Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त को किया पुलिस के हवाले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। चौथिया मुलताई



 मुलताई और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं इतनी बढ़ गई है की लोगो को अब हर कोई अनजान व्यक्ति चोर नज़र आरहा है और ऐसा होना भी जायज़ है ।ग्राम चौथिया में भी कुछ ऐसा ही हुआ क ग्रामीणों ने चोरों की दहशत में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया ।मंगलवार शाम रात्रि करीब 8:00 बजे ग्रामीणों ने एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को ग्राम में घूमते देखा, ग्रामीणों को लगा कि यह कोई चोर है और ग्रामीणों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को वहां बुला लिया पुलिस भी उस व्यक्ति को जांच पड़ताल के लिए गाड़ी में बैठा कर थाने ले आई। जब थाने में उस व्यक्ति से  पूछताछ की गई और उस संबंध में जांच पड़ताल हुई तो पता चला यह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है और महाराष्ट्र का रहने वाला है ,रास्ता भटकने के कारण वह मध्य-प्रदेश आ गया और चौथिया ग्राम पहुंच गया। पुलिस को जब सारा घटनाक्रम समझ में आया तो पुलिस ने उसे जाने दिया।

15 को राजस्व मंत्री का दौरा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता बैतूल आएंगे

प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 7 दिसंबर को बैतूल में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गुप्ता 15 दिसंबर को प्रात: 9.15 बजे बैतूल पहुंचेंगे। तत्पश्चात् दोपहर 12.30 बजे बैतूल से मुलताई के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 1.15 बजे मुलताई रेस्ट हाउस आगमन होगा एवं अपरान्ह 2 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरान्ह 3.30 बजे मुलताई से सांवरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिले में मनेगा आनंद उत्सव की तैयारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

----------------------------------------
प्रदेश सरकार द्वारा गठित किए गए आनंद विभाग के तहत 14 से 28 जनवरी तक तीन चरणों में आनंद उत्सव आयोजित किया जाएगा। 
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 से 21 जनवरी के बीच ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में, 22 से 24 जनवरी के बीच विकासखण्ड स्तर पर तथा 24 से 28 जनवरी के बीच जिला स्तर पर आनंद उत्सव मनाया जाएगा। 
आनंद उत्सव में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। उत्सव के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों के ग्राम पंचायत समूहों पर सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए पारंपरिक खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बिना किसी प्रतियोगिता के केवल आनंद के लिए यह उत्सव स्वयंसेवकों के सहयोग से आयोजित होंगे। 

ग्रामीण क्षेत्र में आनंद उत्सव (14 से 21 जनवरी)
-----------------------------------------------------------------
ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 21 जनवरी के बीच आनंद उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों को दो से चार पंचायतों के समूह में विभक्त किया जाएगा। प्रत्येक समूह में सम्मिलित ग्राम पंचायतों की आपसी सहमति से चयनित स्थल पर आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 

नगरीय क्षेत्र में आनंद उत्सव (14 से 21 जनवरी)
--------------------------------------------------------------
नगरीय क्षेत्रों में भी 14 से 21 जनवरी के बीच आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र की आबादी को देखते हुए प्रत्येक नगर में आवश्यकतानुसार एक या अधिक स्थलों पर आनंद उत्सव का आयोजन किया जा सकेगा। 

विकासखण्ड स्तर पर आनंद उत्सव (22 से 24 जनवरी)
---------------------------------------------------------------------
ग्रामीण और नगरीय स्तर पर आनंद उत्सव आयोजित होने के बाद विकासखण्ड मुख्यालय पर 22 से 24 जनवरी के बीच आनंद उत्सव आयोजित किया जाएगा। उत्सव में विकासखण्ड के विभिन्न अंचलों से विभिन्न खेलों की टीमें/प्रतिभागी सीधे भाग ले सकेंगे। 

जिला स्तर पर आंनद उत्सव (24 से 28 जनवरी)
-------------------------------------------------------------
कलेक्टर जिला स्तर पर 24 से 28 जनवरी के बीच आनंद उत्सव का आयोजन कर सकेंगे। इस दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों में भी टीमें/प्रतिभागी सीधे भाग ले सकेंगे।

जिले के 9 नवीन गांवों के बनेंगे अधिकार-अभिलेख

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
बैतूल

------------------------------------------------------------------------
राज्य शासन द्वारा बैतूल जिले के 9 नवीन गांवों के अधिकार-अभिलेख तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अधिकार-अभिलेख तैयार करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी अधीक्षक-भू- अभिलेख बैतूल होंगे।
पटवारी हल्का 45 के मूल ग्राम चूनालोहमा के नवीन ग्राम बेहड़ाढाना, भुरुढाना, पटवारी हल्का 43 के मूल ग्राम रातामाटी के नवीन ग्राम प्रभुढाना, सेलूढाना, पढारुढाना, माण्डवाकोल, गौलागोंदी और मूल ग्राम डाबरी के नवीन ग्राम रुमाकोल तथा पटवारी हल्का 16 के मूल ग्राम चिल्लोर के नवीन ग्राम भवईपुरढाना के अधिकार अभिलेख तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

नगर पालिकाओं एवं जनपद पंचायतों से मिलेंगे कुकरू ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल के लिए टिकिट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

-----------------------------------------------------------------------------------------
बैतूल से बस सुविधा उपलब्ध रहेगी 
--------------------------------------------
जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुकरू में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे कुकरू ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का आनंद लेने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए जिले की समस्त नगर पालिकाओं, जनपद पंचायतों, जिला मुख्यालय स्थित नेहरू युवक केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला खेल अधिकारी के कार्यालयों मेें टिकिट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बैतूल जिला मुख्यालय से कुकरू के लिए निर्धारित किराए पर बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि इस फेस्टीवल में भाग लेने के लिए टिकिट दर निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है- पैरासेलिंग 600 रूपए, पैराग्लाइडिंग 750 रूपए, एटीबी बाइक 150 रूपए, जारबिंग बॉल 150 रूपए, बोटिंग 100 रूपए, रॉक क्लाइबिंग 150 रूपए, बंजी जम्पिंग 150 रूपए, स्पाइडर नेट 100 रूपए, जिप लाइन 150 रूपए एवं ट्रैकिंग 100 रूपए। इसके अलावा पर्यटकों के ठहरने हेतु टेंट प्रति व्यक्ति प्रतिदिन शुल्क 250 रूपए है। 

बस सुविधा
---------------
फेस्टीवल के दौरान बैतूल जिला मुख्यालय से कुकरू जाने हेतु पर्यटकों को बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए जिला परिवहन अधिकारी द्वारा किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। यह बसें बैतूल से व्हाया खेड़ी, झल्लार, गुदगांव, भैंसदेही एवं खामला होते हुए कुकरू पहुंचेगी। बैतूल से कुकरू जाने के लिए इन तीनों दिवसों में बैतूल बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन से प्रात: 7 बजे एवं 9 बजे बस रवाना होगी। वहीं कारगिल चौक से प्रात: 7.30 बजे एवं 9.30 बजे बस जाएगी। बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन वाली बसों का कुकरू से बैतूल वापसी का समय सायं 4 बजे एवं 6 बजे होगा, वहीं कारगिल चौक वाली बसें सायं 4.30 एवं 6.30 बजे बैतूल के लिए वापस आएगीं। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई किराया दरें इस प्रकार हैं- बैतूल से कुकरू 88.32 रूपए, खेड़ी से कुकरू 78.20 रूपए, झल्लार से कुकरू 57.04 रूपए, गुदगांव से कुकरू 41.40 रूपए, भैंसदेही से कुकरू 31.28 रूपए एवं खामला से कुकरू 7 रूपए किराया निर्धारित किया गया है।

शेरगढ़ में अज्ञात वन्यप्राणी ने किया मवेशी का शिकार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 



शेरगढ़ के खेत में बंधे मवेशी पर  वन्यप्राणी ने हमला कर मौत के  घाट उतार दिया। सुबह किसान खेत  पर पहुंचा तो मवेशी मृत अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया। जंगल  की ओर वन्यप्राणी भागता नजर  आया। किसान नेग्रामीणों और वन  विभाग के अमले को सूचना दी।  कृष्णा राजुरकर ने बताया गांव की  सीमा पर स्थित पुरानेकिले के पास  उसका खेत हैं। हमेशा की तरह रात  को खेत में मवेशियों को बांधकर  घर आ गया था। सुबह पांच बजे के दरमियान खेत पहुंचा तो एक  मवेशी मरा मिला। मवेशी के गले और कंधे पर वन्यप्राणी के हमले के  निशान थे। खेत से वन्यप्राणी जंगल  की ओर भागता दिखाई दिया। गांव  में जाकर ग्रामीणों और वनविभाग के  अधिकारियों को मवेशी पर वन्यप्राणी  के हमले की सूचना दी। सूचना पर  प्रभात ट्टन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर अंगद  सिंह अन्य कर्मियों के साथ पहुंचे।

वन्यप्राणी का पता लगाने 
लगाए जा रहे कैमरे 
रेंजर वी जावरिया ने बताया मवेशी पर कंधे 
और गर्दन के पास हमला हुआ है। ऐसा 
हमला लकड़बग्घा करता है। क्षेत्र के 
जंगल में लकड़बग्घा हैं। शेर और तेंदुआ 
पीछे से हमला करते हैं। जिससे इन दोनों 
के हमले की संभावना कम है। मवेशी पर 
किस वन्यप्राणी ने हमला किया इसका 
पता लगाने खेत के आसपास कैमरे 
लगाए जा रहे हैं। वन्यप्राणी दोबारा भी 
मवेशी पर हमला करने पहुंच सकता है। 
ग्रामीणों को रात के समय सतर्क रहने 
की समझाइश दी है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें