ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आयोजित किया जायेगा। एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक पांच दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने बताया कि शिविर में आने वाले पात्र वृद्धजन हितग्राहियों की जांच एवं उपचार किया जाकर हेल्थ आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। वृद्धजनों को उपचार उपरांत औषधि वितरित की जायेगी। शिविर में डायग्नोस्टिक सुविधाओं सहित नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों हेतु प्रदान की जा रही सुविधाओं की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। यह शिविर एक अक्टूबर शनिवार, तीन अक्टूबर सोमवार, चार अक्टूबर मंगलवार, 6 अक्टूबर गुरूवार एवं 7 अक्टूबर शुक्रवार को आयोजित किये जायेंगे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें