ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई में सरकारी नालो पर हो रहा है, अतिक्रमण। ईदगाह टेकड़ी और रामनगर के पास से रेलवे पुलिया के नीचे से खसरा नम्बर 212 में से एक नाले प्रारम्भ होता है। यही पर से सरकारी नाले की जमीन पर अतिक्रमण चालु हो गया है। अनुविभगीय अधिकारी राजस्व के स्थगन आदेश का भी पालन नही हो रहा है। जिस प्रकार से ताप्ती सरोवर को जल आपूर्ति करने वाले खसरा नम्बर 400 की भूमि गायब है। थोड़े दिनों में ये भी गायब हो जायेगे ।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें