ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
बात है, 4 अप्रैल 2016 की, मुलताई निवासी सुनील पाटिल मोटर साइकिल से अपनी पत्नी तारा बाई, बेटी रूचि और कृति को लेकर बैतूल के संजीवनी अस्पताल में अपनी सांस को देखने गया था। तभी कार का नंबर एमएच 12 जेसी 2770, आरोपी किशोर पिता रामरतन निवासी राहटी कॉलोनी नागपुर चला रहा था, शाम को करीब 4 बजे जैसे ही मिलानपुर टोल टैक्स बेरियर के पास पहुंचे तो एक सफेद कार ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे चारों लोग गिर गए। गिरने से उसे सिर में, दाहिने कंधे में, बांये पैर के अंगूठे में चोटें आई थी। उसकी बेटी रूचि और कृति को भी चोटें आई।इलाज के दौरान बेटी रूचि की मृत्यु हो गई थी। पुलिस में शिकायत के बाद के खिलाफ केस दर्ज किया,अब इसी मामले में लापरवाही पूर्वक कार चलाने वाले आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय ने 2 साल का सश्रम कारावास और 2100 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें