Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

*4 मौत, 8 घायल| जिले में त्यौहार का समय भी रहा हादसों से भरा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । जिला बैतूल 

मदनीढाना के पास सड़क पर खड़ा था ट्रक, स्कूटी टकराई, बैंककर्मी की मौत 
साईंखेड़ा थाने के मदनीढाना के पास सोमवार रात एक स्कूटी खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार बैंककर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भीमपुर में पदस्थ बैतूल निवासी देवेंद्र पवार स्कूटी से मुलताई से बैतूल जा रहा था। मदनीढाना में इंजन में खराबी आ जाने के कारण ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। रात में बैंककर्मी को वह दिखाई नहीं दिया। इस कारण स्कूटी खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बैंककर्मी देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

    
कुएं में गिरने से वृद्धा की मौत 
भैंसदेही थाने के बड़गांव में कुएं में गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार मोगा बाई अहाके (75) निवासी लोहारढाना की कुएं में गिरने से डूबने से मौत हो गई। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

    
बैल को बचाने डैम में कूदा बड़ा भाई, छोटे ने भी लगाई छलांग, डूबा, मौत 
आमला| गोवर्धन पूजा पर बैलों को नहलाने तालाब पर गए दो भाइयों में से एक भाई की डूबने से मौत हो गई। देर शाम हाेमगार्ड के गाेताखाेराें की मदद से युवक का शव निकाला गया। घटना परसोड़ी गांव के अमनी खतेड़ रोड के पास की है। राज (17) वर्ष और सोनू (25) पिता दीनू पवार गोवर्धन पूजा के लिए बैलों को नहलाने गांव के तालाब पर गए थे। बैल को तालाब में उतारकर नहलाते समय बैल अचानक तैरकर आगे की तरफ जाने लगा। बैल को खींचने सोनू आगे बढ़ा और घबरा गया। इसे बचाने छोटा भाई राज भी आगे बढ़ा, लेकिन इस दौरान वह गहराई में डूब गया। जबकि थोड़ी ही देर में बैल तैरकर बाहर आ गया। ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी और गल डालकर राज को निकालने के प्रयास शुरू किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच ग्रामीणों ने अपने स्तर पर गोताखोर भी बुलाए, लेकिन वे असफल रहे। दोपहर 1 बजे तहसीलदार वैद्यनाथ वासनिक भी मौके पर पहुंचे। एक्सपर्ट गोताखोरों के अभाव में शव नहीं निकल पाया था। शाम करीब 5 बजे एक्सपर्ट गोताखोर पहुंचे और शव काे डैम से निकाला।


सीरीज लगा रहे युवक की बिजली लाइन के संपर्क में आने से मौत 
हादसा : वार्ड के लाेगाें ने बिजली कंपनी पर लगाया लापरवाही का आराेप 
बैतूल | नगर के वार्ड नंबर 17 में रहने वाले मूलत: आठनेर निवासी कमलेश लोखंडे (32) की रविवार की रात करंट लगने से माैत हाे गई। वे दीपावली पर घर की सीरीज लगाकर सजावट कर रहे थे, इस दाैरान घर के नजदीक से गुजरी 11 केवी की लाइन पर सीरीज चली जाने और बारिश के चलते करंट लग गया। हादसे के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने मृत घाेषित कर दिया। इससे दीपावली की खुशी मातम में बदल गई।
कमलेश के दाे बच्चे हैं। वह टाइल्स लगाने का काम करता था। वार्ड में करंट लगने से माैत हाेने पर क्षेत्र के लाेगाें ने बिजली कंपनी पर लापरवाही के अाराेप लगाए हैं। क्याेंकि इस लाइन काे शिफ्ट करने के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है अाैर विधायक से गुहार लगाई गई थी, लेकिन लाइन शिफ्ट नहीं हाेने से यह हादसा हाे गया।
अामला। इस बिल्डिंग के पास से गुजरने वाली 11 केवी की लाइन से लगा करंट।
लाइन हटवाने की मांग, कंपनी की करेंगे घेराबंदीक्षेत्र के लाेगाें ने आमला-सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को आवेदन देकर 11 केवी लाइन न हटाए जाने पर कंपनी के दफ्तर का घेराव करने अाैर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जिम्मेदार बिजली कंपनी है, अागे भी काेर्इ हादसा हाेता है, ताे इसकी जवाबदार बिजली कंपनी हाेगी। उन्होंने कहा, कि बिजली कंपनी लाेगाें की जान से खिलवाड़ कर रही है।
कंपनी की लापरवाहीवार्ड नंबर 17 के पवन हाराेड़े ने बताया कि बिजली कंपनी को 2017 से लगातार 2019 तक तीन से चार बार आवेदन दिए। कंपनी काे हादसे काे लेकर चेताया गया। इसके पूर्व मनोज खातरकर और कपिल गंगारे भी करंट की चपेट में आए थे। उन्होंने इसकी शिकायत 2017 में पूर्व विधायक चेतराम मानेकर से की थी। इसके बावजूद कुछ नहीं हाे सका था।
लाइन हटाने एस्टीमेट की 5 % राशि जमा करनी हाेगी घटना की मुझे काेर्इ जानकारी नहीं है। 11 केवी लाइन हटानी है, ताे इसका एस्टीमेट बनता है। इसमें पांच परसेंट बिजली कंपनी में जमा करना पड़ता है। इसके बाद लाइन हट पाएगी। पीयूष मंडराह, डीई, बिजली कंपनी, बैतूल


    
मछली पकड़ने गए युवक के हाथ में डायनामाइट फटा, हालत गंभीर 
दामजीपुरा क्षेत्र के बोरकुंड गांव में डायनामाइट फटने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। 108 ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागपुर रैफर कर दिया। 108 के योगेश पवार ने बताया बाेरकुंड निवासी मोतीराम पिता सीताराम (45) मजदूरी करता है। वह पहली बार ग्रामीणों के साथ डायनामाइट से नदी में मछली पकड़ रहा था। इस दैारान अचानक डायनामाइट उसके हाथ में ही फट गया जिससे उसके सीधे हाथ कि कलाई फट गई। इसके अलावा चेहरे और शरीर के अन्य भागों में भी चोटें आई हैं। वहीं उसके चेहरे पर भी गंभीर चोटें हैं। जिला अस्पताल से उसे नागपुर रैफर कर दिया है।

    
हाईवे पर बाइक दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल 
मुलताई | छिंदवाड़ा हाईवे पर मंगलवार को ग्राम घाटपिपरिया के पास बाइक दुर्घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टेमुरखेड़ा निवासी सुनील इवनाते पुत्र राहुल इवनाते के साथ बाइक से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे। घाटपिपरिया के पास मोड़ में बाइक अनियंत्रित होने से दोनों गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने हाईवे पर दोनों घायलों को देखा तो इसकी सूचना चिखलीटोल प्लाजा के एंबुलेंस को दी। सूचना पर रविंद्र खंडारे, सीताराम रघुवंशी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। घायल सुनील और राहुल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सुनील के सिर और राहुल के हाथ-पैर में गंभीर चोट आई हैं।

    
बाइक दुर्घटना में घायल 
मुलताई | छिंदवाड़ा हाईवे पर रविवार रात ग्राम दुनई का कोटवार गंभीर रूप से घायल हो गया। कोटवार राजेश पिता विनोदी रात में बाइक से मुलताई से वापस गांव जा रहा था। चिखलीकला-कपासिया के बीच बाइक अनियंत्रित होने से राजेश गिरकर घायल हो गया। सूचना पर चिखलीकला टोल प्लाजा से एंबुलेंस लेकर छोटेसिंह रघुवंशी मौके पर पहुंचे और घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

    
टायर फटने से पेड़ से टकराई कार, 3 घायल 
दीपावली मनाने इंदौर से इनोवा कार से सात लोग जा रहे थे ग्राम भगोड़ा 
बैतूल| बैतूलबाजार - परतापुर मार्ग पर रविवार को एक इनोवा कार टायर फटने से आम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 3 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कार सवार दीपावली मनाने इंदौर से अपने घर भगोड़ा जा रहे थे। कार का टायर फटने से इनोवा पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कार में सात लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार हादसे में इनोवा चालक राजकुमार पिता रमेश (27) निवासी सिलखेड़ी गम्भीर रूप से घायल हो गया। कार में बैठे प्रभातपट्टन ब्लाॅक के भगोड़ा निवासी पंकज पिता भाऊराव सोनार( 26), योगेश पिता यादवराव गणेशे (19), गुलशन पिता साहेबराव गणेशे (29), मीना धोटे पति कृष्णा धोटे (26), कृष्णा धोटे और उनका 5 वर्ष का पुत्र मौजूद थे, जिन्हें मामूली चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

    
बाइक अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिरी, युवक घायल 
बैतूल| चोपना थाना क्षेत्र के तवाकाठी गांव में बाइक अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिर गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 के योगेश पवार ने बताया रोशन पिता भीमसिंग ठाकुर (32) निवासी हीरापुर की बाइक अनियंत्रित होकर तवाकाटी गांव में नदी के पास झाड़ियों में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रोशन को 108 से राजेश और अफरोज खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी पहुंचाया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।



--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें