Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

मुलताई कार्तिक मेले में आई रौनक, बच्चे पानी में नाव चला रहे है।

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई कार्तिक मेले में आई रौनक, बच्चे पानी में नाव चला रहे है। 



देर से ही सही पवित्र नगरी मुलताई में कार्तिक मेले के अवसर पर लगने वाले मेले में अब धीरे धीरे चहल पहल आ रही है।  मेले में आकर्षण का केंद्र बुल फाइटर पर सवारी करते बच्चे  और पानी में नाव चलते बच्चे और भिन्न भिन्न प्रकार के झूले। बड़ी संख्या में नगर एवं ग्राम वासिओ की भीड़ अब दिखाई दे रही है। किसी ने बहुत ही सही कहाँ की अगर दुनिया में मेला नहीं होता तो दुनिया में आदमी अकेला ही होता। 

गन्ना उत्पादक किसान हताश, नेता और प्रशासन मौन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| वामन पोटे ( आमला) 


खरीफ फसलों के बर्बाद होने से आर्थिक बदहाली का शिकार हो चुके किसानों पर अब शुगर मिल प्रबन्धन ने भी गहरी चोट करने में कोई कसर बाकी नही रखी है। जिले के सोहागपुर स्थित शुगर मिल ने गन्ने के दाम घोषित कर दिए जिससे किसानों को निराशा हाथ लग रही है। शुगर मिल ने गन्ने का दाम 285 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है जबकि गत वर्ष आखरी दौर में 350 रुपए तक खरीदी की गई थी। गत वर्ष मिल शुरू होने पर दाम 270 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया था जिसमे इस बार मात्र 15 रुपए प्रति क्विंटल की बढोत्तरी को गन्ना किसान ऊंट के मुंह मे जीरा मान रहे हैं। किसानों का कहना है कि वर्तमान में गुड़ के दाम 2700 से 2900 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं और शक्कर के दाम भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे में मात्र 15 रुपए प्रति क्विंटल के दाम बढ़ाना सीधे किसानों का शोषण है। किसानों को उम्मीद थी कि इस बार शुगर मिल कम से कम 300 रुपए प्रति क्विंटल के दाम घोषित करेगी लेकिन यहां भी किसानों के साथ छलावा करने में कोई कसर नही छोड़ी गई। 

नेता और प्रशासन मौन
जिले में गन्ना उत्पादक किसानों को फसल के बेहद कम दाम मिल रहे हैं लेकिन न तो प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है और न जन प्रतिनिधियों को चिंता हो रही है। दाम निर्धारित करने में भी मिल प्रबन्धन द्वारा प्रशासन और नेताओं को कोई तवज्जो नही दी गई।
तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रहा प्रबन्धन
शुगर मिल प्रबन्धन ने खरीदी शुरू करने से पहले ही तानाशाही रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। मिल प्रबन्धन ने मनमाना आदेश दिया है कि जो भी किसान अपने खेत मे लगा पूरा गन्ना मिल को नही देगा उसे 270 रुपए प्रति क्विंटल के ही दाम मिलेंगे। अब किसान चिंतित हो रहे हैं कि उन्होंने गुड़ बनाया तो मिल कम दाम में गन्ना खरीदेगी और मिल को पूरा गन्ना दे दिया तो पर्याप्त दाम नही मिल पाएंगे। दोनों ही स्थिति में किसान शोषण का शिकार होंगे और प्रशासन एवं नेता तमाशबीन बने रहेंगे।

मोबाइल लोक अदालत हेतु खण्डपीठ गठित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नवंबर माह में विभिन्न पंचायतों में अपरान्ह 2 बजे से आयोजित होने वाली मोबाइल लोक अदालत हेतु खण्डपीठों का गठन किया गया है। ग्राम पंचायत टाहली में आयोजित होने वाली मोबाइल लोक अदालत हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट बैतूल श्री पंकज कुमार यादव पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं। 
तहसील विधिक सेवा समिति मुलताई के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसनूर में आयोजित होने वाली मोबाइल लोक अदालत हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शशिकांत वर्मा, तहसील विधिक सेवा समिति भैंसदेही अंतर्गत ग्राम पंचायत दामजीपुरा में आयोजित होने वाली मोबाइल लोक अदालत हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट भैंसदेही श्रीमती प्रीति साल्वे एवं तहसील विधिक सेवा समिति आमला अंतर्गत ग्राम पंचायत ससुन्द्रा में आयोजित होने वाली मोबाइल लोक अदालत हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मीना शाह को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

गौशालाओं को निर्माण कार्य एवं अनुदान राशि स्वीकृत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशुधन संवद्र्धन बोर्ड भोपाल से जिला गौपालन एवं पशुधन संवद्र्धन समिति बैतूल को जिले में संचालित तीन गौशालाओं के निर्माण कार्य हेतु सात लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई थी। प्राप्त राशि का कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला गौपालन समिति बैतूल श्री शशांक मिश्र द्वारा त्रिवेणी गौशाला झगडिय़ा को 3 लाख, गौतम गौशाला झाड़ेगांव को 3 लाख एवं पूर्णा गौशाला देवलवाड़ा को एक लाख रूपए वितरण किया गया है। 
इसी प्रकार गौसंवद्र्धन बोर्ड भोपाल से जिले की पंजीकृत गौशालाओं हेतु 6 लाख 39 हजार 387 रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त हुई थी। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला गौपालन एवं पशु संवद्र्धन समिति द्वारा जिले में पंजीकृत गौशालाओं को पूर्व में माह जून 2017 में अनुदान राशि चारा, भूसा, पानी हेतु स्वीकृत की गई, जिसमें विकासखण्ड बैतूल की त्रिवेणी गौशाला झगडिय़ा को एक लाख 67 हजार 80 रूपए, विकासखण्ड आठनेर की पारसडोह गौशाला धनोरा को 63 हजार 650 रूपए, विकासखण्ड भैंसदेही की पूर्णा गौशाला देवलवाड़ा को एक लाख 35 हजार 977 रूपए, विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी की गौपाला गौशाला घोड़ाडोंगरी को 21 हजार 699 रूपए, विकासखण्ड भैंसदेही की कृषि प्रक्षेत्र गौशाला गुदगांव को 27 हजार 485 रूपए, विकासखण्ड मुलताई के गौशाला ट्रस्ट मुलताई को 23 हजार 689 रूपए, विकासखण्ड प्रभातपट्टन की अमरनाथ गौशाला तिवरखेड़ को 49 हजार 906 रूपए, विकासखण्ड बैतूल की गौतम गौशाला झाड़ेगांव को 21 हजार 699 रूपए, विकासखण्ड चिचोली की खाक चौक गौशाला चिचोली को 21 हजार 699 रूपए एवं विकासखण्ड बैतूल की भारत भारती गौशाला जामठी को एक लाख 6 हजार 323 रूपए की राशि शामिल है। उपरोक्त जानकारी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा दी गई।

मध्यप्रदेश में बिजली की मांग 11,656 मेगावाट तक पहुँची

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बारह दिन में 600 मेगावॉट की वृद्धि 

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 17, 2017, 17:55 IST

मध्यप्रदेश में तीन दिन के अंदर बिजली की मांग में 100 मेगावाट की वृद्धि हुई है। तीन दिन पहले 14 नवम्बर को बिजली की मांग 11 हजार 556 मेगावाट दर्ज हुई थी। वहीं 17 नवम्बर को यह बढ़कर 11 हजार 656 मेगावाट तक पहुँच गई। एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के अनुसार बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण कृषि क्षेत्र में लगातार बढ़ती बिजली की मांग है। मांग में लगातार बढ़ोत्तरी होने के बावजूद प्रदेश में कृषि क्षेत्र को 10 घंटे व घरों में रोशनी के लिए 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सफलतापूर्वक की जा रही है।

प्रदेश में बिजली की मांग पिछले 12 दिनों से लगातार 11 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हो रही है। चालू वित्तीय वर्ष में 6 नवम्बर को 11 हजार 57 मेगावाट दर्ज होने से बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी प्रारंभ हुई थी, जो 7 नवम्बर को 11 हजार 58 मेगावाट, 8 नवम्बर को 11 हजार 152 मेगावाट, 9 नवम्बर को 11 हजार 264 मेगावाट, 10 नवम्बर को 11 हजार 321 मेगावाट, 11 नवम्बर को 11 हजार 466 मेगावाट, 12 नवम्बर को 11 हजार 307 मेगावाट, 13 नवम्बर को 11 हजार 515 मेगावाट, 14 नवम्बर को 11 हजार 556 मेगावाट, 15 नवम्बर को 11 हजार 384 मेगावाट, 16 नवम्बर को 11 हजार 441 मेगावाट और 17 नवम्बर को 11 हजार 656 मेगावाट दर्ज हुई। पिछले 12 दिनों में बिजली की मांग में औसतन 600 मेगावाट की बढ़ोत्तरी हुई है।  

आज जब बिजली की मांग 11 हजार 656 मेगावाट दर्ज हुई, उस समय पश्चि‍म क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (इंदौर व उज्जैन संभाग) में बिजली की मांग 4,890 मेगावाट, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (भोपाल व ग्वालियर संभाग) में 3,839 मेगावाट और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, सागर व रीवा संभाग) में 2,927 मेगावाट दर्ज की गई।

मुलताई में भवन निर्माण स्वीकृती और विकास शुल्क में बृद्धि

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)

मुलताई में आम नागरिक को घर बनाना पड़ेगा मॅहगा आज दिन शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की बैठक में 14 बिन्दुओ पर चर्चा हुए। जिसमे से 9 पर दैनिक श्रमिक से सम्बिधित थे। एक ताप्ती परिक्रमा मार्ग में डॉम निर्माण,एक मासोद रोड के मैला खंती की दीवाल की निविदा दर स्वीकृति के लिए, एक प्रस्ताव जिसे की भवन अनुमति का आवेदन और विकास शुल्क में वृद्धि का था।  जिससे की अब भवन अनुमति की दर बढ़ेगी।  आम आदमी की जानकरी के लिए इस समाचार के साथ परिषद का एजेंडा,पुरानी विकास शुल्क की दर  की सूची डाल रहे है, अगर आप को जो भी सुझाव पारिषद को देना है तो दे अनुशासित रूप से। नियम से ये सब दस्तावेज सार्वजनिक होना चाहिए या हमारे पार्षद,एल्डरमेन और नगर अध्यक्ष ने आम आदमी को बताना चाहिए। ग्रामीण मीडिया की जनहित  में नई पहल। 

खबर का असर, मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा, आज होगा अंतिम संस्कार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  राजेंद्र भार्गव   

  • देर रात ग्रामीण मीडिया ने उठाया था मामला 
  • मात्रा तीन घंटे में मिला परिवार से मिला कंपनी का अधिकारी  

ट्रैक्टर ट्रॉली घटना स्थल पर 



ग्रामीण मीडिया ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था, कल रात १६/११ को परिजन शव को रख अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे और शव को कंपनी कैंप के सामने रख मुआवजे की मांग कर रहे थे हमारे द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए खबर रात में ही लगायी गई साथ ही उच्च अधिकारिओ ने खबर को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कारवाही कर परिवार  को मात्रा ३ घंटों के अंदर रात्रि लगभग 11. 30  पर मुआवजा देने की बात कही| मुआवजे के रूप में मृतक परिवार को कंपनी के जनरल मैनेजर ने ग्राम सरपंच की उपस्तिथि में मुआवजा राशि २ लाख देने की बात कही| इसके बाद परिवारजन देर रात्रि शव को निवास स्थान ले गए और आज दिनाक 17 को शव का अंतिमसंस्कार किया जायेगा| 

क्या था मामला

चिचंडा रेलवे स्टेशन के पास डाउन ट्रैक के किनारे सीमेंट की बोरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई थी । ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से ड्राइवर दब गया था। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था । जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था । चिचंडा रेलवे स्टेशन से तिगांव रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे की तीसरी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। पुणे (महाराष्ट्र) की निजी कंपनी चिचंडा रेलवे स्टेशन के पास पुल-पुलियाओं का निर्माण कार्य कर रही है। निर्माण स्थल पर सीमेंट सहित अन्य सामग्री ट्रैक्टर- ट्रॉली से पहुंचाई जा रही है। १६ की दोपहर में ग्राम चिल्हाटी निवासी राजेश बोवाड़े (27) ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर सीमेंट की बोरियां निर्माण स्थल पर ले जा रहा था। रास्तेमें चढ़ाई चढ़ते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिससे ड्राइवर नीचे गिरकर दब गया। जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर को सीधा कर राजेश को बाहर निकाला गया था| 

ग्रामीण मीडिया की पहल के बाद रुका बड़ा फर्जीवाड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल ( राजेंद्र भार्गव )

सबसे पहले ग्रामीण मीडिया ने मुलताई में उठाया था मामला, SDM मुलताई ने दिए थे जाँच के आदेश  


सरकारी के नाम पर निजी कंपनी के लिए हो रही थी गार्ड की भर्ती, 200 युवाओं ने किया हंगामा 

ग्रामीण मीडिया मुलताई ने विद्यार्थियों की सुचना के बाद १० नवंबर को  इस फर्जीवाड़े के मामले को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद मुलताई में भी  SDM राजेश शाह ने तुरंत जाँच के आदेश देकर मुलताई  से जाँच के लिए मामला भिजवाया था | 






  हमारी खबर जो  १०  नवंबर को प्रकाशित हुई थी 


150 के बदले रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपए कंपनी यवुाओंसेरजिस्ट्रेशन फीस भी अधिक लेरही थी। यवुक अजय उइके, देवेंद्रखंडाइत, सूरज वर्मा,पंकज शर्मा, राहुल पाल,रामनाथ यादव नेबताया कंपनी केजारी विज्ञापन मेंरजिस्ट्रेशन शुल्क 150 रुपए रखी गई थी। मेलेमें पहुंचने 
पर 200 रुपए लिए जा रहेथे। रजिस्ट्रेशन केबाद एक बुक भी दी थी। इसमेंट्रेनिंग के लिए फीस 6500 रुपए लिखी थी, लेकिन कंपनी 7500 रुपए की मांग कर रही थी।उड़ीसा मेंअपने भाई केपास गया था। सरकारी गार्डकी भर्ती के लिएउड़ीसा से वापस आया।

इन बिंदुओं पर होगी जांच 
{जो कंपनी सुरक्षा गार्डकी भर्ती कर रही है वह रजिस्टर्डहैं या नहीं। {शासन की ओर से निशुल्क रोजगार मेलेलगाकर भर्ती की जाती हैं, फिर कंपनीरजिस्ट्रेशन के नाम पर200 रुपए क्यों वसूल रही थी। {भर्ती में यदि रोजगार अधिकारी की मिलीभगत मिलती है तो कार्रवाईकी जाएगी। 

आगामी मेले भी हो गए निरस्त बेरोजगार युवाओं केहंगामेकेबाद जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मणसिंह सिलोटे ने निजी सुरक्षा कंपनी द्वारा घोड़ाडोंगरी में17 नवंबर, भैंसदेही में 20 नवंबर तथा चिचोली में21 नवंबर को लगाए जाने वालेरोजगार मेले में की जाने वाली सुरक्षा जवानों की भर्ती निरस्त कर दी है।

युवाओं से धोखाधड़ी 

रुपए वापस कर दिए हैं ^

कंपनी द्वारा युवाओं सेसुरक्षा गार्ड की भर्ती के नाम पर लिए रुपए वापस कर दिए हैं। इसकेअलावा तीन ब्लाॅकों मेंलगने वाले शिविर भी रद्द कर दिए हैं। 

लक्ष्मण सिंह सिलोटे, रोजगार अधिकारी, बैतूल।




रजापुर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 25 को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम पंचायत रजापुर के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 25 नवंबर को मतदान होगा। सरपंच रंपत उइके के खिलाफ 15 में से 11 पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एसडीएम राजेश शाह को सूचना दी। इस पर एसडीएम ने मतदान के लिए 25 नवंबर की तिथि दी है। एसडीएम ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए होने वाले मतदान के लिए नायब तहसीलदार डीपी पटेल को रिटर्निंग ऑफिसर और प्रभातपट्टन जनपद पंचायत सीईओ को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। रजापुर सरपंच के खिलाफ पंचों ने निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने, वित्तीय अनियमितता करने, मजदूरों को रोजगार नहीं देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन दिया है।

गांव की युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने दे रहे प्रशिक्षण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रभातपट्टन में नेहरू युवा केंद्र के मार्गदर्शन में प्रीति महिला मंडल सिलाई सेंटर में दो दर्जन युवतियों को सिलाई करना सिखा रहा है। एनवायसी मनीष येरने और हरीश जायसवाल ने बताया गांव-गांव में इस प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जा रहे हैं। प्रभातपट्टन में माया कटारे युवतियों को सिलाई करना सिखा रही हैं।

एडीओ की बाइक चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| जनपद पंचायत कार्यालय के सामने से एडीओ की बाइक चोर ले गए। जनपद पंचायत में पदस्थ एडीओ एसआर गोहिया दोपहर में कार्यालय के समाने बाइक खड़ी कर कक्ष में गए थे। शाम को एडीओ कार्यालय का काम निपटाकर बाहर निकले तो बाइक नदारद थी। एडीओ ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्जकिया।

समाज से कुरीतियां दूर करने 19 को होगी सामाजिक गोष्ठी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए किराड़ कर्मचारी समिति 19 नवंबर को सामाजिक गोष्ठी करेगा। सामाजिक गोष्ठी ताप्ती किराड़ क्षत्रिय समाज भवन में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। मां ताप्ती किराड़ क्षत्रिय समाज समिति अध्यक्ष धान्दू गढ़ेकर, रामदास गढ़ेकर ने बताया मृत्यु उपरांत संस्कार, तेरहवीं कार्यक्रम, युवाओं में फैल रही व्यसन और नशे की लत जैसी सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम के लिए गोष्ठी रखी है।

डहुआ में पागल कुत्ते ने घर में घुसकर दो बच्चों को काटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर  

मुलताई| डहुआ में पागल कुत् ने आंतक मचा र ते खा है। गुरुवार को सुबह कुत् ने दो घरों में घुसकर ते आंगन में खेल रहे दो बच्चों को काट लिया। मनोज बारंगे और संतोष बुआड़े ने बताया सुबह गांव में एक कुत्ता ग्रामीणों को काटने के लिए दौड़ा। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे उसे गांव से बाहर भगा दिया। कुछ देर बाद दोबारा कुत्ता गांव में आया और आंगन में खेल रहे आकाश बोबड़े और पजूा बारंगे को काट लिया। दोनों बच्चों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कुत् के आंतक से ग् ते रामीणों में दहशत है।

इन डेमो से नही मिलेगा सिंचाई को पानी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई


13 डेमों से नहीं मिलेगा सिंचाई के लिए पानी 
12 से एक, 5 से दो बार, 2 से तीन बार मिलेगा


क्षेत्र में अल्प बारिश से डेमों में पानी का संग्रहण नहीं हो पाया है। जिन डेमों में पानी का संग्रहण 50 प्रतिशत हुआ है उन डेमों में सिंचाई के लिए एक बार पानी छोड़ा जाएगा। ऐसे में रबी फसल की सिंचाई के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र के 32 डेमों में से 13 डेमों में नाममात्र का पानी है। जिससे सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाना संभव नहीं है। कपासिया, जंबाड़ी, डहुआ, चौथिया, खड़आमला, मायकासर्रा, पिपरिया, पिसाटा, पोहर, साईखेड़ा, सोंडिया, सूखाखेड़ी और एनस डेम में पानी नहीं होने से सिंचाई के लिए पानी नहीं दिया जाएगा। जल संसाधन उपसंभाग कके एसडीओ सीएल मरकाम ने बताया डेमों में पानी की स्थिति को देखते हुए किस डेम से सिंचाई के लिए पानी देना है और किससे नहीं यहनिर्णय लिया है।

इन डेमों से 2 और 3 बार मिलेगा पानी 
बघोली, रिधोरा, सेंद्रया, सिपावा, वर्धा डेम से किसानों को सिंचाई के लिए दो बार पानी दिया जाएगा। इसके अलावा उमनपेठ, उभारिया डेम से ही किसानों को तीन बार पानी मिलेगा। डेम में पानी की स्थिति को देखते हुए कुछ गांवों के किसानों ने सिंचाई के लिए नहर से पानी नहीं छोड़ने की भी मांग की है|

इन डेमों से मिलेगा एक बार 
चिखली, डोब, दुनावा, हिवरा, झिरीखापा, करपा, खैरवानी, खल्ला, माथनी, परसठानी, बाडेगांव और साबड़ी डेम से सिंचाई के लिए एक बार पानी छोड़ा जाएगा। एक बार पानी छोड़ने के बाद डेम में नाममात्र का पानी रह जाएगा। जिससे दोबारा पानी नहीं दिया जाएगा।


खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें