ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
स्वच्छता सर्वेक्षण के घोषित परिणामों में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में हमारा मुलताई जिले में नंबर वन की पोजिशन पर है। प्रदेश की 346 नगर पालिकाओं में हम 41वें पायदान पर पहुंच गए हैं। प्रदेश में नंबर वन बनने के लिए हमें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। इसके बाद भी हम सबसे स्वच्छ नगर की श्रेणी में आ सकते हैं। हम सभी के प्रयासों से स्वच्छता रैंकिंग में मुलताई को 4000 में से 2432 अंक प्राप्त हुए हैं। भोपाल संभाग की नगर पालिकाओं के तहत हमारा नगर स्वच्छता में टॉप टेन में शामिल हो चुका है।
फीडबैक से मिले 1215 अंक
स्वच्छता सर्वेक्षण में 1400 अंक पब्लिक ओपिनियन के थे। स्वच्छता एप और नगरवासियों के फीडबैक से 1215 अंक प्राप्त हुए हैं। नगरवासियों ने मोबाइल पर एप डाउन लोड कर नगर में फैली गंदगी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद गंदगी साफ होने पर अपना फीडबैक भी दिया। जिससे हमें अंक प्राप्त हो सके।
टीम ने वार्डों में पहुंचकर ली जानकारी
नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने दिल्ली से टीम पहुंची थी। टीम ने नगर के 15 वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था देखी। वार्डवासियों से सफाई से संबंधित जानकारी ली। इसके आधार पर नगर को 1200 में से 1002 अंक प्राप्त हुए। वहीं सर्विस लेवल प्रोग्रेस में हमें 215 अंक प्राप्त हुए।
स्वच्छता सर्वे
स्वच्छता रैंकिंग में मुलताई को 4000 में से मिले 2432 अंक, नगरवासियों ने मोबाइल पर एप से भी दी थी जानकारी
मुलताई। नगरपालिका द्वारा इस तरह किए स्वच्छ रखने के कार्य।
सभी के सहयोग से बनेंगे नंबर वन
नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया सभी के सहयोग से ही नगर को नंबर वन बनाया जा सकता है। नगर साफ और सुंदर रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करने के लिए वाहन लगाए गए हैं। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया नगर को साफ रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आम लोगों के सहयोग से ही स्वच्छता में लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें