Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

आज के प्रमुख समाचार बैतूल+मुलताई + आमला+ शाहपुर+ सारणी+सम्पूर्ण जिला| 15 नवम्बर 2019

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल 



ख़बरें बैतूल  से 
विविकं ने टिकारी व हमलापुर के 100 घरों के दरवाजों पर चिपकाए कुर्की के नोटिस 

बैतूल बिजली कंपनी ने शहर में बिजली बिलों के बकायादारों पर कार्रवाई के लिए संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार को शहर के गोठाना, टिकारी, चंद्रशेखर वार्ड, कोसमी, हमलापुर, खंजनपुर, कालापाठा के 100 बिजली बकायादारों के घरों के दरवाजों पर गुलाबी रंग का नोटिस चस्पा किया। इन नोटिस के चस्पा होने के बाद इन क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। इसमें पुराने बिजली बिल बकाया की जानकारी दी थी और बकाया जमा नहीं करने पर संपत्ति कुर्क करने की बात लिखी थी। दिनभर बिजली कंपनी के कर्मचारी बकायादारों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा करते रहे। एई शहर राहुल ठाकरे ने बताया राजस्व धाराओं के तहत कुर्की के ये नोटिस चस्पा किए हैं। गुरुवार को 100 ऐसे घरों के दरवाजों पर नोटिस चस्पा किए हैं जिनके कनेक्शन 2 महीने पहले काटे गए थे फिर भी राशि जमा नहीं की है। इन 100 बिजली बकायादाराें पर 1 लाख 80 हजार रुपए बकाया है।



    
बिरसा मुंडा जयंती आज, आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने निकालेंगे रैली 
बैतूल | बिरसा मुंडा संगठन, जय आदिवासी युवा शक्ति जयस, समस्त आदिवासी संगठन शुक्रवार को बिरसा मुंडा जयंती मनाएंगे। संगठन के महेश शाह उइके ने बताया सुबह 11 बजे सोनाघाटी की पहाड़ी पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद सोनाघाटी से बाइक रैली गेंदा चौक, गंज, कॉलेज चौक, लल्ली चौक, आंबेडकर चौक होते हुए रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल तक निकाली जाएगी। रैली के दौरान चौक पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

भाजपा मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया आज 
बैतूल | जिले में भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों के अध्यक्ष का निर्वाचन 15 नवंबर को हाेगा। निर्वाचन अधिकारी आशीष दुबे तथा सह निर्वाचन अधिकारी विजय शुक्ला ने बताया कि जिले के 28 मंडलों में मंडल निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षक बूथ समिति अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं से अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी कर जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपेंगे। इसके बाद जिला अधिकारी द्वारा मंडल अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी।

    
दहेज के लिए मारपीट करने वाले आरोपियों को एक साल का कारावास 
साल 2013 में मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया था पति और सास ने 
बैतूल दहेज के लिए मारपीट करने वाले आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एक वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। फरियादी गीता ने 10 मई 2013 को भैंसदेही थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसका विवाह साल 2012 में आरोपी मुकेश के साथ हुआ था। विवाह के समय उसके पिता ने नकद रुपए, उपहार स्वरूप सोने की चेन, अंगूठी, कान के झाले और गृहस्थी का सामान दिया था। विवाह के बाद से आरोपी पति मुकेश, सास कमलाबाई तथा मनु उर्फ सुनीता दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते रहे। 9 मई 2013 की शाम नकद रुपए की मांग को लेकर पति ने मारपीट की और सास ने घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद तीनों पर केस दर्ज कर मामला न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने मुकेश, कमलाबाई तथा सुनीता को धारा 498 में दोषी मानते हुए एक वर्ष का कठोर कारावास तथा 200-200 रुपए अर्थदंड से दंडित किया।


 ख़बरें शाहपुर से    
चोरों ने 24 खंभों के तार सहित 66 पिन इंसुलेटर चुराकर 22 पाेल ताेड़े 
शाहपुर | कुंडी गेट से राजस्थान ढाबे के बीच अज्ञात चोर 11 केवी विद्युतीकरण के कार्य से 24 खंभों के तीनों तार उतार कर चोरी कर ले गए। इसके साथ ही 66 पिन इंसुलेटर भी चोरी कर 22 पोल तोड़ दिए। जेई जीआर डोंगरे ने बताया कि अमृत इंटरप्राइजेस भोपाल के माध्यम से कार्य किया जा रहा था। चोरी से कंपनी को करीब 2 लाख की क्षति हुई है। चोरी 12,13 नवंबर की रात में हाेने की बात सामने आई  है। इस मामले में कंपनी ने 13 नवंबर को थाने में आवेदन दिया है।

    
मंडी में 1100 बोरे मक्का की आवक 
शाहपुर | उपमंडी में गुरुवार काे 1100 बोरे मक्का की अावक हुई। प्रभारी आरएन इवने ने बताया कि मक्का 1600 से 1851 के बीच बिकी, सोयाबीन 3600 के आस-पास बिका।



 ख़बरें आमला से     
बाल दिवस के एक दिन पूर्व स्कूल जाने के लिए घर से निकले दो बच्चे लापता 
आमला | स्कूल जाने के लिए घर से निकले दो बच्चे दूसरे दिन भी नहीं मिले। पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। बोड़खी निवासी माखन बिसंद्रे का लड़का राेनित केंद्रीय विद्यालय की नौवीं में पढ़ता है। वह बुधवार सुबह साढ़े 7 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब दोपहर बाद तक भी बालक वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान राेनित और उसके दोस्त लोकेश की साईकिल रेलवे स्टेशन पर मिली है। लोकेश एक प्राइवेट स्कूल का छात्र है। थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया गुमशुदगी कायम की है।

    
साप्ताहिक बाजार की एप्रोच रोड खराब, बढ़ रही दुकानदारों की संख्या, परेशानी नपा नहीं कर रही इंतजाम, तीन टुकड़ों में लगाना पड़ती हैं दुकानें  

आमला नगर में साप्ताहिक बाजार के लिए जगह की कमी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नगर पालिका सीमा में राजस्व एवं नजूल की जगह कम उपलब्ध है, जबकि बाजार में लगातार दुकानदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में दुकानदारों के लिए जगह की यह कमी परेशानी का कारण बनती जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि नपा उनसे दुकान लगाने के लिए राजस्व तो लगातार वसूलती आ रही है, लेकिन बदले में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है।
यह हैं हालात -
वर्तमान में नगर पालिका अस्पताल के सामने मुख्य बाजार, नेहरू पार्क के बगल में नजूल की जगह में शनिवार को साप्ताहिक बाजार की दुकानें लगवा रही हैं, जबकि बस स्टैंड एवं रेलवे क्षेत्र तथा नगर की प्रमुख सड़कों के आस-पास बिना अनुमति बाजार की दुकानें लग रही हैं। नागरिक पिंटू पवार के अनुसार इन दुकानों के कारण साप्ताहिक बाजार के दिनों में लोगों को सड़क पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बस संचालक राजेंद्र दवंडे के अनुसार वाहन चालकों को दुकानदारों सहित पैदल चालकों के जान के जोखिम का डर बना रहता है, लेकिन बार-बार मांग के बाद भी व्यवस्था सुधारी नहीं जा रही है।
एप्रोच रोड पर भी दिक्कतमेन रोड से नेहरू पार्क के बगल की जगह में लगने वाले बाजार की एप्रोच रोड पर कीचड़ है। इस कारण लोग इस तरफ जाने से कतराते हैं। यहां पर गंदगी होने के कारण लोग यहां नहीं पहुंचते हैं। इस कारण इस क्षेत्र के दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। व्यापारी किशोर साहू के अनुसार यदि इस क्षेत्र में सफाई करवाकर व्यवस्था बनाई जाए तो यहां दुगनी संख्या में दुकानें लग सकती हैं।
रेलवे से मिल सकती है मदद
व्यापारी राजेश मानकर के अनुसार यदि नगर पालिका रेलवे से लीज पर जमीन मांगे तो रेलवे मालगोदाम के पास की जगह बाजार के लिए उपयुक्त है। वर्तमान में भी यहां पर दुकानें लगती हैं। यहां अनुमति मिलने पर बाजार का विस्तार हो सकता है। इस तरह पुराने बैल बाजार में बैल बाजार लगना बंद हो गया है। यहां पर भी बाजार की एक इकाई का संचालन हो सकता है, जबकि नेहरू पार्क के बगल की जगह को व्यवस्थित साफ-सुथरी करने पर यहां भी बाजार लगने से सड़कों पर दुकान लगने की समस्या खत्म हो सकती है।
आमला। साप्ताहिक बाजार में जहां जगह मिली, वहीं लगाना पड़ता दुकान।
जारी है प्रयास बाजार व्यवस्थित लगवाने के लिए जमीन की मांग की गई है, लेकिन अभी इसका निदान नहीं हो पाया है। रेलवे के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की जाएगी। नेहरू पार्क के बगल की जगह को व्यवस्थित करवाया जाएगा ताकि यहां अधिक संख्या मे दुकानें लग सकें। इस संबंध में परिषद से चर्चा की जाएगी। - एचआर खाडे, सीएमओ

 ख़बरें सारणी  से   
लोगों का आरोप- बिजली कनेक्शन की एनओसी के लिए कॉलोनाइजर मांग रहा 25 हजार रुपए 
विवाद : लोगों ने पुलिस से की शिकायत, मकान पूरा बनने के बाद भी नहीं दे रहा बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी कॉलोनाइजर बोला- एग्रीमेंट है 35% राशि देना सबकी जिम्मेदारी 
सारनी शहर के बगडोना क्षेत्र से सटी सलैया ग्राम पंचायत की एक निजी कॉलोनी के लोग और कॉलोनाइजर, यहां की सुविधाओं को लेकर आमने-सामने हो गए हैं। कॉलोनी में स्थाई बिजली कनेक्शन को लेकर अब विवाद की स्थिति बन गई है। यहां रहने वाले लोगों ने कॉलोनाइजर पर बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी देने के एवज में 25 हजार रुपए मांगने का कथित आरोप लगाया। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना में की। जबकि इसके विरुद्ध कॉलोनाइजर ने आरोप को नकारा और बताया कॉलोनी के लोग और कॉलोनाइजर के बीच विकास को लेकर एग्रीमेंट हुआ है। इसमें सभी की 35 फीसदी जवाबदारी है। सलैया ग्राम पंचायत के तहत आने वाली साईंधाम कॉलोनी सोसाइटी के अध्यक्ष शिवलाल चौकीकर ने बताया कॉलोनाइजर बिजली कनेक्शन देने में आना-कानी कर रहा है। यहां बिजली के ट्रांसफार्मर लगने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। इसके लिए कथित रूप से 25 हजार रुपए वसूल किए जा रहे हैं। यहां रहने वाले हरीश झरबड़े, ओमकार वरकड़े, जगदीश कापसे, गेंदलाल श्रीवास, सुभाष चौकीकर, राकेश कापसे, जीवान मोबे, दयाराम धुर्वे समेत अन्य लोगों ने थाने में शिकायत की है। हालांकि टीआई महेंद्रसिंह चौहान ने मामले को हस्तक्षेप अयोग्य बताया।  सारनी 

सोसाइटी के निर्णय पर बना एग्रीमेंट, विकास में बनी भागीदारीदरअसल, कॉलोनी में विकास कार्यों के लिए एक सोसाइटी बनानी होती है। यहां एक समिति का गठन भी किया। सभी की सहमति से विकास कार्यों का खाका तैयार किया। इसमें समिति की निगरानी पर जोर दिया। कॉलोनाइजर के अनुसार कॉलोनाइजर और कॉलोनीवासियों के बीच एग्रीमेंट हुआ। इसमें खर्च की 35 फीसदी की भागीदारी कॉलोनी के लोगों की भी होगी।
कॉलोनी के लोग बोले, नाली-सड़क जैसी सुविधाएं भी नहींकॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कहा कॉलोनाइजर ने सारी सुविधाएं देने का वादा किया था। अधिकांश मकान यहां बन चुके हैं, लेकिन कॉलोनाइजर ने पूरी सुविधाओं का विस्तार नहीं किया। उन्होंने बताया इससे भी लोग परेशान हो रहे हैं। बारिश में खराब रोड और बेकार ड्रेनेज को यहां के लोग झेल चुके हैं।
कॉलोनी की जांच के बाद एसडीएम से की शिकायतबालाजी विहार कॉलोनी में अनियमितताओं से लोग परेशान हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी जब मामले का हल नहीं हुआ तो लोगों ने एसडीएम से शिकायत की है। कॉलोनी के लोगों ने नगर पालिका में शामिल होने की मांग उठाई थी। इसके बाद जनपद सीईओ दानिश अहमद खान यहां पहुंचे थे और जांच की थी। यहां विकास कार्य नहीं हुए थे। इसके बाद लोग कोर्ट में पहुंचे थे। साईंधाम कॉलोनी में 50 से 60 और बालाजी विहार कॉलोनी में 150 से ज्यादा परिवार रहते हैं।
एग्रीमेंट के मुताबिक ही हो रहा है काम कॉलोनी में प्लाॅट देने के बाद भी कई लोगों ने राशि नहीं दी है। उनसे इसकी की मांग की जा रही है। जबकि बिजली कनेक्शन के लिए 25 हजार रुपए लेने के आरोप तो पूरी तरह से निराधार हैं। एग्रीमेंट अनुसार राशि देनी होगी। ऐसा किए बिना विकास नहीं होगा। अमित बड़कुले, कॉलोनाइजर

खेती किसानी     
गेहूं का रकबा 80 हजार हेक्टेयर बढ़ेगा, बीज 40 हजार क्विंटल कम, मुश्किल बढ़ी 
कमजोर इंतजाम : पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा, होशंगाबाद और हरदा से मांगेंगे बीज, लेकिन मिलने की गारंटी नहीं  
बैतूल| इस साल अच्छी बारिश के कारण जिले के सभी 157 बांधाें में भरपूर पानी स्टोरेज हाेने का असर यह हुअा कि जिले में गेहूं बाेवनी का रकबा 80 हजार हेक्टेयर बढ़ेगा। लेकिन बड़ी समस्या यह है कि सभी स्राेताें से बीज एकत्र करने के बावजूद भी कृषि विभाग कुल 36500 क्विंटल बिज ही उपलब्ध करा पाया है। जिले में 40 हजार क्विंटल बीज की कमी है। इसका लाभ उठाते हुए खाद- बीज विक्रेताअाें ने गेहूं के रेट 3500 से 4000 रुपए क्विंटल कर दिए हैं। पिछले साल यही लोकवन वैरायटी का बीज 2500 से 3000 रुपए क्विंटल बिका था।
पिछले साल डैमों में पानी नहीं हाेने के कारण जिले के किसानों ने गेहूं की जगह चने की बाेवनी अधिक की थी। गेहूं 1 लाख हेक्टेयर में बाेया था। इस साल यह रकबा बढ़कर 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर पहुंच जाएगा। इसे देखते हुए कृषि विभाग अब बाेवनी के ठीक पहले बीज का इंतजाम करने में जुटा है। वह पड़ोसी जिलों से गेहूं का बीज बुलवाने की तैयारी भी कर रहा है।

बैतूल। डैम लबालब होने से इस बार ज्यादा मिलेगा पानी।

पिछले साल 1 लाख हेक्टेयर में हुई थी गेहूं की बाेवनी
कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 1 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बाेवनी हुई थी। इस साल 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर जमीन पर गेहूं की बाेवनी की जाएगी। इस तरह 80 हजार हेक्टेयर रकबा बढ़ेगा।
होशंगाबाद और हरदा से बुलाया जाएगा गेहूं बीज80 हजार हेक्टेयर का रकबा इस साल बढ़ने से 40 हजार क्विंटल अतिरिक्त बीज बाेवनी के लिए किसानों को लगेगा। इसकी पूर्ति के लिए कृषि विभाग पड़ाेसी जिलों हरदा, होशंगाबाद और छिंदवाड़ा से बीज बुलवाने की तैयारी कर रहा है। गेहूं बाेवनी शुरू हो चुकी है।
इस साल 293 अरब ली. पानी सिंचाई के लिए है उपलब्धजिला प्रशासन और कृषि विभाग ने पिछले साल पानी कम होने से गेहूं की जगह चने की बाेवनी करने पर जोर दिया था। चने की बाेवनी 46 हजार हेक्टेयर में हुई थी। गेहूं केवल 1 लाख हेक्टेयर पर ही बोया गया था। इस साल 157 बांधों में 293 अरब लीटर पानी स्टोर है इस कारण 80 हजार हेक्टेयर रकबा बढ़ा दिया है।
40 क्विंटल बीज अाैर लगेगा, जल्द जुटाएंगे पिछले साल गेहूं 1 लाख हेक्टेयर पर ही बोया गया था। इस साल पानी पर्याप्त होने के कारण 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर पर गेहूं की फसल बोने की तैयारी की है। वर्तमान में तो समितियों, बीज निगम और बीज उत्पादकों से बीज का इंतजाम किया जा रहा है लेकिन इन जगहों के अलावा भी 40 हजार क्विंटल और बीज लगेगा। पड़ाेसी जिलों से यह बीज बुलवाया जाएगा। - केपी भगत, उपसंचालक, कृषि विभाग बैतूल
जिले में 1311 मीट्रिक टन यूरिया पहुंचा, 9 हजार मीट्रिक टन की मांगजिले में रबी सीजन के लिए गुरुवार काे काेराे मंडल कंपनी की 1311 मीट्रिक टन यूरिया की हाफ रैक बैतूल पहुंच गई है। जिला विपणन अधिकारी कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया इसमें 925 मीट्रिक टन सहकारिता क्षेत्र एवं 386 मीट्रिक टन निजी क्षेत्र के माध्यम से वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया जिले के लिए 15 दिसंबर तक के लिए 9 हजार मीट्रिक टन यूरिया की मांग शासन/ मार्कफेड से की है। जिले में पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं पोटाश उपलब्ध है।
कहां कितने है बीज 92 समितियों के पास 11 हजार क्विंटल बीज का स्टॉक है।
 बीज निगम के पास 2500 क्विंटल गेहूं बीज का स्टॉक है।
 13 बीज उत्पादकों से 23 हजार क्विंटल गेहूं बीज का इंतजाम किया जा रहा है।

    
सहकारी संस्थाओं में चस्पा हाेगी ऋण माफी की सूची
बैतूल जिला प्रदेश सरकार ने जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत जिले के 60592 कृषकों काे 122.41 करोड़ रुपए दे दिए हैं। जिसे शतप्रतिशत कृषकों के ऋण खातों में समायोजित की जाकर कृषकों को सूचित करें, साथ ही कृषकों की सूची चस्पा करें। यह निर्देश बैंक प्रशासक ने समस्त फील्ड स्टाफ को जारी किए हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के प्रशासक अरुण गोठी ने फील्ड स्टाफ की बैठक ली। इस दौरान बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी लता कृष्णन एवं बैंक से संबद्ध 91 संस्थाओं के संस्था प्रबंधक एवं बैंक की 14 शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। अरुण गोठी ने कृषकों को तत्काल नकद एवं वस्तु ऋण उपलब्ध कराने तथा किसानों को खाद- बीज समयावधि में उपलब्ध कराकर राशन दुकान समय पर खुलने एवं संस्था प्रबंधकों को समय-समय पर निरीक्षण करने के साथ ही वसूली के लक्ष्य दिया है।

ख़बरें मुलताई से 
  
ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल 
मुलताई| खेड़लीबाजार मार्ग पर गुरुवार को चंदोराखुर्द गांव के पास ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। चंदोराखुर्द निवासी रवि चौरासे दोपहर में बाइक से खेड़लीबाजार की ओर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे ऑटो ने रवि की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रवि मार्ग पर गिरकर घायल हो गया। रवि को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    
अंधविश्वास को दूर करो, विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने चमत्कारों के पीछे के वैज्ञानिक कारण बताए एक्सीलेंस स्कूल में लगा विज्ञान मेला, मुलताई और प्रभातपट्टन ब्लॉक के विद्यार्थी उपस्थित हुए  

मुलताई एक्सीलेंस स्कूल में गुरुवार को विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने चमत्कारों के पीछे के वैज्ञानिक कारण बताए। विज्ञान मेले में मुलताई और प्रभातपट्टन ब्लॉक के 45 स्कूलों के 100 विद्यार्थी उपस्थित हुए। जादू नहीं विज्ञान है इसे समझना आसान है पर केंद्रित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान मेले का शुभारंभ बीईओ पी. कुंभारे, प्राचार्य हेमंत नागले और स्कूल के पूर्व छात्र वर्तमान में इंग्लैंड के कैंब्रिज में प्रोग्राम ऑफिसर रूपेश जायसवाल ने किया। हायर सेकंडरी स्कूल बरखेड़ के विद्यार्थियों ने नाटिका प्रस्तुत की। गिरीश साहू, आरके मालवीय, राजेश निरापुरे और दिनेश मगरदे ने बताया विज्ञान मेले में छात्रा विशाखा, यशवी, प्रेरणा, मुस्कान, कशिश, निधि सहित अन्य ने चमत्कार दिखाते हुए इसके वैज्ञानिक कारण बताए। एक्सीलेंस स्कूल की टीम प्रथम, घाटपिपरिया स्कूल की टीम द्वितीय ओर हिवरखेड़ स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। नीबू के अंदर से निकलता है लाल रंग : बाल वैज्ञानिकों ने बताया जादूगर नींबू को काटकर खून निकालने का दावा करते हैं। नींबू के अंदर इंजेक्शन से पहले से थैरिक क्लोराइड डाल दिया जाता है। इसके बाद जिस चाकू से नींबू को काटा जाता है उसपर अमोनियम थायोसाइनेट लगा होता है। जब चाकू से नींबू काटते हैं तो लाल रंग निकलने लगता है। मुलताई। विद्यार्थियों ने चमत्कार दिखाते हुए वैज्ञानिक कारण बताए। विज्ञान के माध्यम से ऐसे करते हैं चमत्कार पानी में लगती है आग बाल वैज्ञानिकों ने बताया बर्तन में पानी भरा होता है। इसमें सोडियम को कपास में रखकर पानी में डाल देते हैं। पानी में सोडियम के गिरते ही कपास अलग हो जाता है और सोडियम पानी के संपर्क में आते ही आग लग जाती है। लकड़ी में ऐसे लगाते हैं आग हवन के समय बाबा लोग मंत्र शक्ति से लकड़ी में आग लगाने का चमत्कार दिखाते हैं। जबकि हवन साम्रगी में पोटेशियम परमैगनेट पहले से मिला दिया जाता है। कुंड में डालने के बाद उस पर ग्लिसरिन डालने पर लकड़ी में आग लग जाती है।

    
सांई भक्तों ने निकाली बाबा की पालकी यात्रा 

मंदिर स्थापना के 8 साल पूरे हाेने पर किया आ याेजन 
मुलताई। छोटे तालाब के पास स्थित सांई मंदिर से निकाली पालकी यात्रा।

मुलताई छोटे तालाब के पास स्थित सांई मंदिर के स्थापना के अाठ साल पूरे हाेने पर परिसर से गुरुवार को बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। मंदिर में पूजा के बाद पालकी यात्रा ताप्ती सरोवर की परिक्रमा और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली। सांई बाबा के जयकारे लगाते हुए भक्त बाबा की महिमा बताते हुए चल रहे थे। लाेगाें ने पालकी का जगह-जगह स्वागत किया। साई मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद पालकी यात्रा का समापन हुआ। इसके बाद सांई बाबा का अभिषेक कर महाआरती और भंडारा प्रसादी का वितरण किया। बैतूल रोड पर कल से सांई मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह : बैतूल रोड पर स्थित साई मंदिर में 16 नवंबर से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा। सांई सेवा समिति और हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। समिति के मनीष शर्मा, चिंटू खन्ना, राहुल वराठे, नान्चू अग्रवाल, जितेंद्र खन्ना, सन्नी सरदार आदि ने बताया 16 नवंबर को मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद मंडल पूजन, जल शयन का अनुष्ठान होगा। 17 नवंबर को हवन पूजन और रात में भजन संध्या होगी। 18 नवंबर को मूर्ति स्थापना, पूजन और दोपहर में भंडारा प्रसादी के साथ समारोह का समापन होगा। 
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

1 टिप्पणी:

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें