ग्रामीण मीडिया न्यूज़
जिले का सबसे बड़ा न्यूस नेटवर्क
Translate
ख़बरें विस्तार से
मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
अवैध कालोनी मामले में नहीं हुई एफआईआर,कलेक्टर से हुई शिकायत
मुलताई-दो हादसे, दुःखद घटना
मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
बैतूल से संत सेन महाराज की प्रतिमा चोरी होने से सेन समाज मे रोष
पशुपालन योजनांतर्गत जिले के पशुपालकों से 3 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
राज्य शासन द्वारा देशी उन्नत नस्ल, गिर, साहीवाल, हरियाणा, थारपारकर, निमाड़ी, मालवी, केनकथा आदि के पशुओं के पालन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पशुपालन योजनांतर्गत पुरस्कार योजना घोषित की गई है।
पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक ने बताया कि इस योजना में ऐसे पशुपालक जिनके पास उन्नत देशी नस्ल के पशु है तथा वे प्रतिदिन 6 लीटर या उससे अधिक दूध दे रहे है इस योजनांतर्गत आवेदन कर सकते है। वे अपना आवेदन निकटतम पशु चिकित्सा संस्था या विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालय में 3 अप्रैल 2025 तक जमा कर सकते है।विभाग द्वारा नियुक्त दल द्वारा पशुपालक के घर जाकर लगातार तीन समय का दुध उत्पादन रिकार्ड किया जाएगा एवं जिला स्तर पर इनका रिकार्ड संधारित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली गायों की जानकारी प्रदेश स्तर पर दी जाएगी। जहां से रिकॉर्ड के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने जिले के सभी पशुपालकों से इस योजना के अंतर्गत आवेदन किए जाने की अपील की है।
बैतूल कलेक्टर ने 2025-26 के लिए जारी की गाइडलाइन दरें
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्थावर संपत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण के लिए गाइडलाइन की जारी
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भारतीय मुद्रांक अधिनियम 1899 के तहत स्थावर संपत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण के लिए नियमों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला मूल्यांकन समिति बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अधिसूचना क्रमांक 535/जि.पं./गाइडलाइन/2025 के तहत इसे लागू किया गया है। जारी आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना और उनका पुनरीक्षण नियम, 2018 के तहत किया गया है। इसके तहत केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड के अनुमोदन के पश्चात, जिला मूल्यांकन समितियों द्वारा संपत्तियों के बाजार मूल्य का निर्धारण किया जाता है।
निर्माण दरें यथावत रहेंगी
आवासीय आरसीसी निर्माण की दरें वर्ष 2024-25 के समान रहेंगी। आरबीसी, टिन शेड, कच्चा कवेलू जैसे निर्माण कार्यों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भूमि, भवन और अन्य स्थावर संपत्तियों के लिए विभिन्न प्रकार के हितों का मूल्य निर्धारण किया गया है। जिला मूल्यांकन समितियों द्वारा संपत्तियों के संव्यवहारों के आधार पर नए मूल्य तय किए गए हैं। यह गाइडलाइन 01 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। इसे आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpigr.gov.in पर देखा जा सकता है।
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)