Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

शर्मसार: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में छात्राओं की चुन्नियाँ उतरवाई, महिलाओं सहित सैकड़ों की गिरफ्तारी, video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| मुलताई( यश भार्गव )

मुलताई में आज शिवराज सिह चौहान मुख्यमंत्री,मध्यप्रदेश की जनआशीर्वाद यात्रा पहुंची जहाँ सभा को स्वयं मुख्यमंत्री ने सम्बोधित किया| यह सभा शर्मसार तब हुई जब सभा में उपस्तिथ छात्राओं की चुन्नी यह कहकर उतरवा ली गई की यह काली चुन्नी है, यह बात यहीं ख़त्म नहीं हुई| इन छात्राओं ने जब सभा के बाद अपनी चुन्नी मांगी तो उन्हें मुलताई थाने भिजवा दिया गया, जहाँ छात्राओं को पुनः बोला गया की वहीं कार्यक्रम स्थल जाये पुनः आपकी चुन्नी वहीँ मिलेगी|

                       हमारे समाज में कोई भी धर्म क्यों ना हो महिलाओं को पूर्ण सम्मान मिलने की बात होती है\ माननीय मुख्य मंत्री इन बच्चियों को बचाने और पढ़ाने की बात करते हैं इन्हे भांजियों का दर्जा भी देदिया और ऐसे में छात्रों की चुन्नी बीच सभा में यह कहकर कर उतरवा लेना की यह काली है और इन बच्चियों को फिर नगर भ्रमण कर बिना चुन्नी के थाने भेजना और वहाँ भी चुन्नी नहीं मिलना शर्मसार घटना है| ग्रामीण मीडिया ने जब इन छात्राओं को थाने देखा तब हमे पता चला की माजरा क्या है|

यह छात्राएं BSW( Bachelor of Social Work) की थी जो आज अपनी कॉलेज ड्रेस में सभा में मुख्यमंत्री के भाषण सुनने आयी थी| इनके ड्रेस कोड में काली चुन्नी भी शामिल है| जब सुरक्षा कर्मियों की नज़रें इन पर पड़ी तो इन बालिकाओं से कहा गया की आप यह चुन्नी उतारकर हमे देदें छात्राओं ने बात का पालन किया और चुन्नी अपने बेग में रखली| सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री के आते है यह चुन्नी इनसे लेली और सभा के बाद देने को कहा, परन्तु सभा ख़त्म होने के बाद भी यह चुन्नी इन्हे नहीं दी गई| ये छत्राएं नगर से बिना चुन्नी के गुजरते हुए कहे अनुसार मुलताई पुलिस थाने अपनी चुन्नी लेने पहुंची, परन्तु वहां भी इन्हे चुन्नी नहीं दी गई और पुनः कार्यक्रम स्थल पर जाने को कह दिया गया| ग्रामीण मीडिया ने इन बालिकाओं से बातचीत की वीडियो देखें -
वीडियो  वीडियो 




किसी बालिका से सभा में चुन्नी उतरवाना क्युकी वह काली थी यह नेताओं और प्रशासन में कैसा डर|  कार्यक्रम के बाद भी उनकी चुन्नी नहीं देना ुयह कैसी मदद| वो तो गनीमत थी की किसी महिला ने काली साडी नहीं पहनी थी| 





सभा में बदसलूकी का मामला यहीं नहीं रुका विपक्ष कांग्रेस की महिलाओं  राजरानी परिहार और अन्य  को भी सुरक्षा के चलते सभा के पहले ही थाने भिजवा दिया गया| जिन्हे सभा के बाद जाने की इजाजत मिली|


सभा के पहले मुलताई में ही 300 लोगों को भी हिरासत में लेलिया गया| आज मुलताई में उत्तर कोरिया जैसी  तानशाही का आलम नज़र आया| 
गौरतलब हो ग्रामीण मीडिया प्रशासन की तारीफ करता है पुलिस बल की तारीफ करता है की उन्होंने इतनी अच्छी सेवा दी और कार्यक्रम सफल बनाया पर बालिकाओं की चुन्नी लेना और महिलाओं से बदसलूकी कर उन्हें थाने में बैठाने की निंदा करता है| 






 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें