Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 23 मई 2020

मुलताई के लिए खतरे की घंटी/ मासोद की एक युवती कोरोना पोसेटिव- अब कुल 17 पोसेटिव केस

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला / मुलताई
कोरोना अपडेट्स-  
  • मुलताई के लिए खतरे की घंटी- प्रभातपट्टन की खेड़ीरामोसी की युवती निकली पोसेटिव
  • आठनेर में पोसेटिव आयी युवती के साथ आई थी एक ही कार में।
  • जिले में कोरोना मरीजों  की संख्या बढ़कर हुई 17, जिसमे 16 एक्टिव केस 
  • प्रथम मरीज(जो रिकवर हो चूका है) को छोड़कर सभी मुंबई से लौटे|  
  • घोड़ाडोंगरी में सबसे अधिक 10 पोसेटिव  मरीज| 
  • जिले में अब निरंतर बढ़ रही मरीजों की संख्या|  
  • जिले में प्रतिदिन खुलते बाजार और उसमे नियमों का उलंघन कर बेधड़क घूमती भीड़|  बन सकती है कोरोना बम
  • बच्चो सहित वृद्ध भी बेवजह बिना मास्क के घूमते नज़र आते हैं|  



जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ते जा रही है| जिसमे वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 पहुँच चुकी है| 
आज 24 मई को मुलताई क्षेत्र से लगे हुए प्रभातपट्टन के खेडीरामोसी  मरीज कोरोना पॉजिटिव सामने आया है|  आठनेर में कोरोना पाजेटिव निकली युवती के साथ एक ही कार में आई खेड़ी रामोसी निवासी युवती की रिपोर्ट भी कोरोना पाजेटिव आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। युवती की रिपोर्ट पाजेटिव आते ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। इस संबन्ध में प्रभात पट्टन के प्रभारी बीएमओ डा.पल्लव ने बताया कि युवती को उसके घर से अलग एक घर में क्वारंटीन किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद अब खेड़ी रामोसी से युवती को प्रभात पट्टन के कोविड सेंन्टर में भर्ती कर आयसोलेट किया जाएगा तथा सतत स्वास्थ्य महकमें की निगरानी में सतत उपचार किया जाएगा। उन्होने बताया कि युवती का पुन: सेंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। इधर एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि खेड़ी रामोसी में युवती को क्वारंटीन किया गया था तथा उनके द्वारा भी गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया गया था। उन्होने बताया कि युवती का सघन उपचार किया जाएगा। गौरतलब है कि आठनेर में कोरोना पाजेटिव निकली युवती के साथ ही प्रभात पट्टन का एक युवत तथा खेड़ी रामोसी की युवती एक ही कार से मुंबई से क्षेत्र में पहुंचे थे जिसमें पहले आठनेर की युवती की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आई इसके बाद शनिवार खेड़ी रामोसी की युवती की भी जांच रिपोर्ट पाजेटिव आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है अब प्रभात पट्टन के युवक के भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट आना बाकि है जो संभवत: रविवार तक आ सकती है। तीन में से दो की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आयी है वहीं तीसरे की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है।
आज 24 मई 2020 को ही  घोड़ाडोंगरी तहसील के 3 मरीजो के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि घोड़ाडोंगरी SDM ने की है| प्राप्त जानकारी अनुसार कल जो महिला (सिवनपाट) की पॉजिटिव आयी थी, आज उसी महिला के पति व 7  वर्षीय बच्ची की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और इस तरह इनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव आया है | ग्रामीण मीडिया को प्राप्त जानकारी अनुसार आज ही एक और  महिला जो इसी दल के साथ मुंबई से लौटी थी और जो शोभापुर ग्राम घोोड़ाडोंगरी की है वह भी पॉजिटिव आयी है| इस तरह घोड़ाडोंगरी तहसील में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है | 
ग्रामीण मीडिया को प्राप्त जानकारी अनुसार अँधेरी ईस्ट मुंबई से यह पूरा दल जो की खाने के डिब्बे (टिफिन) का कार्य करते थे और लॉकडाउन के दौरान कार्य ठप होने के चलते ही अपने गृह ग्राम सिवनपाट व शोभापुर, घोड़ाडोंगरी के लिए बाइक द्वारा निकले थे, जो 20 मई को घोड़ाडोंगरी पहुंचे थे| इनके  ग्रुप में अन्य 11 लोगो की रिपोर्ट आज ही नेगेटिव भी आई है| 
 वर्तमान में कल दिनांक 22 मई को ही जिले के अलग अलग स्थानों पर 4 कोरोना के मरीज मिले थे| सबसे पहले नागपुर से भैंसदेही लौटे युवक से जिले में कोरोना का दौर जारी हुआ था और अब वर्तमान में नए 15 केस जिले में मिले हैं जो सभी मुंबई से ही जिले में लौटे थे| इस तरह कुल 16 केस जिसमे से 15 एक्टिव हैं।

वर्तमान में ग्रामीण मीडिया के पास प्राप्त आंकड़ों अनुसार- 

संख्या पॉजिटिव रिपोर्ट 
की तिथि 
 स्थान 
 1) g06-04-2020 
        
जाम मोहल्ला, भैंसदेही (R)*           
 2) r15-05-2020  

ग्राम तारा, शाहपुर (P)*
 3) a15-05-2020

ग्राम तारा, शाहपुर (P)*
 4) m19-05-2020  
शोभापुर, रतनपुर, घोडाडोंगरी
(P)* 
 5) i19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर, घोडाडोंगरी
(P)* 
 6) n19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर, घोडाडोंगरी
(P)*
 7) m19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर, घोडाडोंगरी
(P)*
 8) e19-05-2020 
कतिया कोयलारी,जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी (P)*
 9) d19-05-2020 

कतिया कोयलारी,जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी (P)*
 10) i22-05-2020 

 हनुमान मोहल्ला, आठनेर (P)* 
 11) a22-05-2020 

 ग्राम हिवरा, आठनेर (P)*
 12)n  22-05-2020

 सिवनपाट, घोड़ाडोंगरी (P)*
 13) e22-05-2020

 मोखामाल, शाहपुर (P)*
14) w23-05-2020  सिवनपाट, घोड़ाडोंगरी (P)* 
15)s23-05-2020 सिवनपाट, घोड़ाडोंगरी (P)* 
16) 23-05-2020शोभापुर, रतनपुर, घोडाडोंगरी
(P)* 
 17) 23-05-2020 खेडीरामोसी, मासोद, प्रभातपट्टन
(P )*  

(P)* = पॉजिटिव 
(R)* = रिकवर 



जिले के हेल्थबुलेटिन -
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों अनुसार - 

23/मई/2020  तक (आंकड़ों में रिजेक्ट सैंपल भी शामिल) 

ग्रामीण मीडिया न्यूज़ हेल्थ बुलेटिन
 कुल भेजे गए सैंपल की संख्या  649
 पॉजिटिव सैंपल संख्या  17   (कुल)
 रिकवर मरीज संख्या  1 
 कुल एक्टिव केस  16  
 नेगेटिव सैंपल संख्या  487
 रिपोर्ट अप्राप्त  140  

आपका धन्यवाद

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
5 )साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। 
 सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

2 टिप्‍पणियां:

  1. आज 23 तारीख है भाईसाहब 24 नही है।

    जवाब देंहटाएं
  2. बाजार में लगी भीड़ शहरी क्षेत्रों के लिए खतरे की घंटी है लोग नियमो का पालन नहीं कर रहे हैं

    जवाब देंहटाएं

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें