ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव )
ग्राम मोरखेड़ा में छात्रों ने निकाली स्वछता और साक्षरता रैली
खुशराज चडोकार मोरखेड़ा
मुलताई विकास खंड के ग्राम मोरखेड़ा में शासकीय माध्यमिक स्कूल के छात्रों द्वारा साक्षरता रैली का आयोजन किया। स्वच्छ भारत और साक्षर भारत के नारे लगाये। इस कार्यक्रम में ग्राम के शिक्षक,जन प्रतिनिधि नेहरू युवा के खुश राज चडोकार, रधुनाथ चडोकार, मनीष कवड़कर, विक्की चडोकार उपस्थित थे। ग्राम के बच्चो ने गगन भेदी नारे लगा कर। शिक्षा और स्वछता का सन्देश पहुंचाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें