आरोपियों को डेढ़ लाख रुपए देने का लालच दिया था। अब पुलिस इस सौदे केे संबंधित में जानकारी जुटाने छिंदवाड़ा जाएगी।
वकील से पूछताछ की है, उस अाधार पर जांच करेंगे ^आरोपियों को 4 अगस्त तक रिमांड पर लिया है। एडीजे साहब ने छिंदवाड़ा के वकील पीयूष शर्मा से 22 जुलाई को मोबाइल पर चर्चा की थी। उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया है। देर शाम को उनसे पूछताछ की। पूछताछ में जो तथ्य निकलकर आएगा उसके आधार पर आगे जांच की जाएगी। - सिमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल जिले में कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 16 मरीज बढ़े*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
कोरोना का कहर:16 नए केस, भीमपुर में संपर्क में आने से चार और बडोरा में 27 साल की युवती भी, 8 मरीज पाथाखेड़ा के प्रेमनगर के शामिल

  जिले में जुलाई माह में कोरोना की रफ्तार तेज गति से बढ़ रही है। गुरुवार को जिले में एक साथ 16 लोग पॉजिटिव निकले। अब जिले में कोरोना मरीज बढ़कर 236 हो गए हैं। गुरुवार को भीमपुर के हिड़ली में चार लाेगाें की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं लावन्या, बडोरा, नसीराबाद में भी 1-1 पॉजिटिव निकले।गुरुवार देर रात 9 नए मामले सामने आए जिसमे पाथाखेड़ा की प्रेमनगर के 8 मामले व शोभापुर कॉलोनी के एक मामला सामने आया है। अकेले घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के  गुरुवार को 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लोटे। अब तक कुल 170 मरीज स्वस्थ हाे चुके हैं, वहीं एक्टिव केस 63 हैं। वहीं रिकवरी रेट 72.02 प्रतिशत है। भीमपुर के हिड़ली में ग्वालियर से आए युवक की रिपोर्ट 25 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। युवक के संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए थे। इनमें गुरुवार को हिड़ली के 60 साल की महिला, 23 साल के युवक तथा भीमपुर निवासी 52 साल के पुरुष तथा 50 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं लावन्या गांव में 45 का पुरुष तथा बडोरा में 27 साल की युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल/घोड़ाडोंगरी-धड़पकड़:नाबालिग को बहला कर अगवा किया- आरोपी गिरफ्तार*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।घोड़ाडोंगरी

पुलिस ने नाबालिग को बहला- फुसलाकर भगा कर ले जाने वाले युवक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है। चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि 23 जुलाई को इंदिरा कॉलोनी घोड़ाडोंगरी के आदिवासी परिवार से शिकायत मिली थी कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से बिना बताए शाम से गायब है। परिजनों की सूचना पर 24 जुलाई को अज्ञात के खिलाफ नाबालिग लड़की को अगवा करने का मामला पंजीबद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि पतासाजी और लड़की की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर 28 जुलाई को लड़की को शाजापुर जिले के भीलखेड़ी में आरोपी अर्जुन मालवी (21) के निवास स्थान से बरामद कर घोड़ाडोंगरी लाए। चौकी में पूछताछ के बाद लड़की को उसके माता- पिता के सुपुर्द किया। आरोपी अर्जुन मालवी के खिलाफ 363, 366 आईपीएस की धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

*बैतूल ज़िला/80 फीसदी रहा अस्थिबाधितार्थ स्कूल का 12 वीं कक्षा का रिजल्ट*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

दिव्यांग अमन बचले प्रथम स्थान पर रहे

बैतूल। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मप्र द्वारा संचालित अस्थिबाधितार्थ हायर सेकेण्डरी स्कूल बैतूल का कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 80 फीसदी रहा। अस्थिबाधित दिव्यांग अमन बचले ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्र अमन ने राजनीति शास्त्र विषय में विशेष योग्यता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अस्थिबाधितार्थ हायर सेकेण्डरी स्कूल बैतूल में कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 5 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से चार दिव्यांग छात्रों अमन बचले, विजय धुर्वे, सागर बिसन्द्रे एवं अभिषेक चौहान उत्तीर्ण रहे। जबकि एक छात्र विनोद कवड़े को पूरक की पात्रता मिली। उल्लेखनीय है कि अस्थिबाधितार्थ हायर सेकेण्डरी स्कूल बैतूल का कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 75 फीसदी रहा था। कक्षा 10 वीं की परीक्षा में अस्थिबाधित दिव्यांग छात्र रामदास प्रथम स्थान पर रहे थे। रामदास कवड़े को संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान में विशेष योग्यता हासिल की है। कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अस्थिबाधितार्थ विद्यालय के छात्रों को उपसंचालक सामाजिक न्याय बैतूल संजीव श्रीवास्तव, व्याख्याता डॉ. सीमा भदौरिया, शिक्षक डब्लूआर कनाठे सहित अतिथि शिक्षकों परवेज अली खान, अजय पाल, दीपमाला पंडाग्रे एवं किरण महरणवार ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है। 

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*एक से चार अगस्त तक सम्पूर्ण जिले में पूर्ण लॉकडाउन उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
एक से चार अगस्त तक सम्पूर्ण जिले में पूर्ण लॉकडाउन
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

बैतूल, 29 जुलाई 2020


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने समूचे बैतूल जिले में शनिवार एवं रविवार 01 अगस्त एवं 02 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। साथ ही आगामी त्यौहारों के कारण बाजारों में होने वाली संभावित भीड़ एवं लोगों की व्यापक आवाजाही के कारण कोरोना वायरस को नियंत्रित करने हेतु आगामी सोमवार एवं मंगलवार 03 अगस्त एवं 04 अगस्त को भी लॉकडाउन घोषित किया है, फलस्वरूप शुक्रवार 31 जुलाई की सायं 8 बजे से मंगलवार 05 अगस्त की प्रात: 5 बजे तक जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।
कलेक्टर ने आमजन से अपील है कि वे लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से पैदल अथवा वाहनों से न निकलें। लॉकडाउन के दौरान इंसिडेंट कमाण्डर सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी समूचे जिले में सतत् गश्त करेंगे। आपातिक चिकित्सा कारणों को छोडक़र सभी व्यक्तियों को अपने घरों से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा है कि बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाएं इस प्रकार रहेगीं-
लॉकडाउन के दौरान नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह की दुकानें (मेडीकल स्टोर को छोडक़र) पूरी तरह से बंद रहेंगी।
आपातिक चिकित्सा कारणों को छोडक़र सभी व्यक्तियों का अपने घरों से निकलना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
बैतूल जिले की सीमा के अंदर सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में माल वाहनों को छोडक़र आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
प्रात: 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक समाचार पत्रों एवं दूध की मात्र डोर-टू-डोर डिलेवरी की अनुमति रहेगी।
बैतूल जिले की सीमाओं में किसी भी तरह के ऐसे दो पहिया या चार पहिया यात्री वाहन जिन्हें बैतूल जिले के किसी नगर या ग्राम में आना है, का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, परन्तु ऐसे वाहन जो हाईवे के माध्यम से मात्र सडक़ पर ही रहेंगे एवं आगामी जिले में प्रवेश करेंगे, वे समुचित प्रमाण पत्र एवं जानकारी देते हुए आवागमन कर सकेंगे।
अंतर्जिला एवं अंतर्राज्यीय माल वाहन तथा रेल्वे से माल का परिवहन एवं लोडिंग-अनलोडिंग लॉकडाउन अवधि में की जा सकेगी। लोडिंग-अनलोडिंग में कार्यरत मजदूर/हम्मालों की आवाजाही संबंधित प्रतिष्ठान के स्वामी/संचालक से प्राप्त परिचय पत्र दिखाकर आवाजाही कर सकेंगे।
रेल्वे से यात्रा कर बैतूल जिले में आने वाले यात्रियों को रेल्वे स्टेशन से जिले की सीमा में अन्य शहर या ग्राम में यात्रा करने के लिए मेडिकल टीम से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
पूर्व आदेशों के अनुक्रम में पूर्व व्यवस्था अनुसार अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मी जैसे मेडीकल प्रोफेशनल्स, नर्सों तथा पैरा-मेडीकल स्टाफ, सेनिटेशन कर्मचारी, एंबुलेंस, दूरसंचार सेवाएं, विद्युत प्रदाय के कार्य, शासकीय कार्यालय एवं नगरपालिका के कार्य एवं उसमें लगे सभी कर्मी, अधिकारी/कर्मचारी लॉकडाउन अवधि में अपना परिचय पत्र दिखाकर आवागमन कर सकेंगे।
उक्त लॉकडाउन अवधि में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित समस्त पेट्रोल/डीजल पम्प बंद रखे जाएंगे। किन्तु बैतूल जिले की सीमा में नागपुर-भोपाल हाईवे, बैतूल-इंदौर हाईवे, मुलताई-छिंदवाड़ा, मुलताई-वरूड़, खेड़ीसांवलीगढ़ से अमरावती, बैतूल-खण्डवा, घोड़ाडोंगरी-परासिया के मुख्य मार्गों पर स्थित पेट्रोल पम्प जो नगरीय क्षेत्र की सीमा से बाहर हैं, खुले रहेंगे।
कलेक्टर का यह आदेश आमजनता को संबोधित है एवं एकपक्षीय पारित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा एपिडेमिक एक्ट 1897 के तहत मप्र शासन द्वारा जारी किए गए विनियम दिनांक 23 मार्च 2020 की कंडिका 10 के अंतर्गत भारतीय दण्ड संहिता की धारा 187, 188, 269, 270, 271 के अंतर्गत दंडनीय है एवं उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध इन धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*आमला/भीमसेना ने बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला

आमला भीमसेना ने बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर बुधवार को तहसीलदार नीरज कालमेघ को भूमि आवंटन के लिए ज्ञापन दिया इसमें ब्लॉक प्रभारी अरुण पंचोली ने बताया करीब 200 साल से यह भूमि दलित वर्ग को सेवाभूमि के रूप में उपलब्ध कराई गई है। जिस पर दलित कोटवार का कब्जा है। शासन में दबाव डालकर दलित कोटवारों से यह जमीन छीन ली गई है। शासन ने अब इसे नजूल भूमि घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि दलितों की भूमि को न छीना जाए तथा दलितों के अधिकार को संरक्षित रखते हुए भवन निर्माण व मूर्ति स्थापित करने के लिए भूमि आवंटित की जाए। अनुयायियों की यह इच्छा है कि यह मूर्ति उसी स्थान पर स्थापित की जाए. अगर जल्द से जल्द प्रशासन भूमि आवंटन नहीं करता है, तो भीमसेना संगठन उग्र आंदोलन करेगा व जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल जिला- कोरोना के अब जिले में आंकड़े बढ़कर 220 हुए, 116 ठीक रिकवरी रेट 75.45℅ पहुंचा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल शहर में बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव निकले। सुबह शंकर वार्ड का 42 साल का युवक पॉजिटिव निकला। युवक नागपुर सब्जी मंडी के कुछ संक्रमितों के संपर्क में आया था। बाद में उसके सैंपल लिए गए तो उसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। उसे शंकर वार्ड से कोविड केयर में शिफ्ट किया गया। वहीं शाम को पटेल वार्ड के 53 वर्षीय कोरोना संदिग्ध के सैंपल की रिपोर्ट शाम को पॉजिटिव आई। इस मरीज को पहले से कोविड केयर जिला अस्पताल के संदिग्ध मरीजों वाले सेक्शन में भर्ती कर सैंपल भेजे गए थे, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे पॉजिटिव मरीजों के सेक्शन में शिफ्ट किया गया है। पटेल वार्ड का यह व्यक्ति बडोरा के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती रहा था। वहां भी प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मूवमेंट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बढ़ गया है।
नोडल अधिकारी कोरोना कंट्रोल डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कि शंकर वार्ड का 42 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसे कोविड केयर जिला अस्पताल में शिफ्ट किया है। पटेल वार्ड के 53 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वे पहले से कोविड केयर में संदिग्ध मरीजों के रूप में भर्ती थे, पॉजिटिव मरीजों में शिफ्ट किया गया है।

लॉकडाउन के दौरान भोपाली में धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान एक से चार अगस्त के दौरान (तीन अगस्त सहित ) जिले के भोपाली धार्मिक स्थल पर धार्मिक आयोजन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान यहां जाने के रास्ते भी प्रतिबंधित  रहेंगे।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि इस दौरान भोपाली के लिए प्रस्थान न करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, सीईओ जनपद एवं ग्राम पंचायतों से अपने क्षेत्र में उक्ताशय का प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा गया है।

तहसील मुलताई के विभिन्न स्थानों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने तहसील मुलताई के गायत्री नगर भगत सिंह वार्ड, विवेकानंद वार्ड, रामनगर ताप्ती वार्ड एवं ग्राम चौथिया में कोविड के पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 21 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर तीन सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 21 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है।
कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्र में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।


तहसील भैंसदेही के विभिन्न स्थानों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने तहसील भैंसदेही के ग्राम चिचोलाढाना के वार्ड नंबर 14 एवं ग्राम नवापुर के वार्ड नंबर 04 में कोविड के पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 21 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर तीन सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 21 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है।
कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्र में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

तहसील आमला, प्रभातपट्टन एवं घोड़ाडोंगरी के विभिन्न स्थानों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने तहसील आमला के वार्ड नंबर 15 पुरानी बोडख़ी आमला, तहसील प्रभातपट्टन के ग्राम बिसनूर एवं तहसील घोड़ाडोंगरी के वार्ड नंबर 20 सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर पाथाखेड़ा क्षेत्र में कोविड के पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 21 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर तीन सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 21 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है।
कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्र में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

तहसील बैतूल के विभिन्न स्थानों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने तहसील बैतूल के ग्राम खेड़ीसांवलीगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 एवं वार्ड क्रमांक 01,  ग्राम जामठी के वार्ड क्रमांक 01 एवं ग्राम गेहूंरास में कोविड के पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 21 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर तीन सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 21 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है।
कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्र में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

तहसील चिचोली के विभिन्न स्थानों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने तहसील चिचोली के जय स्तम्भ क्षेत्र में कोविड के पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 21 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर तीन सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 21 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है।
कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्र में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

कोरोना योद्धा: सोनाघाटी की 26 वर्षीय महिला स्वस्थ होकर पहुंची अपने घर
बैतूल, 29 जुलाई 2020
जिला मुख्यालय के ग्राम सोनाघाटी की 26 वर्षीय महिला बुधवार 29 जुलाई को कोविड केयर सेंटर खेड़ीसांवलीगढ से स्वस्थ होकर घर रवाना हुईं। यह महिला 16 जुलाई 2020 को सोनाघाटी बैतूल आयी थी एवं इनका सेम्पल पॉजीटिव आने पर इन्हें कोविड केयर सेंटर खेड़ीसांवलीगढ में भर्ती किया गया था।
नियमित देखभाल एवं उपचार के पश्चात् महिला को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय प्रताप सिंह तोमर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश बारस्कर, बीईई श्रीमती चन्द्रगीता पद्माकर द्वारा शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। साथ ही मुंह पर मास्क लगाने,  बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखने हेतु समझाईश दी गई ।

कोरोना योद्धा: चिचोली से 6 व्यक्तियों ने कोरोना बीमारी पर प्राप्त की विजय
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कोविड केयर सेंटर चिचोली से 6 व्यक्तियों की कोरोना बीमारी पर विजय के उपरांत छुट्टी की गई। बुधवार 29 जुलाई को नसीराबाद निवासी 21 वर्षीय एवं ऊंचागोहान निवासी 28 वर्षीय, 22 वर्षीय, 27 वर्षीय, 25 वर्षीय एवं 19 वर्षीय व्यक्तियों को कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत उनके गृह ग्राम रवाना किया गया।
ये सभी पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से बैतूल आये थे, सूचना मिलते ही इन्हें एस.आर.आर.टी. टीम द्वारा सेम्पल लेकर क्वारेंटाइन किया गया था। इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर इन्हें कोविड केयर सेंटर चिचोली में उपचार दिया गया एवं देखरेख की गई।
स्वस्थ हुये व्यक्तियों को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अतुलकर, डॉ. वेद प्रकाश डेहरिया, डॉ. रंजीत गोडाहे एवं श्री अनिल कटारे बीईई द्वारा पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी गई।  सभी को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल जिला/ सड़क हादसा- 2 की मौके पर मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।रानीपुर

बैतूल-रानीपुर मार्ग पर गोठाना के पास बुधवार शाम 6 बजे के करीब ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 108 की सहायता से युवकों के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। एसआई हेमंत पांडे ने बताया भिलवाटेक के पास दो युवक स्कूटी पर सवार होकर चिखलार जा रहे थे। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली बैतूल की ओर आ रही थी। इस दौरान गाना के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।

एसआई पांडे ने बताया घटना में अर्जुननगर निवासी रवि और हमीरपुर के एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना में मरने वाले एक युवक का नाम अभी पता नहीं चल पाया है। पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर

रही है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बुधवार, 29 जुलाई 2020

बडा खुलासा- बैतूल एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और बेटे अभियनराज की मौत का मामला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -बैतूल

एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और बेटे अभियनराज की मौत पर आज बैतूल पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
पुलिस ने इस मामले में एडीजे की परिचित महिला मित्र संध्या सिंह समेत छह लोगो को गिरफ्तार किया है। एडीजे को जहर उनके घर के आटे में मिलाकर इसी महिला ने दिया  था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का आरोप दर्ज कर छिन्दवाड़ा में रहने वाली संध्या सिंह , तांत्रिक देवीलाल समेत छह लोगों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि  आरोपियों ने परिवार में कलह कलेस सुधारने के लिए तंत्र वाला आटा दिया था।जिसमे जहर मिला हुआ था। खुलासा हुआ है कि एडीजे और महिला के बीच रूपए के लेन देन को लेकर विवाद था। जिसकी परिणति इन हत्याओं के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक जिला न्यायालय में पदस्थ अति जिला सत्र न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी जी और इसके दो बेटे अभियान राज त्रिपाठी , और छोटा बेटा आशीष राज त्रिपाठी ने घटना दिनांक 20.07 : 2020 को रात्री 10.30 बजे के लगभग भोजन करने के बाद अचानक उल्टीया करने लगे और बीमार हो गए । जिस खाने के बाद इनकी तबीयत खराब हुई यह भोजन श्रीमती भाग्य त्रिपाठी जज साहब की पत्नी ने तैयार किया था । तैयार गर्म रोटिया खाने के बाद तबीयत खराब हुई थी । जज साहब की पत्नी ने बासा भोजन किया इस कारण उनकी तबीयत मे कोई गड़बड़ी नहीं हुई । दिनाक 21.07.2020 एवं 22.07.2020 को दिन एवं रात में श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी जी और इनके बेटो का न्यायाधीश आवास परिसर बैतूल में हो ईलाज चलता रहा । 23.07.2020 को जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डाक्टर आनद मालवीय की सलाह पर बाद ईलाज जज साहब व इनके दोनो बेटे पाढर अस्पताल बैतूल में भर्ती होकर गहन चिकिर – सा ईकाई में इलाजरत थे । इनके भर्ती होने की सूचना पढ़र अस्पताल बैतूल द्वारा दिनाक 24.07.2020 को पुलिस चौकी  को अस्पताल तहरीर प्राप्त हुई । जिस पर भर्ती जज  श्महेन्द्र त्रिपाठी जी और इनके बड़े डेटे श्री अभियान राज त्रिपाठी के लयन म.आर. जगदीश रैकवार द्वारा लेखबद्ध किये गये । जिस आटे से बनी रोटिया खाने के बाद परिवार बीमार पड़ा उस पर जज साहब की पत्नी और परिवार को आशंका होने पर यह आटा जिसको लेकर परिवार को आशंका हुई । जज साहब की ‘ पत्नी द्वारा पुलिस को प्रस्तुत करने पर और स्थय जज साहब द्वारा सदिग्ध आटे की जांच करवाने की बात अपने कथनो में स्पष्ट करने के कारण वह आटा जप्त किया गया । ईलाजरत जज साहब द्वारा मोबाईल से परिजनों के अलावा भी कई लोगो से बात की गई जिस्की छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है । छोटे बेटे आशीष राज त्रिपाठी की तबीयत ज्यादा खराब न होने के कारण यह अस्पताल में भर्ती नही रहे । दिनांक 25.07 2020 कोशाम के समय जज साहब एवं इनके बड़े बेटे अभियान राज त्रिपाठी की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने से चिकित्सक को सलाह पर इन्हे नागपुर के प्रतिष्ठित एलेक्सिसी  अस्पताल ले जाया गया । जहां अस्पताल के चिकिस्तको ने श्री अभियान राज त्रिपाठी को मृत घोषित किया और जज श्री महेन्द्र विपाठी जी का ईलाज प्रारम्भ किया गया । दिनाक 26.07 2020 को प्रातः 04.30 बजे के लगभग श्री महेन्द्र त्रिपाठी जी ने अंतिम सांस ली कापी प्रयास के बाद भी इन्हे बचाया नहीं जा सका । दोनो पिता पुत्र की मृत्यु के उपरात नागपुर के संबंधित थाना मानकापुर में अकाल मृत्यु की दर्ज सूचना में सूचना कर्ता आशीश राज त्रिपाठी जो स्वर्गीय जज साहब के छोटे बेटे है उन्होने ने बताया कि नागपुर आते समय उसके पिता महेन्द्र त्रिपाठी ने रास्ते में उसे बताया था कि परिचित सध्या सिह ने उन्हें यह आटा दिया था । उस आटे की पूजा किसी पंडित ने की है , वही आटा घर के आटे में मिलाकर खाना बनाना और खाना इसी आटे से भोजन तैयार करने के बाद में उसी के कारण फूड पाईजनिग से उसके पापा और भाई की मौत हो जाना बताया । दोनो मृतक पिता पुत्र का इंदिरा गांधी मेडीकल कॉलेज नागपुर में विधिवत पोस्ट मार्टम चिकित्सको द्वारा किया गया और आवश्यक जांचो से बार बैतुल पुलिस के अनुरोध पर विसरा तथा सिर के बाल एन हाथ के नाखुन सुरक्षित कर शून्य पर अकाल मृत्यु धारा 174 द.प्र.स. के प्रकरण दर्ज कर दोनो प्रकरणो की डायरी असल अपराध को मय सुरक्षित किये गये अंग अव्ययों के बैतूल पुलिस के जिम्मे किया गया ।  न्यायिक क्षेत्र का मामला होने से श पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण जांच पड़ताल हेतु विशेष कार्य दल का गठन किया गया । थाना गंज जिला बैतूल में अकाल मृत्यू के प्रकरण क्रमांक 26 / 2020,27 / 2020 धारा 174 य.प्र.स.दर्ज किया गया। इसी संदर्भ में स्वर्गीय जज श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी के घर से दिनाक 20.07.2020 को प्रयुक्त शेष आटे के पैकेट को जप्त किया गया । विशेष कार्य दल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के सतत् मार्गदर्शन में मोबाईल एनालिसिस व साक्ष्य के आधार पर यह तथ्य स्पष्ट हुये कि सम्पूर्ण घटना क्रम को मूलतः रीवा निवासी श्रीमति संध्या सिंह  संतोष सिंह द्वारा जो विगत कई वर्षों से छिन्दवाडा में रहकर एन.जी.ओ चलाती है और  श्री महेन्द्र त्रिपाठी की महिला मित्र हो गई थी । महत्वांकाक्षी इस महिला ने
 जज साहब की पत्नी व परिवार के बैतूल आ जाने के कारण से विगत चार माह से जज  से न मिल पाने और कुंठा छोब के कारण छिन्दवाड़ा में अपने संपर्क सूत्र खुद  के ड्रायवर संजू पित बडू और सजू के फूफा देवीलाल पिता सेवाराम चन्द्रवशी निवासी काशीनगर छिन्दवाडा, मुबीन खान पिता सलीम खान शिवारी छिन्दवाडा , और कमल पिता गरीबा ने मिलवार षड्यंत्र तैयार किया । षड्यंत्र में बनी योजना के अनुसार श्रीमति सध्या सिंह बैतूल आकर  जज साहब से उनके घर से आटा बुलवाई और वही आटा पन्नी में भरकर बाबा उर्फ रामदयाल को दिया गया । दो दिन आटा रखकर बाबा उर्फ रामदयाल ने जहरीला आटा कमल के जिम्मे किया । तब संध्या सिंह और इसका ड्रायवर सजू अपनी कार से जिसमें कमल भी साथ था । दिनांक 20.07.20.20 को दोपहर में वेतूल पहुचे । कमल को मुल्ला पेट्रोल पंप के पास बैतूल में उतारा गया और श्रीमति सध्या सिंह और इसका ड्रायवर कार में सर्किट हाउस बैतूल पहुचे जहा सूचना पर जज  श्री महेन्द्र त्रिपाठी जी भी अपनी कार से सर्किट हाउस पहुचे एकांत में कार के अंदर लगभग 05 – 10 मिनिट श्री महेन्द्र त्रिपाठी जी एवं श्रीमति सध्या सिंह के बीच चर्चा हुई जहा श्रीमति संध्या सिंह ने बाबा की पूजा बाला जहरीला आटा कष्टों के निवारण हेतु जज साहब को दिया । उसके बाद दोनो अलग अलग वाहनो से वहां से निकल गये । उसके बाद इसी जहर युक्त आटे का जिसके जहरीले होने का जज साहब को कोई अनुमान नही था । घर में भोजन में रोटी बनाते समय मिलाने के लिये दिया और इसी मिले हुए आटे की रोटी खाने के बाद जज साहब और इनके दोनो बेटो की तबीयत खराब हुई और अंत में जज श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी और इनके बड़े बेटे श्री अभियान राज त्रिपाठी की मृत्यु हो गई । सम्पूर्ण तथ्यो की जांच के उपरांत पुलिस गज द्वारा अपराध क . 201/2020 धारा 302 , 323. 307. 120-4 भादवि का पंजीबद्ध कर घटना में प्रयुक्त आरोपियों की कार ए 0 पी 0 – 28 – सीबी -3302 जप्त कर मामले में मुख्य आरोपी श्रीमति संध्या सिंह पति संतोष सिंह निवासी छिन्दवाडा एवं इनके कार के चालक संजू पिता बलू निवासी छिन्दवाडा को पूछताछ में जुर्म स्वीकर कर लेने पर गिरफ्तार कर लिया गया है । शेष आरोपीगण फूफा देवीलाल पिता सेवाराम चन्त्वशी निवासी काशोनगर छिन्दवाखा , मुबीन खान पिता सलीम खान निवासी छिन्दवाडा , कमल निवासी छिन्दवाडा  को गिरफ्तार किया है।, बाबा उर्फ रामदयाल निवासी छिन्दवाडा को भी मामले में शीघ गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

प्रेस नोट:


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई/चार दिन से लापता युवक का मिला सड़ा गाला शव सोमगड घाटी में मिला*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

सोमगडघाट में पुलिया के नीचे पड़ा था सड़ा गला शव, प्रथम दृष्टया लग रहा हत्या का मामला मुलताई महाराष्ट्र के ग्राम धनोड़ी निवासी युवक का शव सोमवार रात प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम रामगढ़ के पास घाट में पड़ा मिला। शव पूरी तरह से सड़, गल चुका था। कपड़े और चप्पल से की पहचान युवक कनाडा निवासी के रूपमहो। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है।
प्रभात पट्टन से सोमगड जाने वाले मार्ग पर स्थित सात मोड़ की पुलिया के पास से गुजर रहे ग्रामीणों को बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने पुलिया के आसपास और नीचे देखा तो युवक का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना प्रभातपट्टन पुलिस सहायता केंद्र को दी। सूचना पर प्रधान आरक्षक अशोक आठवले सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी। इस दौरान धनोड़ी निवासी राहुल गायकी भी वहां पहुंच गया। राहुल ने शव के कपड़े और चप्पल देखे तो शव की शिनाख्त भाई विक्रम पिता उत्तमराव गायकी (28) के रूप में की। राहुल ने बताया उसका भाई विक्रम 24 जुलाई को घर से संतरे के बगीचे में जाने का कहकर निकला था। इसके बाद से घर नहीं लौटा। जिसकी गुमशुदगी 25 जुलाई को महाराष्ट्र के शेंदुरजना घाट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है। युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*जज और बेटे की मौत में संदेश महिला से पूछताछ, कार से भभूत जब्त*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बचती रही, एडीजे के छोटे बेटे ने भी संदेही महिला पर शक जताया


बैतूल के अपर सत्र न्यायाधीश महेंद्र त्रिपाठी और उनके बड़े पुत्र की मौत को लेकर पुलिस हर कदम फूंक फूंक रख रही है। न्यायाधीश की मौत से जुड़ा मामला होने से वह आपराधिक प्रकरण सहित सभी एंगलों पर जांच कर रही है। रीवा से पूछताछ के लिए लाई गई महिला सहित पांच संदिग्धों से पूछताछ में कड़ी जोड़ने का प्रयास किया गया है। हालांकि, रात तक पुलिस इस मामले कुछ भी अधिकार नहीं बता पाई। संकेत दिया जाता रहा कि हत्या का मामला दर्ज किया जा सकता है। छोटा बेटा आशीष भी बता रहा है कि पिता ने एक महिला को लेकर आगाह किया था। उससे हमारे परिवार को जान का खतरा है। इधर, पुलिस ने आटे का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। छिंदवाड़ा की जिस महिला को पुलिस ने रीवा से हिरासत में लिया है, मंगलवार दोपहर को उसकी काली कार की डिक्की में रखे सामान की पुलिस ने तलाशी ली। बैग से तंत्र-मंत्र की सामग्री निकलने की बात को गंज टीआई सुरेश सोलंकी ने इनकार किया है। उन्होंने बताया पुलिसकर्मियों द्वारा बैग की तलाशी ली गई । उसमें घरेलू सामान निकला। हालांकि इसमें वीडिय भी निकली जिसमें भभूत जैसी सामग्री थी।

एसपी ने खुद संभाला मोर्चा
इस मामले में पुलिस ने छिंदवाड़ा और रीवा से पांच संदिग्धों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ करने के लिए एसपी सिमाला प्रसाद ने खुद ही मोर्चा संभाला। मंगलवार को एसपी सहित पुलिस टीम संदिग्धों से पूछताछ तथा सबूत जुटाने में लगी रहीं। देर रात तक भी एसपी डीजे और उनके पुत्र की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी रहीं।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

*मुलताई/केयर सेंटर से 2 को मिली छुट्टी, 7 दिन घर से निकलने पर रहेगा प्रतिबंध*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -मुलताई

नगर के भगत सिंह वार्ड में दस दिन पहले दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था। सोमवार को दोनों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया। बीएमओ डॉ. पल्लव अमृतफल, बीईई चंद्रकला डोंगरे, मलेरिया निरीक्षक दिवाकर कनिका, बीसीएम तेजकरण सावले ने कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए दोनों को फूलमाला पहनाकर घर के लिए रवाना किया। दोनों को वाहन से घर तक छोड़ा। बीएमओ डॉ. अमृतफले ने बताया दोनों को सात दिन होम क्वारंटाइन में रहने, मास्क का उपयोग कोरोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार-बार साबुन से हाथ होने की समझाइश दी है। बीएमओ ने बताया अब तक कुल 548 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 538 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 10 की रिपोर्ट आना शेष है। वर्तमान में कोविड केयर सेंटर में 4 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हैं। बीएमओ ने बताया बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लगातार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*कोरोना इफेक्ट:कोलमाइन के दो कर्मी फिर पॉजिटिव, कर्मियों में हड़कंप*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -सारणी

नगरीय क्षेत्र में कोविड-19 कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। संक्रमित कोयला कर्मचारी के संपर्क में आने वाली 38 वर्षीय महिला और 24 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट वाले 16 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से कंटेनमेंट जोन में रहने वाली महिला और एक ड्राइवर युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ड्राइवर युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंगाली जा रही है।
इससे पहले रविवार को ग्वालियर से बैतूल लौटे पाथाखेड़ा निवासी 28 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट बैतूल में पॉजिटिव पाई गई। वहीं शनिवार को 38 वर्षीय डब्ल्यूसीएल कर्मचारी और 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद एसडीएम, तहसीलदार ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। बताया जा रहा है वार्ड 35 निवासी तवा-2 खदान में ओवरमेन के पद पर कार्यरत 38 वर्षीय व्यक्ति 11 जुलाई से ड्यूटी पर नहीं गया था। दरअसल वह कंटेनमेंट जोन में था। जबकि दूसरा व्यक्ति वार्ड 31 निवासी है। यह भी कंटेनमेंट जोन में था। इस वजह से इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने में स्वास्थ्य विभाग को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
दोनों के सैंपल 22 जुलाई को लिए गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोड़ाडोंगरी में भर्ती कराया है। वहीं पुनः कालोनी को सैनिटाइज किया। रिपोर्ट रविवार दोपहर में प्राप्त हुई। वहीं सोमवार को मिले दो संक्रमित के साथ नगर पालिका क्षेत्र सारनी अंतर्गत पाथाखेड़ा, शोभापुर और बगडोना में कुल पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।
इसमें से 56 वर्षीय व्यक्ति की भोपाल अस्पताल में उपचार के दौरान बीते दिनों मौत भी हुई है। दो नए संक्रमित मिलने की खबर लगते ही मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों से जरूरी एहतियात बरतने का आग्रह किया। इसके अलावा पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री भी तलाश रहे हैं। महज 20 दिनों में अब तक नगरीय क्षेत्र में 23 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल गए हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकना कितना मुश्किल हो गया है।
समझाइश का कोई असर नहीं
समझाइश के बावजूद कई लोग सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क नहीं लगा रहे। वहीं कोयला खदानों, बैंक मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। शनिवार को कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण सीएमओ नपा सारनी द्वारा किया गया।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*सारणी/जज़्बा:जाल में फंसे सांप की युवक ने बचाई जान, निकालकर जंगल में छोड़ा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -सारणी

रविवार शाम सतपुड़ा जलाशय के छठ घाट पर छोटू अंसारी, इजाज खान व कुछ युवक मछलियों और अन्य जीवों को खाना खिलाने गए थे। तभी उनकी नज़र पानी में पुराने मछलियां पकड़ने वाले जाल में फंसे सांप पर पड़ी। जिस पर सूझ-बूझ से युवकों ने सांप को जाल समेत जलाशय से बहार निकाला और पीपल फॉर एनिमल्स यूनिट सारनी के अध्यक्ष आदिल खान को सूचना दी। आदिल तत्काल जरूरी सामान लेकर वहां पहुंचे और सांप को जाल से निकलना शुरू किया। आदिल ने बताया लगभग सात फीट लंबा धामन सांप मछली को पकड़ने वाले जाल में बुरी तरह से फंसा हुआ था।
सांप को जाल से सुरक्षित निकालना बहुत कठिन था। आदिल ने बताया उन्होंने पहले सांप के शरीर में फंसे जाल को बाकी जाल से अलग किया। फिर धीरे-धीरे कैंची के माध्यम से बारीकी से सांप के शरीर पर जकड़े जाल को अलग किया। लगभग आधे घंटे में सांप को सुरक्षित जाल से निकलने में सफलता मिली। जिसके बाद सांप को जलाशय के पास जंगल में छोड़ दिया। आदिल का कहना है मछली पकड़ने के जाल को यहां-वहां फेंकना नहीं चाहिए। जाल खराब हो जाए तो उसे फेंकने की जगह नष्ट करना चाहिए।
आदिल ने बताया उनके माध्यम से लंबे समय से बैतूल जिले में वन्यप्राणियों के संरक्षण का कार्य किया जा रहा है और लोगों को व बच्चों को वन्यप्राणियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में मीडिया का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। जिस वजह से अब लोग वन्यप्राणियों को बचाने आगे आ रहे हैं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई/ खिलाडी नाराज़:इंडोर बैडमिंटन कोर्ट शुरू नहीं, खिलाड़ियों में नाराजगी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
कोर्ट में वुडन फ्लोरिंग का काम नहीं होने से बंद है

*एमपी बाेर्ड बारहवीं रिजल्ट:11% गिरावट के साथ 12वीं का रिजल्ट 64.5% पांच साल में सबसे खराब, 1 भी स्टेट टॉपर नहीं*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
लगातार तीसरे साल टॉप लिस्ट से बैतूल जिला बाहर, लॉकडाउन भी बड़ा कारण बना

माध्यमिक शिक्षा मंडल भाेपाल द्वारा आयाेजित बारहवीं का रिजल्ट इस साल पिछले पांच सालों में सबसे खराब है। इस बार का रिजल्ट महज 64.49 % रहा, जो 2019 की तुलना में 11.02% गिरा है। 2019 का परीक्षा परिणाम 75.51% था। इस बार 61.45% छात्र तथा 66.90% छात्राएं उत्तीर्ण हुए। लगातार तीन सालों से प्रदेश की टॉपटेन सूची में कोई भी छात्र स्थान नहीं बना पाया है।
इससे पहले 2017 में स्टेट टॉपटेन में जिले की दो छात्राएं आई थीं। लॉकडाउन के पहले हिंदी और अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं हुईं। इसके बाद महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा होने से बच्चों की पढ़ाई की लिंक टूट गई और गेप में पढ़ाई भी नहीं कर सके। जिससे बाद के विषयों में भी विद्यार्थी पिछड़ गए।लॉकडाउन के पहले हुए अंग्रेजी के पेपर ने भी रिजल्ट बिगाड़ा है।
जिले में इस साल 15 हजार 147 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 9 हजार 769 उत्तीर्ण हुए। इनमें 6693 छात्र और 8454 छात्राएं उत्तीर्ण रहीं। छात्राओं ने फिर बाजी मारी। इस बार प्रथम श्रेणी में 5061, द्वितीय श्रेणी में 5061 तथा तृतीय श्रेणी में 476 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले में प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 24.42% रहा।
5 अंक से प्रदेश में स्थान बनाने से पिछड़े दीपक : इस बार भी प्रदेश की टाप टेन सूची में उत्कृष्ट स्कूल के छात्र-छात्राएं स्थान नहीं बना सका। 2017 में इस स्कूल की दो छात्राएं मेरिट सूची में आई थीं। उत्कृष्ट स्कूल के छात्र दीपक बघेल ने साइंस ग्रुप में 476 अंक के साथ 95.2% अंक लाए, वह जिले की मेरिट सूची में जरूर आए। प्रदेश की मेरिट सूची 481 पर बंद हुई। दीपक केवल 5 अंकों से पीछे रह गए।
पढ़ाई का संघर्ष
मनीषा दो किमी रोजाना पैदल चलीं, घर में सभी अशिक्षित हैं
फाइन आर्ट में अव्वल आई डांडीवाड़ा गांव की मजदूर की बेटी मनीषा के घर के सभी लोग अशिक्षित हैं। पढ़ाई के लिए मनीषा डांडीवाड़ा से 2 किमी पैदल चलकर हाईवे तक आती थी। इसके बाद बस से छह किमी दूर भौंरा के हायर सेकंडरी स्कूल में आकर पढ़ाई करती थी। उसकी चार बहनें हैं, लेकिन वे पढ़ नहीं सकीं, लेकिन मनीषा को माता-पिता ने मजदूरी करके पढ़ाया। परीक्षा पास करने के लिए 2 घंटे पढ़ाई करने के साथ वह मजदूरी भी करती थी।
कठिन विषयों को यू ट्यूब में देख आसान बनाता था हुतेश
जिले की टाप टेन सूची में एग्रीकल्चर ग्रुप में प्रथम स्थान पर आने वाला आठनेर का छात्र हुतेश आजाद कठिन विषयों को यू-ट्यूब में देखकर आसान बनाता था। स्कूल में पढ़ाई जाने वाले विषयों को घर पर आकर ऑनलाइन देखकर सरल बनाता था। इससे उसे सफलता मिली। हुतेश ने बताया आज के दौर में मोबाइल पढ़ाई करने का अच्छा माध्यम है। इससे सारी परेशानियों का हल हो जाता है। मेरे द्वारा भी किताबों के साथ पढ़ाई के लिए मोबाइल का सहारा लिया गया।
टाइम टेबल से पढ़े दीपक, कांसेप्ट क्लियर किए ऑनलाइन से
साइंस ग्रुप में अव्वल बैतूल निवासी दीपक सूरज बघेल टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करते थे। सभी विषयों के अलग-अलग टाइम टेबल बनाकर स्कूल में पढ़ाई जाने वाले विषयों का घर पर अध्ययन करते थे। यदि कोई कांसेप्ट क्लियर नहीं हो पाता तो उसे यू-ट्यूब पर देखकर क्लियर करते थे। दीपक ने बताया उसे प्रदेश की टाप टेन सूची में आने की उम्मीद थी, लेकिन कहीं कमी रह गई।
काॅमर्स में 50%, साइंस में 73.37% हो गए पास
12वीं की परीक्षा में सबसे बेहतर रिजल्ट साइंस ग्रुप का रहा। साइंस में 73.37% बच्चे उत्तीर्ण हुए, जबकि कॉमर्स विषय में महज 50% बच्चे ही उत्तीर्ण हुए। वहीं आर्ट में 56.17%, एग्रीकल्चर में 58.43% तथा होम साइंस में 48.18% बच्चे उत्तीर्ण हुए।
लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता टूटी
^रिजल्ट 11% गिरने का कारण कोरोना से लॉकडाउन से पढ़ाई में निरंतरता नहीं बन पाई। अंग्रेजी विषय के टीचर नहीं होना भी कारण रहा। लॉकडाउन के पहले और बाद में हुए प्रश्नपत्रों का विषयवार तुलनात्मक अध्ययन किया जाएगा। एलएल सुनारिया, डीईओ, बैतूल
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें