Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 22 मई 2018

एक सप्ताह बाद मायके आई बड़ी बहन भागी नाबालिक साली से होरहा था विवाह

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|घोड़ाडोंगरी






मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह के बाद बड़ी बहन मायके आकर कहीं चली गई तो पगफेरे के लिए आए जीजा से दुल्हन के परिवार के लोगों ने दुल्हन की नाबालिग छोटी बहन की शादी करवाने की योजना बना ली। 

बाजारढ़ाना निवासी परिवार के सदस्यों का कहना है कि ऐसा समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए किया। रविवार की दोपहर दूल्हे की दूसरी शादी नाबालिग लड़की से होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने बाल विवाह रुकवाया। दूल्हे और परिजनों को किए जा रहे अपराध की जानकारी दी। समझाइश के बाद विवाह रुका और दूल्हा खाली हाथ अपने घर लौट गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवार और दूल्हे को अपराध करने से रोक लिया। 
घाेड़ाडाेंगरी। बाल विवाह रुकवाने पहुंची समिति। 



ह है मामला 

बाजारढाना में एक परिवार की बड़ी बेटी की शादी एक सप्ताह पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में हुई थी। शादी के बाद दुल्हन पगफेरे के लिए मायके आई थी। रविवार को दोपहर में वह घर से कहीं चली गई। परिवार के लोगों ने आसपास और रिश्तेदारी में ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परेशान परिजनों ने बड़ी बेटी को वापस लेने आए दूल्हे से छोटी बेटी की शादी करवाना तय कर लिया। नाबालिग का विवाह होने की सूचना पर ब्लाक स्तरीय बाल विवाह रोकथाम समिति के सदस्य सीईओ दानिश खान, सीडीपीओ शशि प्रभा एक्का और चौकी प्रभारी रवि शाक्य मौके पर पहुंचे। टीम ने दुल्हन की मार्क शीट देखी तो पता चला कि दुल्हन बनी लड़की की उम्र 17 साल दो माह है। समिति ने समझाइश देकर विवाह रुकवाया। तब परिवार के लोगों ने पूरी घटना बताई। जिस पर टीम ने दूसरा विवाह करना अपराध होने की जानकारी भी दूल्हे को दी। 

मझाइश देकर विवाह रुकवाया 
मौके पर विवाह की तैयारी चल रही थी। मामला सामने अाने पर दूल्हे काे बताया गया, कि इस तरह विवाह अपराध है, नाबालिग से शादी करना भी अपराध है। समिति ने युवक को समझाइश दी। जिसके बाद विवाह रुक गया। मौके पर यदि विवाह होता या इसकी शिकायत की जाती तो प्रकरण दर्ज हो सकता था। रवि शाक्य- घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी 
नाबालिग का विवाह हाेने की सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और विवाह रुकवाया। परिवार के लोग बड़ी बहन के चले जाने से परेशान थे। मामला समझने के बाद युवक और परिवार के लोगों को समझाइश दी गई। अगर इसके बाद भी युवक दूसरी शादी करता या परिवार के लोग विवाह करवाते तो पुलिस को शिकायत की जाती। 
शशि प्रभा एक्का, 
महिला बाल विकास परियाेजना अधिकारी। 

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें