Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 31 मार्च 2019

तीन दुकानों का संचालन होगा निलंबित, नए को देने की तैयारी, सरकारी अनाज को राइस मील ले जाने का मामला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता|बैतूल ब्यूरो 


नवीन साहू नहीं कर सकेगा अनाज परिवहन 



ट्रांसपोर्टर को ब्लैक लिस्टेड करने भेजा प्रस्ताव, तीन राशन दुकानें होगीं निलंबित 

सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वाले ट्रांसपाेर्टर अाैर कंट्रोल संचालकों पर कार्रवाई करना अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग अाैर निगम की मजबूरी बन गई है। लगातार कालाबाजारी करते पकड़ाने के मामले में कलेक्टर के बाद शनिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक यमुना त्रिपाठी को ट्रांसपोर्टर नवीन साहू के अनाज परिवहन का ठेका निरस्त करने प्रस्ताव भेजा। इसके आधार त्रिपाठी ने नवीन साहू का परिवहन ठेका निरस्तीकरण एवं परिवहन पर बैन लगाने का प्रस्ताव नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी को भेजा। इधर रामनगर की कंट्रोल दुकान के संचालक छगनलाल सोमगढ़े के खिलाफ कार्रवाई के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने गंज थाने में शनिवार रात तक आवेदन नहीं दिया। 

इधर तीनों राशन दुकानों के लाइसेंस निरस्त करके दूसरे हाथों में संचालन देने की तैयारी भी की जा रही है। रामनगर और शंकर नगर के सोसाइटी संचालक पर भी विभाग आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर करने के लिए कनिष्ठ खाद्य अधिकारियों ने दस्तावेजी साक्ष्य जुटा लिए हैं लेकिन शनिवार शाम तक गंज थाने में आवेदन नहीं दिया। मुलताई में राइस मिल में चावल से भरे ट्रकों को पकड़ने के बाद बुधवार को बैतूल में गोदाम से सरकारी अनाज जब्त किया था। 

तीन दुकानों का संचालन होगा निलंबित, नए को देने की तैयारी 
जिला खाद्य व आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने बताया राशन दुकानों में मिली अनियमितताओं के चलते गोंडवाना प्राथमिक सहकारी भंडार, माचना प्राथमिक उपभोक्ता भंडार रामनगर तथा सतपुड़ा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार शंकर नगर निलंबित की जाएंगी। प्रक्रिया शुरू है। राशन दुकानों को निलंबित करने के बाद संचालन के लिए दूसरे हाथों में दिया जाएगा। मुलताई में राधाकृष्ण राइस मिल के परिसर में जब्त ट्रकों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल मिला था। परिवहनकर्ता नवीन साहू का परिवहन ठेका निरस्त करने के लिए नान को लिखा था। नान ने हमें जवाब देते हुए प्रस्ताव भेजने की बात कही है। इधर नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने बताया परिवहनकर्ता नवीन साहू को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव एमडी नान को भेजा है। 

कालाबाजारियों पर लगातार कर रहे हैं कार्रवाई 
 जिम्मेदार अधिकारियों को दोषी ट्रांसपोर्टर और राशन दुकान संचालकों पर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए थे। अनाज ट्रांसपोर्ट के परिवहन ठेके को निरस्त करने प्रस्ताव भेज दिया है। नान भोपाल से ही आगे की कार्रवाई होगी। राशन दुकानों के निलंबन के लिए कागजी कार्रवाई शुरू है। तरुण पिथोड़े, कलेक्टर 

लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया में है 
 नागरिक आपूर्ति निगम को अनाज करने की प्रकिया शुरू करने लिखा था। उनकी ओर से प्रस्ताव भेज दिया है। दुकानों के लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रश्मि साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी 

परिवहन कार्य बंद करवा दिया है 
 ट्रांसपोर्टर का कांटेक्ट निरस्त करने के लिए भोपाल प्रस्ताव भेजा है। एफआईआर दर्ज होने के आधार पर यह कार्रवाई की है। एमडी कार्यालय से ही अंतिम कार्रवाई होगी। हमने ट्रांसपोर्टर का परिवहन कार्य बंद करवा दिया है। यमुना त्रिपाठी, प्रबंधक, नान 

जाने कांड के पीछे कौन चेहरे हैं, जो गरीबों का राशन तक नहीं छोड़ते 

छगनलाल सोमगढ़े
पहले बनाते थे पंक्चर 

रामनगर कंट्रोल दुकान चलाने वाले छगनलाल सोमगढ़े। 15 साल पहले पंक्चर बनाते थे। प्रभावशालियों के संपर्क से राशन दुकान ले ली। रहन सहन पहले जैसा लेकिन संपत्ति जोड़ते गए। 

२  डिकलेश साहू

नेताओं से नजदीकी गोंडवाना राशन दुकान चलाने वाले डिकलेश साहू वीआईपी की खातिरदारी में माहिर। विभाग के भरोसेमंद बने तो अफसर भी मेहरबान हुए। कार्रवाई के बाद से ही इनका फोन बंद आ रहा है। 


३  नवीन साहू

दुकान से ही कारोबार नवीन साहू 10 से 15 साल पहले एक बड़े राशन कारोबारी के यहां काम करते थे। फिर राशन दुकान ली, देखते ही देखते सप्लायर बन गए। इनके यहां के नौकर भी कार में घूमते हैं।
4 प्रवीण साहू 

गोदाम इन्हीं के जिम्मे प्रवीण साहू नवीन के भाई हैं और गरीबों के अनाज की हेरफेर के इस कारोबार में भाई के बड़े मददगार हैं। परिवार के पास कई संपत्तियां हैं। परिजन महंगी कारों के शौकीन हैं। गोदाम यहीं देखते हैं। 



note
 ग्रामीण मीडिया सबसे पहले- ग्रामीण मीडिया द्वारा इस मामले में हुई कारवाही का प्रकाशन सबसे पहले रात 12. 30 से ही किया गया था| जिले की सभी शीर्षकों की मीडिया की भूमिका और प्रशासन की सक्रियता से यह मामला अंत तक जरूर पहुंचेगा और गरीबों के राशन को चुराने वालों को सजा जरूर होगी | 
 ये जीत गरीबों की जीत होगी जिनका राशन निरंतर चोरी हो रहा था और कुछ कपटी व्यापारी गरीबों का राशन पर धंधा कर खुद का पेट पाल रहे थे और ऐशों आराम की ज़िंदगी जी रहे थे| 
                     www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें