ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
-
- एडीजे और पुत्र की जहर देकर हत्या के सभी आरोपी 4 अगस्त तक रिमांड पर
- पुलिस छिंदवाड़ा और रीवा ले जाकर लेनदेन के दस्तावेज और जहर करेगी जब्त
बैतूल के अपर सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार त्रिपाठी और बड़े पुत्र अभिनयराज त्रिपाठी की हत्या के सभी आरोपियों को 4 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपियों को गुरुवार काे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया था। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए तर्क प्रस्तुत किए। इधर, पुलिस जांच में एक और कड़ी जोड़ते हुए छिंदवाड़ा के वकील पीयूष से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार जहर मिली राेटी खाने के बाद तबीयत बिगड़ने के दो दिन बाद 22 जुलाई काे एडीजे त्रिपाठी ने छिंदवाड़ा के वकील पीयूष से फोन पर संध्या सिंह के बारे में राज बताए थे। गौरतलब है पत्नी के आने से मिलना-जुलना बंद करने के कारण महिला मित्र संध्या ने जज त्रिपाठी और पूरे परिवार को मारने के लिए जहर मिला आटा दिया था। उसी की रोटी खाने से जज और बड़ा बेटा की मौत हो गई थी। नहीं आई रिपोर्ट, पता नहीं लगा कौन सा मिलाया था जहर : संध्या सिंह ने एडीजे को जो जहरीला आटा दिया था। उसमें कौन सा जहर मिलाया था। यह अभी भी राज है। आटे के सैंपल जांच के लिए पुलिस ने फारेंसिक लैब भिजवाए हैं। जिसकी गुरुवार शाम तक भी रिपोर्ट नहीं आई है। अभी तक पुलिस ने जहर भी जब्त नहीं किया है। रिमांड पर आरोपियों से जहर भी जब्त किया जाएगा।
पुलिस लेनदेन की चेकबुक और अन्य दस्तावेज करेगी जब्त
घटना में एडीजे और संध्या सिंह के बीच लेनदेन की बात भी सामने आई है। एडीजे ने एनजीओ चलाने वाली संध्या को दिए रुपए भी वापस मांगे थे। इसके सबूत एकत्रित करने के लिए पुलिस लेनदेन की चेकबुक, ट्रांजेक्शन, बैंक खाते की पासबुक सहित अन्य दस्तावेज जब्त करेगी। आरोपियों के मोबाइल, सिम कार्ड, कार की जब्ती पुलिस द्वारा बनाई जाएगी। इसके अलावा घटना को अंजाम देने के समय प्रयुक्त कार और अन्य सामान भी जब्त किया जाएगा।
छिंदवाड़ा के वकील को बुलवाया गया बैतूल, पुलिस ने सुनी रिकाॅर्डिंग, महिला से कर रही पूछताछ
छिंदवाड़ा के वकील पीयूष शर्मा के पास रिकॉर्ड में संध्या के बारे में राज होना बताया जा रहा है। जज और वकील के बीच की बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड की है, उसमें अन्य राज भी हैं। पुलिस ने गुरुवार को वकील पीयूष शर्मा को बयान देने के लिए बैतूल बुलाया था। एसडीओपी विजय कुमार पुंज ने बताया वकील पीयूष शर्मा द्वारा दी गई रिकॉर्डिंग सुनकर संध्या सिंह के संबंध में और अन्य पूछताछ की जा रही है। वकील पीयूष और एडीजे त्रिपाठी में मित्र थे और पारिवारिक संबंध रहे हैं।
रीवा और छिंदवाड़ा फिर जाएगी पुलिस
एडीजे त्रिपाठी और पुत्र अभिनयराज को आटा में जहर मिलाकर हत्या के मामले में पुलिस ने छिंदवाड़ा की संध्या संतोष सिंह (48), देवीलाल सेवाराम चंद्रवंशी (50), संजू बडडू चंद्रवंशी (23), कमल गरीबा आम्रवंशी (35), मुवीन सलीम खान (33), रामदयाल संतूलाल चंद्रपुरिया (60) को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी संध्या सिंह ने षड़यंत्र रचकर अन्य आरोपियों को डेढ़ लाख रुपए देने का लालच दिया था। अब पुलिस इस सौदे केे संबंधित में जानकारी जुटाने छिंदवाड़ा जाएगी।
वकील से पूछताछ की है, उस अाधार पर जांच करेंगे ^आरोपियों को 4 अगस्त तक रिमांड पर लिया है। एडीजे साहब ने छिंदवाड़ा के वकील पीयूष शर्मा से 22 जुलाई को मोबाइल पर चर्चा की थी। उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया है। देर शाम को उनसे पूछताछ की। पूछताछ में जो तथ्य निकलकर आएगा उसके आधार पर आगे जांच की जाएगी। - सिमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें