Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

आम्ही कुणबी परिवार का प्रतिभा सम्मान समारोह 24 दिसम्बर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

आम्ही कुणबी चैरिटेबल सोसाइटी का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं तृतीय वार्षिक सम्मेलन 24 दिसम्बर को आर्य भवन,गौतम नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,चेतक ब्रिज के पास भोपाल में आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों को अर्जित करने वाली प्रतिभाओ का सम्मान करने का निर्णय किया गया है। अतः सम्पूर्ण भारत वर्ष से क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज से वर्ष 2017-2018 हेतु पात्रताये पूर्ण करने वाली प्रतिभाओ से दि.10/12/2017 तक आवेदन Email ID:aamhikunbi@gmail.com  पर आमंत्रित है।

शराब के नशे में किसान ने पिया कीटनाशक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी

सब्जी में दवाई छिड़कने गए एक किसान ने शराब के नशे में कीटनाशक पी लिया पडोसी किसानों ने देखा तो परिवारजनों को सूचना दी परिवार के लोग किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी लाए जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किसान को जिला अस्पताल रेफर किया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार जुवाड़ी के किसान रामेश्वर आहके उर्फ नंदन सुबह 8:00 बजे अपने खेत में गया हुआ था यहां पर सब्जियों में कीटनाशक छिड़काव करने जा रहा है अत्यधिक दारू के नशे में होने के कारण गलतफहमी में कीटनाशक कीजिए मानदेय को लेकर परिजनों का कहना है कि शिल्पा के दौरान सांस के जरिए कीटनाशक जाने के कारण मुर्छित हो गया पुलिस ने मामला कायम किया है

अस्पताल के बाहर चलता रहा झाड़फूंक अंधविश्वास की हद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

घोड़ाडोंगरी

घोड़ाडोंगरी अस्पताल के सामने अंधविश्वास का जीता जागता नमूना आज देखा गया । यहां पांच साल के मासूम के परिजन उसे अस्पताल में भर्ती करवाने के बजाए बाहर ही झाड़फूंक करते रहे । झाड़फूंक के लिए बाकायदा एक बाबा के द्वारा नीबू,गेंहू के दाने,कंडे की राख और पानी रखकर इलाज किया जा रहा था । बताया जा रहा है कि इमलीखेड़ा के पांच साल के असित पिता तुलसी पेठे को मलेरिया हुआ था लेकिन परिजनो अंधविश्वास इतना यकीन था कि वे असित को अस्पताल में भर्ती करवाने की बजाय झाड़फूंक करवाते रहे ।


मामले की सूचना जब 108 को लगी तो बैतूल से योगेश पवार और विकलेश भावसार महज आधा घंटे में घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुचे । योगेश पवार ने बताया कि जब वे वहां पहुँचे तो नजर देख हैरत में पड़ गए कि परिजन मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाने के बजाए झाड़फूंक कर रहे थे ।उन्होंने परिजनों को समझाया भी की मरीज को इलाज की जरूरत है लेकिन सिलसिला करीब आधा घंटा चलते रहा । 


श्री पवार के मुताबिक 108 के स्टॉफ ने उन्हें एम्बुलेंस में बैठने के लिए फटकार लगाई तब जा कर मरीज के परिजन और बाबा वहां से अलग हुए । ये माजरा अस्पताल के आसपास खड़ी की पब्लिक भी देख कर मजे ले रही थी लेकिन किसी ने उन्हें समझाने का प्रयास नही किया । मलेरिया से पीड़ित असित को सीएचसी घोड़ा डोगरी में भर्ती किया गया जिसकी हालात गंभीर होने की वजह से बच्चे की जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है ।

3 एच.पी. के सोलर पम्प पर मिल रहा 90 प्रतिशत अनुदान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


ऊर्जा मंत्री द्वारा किसान के खेत में सोलर पम्प का शुभारंभ  

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 28, 2017, 17:21 IST
 
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा है कि 'मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना'' के तहत कृषकों को 3 एच.पी. तक के पम्प पर कुल 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। श्री पारस जैन भोपाल जिले के ग्राम बड़झरी में कृषक श्री अवधनारायण के खेत में योजना के तहत स्थापित किये गए सोलर पम्प का शुभारंभ कर रहे थे। श्री अवधनारायण के खेत में 5 हॉर्स पॉवर का ए.सी. सब-मर्सिबल सोलर पम्प स्थापित किया गया है। इसके लिए कृषक को मात्र 72 हजार 100 रुपये का अंश वहन करना पड़ा है। सोलर पम्प की लागत लगभग 4 लाख 35 हजार 973 रुपये है। कृषक ने अपने सब्जी फार्म में इस पम्प को स्थापित किया है।
प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव ने बताया कि ऊर्जा विकास निगम ने विश्व की 'सोलर पम्पों की सबसे बड़ी योजना'' के लिए खुली निविदा के माध्यम से दरें आमंत्रित की थीं। निविदा में प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त हुईं, जो कि एमएनआरई भारत सरकार की बेंच मार्क दरों से कम हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को पारम्परिक ऊर्जा में दी जाने वाली विद्युत के अंतर्गत प्रति वर्ष अनुदान दिया जाता है जबकि इस योजना में एकमुश्त अनुदान दिया जाना सरकार एवं किसान दोनों के लिए लाभकारी है।
उन्होंने बताया कि योजना का क्रियान्वयन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य न केवल अक्षय ऊर्जा के दोहन को प्रोत्साहित करना है, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए आत्मनिर्भर बनाना भी है। योजना में जिन कृषकों के यहाँ सोलर पम्प स्थापित हो चुके हैं, उनका अनुभव सुखद है। ऐसे प्रयासों से खेती में स्वावलम्बन बढ़ेगा। निगम द्वारा प्रदाय किये जाने वाले सोलर पम्पों के पाँच वर्षीय तकनीकी रख-रखाव की जिम्मेदारी भी प्रदायकर्ता इकाई को सौंपी गई है। उन्न्त रूप से विकसित रिमोट मॉनीटरिंग सिस्टम से संयंत्र का परफार्मेंस जाँचा जायेगा। सोलर पम्पों की सफलता को देखकर कृषक उत्साहित हो रहे हैं और माँग प्रतिदिन बढ़ रही है।

इसी वर्ष से ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विधा का डिप्लोमा पाठ्यक्रम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर शाह ने राष्ट्रीय ज्योतिष कार्यशाला का किया शुभारंभ  

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 28, 2017, 17:00 IST
 
स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विधा भारत की प्राचीन संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इनके संरक्षण और विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा ठोस कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग इसी वर्ष से ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विधा पर एक वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू करेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री आज भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। भोपाल के बागसेवनिया स्थित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में आयोजित कार्यशाला में देशभर के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य भाग ले रहे हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आधुनिकता से भारत की प्राचीन संस्कृति प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन, सामाजिक घटनाक्रम और जलवायु परिवर्तन को ज्योतिष विद्या प्रभावित करती है। इन परिवर्तनों को समझने के लिए अच्छे ज्योतिषाचार्य की आवश्यकता होती है। कुँवर शाह ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र की वैज्ञानिकता और वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कार्यशाला होगी। इन कार्यशालाओं में समाज के सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश में संस्कृत के विकास की चर्चा करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि भोपाल में संस्कृत विषय पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 100 सीटर छात्रावास शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संस्कृत को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए प्रयास किये जाएंगे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के पूर्व उप-कुलपति प्रो. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि ज्योतिष ज्ञान आत्म-कल्याण और लोक-कल्याण का विषय है। इस वजह से इसे समाज में हमेशा उच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ इस विषय पर नये-नये शोध किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने पंचांग और कालगणना के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम को प्रो. एम. चन्द्रशेखर ने भी संबोधित किया। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के प्राचार्य प्रो. हंसधर झा ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का समापन 29 नवम्बर को शाम 4 बजे होगा। समापन कार्यक्रम में भी स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी मौजूद रहेंगे।
दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से व्यक्ति एवं समाज पर ग्रहों के प्रभाव, आजीविका निर्धारण में ज्योतिष की भूमिका, रोगों के निदान एवं समाधान में ज्योतिष शास्त्र की भूमिका और प्राकृतिक आपदाओं के फलादेश में ज्योतिष की भूमिका पर चर्चा की जा रही है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें