Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

परिवार सहित कुँए में कूद कर दी जान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




साड़ी को बांध केश वेन चालक ने परिवार सहित कुँए में कूद कर दी जान

     बैतूल ।साईंखेड़ा थाने क्षेत्र में आज दोपहर को केश वेन चालक ने अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ कूंए में कूद कर जान दे दी है ।मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है ।पुलिस नव मौके पर पहुंचकर  तीनो की लाश कूंए से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया है ।  सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के जावरा में किसान लीलाधर साकरे ने बताया कि आज खेत मे कुछ मजदूरों को काम के लिए भेजा था  ।खेत मे गए मजदूर ने सूचना दी कि कूंए के पास एक बैग रखा हुआ है ।सूचना मिलते ही मैं कूंए पर गया तो देखा कूंए में लाश तैर रही है ।जिसकी सूचना साईंखेड़ा पुलिस को दी गई ।पुलिस ने शव निकलवाये जिसमे मृतक की पहचान विनोद बारस्कर 38  मृतक के साथ उसकि पत्नी सुशीला ओर साढ़े तीन साल की बेटी पूर्वी के रूप में हुई है ।मृतक विनोद बारस्कर कान्हा बघोली का रहने वाला है और बेतूल की बारस्कर कालोनी में रहकर सेंट्रल बैंक की कैश वेन पर ड्राइवर था ।मृतक जिस मकान में किराएदार था उसमे वह एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया है । इधर जानकर इस आत्हत्या के पीछे विनोद पर कर्ज का बोझ भी बता रहे है जिसे लेकर वो बहुत परेशान रहता था ।  एसडीओपी आनंद राय ने कालका न्यूज़ की बताया कि विनोद बारस्कर की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जारहा है । यह भी पता लगाया जा रहा है कि विनोद ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है ।पुलिस हर पहलू की जांच कर है ।

 www.graminmedia.com

पुलिस वाला माना रहा था रंगरेलिया,नागरिको की शिकायत पर पुलिस ले गई साथ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | बैतूल 





 बैतूल ।नगर के अतिव्यस्ततम चोक ओर सर्किट हाउस के सामने दिनदहाड़े एक पुलिस वाला नशे में रंग रैलियां मना रहा था ।पुलिस वाले को अप्पतिजनक स्थिति में देख लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिस पर एक पुलिस कर्मी उसे अपने साथ ले गया ।   आज सुबह घूमने घूमने निकले कुछ नागरिको को सर्किट हाउस के सामने बने ई गवर्नेस आफिस के बरामदे में नशे की हालत में एक पुलिस वाला वर्दी पहने हुए एक महिला के साथ आपत्ति जनक हालात में दिखाई दिया ।दिनदहाड़े पुलिस वाले कि इस हरकत को देख कर कुछ  नागरिको ने तुरंत पुलिस को सूचना दी ।कुछ ही देर में एक पुलिस कर्मी ने उक्त पुलिस कर्मी को महिला के पास से हाथ खींच के उठाया और अपने साथ ले गया । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मी का नाम दिलिप है यह फिलहाल लाइन में पदस्थ है ।कोतवाली पुलिस ने कल ही कीसी शिकायत पर इसका मेडिकल कर वाया था । कल भी नशे में डूबा हुआ मिला था ।जिसे टीआई राजेश साहू ने चेतावनी देकर छोड़ दिया था ।  डायल हंड्रेड को भी किसी ज़िम्मेदार नागरिक ने सूचना दी थी लेकिन वह लेट पहुंची थी ।डायल हंड्रेड पर मौजूद पुलिस कर्मी के मुताबिक महिला अर्धविक्षिप्त है ।हमारे वाहन पर कोई महिला पुलिस कर्मी है नही हमने कोतवाली को सूचना भेजी है ।महिला पुलिस कर्मी उक्त महिला को ले जायगी ।   अधीक्षिका को जब इए बात का पता चला तो वह भी मौके पर डंडा लेकर पहुंच गई थी । www.graminmedia.com

राज्यस्तर पर मुलताई के 10 बच्चों का चयन, मार्शल आर्ट्स में दिखेगा हुनर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई


बैतुल में आयोजित संभागीय स्काई मार्शल आर्ट प्रतिस्पर्धा में नगर के शुडोकोन निओ डिफेंस एसोसिएशन मुलताई के 10 खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय स्काई मार्शल आर्ट प्रतिस्पर्धा में श्री राकेश पटेल,मृत्युंजय पटेल सूर्या पटेल के मार्ग दर्शन किया गया है।राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा हेतु   निक्षा ,नैतिक अग्रवाल,निष्ठा ,वेद खंडेलवाल,मानस चंदेल,तुलसी पटवा,यश जैन,अनन्य भार्गव,दरवेश पावर पीयूष भदे,का चयन किया गया।सफलता पर परिवार जन ने बधाई दी।

 www.graminmedia.com

मुलताई ग्राम कपासिया फांसी, खेत मेरा है मैंने नहीं बेचा हूं, मकान मेरा है. मृतक ने .. हथेली पर लिखा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


ग्राम कपासिया में खेत के पेड़ पर लटका मिला कर्मचारी का शव, श्रमिक सोहागपुर से दो दिन पहले आया था भाई के घर ग्राम कपासिया के खेत में स्थित पेड़ पर सोहागपुर (बैतूल) के शुगर मिल का कर्मचारी फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के बाएं हाथ पर पेन से खेत मेरा है मैंने नहीं बेचा हूं, मकान मेरा है लिखा हुआ है। जिससे मामला जमीन से जुड़ा होने का प्रतीत हो रहा है। 
कपासिया निवासी अशोक पिता दयाराम मालवीय (40) बीते दस साल से परिवार के साथ सोहागपुर में रहकर शुगर मिल में काम करता था। अशोक का बड़ा भाई दशरथ मालवीय ग्राम कपासिया में खेती करता है। अशोक और दशरथ को अपनी मां के हिस्से की कृषि भूमि मिली थी। अशोक 28 जुलाई को कपासिया पहुंचा था। रात में ग्राम लाखापुर पंखा जोड़ पर अपने परिचित सावन्या पंवार के घर रुक गया। दूसरे दिन रविवार को सुबह बड़े भाई दशरथ के घर पहुंचा। 
सोमवार को सुबह अशोक का शव खेत में स्थित पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो इसकी सूचना ग्राम कोटवार और पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा। दुनावा पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक प्रवीण पचौरी ने बताया प्रथमदृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है। मंगलवार को मृतक की पत्नी, भाई सहित अन्य के बयान लेने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। 
जमीन विवाद में फांसी लगाने की संभावना 

मृतक अशोक के हथेली पर खेत नहीं बेचने और मकान की बात लिखी हुई है। जिससे इन्हीं कारणों के चलते फांसी लगाने की संभावना लग रही है। पुलिस भी प्रथमदृष्टया जमीन विवाद के चलते आत्महत्या करना मान रही है। हालांकि पुलिस ने अभी मृतक की पत्नी और बच्चों के बयान नहीं लिए हैं
खेत मेरा है मैंने नहीं बेचा हूं, मकान मेरा है... हथेली पर लिखकर शुगर मिल के कर्मचारी ने लगाई पेड़ पर फांसी मृतक के भाई ने कहा मैं मौसी के यहां गया था  भाई दशरथ के अनुसार रविवार को अशोक घर पर आया था। खाना खाने के बाद अशोक ने सोहागपुर जाने का कहा। जिसके बाद दोनों भाई बाइक से मुलताई आए थे। दशरथ ने बताया अशोक को मुलताई छोड़ने के बाद वह मौसी के गांव सावंगा चला गया था। घर पर ताला लगा हुआ था। अशोक दोबारा गांव कब पहुंचा और फांसी किन कारणों के चलते लगाई इसकी जानकारी नहीं है। 
मुलताई| मृतक अशोक के बाएं हाथ की हथेली पर लिखा है खेत मेरा हैं मैने नहीं बेचा हूं। 
यह उठ रहे सवाल  अशोक 28 जुलाई को गांव आया तो अपने भाई के घर जाने की बजाय परिचित के यहां क्यों रुका। 
 अशोक और दशरथ को मां के हिस्से की कृषि जमीन मिली थी, जिसमें से अधिकांश कृषि जमीन बेच दी है। 
 वर्तमान में डेढ़ से दो एकड़ जमीन में दशरथ खेती करता था और अशोक सोहागपुर में शुगरमिल में काम करता था। 
 भाई के कहे अनुसार अशोक रविवार को सोहागपुर जाने के लिए निकला था, फिर वापस गांव कैसे पहुंचा और फांसी क्यों लगा ली‌? 

 www.graminmedia.com

मुलताई, असमाजिक तत्वों से भगवान भोले नाथ खतरे में video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



वीडियो 


पवित्र नगर मुलताई में मन्दिरो की सुरक्षा और असमाजिक गति विधियों पर रोक लगे । मासोद रोड आबकारी के सामने भगवान शंकर का ॐ  हर हर गंगे  महादेव मन्दिर के आँगन में भगवान की प्रतिमा के सामने जुआ असटी  चंगा का खेल चलता है । आज सावन का पहला सोमवार के बाद भी एक भी भक्त मन्दिर में पानी चड़ाने नही गया। आम वार्ड वासी भी परेशान है। बोलने से डरते है। मुलताई पुलिस ने एक बार जुआ पकड़ा था।ये कौन है उनको मालूम है। शंकर भगवान् के इस मन्दिर को सुरक्षा की आवश्यकता है। जन भावना ठेस पहुँचती है। हमारे धार्मिक नेता वर्तमान और पूर्व विधायक भी ध्यान दे 
 www.graminmedia.com

सोमवार, 30 जुलाई 2018

मुलताई, फांसी पर लटका मिला युवक आत्महत्या या हत्या, वीडियो वायरल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
 घटना की जानकार आज सुबह ७ बजे  लगी .               सबसे तेज ग्रामीण मीडिया सेंटर मुतलाई 




तहसील  के ग्राम कपासिया निवासी अशोक मालवी ने स्वयं के खेत में भिलवे के पेड़ से लटक कर के फांसी लगा ली। ग्राम वासी ने जानकारी में बताया की अशोक मालवी वर्तमान में बैतूल खानपुर में रहते थे। एक दो  दिन पूर्व कपासिया आये थे। उनकी यहां खेती है। आज सुबह से बड़ी संख्या में आजु बाजु के गांव वाले घटना स्थल पर फांसी का स्थल देख रहे है। उनके परिजनों ने आज मुलताई थाने पहुंच करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। ग्राम कपासिया मुलताई विकास खंड की ग्राम पंचायत है. जो मुलताई से छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम चिखली कला के पास है। फांसी के कारण अभी अज्ञात है। ग्राम कपासिया में एक व्यक्ति फांसी पर लटका  आत्महत्या या हत्या पुलिस जांच से पता लगेगा 
 www.graminmedia.com

रविवार, 29 जुलाई 2018

मुलताई छात्र का अपहरण,5 घंटे रखा बंधक,,फैल गयी सनसनी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



मुलताई। 
ग्राम बोरगांव निवासी कक्षा 9 वीं में अध्यनरत छात्र का ग्राम के ही निवासी युवक ने स्कूल से घर लौटते समय अपहरण कर लिया। लेकिन जब आरोपी को फोन पर कोटवार ने जानकारी दी पुलिस तुम्हे ढूंढ रही है तो युवक छात्र को छोडक़र अपने साथी के साथ फरार हो गया।
मामला यह है ग्राम सेलगांव (साईखेड़ा) निवासी हर्षलता पति धर्मराज साहू 24 जुलाई से अपने मायके ग्राम बोरगांव में आई हुई थी। 28 जुलाई को शाम में मायके के मोबाइल नंबर पर मैसेज आया जिसमें लिखा था कि तेरे भाई को मौत से बचाना चाहती है तो मुझसे बात कर। हर्षलता ने इसकी जानकारी पति को दी। कुछ देर बाद घर के मोबाइल नंबर पर फोन आया और फोन करने वाले ने बताया मैं उमेश साहू बोल रहा हूं तुहारा भाई मेरे पास है। हर्षलता ने फोन अपनी मां हीराबाई को दिया तो उमेश साहू ने कहा तुम्हारा लडक़ा मेरे पास है अगर लडक़े को वापस चाहती हो तो हर्षलता को मेरे पास भेज दो। हर्षलता ने पिता भोलाराम साहू को जानकारी दी। भोलाराम साहू ने महिला हेल्पलाइन नंबर पर पुत्र के अपहरण होने की शिकायत की। जहां से मासोद चौकी को जांच का जिमा सौंपा गया।
*कोटवार ने कॉल किया तो आरोपी छात्र को छोडक़र भागा*
मासोद चौकी प्रभारी नीरज पाल ने बताया छात्र के अपहरण कि शिकायत मिलने के बाद शाम 6.30बजे उमेश साहू ने जिस फोन नंबर से भोलाराम साहू के फोन लगाया था उस फोन पर कॉल किया तो उमेश साहू ने फोन रिसिव नहीं किया। रात 11 बजे के दरमियान ग्राम बोरगांव के कोटवार राजू ने उमेश के मोबाइल पर कॉल किया तो उसने कॉल रिसीव कर लिया तो राजू ने उमेश को बताया पुलिस तुझे ढूंढ रही है। फोन के बाद उमेश और उसका साथी छात्र को डोहलन के पास छोडक़र भाग गए। छात्र ने बताया ग्राम इकलहरा के हाईस्कूल में पढ़ता है। शनिवार शाम पांच बजे घर लौट रहा था। रास्ते में उमेश साहू और उसका साथी बाइक से मिले और उमेश ने छात्र के साथ मारपीट कर जबरन बाइक पर बैठाकर ले गया। रास्ते में गन्नाबाड़ी में ले जाकर छात्र के हाथ पैर बांध दिए। छात्र ने बताया उमेश ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने आरोपी उमेश पिता हरीराम साहू निवासी बोरगांव के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। अपहरण का कारन पारिवारिक बताया जा रहा है। ओमप्रकाश के माता,पिता,बहन से पूछताछ की जा रही है। आरोपी उमेश साहू और उसका साथी फरार है जिनकी खोजबीन की जा रही है।


 www.graminmedia.com

बैतूल, डंडे से पीटकर कर दी पत्नी की हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता|  जिला  बैतूल






चिचोली :- थाना क्षेत्र के बोरी मे फासी पर महिला के झूलने का मामला अभी ठंडा पड़ा नही था ! कि , बीती रात थाना क्षेत्र के ही नहरपुर मे एक और दिल दहला देने का मामला सामने आया है ! इस ग्राम के रहने वाले रामसिग 38 वर्ष ने खाना बनाने को लेकर हुए विवाद मे पत्नी को बेहरहमी से पीट पीट हत्या कर दी !
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के नहरपुर मे बीती रात खाना बनाने को लेकर पति पत्नी मे विवाद हुआ ! विवाद के बाद पति ने शराब के नशे मे मृतक कमलता उर्म 36 वर्ष को बुरी तरह डंडे से पीटा , जिससे कमलता की मौके पर ही मौत हो गई ! जिसकी सूचना परिजनो द्वारा थाने मे सुबह दी गई ! सूचना पाकर जिला मुख्यालय से पहुचे एस पी डी आर तेनीवार ने घटना स्थल का मुआयना किया ! एफ एसएल की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है ! थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि , आरोपी को गिरफ्तार कर 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है !
विदित हो कि , दो दिन पूर्व ही थाना क्षेत्र के बोरी मे महिला द्वारा फासी लगाने का मामला सामने आया था ! बीती रात की घटना के बाद फिर से एक बार थाना क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है !



 www.graminmedia.com

बड़ी खबर, सुखदेव पांसे की टिकिट पर लटकी तलवार, कांग्रेस -समाजवादी का गडबन्धन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के विधान सभा का गठबंधन सुखदेव पांसे की टिकिट पर तलवार ।
ग्रामीण मीडिया को विश्वसनीय सूत्रो से जानकारी में आया की आगमी विधान सभा चुनाव में मुलताई और आमला दो सीट सपा की साइकिल की सम्भावना हैं। मुलताई में 10 साल तक साइकिल चली है। कौन होगा इस पार्टी से उम्मीदवार ये आगे का मामला है । ये गठबंधन आगमी लोक सभा का लक्ष्य है। अगर दिल्ली की गद्दी की लड़ाई है । इसमें मध्य प्रदेश की 30 सीट छोड़ भी तो सौदा घाटे का नही है।

                     www.graminmedia.com

मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना बनाम चुनाव जीतने का फंडा

.,ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना बनाम चुनाव जीतने का फंडा 


ग्रामीण मीडिया ने मध्य प्रदेश शासन,श्रम विभाग द्व्रारा असंगठित मजदूरों के रूप में पंजीयन का काम पुरे जोर-शोर से प्रारम्भ है। एक अच्छा काम भी है। ग्रामीण मीडिया ने इस पंजीयन का अपने  नगर का अध्य्यन किया तो, चौकाने वाले आकड़े देखे और पाया की, मुलताई नगर की को आबादी का ७० प्रतिशत आबादी इस में पंजीब्द हो गई है। जो हाल मुलताई के है वही प्रदेश के हर ग्राम और नगर के भी है। 
     प्रशासन नगर के हर नागरिको को इससे जोड़ कर , उनको इस योजना का व्यक्तिगत लाभ दिलाने का भरसक प्रयास कर रहा है। ग्रामीण मीडिया का मत है की चुनावी फंडा है। 
ग्रामीण मीडिया ने इस आरोप को प्रमाणित करने  के लिए मुलताई नगरपालिका से आकड़े प्राप्त करके पाया।  मुलताई नगर की कुल आबादी लगभग ३० हजार है। उसमे से १८ साल तक के बच्चे और  ६० साल के ऊपर की आयु वाले छूटेंगे। १० हजार उम्र के कारण अपात्र है।  अब २० हजार में से कुछ आयकर दाता भी कम करना पडेगा। लेकिन उनको वापस जोड़ो उनकी धर्म पत्नी समग्र आईडी नम्बर अलग होने से इसमें पजीबद्ध हो गई है . नगर पालिका मुलताई में आज १४ हजार  नागरिक इस योजना में पंजीबद्ध हुए है।  शासन की भी मंशा है. बिजली बिल माफ, प्रस्तुति सहायता, अंतेष्टी के ५ हजार, स्कूल फीस माफी,  दुर्घटना मौत पर ४ लाख, प्रधान मंत्री आवास, भूमि पट्टा,साधरण मौत पर २ लाख आदि आदि अनेको लाभ। विभाग और शासन ने फार्म के ऊपर ( म. प्र, असंगठित कर्मकार कल्याण अधिनियम , २००३ के अंतर्गत) लिखा है, उसका कोई पालन नही हो रहा है।  
  ग्रामीण   मीडिया ने भौतिक रूप से सूची और व्यक्तिओ का सत्यापन में पाया की, साधन सम्पन्न लोग खाना  जिन्होंने कभी खुद के घर में भी झाड़ू पोछा, तक का काम नहीं किया । वे महिला और पुरुष भी इस योजना में अपने आपको पजीबद्ध करवा लिए है और ऑनलाइन उनका पंजीयन हो चुका है। जिला परेशान अधिकारी  को आदेशित करते है की और जोड़ो आकड़े अधिक दो, भोपाल जानकारी भेजना है।  इस प्रकार जनपद और नगरपालिका में रात दिन पकड़ो और श्रमिक बनाओ लाभ दो। 
   नगर का हर आम और खास आदमी, नगरपालिका में तो आधे विधुत विभाग में। योजना का लाभ प्राप्त करने चक्कर लगा रहे है।   श्रम विभाग में नियोजन के ६९ प्रकार बताए है। नियोजक का अर्थ  अंग्रेज़ी में  Planning, रोजगार,नियुक्ति और मुलाजमत होता है। इसमें पंजीबद्ध ७० प्रतिशत नागरिक नियोजक ही नहीं है।
   जिस प्रकार से गरीबी रेखा की योजना में अपात्रो की भरमार  है।  ठीक उसी प्रकार से इसके भी हाल योजना के प्रारंभ में है।  सरकार का ये प्रयास हो सकता है की चुनाव के पहले हर मतदाता  एनकेन प्रकार से योजना का लाभ ले ले। चुनाव प्रचार में काम आएंगे।  ग्रामीण मीडिया का निवेदन है की अगर सरकार इतनी दयालु है तो सीधे सीधे खाते में राशि दे दे। लोगो को गलत तरिके से हितग्राही न बनाए। इस योजना के आकड़ो  के अनुसार मुलताई में कोई भी बेरोजगार नहीं है। 
 www.graminmedia.com

शनिवार, 28 जुलाई 2018

कलेक्टर ने 15 व 17 का जोड़ पूछा तो 8वीं के बच्चे नहीं दे पाए जवाब

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

  बैतूल  सहायक अध्यापक की दो वेतन वृद्धि रोकी, संविदा शिक्षक का 15 दिन का वेतन काटा, कलेक्टर ने स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया 
 शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर जिलाधीश भी परेशान कलेक्टर शशांक मिश्र ने शुक्रवार को घोड़ाडोंगरी ब्लॉक की प्राथमिक शालाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केरिया स्कूल में कलेक्टर ने 8वीं के बच्चों से पूछा कि 15 व 17 को जोड़ों तो कितना होता है। इस पर बच्चे जवाब नहीं दे पाए। कलेक्टर सुबह 9.50 बजे आंगनबाड़ी केंद्र जूनाढाना कुही पहुंचे। यहां केंद्र बंद था व बच्चे बाहर घूम रहे थे। कार्यकर्ता एवं सहायिका अनुपस्थित मिलीं। जिलाधीश महोदय से निवेदन है कि, प्राइवेट स्कूलों का भी निरिक्षण करे और अधिक चौकाने  वाले परिणाम सामने आएगे। 

 www.graminmedia.com

मार्शल आर्ट में मुलताई के बच्चे अब संभाग स्तर पर प्रदर्शन करेंगे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

 मुलताई के मार्शल आर्ट खीखने वाले  के बच्चे जिलास्तर की प्रतियोगिता से जीत करके अब संभाग स्तर पर  अपना  प्रदर्शन करेंगे। मुलताई के लिए बहुत है गौरव की बात है की, मार्शल आर्ट सीखने से एक ओर आत्मरक्षा  में बच्चे तैयार हो रहे है, वही  दुसरी ओर खेल कूद के प्रति भी रुझान से जीवन में अनुशासन  भी सीख रहे है।  भागम भाग और प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चो ने मैदानी खेलो से दूरिया बना ली है।  पालक भी इस और गंभीर नहीं है। जिसके दुष्परिणाम है की बच्चे भी शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारो का शिकार हो रहे है। ग्रामीण मीडिया सेंटर मुलताई , राकेश पटेल और उनके परिवार का साधुवाद करता है।  मुलताई जैसी छोटी जगह पर वे और उनका परिवार मार्शल आर्ट के इस कठिन अभ्यास से बच्चो को संस्कारित  शिक्षा देकर के हष्ट पुष्ट बना रहे है। इसमें लड़को से ज्यादा लकडीया सीख रहे है। 
www.graminmedia.com

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

ग्राम पारडसिंगा में धूम धाम से मनाई गुरु पूर्णिमा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

पूर्व विधायक पी आर बोडखे जी ने अपने गृह ग्राम पारड़सिंगा में गुरु पूर्णिमा बच्चों के साथ स्कूल में मनाई । इस अवसर पर वरिष्ट कांग्रेसी हाजी शमीम खान,मोहन सिंह परिहार मोहम्मद अफसर, शिक्षक गण उपस्थित थे ।
 www.graminmedia.com

मोटर साईकिल दुर्घटना में ग्राम छिन्दीखापा के तीन युवक घायल दो की हालत गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम चिखली कला के पास रिघोरा मार्ग पर आज शाम ६.१० पर तीन युवक बिना नम्बर की मोटर साइकिल से तेज गति से सड़क मार्ग पर मोटर साईकिल स्लिप होने से दुर्घटना हो गई। ये युवक ग्राम छिंदी खापा के है। तीनो के नाम रविशंकर, संतोष और छोटू बताया। इन में से दो की हालत गंभीर थी। एक पुरे होश में था। इनको तत्काल इलाज के लिए मुलताई अस्पताल रवाना किया।
 www.graminmedia.com

एक गांव पंचायत 25 हजार वाद्य यंत्र

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
 अधिक जानकारी के लिए मिले ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव से आदेश के पत्र इस समाचार के साथ सलंग्न है।
 www.graminmedia.com

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

मध्य प्रदेश आगमी चुनाव में BJP के संभावित प्रत्य्क्षीओ की सूची


ग्रामीण मीडिया संवाददाता भोपाल:-भाजपा नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी तारतम्य में 230 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम चयन करने हेतु माथापच्ची शुरू हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के आदेश अनुसार मध्यप्रदेश में विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में आरएसएस और उसके अनुषंगी संगठनों को विशेष तरजीह दी जाएगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निजी सर्वे, आरएसएस के कार्यकर्ताओं के सर्वे तथा केंद्रीय नेतृत्व के सर्वे आने के बाद मुख्यमंत्री आवास पर रखी गई एक गुप्त बैठक आहूत की गयीं जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,संगठन मंत्री श्री सुहास भगत , प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, शामिल थे। गहन अध्ययन और चर्चा के बाद निम्नलिखित उम्मीदवारों को हरी झंडी दे दी गयी है तथा उम्मीदवारो को अपने क्षेत्र के बीजेपी तथा आरएसएस नेताओ से मिलकर कार्य करने का भी आदेश दिया गया है। निम्नलिखित उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी करने की बोल दिया गया है। ये उम्मीदवार संगठन तथा आरएसएस की पसन्द बताए जा रहे है
1. बुधनी शिवराज सिंह चौहान
2.दतिया डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा
3. रहली श्री गोपाल भार्गव
4. छतरपुर श्रीमती ललिता यादव
5. दमोह श्री जयंत मलैया
6. रीवा श्री राजेंद्र शुक्ल
7. विजयराघवगढ़ श्री संजय पाठक
8. शाहपुरा ओमप्रकाश धुर्वे
9. बालाघाट श्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन
10. नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल
11. होशंगाबाद श्री सीताशरण शर्मा
12. नरेला श्री विश्वास सारंग
13. भोपाल दक्षिण श्री उमाशंकर गुप्ता
14. हाटपिपलिया श्री दीपक जोशी
15. बुरहानपुर श्रीमती अर्चना चिटनीस
16. सेंधवा श्री अंतर सिंह आर्य
17. इंदौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़
18. इंदौर 2 श्री रमेश मेंदोला
19. इंदौर 1 श्री सुदर्शन गुप्ता
20. धार श्रीमती नीना विक्रम वर्मा
21. बदनावर से भंवर सिंह शेखावत
22. खाचरोद श्री दिलीप शेखावत
23. अलीराजपुर श्री नागर सिंह चौहान
24. पेटलावद निर्मला भूरिया
25. तराना श्री अनिल फिरोजिया
26. जावरा श्री राजेंद्र पांडे
27. आलोट जितेंद्र गहलोत
28. मंदसौर श्री बंशीलाल गुर्जर
29. मल्हारगढ़ श्री जगदीश देवड़ा
30. मनासा श्री कैलाश चावला
31. नीमच श्री दिलीप परिहार
32. जावद श्री ओमप्रकाश सकलेचा
33. जोरा श्री सूबेदार सिंह रजौधा
34. सुमावली श्री सत्यपाल सिंह
35. दिमनी श्री जितेंद्र सिंह तोमर
36. अंबाह श्रीमती संध्या राय
37. गोहद लाल सिंह आर्य
38. ग्वालियर ग्रामीण श्री महेंद्र सिंह यादव
39. ग्वालियर श्री जयभान सिंह पवैया
40. ग्वालियर पूर्व श्रीमती माया सिंह
41. ग्वालियर दक्षिण श्री नारायण सिंह कुशवाह
42. सेवढ़ा से श्री मेघ सिंह गुर्जर
43. पोहरी श्री प्रहलाद भारती
44. शिवपुरी श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया
45. गुना श्री पन्नालाल शाक्य
46. चाचौड़ा श्रीमती ममता मीणा
47. अशोकनगर श्री गोपीलाल जाटव
48. बीना श्री महेश राय
49. सागर श्री शैलेंद्र
50. नरयावली श्री प्रदीप लारिया
51. पृथ्वीपुर श्रीमती अनीता सुनील नायक
52. महाराजपुर श्री मानवेंद्र सिंह
53. बिजावर श्री पुष्पेंद्र नाथ पाठक
54. पथरिया श्री लखन पटेल
55. मैहर नारायण त्रिपाठी
56. सिरमौर श्री दिव्या राज सिंह
57. देवतालाब श्री गिरीश गौतम
58. सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल
59. चितरंगी श्री जगन्नाथ सिंह
60. धोहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम
61. जैतपुर श्री जय सिंह मरावी
62. बड़वारा श्री मोती कश्यप
63. मानपुर सुश्री मीना सिंह
64. जबलपुर पूर्व अंचल सोनकर
65. जबलपुर कैंट अशोक रोहाणी
66. सिहोरा श्रीमती नंदनी मरावी
67. निवास रामप्यारे कुलस्ते
68. वारासिवनी योगेंद्र निर्मल
69. गोटेगांव श्री कैलाश जाटव
70. तेंदूखेड़ा श्री संजय शर्मा
71. गाडरवाड़ा श्री गोविंद सिंह पटेल
72. जुन्नारदेव नथन शाह
73. छिंदवाड़ा श्री चंद्रभान सिंह
74.सौसर श्री नानाभाऊ मोह
75. बेतूल हेमंत खंडेलवाल
76. ब्यावरा गायत्री जसवंत सिंह
77. नरसिंहगढ़ श्री राज्यवर्धन सिंह
78. सारंगपुर श्री प्रमोद पवार
79. देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार
80. मांधाता लोकेंद्र सिंह तोमर
81. हरसूद श्री विजय शाह
82. शुजालपुर से जसवंत सिंह हाड़ा
83. आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान
84. भोपाल मध्य श्री सुरेंद्र नाथ सिंह
85. भोपाल हुजूर श्री रामेश्वर शर्मा
86. टिमरनी श्री संजय शाह
87. सोनकच्छ श्री राजेंद्र वर्मा
88. उज्जैन उत्तर श्री पारस जैन
89. कालापीपल श्री इंदर सिंह परमार
90. सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह राजपूत
उक्त सीटों के अलावा शेष रही सीटों के उम्मीदवारों पर बाद में चर्चा की जाएगी तथा जहां विवाद है या जिन विधायक की उम्र 70 से ज्यादा है वहां पर समिति बाद में चर्चा करेंगी।सूत्रों से मिली इस जानकारी की तस्दीक नही हो सकी है।

 www.graminmedia.com

टावर से गिरा युवक मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



असुरक्षित टावर से गिरा युवक मौत

आठनेर ।। प्रकाश खातरकर ।।

आज एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की मोबाइल टावर पर से गिरने से मौत हो गई। इस मौत के बाद सरकारी और निजी टेलीकॉम कंपनियों के टावर की सुरक्षा की पोल खुल गयी। आठनेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आठनेर थाना क्षेत्र के  ग्राम गेंहूबरसा की है जहां कोका नामक आदिवासी  युवक जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा आये दिन टेलीकॉम कंपनियों के टावर पर अत्यधिक उचाई पर चढ़ जाता था और ऊलजलूल हरकत करते रहता था । 

कल बुधवार को भी वह टावर पर चढ़कर जोर जोर से चिल्ला रहा था उसी समय उसका पैर टावर के एंगल से फिसल गया और निचे गिरने से उसकी मौत हो गई। इस मौत के बाद बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया की थाना क्षेत्र में जीतने भी निजी और सरकारी टावर है सब असुरक्षीत है टावरों के आस पास तार फेंसिंग और सुरक्षा गार्ड नही होने से यह घटना घटित हुई है। गेहूबरसा के ग्रामीणों ने बताया की मृतक युवक आये दिन टावर पर चढ़ जाता था मतलब टावरों के हाल बेहाल है  टेलीकॉम कम्पनीयो ने अपने नेटवर्क की सहूलियत से टावर तो खड़े कर दिए परन्तु सुरक्षा के उपाय नही करने से इस युवक की मौत होना बता रहे है। 

वैसे भी देखा जाए तो आठनेर नगर और आसपास के गावो में भी जीतने टावर है उन टावरों पर ग्रीन और रेड लाइट जलते रहना चाहिए ताकि इमरजेंसी उड़ान करते रहने वाले हेलीकाप्टर और वायुयानों को टावर होने के संकेत मिलते रहे परन्तु इस तहसील के किसी भर टावर पर यह संकेतक नही होने से सम्बन्धित विभाग की अक्षम्य लापरवाही सामने आई है ।

।। इनका कहना ।।

आठनेर थाना क्षेत्र में जितने भी टावर लगे है उनके प्रमुखों को इस मामले में नोटिस देकर टावरों के सुरक्षा उपाय करवाने मीटींग ली जाएंगी।

अजय मरकाम,
 टी आई, थाना आठनेर
 www.graminmedia.com

बैतूल, युवती से हुआ कार में कई बार दुष कर्म , मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

पहले किया शादी का इकरार,फिर हुआ खूब हुआ डांसिंग कार, अब की कोतवाली में शिकायत की हुआ बलात्कार
 
 
बैतूल । गोठी कालोनी निवासी एक युवती ने रामनगर के युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का  आरोप लगाते हुए कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है ।पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित युवक की तलाश कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोठी कालोनी कोठी बाजार निवासी छात्रा ने रामनगर के सुरेश मेहरा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई ।अपनी शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह जेएच कालेज की बीकॉम फाइनल की छात्रा है ।कालेज बीते एक साल आते जाते समय सुरेश रास्ता रोक कर ओर डरा धमका कर मुझ से शादी का झांसा देकर मुझे अपनी स्विफ्ट कार नम्बर MP04-CJ/0066 से रानीपुर के हनुमान डोल के जंगल मे कई बार मेरी मर्जी के खिलाफ गलत काम किया ।मे्रे मना करने पर मुझे डराता ओर धमकाता था ।में डिप्रेशन में चली गई थी ।मेरी मम्मी ने मेरे गुमसुम रहने पर पूछा तो मैंने सारी कहानी सुना दी ।हिम्मत करके मे अपनी मम्मी के साथ शिकायत करने थाने आई हूँ ।
पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 341,354,376 ओर 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।आरोपित की तलाश जारी है

 www.graminmedia.com

मुलताई को मिला बड़ा तोहफा, सात करोड़ की राशि माँ ताप्ती हेतू स्वीकृत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई

माँ ताप्ती सरोवर एवम छोटा तालाब के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण पर 7 करोड़ तीस लाख 48 हजार की योजना पर स्वीकृति, ग्रामीण मीडिया ने की इस विषय पर नगरपालिका अध्यक्ष से सीधी बात, सुनिए न्यूज़ वीडियो में-



New Video
(न्यूज़ वीडियो खुलने में कुछ समय लग सकता है, देरी के लिए खेद है)
Subscibe करें हमारा चैनल


विस्तृत खबर
बैतूल/मुलताई। ताप्ती सरोवर को अब गंदे पानी से निजात मिल सकेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश शासन ने ताप्ती जलमार्ग सीवर लाइन प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी है। इसके लिए शासन से 7 करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा एवं नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा ने उक्त प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ताप्ती जलमार्गों के माध्यम से घरों का गंदा पानी ताप्ती सरोवर में मिलता था, जो कि बड़ी समस्या थी। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से लगभग 570 घरों का गंदा पानी ताप्ती जल मार्गो से होता हुआ सरोवर में आता था। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से इस गंदे पानी को पाइप लाइन के माध्यम से अलग कर फिल्टर प्लांट के माध्यम से इस ट्रीटमेंट जल का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके लिए संचालनालय नगरी प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश शासन ने सीवर लाइन प्रोजेक्ट को तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुलताई नगर पालिका शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करेगी। उल्लेखनीय है कि नागरिकों द्वारा लंबे समय से ताप्ती सरोवर को गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग की जाती रही है। स्वीकृति मिलने के बाद यह माना जा रहा है कि अब शीघ्र ही जलमार्गों के निर्माण के लिए बनी योजनाओं को भी शीघ्र ही स्वीकृति मिल सकेगी।


                     www.graminmedia.com

प्रदेश में ट्रस्ट के दुरुपयोग का सबसे बड़ा मामला.. स्टूडेंट्स से कैश में मिले Rs.20 करोड़, बताया 40 हजार लोगों ने दिया है दान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

 गुरुदत्त तिवारी | भोपाल 
स्टूडेंट्स से कैश में मिले Rs.20 करोड़, बताया 40 हजार लोगों ने दिया है दान 
ऐेसे पकड़ में आई गड़बड़ीसरनेम जोशी, लेकिन पूरे गांव में एक भी ब्राह्मण नहीं 

दो साल पहले सुरेश के. भदौरिया ने अपने ट्रस्ट के रिटर्न में 20 करोड़ रुपए का दान मिलना बताया था। विभाग को गफलत में डालने के लिए उसने 40 हजार दानदाताओं की लिस्ट भी सौंपी थी। दानदाताओं के गांव और शहर अलग-अलग थे। कई नाम तो ऐसे थे जो एक शहर या गांव में एक ही थे। विभाग ने इन दानदाताओं की और डिटेल देने को कहा- जैसे, दानदाताओं ने पैसा कैसे दिया बैंक से या चेक से? उनसे दान लेते वक्त उनका कोई पहचान पत्र लिया गया या नहीं? इन सवालों के जवाब में भदौरिया ने कुछ ही लोगों की जानकारी दी थी। जब विभाग का दवाब बढ़ा तो सारे दानदाताओं से दान नकद में मिलना बताया। प्रारंभिक जांच में सूची में दर्ज नाम शंका के घेरे में थे। इसके बाद विभाग ने रजिस्टर्ड डाक से 3,000 लोगों को समन भेजे।, लेकिन करीब 2900 पत्र वापस आ गए, क्योंकि उन पतों पर वह व्यक्ति मिला ही नहीं। सभी में एक ही रिमार्क था, पता गलत है। जिन 100 लोगों के पते सही थे, वे आयकर विभाग के दफ्तर पहुंचे और सबने एक ही बात कही कि उन्होंने एक रुपया भी भदौरिया के ट्रस्ट को दान नहीं दिया है। कुछ ने तो यह कहा कि वे केवल वहां इलाज कराने गए थे। इसके बाद विभाग ने सूची में शामिल 100 अलग-अलग गांव के लोगों की सूची बनाई और जांच के लिए अधिकारी वहां पहुंचे तो खुलासे और दिलचस्प थे। जिस दानदाता को देवास जिले के बागली का रहने वाला बताया गया, उस नाम या सरनेम का व्यक्ति ही पूरे गांव में कोई नहीं था। कुछ मामलों में गांव के सरपंच ने बताया कि जिस जोशी की आप तलाश कर रहे हैं, वह तो छोड़िए इस पूरे गांव में कोई ब्राह्मण ही नहीं रहता है। यह तो कास्तकारों का गांव है। सूची में कुछ ऐसे आदिवासी गांव भी हैं, जहां के किसी ठाकुर दानदाता से दान मिलने के प्रमाण भदौरिया ने विभाग को दिए थे। इस जांच से विभाग पूरी तरह से आश्वस्त हो गया कि यह पूरी सूची ही फर्जी है। इसके बाद यह भी पाया गया कि भदौरिया ने पिछले 10 साल में हर साल इसी तरह के दान मिलना बताए थे। 

सुरेश के. भदौरिया संचालक, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज 
कैश में मिली फीस को सफेद करना था मकसद 
आयकर विभाग के जानकार कहते हैं कि आमतौर पर ज्यादातर ट्रस्ट अपने रिटर्न में घाटा होना शो करते हैं, लेकिन सुरेश भदौरिया को इंडेक्स के बाद देवास में दूसरा मेडिकल कॉलेज अमलतास का काम शुरू करना था। इसके लिए उन्हें अनाप-शनाप कैपिटेशन फीस के नाम पर कैश में मिले धन को सफेद करना था। इसलिए उन्होंने यह गड़बड़ी करना शुरू की। नतीजतन वे आयकर विभाग की नजरों में चढ़ गए। 

व्यापमं घोटाले में फरार चल रहे इंडेक्स कॉलेज के संचालक सुरेश के. भदौरिया ने ट्रस्ट बनाकर 20 करोड़ रुपए की काली कमाई को सफेद किया है। यह खुलासा हुआ है आयकर विभाग की दो साल चली जांच में। भदौरिया ने मेडिकल स्टूडेंट्स से कैश में मिली फीस को 40 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा दान में मिलना बताया है, जबकि हकीकत यह है कि भदौरिया ने जिन 40 हजार लोगों को दानादाता बताया है, उनमें से ज्यादातर का या तो अस्तित्व ही नहीं है या फिर कुछ लोग वे हैं जो कभी उनके अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे थे। 

दानदाताओं की सूची में ज्यादातर दानदाता इंदौर, देवास, आष्टा, सीहोर और भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से थे। इसे और जटिल बनाने के लिए कई गांव से एक ही दानदाता का नाम बताया गया। विभाग ने शंका के आधार पर 2016 में जांच शुरू की थी, जो ग्रुप पर छापे पड़ने के पहले तक चलती रही। इस दौरान भदौरिया ने देवास में भी एक मेडिकल कॉलेज शुरू कर दिया। इसमें निवेश के लिए उसने हर साल 20 करोड़ रुपए का डोनेशन इन दानदाताओं से मिलना बताया था। विभाग को आंशका है कि 10 साल की अवधि में भदौरिया ने करीब 100 करोड़ रुपए की छूट इन ट्रस्ट के जरिए ली। इसी जांच के निष्कर्ष के बाद ही आयकर विभाग ने मार्च में भदौरिया के ठिकानों पर छापे मारे थे। यह जांच आयकर विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। 
 आयकर विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।  विभाग को आशंका... 10 साल की अवधि में भदौरिया ने करीब Rs.100 करोड़ की छूट ट्रस्ट के जरिये ली है 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें