Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

पत्तागोभी का 2 लाख 25 हजार में सौदा कर ले गया व्यापारी, चेक हुआ बाउंस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

ग्राम बरखेड़ के एक किसान के खेत में लगी पत्तागोभी का कर्नाटक के एक व्यापारी ने 2 लाख 25 हजार रुपए में सौदा किया। किसान को पत्तागोभी के बदले व्यापारी ने चेक दिया और ट्रक में पत्तागोभी ले गया। किसान ने व्यापारी के कहे अनुसार दो महीने बाद भुगतान के लिए चेक बैंक में जमा किया तो पता चला व्यापारी के खाते में राशि नहीं है। किसान प्रवीण पिता कैलाश साहू ने बताया उसने एक एकड़ में पत्तागोभी की फसल लगाई थी। केगीनेल्ली कर्नाटक निवासी व्यापारी शकील अहमद ने स्थानीय एजेंटों के माध्यम से पत्तागोभी का सौदा 2 लाख 25 हजार रुपए में किया। 31 अक्टूबर 2017 को व्यापारी ने उसे चेक दिया और खेत से पत्तागोभी ट्रक में लादकर ले गया। शकील ने चेक 4 दिसंबर 2017 को बैंक में जमा करनेकी बात कही थी। प्रवीण ने बताया निर्धारित तिथि पर बैंक में चेक जमा किया। बैंक ने चेक वापस करते हुए बताया खाते में पर्याप्त राशि नहीं है। इसके बाद लगातार व्यापारी के मोबाइल पर संपर्क करनेका प्रयास कर रहा है, लेकिन संपर्क नहीं हो रहा है। प्रवीण ने इस समस्या सेकृषक फ्रेंड्स क्लब के राजेंद्र भार्गव को जानकारी दी। कृषक फ्रेंड्स क्लब के राजेंद्र भार्गव के साथ प्रवीण ने थाने पहुंचकर व्यापारी की शिकायत टीआई सुनील लाटा से करते हुए कार्रवाई की मांग की। 

अपंजीकृत व्यापारी क्षेत्र में आकर करते हैं 
सौंदा कृषक फ्रेंड्स क्लब के राजेंद्र भार्गव ने बताया क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गोभी का उत्पादन होता है। अपंजीकृत व्यापारी क्षेत्र में आकर गोभी खरीदते हैं। ऐसे व्यापारियों की जांच की जाना चाहिए। जिससे क्षेत्र के किसान नुकसान से बच सकें। राजेंद्र भार्गव ने मंडी सचिव से गांवों में गोभी सहित अन्य फसलों की खरीदी करने वाले व्यापारियों के लाइसेंस चेक करने की मांग की। श्री भार्गव ने कृषकों को बताया की कृषि आय पूर्ण रूप से आयकर से मुक्त है इसके लिए उनको नियमानुसार कृषि मंडी में पंजीकृत व्यापरीयों को अपना कृषि उत्पादन बेचकर मंडी विक्रय या पंजीकृत व्यापारी के विक्रय पत्रक पर ही अपने कृषि उत्पादन का विक्रय करें बाद में चेक से भुफ्तन प्राप्त कर अपने बैंक खाते में डालें | इस प्रकार भविष्य में आयकर विभाग बैंक कहते में जमा राशि का कारण में उक्त दस्तावेजों को प्रस्तुत करे अन्यथा प्राप्त चेक पर गेन टेक्स में 30 % की दर से प्राप्त गोभी भुगतान में से विभाग सीधे रकम काम कर देगा|    
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें