ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला
वीडियो न्यूज़ (प्ले का बटन दबाएं)
वीडियो को बड़ी स्क्रीन पर देखेने के लिए नीचे लिंकनपर क्लिक करें-
वीडियो कार्यक्रम देखने के पहले आप सारे आदेश समझ लें-
*लॉक-डाउन:*
*जरूरतमंदों के लिए पुलिस ने की हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ*
*एक कॉल करने पर मुहैया होगीं दवाइयां, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं*
*24 घंटे रहेगी सेवा प्रारंभ*
बैतूल, 28 मार्च 2020
जिले के पुलिस विभाग ने लॉक-डाउन की स्थिति के चलते जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ की है। इस सेवा के जरिए अकेले रह रहे वृद्धजनों अथवा महिलाओं, ऐसे व्यक्ति जो शारीरिक रूप से दूसरों पर आश्रित हैं अथवा जिन महिलाओं के काम-काजी पुरूष बाहर हैं एवं वे अकेली निवास कर रही हैं, को आवश्यकता पडऩे पर दवाइयां, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं घर पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेवा 24 घंटे प्रारंभ रहेगी। सेवा के लिए सम्पर्क करने का हेल्पलाइन नंबर 7049101017 अथवा कन्ट्रोल रूम बैतूल का दूरभाष क्रमांक- 07141-232300 है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया ने बताया कि अब तक बैतूल जिले में कुल 2 कोरोना वायरस कोविड-19 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं । अब तक सैंपल लिए गए मरीजों की संख्या कुल 2 है । सैंपल भेजे गए मरीजों की रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में विदेश यात्रा करके आए नागरिकों की संख्या- 84 है एवं इनमें से 66 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया गया है। इन 84 नागरिकों में से 18 नागरिकों ने विदेश यात्रा की जानकारी दी है जो बैतूल जिले के निवासी हैं किंतु अन्य स्थानों पर निवासरत हैं और जिले में नहीं आए हैं । वर्तमान में होम आइसोलेशन में 52 नागरिकों को रखा गया था जबकि होम आइसोलेशन के 14 दिवस पूर्ण किए नागरिकों की संख्या 14 है । इस तरह वर्तमान में कुल 52 नागरिक होम आइसोलेशन में हैं औऱ 14 नागरिक अपनी अवधि पूर्ण कर चुके हैं जिन्हें अभी भी घर में रहकर सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है ।
डॉक्टर चौरसिया ने बताया कि 2 मरीजों को कोरोना वार्ड में इसलिए रखा गया है ताकि दूसरे लोग उनके संपर्क में ना आए । कोरोना वार्ड बनाया ही इसलिए गया है ताकि वहां कोरोना संदिग्धों को रखा जा सके चाहे कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आए या नकारात्मक। लक्षणों के आधार पर सुरक्षा की दृष्टि से इन मरीजों को कोरोना वायरस वार्ड में रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो । यह स्थिति दोपहर 2:15 बजे तक की है इसके पश्चात जो भी जानकारी आएगी उसका अपडेट अलग से प्रदाय किया जाएगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल
संशोधित
--'''-----
आमजन एवं जिले के बाहर से बैतूल आने वाले विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारी नियुक्त
----------------
जिले के जो भी निवासी अथवा विद्यार्थी अन्य जिलों में हैं, उनके संबंध में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने बताया कि बैतूल जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों एवं विद्यार्थियों की समस्या के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका व्हाट्सएप नंबर 9425394645 है।
इसके अलावा भोजन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की समस्याओं के संबंध में अनुरोध भेजने के लिए जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधक श्री मनीष वरवड़े को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनको व्हाट्सएप नंबर 9406874542 है।
आमजन से अपील है कि इन अधिकारियों को अपनी समस्या अथवा अनुरोध का संदेश व्हाट्सएप पर पूरी जानकारी सहित भेजें। संदेश के अतिरिक्त मोबाइल पर फोन न लगाएं।
।
फसल के लिए रस्सी, रीपर रस्सी आदेश-(साफ नही दिखने पर फ़ोटो पर क्लिक करें)
सब्जी मंडी तत्काल शुरू करने का आदेश
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ग्रामीण मीडिया के सभी पाठक भाइयों और बहनों को मेरा नमस्कार आप सभी को इन दिनों ग्रामीण मीडिया से समाचार नही मिल पा रहे हैं उसके लिए मैं माफी चाहता हूँ। ग्रामीण मीडिया की whatsapp सुविधा बाधित है जिसके कारण ऐसा हो रहा है। आप सभी से निवेदन है कि इसके लिए हमे क्षमा करें।
ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें