Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

झल्लार के पास गायखाम गांव में एक लकड़बग्घे ने ग्रामीण पर हमला किया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो बैतूल 

मैं बुद्धू पिता भैया बारस्कर (45) निवासी गायखाम गांव में खेत बने मकान में पत्नी के साथ रहता हूं। शुक्रवार शाम 7 बजे मैं हैंडपंप से पानी लाने के लिए गया था। 

सिर पर गुंडी रखकर जब वह घर लौट रहा था तो इस बीच सामने से अचानक एक लकड़बग्घा आ गया। लकड़बग्घे को सामने देखकर मैंने गुंडी एक तरफ फेंककर उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन लकड़बग्घा ने भागने की बजाए मुझ पर हमला कर दिया। लेकिन मैंने भी हिम्मत नहीं हारी और उसके दोनों जबड़े हाथों से पकड़ लिया। करीब 20 मिनट तक बचने के लिए संघर्ष किया। लकड़बग्घे के हमले से मेरे हाथ सहित जांघ व मुंह पर चोटें आईं हैं, लेकिन मैंने उसे छाेड़ा नहीं। इसी बीच मेरी पत्नी ने यह नजारा देखा तो खेत के पास जेसीबी से काम रहे ग्रामीणों को बुलाया।


ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से लकड़बग्घे को भगाने का प्रयास किया, लेकिन जेसीबी के फावड़ा लगने से उसकी वहीं मौत हो गई। इसके बाद मैं वहीं बेहोश हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने मुझे देर रात जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। 
गर्मी में पानी की तलाश में गांव की तरफ आने लगे हैं जंगली जानवर गर्मी में जंगलों में पानी नहीं होने के कारण जंगली जानवर शहर की ओर आने लगे हैं। गायखाम गांव में भी लकड़बग्घा पानी की तलाश में आया था। बुद्धु ने बताया गांव में कुछ दिनों से जंगली जानवरों लगातार आ रहे हैं। 

दक्षिण वन मंडल के ताप्ती रेंज के गायखाम गांव में शुक्रवार शाम 7 बजे सिर पर गुंडी रखकर पानी ला रहे आदिवासी बुजुर्ग पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। आदिवासी बुजुर्ग अपनी जान बचाने के लिए उससे भिड़ गया। करीब 20 मिनट तक बुजुर्ग और लकड़बग्घे के बीच संघर्ष चला। इस बीच खेत में जेसीबी में काम रहे लोगों ने देखा तो जेसीबी की सहायता से लकड़बग्घे को भगाने का प्रयास किया, लेकिन जेसीबी का फावड़ा लगने से लकड़बग्घे की मौत हो गई। हमले में घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 
पानी लाते समय किया था हमला 
घायल का इलाज करवा रहे हैं 
झल्लार के पास गायखाम गांव में एक लकड़बग्घे ने ग्रामीण पर हमला किया था। गांव वालों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन इससे लकड़बग्घे की मौत हो गई। घायल का इलाज एसडीओ द्वारा जिला अस्पताल में करवाया जा रहा है। अशोक कुमार नंदा, डीएफओ, दक्षिण वन मंडल

नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। https://wa.me/917000334505

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें