Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

भीमपुर के करंजीडोल गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 25/09/2020 


भीमपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुण्ड-बकाजन के ग्राम करंजीडोल में पारिवारिक विवाद के चलते पिता ने पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई।मृतक की शादी 8 साल पहले हुई थी। मृतक को दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा राजाराम 6 वर्ष एवं छोटा बेटा राम 4 वर्ष का है। मृतक सुनील मजदूरी करता था। उसकी पारिवारिक स्थिति बहुत दयनीय है। भीमपुर चौकी प्रभारी संदीप परतेती ने बताया कि बुधवार रात को करंजीडोल में लड्डू उर्फ मुन्ना चांगरे (50) का अपने पुत्र सुनील चांगरे (32) के साथ विवाद हो गया। कुछ देर तक दोनों के बीच विवाद चलते रहा। विवाद शांत होने के बाद सुनील सो गया। इसी दौरान पिता मुन्ना चांगरे ने कुल्हाड़ी से गले के पास हमला कर दिया। जिसमे सुनील घायल हो गया। सुनील को गंभीर हालत में भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुनील की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पिता फरार हाे गया था जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी पिता से पूछताछ जारी है। भीमपुर चौकी प्रभारी परतेती ने बताया कि आरोपी पिता, बेटे और पत्नी का आए दिनों विवाद होते रहता था। इसी विवाद को लेकर पिता ने पुत्र की हत्या कर दी। आरोपी पिता मुन्ना चांगरे के खिलाफ धारा 307, 302 का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जिला अस्पताल में पीएम होने के बाद शव को परिजनों को दे दिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

तीन साल से संभागीय कलस्टर फाइलों में; गोठाना के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा डंप करने जगह नहीं, कीचड़, मक्खी बढ़ा रही परेशानी।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 25/09/2020 


संभागीय मुख्यालय पर बनने वाले कचरा निपटान कलस्टर के लिए जमीन नहीं मिलने के कारण तीन साल बाद भी यह प्रोजेक्ट फाइलों में ही दौड़ लगा रहा है। इससे उलट हकीकत में बैतूल, हरदा और होशंगाबाद में शहर से निकलने वाले कचरे के निपटान के लिए जगह नहीं है, वर्तमान में तीनाें शहराें में जहां भी कचरा डाला जा रहा है वहां ढेर और गंदगी के कारण आसपास में रहने वाले परेशान हैं। कलस्टर बनाने 2017-18 में प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके बाद यह कहा गया कि केंद्र सरकार से क्लस्टर बनाए जाने के लिए राशि भी स्वीकृत हुई है। इसके लिए बाबई फार्म हाउस की 20 एकड़ जमीन चिन्हित भी की। लेकिन प्रक्रिया 3 साल में भी पूरी नहीं हाे सकी। अब उक्त भूमि पर शासन ने दूसरी याेजना का प्रोजेक्ट तैयार करने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद से जिला प्रशासन और नपा ट्रेचिंग ग्रांउड के लिए दूसरी भूमि तलाश रहे हैं। भास्कर ने गुरुवार को गोठाना ट्रेंचिंग ग्राउंड के हालात जानने का प्रयास किया तो यहां आसपास के लोग परेशान और चिंतित मिले। सभी काे इंतजार है कि यह कचरा ग्राउंड कब शिफ्ट होगा। मनोज जावलकर ने बताया कि पिछले कुछ समय से कौवे और कुत्ते बहुत ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। नपा के कर्मचारी सेप्टिक टैंक का मलबा भी यहीं डालते हैं, इस कारण बदबू और ज्यादा आती है।

बैतूल के कढ़ाई में कचरा ग्राउंड के लिए 10 एकड़ जमीन आवंटन हुई थी
बारिश के दाैर में आबादी क्षेत्र गोठाना के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे और कीचड़ के कारण मक्खियों की भरमार है। कुत्ते और कौवे यहां डाले जाने वाले मरे हुए मवेशियों का मांस खाने बड़ी संख्या में जमा हो रहे हैं। इधर ग्राउंड पर प्लास्टिक कचरे का निपटान नहीं हाे रहा है, यहां मशीनें बंद पड़ी हैं। इस कारण पूरे ग्राउंड पर कचरा फैला पड़ा है। आसपास के रहवासी कचरा और उठती बदबू से परेशान हैं। वहीं बैतूल के कढ़ाई में कचरा ग्राउंड के लिए 10 एकड़ जमीन आवंटन हाे जाने के बावजूद नगरपालिका यहां पर शहर का कचरा डंप करने की व्यवस्था नहीं बना रही है।

बेलिंग, मलिंग और फटका मशीनें ताले में बंद, नपा नहीं कर रही मॉनिटरिंग
नगरपालिका ने प्लास्टिक कचरा नष्ट करने के लिए चार साल पहले तीन मशीनें खरीदी थीं। पहले कोठी बाजार में ही कचरा नष्ट करने का सेंटर था, लेकिन यहां नष्टीकरण काम सही ढंग से नहीं होने के कारण इसे एक साल पहले ट्रेंचिंग ग्राउंड गोठाना में शिफ्ट किया। अब गोठाना में भी मशीनें बंद हैं। नष्टीकरण सेंटर पर भी ताले लगे रहते हैं। मशीनें धूल खा रही हैं। ग्राउंड पर ड्यूटी दे रहे अंकुश राठौर ने बताया कि मशीनें काफी लंबे समय से बंद हैं।

डीटीओ कार्यालय 12 किमी दूर उड़दन में शिफ्ट, फिर कचरा ग्राउंड क्यों नहीं
ट्रेंचिंग ग्राउंड के सामने रहने वाले प्रदीप जावलकर ने बताया कि मक्खी इतनी ज्यादा हो गई हैं कि जीना दूभर हो गया है। सभी कचरा ग्राउंड की ओर से ही आती हैं। शहर से परिवहन विभाग के कार्यालय को 12 किलोमीटर दूर उड़दन में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे में कचरा ग्राउंड के लिए कढ़ाई में जमीन मिल गई है तो इसे शिफ्ट करवाना जरूरी है।

कचरे का ट्रीटमेंट और प्रोसेसिंग करनी इसलिए देर लग रही है
^गोठाना में कचरा पाइंट है, जहां शहर का पूरा कचरा डंप होता है। कढ़ाई में में कचरा पाइंट नहीं बनाया जाना है। वहां पर साइंटिफिक तरीके से कचरे का ट्रीटमेंट और प्रोसेसिंग करनी है। इससे खाद बनाने जैसे इंतजाम करके खाद बेचने की व्यवस्था बनाई जानी है। इसके लिए पूर्व में लगभग एक करोड़ के काम करवाने के टेंडर हो चुके हैं। काम तेजी से होगा।
- अक्षत बुंदेला, सीएमओ, नगरपालिका

नर्मदापुरम संभाग के दो जिलों के भी यही हाल

हाेशंगाबाद : हरदा में कचरा हटाने काे लेकर लाेग कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन

हाेशंगाबाद| शहर के ईदगाह काॅलाेनी स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड 2016-17 में ही पूरी तरह से भर चुका है। ग्राउंड में इसके बाद भी कचरा फेंका जा रहा है। अब यह कचरा सड़काें पर फैलने लगा है। इस कारण आसपास के रहवासी परेशान हैं। ये लाेग लंबे समय से कचरे का ढेर हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक यह हट नहीं पाया है। बारिश में कचरा सड़ने के कारण इलाके में बदबू फैल रही है। मार्च में स्थानीय लाेगाें के विरोध के बाद नपा और प्रशासन ने दावा किया था की जल्द ही ईदगाह से कचरे का ढेर हटा दिया जाएगा। लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण मामला फिर से अटक गया।

हरदा : सड़क किनारे डाल रहे कचरा, नहीं मिली जमीन, बदबू से लाेग हो रहे परेशान

हरदा| कचरा निपटान नहीं हाेने की वजह से नगर पालिका काे आए दिन लाेगाें के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिले में कचरा निपटान के लिए शासकीय जमीन भी नहीं मिल रही है। शहर से निकलने वाला कचरा नपा मुक्तिधाम के सामने डंप कर रही है। इससे उठने वाली बदबू सेआसपास के लाेग परेशान हैं। इसको लेकर एक दिन पहले लोगों ने नपा के वाहनों की हवा निकाल दी थी। नपा सीएमओजीएस यादव ने कहा कि होशंगाबाद में क्लस्टर बनना है। इसमें कचरे का निपटान हाेना है। याेजना शासन स्तर पर है। होशंगाबाद में क्लस्टर बनने के बाद कचरे के निपटान की बड़ी समस्या हल हाे पाएगी।

निश्चित ही क्लस्टर बनेगा और जल्द ही परेशानी समाप्त हाेगी
क्लस्टर बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित किए जाने का काम जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। जनहित का मामला है, इसलिए इसे सर्वाधिक प्राथमिकता से पूरा किया जाना है। निश्चित ही क्लस्टर बनेगा और जल्द ही परेशानी समाप्त हाेगी। कलेक्टर स्वयं इसके लिए प्रयासरत हैं।
- रजनीश श्रीवास्तव, कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

आज हड़ताल पर रहेंगे मंडी के सभी कर्मचारी, व्यापारी भी नहीं खरीदेंगे अनाज, साैंपा ज्ञापन।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल 25/09/2020।  


मंडी बाेर्ड के कर्मचारी वेतन और पेंशन संंबंधी मांगाें के पूरा नहीं हाेने के विराेध में आज कामकाज बंद रखेंगे। इसी के साथ केंद्र सरकार के नए कृषि अधिनियम के विराेध में मंडी के अनाज व्यापारी शुक्रवार काे अनाज की खरीदी नहीं करेंगे। वे भी शुक्रवार काे हड़ताल पर रहेंगे। इस तरह कृषि उपज मंडी में कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहेगा। इस संबंध में मंडी बाेर्ड के कर्मचारियों और अनाज व्यापारियों ने एक दिन पहले ज्ञापन सौंपकर इसकी जानकारी दी। 6 सितंबर काे सीएम शिवराज सिंह चाैहान के आश्वासन के बाद हड़ताल काे 15 दिन के लिए स्थगित किया था। लेकिन इसके बाद काेई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए अब संयुक्त संघर्ष माेर्चा मप्र मंडी बाेर्ड के आह्वान पर जिले की बैतूल, मुलताई और भैंसदेही मंडी में सभी अधिकारी इआक्र कर्मचारी 25 सितंबर से दाेबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। इधर अनाज तिलहन संघ ने भी मंडी सचिव काे ज्ञापन सौंपकर नए कृषि अधिनियम का विराेध जताया और खरीदी कार्य नहीं करने की बात कही। अनाज तिलहन संघ ने बताया कि केन्द्र सरकार के नए अधिनियम के तहत मंडी प्रांगण के अंदर माल खरीदने पर 1 रुपए 70 पैसे मंडी शुल्क लगेगा। वहीं मंडी परिसर के बाहर माल खरीदने पर टैक्स नहीं लगेगा, यह नियम समझ से परे है। इससे कुछ लाेगाें के हाथाें में कृषि व्यवसाय चला जाएगा जिसका हम विरोध करते हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

शशांक शुक्ला का होशंगाबाद ट्रांसफर, ज्ञानेश्वर तिवारी होंगे बैतूल के नए खनिज अधिकारी।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 25/09/2020 


रेट और कोल माफिया पर बड़ी कार्रवाई करने वाले जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला का ट्रांसफर होशंगाबाद हो गया है। खनिज विभाग की ओर से गुरुवार को 13 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसके अनुसार शशांक शुक्ला का तबादला होशंगाबाद किया गया है। उनकी जगह खरगौन में पदस्थ ज्ञानेश्वर तिवारी को बैतूल का खनिज अधिकारी बनाया गया है। ज्ञात हो कि शशांक शुक्ला ने जिले में अवैध रूप से कोयला खनन करने वाले कारोबारियों और रेत माफिया पर कई बड़ी कार्रवाइयां की थी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

नई बसें नहीं हुईं शुरू, सभी एक अक्टूबर से चलाने की तैयारी में।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 25/09/2020 


बुधवार को बसों के साढ़े पांच महीने के बकाया टैक्स की माफी के आदेश हुए थे। इसके बाद आसार थे कि गुरुवार से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन गुरुवार को अधिकांश बस ऑपरेटर्स ने पहले बसों की अच्छी तरह सर्विसिंग करवाकर बसों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया ही शुरू की। बसों की सर्विसिंग करवाने के साथ ही अधिकांश बस ऑपरेटर्स एक अक्टूबर से बसों का संचालन करने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। इस कारण जो बसें पहले से चल रही थीं गुरुवार को भी वे ही चलीं। इक्का-दुक्का बसों को छोड़ दें तो नई बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ। बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास आर्य ने बताया कि अधिकांश बस ऑपरेटर्स एक अक्टूबर से बसों का संचालन शुरू करवाने की बात कह रहे हैं। कई बसों की बैटरी डाउन थीं, वायरिंग चूहे खा गए थे। इसीलिए मरम्मत जरूरी है। बहुत से बस ऑपरेटर्स यह सोच रहे हैं कि 1 अक्टूबर से नया महीना शुरू हो रहा है। वे 30 सितंबर तक बस को के फार्म पर ही रखना चाह रहे हैं।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई उपजेल में दी कोरोना ने दस्तक।।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 25/09/2020 


जिले में गुरुवार काे 39 नए काेराेना पाॅजिटिव सामने आए हैं। जिले में अब तक 1638 लाेग काेराेना से संक्रमित हाे चुके हैं। वहीं मुलताई की उपजेल के एक 24 साल के बंदी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जेलर मितेन्द्र सोनकर ने बताया कि बंदी को उपजेल में ही आइसोलेट करके उपचार किया जा रहा है। वहीं जिले में अब तक 1225 लाेग स्वस्थ हाे चुके हैं। रिकवरी दर 74.78 प्रतिशत है। सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि बारस्कर काॅलाेनी बैतूल में 47 साल के पुरुष, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमला स्टाफ का 42 वर्षीय पुरुष, चिचाेलीढाना भैंसदेही निवासी 20 वर्षीय युवक, भैंसदेही निवासी 33 वर्षीय पुरुष, ताप्ती वार्ड मुलताई में 56 वर्षीय पुरुष, देहगुढ़ आठनेर में 64 वर्षीय पुरुष और 45 साल का पुरुष, घोड़ाडोंगरी में 63 वर्षीय पुरुष, शाेभापुर घोड़ाडोंगरी में 65 वर्षीय पुरुष, सिपावा मुलताई में 43 साल का पुरुष, माेती वार्ड टिकारी में 48 वर्षीय पुरुष, गंज बैतूल में 62 वर्षीय पुरुष, माेती वार्ड बैतूल में 40 वर्षीय पुरुष, गंज में 25 साल की युवती, गर्ग काॅलाेनी में 59 वर्षीय पुरुष, माेती वार्ड बैतूल निवासी 59 वर्षीय पुरुष, गंज बैतूल में 39 वर्षीय महिला, विकास नगर बैतूल में 55 वर्षीय पुरुष, सारनी घोड़ाडोंगरी में 41 वर्षीय महिला, 70 वर्षीय पुरुष, 66 वर्षीय महिला और 36 साल की महिला। पाथाखेड़ा घोड़ाडोंगरी में 59 वर्षीय पुरुष, शाहपुर में 35 वर्षीय पुरुष, बडाेरा बैतूल में 29 वर्षीय युवक और 28 वर्षीय युवती, कामथ मुलताई में 34 वर्षीय पुरुष, मांडवी आठनेर में 50 वर्षीय पुरुष, दीनदयाल वार्ड में 50 वर्षीय पुरुष, पटवारी काॅलाेनी बैतूल में 80 वर्षीय पुरुष, शिवाजी वार्ड लाेहापुल में 39 वर्षीय महिला, द्वारका नगर में 40 वर्षीय महिला, पीडब्ल्यूडी काॅलाेनी सदर में 33 वर्षीय पुरुष, सिरसागर घोड़ाडोंगरी में 35 वर्षीय महिला सहित 39 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंकने के दाैरान झुलसे दाे कार्यकर्ता, मंत्री के बयान से नाराज आदिवासी।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 25/09/2020 


गुरुवार को आदिवासी विकास परिषद ने दाे मामलाें काे लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दाैरान पुतला जलाते समय दाे कार्यकर्ता आग से झुलस गए। इन कार्यकर्ताओं काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर और ब्लाॅक के हिवरा सावंगी के जनपद सदस्य तरुण ठाकरे के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दाैरान केबिनेट मंत्री का पुतला दहन किया जा रहा था। इसमें दो कार्यकर्ता राघव (20) मिथलेश (25) झुलस गए। इधर आदिवासी विकास परिषद ने थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देकर बताया कि केबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर ने समूचे आदिवासी समाज का अपमान करते हुए आदिवासियों की आतंकवादी से तुलना की है। उन्हाेंने इस मामले में कार्रवाई की मांग रखी। उधर हिवरा सावंगी जनपद सदस्य तरुण ठाकरे के खिलाफ भी बात रखी। उन्हाेंने कहा कि जनपद सदस्य आदिवासी सरपंच को प्रताड़ित कर रहे हैं। कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के सामने चक्काजाम करने की कोशिश की। पुलिस ने चक्काजाम नहीं हाेने दिया। प्रदर्शन में आदिवासी समाज संगठन के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वाडिवा, रामचरण इरपाचे, कला परते, आनंद धुर्वे, शारदा सरयाम, प्रदीप उइके, सुभाष उइके, कैलाश उइके, उमेश वट्टी शामिल थे। इस बारे में एसडीओपी भैंसदेही एससी बाेहित ने कहा आदिवासी समाज संगठन की शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई की मांग की है
आदिवासी समाज संगठन ने कैबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर पर गलत बयानबाजी करने और आठनेर जनपद सदस्य तरुण ठाकरे के प्रताड़ित करने पर पुलिस कार्रवाई के लिए शिकायत की है। वे मामले में कार्रवाई चाहते हैं।
- रामचरण इरपाचे, अध्यक्ष जपं

शिकायतें झूठी व मनगढ़ंत
मेरे खिलाफ की गई शिकायतें झूठी और मनगढ़ंत हैं। मैंने किसी भी समुदाय के खिलाफ अशाेभनीय भाषा का प्रयाेग नहीं किया और ना ही जातिसूचक शब्दाें का प्रयाेग किया। इसकी सूक्ष्मता से जांच हाेनी चाहिए।
तरूण ठाकरे, जनपद सदस्य, आठनेर


 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें