ग्रामीण मीडिया संवाददाता
गैंग रेप के तीनों आरोपी ग्राम दुनावा के है। दीपू उर्फ पिता रामजी सरोदे(21 वर्ष) आशीष उर्फ टिवंकल (19 वर्ष) पिता शंकर कौशिक , पंकज उर्फ (25 वर्ष) पिता मुन्नू मालवी गिरिफ्तार किया।
मुलताई पुलिस की सक्रियता से नाबालिक आदिवासी बच्ची से गैंग रेप करने वाले तीनों आरोपियो को गिरिफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। मामले की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल शुक्ला एवं खान ने की। जहाँ एक ओर अभी ने इस घटना की घोर निंदा की दोषियों को कठोर दंड की मांग की वही मुलताई पुलिस की निष्पक्ष और शीघ्रता से की कार्यवाही की प्रशंसा भी की।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें