ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
बैतूल जिले के झल्लार थाना के अंर्तगत आने वाले ग्राम अंभोरी में बकरी के घर में घुस कर अनाज खाने की बाद का विवाद इतना बढ़ गया की दो लोगों ने एक व्यक्ति को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए है।
पुलिस FIR से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अंभोरी में बकरी घर में घुसने को लेकर देवीराम पिता मोतीराम बेले उम्र 45 वर्ष और बकरी के मालिक झनक तथा विजय के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि झनक और विजय ने देवीराम की हाथ से लात व मुक्कों से जमकर पिटाई कर दी।
देवीराम को जख्मी हालत डायल १०० की सहायता से उपचार के लिए झल्लार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि मारपीट की इस घटना में मृतक को कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई दे रही है। मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक को लगी चोट के बारे में स्पष्ट हो पाएगा। मृतक का पीएम सोमवार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस FIR
नाम फरियादिया देवकी पत्नी देवीदास बेले जाति मेहरा उम 34 वर्ष अंभोरी
नाम आरोपी
(1) जनक हरसुले
(2) बिट्टू उर्फ विजय हरसुले
घटना स्थल मृतक के घर के अन्दर ग्राम अंभोरी घटना
दि.व समय 27.11.22 के 10 -11 बजे करीब
नाम मृतक देवीदास S/O मोतीराम बेले जाति मेहरा उम्र 45 वर्ष R/o ग्राम अंभोरी
कारण मृत्यु मारपीट लडाई झगडा
कायमी समय 27.11.22 के 11.50 बजे
कायमी कर्ता SI जी.पी. रम्हारिया थाना झल्लार
विवरण मृतक की पत्नी ने बताया कि, मै ग्राम अंभोरी रहती हूँ तथा घर के कार्य व मजदूरी का काम करती हूँ ।
दिनांक 27.11.22 के 10-11 बजे के लगभग की बात है
मै घर पर थी मेरे पति देवीदास आंगन मे बैठे थे। घर पर जनक हरसुले की बकरियो के बच्चे आकर धान खाने लगे तो मैने और मेरे पति ने जनक से मना किया तो इसी बात पर से जनक हरसुले और उसका लडका विजय उर्फ बिट्टू आया और मेरे पति देवीदास बेले को हाथ मुक्के लात घुसो से मारपीट किया। मारपीट से मेरे पति नीचे बेहोश होकर गिर गये । मै और बेटी बचाने दौडी तो ये जनक और विजय मारपीट कर भाग गये तब मैने और मेरी लडकी ने देखा तो मेरे पति देवीदास की साँसे चल रही थी। तो डायल 100 पुलिस को फोन लगाया फिर पुलिस ने आकर देवीदास को अस्पताल झल्लार लेकर गये रास्ते मे मेरे पति की मौत हो गई । जनक हरसुले व उसके लडके विजय हरसुले ने मेरे पति देवीदास को हत्या करने की नियत से मारपीट की है जिससे उसकी मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हो गई ।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें