ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला
आमला।आज २५ मार्च को सुबह आमला के रेलवे कॉलोनी में एक कुएं में एक युवक ने छलांग लगा कर आत्महत्या का किया प्रयास करने की कोशिश की।रेलवे कॉलोनी रहने वाले और आसपास के लोगो की सक्रियता से युवक को कुएं से बाहर निकाल लिया।लेकिन युवक घायल हो गया ।मौके पहुँची 100 डायल और आमला थाना प्रभारी सन्तोष चौहान पहुँचे,घायल को पहुचाया अस्पताल ।मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक निवासी मोरखा गांव का रहने वाला रितेश पिता किशोर मोरले 25 वर्ष कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था।बताया कि युवक पारिवाहिक के परेशान होकर छलांग लगाई है।घायल का एक बच्चा भी है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें