ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जनसम्पर्क बैतूल
17 जुलाई को बिजली कटौती का शेड्यूल
बैतूल, 17 जुलाई 2019
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केव्ही रामनगर फीडर का मानसून पूर्व मेंटनेंस कार्य होने के कारण 18 जुलाई को फीडर अंतर्गत रामनगर, गर्ग कॉलोनी, जाकिर हुसैन वार्ड, अचलपुर नाका, डॉन बॉस्को स्कूल, उदय परिसर, ट्रैक्टर मार्केट आदि क्षेत्र में प्रात: 9 बजे से अपरान्ह एक बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रखा जाएगा।
समाचार क्रमांक/93/1149/07/2019
हितग्राही मूलक योजनाओं अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 17 जुलाई 2019
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री शिवनारायण मनोटे ने बताया कि शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की वर्ष 2019-20 के लक्ष्य सभी विभागों को प्राप्त हो चुके हैं तथा शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य जिले के सभी बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्री स्व सहायता समूह योजना एवं आचार्य विद्यासागर गौस संवद्र्धन योजना के तहत जिले के युवक-युवतियों से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु जिले के युवक-युवतियां विभाग की एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं तथा एमपी ऑनलाइन पर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक/94/1150/07/2019
नेशनल हाईवे पर आवश्यक संकेतक लगाए जाएं-कलेक्टर
अधिकारियों की बैठक आयोजित
बैतूल, 17 जुलाई 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने बुधवार को बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर हाईवे के अंतर्गत दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर आवश्यक संकेतक लगाए जाएं, ताकि वाहन चालक सचेत हो सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप, नेशनल हाईवे अथॉरिटी नागपुर के अधिकारी श्री अभिजीत सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने अनुविभाग स्तर पर सडक़ सुरक्षा समितियां सक्रिय करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुलताई के बटर फ्लाई चौराहे पर निर्मित होने वाले ताप्ती उपवन के सौंदर्यीकरण कार्य में भी गति लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
एसडीएम ने अधिकारियों के साथ दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण किया
---------------------------
कलेक्टर के निर्देश के उपरांत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ राजमार्ग का निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित स्थलों का अवलोकन किया।
समाचार क्रमांक/95/1151/07/2019
अजा-अजजा, विमुक्त, घुमक्कड़, अर्ध-घुमक्कड़ जनजाति जाति प्रमाण पत्र प्रक्रिया का सरलीकरण
समस्त संभागायुक्त, जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश जारी
बैतूल, 17 जुलाई 2019
राज्य शासन ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध-घुमक्कड़ जनजाति के व्यक्तियों को जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त संभागायुक्त, जिला कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।
अधिकारियों से कहा गया है कि जिस आवेदक के पास वर्ष 1950 (अन्य पिछड़े वर्गों के लिये 1984) अथवा उससे पहले से मध्यप्रदेश का निवासी होने संबंधी लिखित रिकार्ड नहीं है, उसे लिखित रिकार्ड प्रस्तुत करने के लिये विवश न किया जाये। राजस्व अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर अथवा शिविर में जाँच कर आवेदन-पत्र में उल्लेखित जानकारी की पुष्टि करें। इसके लिये आवेदक/ संबंधित सरपंच/ पार्षद/ग्राम, मोहल्ले के संभ्रांत व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज करें। स्वयं की संतुष्टि के बाद स्थाई जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की अनुशंसा करें।
राज्य शासन के परिपत्र दिनांक 11 अगस्त 2016 औार 13 अगस्त 2018 के अनुसार जनजातियों के ऐसे व्यक्ति जिसके परिवार के किसी सदस्य पिता/भाई/बहन को पूर्व में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण-पत्र जारी किया गया है, उन मामलों में छान-बीन नहीं करते हुए जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश हैं क्योंकि आवेदक और उसके परिवार के संबंध में एक बार छान-बीन कर जाति एवं निवास की पुष्टि की जा चुकी है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग के लिये नियुक्त होंगे कैम्पस एम्बेसडर
बैतूल, 17 जुलाई 2019
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2019-20 के लिये फोटो मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सहयोग के लिये कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। कैम्पस एम्बेसडर महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को बनाया जायेगा। सह-शिक्षा महाविद्यालयों में 2 कैम्पस एम्बेसडर बनाये जायेंगे। इनमें एक छात्र और एक छात्रा रहेगी।
आयोग की सचिव श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने कहा है कि कैम्पस एम्बेसडर की सम्बद्धता किसी भी राजनैतिक दल से नहीं होना चाहिए। इनका पुलिस सत्यापन करवाया जाना अनिवार्य है। कैम्पस एम्बेसडर संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों का पंजीकरण करवायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान के लिये जरूरी सामग्री, मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे। जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडर को राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
अन्य ख़बरें 17 जुलाई शाम
*चंद्र ग्रहण पर नज़र ग्रामीण मीडिया के कैमरे से- देखें वीडियो*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*बोरदेही में विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*ग्राम परमंडल के किसान दूध गबन मामले में सड़कों पर*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*मप्र / 4 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, सभी की डूबने से मौत*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*आज के प्रमुख समाचार 18 जुलाई*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
------------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें