Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 14 जुलाई 2019

हादसे: 4 की मौत, 5 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल/ मुलताई

जिले में हाद्से थमने का नाम ही नहीं ले रहे और हादसों में वाहनों की गति एक मुख्य कारण बनता नज़र आरहा है| जिले में पिछले दिनों में हुए अलग अलग हादसे में मृतकों की संख्या 4  है तो घयलों की संख्या 5 है| 

पहला सड़क हादसा 2 की मौत १ गंभीर 
बैतूल | शुक्रवार की रात सपना के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। दूसरी ओर के गांव के पास एक डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इसमें एक महिला की मौत हो गई। बैतूल बिहार पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। दोनों घटना शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सोहागपुर निवासी हरिराम पिता सहदेव सातनकर (45) की फोरलेन पर सोहागपुर जोड़ के पास दुर्घटना में मौत हो गई। ओमप्रकाश बघेल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई जयप्रकाश अपनी मोटर साइकिल से बैतूल बाजार जाने के लिए निकला था। गांव का ही हरिराम सातनकर भी उसके साथ मोटर साइकिल बैठ गया। दोनों बैतूल बाजार जा रहे थे कि तभी फोरलेन पर किसी अज्ञात वाहन ने सामने से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और भाग गया। इसमें जयप्रकाश को गंभीर चोट आई है। उसे संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया है। हरिराम की मौके पर ही मौत हो गई है। दूसरी घटना में नायक चारसी के पास तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने ट्रैक्टर को  टक्कर मार दी।  नायक चारसी से बोनी करकर ट्रैक्टर को गांव आ रहा था। इसमें कम्मो बाई और उसका परिवार बैठा था। डंपर ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर में । बैठी कोल गांव निवासी कम्मो बाई (60)  की मौत हो गई।

दूसरा हादसा बाइक की टक्कर से छात्रा हुई घायल, लोडिंग वाहन ने की मदद
बैतूल| शहर हो या फोरलेन तेज रफ्तार वाहन चालक हादसों की वजह बनते जा रहे है। शनिवार दोपहर करीब 11 बजे भी एक छात्रा को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के तुरंत बाद छात्रा को बिना देरी किए एक लोडिंग वाहन के चालक ने महज 5 मिनट में अपने ही वाहन में डालकर अस्पताल पहुंचा दिया। लोडिंग वाहन चालक ने न तो इस इस दौरान  108 एंबुलेंस को कॉल किया और न  डायल-100 को। बिना देरी किए छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसे तत्काल उपचार मिला। मौके पर ऑटो एंबुलेंस चालक साबिर खान एवं शिवेंद्र तोमर ने भी पूरा सहयोग किया। गंज थाना  टीआई सीमा राय से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा खतरे से बाहर है। उसके सर में गंभीर चोट है। छात्रा को अस्पताल पहुंचाने के बाद ऑटो एंबुलेंस चालक साबिर खान ने शहर में ऑटो एंबुलेंस योजना का क्रियान्वयन कर रही संस्था बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी पदम को सूचना दी। समिति के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि शहर 1 में किसी भी ऑटो, लोडिंग वाहन, जीप, टैक्सी के अलावा मैजिक वाहन से भी यदि किसी हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाया जाता है तो उन्हें भी सम्मान राशि दी जाएगी।

तीसरा हादसा  दो बाइक स्लीप हो जाने से दो अलग-अलग हादसों में एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक घटना गुरुवार रात और दूसरी शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। एक घटना में बाइक स्लीप होने के बाद बिजली




 मुलताई।दो बाइक स्लीप हो जाने से दो अलग-अलग हादसों में एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक घटना गुरुवार रात और दूसरी शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। एक घटना में बाइक स्लीप होने के बाद बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई। इसमें युवक को सिर में गंभीर चोट आई है। दोनों ही घटनाओं में संजीवनी 108 ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  फोरलेन पर खरसाली रोड के पास गुरुवार रात बबलू धुर्वे (29) मोटरसाइकिल से जा रहा था। अज्ञात कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसी के साथ विक्की टेकाम (22) को गंभीर चोट आई है, जिसे बैतूल रैफर किया गया है।  इधर, दूसरी घटना में डंगारिया निवासी मुकेश पिता गोकुल देशमुख (35) एवं रोहित पिता फाकिरिया (12) निवासी महिलवाड़ी बाइक से मुलताई की ओर आ रहे थे। एक बाइक से साइड लेने के चक्कर में उनकी स्लीप हो गई। इसमें मुकेश बाइक सहित बिजली के खंभे से जाकर टकरा गया एवं गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में हालत गंभीर होने से मुकेश को बैतूल रेफर किया गया है।

चौथा हादसा स्कूल से लौट रही बालिका की ट्रेक्टर से गिरने से मौत 
सारणी | राजेगांव में स्कूल से घर आ रही बालिका की ट्रैक्टर से गिरने से मौत हो गई। हालांकि फिलहाल पुलिस ने किसी पर केस दर्ज नहीं किया है। मर्ग जांच के बाद प्रकरण दर्ज होगा। जानकारी के अनुसार राजेगांव निवासी कमल यादव की 10 साल की बेटी पुष्पा शुक्रवार को स्कूल से लौट रही थी। इस दौरान ट्रैक्टर में अन्य बच्चों के साथ वह बैठी थी। ट्रैक्टर उछलने से वह गिर गई। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सारनी पुलिस ने बताया सूचना देरी से मिलने के कारण मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।


घटना वाहन जलाया, दो दुकाने भी जली ४ लाख का नुक्सान 
बैतूल शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के पास एक मैकेनिक की दुकान के बगल में खड़ा टाटा सफारी वाहन शुक्रवार शनिवार की रात में धू-धू कर जल गया। आग की चपेट में आसपास की 2 दुकानें भी आ गई। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाई। आग जब तक बूझ पाती तब तक वाहन जलकर खाक हो गया था। वाहन के मालिक ने गाड़ी को जलाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक सोहराब हुसैन उर्फ चेंट ने अपना सफारी वाहन क्रमांक एमपी-48/सी-2786 शिवाजी चौक स्टेडियम के पास स्थित मोहम्मद आबिद की दुकान पर सुधार कार्य के लिए गुरुवार को दिया था। में यह वाहन रात में दुकान के बगल में ही खड़ा था। रात 11.15 बजे आग लगने से वाहन जलने लगा। इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी। दमकल ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाई।आग बुझ पाती तब तक पूरा वाहन खाक हो गया था। आग की लपटों की चपेट में बगल में स्थित सलमान अली की ऑटो पार्ट्स की दुकान भी आ गई। इससे दुकान में रखा कार एसेसरीज जल गई। आबिद की दुकान का भी कुछ सामान जला है।वाहन मालिक चेंट के अनुसार किसी ने रंजिशन वाहन में आग लगाई है। घटना के बाद लोगों को भागते हुए नगर पालिका के गार्ड ने देखा है। गाड़ी में आग लगने से 4 लाख का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है।

दुखद सूचना  हिड़ली आग कांड में जले तीसरे युवक की दाे माह बाद मौत  
आठनेर ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम हिड़ली में 12 मई की देर रात गांव के बस स्टैंड स्थित होटल में आग की घटना हुई थी। इसमें गांव में भारी नुकसान हुआ था। इस आग काे बुझाने के प्रयास में कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए थे। घटना में गंभीर घायलों में पहले दो युवक अजय और सूर्यकांत की मौत हो गई थी। 12 जुलाई को गांव के तीसरे युवक की मौत की खबर आई है। मामले में अब तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गंभीर झुलसे एक अन्य युवक कमल धुर्वे को भोपाल के नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, लेकिन हालात में सुधार नहीं होने से परिजन उसे बैतूल स्थित राठी नर्सिंग होम ले आए। कमल की हालत में सुधार नहीं हो पाया।  12 जुलाई की देर रात कमल ने दम तोड़ दिया। कमल की मौत की पुष्टि आठनेर थाना प्रभारी अजय मरकाम ने की है। इधर गांव में फिर 1 बार मामले की जांच पर सवाल उठने लगे हैं। मामले में अभी तक होटल संचालक के अलावा दूसरे आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई नहीं की है। इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।  

आज की सभी बड़ी ख़बरें एक साथ देखें 14 जुलाई 2019 
*हादसे: 4 की मौत, 5 घायल*
  _विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*मुलताई नगरीय क्षेत्र से 2 बच्चों के साथ मां लापता*
_विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●
*Multai, घर के सामने खड़े ऑटो में रात में लगी आग, पड़ोसी पर जलाने का आरोप*
 _विस्तृत न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें_

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- 
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें