Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 31 जुलाई 2019

प्रशासनिक समाचार बैतूल, 31 जुलाई 2019

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  
नवगठित शौर्यदल सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
बैतूल, 31 जुलाई 2019
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बैतूल ग्रामीण ने बताया कि 31 जुलाई बुधवार को ग्राम स्तर पर नवगठित शौर्यदल सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला परियोजना कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यशाला में परियोजना अधिकारी श्रीमती नीरजा शर्मा सदस्यों को शौर्यदल, लाडो अभियान, घरेलू हिंसा, पास्को एक्ट के तहत बाल संरक्षण एवं लैंगिक उत्पीडऩ से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला में विधिक सेवा प्राधिकरण से एडीजे श्री मनोज कुमार मंडलोई द्वारा घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को शासन स्तर से मिलने वाली विधिक सहायता के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम में होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए शासन स्तर पर चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। इसके तहत टोल फ्री नंबर 100, 1098, 108, 1090 का उपयोग कब-कब करना है, के बारे में जानकारी दी गई।
भारी बारिश के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों में एहतियाती सुरक्षा प्रबंध रहें

जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के दृष्टिगत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बीएल विश्नोई ने सभी परियोजना अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था एवं बच्चों की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए हैं।
जारी निर्देशों में श्री विश्नोई ने कहा है कि सभी परियोजना अधिकारी अपने अधीनस्थ पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को निर्देशित करें कि वे अपने क्षेत्र एवं आंगनबाडिय़ों में जर्जर, क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी भवन, नदी-नाले के निकटतम वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों तथा अन्य हितग्राही (गर्भवती, धात्री एवं किशोरी बालिकाओं) के आने-जाने, बच्चों के बैठने की सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में गीली जमीन, फर्श पर न बैठाएं ताकि बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने के साथ किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके।
साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में हितग्राहियों को प्रदाय होने वाले टीएचआर का उचित रखरखाव करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पोषण आहार नीचे फर्श अथवा जमीन पर न रखा हो, उसे व्यवस्थित कैरेट पर ढंककर रखा जाए ताकि पोषण आहार खराब न हो। साथ ही सांझा चूल्हा अंतर्गत प्रदाय होने वाले भोजन, नाश्ता एवं तीसरे मील के वितरण में स्वच्छता का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। 
भूतपूर्व सैनिकों की त्रैमासिक बैठक आयोजित बैतूल, 31 जुलाई 2019
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 31 जुलाई बुधवार को पूर्व सैनिकों की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल जया जेवियर सहित भूतपूर्व सैनिक/विधवाएं उपस्थित थीं। 
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। साथ ही उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर आवश्यक निर्देश जारी किए गए। 
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के लिए प्रशिक्षण 01 अगस्त कोमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति के सफल आयोजन हेतु समस्त शहरी क्षेत्र के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण 01 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय आईपीपी-6 में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण तीन बैचों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे, दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 2 बजे एवं अपरान्ह 2 बजे से सायं 4 बजे तक दिया जाएगा। प्रत्येक बैच में 80-80 प्रशिक्षणार्थी शामिल रहेंगे। 
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक अगस्त से विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त 2019 के मध्य मनाया जाएगा। वर्ष 2019 के लिये विश्व स्तनपान सप्ताह की मुख्य थीम इंपावर पेरेन्ट्स इनेबल ब्रेस्टफीडिंग है। इस थीम के अंतर्गत सामुदायिक भागीदारिता तथा शिशु पालकों को स्तनपान के लाभ के सबंध में जागरूक कर स्तनपान को बढ़ावा दिया जाना है। इसके अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्तनपान को बढ़ावा देने एवं स्तनपान के संबंध में प्रचलित भ्रांतियों को दूर करते हुये इस संबंध में चिकित्सकीय तथ्य आमजन के मध्य स्थापित करने हेतु विशेष मुहिम चलायी जानी है। विकासखंड से लेकर ग्राम स्तर तक समस्त मैदानी कार्यकर्ता समझाइश, परामर्श, बैठकें एवं प्रचार -प्रसार गतिविधियों के माध्यम से लोगों को शिशु एवं आहार पूर्ति व्यवहारों के संबंध में जागरूक करेगें ताकि शिशु मृृत्यु दर में वांछित कमी लायी जा सकें।
संस्थागत प्रसव के क्षेत्र में प्रगति के उपरांत भी थोड़ा-सा प्रयास जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर मां द्वारा नवजात शिशु को स्तनपान कराये जाने, 6 माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही पिलाने एवं 6 माह के पश्चात मां के दूध के साथ-साथ ऊपरी खाद्य पदार्थ प्रारंभ करवाने से शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकेगी। स्तनपान सप्ताह के दौरान गांव की सभी गर्भवती एवं धात्री माताओं तक यह जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाई जायेगी।
पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया 9 सितम्बर तक स्थगित
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 9 सितम्बर, 2019 तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। पूर्व में यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक के लिये स्थगित की गई थी। राज्य शासन द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के वार्डो/निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन एवं निर्धारण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 सितम्बर करने के कारण मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य स्थगित किया गया है।


             --------------विज्ञापन----------------- >
1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें